शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

शारदेन स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों को दिए सफल जिंदगी व तनाव से मुक्त होने के टिप्स

 


मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल के सभागार में  'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम प्रसारित हुआ जिसमें कक्षा आठ से बारहवी कक्षा के  विद्यार्थी सम्मिलित रहे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बच्चों अभिभावकों शिक्षकों को  सफल जिंदगी  तथा  डिप्रेशन दूर करने के आसान तरीके  बताए ।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए संवाद किया। तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों अभिभावकों और शिक्षको को  सफल जिंदगी के टिप्स बताएं ।बच्चों की जिज्ञासा को  शांत किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ' परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में बच्चों का मार्गदर्शन किया ।उनका कहना था कि प्रतिस्पर्धा के दौर में अभिभावकों में ज्यादा तनाव देखा जाता है। परीक्षा में किस प्रकार  तनाव दूर रहे,  इस दृष्टि से यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है ।मोदी जी ने बच्चों के साथ संवाद किया । उनका मार्गदर्शन किया कि आप अपनी क्षमता को देखेंगे और अपनी अपेक्षाओं को भी जोड़िए ।बच्चों को   कठिन विषयों के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि जो विषय कम पसंद है उसे जब आप ज्यादा फ्रेश होते हैं तब उसकी पहल करें ।बच्चों को मां का उदाहरण देते हुए समझाया कि आप अपनी मां के मैनेजमेंट को देखें और उनसे सीखे कि मां की गतिविधियों मे  किस प्रकार समय नियोजन रहता है ।तब आप भी अपने समय का नियोजन और  सदुपयोग कर पाओगे ।बहुत से बच्चे नकल के भरोसे जिंदगी जीना चाहते हैं ।उनका सुझाव था कि एग्जाम में  यद्यपि वे मार्क्स ले आएंगे पर आगे चलकर  जिंदगी भर  फँसे  रहेंगे । परिश्रमी छात्रों से उन्होंने कहा कि आप अपनी जिंदगी  में अपनी ताकत को आगे ले जाएं । शॉर्टकट  किसी भी समस्या का हल नहीं है। आप स्मार्टली हार्ड वर्क करिए । कुछ बच्चों के अभिभावक दूसरे बच्चों से मूल्यांकन करते हैं ।मोदी जी का कहना है किसी प्रकार के प्रेशर में ना रहे आप अपनी एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं देंगे तो जिंदगी आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। आप अपने गजट से ज्यादा स्मार्ट हो आप इनके गुलाम ना बने और अपने व्यक्तित्व को उपयोगी बनाएं और उसी के अनुसार काम करें टेक्नोलॉजी फास्टिंग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि तनाव से  मुक्त रहने का संकल्प लेना चाहिए और  डिजिटल फास्टिंग करनी चाहिए । कभी परीक्षाओं से घबराए नहीं वह अकेली चीज है जो अंदर छिपी खूबियों को निकालने का मौका देती है ।इसे उत्सव की भांति मनाएं ।अपने अंदर के सामर्थ्य को परखें ।यह बातें दूसरों को भी समझा कर उनका तनाव दूर करें और हमेशा खुश रहें ।

सभी बच्चों ने ध्यान पूर्वक प्रधानमंत्री मोदी जी के विचारो को सुना । प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी  ने भी बच्चों को मोबाइल फास्टिंग को जरूरी बताते हुए अपनाने के लिए प्रेरित किया।

विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह को किया सम्मानित



मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान द्वारा विशिष्ट सेवाओ  के लिए कई पुलिसकर्मियो एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य नागरिकों को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस लाईन के मैदान मे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री डा.संजीव बालियान द्वारा विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश सरकार अभियोजन विभाग की और से एससीएसटी कोर्ट में सर्वाधिक कनविक्शन कराने पर विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह को यह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।    विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह की इस उपलब्धी पर उनके परिचितों एवं शुभचिन्तको ने अपनी शुभकामनाए प्रेषित की हैं।

उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल द्वारा तुलसी पार्क में ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल व दिनेश बंसल के नेतृत्व में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर तुलसी पार्क में नगर एवं जिले की टीम द्वारा एकत्रित होकर ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित सभी लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई इस कार्यक्रम के संयोजक विकास अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाता है और  श्याम सिंह सैनी, अजय सिंघल एवं विजय वर्मा ने बताया की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित व्यापार मंडल है जो कि समय-समय पर व्यापारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ता रहा है और जीएसटी के बारे में भी समय-समय पर सरकार को ज्ञापन देकर जीएसटी को और सुलभ और सरल बनाने के लिए दबाव बनाता है।

