रविवार, 26 फ़रवरी 2023

मार्च में बैंक 12 दिन रहेंगे बंद


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। दौरान मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें होली समेत अन्‍य त्‍योहारों के अलावा सैटरडे,संडे जैसे वीकली हॉलीडे भी सम्मिलित हैं। ये छुट्टियां 3,5,7,8,9,11,12, 19,22,25,26 और 30 मार्च को हैं। इसमें सात मार्च को होलिका दहन,आठ मार्च होली और 30 मार्च को रामनवमी भी शामिल है। इसमें कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं, जो राज्‍यों पर लागू नहीं है*

 *पूरी लिस्‍ट देखें*


03 मार्च- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद । 05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 07 मार्च-होली/ होलिका दहन/ धुलेंटी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर बेलापुर,गुवाहाटी,कानपुर, लखनऊ,*मुंबई*,हैदराबाद,जयपुर,नागपुर,पणजी,रांची में बैंक बंद रहेंगे । 08 मार्च-धुलेटी/डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक अहमदाबाद,अगरतल्ला,गंगटोक इम्फाल, पटनारायपुर,आइजोल,भोपाल,लखनऊ,दिल्ली, भुवनेश्वर, शिमला,चंडीगढ़,देहरादून,रांची,शिलोंग, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 09 मार्च-होली (पटना) । तो 11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) । अब 12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 22 मार्च-गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, *मुंबई* नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू में बैंक रहेगा बंद । 25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) । 26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश) । 30 मार्च-रामनवमी के मौके भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, हैदराबाद, *मुंबई*, पटना,अहमदाबाद, बेलापुर, रांची और नागपुर में बैंक बंद रहेगा । कोई परेशानी नहीं होगी। दौरान बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का बेनिफिट ले सकते हैं और घर बैठे बैंक से जुड़े लगभग सभी कामों को निपटा सकते हैं। यह सर्विस 24 घंटे चालू रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...