बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

मिलावटखोरों पर लगा नौ लाख से अधिक का जुर्माना


मुजफ्फरनगर ।  अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह जनवरी 2023 में 23 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर  रू 914000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया है।

आज जिले में कार्यरत खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह जनवरी 2023 में 23 वादों को निस्तारित कराते हुए मिलावटखोरों पर  रू 914000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। 

उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2022–23 में माह–जनवरी 2023 तक 197 वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 38,32,000.00 (अडतीस लाख बत्तीस हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बच्चे के अपहरण की सूचना पर दौडी पुलिस, खबर निकली झूठी

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव से बच्चे के अपहरण की झूठी खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। जांच में पता चला कि बच्चा अप...