गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

बिपिन रावत को मोदी और मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली। तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है। बिपिन रावत के साथ-साथ इस हादसे में जान गंवाने वालीं उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य कर्मियों कापार्थिव शरीर भी दिल्ली लाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि बुधवार को बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों का निधन तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था। खबरों के मुताबिक,  पार्थिव शरीर को बिपिन रावत के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

विक्की कौशल की हुई कैटरीना कैफ


जयपुर । विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थानी शानो शौकत के साथ सात फेरे ले लिए। 

शानदार सज्जा के बीच आज यह स्टार कपल शादी के बंधन में बंध गया। बीते दो दिन से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां चल रही थीं। आज इन दोनों ने सात फेरे लेकर अपनी शादी कर ली। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने करीबी दोस्तों को परिवार की उपस्थिति पर सात फेरे लिए हैं। उनकी इस शादी में करीब खान, अंगद बेदी, नेहा धूपिता, मिनी माथुर और गुरदास मान सहित कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इन दोनों की शादी की रस्में सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में 7 तारीख से चल रही थीं। शाम के समय मेहमानों के लिए भोज की व्यवस्था की गयी।


भारत ने सभी इंटरनेशनल उड़ानों पर 31 जनवरी तक लगाई रोक

 


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी चिंता के बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले 26 नवंबर को सरकार ने घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध हटा ली जाएगी और सामान्य सेवा बहाल होगी। एक सप्ताह से कम समय में ही इस फैसले पर अगले नोटिस तक रोक लगा दी गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है, ''26-11-2021 को जारी सर्कुलर में आंशिक संशोधन के तहत सक्षम प्राधिकारी ने भारत से आने-जाने वाली निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 31 जनवरी, 2022 के रात 11:59 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों और विशेष रूप से मंजूर किए गए विमानों पर लागू नहीं होगा।''

सर्कुलर के मुताबिक, सक्षम प्राधिकारी के द्वारा केस टु केस बेसिस पर चुनिंदा रूटों पर अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन की मंजूरी दी जा सकती है। कोविड -19 महामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 से देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं निलंबित हैं। हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।भारत का अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस सहित 31 देशों के साथ एयर बबल समझौता है। हालांकि, 'जोखिम वाले देशों (यूरोप के देशों सहित यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, तंजानिया, हांगकांग, इज़राइल) से आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से कोविड जांच की जाती है। जांच रिपोर्ट आने तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ता है और निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। 8वें से 14वें दिन तक इन्हें अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होती है।



वीरपाल निर्वाल और जोगेंद्र वर्मा ने जनरल रावत को बताया सच्चा देशभक्त

 


मुजफ्फरनगर। भोपा में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल और समाजसेवी जोगेंद्र वर्मा ने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के महान सपूत सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को नमन करते हुए शोक प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। भाजपा नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोशल मीडिया पर तमंचे लहराने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उसके द्वारा अवैध हथियारों (02 तमंचे) को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा आज शाहपुर मन्सूरपुर रोड से अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जीशान पुत्र इस्लाम निवासी पुरबालियान थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास दो तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर जो वीडियो में प्रदर्शित किया गया था।

 स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों को किससे खरीदा गया, इसकी जांच की जा रही है।

पालिकाध्यक्ष ने परिवार सहित सीडीएस को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत जी उनकी धर्मपत्नी एवं देश के वीर ऑफिसर की कल हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण पूरा देश सदमे में है आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उन सभी की आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धा सुमन अर्पित किए पालिका अध्यक्ष के साथ इंजीनियर  अशोक अग्रवाल  अभिषेक अग्रवाल श्रीमती वंशिका अग्रवाल  गोपाल त्यागी एवं परिवार के बच्चे उपस्थित रहे। 

नुमाईश की रूपरेखा की जिलाधिकारी ने दी जानकारी


मुजफ्फरनगर । कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी व पत्रकार बंधुओ सहित सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।

उसके उपरान्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर में आगामी 10 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित सभी योजनाओं का विस्तार के साथ डिस्प्ले भी किया जाएगा एवं आम जनमानस के मनोरंजन के लिए भी स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में शांति व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी देखने के लिए आने वाले परिवारों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी। उन्होने प्रेस वार्ता करते हुए सभी पत्रकार बंधुओ से सहयोग करने की अपील की कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार प्रमुखता के साथ किया जाए ताकि आम जनमानस लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का भी संपूर्ण रुप से पालन किया जाए। जितने बड़े प्रोग्राम होंगे उनका आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज मुजफ्फरनगर के भव्य मैदान में कराया जाएगा और अन्य कार्यक्रम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होंगे। इस दौरान पत्रकार बंधुओं ने भी कई सुझाव दिए जिनका स्वागत जिलाधिकारी ने किया। और उन्होने कहा कि हर हालत में कानून एवं व्यवस्था को बहाल रखते हुए संपूर्ण सुरक्षित वातावरण में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पत्रकार बंधुओ ने बढ-चढ कर भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी को सुरक्षित वातावरण में बेहतर वातावरण में संपन्न कराने के लिए निरंतर परिश्रम किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी की प्रेस वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस सफल प्रेस वार्ता के लिए जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार ने पत्रकार बंधुओ को बधाई द

जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद लोकप्रिय जन नेता एवं माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार डाॅक्टर संजीव कुमार बालियान के कर कमलों द्वारा 10 दिसंबर 2021 की शाम 5ः00 बजे किया जाएगा। नुमाइश पंडाल में उद्घाटन समारोह होगा विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल रहेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सहारनपुर मंडल के मंडल आयुक्त लोकेश एम द्वारा की जाएगी।

 इस अवसर पर विशिष्ट आमंत्रित अतिथिगण के रूप में विधायक बुढाना उमेश मलिक और विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल एवं विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी एवं विधायक मीरापुर अवतार सिंह भड़ाना और भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। अतिथि के रूप में  सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग उत्तर प्रदेश जगदीश पांचाल एवं माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर वीरपाल निरवाल एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रदर्शनी प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के भव्य उद्घाटन समारोह की समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। इस अवसर पर अजय कुमार तिवारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। 

CDS विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 11 अन्य अफसरों के शवों को लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त

 


कोयंबटूर। सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य अफसरों के पार्थिव शरीर को ले जा रही गाड़ियों में से एक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. यह हादसा गुरुवार को मेट्टापलयम के नजदीक बुर्लियार में हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे में कुछ पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए, स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्थिव शवों के लिए अन्‍य गाड़ी बुलाई गई और उन्‍हें ससम्‍मान भेजा गया. स्‍थानीय लोगों ने इन गाड़ियों पर फूल बरसाकर अपनी श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि बुधवार को हैलिकाप्‍टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य अफसरों का निधन हो गया था.इससे पहले बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ग्रुप कैप्टन गंभीर रूस से घायल है. बुधवार को बुर्लियार को पार करते ही हैलिकाप्‍टर पेड़ से टकरा गया था और वह वेलिंगटन हैलीपैड से करीब 10 किमी पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया था. लोगों ने कहा कि हैलिकाप्‍टर में आग नहीं लगी होती तो लोगों को बचाया जा सकता था. बुर्लियार के लोगों ने कहा कि इस हादसे के बाद से इलाके में कई सरकारी गाड़ियों को देखा गया है, जबकि पहले इतनी अधिक संख्‍या में वाहन नहीं आए थे.इस हादसे में इस घटना में जनरल बिपिन रावत,मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी),ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,विंग कमांडर पी. एस. चौहान,स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह,जेडब्ल्यूओ दास,जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साइ तेजा का निधन हुआ था.


इनके पा‍र्थिव शरीरों को भेजने के लिए कुछ वाहनों का इस्‍तेमाल किया गया. इनमें से एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. हालांकि यह मामूली हादसा था, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसके बाद स्‍थानीय लोगों की मदद से पार्थिव शरीर को दूसरे वाहन के जरिए आगे भेजा गया.

खतौली के पास सडक हादसे में जेई की पत्नी की मौत


खतौली। दिल्ली - देहरादून हाईवे सहित अलग-अलग संपर्क मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में जेई की पत्नी की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा गया।

सूत्रों के अनुसार मेरठ के जागृति विहार निवासी चंदर सिंह जानसठ एवं बघरा ब्लॉक में जेई का पदभार संभालते हैं। बुधवार सुबह कार चालक राजन जागृति विहार मेरठ से उनकी पत्नी 48 वर्षीय अनीता को हरिद्वार में उनकी मौसा की रस्म तेहरवीं में ले जा रहा था, जबकि उनके पति चंदर सिंह जानसठ ब्लाक जाने के लिए दूसरे वाहन से आ रहे थे। जब ये लोग रतनपुरी थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून मार्ग पर खतौली हाईवे पर सठेड़ी गंगनहर अंडरपास पहुंचे, तो अचानक हाईवे पर अंडरपास से ऊपर आई कार को बचाने की कोशिश में चालक राजन कार पर नियंत्रण खो बैठा।

कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलटी खाते हुए दूसरी तरफ जा गिरी। हादसे में चालक राजन और अनीता घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सेंट फ्रांसिस अस्पताल खतौली में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अनीता को नाजुक हालत में मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

शहीद बिपिन रावत को सपा ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के महान सपूत सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को नमन करते हुए शोक प्रकट किया।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। सपा नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता रामनिवास पाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, सपा नेता हरेंद्र पाल,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,युवा सपा नेता अरशद मलिक,सलमान त्यागी,वसीम राणा,एहसान अंसारी,मेहताब सैफी,सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्यापार बंधु की बैठक संपन्न



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु/उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड बैठक संपन्न हुई। 

कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी व व्यापार बंधुओ सहित सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगो के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया। 

 इसके उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु/उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक आहूत की गई, जिसमें शहर के व्यापारियों ने नगर में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गलियों में टूटी हुई सड़कें, बिजली विभाग के लटके हुए बिजली के तार, एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस संबंधित फोटो कार्य की समस्याओं एवं भीड़ तथा शहर में ई-रिक्शा के जंजाल से मुक्ति एव उनके द्वारा किए जा रहे ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना, सीसीटीवी कैमरा, बाजारों में स्ट्रीट लाइट के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्राप्त शिकायतों के आधार पर सर्वे करते हुए सड़कों की मरम्मत व निर्माण कराया जाए तथा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वाले व्यक्तियों के लिए अधिक फोटोग्राफी मशीन की व्यवस्था कराई जाए एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की रेवम्प योजना के अंतर्गत बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से  बाजारो का निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए तथा जहां कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब मिले उनको तत्काल बदलवाया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, यातायात की संयुक्त कमेटी गठित करते हुए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया, जिससे कि बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा ना हो तथा सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में साप्ताहिक बंदी वाले दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बंदी के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

