रविवार, 26 फ़रवरी 2023

जानसठ तहसील के चपरासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, निलंबित


मुजफ्फरनगर । जानसठ की रहने वाली युवती ने तहसील के चपरासी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी चपरासी फरार है। उधर, तहसीलदार ने चपरासी को निलंबित कर दिया है।

पीड़िता ने कोतवाली में तहसीलदार के चपरासी के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी थी। तहरीर में बताया था कि उसके पिता ने साल 2020 में अपनी चल अचल संपत्ति की एक वसीयत उसकी मां के नाम सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्टर्ड की थी। पिता की मृत्यु के पश्चात रजिस्टर्ड वसीयत के आधार पर मां का नाम तहसील के सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई दी थी। इसका वाद न्यायालय नायब तहसीलदार भोपा के यहां विचाराधीन है। उसकी मां बीमार है। इसी कारण वह अपनी मां के साथ मुकदमे की पैरवी के लिए तहसील में आती जाती थी। दो वर्ष पहले तहसील के चपरासी हरवीर सिंह ने रजिस्टर्ड वसीयत दर्ज कराने में मदद की बात कही। आरोप है कि समय-समय पर रुपये भी लेता रहा है। इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई। मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप भी लगाया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने चपरासी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तहसीलदार संजय सिंह ने कहा कि युवती की शिकायत पर चपरासी हरवीर को तहसील से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...