मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद,मुजफ्फरनगर 'मेन' मंगलम गोल्ड, निकट विश्वकर्मा चौक, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा की पारिवारिक सभा *होली मिलन समारोह* का आयोजन दिनांक 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, व्यापारी नेता व कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य संजय मिश्रा, अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉक्टर सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ जिसे मानुषी ने गाया।
मंच का सुंदर संचालन नवनीत कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष व भारत भूषण अरोड़ा ने किया।
डॉक्टर रश्मि विनायक ने कविता सुनाई,कार्यक्रम में डॉक्टर अंजली गर्ग ने होली पर कविता सुनाई।
कार्यक्रम में मोहनलाल ने चुटकुले डॉक्टर बृजेश आत्रेय ने होली पर गीत प्रस्तुत किए।
परिषद की सदस्य सुनीता शर्मा व सुषमा आत्रेय जी व ने गीत प्रस्तुत किए जिस पर सभी सदस्यों ने डांस किया।
कार्यक्रम में गायक कुशल जी ने गीत यह शाम मस्तानी,शोले फिल्म का चलो रे साथी, हाल क्या है दिलों का तथा पूनम जी ने भजन तथा होली पर रंगारंग गीत प्रस्तुत करे।
इसके बाद श्री हर्षवर्धन जैन, श्री अशोक सिंघल व श्री संजय मिश्रा ने सभी सदस्यों को परिषद की तरफ से वार्षिक पुरस्कार व होली के उपहार दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष गर्ग ने की कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता उपस्थित रहे और सभी ने सचिव विनीत गुप्ता का सहयोग किया।
सभा में वर्तमान दायित्व धारियों को ही आगामी सत्र 2023-2024 के लिए दायित्व सौंपा गया तथा माला व पटका पहना कर स्वागत किया गया गया।
कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल, विनय कुमार गर्ग, राजकुमार गुप्ता, राम कुमार गर्ग, वीरेंद्र कुमार, राहुल कुशवाहा, बृजमोहन शर्मा, डॉ नितिन जैन, शुभम शुक्ला,डा दीपक गर्ग,नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा,पवन गोयल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पधारे इंजीनियर वी.के. गुप्ता, हेमंत विश्नोई,आशुतोष अग्रवाल, सौरभ आर्य, मोहनलाल व रेशू गुप्ता जी का स्वागत मनीष गर्ग ने किया तथा
सभी का आभार प्रकट किया व स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया।
सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें