रविवार, 24 अक्टूबर 2021

कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथयात्रा का मुजफ्फरनगर में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथ यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

आज शिव चौक पर कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथ यात्रा पहुंची जिसकी कमांड 23 नवंबर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने संभाली हुई है यह प्रतिज्ञा रथयात्रा सहारनपुर से शुरू हुई है जो आज मुजफ्फरनगर शिव चौक पर पहुंची जहां कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथ यात्रा 1 नवंबर तक चलेगी जिसका मथुरा में समापन होगा पूर्व कांग्रेसी वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक व पंकज मलिक के पार्टी छोड़ने के सवाल पर सलमान खुर्शीद किनारा कर गए उन्होंने कहा जो मजबूत स्तंभ होते हैं वह पार्टी के साथ हमेशा रहते हैं शायद उनके अभिलाषा ज्यादा होगी और उनका स्वार्थ दूसरी पार्टी में पूरा हो जाए प्रतिज्ञा रथ यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदुजम्मा  व सलमान सईद आचार्य प्रमोद कृष्णन जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा नगर अध्यक्ष जुनेद व प्रदीप जैन सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक सिंघल को बनाया जाए : समाजवादी चिकित्सा सभा

 




मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मे ही समाज के हर वर्ग का हित सुरक्षित है। सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो को संगठन हित मे कार्य करना चाहिए। बालाजी चैक स्थित एक रैस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान समाजवादी चिकित्सा सभा के महासचिव डा.एल.एम.काजमी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त चिकित्सक वर्ग ने आम राय से यह प्रस्ताव पास किया कि समाजवादी चिकित्सा सभा, मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुरोध करती है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनावो मे सदर विधानसभा क्षेत्र से आई.एम.ए. के पूर्व अध्यक्ष व प्रख्यात चिकित्सक डा.अशोक सिंघल एम.एस,अध्यक्ष समाजवादी चिकित्सा सभा,मु.नगर को समाजवादी पार्टी की और से प्रत्याशी घोषित किया जाए। उन्होने कहा कि डा.अशोक सिंघल को समाज के प्रत्येक वर्ग से मत व समर्थन प्राप्त होने की उम्मीद है। 

  प्रेसवार्ता के दौरान डा.हृदयेश कुमार,उपाध्यक्ष सपा चिकित्सा सभा ने बताया कि यह मौसम संचारी व वायररस रोगो के प्रकोप का है जिस हेतु स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण क्षमता व योग्यता से कार्य करना होता है। उन्होने आरोपित किया कि स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैये के कारण समाज में संचारी रोग जैसे डेंगू,मलेरिया इत्यादि का प्रकोप निरन्तर बढ रहा हे और आम जनता का जीवन संकट मे आ रहा है। इस हेतू सभी क्षेात्रो में सफाई,फोगिंग व दवाओ कीी उपलब्धता सुनिश्चित होती आवश्यक है। डा.सुभाष बालियान एवं डा.राकेश खुराना,उपाध्यक्ष चिकित्सा सभा ने प्रदेश शासन से मांग की है कि जनहित में सभी क्षेत्रो मे फोगिंग व दवाईयों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि संचारी रोगो की रोकथाम हो सके ओरे आम जनता का जीवन बचाया जा सके। इस दौरान सपा चिकित्सा सभा के प्रख्यात चिकित्सकगण मौजूद रहे। जिनमे मुख्य रूप से डा.गिरीश मोहन सिंघल,डा.आर.बी.सिह,डा.अजय सिंघल,डा.शैलेन्द्र सिंघल, डा.जुल्फिकार,डा..असरूफ, डा.ओमप्रकाश, डा.इदरीश,वरिष्ठ सपा नेता एवं अधिवक्ता तरूण गोयल,डा.रघुबीर, सहसचिव डाा.मोहसीन अली,डा.सपा फिरदौस खान,श्रीराम दरबार से पंडित रामभद्र शर्मा,अन्र्तराष्ट्रीय रामकथा गायक, पंडित माहेश्वर शास्त्री, वरिष्ठ अधिवक्ता तरूण गोयल, पंडित गणेश दत्त गढवाली,दुष्यन्त त्यागी वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डीजीसी क्रिमिलन आदि मौजूद रहे।

कुकड़ा मंडल में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की मौजूदगी में सुनी प्रधान मंत्री के मन की बात



 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

प्रदेश सरकार में स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव ने आज विधानसभा मुजफ्फरनगर के नई मंडी मण्डल के बूथ संख्या 203 हरिभूषण जी के आवास पर पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी ने सम्बोधित करते हुए कोरोना वारियर्स, भारतीय सेना व पुलिस बल पर चर्चा करते हुए देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और कहा कि हम उनके ऋण कभी नही चुका पाएंगे।


