रविवार, 26 फ़रवरी 2023

शराब घोटाले में पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार


नयी दिल्ली। शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आठ घंटे की पूछताछ के बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने गिरफ्तारी की है। सीबीआई के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद  दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई जज एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी वकील हो सकते हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर लगे आरोप पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने और जांच एजेंसी को पूछताछ की प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई इस मामले में कई सबूतों और गवाहों के दर्ज बयानों के बारे में मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी। 

सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम सिसोदिया को सबूतों के आधार पर सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सीबीआई ने सिसोदिया को कई सबूत दिखाए, इसमें डिजिटल सबूत और दस्तावेज भी शामिल थे। सिसोदिया इन सबूतों के सामने कोई जवाब नहीं दे पाए।

जानसठ तहसील के चपरासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, निलंबित


मुजफ्फरनगर । जानसठ की रहने वाली युवती ने तहसील के चपरासी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी चपरासी फरार है। उधर, तहसीलदार ने चपरासी को निलंबित कर दिया है।

पीड़िता ने कोतवाली में तहसीलदार के चपरासी के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी थी। तहरीर में बताया था कि उसके पिता ने साल 2020 में अपनी चल अचल संपत्ति की एक वसीयत उसकी मां के नाम सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्टर्ड की थी। पिता की मृत्यु के पश्चात रजिस्टर्ड वसीयत के आधार पर मां का नाम तहसील के सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई दी थी। इसका वाद न्यायालय नायब तहसीलदार भोपा के यहां विचाराधीन है। उसकी मां बीमार है। इसी कारण वह अपनी मां के साथ मुकदमे की पैरवी के लिए तहसील में आती जाती थी। दो वर्ष पहले तहसील के चपरासी हरवीर सिंह ने रजिस्टर्ड वसीयत दर्ज कराने में मदद की बात कही। आरोप है कि समय-समय पर रुपये भी लेता रहा है। इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई। मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप भी लगाया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने चपरासी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तहसीलदार संजय सिंह ने कहा कि युवती की शिकायत पर चपरासी हरवीर को तहसील से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मार्च में बैंक 12 दिन रहेंगे बंद


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। दौरान मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें होली समेत अन्‍य त्‍योहारों के अलावा सैटरडे,संडे जैसे वीकली हॉलीडे भी सम्मिलित हैं। ये छुट्टियां 3,5,7,8,9,11,12, 19,22,25,26 और 30 मार्च को हैं। इसमें सात मार्च को होलिका दहन,आठ मार्च होली और 30 मार्च को रामनवमी भी शामिल है। इसमें कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं, जो राज्‍यों पर लागू नहीं है*

 *पूरी लिस्‍ट देखें*


03 मार्च- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद । 05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 07 मार्च-होली/ होलिका दहन/ धुलेंटी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर बेलापुर,गुवाहाटी,कानपुर, लखनऊ,*मुंबई*,हैदराबाद,जयपुर,नागपुर,पणजी,रांची में बैंक बंद रहेंगे । 08 मार्च-धुलेटी/डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक अहमदाबाद,अगरतल्ला,गंगटोक इम्फाल, पटनारायपुर,आइजोल,भोपाल,लखनऊ,दिल्ली, भुवनेश्वर, शिमला,चंडीगढ़,देहरादून,रांची,शिलोंग, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 09 मार्च-होली (पटना) । तो 11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) । अब 12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 22 मार्च-गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, *मुंबई* नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू में बैंक रहेगा बंद । 25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) । 26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 30 मार्च-रामनवमी के मौके भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, हैदराबाद, *मुंबई*, पटना,अहमदाबाद, बेलापुर, रांची और नागपुर में बैंक बंद रहेगा । कोई परेशानी नहीं होगी। दौरान बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का बेनिफिट ले सकते हैं और घर बैठे बैंक से जुड़े लगभग सभी कामों को निपटा सकते हैं। यह सर्विस 24 घंटे चालू रहती है।

*संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत "स्वच्छ जल-स्वच्छ मन" के अंतर्गत शुक्रताल स्थित गंगा तट पर स्वच्छता अभियान आयोजित’*



शुक्रताल, मुजफ्फरनगर। *संत निरंकारी मिशन* द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में अमृत परियोजना के अंतर्गत "स्वच्छ जल- स्वच्छ मन" का शुभारंभ किया गया। शुक्रताल स्थित गंगा-तट पर संत निरंकारी सेवादल के सदस्यों एवं साध-संगत के सैकड़ों  स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर गंगा घाट परिसर के पास स्थित गंदगी, कूड़ा करकट सहित गंगा नदी में पड़े कचरे आदि की सफाई की । प्रोजेक्ट अमृत का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। साथ ही परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच "जागरूकता अभियान" के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।

     स्थानीय संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि आज यह परियोजना भारतवर्ष के 11 सौ से अधिक स्थानों पर 730 शहरों, 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई। निरंकारी मिशन के लगभग 2 लाख स्वयंसेवकों द्वारा आज पूरे देश में जल संरक्षण एवं जल निकायों जैसे-समुद्र तट, नदियां, झीलें, तालाब, पोखर, कुएं, जोहड़, विभिन्न झरनों पानी की टंकियों, नालियों और जल धाराओं आदि को स्वच्छ व निर्मल बनाने में अपना योगदान दिया गया। मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में "अमृत परियोजना" का आयोजन हुआ है। 

