बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

फर्जी बैनामे पर 24 लाख का लोन लेकर हडपा


 मुजफ्फरनगर। यूको बैंक से धोखाधड़ी कर जालसाजों ने मकान के फर्जी बैनामा के आधार पर बैंक से 24 लाख का लोन लेकर हजम कर लिया । परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 

सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों ने मकान का फर्जी बैनामा बैंक में गारंटी तौर पर रख कर बैंक से 24 लाख का लोन लिया था। बैंक को जब अपने पैसे वापस नहीं मिले तो बैंक ने मकान की नीलामी शुरू की। नीलामी के दौरान 2 व्यक्तियों ने आकर मकान का असली बैनामा सामने रख दिया। जिसके बाद नीलामी रोक दी गई। तब बैंक को पता चला कि उनके साथ कितना बड़ा धोखा किया गया है। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर बैंक शाखा प्रबंधक ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक यूको बैंक प्रकाश चौक शाखा प्रबंधक शिव अग्रवाल ने सीजेएम के आदेश पर थाना सिविल लाइन में पति-पत्नी और मां-बेटा सहित चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और दूसरे संगीन आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...