दिल्ली बार्डर से लौटेंगे किसान





नई दिल्ली। सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान आज से घर वापसी क चुके हैं।14 महीनों से डटे किसानों ने आंदोलन की समाप्ति का ऐलान कर दिया है। 11 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम जगहों से किसान घर वापसी शुरू कर देंगे। इसके बाद 13 दिसंबर को किसान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास करेंगे और अपने घरों को पहुंच जाएंगे। सरकार की ओर से मिले नए प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सैद्धांतिक सहमति पहले बन गई थी, लेकिन गुरुवार दोपहर को इस पर लंबी चर्चा के बाद फैसला हुआ। इस मीटिंग में किसान संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद थे। सिंघु बॉर्डर का माहौल भी किसानों की वापसी का संकेत दे रहा है। यहां लोग टेंट हटाने लगे हैं और लंगर आदि का सामान गाड़ियों में रखा जाने लगा है।
 बुधवार की शाम को केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी, मुआवजा और मुकदमा समेत कई मुद्दों पर किसानों की मांगें माने जाने के बाद यह स्थिति बनी है। किसान संगठनों की प्रतिनिधि संस्था संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार के नए प्रस्ताव पर राजी होने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही 14 महीनों से चला आ रहा किसानों का आंदोलन अब समाप्त हो सकता है। तीन नए कृषि कानूनों की वापसी, एमएसपी, बिजली बिल समेत कई मांगों को मनवाने के बाद किसान यह वापसी कर रहे हैंकिसानों और सरकार के बीच ट्रिपल एम यानी मुकदमा, मुआवजा और एमएसपी को लेकर पेच फंसा हुआ था। एमएसपी के सरकार ने समिति के गठन की बात कही है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने मुआवजा अधिक देने की बात कही है, जिससे किसान राजी हो गए। मु्ख्य मसला मुकदमों का अटका था, जिसे लेकर सरकार ने तत्काल वापसी की बात कही है और अब किसान संगठन राजी हो गए हैं। मुआवजे को लेकर हरियाणा और यूपी सरकार की सैद्धांतिक सहमति से ही बात बन गई। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सरकार आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिवार को ज्यादा मुआवजा देने के लिए तैयार है, लेकिन नौकरी के लिए नहीं। इस पर शुरुआती मतभेद के बाद हरियाणा के संगठन राजी हो गए हैं।एमएसपी कानून बनाने तक धरना जारी रखने की जिद करने वाले किसान नेताओं ने भी लचीला रुख दिखाया है, जिसके चलते बात बन गई। कमिटी में किसान प्रतिनिधियों के तौर पर केवल संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों को ही शामिल कराने की शर्त किसान नेताओं ने छोड़ दी। सरकार के वार्ताकारों की तरफ से दलील दी गई थी कि बिना प्रधानमंत्री से आदेश लिए इस पर कोई प्रस्ताव नहीं दिया जा सकता क्योंकि कमिटी का ऐलान खुद पीएम ने किया है। पंजाब के ज्यादातर संगठन सरकार के पहले प्रस्ताव पर ही तैयार थे, दूसरे प्रस्ताव को हरियाणा के संगठनों ने स्वीकार कर लिया।किसान नेता योगेंद्र यादव ने टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे प्रस्ताव में सारी चिंताएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से तय हुआ कि सरकार का प्रस्ताव मंजूर है। विश्वास है कि सरकार सारी प्रक्रिया शुरू कर देगी। औपचारिक चिट्ठी आने के बाद हम धरना खत्म करने का ऐलान कर देंगे।

इस बीच राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार की ओर पक्के कागज आ जाएंगे तो फिर हम आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पंच संतुष्ट हैं, तो हम भी राजी हैं। सभी धरनों के समापन के बाद गाजीपुर का धरना खत्म होगा। बदले तेवर के साथ टिकैत ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई पर कहा कि सरकार की कोई मजबूरी होगी। हम मुद्दा उठाते रहेंगे। राकेश टिकैत ने फिर दोहराया कि राजनीति से वे दूर हैं और दूर ही रहेंगे।

सपा में कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में सपा हाईकमान के निर्देश पर कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी गई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा हाईकमान के निर्देश पर संजीव प्रधान एडवोकेट निवासी ग्राम नंगला मुबारिक को जिला सचिव समाजवादी पार्टी का मनोनयन पत्र सौंपते हुए अन्य कार्यक्रर्ता धनवीर कश्यप खतौली को जिला उपाध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट को जिला सचिव समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर पद पर मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी  निष्ठावान व सपा की नीतियों के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर सम्मान देने में सबसे आगे रहती है,सपा में संजीव प्रधान एडवोकेट, धनवीर कश्यप,आमिर कासिम एडवोकेट को नई जिम्मेदारी उनकी सक्रियता को देख कर दी गई है सभी निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ताओं को पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।

 मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,सलमान त्यागी, आशीष त्यागी, एहसान अंसारी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केशव प्रसाद मौर्य ने विजय कश्यप को दी श्रद्धांजलि


नानौता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चरथावल विधानसभा से विधायक व स्वर्गीय राज्यमंत्री विजय कश्यप के ननोंता आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय विजय कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सपना कश्यप सहित परिवार से मुलाकात की।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 09 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी शाम 07:53 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 09:51 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - व्याघात सुबह 10:28 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:53 से शाम 03:14 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु दोष* 🌷

🏡 *जिन के घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें ।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चिंता, कष्ट, बीमारी निवृति के लिए* 🌷

🏡 *जिनके घर में चिंता, कष्ट और बीमारी ज्यादा है | भविष्य पुराण में आया है की मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी माने 10 दिसम्बर 2021 को शुक्रवार के दिन सुबह सूर्य भगवान को तिल के तेल का दीपक दिखाये अर्घ्य दे |*

🌞 *सूर्य भगवान को अर्घ्य दो तो इस भाव से – मन में एक बार स्मरण कर लेना की भगवत गीता में आपने कहाँ है – “ज्योति श्याम रविरंशुमान” ये ज्योतियों में सूर्य मै हूँ .... तो मेरा अर्घ्य स्वीकार करो | मेरा ये प्रणाम स्वीकार करें |*

⛅ *तो उस दिन लोटे में चावल, तिल, कुंम-कुम, केसर डालकर अर्घ्य दें | केसर न हो तो ऐसे ही कुंम-कुम डाल दें अर्घ्य दें, तिल का दिया दिखा दें |

🏡 *फिर घर में भोजन बने और सब खाये उसके पहले दही और चावल थाली में लेकर सूर्य भगवान को भोग लगाये और प्रार्थना करें हमारे घर में आपके लिए ये प्रसाद तैयार किया है ये नैवेद्य आप सूर्य भगवान स्वीकार करें और हमारे घर में सब प्रकार से आनंद छाया रहे, सब निरोग रहें, दीर्घायु बने | ऐसा करके उनको भोग लगाये और प्रसाद थोडा-सा छ्त पर रख दें घर के लोग भी प्रसाद में दही-चावल खुद भी खा लें |*

🙏🏻 *- 


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


💥 *पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष



31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज के दिन की शुरुआत आपके लिए और दिनों से बेहतर रहेगी। आज विद्यार्थियों को अपनी एकाग्रता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी, जिसके कारण उनका मन पढ़ाई की ओर लगेगा। परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिसके कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी। नौकरी में भी आज आपके शत्रु आपको तेज व पराक्रम को देखकर परास्त होंगे। लेकिन आज कुछ ऐसी समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, जो व्यर्थ की होंगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपने दिन का ज्यादा समय दूसरों के कार्यों को करवाने में नहीं बिताना है, क्योंकि आज आपके पास भी बहुत सारे काम होंगे, जिनके कारण आप चिंतित भी रहेंगे, इसलिए आज आपको दूसरों के कार्य को समाप्त कराने से पहले अपनों की ओर ध्यान देना होगा। आज आपके परिवार का जो सदस्य आपको अत्यधिक प्रिय होगा व आपको जरूरत के समय मदद न मिलने के कारण आज आपका मन परेशान रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। संतान को आज सामाजिक कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी व्यवसाय को चलाने की सोची है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और आप आज यदि कहीं निवेश करें, तो वह भी दिल खोल कर करें, क्योंकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगा। आज आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिल सकता है, जिससे कुछ गिले-शिकवे भी दूर होंगे। जीवनसाथी के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा और आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कुछ धन व्यय करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आपको ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज दिन थोड़ा परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्यों से उनको मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आज यदि आप किसी निवेश को करने की सोच रहे हैं, तो वह दिल खोल करें, क्योंकि उसमें आपको भरपूर लाभ अवश्य मिलेगा। आज आप अपने घर आदि की रंगाई पुताई पर भी करवाने की सोच सकते है। सायंकाल का समय आज आप अपने लिए कुछ समय निकालकर शॉपिंग पर जाने की सोच सकते हैं, जिसमें आप असफल रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों व अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा जिससे वह पढ़ाई में आ रही मुश्किलों का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से कोई नई खोज कर सकते हैं, जो आपके बिजनेस को ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। आज आपको किसी विदेश में रह रहें परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। प्रेम जीवन में आज कुछ बदलाव होंगे, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान भी रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके पास आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद अनुभव भरा रहेगा। आज आपकी संतान के विवाह संबंधी समस्या के सुलझ जाने से आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आज आप किसी नये मकान, भूमि, वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आज आप उसे भी करने में सफल रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज यदि एक दूसरे से झूठ बोला, तो वह उनके रिश्ते में वाद-विवाद करवा सकता है, इसलिए आपको झूठ बोलने से बचना होगा। आज आप अपनी माताजी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण उनका मन भी प्रसन्न होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने पारिवारिक जीवन में संभलकर चलना होगा, नहीं तो आज आप अपने किसी खूबसूरत रिश्ते में दरार डलवा सकते हैं। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई वाद विवाद चल रहा है,तो आपको उसमें भी जीवनसाथी से सलाह लेकर उसे समाप्त करने की कोशिश करनी होगी। आज आपको अपने घर के मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति की दखलअंदाजी देने से रोकना होगा, नहीं तो वह पारिवारिक वातावरण को खराब करवा सकता है। आज आप संतान को कोई नया व्यवसाय करवाने की सोच सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप थोड़ा तनाव महसूस करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला सीखनी होगी, तभी आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, क्योंकि आज यदि आपको किसी की बात बुरी भी लगे, तो आपको उसमें चुप रहकर ही सुनना बेहतर होगा। नौकरी में आज आपको आपके पसंद का कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से भी आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आज जीवनसाथी से बहसबाजी होने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए खुशी भरा रहेगा, क्योंकि उनके किसी परीक्षा के परिणाम आने से उनका मन प्रसन्न रहेगा व परिवार के सदस्य भी उनसे प्रसन्न नजर आएंगे, उनकी तरक्की देखकर उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। आज आप सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी कुछ लोगों से मिलना जुलना कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप पूजा पाठ, हवन आदि करवा सकते हैं। यदि आपने ऐसा किया, तो मैं आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, इसलिए अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेंगे और उन पर लगाम लगाने के बारे में ही सोचते रहेंगे, लेकिन आज आपको एक बचत प्लान करके ही चलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप के आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है व बढ़ते हुए खर्चों के कारण आज आपका स्वभाव भी कुछ चिडचिड़ा रहेगा, जिसके कारण आपका आपकी माता जी से भी कोई वाद विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप अपने व्यवसाय में मिलने वाले लाभ से प्रसन्न रहेंगे और अपने किसी परिजन को यदि आज धन उधार देंगे, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह अवश्य ले। भाई व बहनों से यदि कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने जीवनसाथी के लिए भी कुछ शॉपिंग करा सकते हैं। यदि संतान को आज आप किसी यात्रा पर लेकर जाने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आपके मन में अपने करियर को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी, जिन्हे आप दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें आज आप थोड़े असफल रहेंगे। यदि आज किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो वह भी आपको मिलना मुश्किल है, इसलिए आप पुरानी में ही टिके रहें। आज आप अपने भविष्य के कुछ नीतियों को बनाने में अपने किसी रिश्तेदार से मदद ले सकते हैं। आज आपको किसी को भी काम के लिए कोई सलाह नहीं देनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए परेशानी बन सकती है। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के कठोर व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे।



जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभआशीष।

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मुजफ्फरनगर में तबादला होकर आए पुलिस कर्मियों तैनाती

 




मुजफ्फरनगर । जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने स्थानांतरण वाले इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों की डेट फिक्स की

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

CDS विपिन रावत के निधन पर कचहरी में नो वर्क

 


*आवश्यक सूचना*


*चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ श्री बिपिन रावत जी के आकस्मिक देहावसान की दुःखद घटना के कारण कल दिनांक 09-12-2021, को मुजफ्फरनगर जिला बार संघ व सिविल बार संघ के अधिवक्ता अदालतों में कोई कार्य नहीं करेंगे और Complete No Work रहेगा. दोनो बार की संयुक्त शोक सभा कल दिनांक 09.12.2021 को दोपहर 12 बजे फैन्थम हाल मे होगी.*

भवदीय

अध्यक्ष/महासचिव

जिला बार एसोसिएशन

सिविल बार एसोसिएशन

मुज़फ़्फ़र नगर।✍

जिले में कौन बिगाड़ रहा है टिकटों के समीकरण

 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में जिला मुजफ्फरनगर की छह विधानसभाओं में समीकरण लगभग बदल गए हैं। 

बात करें सदर विधानसभा सीट की तो वर्तमान में विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के स्वच्छता मिशन के प्रदेश संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला टिकट की लाइन में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप व सौरभ स्वरूप सहित हाल ही में ब्राह्मण सभा करा कर अपना कद दिखा देने वाले राकेश शर्मा सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, पूर्व मंत्री महेश बंसल एवं अभी हाल ही में


पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में एमएलसी चुनाव लड़ चुके हैं गौरव जैन का नाम टिकट के लिए प्रस्तावित किया गया है। यह सीट रालोद कोटे में जाने पर यहां जिला बार एसोसिएशन के बारह बार अध्यक्ष रह चुके राजेश्वर त्यागी भी तगड़ी दावेदारी में हैं। 

बात करें मीरापुर विधानसभा सीट की तो भाजपा से जोगेंद्र वर्मा, अमित राठी, अनिल राठी प्रमुख मोरना, जानसठ नगर पंचायत चेयरमैन परविंदर भडाना सहित कई कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व में खतौली से चुनाव लड़ चुके चंदन सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय सांसद संजय सिंह चौहान एवं पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह लगातार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन के लिए क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं परंतु लखनऊ से आंतरिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस बार भी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन एक मुस्लिम चेहरे को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहा है। अभी हाल ही में बसपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले कादिर राणा अपने पुत्र शाहजमा राणा के लिए पार्टी से मीरापुर के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं पूर्व में मीरापुर से चुनाव लड़ चुके हाजी लियाकत अली सहित कई अन्य भी टिकट को लेकर लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे अहम एवं खास गुर्जर बाहुल्य खतौली विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने पुराने विधायक विक्रम सिंह सैनी पर एक बार फिर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। परंतु हाल ही में किसान आंदोलन में चमके चेहरे एवं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे राजू अहलावत खतौली से टिकट की मांग कर रहे हैं। गुज्जर एवं सैनी बाहुल्य होने के कारण पार्टी अपने वर्तमान विधायक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। उधर बात करें समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन की तो गुर्जर चेहरे में निखार आते हुए अपने आपको क्षेत्र में समर्पित करने वाले शक्तिशाली एवं प्रभावशाली गुर्जर नेता अभिषेक चौधरी नए चेहरे के रूप में गठबंधन के पास एकमात्र विकल्प बचा हुआ है। वही हाल ही में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राजपाल सैनी अपने पुत्र पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव लड़ चुके शिवांग सैनी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, परंतु पूर्व में भारी मतों से हार का सामना देखने के बाद इस बार शायद समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन बदलाव चाहता है। सबसे अहम जिसमें किसान राजधानी सिसौली आती है बुढ़ाना विधानसभा जिसमें वर्तमान में भाजपा विधायक उमेश मलिक लगातार जनता के बीच जाकर जनता के हर सुख दुख में साथ दे रहे हैं। ऐसे में कुछ और चेहरे भी भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं परंतु हाईकमान द्वारा अपने वर्तमान विधायक उमेश मलिक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बात करें गठबंधन की तो गठबंधन एक बार पूर्व मंत्री योगराज सिंह पर अपना पूरा गांव खेलने की तैयारी कर रहा है। उधर चरथावल विधानसभा में सभी समीकरण पलटते हुए समाजवादी पार्टी हाल ही में कांग्रेस छोड़ पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक शामली एवं बघरा पंकज मलिक पर गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी में इस बार राजपूत समाज अपने एक व्यक्ति को चरथावल विधानसभा में ठाकुर बाहुल्य होने के कारण टिकट की मांग कर रहा है। इसमें जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान का नाम सर्वप्रथम लिया जा रहा है। वहीं कई कार्यकर्ता टिकट के लिए लगातार जिला स्तर पर चक्कर काट रहे हैं। बात करें पुरकाजी विधानसभा की तो भारतीय जनता पार्टी अपने वर्तमान विधायक प्रमोद ऊंटवाल की जगह नए चेहरे पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जिसमें मुख्य रुप से सुधीर खटीक के नाम की चर्चा जिला स्तर से लेकर लखनऊ स्तर तक हाईकमान के पास पहुंच चुकी है। वहीं इस बार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन भी नए साफ-सुथरे चेहरे को ढूंढ रहा है। हाल ही में दो बार चुनाव जीतने के बाद एक चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अनिल कुमार और उमा किरण पर इस बार गठबंधन दांव खेलने के मूड में नहीं लग रहा है। जिसके लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है।

