शामली/एटा। शामली से एटा जनपद में आए 10 जमातियों में से एक और को कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। कोरोना के लक्षण से जुड़े जमातियों की संख्या अब बढ़कर चार हो गई है। रविवार की शाम तक इनकी संख्या तीन थी। देर रात एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। कोरोना के संक्रमित मिलने के बाद पुलिस प्रशासन बेहद अलर्ट पर है वहीं जनपद के लोगों में भी डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद शामली से दो मार्च को मैनपुरी आए दस जमाती शहर की शाही मस्जिद में ठहरे। ये तीन मार्च को करहल की बाजार वाली मस्जिद में पहुंच गए। वहां 16 मार्च तक ठहरने के बाद ये सभी घिरोर चले गए। ये जमाती 16 मार्च से घिरोर की बिलाल मस्जिद में ठहरे हुए थे। हजरत निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दो अप्रैल को मस्जिद जाकर इनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई। तीन अप्रैल को जिला अस्पताल लेकर कोरोना की जांच के लिए इनके सैंपल लिए गए थे। डीएम ने बताया कि रविवार की शाम 9 की रिपोर्ट में तीन को प्रारंभिक लक्षण मिले देर रात आई रिपोर्ट में एक जमाती का सेंपल पॉजिटिव आया है।कुल 10 सेंपल की रिपोर्ट में अब चार में संक्रमण मिला है।
सोमवार, 6 अप्रैल 2020
शामली के एक और जमाती में कोरोना के लक्षण
लॉकडाउन खत्म होते ही भरे जाएंगे सेमेस्टर के फॉर्म
मेरठ। लॉकडाउन खत्म होते ही विवि सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करेगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए इस बार अधिक समय नहीं मिलेगा। अधिकतम 15 दिनों में सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी।
विवि के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यदि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन नहीं होता तो विवि अब तक सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन कर चुका होता। विवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म के लिए पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया था। विवि के अनुसार वर्तमान स्थितियों में लॉकडाउन खत्म होते ही सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन होंगे। विवि के अनुसार छात्र अपनी तैयारी रखें। चूंकि समय कम है और समय से सेमेस्टर की परीक्षाएं करानी हैं ऐसे में विवि फॉर्म भरने के लिए लंबा समय नहीं देगा। कम अवधि में ही छात्रों को सेमेस्टर के फॉर्म भरने होंगे। विवि के अनुसार कॉलेज इसके लिए तैयार रहें ताकि निर्धारित समय में ही सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जा सकें।
जिला प्रशासन ने किया पत्रकारों को मास्क और सैनीटाइजर का वितरण
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश में सीडीओ आलोक यादव व एडीएम प्रसासन अमित कुमार ओर जोनल मजिस्ट्रेट व फारेस्ट अधिकारी सूरज कुमार ने किया कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मीडिया कर्मियों को उससे बचाव हेतु जिला पंचायत सभागार में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकारो को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया वही सीडीओ ओर एडीएम ने कहा कि आप देश का ओर मुजफ्फरनगर का चौथा स्तम्भ है अगर आप ही अपनी सुरक्षा की व्यवस्था नही रखेंगे तो कोन रखेगा आप लोग पुलिस प्रसासन का अभिन्य अंग है इसिलिये सबसे पहले आपकी सुरक्षा जरूरी है इसीलिए प्रसासन ने निर्णय लिया है कि आपको मास्क ओर सेनेटाइजर उपलब्ध कराए
जाए हम सब की सुरक्षा के लिए ये बहुत जरूरी की पुलिस प्रसासन ओर मीडियाकर्मी दिन रात फील्ड में रहकर अपना अपना कार्य बड़ी बखूबी निभा रहे है
पुलिस टीम पर हमला करने वाला साथी सहित मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। मोरना में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 25,000 के इनामी 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिनसे अवैध शस्त्र व बिना नम्बर की बाइक बरामद की गई। लॉकडाउन का पालन करा रही थाना पुलिस टीम पर कस्बा मोरना में हमला किया गया था। घटना के मुख्य अभियुक्त व उसके साथी को भोपा पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान शहर कोतवाली के निकट वर्ती गांव रुड़काली के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। सुदेश पुत्र नाहर सिंह निवासी मोहल्ला कौआवाला कस्बा मोरना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर। सुशील पुत्र राजवीर निवासी मोहल्ला बागवाला दादरी थाना दौराला जनपद मेरठ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम पर हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त सुदेश पुत्र नाहर सिंह उपरोक्त पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।
कोविड 19 के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया कंट्रोल रूम
लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना (कोविड 19) से बचाने और हर तरह की मदद तत्काल रूप पहुचाने के लिए सूबे की राजधानी में कंट्रोल रूम स्थापित किया है साथ ही एक मोबाइल एप भी जारी की है।
आज का पंचाग 6 अप्रैल 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 06 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 03:51 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 12:16 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
⛅ *योग - वृद्धि रात्रि 10:58 तक तत्पश्चातम ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:51 से सुबह 09:24 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:28*
⛅ *सूर्यास्त - 18:53*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - अनंग त्रयोदशी*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🙏🏻 *यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।*
1⃣ *हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।*
2⃣ *भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।*
3⃣ *घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।*
4⃣ *पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।*
5⃣ *जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।*
6⃣ *हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *हनुमान जयंती* 🌷
🙏🏻 *धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक के अनुसार हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-*
🌷 *स्तुति*
*हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।*
*रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।*
*उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।*
*लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।*
*एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।*
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।*
*तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।*
*राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।*
🙏🏻 *इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा*
🙏🏻 *हनुमान*
*हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकी एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।*
🙏🏻 *लक्ष्मणप्राणदाता*
*जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।*
🙏🏻 *दशग्रीवदर्पहा*
*दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।*
🙏🏻 *रामेष्ट*
*हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।*
🙏🏻 *फाल्गुनसुख*
*महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।*
🙏🏻 *पिंगाक्ष*
*पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम पिंगाक्ष भी है ।*
🙏🏻 *अमितविक्रम*
*विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।*
🙏🏻 *उदधिक्रमण*
*उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।*
🙏🏻 *अंजनीसूनु*
*माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसूनु भी प्रसिद्ध है ।*
🙏🏻 *वायुपुत्र*
*हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।*
🙏🏻 *महाबल*
*हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।*
🙏🏻 *सीताशोकविनाशन*
*माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺💐🌸🍁🙏🏻पंचक
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक
एकादशी
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020
प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020
अमावस्या
22अप्रैल 2020
पूर्णमासी
8अप्रैल 2020
मेष - पॉजिटिव - माता-पिता के सहयोग से कुछ अच्छे कार्य सफल हो सकते हैं। घर में कुछ शुभ कार्य करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है तथा घर में सम्मान की दृष्टि से आपको देखा जा सकता है। आपका प्रयास सफल होने की संभावना अच्छी पाई जाती हैं।
नेगेटिव - कामकाज से संबंधित यदि किसी तरह का कोई छोटा निवेश करना हो तो कर सकते हैं। अन्यथा बहुत बड़े निवेश के मामले में सावधान रहना ही आपके लिए अच्छा होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो भी आपको निवेश से बचना चाहिए।
लव - समान बातों को साझा करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। यदि आप बहुत प्रेम करते हैं तो समय का इंतजार करते हुए प्यार का इजहार करना चाहिए।
व्यवसाय - यदि किसी कंपनी में या प्रॉपर्टी से संबंधित क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए और इसके लिए समय का इंतजार करना चाहिए।
स्वास्थ्य - पैरों से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 7
वृषभ - पॉजिटिव - आपके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां हो सकती हैं जो आप उसे निभाने में सफल हो सकते हैं। यदि आप घर का संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हैं तो आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। संतान पक्ष को लेकर स्थितियां अनुकूल रहने की संभावना पाई जाती हैं।
नेगेटिव - किसी भी तरह का धन का लेन-देन में सावधानी रखना आपके लिए काफी अच्छा होगा। अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है और आर्थिक रुप से विवाद भी उत्पन्न हो सकता है। इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचने का प्रयास करें।
लव - एक दूसरे के प्रति समभाव बनाए रखने का प्रयास ही आपके लिए बेहतर होगा। यदि आप अपने प्रेमी/प्रेमिका से किसी तरह के महत्वपूर्ण बातों को साझा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
व्यवसाय - लेन-देन कम करें अपने आप पर भरोसा ज्यादा करें। आपसी तालमेल से एक दूसरे के साथ सहयोग तथा एक दूसरे के कामकाज में भी सहयोग किया जा सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह के पेट से संबंधित विकार उत्पन्न हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 2
मिथुन -पॉजिटिव - संतान प्राप्ति तथा संतान से सहयोग संतान की गतिविधियों से आपको प्रसन्नता हो सकती है। बाहर से संबंधित कामकाज के क्षेत्र में प्रयास किया जाता है तो उसमें आपके जीवनसाथी का भी सहयोग हो सकता है। ससुराल पक्ष से भी संबंध अच्छे हो सकते हैं तथा सहयोग भी प्राप्त हो सकते हैं।
नेगेटिव - यह समय आर्थिक दृष्टि से नुकसान दायक हो सकता है। कुछ भी बैठक इत्यादि होगी उसमे तथा शत्रु पक्ष तनाव उत्पन्न कर सकता है। शत्रु से आप परेशान सा महसूस कर सकते हैं। दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण रहने वाली हैं।
लव - प्रेम संबंध को लेकर स्थितियां सामान्य रहने वाली हैं। अनावश्यक भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थितियों के कारण प्रेम संबंध में तनाव उत्पन्न हो सकता है। प्रेमी/प्रेमिका के आपसी सामंजस्य बिगड़ सकते हैं।
व्यवसाय - पारिवारिक जिम्मेदारियां शायद आपको निभानी पड़ सकती हैं। इसलिए आप उसे निभाने का प्रयास करें तो आपको सफलता भी प्राप्त हो सकती है।
स्वास्थ्य - किसी भी तरह के जोड़ों का दर्द या संक्रमण इत्यादि की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में सावधानी रखना अनिवार्य होगा।
भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: 7
कर्क -पॉजिटिव - यदि आप शिक्षार्थी हैं तो शिक्षा की दृष्टि से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। आपके अपनों से संबंध अच्छे होने के साथ साथ बड़ों का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त हो सकता है। आप घरेलू कार्यों के साथ-साथ बाहर के कामकाज के क्षेत्रों में भी अच्छी पकड़ बना सकते हैं।
नेगेटिव - बाहर की यात्रा इत्यादि से परहेज करना आपके लिए बेहतर होगा। यदि कहीं घूमने फिरने का मन बना रहे हैं तो आपको स्थगित करना चाहिए। इस समय में पारिवारिक स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। दांपत्य जीवन को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।
लव - अपने जीवन में प्रेमी/प्रेमिका के साथ काम-काज के सिलसिले में भी सहयोग मिल सकता है। समय और परिस्थिति के अनुसार स्थितियां अनुकूल रहने की संभावना बन रही है।
व्यवसाय - अपने काम के प्रति जागरुक रहना आपका स्वभाव होता है। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी लेना तथा छानबीन करना आवश्यक रहेगा। ऐसा करना आपके लिए बेहतर भी हो सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर भी स्थितियां अनुकूल रहेगी।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 4
सिंह - पॉजिटिव - कुछ नए संबंध जुड़ने से कुछ अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना बन सकती हैं। ससुराल पक्ष से भी सहयोग प्राप्त हो सकता है। भाग्य आपका अच्छा साथ देगा करियर से संबंधित अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। आर्थिक लाभ अचानक अच्छा हो सकता है।
नेगेटिव - जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होने की संभावना बन रही है तथा जीवनसाथी से मतभेद होने के कारण विवाद भी उत्पन्न हो सकता है। जिसके कारण ससुराल पक्ष से भी तनाव उत्पन्न हो सकता है। बाहर के कामकाज के क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ सकता है।
लव - जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होने की संभावना अच्छी पाई जाती है। यदि आप अपनी पति/पत्नी से बहुत प्यार करते हैं तो उनके सहयोग से आपको अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बन सकती हैं।
व्यवसाय - यदि आप किसी तरह के कार्य व्यवसाय से जुड़े हैं या कोई कार्य व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको उतार-चढ़ाव की स्थितियां इस समय में देखने को मिल सकती हैं।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर सामान्य स्थिति रहने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6
