सोमवार, 6 अप्रैल 2020

खाद्य सामग्री का किया वितरण

मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू किये गये लाकडाउन का असर सभी जगह देखने को मिल रहा है और सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूर व असहाय लोगों को हो रही है, ऐसे लोगों को मदद देने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा आगे आए हैं। उन्होंने सरवट ग्राम पंचायत के विभिन्न मौहल्लों में जाकर ऐसे परिवारों की तलाश की है, जहां कोई कमाने वाला नहीं है और भोजन का प्रबंध न हो पा रहा हो। आज पं. श्रीभगवान शर्मा ने असहाय व जरूरतमंद लोगों के घर जाकर आटा, दाल, चावल और आलू वितरित किए हैं। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और लाकडाउन के दौरान असहाय व जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद करने का निर्णय भी लिया है। पं. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि सरवट क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो घरों में जाकर फ्री  राशन दिलवाने, सरकार से एक हजार व 500 रुपये की आर्थिक सहायता बैंक खाते में दिलवाने व अन्य सामान दिलाने के नाम पर फार्म भरवा रहे हैं और अवैध वसूली करने में जुटे है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की हैं। किसी के बहकावे में आकर गुमराह न हों और किसी को भी पैसे ना दें, जो कोई भी दिक्कत हो तो, उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...