विपिन रावत के निधन पर जिले में भी शोक की लहर


मुजफ्फरनगर। देश के प्रथम सीडीएस बिपिन सिंह रावत की पत्नी सहित 11 अफसरों की मौत के बाद देश के साथ-साथ जिले में भी शोक की लहर दौड़ गई। 

तमाम लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से देश को भारी क्षति हुई है जिसकी कोई पूर्ति नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे सेनानायक कान्हा देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बता बताया। विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। उत्तर प्रदेश स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक कुशल नेतृत्व एवं व्यक्तित्व के धनी थे। मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सेना नायक के रूप में भी अपनी वीरता का परिचय दिया था ऐसे व्यक्तित्व को देश नहीं भुला सकता।

चार दशक से लंबे सैन्य जीवन में CDS जनरल विपिन रावत को सेना में बहादुरी और योगदान के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अलावा और कई प्रशस्तियों से सम्मानित किया गया था।

व्यापारी नेता संजय मित्तल ,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ रालोद नेता अभिषेक चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, व्यापारी नेता राहुल गोयल, इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार, सपा नेता सचिन अग्रवाल आदि ने इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।

शादी समारोह में ऐसे उठाया कन्या दान का बैग


 मुज़फ्फरनगर। शादी समारोह में चोरी से हड़कंप मच गया। बच्चे ने बेखौफ अंदाज में लाखों की चोरी की। कन्यादान के पैसों का बैग उठाकर चोर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। पुलिस CCTV के आधार पर मामले की जांच में लगी हुई है। नई मंडी थाने के कुसुम फार्म हाउस में यह घटना हुई।

खाद और बीज विक्रेताओं पर छापे, नमूने लिए


मुजफ्फरनगर । अपर मुख्य सचिव( कृषि), उत्तर प्रदेश सरकार ,लखनऊ के आदेशानुसार जनपद के समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करके उर्वरक, बीज, खाद की उपलब्धता एवं पोस मशीन द्वारा उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में छापेमारी की कार्रवाई की गयी। 

पर मुख्य सचिव( कृषि), उत्तर प्रदेश सरकार ,लखनऊ के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारीयो की अध्यक्षता में उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करके उर्वरक, बीज, खाद की उपलब्धता एवं पोस मशीन द्वारा उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में छापेमारी करके समस्त  तहसीलों से उर्वरकों के 15  नमूने  ग्रहित किए गए। जनपद में खाद की कालाबाजारी एवं जमाखोरी का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया तथा किसानों के आधार कार्ड पर ही पोस मशीन द्वारा उर्वरक दिए जाने हेतु उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया।

सीडीएस विपिन रावत के निधन पर शोक


 नयी दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के हादसे में निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है। 

तमिलनाडु के कुन्नूर में आज हुए हेलिकॉप्टर हादसे में रावत उनकी, पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों और सहयोगियों के साथ मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है। हादसे में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की ही जान बची है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रावत के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जाहिर किया है।

इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार ने इसे मुल्क का बड़ा नुकसान बताया है।

पैसे के लिए कर दिया दोस्त का कत्ल


मुजफ्फरनगर । पैसे के लेन-देन को लेकर दोस्त की हत्या करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। 

 चार दिसंबर कोमोनू उर्फ मोहनवीर पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम भिक्की थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर का शव थानाक्षेत्र सिखेडा के खेत में मिला था जिसकी हत्या की गयी थी। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा CN-135/2021 US-302 IPC पंजीकृत किया गया था। 

आज उपरोक्त हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए थाना सिखेडा पुलिस द्वारा भिक्की रजवाहे के पास से 01 हत्यारे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोनू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भिक्की थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास दरांती व एक गन्ना चार फिट - आलाकत्ल, एक मोबाइल, एक पर्स जिसमें पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज - मृतक के बरामद किए गए। 

