बुधवार, 1 अप्रैल 2020

पावर स्प्रे से कराया छिडकाव

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के द्वारा वार्ड संख्या 12 मैं आर्य समाज रोड एवं सिद्धार्थ कॉलोनी ,डॉक्टर मुकेश जैन वाली गली तथा महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक होते हुए कोर्ट रोड तक ब्लीचिंग एवं क्लोरीन युक्त दवाइयों के पानी के टैंकर से पावर स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया  पूरे समय नरेश चंद मित्तल माननीय सभासद,पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ मौजूद रहे  l तत्पश्चात पालिकाध्यक्ष के निर्देशन में और उनकी मौजूदगी में वार्ड संख्या 31 मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी एवं वार्ड संख्या 13 आनंदपुरी  तथा  गजावाली  पुलिया , बाल्मीकि बस्ती  में कोरोना वायरस से बचाव हेतु फागिंग  मशीन के माध्यम से फागिंग  कराई गई l स्थानीय नागरिक द्वारा पालिकाध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा की गई अभियान में प्रथक प्रथक स्थलों  पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ  नरेश चंद्र मित्तल , अरविंदर धनगर , पूनम शर्मा माननीय सभासद गण के अतिरिक्त मनोज शर्मा पूर्व सभासद,संजय पुंडीर सेनेटरी इंस्पेक्टर ,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता ,पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष, तथा  पारुल गोयल मौजूद रहे l पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कहां गया की पालिका स्तर की समस्त व्यवस्थाएं निरंतर जारी रहेगी तथा प्रतिदिन उनका प्रभावी पर्यवेक्षण भी किया जाएगा l पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया की अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तथा लॉक डाउन का  मनसे पालन करें इसी बचाव से हम कोरोना वायरस जैसी महामारी से अपना एवं अपने परिवार का बचाव कर सकेंगे l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...