सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बाइक सवार गंग नहर में डूबा , तलाश जारी

मुज़फ्फरनगर। बाइक सवार युवक गंग नहर में डूब गया। ककरौली थाना क्षेत्र के खेड़ी फ़िरोज़ाबाद निवासी 27 वर्षीय अर्जुन पुत्र राजपाल नहर में डूबा, तलाश जारी। युवक बाइक से जा रहा था । 
खेड़ी फ़िरोज़ाबाद गंगनहर के नए पुल पर दुर्घटना घटित हुई ।


पुलिस ने आज भी की FIR की होम डिलीवरी

मुज़फ्फरनगर। पुलिस की FIR की होम डिलीवरी मौ0नदीम पुत्र इसरार, शारुख पुत्र शेरदीन, शाकिर पुत्र जाकिर, आस मौ0 पुत्र यामीन, मेहराजूदीन पुत्र अब्दुल रहमान, राजीव पुत्र हरवीर, मुशतर पुत्र अनवर, मुशील उर्फ भूरा पुत्र शमीम, दानिश पुत्र शमीम, अमित पुत्र मांगेराम, शहनवाज पुत्र शरीफ, पपपन पुत्र जयप्रकाश, बबलू पुत्र देवी सिंह, सुरेन्द्र पुत्र रिषिपाल, प्रदीप पुत्र कंवरपाल, कपिल पुत्र मेनपाल, राहुल पुत्र सोराज
थाना जानसठ 
Cc No 76,77/2020 u/s 188,269,270 IPC


शुभम पुत्र कृष्णकुमार, अरशद पुत्र राशिद, राहुल उर्फ जिशान पुत्र आस मौहम्मद, दिलशाद पुत्र अब्दुल रहमान, कपिल पुत्र वीर कुमार
थाना मीरापुर
Cc No 104/2020 u/s 188,269 IPC


शादाब पुत्र अहसान, सुलेमान पुत्र मुस्तफा
थाना ककरौली
Cc No 51/2020 u/s 188,269,270 IPC


जब्बार पुत्र बारु, मौ0 गालिब पुत्र गय्यूर,आसू पुत्र रोजूद्दीन, जावेद पुत्र इस्लामुद्दीन, शमीम पुत्र इस्लाम, मुबारिक पुत्र अब्दुलाह, मोहसीन पुत्र हाजी इस्लामुदीन, विपिन पुत्र रिषिपाल, राजा पुत्र राजेन्द्र, मनीष पुत्र सुरेश, संजय पुत्र महिपाल, सालिम पुत्र हाजी अखलाक, समीर पुत्र सगीर, इस्लाम पुत्र यामीन, शाकिब पुत्र शाहिद, शहजाद पुत्र नूरहसन, आरिफ पुत्र आबाद, राशिद पुत्र उबेश, नौशाद पुत्र फारुख, ओमामा पुत्र इसराईल, शोएब पुत्र हाजी अखलाक, नौशाद पुत्र युसूफ, हनीफ पुत्र इशाक, तौफीक पुत्र नसरुदीन, सलीम पुत्र अजीम बेग, सुन्नवर पुत्र सिद्दीक, राजू पुत्र जहीर, सोनू पुत्र मनव्वर, माटू पुत्र जहीर, शहजाद पुत्र शम्भू, साबिर पुत्र जहीर
थाना शाहपुर
Cc No 120,121,122,123/2020 u/s 188,269 IPC


अमरदीप पुत्र प्रकट सिंह, जावेद पुत्र इकबाल, प्रवीन पुत्र ब्रहमपाल, आरिफ पुत्र शरीफ, रमेश पुत्र राजकुमार , बिटटू पुत्र किरण, मोनू पुत्र ब्रहम सिंह, जगमल पुत्र रामपाल, बबलू पुत्र ईश्वर,नरेश पुत्र प्रकाश, देशराज पुत्र प्रकाश, सुन्दर पुत्र नरेश, कुलवीर पुत्र रामा, फुरकान पुत्र गुलजार
थाना बुढाना
Cc No 124,125,127/2020 u/s 188,269,270,290 IPC


