सोमवार, 6 अप्रैल 2020

लॉकडाउन खत्म होते ही भरे जाएंगे सेमेस्टर के फॉर्म

मेरठ। लॉकडाउन खत्म होते ही विवि सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करेगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए इस बार अधिक समय नहीं मिलेगा। अधिकतम 15 दिनों में सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी।
विवि के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यदि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन नहीं होता तो विवि अब तक सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन कर चुका होता। विवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म के लिए पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया था। विवि के अनुसार वर्तमान स्थितियों में लॉकडाउन खत्म होते ही सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन होंगे। विवि के अनुसार छात्र अपनी तैयारी रखें। चूंकि समय कम है और समय से सेमेस्टर की परीक्षाएं करानी हैं ऐसे में विवि फॉर्म भरने के लिए लंबा समय नहीं देगा। कम अवधि में ही छात्रों को सेमेस्टर के फॉर्म भरने होंगे। विवि के अनुसार कॉलेज इसके लिए तैयार रहें ताकि निर्धारित समय में ही सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जा सकें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...