इस कार्यक्रम में संजय मित्तल, सुनील तायल, राकेश गर्ग, अलका शर्मा, नीरजा गौतम, आरती शुक्ला, दीपक गुप्ता, शोभित सिंघल,आशीष गोयल, शलभ गर्ग, वरुण गर्ग, नवीन,अमित मित्तल, मनोज गुप्ता, अंकित गर्ग, शोभित गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

*श्री सालासर धाम के भव्य वार्षिकोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा*




मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी के 30 से अधिक विग्रह स्वरुपों वाले एकमात्र श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव पर प्रथम दिवस पर नगर में आयोजित की गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची।

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि विगत 2 वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा व वर्ष में दो बार विशेष मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। जिसमें आज 27 जनवरी को प्रातः 9:00 से मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा स्थानीय शामली रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर (हनुमान मंदिर चौक) से प्रारंभ होकर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ लगभग 6 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्गो भगत सिंह रोड ,टाउन हॉल, मालवीय चौक से गांधी कॉलोनी पुल होते हुए पचेंडा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची । जिसमें सैकड़ो महिला व पुरुष श्रृद्धालु भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ति ध्वजा के भजन की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। ध्वजा यात्रा के मुख्य यजमान राजकुमार सिंघल सपरिवार शामिल रहे। बाबा के धाम पर पहुंचकर सभी भक्त जनों ने अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजाएं गगनभेदी जयकारों के साथ श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, विकास गोयल जी लीडर पंप, नितांत सहरावत,संजय गर्ग,आशीष जी, पंकज जी, आलोक गुप्ता (गुप्ता ), अरविंद जी तथा महिला सेवादार रमनबाला अग्रवाल, वर्षा गर्ग,दीपिका गर्ग, सविता गर्ग, गरिमा तायल, एकता बंसल, जूली बंसल,शालू मित्तल, ममता कश्यप, संध्या गोयल, पूनम गर्ग, अमीषी जी,शालू जी सहित सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग ,राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, डॉक्टर कमल गुप्ता, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,पवन गोयल, बृजमोहन वर्मा ,अजय मित्तल, नितिन तायल, वरुण गर्ग,हर्षित तायल,कार्तिक गोयल,कुणाल भारद्वाज,संचित गर्ग,अभी शर्मा,दिपांशु शर्मा, अंकित बंसल, अर्पित अरोरा,गौरव गोयल,दिपांशु शर्मा (छोटू),विपिन शर्मा,अमन शर्मा,शिवम् शर्मा,आयुष गोयल,यश बंसल,मयूर जैन,अक्षत बंसल,यश गर्ग, कार्तिक गुप्ता (गुप्ता शुज),अभिषेक राठी,विपिन शर्मा,मोहित कुमार,अक्षिता वर्मा,कनिष्क वर्मा आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर के त्रिदिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव में दिनांक 28 जनवरी दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर प्रांगण से श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रजवाहा पटरी होते हुए मुख्य मार्गो भोपा रोड ,गांधीनगर रोड़, कुकड़ा मंडी (नवीन मंडी) बाबूराम गेट से होते हुए नई मंडी पटेल नगर गौशाला रोड जिंदल बाजार होते हुए भोपा पुल अंसारी रोड सर्राफा बाजार भगत सिंह रोड टाउन हॉल गांधी कॉलोनी लिंक रोड से पचैंडा रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर पहुंचेगी।

इसी कड़ी में दिनांक 29 जनवरी दिन रविवार को श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर के विशाल प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे से श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए


मुजफ्फरनगर। वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष, विक्रम सैनी पूर्व विधायक, विजेंद्र पाल उपाध्यक्ष एवं विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा द्वारा खतौली व जानसठ के स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जाकर बच्चों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम देखा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज संपूर्ण भारत वर्ष में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों से रूबरू होकर अपने अनुभव एवं विचारों को साझा किया  जहां विद्यार्थियों ने भी संपूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग बिंदुओं पर सवाल पूछे जिस पर प्रधानमंत्री जी ने उनको बहुत अच्छी तरीके से उनकी भाषा में समझा कर जवाब दिया और उनसे आग्रह किया कि आप देश की युवा शक्ति हैं इसलिए अपना सामर्थ को पहचानिए और देश को विकसित करने में अपना सहयोग दें। 

फिर छापे में पकड़ी लाखों की प्रतिबंधित मछली

 


मुजफ्फरनगर । मत्स्य विभाग द्वारा एक साथ 110 क्विंटल प्रतिबंधित मछली पकड़ने के बाद अब खतौली के मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोहंजनी तागान में कई गई प्रतिबंधित मछलियों के पालन पर कडी कार्यवाही की गई है। 