कासिम पुत्र शमीम, अरविन्द पुत्र राजकुमार, सोनू पुत्र ईबराहिम, ईदरीश पुत्र युनूस, लोकेश पुत्र जयेन्द्र, देवेन्द्र पुत्र सोमपाल, अंकित पुत्र राजकुमार, मोनू पुत्र मोहसीन, लोकेन्द्र पुत्र मांगेराम, ओमकार पुत्र ब्रजपाल, हरिओम पुत्र ब्रजपाल, अलीशेर पुत्र जहीर, 
थाना तितावी
Cc No 88,89,90/2020 u/s 188 IPC


मन्नवर पुत्र यासीन, सुहेल पुत्र शोकीन, नईम पुत्र कसीम,चरण पुत्र फेरु, अनुज पुत्र चरण सिंह, शुभम पुत्र चरण सिंह 
थाना रतनपुरी
Cc No 40,41/2020 u/s 188,269,270 IPC


महताब पुत्र शराफत, छोटू पुत्र रफीक, नौशाद पुत्र फैयाज, सचिन पुत्र ओमपाल, खालिद पुत्र दिलबर, आबिद पुत्र दिलबर, शहजाद पुत्र बसरु, राशिद पुत्र दिलबर, फुरकान पुत्र इस्लामूदीन, आफताब पुत्र यामीन, अंकुर पुत्र गजे, दीपक पुत्र नरेश, शहजाद पुत्र यामीन, रोहताश पुत्र ब्रहम सिंह, सचिन पुत्र रोहताश, वसीम पुत्र महबूब, उम्मेद पुत्र लीला, भूरा पुत्र उमरदीन, देशपाल पुत्र घसीटा, एहसान पुत्र वहीद, शहीद पुत्र रशीद, शमीम पुत्र शरीफ, रिषिपाल पुत्र गिस्तन, सिलू पुत्र नसरुदीन, परदीप पुत्र शिवचरण, ललीन पुत्र चोहन सिंह , शेखर पुत्र सोहनवीर, जितेन्द्र पुत्र सेवाराम
थाना भौराकलां
Cc No 55,56,57,58/2020 u/s 188 IPC


जितिन पुत्र कृष्णपाल, मोहित पुत्र नरेश,मौहम्मद पुत्र जमील, दीपक पुत्र अशोक, शाहरुख पुत्र शमशाद
थाना फुगाना
Cc No 38/2020 u/s 188 IPC


 जाहिद पुत्र महमूद हसन, आस मोम्मद पुत्र वसीम
थाना कोतवाली
Cc No 215,216/2020 u/s 269,270 IPC


मोहित पुत्र पुनीत अरोरा
थाना नई मण्डी
Cc No 174/2020 u/s 188,269,270 IPC


अशोक पुत्र महेन्द्र, सुखपाल पुत्र चन्द्रपाल, पवन पुत्र राजेन्द्र, संदीप पुत्र राजेन्द्र, कैलाश पुत्र रतनलाल, वासम पुत्र सुमेर चन्द, रामपाल पुत्र मुआसी, कसपाल पुत्र सैला,हुकम चन्द पुत्र मुक्खन, तहसीन पुत्र अलीन,उस्मान पुत्र असगर, आलिम पुत्र शरीफ, साजिदा पुत्र मुरसलीम
थाना पुरकाजी
Cc No 107,108,109/2020 u/s 188,504 IPC


नेपाल पुत्र ज्ञान सिंह, बिजेन्द्र पुत्र धनप्रकाश, मनोज पुत्र सोमदत्त
थाना छपार
Cc No 63/2020 u/s 188,269 IPC


