बुधवार, 8 फ़रवरी 2023
जीआईसी धरने पर पहुंचे नरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 8 फरवरी 2023 को आदरणीय चौधरी नरेश टिकैत जी पहुंचे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान किसान आंदोलन स्थल पर और 10 फरवरी में होने वाली महापंचायत के विषय में जायजा लिया साथ ही भंडारे में किसानों को अपने हाथ से भोजन वितरण किया और भंडारे में ही भोजन किया।
फर्जी बैनामे पर 24 लाख का लोन लेकर हडपा
मुजफ्फरनगर। यूको बैंक से धोखाधड़ी कर जालसाजों ने मकान के फर्जी बैनामा के आधार पर बैंक से 24 लाख का लोन लेकर हजम कर लिया । परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों ने मकान का फर्जी बैनामा बैंक में गारंटी तौर पर रख कर बैंक से 24 लाख का लोन लिया था। बैंक को जब अपने पैसे वापस नहीं मिले तो बैंक ने मकान की नीलामी शुरू की। नीलामी के दौरान 2 व्यक्तियों ने आकर मकान का असली बैनामा सामने रख दिया। जिसके बाद नीलामी रोक दी गई। तब बैंक को पता चला कि उनके साथ कितना बड़ा धोखा किया गया है। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर बैंक शाखा प्रबंधक ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक यूको बैंक प्रकाश चौक शाखा प्रबंधक शिव अग्रवाल ने सीजेएम के आदेश पर थाना सिविल लाइन में पति-पत्नी और मां-बेटा सहित चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और दूसरे संगीन आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
मुजफ्फरनगर। शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्कूलों से छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मोटे अनाजों की उपयोगिता और पौष्टिकता के बारे में लिखकर अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 2023 घोषित किया है डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स के बारे कहा कि दुनिया में मिलेटस के सबसे बड़े उत्पादन के साथ भारत मिलेट्स का वैश्विक केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है।
निबंध प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार है।
प्रथम खुशी शर्मा 11th डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर
द्वितीय स्थान अवनी कक्षा 12 सी एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर
तृतीय पुरस्कार शहजादी कक्षा 11 जैन इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर
सांत्वना पुरस्कार राधिका कक्षा 7 नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रवीण कुमार शर्मा ,अरुण कुमार , श्री के के शर्मा , विजय कुमार मित्तल,राजकीय इंटर कॉलेज से श्री अनिल कुमार , सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता कुमारी नेहा धीमान जैन इंटर कॉलेज से सत्येंद्र तोमर नगर पालिका इंटर कॉलेज से श्रीमती पुष्पांजलि तथा श्रीमती अंकिता शर्मा आदि ने निबंध प्रतियोगिता में अपना योगदान देकर सफल बनाया अंत में प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा जी ने सभी आगंतुकों तथा छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया।
संयुक्त किसान मोर्चा का पूर्व में दिल्ली की सीमाओं पर चला आंदोलन मोदी सरकार को उखाड़ने के लिए था- अशोक बालियान, चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोशिएसन
मुजफ्फरनगर । संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मार्च में दिल्ली में फिर से प्रदर्शन करने पर विचार कर रहा है। विभिन्न किसान यूनियनों की प्रतिनिधि संस्था एसकेएम के नेता दर्शन पाल ने हरियाणा के जींद में आयोजित किसान पंचायत में यह ऐलान किया है। कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि संयुक्त किसान मोर्चा का पूर्व में दिल्ली की सीमाओं पर चला आंदोलन मोदी सरकार को उखाड़ने के लिए था।
मोदी सरकार द्वारा किसान हित में कृषि सुधार के लिए बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, वैसे-वैसे प्रदर्शन का मकसद भी स्पष्ट होता जा रहा था। प्रदर्शन की शुरुआत किसान आंदोलन के रूप में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद यह आंदोलन अपने मार्ग से भटक चुका था। यह किसान आंदोलन न होकर सियासी और देश विरोधी ताकतों के एजेंडे को लागू करने वाला आंदोलन बन गया था।
इस आंदोलन के एक प्रमुख नेता दर्शन पाल कथित तौर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PDFI) के संस्थापक सदस्य भी हैं। अन्य सदस्यों में वरवरा राव, कल्याण राव, मेधा पाटकर, नंदिता हक्सर, एसएआर गिलानी और बीडी सरमा थे। पीडीएफआई (PDFI) माओवादियों द्वारा अपनी स्थिति को मजबूत और विस्तार करने के लिए गठित किए गए टैक्टिकल यूनाइटेड फ्रंट (टीयूएफ) का एक हिस्सा है। इस आंदोलन के एक अन्य नेता सुरजीत सिंह फूल के विरुद्ध पंजाब सरकार ने वर्ष 2009 में इन पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था क्योंकि इनके संबंध कई नक्सलियों से बताए गए थे।
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेता योगेंद्र यादव ने अपने फेसबुक पेज पर दिल्ली दंगों के आरोपितों में से एक उमर खालिद को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पेज पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाया था कि तीन सौ दिन बीत जाने के बाद भी उसे जमानत नहीं दी जा रही है। किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के किसान नेता रुलदू सिंह मानसा खालिस्तान समर्थकों की आलोचना के कारण निलंबित किए गए थे।
दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन खत्म होने के बाद किसान आंदोलन की अगुआई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा रहे 32 में से 22 किसान संगठनों ने पंजाब में संयुक्त समाज मोर्चा के नाम से राजनीतिक दल का गठन किया था।