 मंत्री कपिल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर एकता दिवस मनाने का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विषय मे पूरे देश से आये सुझाव पर भी चर्चा की।

मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए श्रोताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर नवनीत कुच्छल,डॉ अशोक कुमार,दायल कश्यप,बबिता गुप्ता,घनश्याम भगत,प्रवीण वर्मा,रूपांकर गुप्ता,अमित गुप्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भाजपा नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात



 मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा बूथ नं० 255  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना गया। 

आज "मन की बात" कार्यक्रम में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में "सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान" के तहत 100 करोड़ वैक्सीनशन पूर्ण होने पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को देश "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाएगा उन्होंने अपील की कि हम सब एकता का संदेश देने वाली गतिविधियों से जरूर जुड़े। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में महिलाओं द्वारा सेना व सरकारी दफ्तरों के लिए सीले जा रहे तिरंगों की सराहना करते हुए कहा कि यह काम देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है। उन्होंने बिरसा मुंडा जी को याद करते हुए कहा कि अगर हमें धरती से प्रेम करना सीखना है तो वह सिर्फ बिरसा मुंडा जी से ही सीखा जा सकता है। उन्होंने 21 अक्टूबर को मनाए गए "पुलिस स्मृति दिवस" को याद करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को भी याद किया व उनके परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सहयोग एवं त्याग के बिना पुलिस जैसी कठिन सेवा बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए बताया कि भारत दुनिया के उन पहले देशों में से है जो ड्रोन की मदद से अपने गाँवों में जमीनों के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है। उन्होंने सभी से संकल्प लिया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत देश को स्वच्छ बनाएंगे और देश को सुंदर व साफ रखेंगे। उन्होंने समस्त देशवासियों को आगामी त्योहारों दीपावली, भैया-दूज, छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि हम सब त्योहार की खरीददारी करते समय "वोकल फ़ॉर लोकल" को ही खरीदेंगे। इस अवसर पर आदरणीय पूर्व विधायक अशोक कंसल , नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर , मण्डल महामंत्री डॉ अशोक कुमार व पवन छाबड़ा, शक्ति केन्द्र संयोजक सुरेश जैन, यशपाल चौधरी, विशाल गर्ग, जिला महामंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष नई मण्डी मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्ष सिंघल, बूथ अध्यक्ष कामेश शर्मा, ओंकार गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

योगी सरकार ने अपराधों के आतंक से मुक्ति दिलाई: सुभाष चौहान


मुजफ्फरनगर । चरथावल विधानसभा के गांव दूधली में पहुंचे सुभाष चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाकर प्रदेश की जनता को बडी राहत दिलाई। 

 रविवार में चरथावल विधानसभा के गांव दूधली में भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान पहुंचे। दूधली के गणमान्य व्यक्तियों को सुभाष चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सुभाष चौहान ने बताया ग्राम वासियों को बताया की उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कि सरकार के द्वारा अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का ही परिणाम है कि प्रदेश में डकैती ,लूट ,हत्या ,बलवा और बलात्कार की घटनाओं में कमी आई है ।उत्तर प्रदेश में योगीराज में पिछले 4 सालों में 59 नए थाने ,9 नई चौकियां, 4 नए महिला थाने ,आर्थिक अपराध शाखा के 4 नए थाने, विजिलेंस के 10 नए थाने ,साइबर क्राइम के 16 नए थाने ,अग्निशमन के 59 नए केंद्र की स्थापना हुई है।

सुभाष चौहान ने गांव वासियों को बताया कि पिछले 4 सालों में योगी सरकार ने 1.27 लाख करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान किसानों को कराया है, 119 चीनी मिलों का कोरोना काल में सुचारू रूप से संचालन कराया है एवं 20 नए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना उत्तर प्रदेश में पिछले 4 सालों में की गई है। महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है। थाना व तहसील मैं महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। शासन से बेटियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

 2016-17 से 2020-21 के बीच 30 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई है ।कोरोना कॉल खंड में प्रदेश में 56000 करोड़ रुपयों का निवेश हुआ है ।जिससे देश में पहली डिस्प्ले यूनिट और डाटा सेंटर पार्क उत्तर प्रदेश में स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त भी बहुत सी उपलब्धियां सुभाष चौहान ने गांव वासियों को योगी सरकार की गिनवाई। 

आज ग्राम दूधली के प्रधान शोभित पुंडीर ने सुभाष चौहान से आग्रह किया कि वह गांव में इस वक्त मलेरिया एवं डेंगू के अत्यधिक केस देखने में आ रहे हैं। अतः मलेरिया एवं डेंगू की जांच एवं उनके इलाज के लिए एक कैंप  लगवाएं। जिस पर सुभाष चौहान ने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भरोसा दिया  कि वह उच्च अधिकारियों से वार्ता करके कैंप लगवाएंगे। गांव दूधली के गणमान्य निवासियों ने सुभाष चौहान के द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे स्वास्थ्य से संबंधित एवं अन्य विभागों से संबंधित कार्यों की प्रशंसा की। एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने सुभाष चौहान के सर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद भी दिया।