 मौ0 इस्तिकार पुत्र महफूज, इसराईल पुत्र इस्तिकार, फारुख पुत्र इनायत अली, नजाकत पुत्र मौ0 इसाक, जाहिद पुत्र जमील, अनीस पुत्र इनायत अली, आसू पुत्र दुल्ला, सलीम पुत्र ताजू , जावेद पुत्र अब्दुल गफ्फार, सुरेश पुत्र दल्ल, गुलाल पुत्र तोता, इन्द्र पुत्र तोता, सत्यप्रकाश पुत्र भरत, काला पुत्र चन्द्रपाल, अनिल पुत्र शिवपाल, काला पुत्र चन्दवीर
थाना चरथावल
Cc No 121,122,/2020 u/s 188,269 IPC


हसीन पुत्र शमीम, आरिफ पुत्र सरीफ, जुबेर पुत्र याकूब, दिलशाद पुत्र रफीक, अब्दुल पुत्र तहसीम
थाना मन्सूरपुर
Cc No 91/2020 u/s 188,269,270 IPC


मुन्ना पुत्र अनीस , कालिब पुत्र इसरार, रहीश पुत्र अब्दुल हकीम
थाना खतौली
Cc No 140,141/2020 u/s 188,269 IPCअ


नवर पुत्र इकरामूदीन, नसीम पुत्र अखतर, साकिब पुत्र जामीन, अहसान पुत्र नून्ना, शहजाद पुत्र मकबूल


थाना सिखेडा
Cc No 46/2020 u/s 188,269,270 IPC


खाद्य सामग्री का किया वितरण

मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू किये गये लाकडाउन का असर सभी जगह देखने को मिल रहा है और सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूर व असहाय लोगों को हो रही है, ऐसे लोगों को मदद देने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा आगे आए हैं। उन्होंने सरवट ग्राम पंचायत के विभिन्न मौहल्लों में जाकर ऐसे परिवारों की तलाश की है, जहां कोई कमाने वाला नहीं है और भोजन का प्रबंध न हो पा रहा हो। आज पं. श्रीभगवान शर्मा ने असहाय व जरूरतमंद लोगों के घर जाकर आटा, दाल, चावल और आलू वितरित किए हैं। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और लाकडाउन के दौरान असहाय व जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद करने का निर्णय भी लिया है। पं. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि सरवट क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो घरों में जाकर फ्री  राशन दिलवाने, सरकार से एक हजार व 500 रुपये की आर्थिक सहायता बैंक खाते में दिलवाने व अन्य सामान दिलाने के नाम पर फार्म भरवा रहे हैं और अवैध वसूली करने में जुटे है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की हैं। किसी के बहकावे में आकर गुमराह न हों और किसी को भी पैसे ना दें, जो कोई भी दिक्कत हो तो, उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। 


पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने पावर स्प्रे कराया

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अन्य वार्डों के अलावा वार्ड संख्या 3 एवं 18  मोहल्ला साकेत कॉलोनी एवं ब्रह्मपुरी में ब्लीचिंग एवं अन्य दवाइयां  के साथ क्लोरीन युक्त दवाइयों के पानी के टैंकर से कोरोना वायरस के बचाव हेतु पावर स्प्रे कराया गया स पावर स्प्रे कराए जाने के दौरान वार्ड सभासद श्रीमती पिंकी तथा उनके पति लक्ष्मण सिंह एवं सभासद पति संजय सक्सेना के साथ.साथ पूरे समय प्रमोद त्यागी, राजू त्यागी,  यशपाल पंवार, भी पालिका अध्यक्ष के साथ कर्मठता व उत्साह से स्वयं पावर स्प्रे करते हुए मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारीए प्रभारी जलकल अभियंता, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक व स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे।