मत्स्य विभाग के अधिकारी आनंद जैसवाल के अनुसार बुधवार को शाम करीब चार बजे मत्स्य विभाग को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि खतौली विधान सभा क्षेत्र के गांव सोहंजनी तगान में निजी भूमि पर गांव के तीन तालाबो में सरकार द्वारा प्रतिबंधित थाई मंगुरा मछली का इमरान, एंव हरीश त्यागी के द्वारा सरकार और मत्स्य विभाग को चुनौती देते हुए चोरी छिपे पालन किया जा रहा है, जिसपर मत्स्य विभाग द्वारा गांव में पहुंच कर तालाबों का निरीक्षण किया गया तो ज्ञात हुआ कि गांव के निजी तालाबो में थाई मंगुरा मछली पालन का खेल चल रहा हैं, और कुछ समय पूर्व ही अवैध मछली पालको के द्वारा तालाब खाली करा दिए गए थे, जबकि कुछ निजी तालाबो में कुछ माल बचा हुआ है, जिस पर मत्स्य विभाग ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए अवैध मछली पालको को नोटिस देकर कार्यवाही करते हुए, गुरुवार को खतौली के नायाब तहसीलदार, अमित रस्तोगी, के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए सोहंजनी राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी इंचार्ज, क्षेत्रीय लेखपाल, एंव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर दो तालाबो की जाल डलवा कर सफाई कराते हुए करीब 10 क्विंटल मंगुरा मछली निकल वाकर गहरे गड्ढे में दफन करा दी गई, साथ ही मछली पालन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण एंव बोलेरो पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर जब्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। जब मत्स्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और मछली पालकों से उन्हें मौके पर बुलाने की बात कही तो मछली पालकों ने मत्स्य विभाग की कार्यवाही से क्रोधित होकर साफ तौर पर बेबाक होकर आरोप लगाया है कि हम इस पालन के नाम पर मत्स्य विभाग को पैसा भिजवाते हैं। 

इस आरोप पर मत्स्य विभाग अधिकारी आनंद जैसवाल ने आरोप लगाने वाले व्यक्ति से मिली भगत को बढ़ावा देने वाले एंव मत्स्य विभाग को बदनाम करते हुए पैसा लिए जाने वाले कर्मचारी का नाम जानना चाहा तो उसने बताया कि योगेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति अवैध पालन हेतु पैसा ले जाता है। यह बात तो साफ हो गई है कि जिला मत्स्य विभाग के कर्मचारियों की अवैध मछली पालकों के साथ मिली भगत के तार इतने बडे पैमाने पर जुड़े हुए है कि छोटे मछली विक्रेताओं के रूप में काम करने वाले लोग आज मछली माफियाओं के रूप में पनपकर तो उभर ही रहे है जिन्हें जनता के स्वास्थ्य का जरा भी ख्याल नही है, और मोटे मुनाफे के लालच में जनपद के गांव गांव गली गली अवैध मछलियों का पालन कराये जाने के बड़े खेल को चुपचाप अंजाम दिलाते हुए केंसर कारक मछलियों को बढ़ावा दिलाने में पीछे नही है, आपको बतादे की मीडिया को जानकारी देते हुए कर्तव्यनिष्ठ मत्स्य विभाग अधिकारी आनंद जैसवाल की 3 दिनों में अबतक की छापेमार कार्यवाही में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है, वंही ऐसे लोगो को चेतावनी दी है कि या तो गैरकानूनी काम बंद करदे अन्यथा, सरकारी जेवर पहनने के साथ जेल जाने को तैयार रहे, वंही मत्स्य विभाग की मिलीभगत एंव रिश्वत खोरी वाले सवाल पर कहा कि इसकी बारीकी से विभागीय जांच शुरू हो चुकी है और जिनका नाम भी मिलीभगत एंव रिश्वतखोरी में सत्यापित होगा उसी आधार पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

तेरह के तीस हजार दिए और ब्याज में चली गई जान


मुजफ्फरनगर। तेरह के तीस हजार दिए और ब्याज में जान भी चली गई। जिले में 15 दिन पहले हुई आस मोहम्मद की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि आस मोहम्मद ने सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के मोबाइल में मिली कॉल रिकॉर्डिंग से ये बात साबित हुई है। अब आस मोहम्मद का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की जा रही है।

मीरापुर निवासी आस मोहम्मद की 11 जनवरी को उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में आस मोहम्मद की पत्नी के भाई आकिल निवासी जेई थाना भावनपुर मेरठ में एफआईआर दर्ज कराई है। आकिल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बहनोई आस मोहम्मद ने महकार सिंह होटल वाले से 13 हज़ार रुपये उधार लिए थे। जिसे वह ब्याज समेत 30 हज़ार लौटा चुका था। आरोप है कि महकार सिंह होटल वाला आस मोहम्मद से और भी रुपया लेने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहा था। आकिल ने बताया कि जिस दिन आस मोहम्मद की मौत हुई उसी दिन महकार होटल वाले ने उसे फोन करके धमकाया था। जिसकी कॉल रिकॉर्ड आकिल के मोबाइल से बरामद हुई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...