होली पर्व के उपलक्ष में रंगारंग होली उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मेरठ रोड स्तिथ गुप्ता रिजॉर्ट में किया गया।
होली उत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम परिषद के प्यारे बच्चो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके पश्चात परिषद के सभी सदस्यो द्वारा वंदे मातरम का गायन कर देश के शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम संयोजक शाखा सचिव अभिलक्ष मित्तल व ऋचा मित्तल द्वारा होली के रंगा रंग गेम्स से उपस्थित सदस्यो का मनोरंजन किया गया।सभी सदस्यो ने इन आयोजनों का भरपूर आनंद उठाया परिषद की बिटिया नायरा मित्तल द्वारा सुंदर कविता सुनाकर सभी का मनोरंजन किया।परिषद के बच्चो द्वारा होली के उपलक्ष में सुंदर ड्राइंग बनाई गई जिसके लिए सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।होली उत्सव में ज्ञानवर्धक क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमे शाखा के सभी सदस्यो द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यो ने गुलाल से होली खेल कर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा होली गीतों पर नृत्य कर जमकर धमाल मचाया।परिषद अध्यक्ष अतुल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मितिन मित्तल द्वारा सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया तथा परिषद के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित सदस्यो को दी गई।होली उत्सव में परिषद के अतिन संगल,अमित तायल,शलभ गर्ग,नवनीत मित्तल,सचिन सिंघल,अंशुल जैन,अंशुल गोयल, अकुल अग्रवाल,विभोर गुप्ता,अनुज गर्ग,अंकित गोयल,गौरव गर्ग,नमन गर्ग,राहुल गोयल,मनोज गोयल,सौरभ मित्तल,मयंक संगल,पुनीत गुप्ता,नितिन गुप्ता,रोबिन गर्ग,उदय गर्ग,उमंग गोयल,निकुंज गर्ग, संवित जैन सहित परिषद की समस्त मातृ शक्ति उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें