मुजफ्फरनगर। डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। अपर जिला जज नवनीत वालिया ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ में आज गणतंत्र दिवस पर सतना के अपर जिला जज नवनीत वालिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य समुद्र सेन तथा पूर्व प्रधानाचार्य नाहर सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। नवनीत वालिया ने कहा कि आज का दिन हमारे देश व हमारे संविधान के प्रति समर्पण का दिन है जिसने हमें एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहने और जीने का अधिकार दिया है। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें