रविवार, 5 अप्रैल 2020

मुज़फ्फरनगर में भी दिखा प्रधानमंत्री के आवाहन का असर

कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज पूरा देश फिर एक पंक्ति में खड़ा दिखाई दिया। मुज़फ्फरनगर में भी इसका खासा असर दिखाई दिया। केंद्रीय पशुधन विकास राज्य मंत्री डॉ.संजीव बालियान अपने परिवार के साथ दीप जलाते नजर आए, वहीं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी परिजनों के साथ दीप जलाए। प्रमुख उद्यमी भीम कंसल तथा सतीश गोयल के अलावा पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल अपने घरों पर दीप रोशन करते दिखे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत गौरव टिकैत के साथ दीप जलाते दिखे। व्यापारी नेता संजय मित्तल, राजेंद्र काटी और अशोक बाठला आदि भी इस दिन सक्रिय दिखे। प्रधानामंत्री ने तो केवल नौ मिनट का आहवान किया लेकिन कई स्थानों पर तेल व घी से भरे दीपक एक घंटे तक जलते रहे। युवा वर्ग मोबाइल की फ्लैश लाइट हाथों में लहरा रहे थे।


लोगो ने अपने घरों की बालकनी में दीपक मोमबत्ती टोर्च मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर कर कोरोना की लड़ाई में हमारे रक्षक बने कोरोना वॉरियर्स के लिए 9 बजे से 9.09 बजे तक एक दीपावली मनाई ।


इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया भी दीप जलाते दिखाई दिए


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...