मुजफ्फरनगर। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लगने के बाद से ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। आज वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने लाकडाउन का पालन करते हुए लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए घर से बाहर न निकलें। यह बीमारी छूने से फैलती हैं। पं. श्रीभगवान शर्मा ने आज सैनेटाइजर का छिड़काव भी कराया है। अपने क्षेत्र में टीम के साथ मिलकर मशीन से सभी घरों पर छिड़काव किया गया है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
इस अवसर पर बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, सचिव आलोक कुमार, पं. श्रीभगवान शर्मा, सुरेश शर्मा, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
बचन सिंह कॉलोनी में कराया सेनटाइजशन
लॉकडाउन के उल्लघंन में 870 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के उल्लघंन में पुलिस ने 870 लोगों के खिलाफ धारा188 के 163 अभियोग पंजीकृत किए है। पुलिस ने 5316 वाहनों का चालान किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहनों से 12,82,700 रुपए शमन शुल्क वसूला है। चेकिंग के दौरान 692 वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार चालान किए जाने और मुकदमे दर्ज किए जाने के बावजूद लोग लॉक डाउन का उलंघन करने से बाज नही आ रहे हैं।
जेल के कैदी की उपचार अस्पताल में मौत
मुजफ्फरनगर। जिला जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार थाना भोपा क्षेत्र के गांव कसौली निवासी संजय वर्ष 2015 से हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद है। उसे हत्या के मामले में सजा हो चुकी है। कैदी की 30 मार्च को अचानक जिला कारागार में हालत बिगड गयी थी। जेल अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। मंगलवार रात्रि अचानक उसकी हालत ओर ज्यादा खराब हो गयी। उसे जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जिला जेल से 39 बंदी छोड़े
मुजफ्फरनगर। जिला कारागार से बुधवार को 39 और विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर जेल से 8 सप्ताह के लिए छोड़ दिया गया। इन्हें मिलाकर करीब 170 बंदियों को शासन के आदेश पर छोड़ा गया है। इसके बावजूद जेल में लगभग 2200 बंदियों मौजूद है। वहां से पहले 131 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया था। बुधवार को 39 बंदियों को छोड़ा गया है। सभी को उनके वाहन से उनके घर भिजवाया गया।
पावर स्प्रे से कराया छिडकाव
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा वार्ड संख्या 12 मैं आर्य समाज रोड एवं सिद्धार्थ कॉलोनी ,डॉक्टर मुकेश जैन वाली गली तथा महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक होते हुए कोर्ट रोड तक ब्लीचिंग एवं क्लोरीन युक्त दवाइयों के पानी के टैंकर से पावर स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया पूरे समय नरेश चंद मित्तल माननीय सभासद,पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ मौजूद रहे l तत्पश्चात पालिकाध्यक्ष के निर्देशन में और उनकी मौजूदगी में वार्ड संख्या 31 मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी एवं वार्ड संख्या 13 आनंदपुरी तथा गजावाली पुलिया , बाल्मीकि बस्ती में कोरोना वायरस से बचाव हेतु फागिंग मशीन के माध्यम से फागिंग कराई गई l स्थानीय नागरिक द्वारा पालिकाध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा की गई अभियान में प्रथक प्रथक स्थलों पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ नरेश चंद्र मित्तल , अरविंदर धनगर , पूनम शर्मा माननीय सभासद गण के अतिरिक्त मनोज शर्मा पूर्व सभासद,संजय पुंडीर सेनेटरी इंस्पेक्टर ,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता ,पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष, तथा पारुल गोयल मौजूद रहे l पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कहां गया की पालिका स्तर की समस्त व्यवस्थाएं निरंतर जारी रहेगी तथा प्रतिदिन उनका प्रभावी पर्यवेक्षण भी किया जाएगा l पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया की अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तथा लॉक डाउन का मनसे पालन करें इसी बचाव से हम कोरोना वायरस जैसी महामारी से अपना एवं अपने परिवार का बचाव कर सकेंगे l
सिखों ने किया भोजन वितरण
मुजफ्फरनगर । सिखों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया।
श्री गुरु सिँह सभा द्वारा आज मुजफ्फरनगर की कई जगह पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ! जिसमे धनप्रीत सिँह बेदी महासचिव एवं सेवादारो तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिँह की देखरेख मे खाद्य सामग्री जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई गई !
डीएम एसएसपी ने राशन व्यवस्था का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज उचित दर की दुकानो पर हो रहे राशन वितरण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा लागातार सोशल डिस्टंैंिसग का प्रयोग करने के निदे्रश दिये जा रहे है। उन्होने राशन डीलर को निर्देश दिये सोशल डिस्टैंिसग का पालन कराया जाये। राशन वितरण ई-पाश मशीनो के माध्यम से ही किया जाये। उन्होने कहा कि यह वितरण प्रातः 6 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया जायेगा। उन्होने कोटेदारों से कहा कि ई पोस मशीने प्रातः 6 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुली रहेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राशन का वितरण सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग कर किया जाये। किसी भी स्थिति में दुकान पर कोई भीड इक्कठी न होने पाये। उन्होने बताया कि जनपद में प्रचलित राशन कार्डधारकों में से समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक,पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर, जो नगर निकाय विभाग में पंजीकृत है। ऐसी श्रेणी के व्यक्तियों को एक माह का निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त श्रेणियो के अतिरिक्त अन्य पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारको को पूर्व की भांति निर्धारित मात्रा व मूल्य पर ही राशन वितरित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि दिहाड़ी मजदूर, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, पात्रतानुसार उनका राशन कार्ड बनाया जाना है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्राप्त खाद्यान्न उक्त माह में उपलब्ध होने की स्थिति में नये राशन कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता है। वितरण के समय ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले राशन लेने वाले व्यक्ति का अंगूठा अच्छे से साबुन से हाथ धुलवाये जाने के पश्चात् ही मशीन पर अंगूठा लगाया जाये। दुकान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की गई।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...