गुरुवार, 26 जनवरी 2023

अपर जिला जज नवनीत वालिया ने किया ध्वजारोहण


 मुजफ्फरनगर। डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। अपर जिला जज नवनीत वालिया ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ में आज गणतंत्र दिवस पर सतना के अपर जिला जज नवनीत वालिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य समुद्र सेन तथा पूर्व प्रधानाचार्य नाहर सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। नवनीत वालिया ने कहा कि आज का दिन हमारे देश व हमारे संविधान के प्रति समर्पण का दिन है जिसने हमें एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहने और जीने का अधिकार दिया है। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

देश में ऐसे रही गणतंत्र दिवस की धूम


*1* *74वां गणतंत्र दिवस, राष्ट्रपति मुर्मु ने तिरंगा फहराया, मेड इन इंडिया तोपों से दी गई 21 बार सलामी; परेड में 7 चीजें पहली बार*


*2* *गणतंत्र दिवस:आसमान में गरजा राफेल, गणतंत्र दिवस पर दुनिया ने देखी सेना की ताकत*



*3* *गणतंत्र दिवस पर पीएम की पगड़ी ने फिर खींचा ध्यान, वसंत पंचमी के त्योहार से रही प्रेरित,राजस्थानी पगड़ी, क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद शॉल, 74वें गणतंत्र पर पीएम मोदी का नया स्टाइल*


*4* *गणतंत्र दिवस की झाँकी में भगवान राम और कृष्ण, जम्मू कश्मीर से आए बाबा अमरनाथ: मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तेह रहे मुख्य अतिथि, पहली बार परेड में दिखे अग्निवीर*


*5* *मुलायम सिंह यादव, तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म विभूषण, कुल 106 पद्म पुरस्कार : 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण, 91 पद्म श्री*


*6* *बाबा रामदेव ने रामचरितमानस विवाद पर कहा, "सनातन पर किसी का हमला नहीं सहेंगे. दिव्य भव्य भारत के लिए हम जिएंगे और जरूरत पड़ी तो अपने प्राणों को न्यौछावर कर देंगे. आज के दिन ये संकल्प होना चाहिए.*


*7* *पाकिस्तान के होंगे 4 टुकड़े, 3 हिस्से भारत में मिलेंगे, गणतंत्र दिवस पर बोले बाबा रामदेव*


*8* *भारत जोड़ो यात्रा: विपक्षी एकता को नीतीश ने दिया जोर का झटका, कांग्रेस के न्योते पर भी नहीं जाएंगे यात्रा में*


*9* *न संगठन मजबूत न झगड़ा सुलझा, 4 साल से केसी वेणुगोपाल कुर्सी पर; कांग्रेस में संगठन महासचिव का पद कितना महत्वपूर्ण?अध्यक्ष खरगे भले 2 महीने पहले बने हो, लेकिन केसी वेणुगोपाल पिछले 4 सालों से संगठन महासचिव पद पर हैं. इसके बावजूद कांग्रेस संगठन सड़कों पर खड़ी नहीं हो पा रही है*


*10* *पिछले 34 महीनों में पहली बार; एमपी में नहीं है कोविड-19 का एक भी मरीज, बुलेटिन जारी*


*11* *छत्तीसगढ़ में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता: CM भूपेश का एलान- फ्री मिलेगा चावल, हर साल होगा रामायण महोत्सव*


*12* *तेलंगाना: राज्यपाल से तनातनी! गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए सीएम के. चंद्रशेखर राव*


*13* *बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, पुल-हाईवे पर दरारों के बीच बनेगा बाईपास या जोशीमठ से होगी यात्रा?*


*14* *ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों में तोड़फोड़ की भारतीय उच्चायोग ने की निंदा, कहा- 'नफरत बोने की हो रही कोशिश*


