बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में 15 वर्ष पुराने सरकारी वाहनों को किया जाएगा नष्ट- एआरटीओ

 


मुज़फ्फरनगर- एआरटीओ विश्वजीत प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की सूचना जारी हुई है जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधीन जितने भी विभाग हैं, उनके स्वामित्व में जितने भी वाहन 15 वर्ष पूरे कर चुके हैं, उनका अब नवीनीकरण नहीं किया जाएगा उनको स्क्रैप पॉलिसी के तहत, जो गवर्नमेंट द्वारा स्थापित स्क्रैप सेंटर है, उन के माध्यम से उन वाहनों की स्क्रेपिंग कराई जाएगी, अभी यह पॉलिसी सिर्फ सरकारी वाहनों के लिए आई है प्राइवेट वाहनों के लिए नहीं, 1 अप्रैल 2023 से यह नियम लागू हो जाएगा।।

मिलावटखोरों पर लगा नौ लाख से अधिक का जुर्माना


मुजफ्फरनगर ।  अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह जनवरी 2023 में 23 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर  रू 914000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया है।

आज जिले में कार्यरत खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह जनवरी 2023 में 23 वादों को निस्तारित कराते हुए मिलावटखोरों पर  रू 914000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। 

उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2022–23 में माह–जनवरी 2023 तक 197 वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 38,32,000.00 (अडतीस लाख बत्तीस हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। 

दोकुंतल आटे की पूरी, एक कुंतल चावल और छोले दाल, ऐसे चल रहा भाकियू का भंडारा

कमल मित्तल (वरिष्ठ पत्रकार)

मुजफ्फरनगर। राजकीय कॉलेज के मैदान में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चित कालीन धरने में खाने-पीने (भंडारे )की व्यवस्था को अशोक घटायन बहुत सादगी, स्वच्छता  और जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं।

अशोक घटायन के साथ प्रमोद अहलावत,जोगिंदर पहलवान,मनोज बालियान,कंवरपाल भैसी   की टीम 28 जनवरी से राजकीय कॉलेज के मैदान में भंडारे की जिम्मेदारी संभाल रही है और सभी लोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार किसानों की मांगे नहीं मान लेती तब तक वे रात दिन भंडारे में सेवा और जिम्मेवारी को निभाते रहेंगे।

श्री अशोक घटायन के अनुसार फिलहाल भंडारे में प्रतिदिन 200 किलो आटे की पूरियां चली जा रही हैं वही 14 दिन 100 किलो चावल भी उबाले जा रहे हैं ।साथ में किसी दिन छोले ,किसी दिन उड़द की दाल और साथ में हरी सब्जियां  धरनारत किसानों, पुलिसकर्मियों व आने जाने वालों को स्वच्छता और स्वभाव के साथ खिलाई जा रहे हैं।

श्रीं अशोक घटायन  ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भोजन( प्रसाद )ग्रहण कर रहे हैं।

जनपद में 10 फरवरी को 13.5 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कीड़ों की दवा

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया  जाएगा जिसके अंतर्गत 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की  दवाई निशुल्क खिलाई जाएगी  इसके लिए जनपद में 1352178 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी तथा 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल (400 mg)की पूरी गोली खिलाई जाएगी जिसे बच्चे चबाकर पानी के साथ खाएंगे। 

 जनपद के 2897 इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल,  114 मदरसों, और 2274 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क गोली खिलाई जाएगी। हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को विद्यालय में 10 फरवरी के दिन प्रवेश पत्र लेने के लिए बुलाया जाएगा तथा उसी के साथ ही बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी इसके बाद भी यदि कोई बच्चा किसी कारणवश 10 फरवरी को पेट के कीड़ों की गोली नहीं खा पाएं तो उनके लिए 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी के मध्य  माॅप अप राउंड चलाया जाएगा और सभी बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

  जनपद के सभी अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएवाये तथा सभी अभिभावक अपने बच्चों को खाना खिलाकर भेजें और साथ ही भोजन लेकर भी भेजें क्योंकि एल्बेंडाजोल पेट के कीड़ों की गोली भोजन के पश्चात लेने की सलाह दी जाती है।

बिजनौर के गांव में आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में फंसा

 



बिजनौर । एक महीना पहले गांव में दहशत वह जानवरों को मारने वाला गुलदार हुआ पिंजरे में कैद वन विभाग की टीम ने खानपुर दुल्ली गांव में 1 माह पूर्व गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था। आज रात पिंजरे में कैद हुआ लेपर्ड गुलदार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गुलदार को अमानगढ़ रेंज में सुरक्षित छोड़ने के लिए ले गई। बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के खानपुर दुल्ली गांव में गुलदार के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। 

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसे तेंदुए ने वकील सहित कई को किया लहूलुहान


 गाजियाबाद। कोर्ट परिसर में एक तेंदुआ घुस आया उसने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050-के सामने जूते पालिस करने वाले पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। शाम 4:10 पर कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया था। जिसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया। तेंदुए को देख पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस आयुक्त और वन विभाग को टीम को दी गई है। तेंदुआ किसी अदालत में घुसा हुआ था। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

भगदड़ मचने के बाद वाणिज्य कर कार्यालय, कचहरी और कलक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिया गया है। जो लोग कार्यालय में आए थे, वह वहीं पर कैद होकर रह गए। लोगों को डर लग रहा थी कि बाहर निकले तो कहीं उन पर तेंदुआ हमला न कर दे। तेंदुआ कचहरी में किस तरफ से आया, इसका कुछ पता नहीं चल सका। हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बजट की खूबियां बताई


मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर "अमृतकाल बजट संगोष्ठी आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा एंव वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री उoप्रo सरकार एवं प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर सोमेन्द्र तोमर उपस्थित रहे। सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व वंदेमातरम् के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया द्वारा मुख्य अतिथि श्री सोमेन्द्र तोमर जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं अंगवस्त्र ओढाकर भव्य स्वागत किया। इस संगोष्ठी में जनपद के समस्त व्यापारी गण, उद्यमी, चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक, प्रबुद्ध समाज, जनप्रतिनिधि, भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता  सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित सभी प्रबुद्धजनो का स्वागत करते हुए कहा कि गत 1 फरवरी को लोकसभा में वितमंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण ने लोकलुभावण बजट पेश किया इस बजट की सम्पूर्ण भारत में कोई भी राजनैतिक दल चाहकर भी तीखी आलोचना नहीं कर पा रहा है इस बजट के जरिये मोदी सरकार ने अपने पारंपरिक मतदाताओ को साथ रहने का गंभीर संदेश तो दिया ही है, तटस्थ नजर आ रहे मतदाताओ के बड़े वर्ग को भी बड़ा संकेत दिया है। संकेत यह है कि मोदी सरकार को लेकर उनकी आशंकाए निर्मूल है कि यह सरकार उनका ध्यान नहीं रखती। मोदी सरकार का नारा है “सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास" वितमंत्री निर्मला सीमारमण ने बजट के जरीये मोदी सरकार के इस नारे को जमीन पर उतारने की भरपूर कोशिश की है, इस बजट के द्वारा सरकार ने गरीब कल्याण, मध्यम वर्ग एवं किसान हित को ध्यान में रखकर पेश किया है, इस बजट में मध्यम वर्ग के लोगो लिए आयकर में छूट सीमा बढाने की मांग को पूरा कर आयकर की छूट सीमा बढ़ाकर 7 लाख रूपये कर दी गई है ऐसे में नौकरी पेशा, मध्यम वर्ग का गदगद होना स्भाविक है आयकर में छूट मिलने से यह वर्ग अपने पैसे का अपयोग और अधिक करेगा इसकी वजह से बाजार में मुद्रा परिचालन बढेगा, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पडेगा, भारत दुनिया की पाँचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है अब भारत का लक्ष्य 7 प्रतिशत की विकास दर हासिल करना है जिसकी वजह से रोजगार की अपार संभावनाए बनेगी बजट में बुनयादी ढांचे के लिए पिछली बार से करीब एक तिहाई ज्यादा यानी दस लाख करोड रूपये की रकम की व्यवस्था करना भी अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाए रखने का ही प्रयास है। अंततः इसका फायदा मध्यम वर्ग और निम्न मध्य वर्ग की ही जनसंख्या को ही मिलेगा, भारतीय राजनीति का बड़ा आधार किसान भी रहा है किसान आबादी में से करीब 82 प्रतिशत आबादी गरीबी की रेखा से निचे है बजट में इस वर्ग का भी विशेष ध्यान रखा गया है, किसान सम्मान निधि के तहत इस बार के बजट में पिछली बार की तुलना में करीब साढ़े छः प्रतिशत (साठ हजार करोड रूपये) की वृद्धि हुई, इस मद में 11.4 करोड़ किसानो को 2.2 लाख करोड रूपये दिये जा चुके है, कृषि ऋण के लिए किसानो को 20 लाख करोड रूपये उपलब्ध कराएगी। मोदी सरकार ने 2024 तक देश के गरीबो को छत मुहिया कराने का अपना लक्ष्य पूरा करना तय किया है, इसके तहत गरीबो को कुल 2 करोड 94 लाख घर दिये जाने है अबतक करीब 2.12 करोड घर दिये जा चुके है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किये जा रहे इन घरो के लिए पिछली बार के 66 . हजार करोड की तुलना में इस बार 79.500 करोड रूपये का प्रावधान है जल जीवन योजना के लिए 70 हजार करोड रूपये का आंबटन किया है गरीबो स्वास्थ्य सुविधा देने वाली आयुषमान योजना के लिए पिछली बार के 6.457 करोड की तुलना में इस बार 7200 करोड रूपये का आबंटन किया गया है इससे साफ है की जहा बाजार में पैसा पहुचेगा वही रोजगार और उत्पादन भी बढेगा इसके आलावा एकलव्य विद्यालयो के लिए 38800 शिक्षको की भर्ती का ऐलान आदिवादी वर्ग के गौरव बौद्ध को बढाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतगर्त 2 लाख रूपये पर 7.50 प्रतिशत लाभ दिया जाऐगा यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवथा बनाने में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट देश को खुशहाल बनायेगा, यह बजट देश को विकसित बनाने एंव भारत की अर्थव्यवस्था को नंबर एक पर लाने का बजट है। 