 उसके पश्चात सुभाष चौहान  कोरोना के पश्चात अन्य बीमारी से ग्रसित होने पर शकुंतला पत्नी यशपाल सिंह के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इसके पश्चात दूधली गांव में ही शिवकुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह के घर जाकर उनका हालचाल जाना, शिवकुमार पिछले 10 महीने से कोमा में है ।एक भयंकर दुर्घटना में इनका एक हाथ कट गया था तभी से शिव कुमार कोमा में हैं ।इनके परिवार वालों ने सुभाष चौहान को बताया की गांव के प्रधान एवं अन्य लोगों का तो बहुत सहयोग मिला है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला ।सुभाष चौहान ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से व्हील चेयर दिलाई जाएगी ।

इस अवसर पर ठाकुर ब्रजपाल सिंह पुंडीर दरोगा जी, डॉ राकेश पुंडीर, ठाकुर सुभाष पुंडीर पूर्व प्रधान, ठाकुर उदय राज सिंह पूर्व चेयरमैन, मास्टर रामपाल सिंह ,योगेंद्र सिंह, ठाकुर सोम सिंह,ठा सुखपाल सिंह, ठाकुर ज्ञानू सिंह ,ठाकुर बाबू सिंह ,ठा बबली मुखिया, ठाकुर शैलेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


विजय वर्मा और अवनीश रस्तोगी ने टेनिस टूर्नामेंट जीता



मुजफ्फरनगर। विजय वर्मा व अवनीश रस्तोगी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस में जीत का परचम लहराया है। 

चंडीगढ़ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में विजय वर्मा व अवनीश रस्तोगी की टीम का मैच आशीष पंत एवं गोपाल सोनी से हुआ जिसमें विजय वर्मा की टीम पहले सेट में टाई ब्रेकर में हार गई लेकिन अगले 2 सेटो में बहुत अच्छा एवं शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर फाइनल का खिताब अपने पाले में किया जिसका स्कोर सिक्स 6-1, 10-6 था,  वहां उपस्थित दर्शकों एवं खिलाड़ियों ने इस मैच का भरपूर आनंद लिया। आपको बताते चलें की विजय वर्मा 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया की तरफ से अमेरिका खेलने गए थे एवं उसके बाद 2019 में मास्टर गेम खेलने इटली भी गए थे जहां उन्होंने डबल केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। विजय वर्मा ने सर्विसेस क्लब मुजफ्फरनगर में खेलते हैं व उन्होंने जिले में अनेकों बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट सर्विस क्लब  के ग्रास कोर्ट पर करवाए हैं, टेनिस अकैडमी भी चला कर कई बच्चे टेनिस खेलने के लिए तैयार कर सर्विस क्लब एवं मुजफ्फरनगर जिले का नाम अनेकों बार रोशन किया है।


सदर विधानसभा के हनुमंत मंडल में श्रीमोहन तायल की उपस्थिति में सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

 




मुजफ्फरनगर । देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है इसी क्रम में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति माह होने वाले मन की बात कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के हनुमत मंडल के बूथ संख्या 221 मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को बड़े ध्यान से सुना, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के विरुद्ध लग रही वैक्सीन को 100 करोड़ से पार जाने पर सभी लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद की पूनम नौटियाल से टेलिफोनिक वार्ता भी की और उनको सुदूर क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्य करने के लिए बधाई भी दी।

उन्होंने मन की बात में आगामी 31अक्टूबर को देश के पूर्व गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा इसके लिए जिस प्रकार पूरे देश में रंगोली बनाकर देश के अनेक रंगों को एक दिखाने का प्रचलन हमारी संस्कृति में है उसी प्रकार देश की अखंडता के लिए सांस्कृतिक,कला,गीत,संगीत के अलग-अलग रंगों को जोड़कर एक प्रतियोगिता भी सांस्कृतिक विभाग करा रहा है जिसमें हम सबको भाग लेना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में स्वच्छता अभियान को भी जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ हम लोग जन जागरण करते हुए स्वच्छता अभियान चलाएं इससे हमारा देश और तेज गति से आगे बढ़ेगा।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, हनुमत मंडल के अध्यक्ष रोहित तायल, महामंत्री संजय मित्तल, सेक्टर संयोजक निशांत भटनागर, बूथ अध्यक्ष अनुराग शर्मा, भाजपा नेता अखिलेश शर्मा, मोहित अग्रवाल, मनीष शर्मा, गोपाल दास, राजकुमार, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...