*15* *हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा, फ‍िर गदर मचाने आ रहे हैं सनी देओल,गदर: एक प्रेम कथा' की सक्सेस के बाद सनी देओल 'गदर 2' से दुनियाभर में गदर मचाने आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब बस इंतजार इसकी रिलीज का है. फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त है*


*16* *इस साल 5.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था : संयुक्त राष्ट्र अर्थशास्त्री*

हिन्दू-मुस्लिम एकता से ही देश का विकास संभवः मनीष चौधरी

 




 मदरसा इदारतुस्सालिहात अल इस्लामी एवं अम्बा विहार गुलशन पार्क में शान से लहराया तिरंगा

मुजफ्फरनगर। सर्व सामाजिक संस्था एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सौजन्य से आज मदरसा इदारतुस्सालिहात अल इस्लामी एवम् गुलशन पार्क अम्बा विहार में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ झंडा रोहण कर भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी तथा देवबंद दारुल उलूम से सोबान नम्बरदार रहे। कार्यक्रम में मनीष चैधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सभी ने देश के साथ ही भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में मौलाना हम्माद ने कहा कि आज हमने बच्चों को देशभक्ति के साथ ही भाईचारा बनाये रखने का संकल्प दिलाया है। कार्यक्रम में फ़ैज़ूर रहमान ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को भाईचारा एवं एक-दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए आगे इसी तरह से सर्व समाज को साथ लेकर ऐसे आयोजन करते रहेंगे । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक फैजुर रहमान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रान्त संयोजक सेवा प्रकोष्ठ, असद फारूकी, अजहर फारूकी, मुकेश अरोड़ा, अमीर आजम, सादिक हसन, रईस, सुहैल, मौलाना हम्माद, शीबा मैडम, शाहरोज मैडम, गुलफ्शां किशनपुर , डां. नसीम किशनपुर, मौलाना सोबान देवबंद के साथ ही समाजसेवी टीम से केपी चैधरी, भारतवीर प्रधान, जयदेव पवार , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के फ़ैज़ूररहमान मौजूद रहे।

व्यापारी नेता संजय मित्तल ने किया ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ध्वजारोहण करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साथियों यह आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली देश के लाखों लाखों सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दे करके हमें आजादी दिलाई है इसे अक्षुण बनाए रखना यह हमारी जिम्मेदारी बनती है इस शुभ अवसर पर राजेंद्र सिंघल महेश चौहान मधुसूदन बंसल आशीष गर्ग राजेश गोयल अंशुमन अग्रवाल जयपाल शर्मा नीरज बंसल अमित राय जैन अमित अग्रवाल बंटी डॉ पुनीत सिंघल धारा सिंह पाल इंद्रसेन बिंदल आशुतोष गुप्ता मुदित जैन दिनेश बंसल मदन बंसल नवनीत गोयल सुरेंद्र मित्तल मोहन जालोतरा अजय कुमार नवीन बिंदल नरेश जैन मनी तायल नरेश बंसल अभिषेक अग्रवाल सुभाष मित्तल संजय बंसल सरदार गुरजीत सिंह चावला अमित गोपाल अमन गर्ग सुनील जुनेजा धर्मेंद्र जैन दीपक जैन अंकित जैन नितिन गोयल विनय अग्रवाल विजय कुमार आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

नई मंडी चौड़ी गली पर ऐसे मना गणतंत्र दिवस


मुजफ्फरनगर । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे लाइन के साथ चौड़ी गली पर गाँधी जी की प्रतिमा के सामने पूर्व सभासद विपुल भटनागर ,संजय कुमार गुप्ता(राजधानी रियल स्टेट),कुश पूरी (प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा) श्रीमती कंचन प्रभा श्रीमती रेणु गर्ग व भारत भूषण  आदि ने झंडारोहण कियाl राष्ट्रगान के बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गीत संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियों से समा बाँधा व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों से सभी को भावुक कर दिया l स्वस्तिक पेस्टीसाइडस के एमडी रवीन्द्र सिंघल  ने पूरे देश में उत्तर प्रदेश के प्रथम आने पर जनपद मुज़फ़्फ़रनगर स्काउट गाइड के बच्चों को सम्मानित करते हुए सभी बच्चों को ट्रैक सूट पुरस्कार स्वरूप दिये संजय कुमार गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया l पूर्व सभासद विपुल भटनागर ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाये देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व शानदार कार्यक्रम के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक अध्यापिकाओं व उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । संचालन भारत भूषण अरोड़ा ज़िला संगठन कमिश्नर ने किया। कार्यक्रम में डीआइओएस श्री गजेंद्र कुमार डॉ विनोद कुमार श्रीमती रजनी गोयल सुखदेव मित्तल राकेश कुमार श्रीमती राजेश विजय शर्मा संतोष वर्मा डॉ मुकेश त्यागी डॉ सुषमा सैनी प्रभा धाइया ललित मोहन दीपक मित्तल मयंक शर्मा अमित सेनी गुंजन चौधरी ज्योति रानी आनंद बालियान के साथ जितेंद्र जैन चंद्रमोहन जैन पराग माहेश्वरी अनिल स्वरूप बंसल हिमांशु बंसल राजेश भाटिया प्रवीण जैन अजय मित्तल उमेश गोयल रवि गुप्ता अग्रिम सिंघल कृष्ण कुमार तायल संजीव राठी हरेंद्र रॉयल सतीश मलिक श्री राम गोयल भवानी मलिक विशाल गर्ग मोहन लाल मित्तल अंकित मित्तल सिद्धार्थ गोयल सुरेंद्र जैन संजीव कुमार मोहित संजय गुप्ता सुशील कुमार त्यागी मनीष भाटिया आदि उपस्थित रहे।

संजय मित्तल और अशोक बाठला को सम्मानित किया गया




मुजफ्फरनगर। प्रमुख व्यापारी नेता तथा गुड एंड खांडसारी ग्रेन मरचेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल तथा वरिष्ठ भाजपा व्यापारी नेता अशोक बाटला समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस परेड में उनकी सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस परेड में आज सामाजिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल तथा अशोक बाटला को भी इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की विभिन्न इकाइयों द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की विभिन्न इकाइयों द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संयोजक प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल शोभित जैन,बघरा तांगा स्टैंड पर सयोजक भूरा कुरेशी,कटहरा मोचियान संयोजक पवन वर्मा,तहसील कांपलेक्स सयोजक हरिओम शर्मा,रुड़की रोड संयोजक विजय कुच्छल उदित किंगर,शिव मार्केट संयोजक भानु प्रताप जयेंद्र प्रकाश,द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए


समस्त इकाइयों में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा द्वारा झंडारोहण किया गया एवं शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर देश में अमन चैन एवं खुशहाली का संदेश दिया गया,एव बसंत पंचमी पर्व की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई, इस अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अनेकों इकाइयों में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें संगठन के हिंदू,मुस्लिम,सिख, ईसाई,सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होते हैं एवं उसको एक पर्व की तरह मनाते हैं,इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,हर्ष जैन,अभिलक्ष मित्तल,सुशील सिंघल, शिवकुमार सिंघल,अनिल साजक, विकास मित्तल,पंकज जैन,जनार्दन स्वरूप,जितेंद्र,वसी खेरी,अब्दुला खेरी,पवन सन पीडिया,राधेश्याम, सुधीर जैन,संजय गोयल,संजय कानपुर,सुधांशु गुप्ता,सफीक,राजेंद्र लकी अरोरा,हरे कृष्ण ग्रोवर,मोनू सागर,फिरोज,अंशुल गुप्ता,अरविंद आर्य,हीरालाल,शैलेष कुच्छल,विभोर मल्होत्रा,अनिल मित्तल,हरीश धमीजा, सहित अनेकों पदाधिकारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...