प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर द्वारा विजय त्यागी एड०, सुखदेव मित्तल एड०, राजेश कुमार शर्मा एड०, व्यापारी नेता राहुल गोयल, डॉ० प्रवीण कौशिक को पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओ का सम्मान सर्वोपरि है भाजपा का कार्यकर्ता जनमानस की समस्याओ को दूर कराने का प्रयास करे प्रत्येक कार्यकर्ता इस बजट की उपलब्धियों को जनता के बीच में बताने का कार्य करें ।

गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व अशोक कंसल, विधायक विक्रम सैनी, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, रामकुमार सहरावत, रूपेन्द्र सैनी, सतपाल पाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, डॉ० सुभाष शर्मा, श्रीमोहन तायल, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, शरद शर्मा, रोहताश पाल, राजीव सिंह, अमित चौधरी, सुनील दर्शन, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला मंत्री राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी, मनीष ऐरन मोर्चा जिलाध्यक्ष सुन्दरपाल, कार्तिक काकरान, कविता सैनी, अमित रावल, मौ0 सलीम, रक्षित नामदेव, यशपाल बालियान, हिमांशु सैनी, जोगेन्द्र गुर्जर, जगदीश पांचाल, गीता जैन, सुनीता शर्मा, विरेन्द्र मित्तल बुढाना, एकता गुप्ता, सुनीता मलिक, ठा० रामनाथ, तुषार चौहान, तरूण पाल, डॉ० विपिन त्यागी, कन्हैया शर्मा, मुकेश शर्मा, हरपाल महार, राजेश पाराशर, सुनील तायल, यशवीर सिंह, विशाल गर्ग, विजय वर्मा, कपिल पाहुजा, सागर वाल्मीकि, बिजेन्द्र कोरी, सन्नी वर्मा, ब्रिजेश दीक्षित, कमलकांत शर्मा, तिरथपाल सैनी, रामकुमार शर्मा, किशनलाल कश्यप, मलखान सैनी, विक्रांत बालियान, शिल्पी राज वत्स, नरेन्द्र चोधरी, धर्मेन्द्र तोमर, योगेश बालियान, नंदकिशोर पाल, बबलू धनकर, कमलकांत कश्यप, राजेश संगल, आशीष सिंह, हरिराम सक्सैना, अक्षय पुण्डीर, विपिन काटका, धनप्रकाश, योगेश मित्तल, पवन अरोरा, सलभ कौशिक, विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी* ...