किसान आंदोलन के समय ही अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकाल पचर ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की पोल खोलते हुए कहा था कि यह मोर्चा 4 लोगों की निजी कंपनी बन गया है, आंदोलन के नाम पर दिल्ली की सीमाओं पर किसान जमे हुए हैं। इनमें पंजाब के किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस आंदोलन को इस तरह पेश ऐसे किया जा रहा है कि किसान अपनी गाढ़ी कमाई के बल पर ही आंदोलन का खर्च उठा रहे हैं। लेकिन हकीकत इससे कहीं अलग हैं। सच्चाई यह है कि मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए इन किसान संगठनों को विदेशों से जबरदस्त फंडिंग हो रही हैं। इससे पहले भी किसान आंदोलन को पीछे से खालिस्तान, इस्लामी कट्टरपंथी और वामपंथी ताकतों द्वारा फंडिंग किए जाने के आरोप लग चुके थे।
इस आंदोलन को जिंदा रखने के लिए बेतहाशा पैसा खर्च किया जा रहा था। इसके लिए विदेशों से फंडिंग के साथ ही राजनीतिक हित साधने वाली पार्टियों से भी इनको आर्थिक मदद मिल रही थी।
26 जनवरी के मौके पर नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे कुछ किसानों ने दिल्ली में जमकर उपद्रव मचाया था। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिये थे। आईटीओ और लालकिले का पास भी किसानों ने जमकर उत्पात मचाया था। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जो दुनिया भर में भारत की बदनामी का सबब बने थे।अब फिर से देश व सरकार को अस्थिर करने वाली ताकतों के साथ मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा का किसान आंदोलन उसी राह की तरफ़ जाने का प्रयास कर रहा है।
होलाष्टक में आठ दिन शुभ कार्यों पर रहेगा विराम
मुजफ्फरनगर । होली से आठ दिन पहले होलाष्टक लग जाते है। इन दिनों में कोई शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता। इस बार होलाष्टक फरवरी माह के आखिरी दिन 28 फरवरी से लगेंगे।
6 फरवरी से फाल्गुन मास शुरू हो चुका है और इस महीने के आखिरी दिन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है। इससे आठ दिन पहले होलाष्टक प्रारम्भ होते हैं और होलिका दहन के साथ होलाष्टक समाप्त होते है। दरअसल, होलाष्टक के 8 दिनों के दौरान राजा हिरण्यकशिपु ने अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर अपने पुत्र प्रह्लाद को भगवान विष्णु की भक्ति से दूर करने के लिए कठोर कष्ट दिए थे। उसने आखिरी दिन प्रहलाद को जलाकर मारने की कोशिश भी की थी। इसलिए इन आठ दिनों कोई शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। होलाष्टक के दिनों में ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की भक्ति में लगाते है और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से हर तरह के रोग से छुटकारा मिल जाता है।
होलाष्टक के दिनों में न करें ये काम
– होलाष्टक के दौरान विवाह, मुंडन समेत कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।
– इस दौरान घर-गाड़ी, सोना खरीदने भी अशुभ माना जाता है।
– नवविवाहिता को सुसराल में पहली होली देखने की भी मनाही की गई है।
– होलाष्टक के दौरान किसी परिजन की मृत्यु हो जाए तो उसकी आत्मा की शांति के लिए विशेष अनुष्ठान कराने चाहिए।
– इन दिनों में कोई नया काम-व्यापार भी शुरू नहीं करना चाहिए।
रोडवेज के साथ प्राइवेट बसों के सफर में भी बढेगा बोझ
मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम ने जिले में भी यात्री किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया है। साधारण और एसी बस में भी यात्रा करने पर जेब ढ़ीली करने पड़ रही है। मंगलवार से नए किराए लागू हो चुके हैं। रोडवेज के बाद अब प्राइवेट बसों का सफर भी महंगा हो गया है।
स्थान पहले किराया अब किराया
बुढ़ाना- 43 52
कांधला- 66 80
बड़ौत- 87 106
शामली- 57 70
कैराना- 70 85
पानीपत- 98 115
देवबंद- 49 57
सहारनपुर- 100 119
चंडीगढ़- 292 318
अमृतसर- 587 611
रूडकी- 87 96
हरिद्वार- 143 152
ऋषिकेश- 173 207
बिजनौर- 69 84
मुरादाबाद- 176 215
बरेली- 314 379
लखनऊ- 596 726
मेरठ- 76 90
दिल्ली- 176 205
अलीगढ़- 263 324
आगरा- 302 449
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, परिवहन निगम डिपो, मुजफ्फरनगर राज कुमार तोमर का कहना है कि परिवहन निगम ने छह फरवरी की रात से यात्रा का किराया बढ़ाया हैं। इस आदेश को आधी रात से ही लागू कर दिया गया हैं।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 08 फरवरी 2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - तृतीया 09 फरवरी प्रातः 06:23 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 08:15 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
*🌤️योग - अतिगण्ड शाम 04:31 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:53 से दोपहर 02:18 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:14*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:31*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *09 फरवरी 2023 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:38)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको सुबह से ही किसी अपने रुके हुए कामों को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी और कार्यक्षेत्र में आपको एक से अधिक स्रोतों से धन की प्राप्त होती दिख रही है, लेकिन आप कुछ बेवजह की चिंताओं में पड़कर अपने काम से ध्यान हटा सकते हैं, जो आपके लिए परेशानी जनक रहेगा। आपको किसी काम के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़ सकता है। आप अपने क्रोधी स्वभाव के कारण परिवार में किसी सदस्य से वाद-विवाद में पड़ सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज के दिन आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिसमें आप अपने मन की बात उनसे साझा ना करें। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए किसी नए काम की शुरुआत करा सकते हैं। आपकी किसी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत होगी और आप अपने छिपे हुए टैलेंट को भी बाहर निकालेंगे। वरिष्ठ सदस्य आज आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन आप आज किसी का दिल ना दुखाएं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए काम के सिलसिले में अच्छा रहने वाला है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि कानून में चल रहा था, तो उसमें जीत मिल सकती है और परिवार में किसी सदस्य की मदद भी आसानी से कर पाएंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपसे कार्यक्षेत्र में यदि पहले कोई गलती हुई थी, तो आप उसे छुपा सकते हैं, लेकिन आपके ऊपर आज काम का बोझ रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण चिंता बनी रहेगी और आपका कोई मित्र आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता है। यदि आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो, तो वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो आपकी कोई बात लोगों को बुरी लग सकती है। आपको कुछ नवीन स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी और कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ नई योजनाओं की शुरूआत कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें तरक्की मिलती दिख रही है, लेकिन जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, तो उन्हे कोई बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती लोगों के सामने आ सकती है। संतान से आपकी किसी बात पर झड़प होगी। माता-पिता से आज आप यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके कुछ बेवजह के खर्चे आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं। आपको आज कार्यक्षेत्र में अपने कुछ शत्रुओं की चाल को समझना होगा और उन्हें चतुर बुद्धि से ही मात देनी होगी। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान थे, तो वह पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। आपका किसी योजना में धन को निवेश करना बेहतर रहेगा, इसलिए आप दिल खोलकर निवेश करें, तो अच्छा रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपको गृहस्थ जीवन में किसी बात को लेकर समस्या आ सकती है। आप अपने मन के विचारों से अपने अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे और संतान आपको कोई खुशखबरी दे सकती है। रचनात्मक कार्यों मे भी आप अच्छा नाम कामएंगे, लेकिन आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें और तले-भुने भोजन से आप किसी धन संबंधित समस्या के शिकार हो सकते हैं। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। आपका कोई पुराना रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है, लेकिन यदि आपने अपने कामों में ढील बरती, तो बाद में आपको इसके लिए समस्या हो सकती है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप यदि किसी नए काम में हाथ आजमाने की सोच रहे थे, तो आज आप उसे भी कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपके कुछ खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन इनकम ठीक-ठाक होने से आप आज टेंशन फ्री रहेंगे और घर में आप वरिष्ठ सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम की चर्चा कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आएंगे। भाई- बहनों से रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और सभी एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी, तो आपको उसमें सुधार करना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने साथ-साथ औरों का भला अवश्य करेंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम से जुड़कर आज आपको अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। आप जहां काम करते हैं, वहां अपने साथियों के साथ बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं और आपके गृहस्थ जीवन में आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण लड़ाई झगड़ा पनप सकता है। आपको परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलता दिख रहा है, लेकिन आप किसी से कोई झूठा वादा ना करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आपको किसी मित्र की ओर से कोई अच्छी बात सुनने को मिल सकती है। आपने यदि किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसके चल -अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें और आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य कार्य में भी लगाएंगे। आप यदि किसी से कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें। आपका मन आज इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके साथी भी आपके काम में पूरा साथ देंगे। यदि आप किसी बात को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर हो सकती है। आपको किसी काम के पूरा ना होने से अपने किसी मित्र से मदद मांगने होगी, जिसके लिए आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों अपने साथी के व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान चल रहे थे, तो वह उनसे बातचीत अवश्य करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
Featured Post
सोमवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल
🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी* ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...