हनुमान जन्मोत्सव का पर्व भी खामोशी से मनेगा

मुजफ्फरनगर। इस बार जिले की सबसे बडा हनुमान जन्मोत्सव का पर्व भी खामोशी से मनेगा। हनुमान धाम ने सभी हनुमान भक्तो से अनुरोध किया है कि 8 अप्रैल सायं 6.30 से 7.30 बजे तक घरों पर रहकर हनुमान चालिसा जाप करें।
  आगामी 8 अप्रैल बुधवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव है । हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम हम हर वर्ष बहुत धूमधाम से मनाते हैं परंतु इस वर्ष हम इस कार्यक्रम को अपने-अपने घरों में ही मनाएंगे । श्री हनुमान जी इस कलयुग के जीवित जागृत देवता हैं उनके आशीर्वाद और कृपा से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।
हनुमान धाम ने सब से अनुरोध किया है कि  8 अप्रैल साँय 6रू30 से 7रू30 बजे तक 11 हनुमान चालीसा का पाठ  पूरे परिवार के साथ बैठकर करे, और एक माला यानी 108 बार , दुर्गम काज जगत के जेते
 सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ।  मंत्र का जाप करें ।
संकल्प है कि अगर सभी ट्रस्टी बंधुओं और हनुमान भक्तों ने इस कार्यक्रम को एक समय 6.30 बजे किया तो, ढाई लाख श्री हनुमान चालीसा के जाप उस दिन इसी 1 घंटे के दौरान हो जाएंगे । ठीक 7.30 बजे आप सब पूरब दिशा में मुख कर  श्री हनुमान जी की आरती करें। 
नासे रोग हरे सब पीरा 
जपत निरंतर हनुमत बीरा।
वायुपुत्र श्री हनुमान जी दैहिक दैविक और भौतिक तापो को  नाश करने वाले देवता हैं ।
आप  सभी के कल्याण की मंगल कामना करते हुए 


क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वाकुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने आज क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
 डीएम सैल्वा कुमारी जे. तथा एसएसपी अभिषेक यादव महोदय  द्वारा जनपद  में बाहर से आये सदस्यों को क्वारंटाइन कराने हेतु जनपद में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण  किया गया तथा साथ ही साथ क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं  का जायजा लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।


भाजपा का 40 वां स्थापना दिवस मनाया

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर 40 वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,जिला महामंत्री रोहिल जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल ,जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग ,विजेंद्र पाल ,अमित चौधरी राजीव सिंह गुर्जर ,रोहतास पाल ,जिला मंत्री रेणु गर्ग ,सचिन सिंघल  ,सुनील दर्शन, साधना सिंघल, राजेश पाराशर ,हरपाल सिंह महार रजत त्यागी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा किहमें गर्व है कि हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता है  हमारी भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है,  प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव  से प्राप्त निर्देशो के आधार पर हम सब कार्यकर्ताओ से कुछ अपेक्षाएं की हैं जो निम्नवत हैं।


1.सभी अपने निवास स्थान पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराएंगे 
2.दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने हैं तथा फोटो खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्र परिजनों को भेजने हैं
3. कल हम सभी को उपवास रखना है संभव हो तो दो समय का रखेंगे
4.घर पर माताओं बहनों से मास्क बनवाने हैं अपने लिए एवं अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों के लिए उनको वितरित करने हैं
5.प्रत्येक बूथ पर निवास करने वाले सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर 40 लोगों से संपर्क करेंगे 6.कम से कम 40लोगों को प्रेरित करके उनसे भी प्रधानमंत्री राहत कोष मे आर्थिक योगदान कराएं । 7. प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर 5 धन्यवाद पत्र तैयार करें जिसमें अपने बूथ पर रहने वाले लोगों के हस्ताक्षर कर करोना महामारी से लड़ने में हमारी मदद करने के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य सेवा ,पुलिस सेवा ,सफाई सेवा ,बैंक सेवा, डाक सेवा से जुड़े लोगों को धन्यवाद पत्र देना है.
प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास बताया उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया वह पार्टी की रीत नीतियों के बारे में अवगत कराया
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस सभी मंडलों पर वह सभी बूथों पर मनाया जा रहा है जिसमें लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है.
जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा ।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...