कन्या - पॉजिटिव - यदि आप किसी नौकरी में हैं और कार्यरत हैं तो आपको अच्छे पद पोजीशन प्राप्त होने की संभावना बन सकती हैं। आपके सहकर्मियों से संबंध अच्छे हो सकते हैं। धन प्राप्ति के साथ-साथ सगे-संबंधियों के साथ संबंध भी अच्छे हो सकते हैं।
नेगेटिव - पारिवारिक स्थितियां तनावपूर्ण रहने की संभावना बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखना ही बेहतर हो सकता है। बाहर की यात्रा इत्यादि स्थगित करनी पड़ सकती है। घरेलू विवाद उत्पन्न हो सकते हैं।
लव - यदि आप किसी से प्यार करते हैं और उसको अपने प्यार का इजहार कराना चाहते हैं तो इस समय में इंतजार करना चाहिए।
व्यवसाय - आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। आर्थिक गतिविधियां प्रतिकूल रहने की संभावना है। किसी भी शुभ कार्यों को शुरू करना नुकसान दायक हो सकता है। किसी भी तरह का महत्वपूर्ण बैठक इत्यादि न करें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य से संबंधित सामान्य स्थितियां रहने वाली हैं।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8
तुला - पॉजिटिव - आपके आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम की प्रशंसा की जाती है। किसी भी कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ और समय से पूर्व करने का प्रयास आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त करा सकते है। सामाजिक मान-सम्मान,पद-प्रतिष्ठा प्राप्ति के लिहाज से स्थितियां अनुकूल रहती हैं।
नेगेटिव - किसी न किसी तरह के धन अचल संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद उत्पन्न हो सकता है। आपसी सामंजस्य बिगड़ने से घर का माहौल खराब हो सकता है। ऐसे में घर परिवार वालों के साथ आपसी सामंजस्य बनाए रखना आपको अच्छी कामयाबी दे सकती है।
लव - प्रेम संबंध को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं। प्रेमी/प्रेमिका के साथ मधुर संबंध में खटास उत्पन्न हो सकता है। अच्छा करने के चक्कर में बुरा भी हो सकता है।
व्यवसाय - करियर के दृष्टि से भाग्य उन्नति का अच्छा योग बन रहा है। आपका प्रयास सफल होने की संभावना अच्छी पाई जाती है। किसी भी कार्य को समझदारी से करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
स्वास्थ्य - किसी तरह का चोट चपेट या किसी तरह के जोड़ों का दर्द इत्यादि की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2
वृश्चिक - पॉजिटिव - आप महत्वकांक्षी व्यक्ति हैं। हमेशा उच्च पद प्राप्ति की तलाश में रहते हैं तथा मन के अनुकूल कार्य करने की लालसा होती है और ऐसा करते भी हैं। प्रशासनिक क्षेत्र में आपकी पकड़ अच्छी रहेगी। अच्छी पद पोजीशन पर कार्य कर सकते हैं।
नेगेटिव - घर की स्थिति को अनुकूल करना अपनी जिम्मेदारी हो सकती है। आपको पारिवारिक जिम्मेदारियां निभानी होगी तथा पारिवारिक स्थितियों को अनुकूल करना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा तभी आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। घर का संतुलन बिगड़ने से हर तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
लव - तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। एक दूसरे से कहासुनी हो सकता है तथा ऐसा भी समय आ सकता है जिससे कि एक दूसरे को अलग भी जाना पड़ सकता है।
व्यवसाय - आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य आपका अच्छा साथ देगा और कामकाज के क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
स्वास्थ्य - किसी तरह का संक्रमण वायरल फीवर इत्यादि देखने को मिल सकता है। ऐसे में सावधानी रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8
धनु - पॉजिटिव - संतान पक्ष को लेकर स्थितियां अनुकूल रहने की संभावना है। संतान के करियर तथा संतान के क्रियाकलापों से मन प्रसन्नचित हो सकता है। कामकाज के क्षेत्र में भी संतान का सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक स्थितियां अनुकूल होने से हर तरह का सहयोग प्राप्त हो सकता है।
नेगेटिव - किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए किसी और की बातों पर भरोसा करने से बेहतर होगा कि अपने घर परिवार के लोगों पर भरोसा करें। माता-पिता के साथ मधुर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें तथा माता-पिता के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें।
लव - आपके प्रेमी/प्रेमिका के साथ आपसी सामंजस्य बिगड़ने की संभावना बन रही है। इसलिए ऐसी समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए आपको अपने प्रेमी/प्रेमिका से सामान्य संबंध रखने का प्रयास करना ही आपके लिए बेहतर हो सकता है।
व्यवसाय - आप जिम्मेदार व्यक्ति हैं। इसलिए किसी भी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करते हैं तो आपको कामयाबी अच्छी मिलने की संभावना बन रहे हैं। आपका प्रयास आपको अच्छी सफलता प्राप्त करा सकती है।
स्वास्थ्य -स्वास्थ्य को लेकर ज्वर बुखार हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 3
मकर - पॉजिटिव - यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपके शत्रु भी मित्र हो सकते हैं और आपके सहयोग में आ सकते हैं। परंतु उसके लिए आपको थोड़ा कूटनीतिज्ञ होना पड़ सकता है।
नेगेटिव - आप उग्र स्वभाव के व्यक्ति होते हैं। जिससे गुस्सा आपको ज्यादा आता है और आपके बनते हुए कार्य बिगड़ जाते हैं। यदि आप स्थिरता और गंभीरता पूर्वक किसी भी कार्य को करें तो आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त हो सकती है।
लव - यदि आप इस समय में कुछ महत्वपूर्ण बातों को शेयर करना चाहते हैं या कहीं घूमने फिरने का प्लान करना चाहते हैं तो भी आपको स्थगित करना चाहिए।
व्यवसाय - आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखना तथा अनावश्यक किसी से लेन-देन करना नुकसान दायक हो सकता है। अतः समय वह परिस्थिति को देखते हुए आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
स्वास्थ्य - किसी भी तरह की चोट चपेट या रक्त से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 2
कुंभ - पॉजिटिव - भवन वाहन इत्यादि का लाभ प्राप्त होने की संभावना अच्छी बन रही है। संतान पक्ष को लेकर स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। घर परिवार में आपसी सामंजस्य अच्छे होने की संभावना बन रहे हैं। शत्रु पक्ष आपके दबाव में हो सकता है।
नेगेटिव - आर्थिक परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। अर्थ लाभ के लिए किया गया हर संभव प्रयास नकारात्मक हो सकता है। परंतु करियर की स्थिति अनुकूल होने से तथा भाग्य साथ देने से अचानक धन लाभ प्राप्ति का योग बन सकता है।
लव - कुछ स्थितियां सामान्य हो सकती हैं। यदि आप अपने प्रेमी/प्रेमिका को प्यार करते हैं तो वह अपने तक ही सीमित रखें। समय आने पर उसे इजहार कर सकते हैं।
व्यवसाय - आर्थिक लाभ के लिए प्रयास करना चाहिए। यदि आप आर्थिक लाभ के लिए किसी तरह का निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं और किसी कंपनी इत्यादि में निवेश चाहते हैं तो समय के अनुसार कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - सर्दी जुखाम से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9
मीन - पॉजिटिव - यदि किसी तरह का पारिवारिक विवाद या अन्य तरह का कोई मुकदमा इत्यादि चल रहा हो तो प्रयास करने से आपके पक्ष में हो सकता है या उससे समझौता किया जा सकता है। दांपत्य जीवन को लेकर भी स्थितियां पक्ष में हो सकती हैं।
नेगेटिव - इस समय में किसी भी तरह का महत्वपूर्ण कार्यों को तवज्जो देना ठीक नहीं रहेगा। आज के दिन का परहेज करना ही आपके लिए बेहतर हो सकता है। आपके धन धान्य के क्षेत्र में वृद्धि हो सकती है फिर भी आपको आर्थिक रुप से सावधान रहना चाहिए।
लव - आपसी संबंध अच्छा हो इसके लिए सामान्य व्यवहार जरूरी है। इस माह में दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध होने के साथ-साथ जीवनसाथी का सहयोग भी प्राप्त हो सके।
व्यवसाय - यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यवसायिक दृष्टि से कुछ विस्तार की योजना या किसी तरह के नए कार्य का शुभारंभ भी कर सकते हैं। जिससे आने वाले समय में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।
स्वास्थ्य - किसी तरह का संक्रमण इत्यादि की भी संभावना बन सकती है। अतः सावधान रहें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
रविवार, 5 अप्रैल 2020
मुज़फ्फरनगर में भी दिखा प्रधानमंत्री के आवाहन का असर
कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज पूरा देश फिर एक पंक्ति में खड़ा दिखाई दिया। मुज़फ्फरनगर में भी इसका खासा असर दिखाई दिया। केंद्रीय पशुधन विकास राज्य मंत्री डॉ.संजीव बालियान अपने परिवार के साथ दीप जलाते नजर आए, वहीं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी परिजनों के साथ दीप जलाए। प्रमुख उद्यमी भीम कंसल तथा सतीश गोयल के अलावा पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल अपने घरों पर दीप रोशन करते दिखे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत गौरव टिकैत के साथ दीप जलाते दिखे। व्यापारी नेता संजय मित्तल, राजेंद्र काटी और अशोक बाठला आदि भी इस दिन सक्रिय दिखे। प्रधानामंत्री ने तो केवल नौ मिनट का आहवान किया लेकिन कई स्थानों पर तेल व घी से भरे दीपक एक घंटे तक जलते रहे। युवा वर्ग मोबाइल की फ्लैश लाइट हाथों में लहरा रहे थे।
लोगो ने अपने घरों की बालकनी में दीपक मोमबत्ती टोर्च मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर कर कोरोना की लड़ाई में हमारे रक्षक बने कोरोना वॉरियर्स के लिए 9 बजे से 9.09 बजे तक एक दीपावली मनाई ।
इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया भी दीप जलाते दिखाई दिए
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...