   शुक्रताल में आयोजित इस स्वच्छता अभियान के अवसर पर श्री गंगा सेवा समिति के पदाधिकारीगणों सतवीर सिंह आदि ने इस अवसर पर मिशन के स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवादल संचालक संजीव कुमार, संचालक नवीन कुमार, शिक्षक दीपक त्यागी, डॉक्टर सत्यपाल सिंह, हेमंत कुमार, अनुपम त्यागी,विनोद कुमार, बहन हरजीत कौर, शिमला त्यागी आदि उपस्थित थे।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी जेल में फायरिंग में मारे गए


चंडीगढ़। रविवार को तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौत हो गई। वहीं बठिंडा निवासी केशव गंभीर रूप से घायल है। तीनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।

गैंगवार के बाद घायलों को कड़ी सुरक्षा में तरनतारन के सिविल अस्पताल लाया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीन घायलों में से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। तीसरे की हालत गंभीर होने पर उसे भारी सुरक्षा के बीच अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

डीएसपी (सिटी) जसपाल सिंह ढिल्लों, थाना सिटी तरनतारन के ड्यूटी आफिसर विपन कुमार, थाना गोइंदवाल साहिब के ड्यूटी आफिसर प्रेम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को जेल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इसके बावजूद दो गैंगस्टरों की हत्या का हो जाना, सुरक्षा इंतजाम पर बड़े सवाल खड़े करता है। वारदात में आरोपियों ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन एवं नवीनीकरण होगा

 


लखनऊ। 5 कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा टाटा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के मध्य उत्तर प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन एवं नवीनतम तकनीक के लिए मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (MoA) हुआ। शहर विधायक एवं विभागीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज़ लि. कुल 4,282 करोड़ रुपये व प्रदेश सरकार 1,190 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की रथयात्रा निकाली

वार्षिक महोत्सव में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग, प्रथम चैबीस मानस्तम्भ निर्माण को मिली गति


मुजफ्फरनगर। शहर के नई मण्डी के मुनीम कालौनी स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर का वार्षिक रथयात्रा महोत्सव आज धूमधाम से पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर से भगवान श्री जी की भव्य रथयात्रा निकाली गयी। इसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। भक्त श्री जी के भजनों और बैंडबाजों की धार्मिक धुन पर नाचते गाते और श्री जी तथा मुनिराज की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तिमय नजर आये। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भारत के प्रथम चैबीसी मानस्तम्भ के निर्माण कार्य के प्रति भी जैन समाज के लोगों में भारी आस्था नजर आये और इस निर्माण कार्य को गति मिली।

मुनीम कालौनी के श्री दिगम्बर जैन पंचायत मन्दिर में रविवार को वार्षिक महोत्सव जैन मुनि संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद से प्रारम्भ हुआ। आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी मुनिराज और श्री 108 शिव भूषण जी मुनिराज के सानिध्य में रथयात्रा महोत्सव भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह गौरव के रूप में धर्मपरायण डाॅ. चन्द्र कुमार जैन रहे, जबकि मुख्य अतिथि हर्षवर्धन जैन कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वागत अध्यक्ष प्रवीण जैन व राजेश जैन ने सभी अतिथियों और धर्मपरायण भक्तों की भीड़ का कार्यक्रम में स्वागत किया।

कार्यक्रम में अजय जैन, शुभम जैन, कियांश जैन, दीपक जैन, उत्कर्ष जैन द्वारा धर्म ध्वजारोहण किया गया। संजय जैन और )षभ जैन ने चित्र अनावरण कर मुनिराज का आशीर्वाद लिया। सतीश चंद जैन और सुमन जैन ने मंच उद्घाटन की औचारिकता को पूर्ण किया तो संजय जैन व हर्षित जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। अतिथियों को माला, पगडी और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। रथ के पात्रों का चयन बोली के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही मुनिराज के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालौनी की पावन धरा पर निर्मित कराये जा रहे भारत के प्रथम चैबीसी मानस्तम्भ के भव्य निर्माण के लिए जैन समाज के धर्मपरायण लोगों ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया। दोपहर बाद मन्दिर परिसर से भव्य रथयात्रा प्रारम्भ हुई, जिसमें कई बैंडबाजे और श्री जी का स्वर्ण रथ भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा। नई मण्डी में विभिन्न मार्गों पर इस रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मन्दिर परिसर में पहुंचकर रथयात्रा समाप्त हुई। 

इस दौरान मुख्य रूप से डा. जयकुमार जैन, हंस कुमार जैन, राजेश जेन, संजय जैन, सुभाष जैन, राजेश जैन रेनबो विहार, मनमोहन जैन, पंकज जैन, मनोज जैन एलजी, सत्यपाल जैन, अरूण जैन, संजीव जैन, डाॅ. बसंत जैन, डाॅ. सुमित जैन, राजन जैन, अरूणा जैन, मोतीराम जैन, राजेन्द्र जैन, अरूण जैन नोएडा, शैला जैन, सुरेश चन्द जैन, चन्द्रमोहन जैन, जवाहर लाल जैन, रवि जैन, अशोक जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जैन, महामंत्री जितेन्द्र जैन टोनी, कोषाध्यक्ष अखलेश जैन एडवोकेट ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...