मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी के होली मिलन समारोह में कई बड़े उद्यमियों सहित भाजपा नेताओं का समागम रहा। भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी के कैंप कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़े उद्यमियों सहित बड़े भाजपा नेता भी शामिल हुए। फूलों की होली चंदन केसर के तिलक के साथ कुशपुरी द्वारा सभी गणमान्यओं का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सुभाष शर्मा, राजीव गर्ग देवव्रत त्यागी, सुधीर खटीक, श्रीमोहन तायल, अशोक बाटला, सुरेंद्र अग्रवाल, श्रीभगवान शर्मा शरद शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, राजेश पराशर, शुभम भारद्वाज, नवनीत गुप्ता, प्रशांत कुमार आदि भाजपा नेता मौजूद रहे । व्यापारियों में प्रवीण खेड़ा, निशांक जैन आदि मौजूद रहे। उद्यमियों में आईआईए के अध्यक्ष विपुल भटनागर, उमेश गोयल, पीयूष अग्रवाल, जगमोहन गोयल, नरेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें