शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

श्री राम कॉलेज में ऐसे किया 2021 को गुडबॉय



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2021’’ (गुडबॉय 2021-वेलकम 2022) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा, उ0प्र0 सरकार तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, अनु अग्रवाल (धर्मपत्नी कपिल देव अग्रवाल), ज्ञानी गुरवचन सिंह, अर्चना गोयल, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, चौ0 राजबीर सिंह, अन्जू चौधरी आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षो की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। 

पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के बीजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र मौ0 जावेद ने ’’दिलबर मेरे कब तक मुझे’ गीत गायन कर वंहा उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया। इसके बाद बीजेएमसी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने ’’बोलो हर-हर महादेव’’ गीत पर नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भाव-विभोर कर दिया । पॉलिटैक्निक विभाग के छात्र-छात्राओं ने कृष्णलीला का जीवन्त मंचन कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया तथा ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार की संस्कृति को दर्शाते हुये छठ महापर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वभर में फैली बीमारी कोविड-19 के दौरान कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम पर आधारित माइम नाटक पेश कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता पर आधारित नाटकीय प्रस्तुती दी गई। शिक्षा विभाग के श्रुति एवं दिव्यांशी द्वारा पंजाबी लोक नृत्य ‘भंगडा’ की जोरदार प्रस्तुती दी। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज का नाम रोशन करने वाली कुमारी सारिका वाणिज्य, प्रिया गुप्ता बीएससी(माइक्रोबायोलॉजी), वन्दना कुमारी बीजेएमसी, कोमल बीवॉक (यौगिक साइंस), विदुषी चौधरी, बीबीए, पारूल एलएलबी, मरीन फातमा बीएससी(होमसाइंस), मेघा बीएड, विशु कुमार, पॉलिटैक्निक (मैक्नीकल इंजीनियरिंग), जसबीर सैनी, पॉलिटैक्निक (मैक्नीकल इंजीनियरिंग) आदि को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2021 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2022 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।

इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

मंच का संचालन मौ0 शहजाद, हुमैरा त्यागी, अर्जुमन फातिमा, अलिम, सबनुर तथा सोनू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, निदेशक, डा0 पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एवं डवलपमेंट, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट पंकज कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

किशोरी से अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । भोपा में एक व्यक्ति द्वारा किशोरी के साथ अश्लील हरकत की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार गांव से पलायन कर गया है। 

ज्ञात रहे कि एक माह पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में युवा भाजपा नेता कुणाल वालिया की तहरीर पर 4 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी मौसम उर्फ मोहसिन अली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी मोहसीन को भोपा नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया, कि पीड़ित परिवार काफी समय से कस्बे में किराए पर रहता था। इस परिवार के यहां आरोपी का आना जाना था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार ने किराये का मकान खाली कर एक गांव में एक नई बस्ती में दूसरे किराये के मकान में सामान रखा था। इसके बाद यह परिवार ताला लगा वहां से भी चला गया। तभी से पुलिस पीड़ित परिवार का पता लगा रही है। लेकिन सफलता नहीं मिली।

थाना प्रभारी पंकज राय का कहना है कि पीड़ित परिवार का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद पीड़िता के न्यायालय में बयान कराए जाएंगे। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक - 31 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 10:39 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

⛅ *योग - शूल शाम 06:01 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:20 से दोपहर 12:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:06*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, त्रयोदशी क्षय तिथि*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

📅 *वास्तु में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। इसलिए, पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए और नए साल में नया कैलेंडर लगाना चाहिए। जिससे नए साल में पुराने साल से भी ज्यादा शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे।*

*अगर सालभर अच्छे योग और फायदे चाहते हैं तो घर में कैलेंडर को वास्तु के अनुसार ही लगाएं।*

👉🏻 *वास्तु अनुरुप कहां लगाएं कैलेंडर*

📅 *कैलेंडर उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरोंवाला ना हो। इस प्रकार की तस्वीरें घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती है।*

📅 *पूर्व में कैलेंडर लगाना बढ़ा सकता हैं प्रगति के अवसर- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं , जो लीडरशिप के देवता हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर हो।*

📅 *उत्तर दिशा में कैलेंडर बढ़ाता है सुख-समृद्धि- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली,फव्वारा, नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाना चाहिए। कैलेंडर पर ग्रीन व सफेद रंग का उपयोग अधिक किया हो।*

📅 *पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से बन सकते हैं रुके हुए कई कार्य- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।*

📅 *कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए घर की दक्षिण दिशा में- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।* 

📅 *मुख्य दरवाजे से नजर आता कैलेंडर भी नहीं लगाएं- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं । जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।*

💥 *विशेष : अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के श्रीचित्र लगे हों,तो ये और अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है |*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *01 जनवरी 2022 शनिवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महिने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जागकर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महिने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। अपनी मां के लिए कोई अच्छी चीज का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे उन्हें बड़ी खुशी होगी। परिवार में प्रेम बना रहेगा। घरेलू खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में खूब मेहनत करेंगे और आज साल के अंतिम दिन कुछ ऐसा करना चाहेंगे, जो आपको लंबे समय तक याद रहे। इनकम में मजबूती रहेगी और खर्चों में कमी आएगी, जिससे आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे। आज परिवार वालों का प्यार मिलेगा और निजी जीवन भी खुशी से भरा रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको आत्मविश्वास देगा, जिससे आप कुछ नया काम करेंगे। बिजनेस के लिए दिनमान बेहद अनुकूल रहेगा। आपके काम सफल होंगे। अच्छा बेनिफिट भी मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी बल्कि उनके कई काम तो बिना मेहनत से ही बन जाएंगे। पिताजी के सहयोग से कोई बड़ा काम हाथ लग सकता है। निजी जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपकी सेहत में भी सुधार होगा और आज कोई जरूरत की चीज खरीद सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने घर के बारे में सोचने की स्थिति में लाएगा। आप घर में चल रही स्थितियों से थोड़ा व्यस्त भी रहेंगे और उनके बारे में कोई कठिन निर्णय भी ले सकते हैं। धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। मन में किसी बात की खुशी भी होगी, जो आपको साहस देगी। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। ससुराल से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी। इनकम बढ़ने से मन खुश होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज कुछ भावुक रहेंगे और इस भावुकता में आकर कोई निर्णय लेने से बचें। दांपत्य जीवन खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी का समर्पण और उनका प्यार आपको समझ में आएगा, जिससे आप उनके प्रति और अच्छी भावना रखेंगे। घर में सुख और शांति रहेगी। प्रेम जीवन खुशी से भरा रहेगा। आपका प्रिय भी आपके लिए कुछ कर सकता है। बिजनेस में सफलता मिलेगी और नौकरी करने वालों के लिए दिनमान अच्छा रहने वाला है, उन्हें मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। इनकम बढ़िया रहेगी और आज आप किसी लंबी ट्रैवलिंग की प्लानिंग करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन मान थोड़ा मानसिक तनाव बढ़ाएगा। खर्च में अधिकता रहेगी। इनकम उसके मुकाबले कम रहेगी, जिससे थोड़े से परेशान हो सकते हैं, लेकिन सेहत बढ़िया होने से स्थिति अच्छी होगी। केवल सर्दी से बचने की कोशिश करें। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा तथा नौकरी में आज सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आज जल्दी छुट्टी लेकर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का समय निकालेंगे और मंदिर भी जाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आप की इनकम को बढ़ाने वाला साबित होगा। बिजनेस से अच्छे बेनिफिट की उम्मीद कर सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर से भी कोई बड़ा बेनिफिट आपका इंतजार कर रहा है, उसके लिए प्रयास करें। आपकी मां जी आपके लिए कोई खुशखबरी का मौका आपको दे सकती हैं। उनसे कोई अच्छा गिफ्ट आपको मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं। प्रेम जीवन में खुशी रहेगी और शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को एंजॉय करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जो पीछे से कुछ कमी आ रही थी, उन्हें भी दूर करने की कोशिश करेंगे और अपने काम को समय पर और बेहद अच्छे तरीके से करने में आप पूरा ध्यान लगाएंगे। इससे आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। भाई बहनों का पूरा सहयोग भी मिलेगा और घर में भी सुख शांति रहेगी। प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। बिजनेस में अनुकूल फल लेकर आएगा। बेवजह की यात्रा हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन मान अच्छा रहेगा। आपके मन में धार्मिक विचारों की अधिकता रहेगी। कहीं नदी किनारे घूमने जाने या पर्वतों पर घूमने जाने की योजना बन सकती है। मंदिर में दर्शन करने भी जा सकते हैं। मानसिक शांति रहेगी। आने कामों में मन लगाएंगे। आज का दिन खुलकर इंजॉय करेंगे। सेहत भी तंदुरुस्त रखेगी और आपको अपने प्रिय से भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आज अपने किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है और आपका कहीं गया हुआ पैसा भी वापस लौट कर आ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आप मानसिक द्वंद में घिरे रहेंगे, जिसकी वजह से किसी बड़े काम में हाथ डालने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके बनते हुए कामों में विघ्न सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। संतान से कहासुनी हो सकती है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रियतम के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी। जीवनसाथी भी शॉपिंग पर चलने की जिद पकड़ सकता है। आज घूमने फिरने में अच्छ पैसा खर्च करेंगे लेकिन आज चैरिटी भी कर सकते हैं। आपका मन बहुत मजबूत रहेगा और किसी अच्छे काम में मन लगाएंगे।

मकर दैनिक (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा। दांपत्य जीवन में हर तरह की खुशी अपनापन और समर्पण तथा प्रेम की भावना रहेगी। जीवनसाथी के साथ यदि मिलकर कोई काम करते हैं तो वह आज सफलता से चलेगा। आपके मन में अनेक विचार आएंगे और लोग आपसे किसी खास बात के लिए कंसल्टेशन ले सकते हैं। आप अच्छा निवेश करने में कामयाब रहेंगे। पढ़ाई के मामले में अच्छे नतीजे आएंगे। प्रेम जीवन खूब अच्छे से आगे बढ़ेगा और आप अपने प्रिय के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे। उन्हें अपने साथ किसी पार्टी में ले जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। मानसिक तनाव भी बढ़ेगा और आपकी आर्थिक चुनौतियां भी सिर उठा सकती हैं। खर्च समझकर करें, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य भी कमजोर रह सकता है लेकिन काम के सिलसिले में दिन बेहद अच्छा रहेगा। आपके प्रयास सफल रहेंगे, जिससे आप अपने काम में अच्छी जगह बना पाएंगे। आज आपका कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा रहेगा, जिससे किसी भी काम के लिए आज आप हां ही करेंगे। परिवार के लोग आपके साथ नजर आएंगे, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेहद रोचक रहेगा। आज अपने निजी जीवन को वह इंजॉय करेंगे। आपके प्रिय से आप की निकटता बढ़ेगी। रिश्ते में क्रिएटिव रहेंगे। उन्हें बहुत प्यार देंगे और उनके लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे। आज धन की आवक होगी जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। खर्चे कम हो जाएंगे। काम के सिलसिले में आपको सफलता मिलेगी। धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपनी संतान के लिए आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान सरकारी संपत्ति को लाखों का नुकसान

 मुजफ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शन के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम में लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का भीड़ द्वारा नुकसान किया गया। उम्मीद से ज्यादा उम्मीद के एकत्रित होने पर पुलिस द्वारा बल का भी प्रयोग किया गया। 

आपका बता देगी जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान आज पंजाबी सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान उमड़े जनसैलाब ने लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान कर दिया, वही भीड़ को काबू करने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को बल प्रयोग करने की जरूरत पड़ गई। अव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए गए बी प्राक के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने ठेकेदार द्वारा लगाए गए, टेंट में सोफा कुर्सियों व अन्य संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। जिसका अनुमान लगभग लाखों रुपए की कीमत के लगाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा मुजफ्फरनगर में इस तरीके के कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए गए हैं जहां लाखों रुपए के पंडाल लगाकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में ठेकेदार सहित जिले की सरकारी संपत्ति को दर्शकों ने घर की संपत्ति समझ कर जमकर उधम मचाया और लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

इस बेहिसाब जिले में इस तरीके का कार्यक्रम कराना केवल और केवल नुकसान का सबब बनता है इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा क्योंकि पैसा तो जाना जनता की जेब से ही है।






जानसठ रोड पर फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से दो मजदूरों की मौत

 


मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में निराना के जंगल में नाले के पास पुराने टायरों से तेल निकालने के प्लांट में बॉयलर फटने से झुलसे दो मजदूरों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस प्रकरण की जांच के बजाए मजदूरों और फैक्टरी संचालक के बीच हुए समझौता का कागज लिए बैठी रही। मृतक पुरबालियान गांव के रहने वाले थे। पुलिस के रवैये पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। 

निराना के जंगल में गंदे नाले के पास काफी समय से पुराने टायरों से तेल निकालने का प्लांट चलाया जा रहा है। मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र महेंद्र व 24 वर्षीय मोनू पुत्र मांगा अन्य मजदूरों के साथ प्लांट में काम कर रहे थे। प्रदीप व मोनू शुक्रवार को बॉयलर के बोल्ट खोल रहे थे, इसी बीच बायलर में जोरदार धमाका हुआ और दोनों मजदूर बायलर से निकले मलबे की चपेट में आ गए। इससे दोनों की छाती का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान अन्य सभी मजदूर मौके पर पहुंचे। 

इसके बाद उन्होंने प्लांट मालिक को सूचना दी। मालिक ने मौके पर पहुंच कर मजदूरों की मदद से झुलसे मजदूरों को गंगदासपुर प्राइवेट डॉक्टर के यहां पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने दोनों को हायर सेंटर भेज दिया।

सीओ से रिश्वत वसूलते दरोगा गिरफ्तार

 


लखनऊ। बिजनौर थाने में तैनात दरोगा राधेश्याम यादव को रिटायर्ड सीओ बीएल दोहरे से घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटीकरप्शन टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा। 

पालिका के वार्ड सभासद का ब्लैक फंगस से निधन

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका के वार्ड 36 के सभासद इरफान अंसारी का ब्लैक फंगस के चलते निधन हो गया है।

कोरोना काल में काफी सक्रिय रहे इरफान अंसारी जुलाई माह से अस्वस्थ चल रहे थे। पहले उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। तमाम लोगों ने उनके इंतकाल पर अफसोस जताया है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...