दौराने पूछताछ अभियुक्त मोनू उपरोक्त ने बताया कि मृतक मोनू उर्फ मोहनवीर उसका दोस्त था। मृतक द्वारा उससे पैसे लिये गये थे जिन्हे वह वापस नही कर रहा था जिसके कारण उसने हत्या की घटना को कारित किया। 


 

शिकायतों का निस्तारण ना करने वालों को डीएम की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त डिफाल्टर संर्दभो का समयावधि के अन्दर निस्तारण न करने वाले नेपाल सिंह मुख्य सफाई एंव खाद्यय निरीक्षक अधीशासी अधिकारी नगर पालिका खतौली, घासीराम प्रजापति जिला समाज कल्याण अधिकारी,  संत प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी जानसठ, रंजीत सिंह खण्ड विकास अधिकारी पुरकाजी, राहुल कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहपुर को दिनाक 2.12.2021 को दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत   करने को कहा गया था। परन्तु इन अधिकारियो के द्वारा आदेशो की अवहेलना की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गई है।  आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो का समय से निस्तारित न करने पर  निमित्त इन अधिकारियो को कठोर चेतावनी दी गई है। 

यौन शोषण का दूसरा आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी छेत्र में छात्राओं का यौन शोषण-दूसरा स्कूल संचालक अर्जुन सिंह को विशेष अदालत में पेश किया गया

विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ संजीव तिवारी ने आरोपी अर्जुन सिंह को 21 दिसंबर तक न्यायिक हरसत जेल भेज दिया। पुरकाजी पुलिस ने दो स्कूल संचालकों  योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के विरुध् स्कूल छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में कई संगीन धाराओं 328,354,506 आई पी सी व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । 

ढाई लाख के चोरी के माल सहित नौ गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने 2.5 लाख कीमत की 32 सटरिंग लोहे की प्लेट के साथ 09 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं ।

7, 8 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा थानाक्षेत्र खतौली स्थित सराय रसूरपुर मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से 32 सटरिंग प्लेट चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर CN-681/21 US-379 IPC पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी के अभियोग का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 09 चोर अभियुक्तों को जौहरा बेगराजपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया तथा शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गोयला निवासी  सचिन पुत्र सेंसरपाल,  संदीप पुत्र सुखबीर कश्यप,  सोनू पुत्र विनोद कश्यप, इंचौडा रतनपुरी निवासी अंकित पुत्र महेन्द्र कश्यप,  सोनू पुत्र वीरा कश्यप,  शेखर पुत्र जगदीश कश्यप व अजय पुत्र पीतम कश्यप, जडौदा निवासी  महताब पुत्र रशीद व जाहिद शामिल हैं। 

उनके3पास से 2 सटरिंग प्लेट-लोहे की (कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये) व एक महिन्द्रा बुलैरो पिकअप नम्बर- यूपी 12 बीटी 4231 किए गए। 

साइबर ठगी के 73 हजार रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने 73,485 रुपये वापस करा दिए।

 रोहित निवासी नुमाइस कैंम्प थाना सिविल लाइन,  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बन मनी रिक्वेस्ट भेजकर 15 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए Easebuzz को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 15 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*र्पण त्यागी निवासी ऊकाउली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट  भेजकर 10,990 रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *10,990 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।आशीष निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट  भेजकर 32,495 रुपये की धोखाधडी की गयी है।  

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐरोन-फ्लाई को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 32,495 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया यष।  रहेजा निवासी गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर 15 हजार रुपये स्थानांतरित करा लिये गये है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए Alquid Enterprises को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 15 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकाप्टर क्रैश,पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

 


नई दिल्ली । आज तमिलनाडु के नीलगिरी में भारतीय सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर (Mi-17V5) में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। अभी तक हादसे में मृत चार शवों को निकाला जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जनरल बिपिन रावत समेत सभी रेस्क्यू किए गए घायलों स्थानीय वेलिंग्टन बेस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है।

गौरतलब है कि इस हादसे में मृत चार लोगों शवों को निकाला गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस बीच गंभीर घायलों के लिए एयर एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है। जिसके द्वारा ज्यादा गंभीर घायलों को दिल्ली या सेना के नजदीकी बड़े अस्पताल में लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे।

प्रशासन ने चार लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सीडीएस समेत सभी घायलों का इलाज वेलिंग्टन अस्पताल में किया जा रहा है।

कई उच्च अधिकारी थे मौजूद :-

हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत गव उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांव नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे।

वकील आज नहीं करेंगे अदालत में कोई काम


मुजफ्फरनगर । हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुधवार को कार्य ना करने के आदेश के अनुपालन मे आज 08 दिसंबर को जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता अदालतों में कोई कार्य नहीं करेंगे और कम्प्लीट नो वर्क रहेगा। दोपहर 1 बजे  जिला बार संघ मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा बनवाये गए डाकखाने के नव निर्मित भवन का उद्घाटन जिला जज चवन प्रकाश के द्वारा किया जायेगा। 

ततपश्चात जिला जज का फैन्थम हॉल मे स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~

⛅ *दिनांक - 08 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 09:25 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 10:40 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - ध्रुव दोपहर 01:10 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से दोपहर 01:52 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो* 🌷

🙏🏻 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो २१ बार ये गीता का आखरी श्लोक बोलें ...*

🌷 *" यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः*

*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।78।। "*

🙏🏻 *२१ बार न बोल सकें तो कम से कम १ बार तो बोलें और शांत हो जाएँ ।*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर में सुख और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए पुराने समय से ही कई परंपराएं प्रचलित हैं। ये परंपराएं अलग-अलग वस्तुओं और कार्यों से जुड़ी हैं। सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी होती है, बेकार होती है, फिर भी किसी कोने में पड़ी रहती हैं। 7 वस्तुएं ऐसी बताई गई हैं जो टूटी-फूटी अवस्था में घर में नहीं रखना चाहिए।*

🏡 *यदि ये चीजें घर में होती हैं तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है। जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में गति नहीं बन पाती है। इसी वजह से धन संबंधी कार्यों में भी असफलता के योग बनते हैं। घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है। यहां जानिए ये 7 चीजें कौन-कौन सी हैं...*

👉🏻 *वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा ।*

🏡 *1. बर्तन*

*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।*

🏡 *2. दर्पण*

*टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।*

🏡 *3. पलंग*

*वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।*

🏡 *4. घड़ी*

*खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।*

🏡 *5. तस्वीर*

*यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है।*

🏡 *6. दरवाजा*

*यदि घर का मुख्य दरवाजा या अन्य कोई दरवाजा कहीं से टूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।*

🏡 *7. फर्नीचर*

*घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर की टूट-फूट का भी बुरा असर हमारे जीवन पर होता है।*

🏡 *वास्तु दोष उत्पन्न होने पर घर-परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिस घर में वास्तु दोष होते हैं, वहां पैसों की कमी बनी रहती है। अत: इन दोषों का निवारण तुरंत ही कर लेना चाहिए।*


📖

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभआशीष।


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों में ज्यादा ध्यान लगाएंगे, जिसका आपको नुकसान होगा, क्योंकि आप दूसरों के चक्कर में अपने काम पर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। कार्य क्षेत्र में भी यदि आज आप कुछ परिवर्तन करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेंगे। यदि आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई परेशानी है,तो उसके कारण आज आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है, इसलिए सतर्क रहें और डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। परिवार में यदि आज कोई कलह पैर पसारे हुए है, तो आप उसे अपने मधुर व्यवहार से ठीक करने में सफल रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है। यदि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी नए बिजनेस को कराना चाहते हैं, तो आज वह आप आसानी से कर पाएंगे और उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी, लेकिन संतान के किसी परीक्षा में असफल होने से आज आपको कुछ पीड़ा होगी। आज आप अपने कार्य पर भी पकड़ बना कर रखेंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपको अपने माता-पिता व उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिसके प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। रात्रि के समय आज आपको शीघ्रगामी वाहनों से सावधानी बरतनी होगी, इसमें किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, इसीलिए यदि किसी की यात्रा पर जाना पड़े, तो सावधान रहें। आज आपको ध्यान देना होगा कि यदि आपको धन उधार भी लेना पड़े, तो किसी से ना मांगे। आज आप अपनी संतान के फिजूल के खर्चे के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

 दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपको विदेश में रह रहे परिजन से खुशियों भरा समाचार सुनने को मिलेगा। यदि आपकी बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे घर परिवार में खुशियां आएंगी। आज राज्य मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आप शीघ्रता और भावुकता में किसी भी निर्णय को ना लें और अपनी बुद्धि व विवेक से ही निर्णय लें, तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। आज आपको बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आप प्रसन्न रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज राजनीति से जुड़े जातकों को आशातीत सफलता प्राप्त हो सकती है, जो उनकी प्रगति में चार चांद लगाएगी। संतान के प्रति आज आप अपने सभी दायित्वों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे और आपके मन का कुछ बोझ भी हल्का होगा। रात्रि का समय आज आप अपने परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे, लेकिन यदि आपने अपने खान-पान पर नियंत्रण नहीं रखा, तो भविष्य में आपके सामने कोई बडी आ सकती है, इसलिए खानपान पर विशेष नियंत्रण बनाए रखें। विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको संतान के करियर से संबंधित कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके द्वारा किए गए प्रयासों से सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आज आपके दिमाग में कोई आईडिया आये, तो आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा। यदि आपने भाई या किसी दूसरे को बताया, तो वह उसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आपने साझेदारी में पहले किसी व्यवसाय को चलाया हुआ था, तो आपको उसमें उत्तम लाभ होगा। आज काम में काफी मन लगेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। सायंकाल का समय आज आपका कुछ भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श करने में समय व्यतीत होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि लेकर आ रहा है। आज आपको व्यवसाय से संबंधित भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपको मौसमी बीमारियों अपनी चपेट में ले सकती हैं, जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार आदि कुछ समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आपको उनसे सतर्क रहना होगा। व्यवसाय में आय के कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार या छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से सफलता लेकर आएगा। आज आपके यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। आज परिवार में के सदस्यों में किसी आपसी कलह के कारण विरोध की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा व अपनी वाणी की मधुरता को भी बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके परिवार के किसी सदस्य को आपकी बातें बुरी लग सकती हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आप यदि विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, तो आज आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज गृह उपयोगी साधनों में वृद्धि होगी। आज आप दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन यदि आपने रुपए का लेन देन सावधानी से नहीं किया,तो उसमे आपको नुकसान हो सकता है। आज आपको अपने किसी सरकारी कार्य के पूरा ना होने के कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, जिसमें आप परेशान रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने किसी साथी के कारण तनाव मिल सकता है, क्योंकि उनके साथी अधिकारियों से उनकी चुगली लगा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। व्यवसाय के लिए आज आपको अपने द्वारा ही निर्णय को लेकर आगे बढ़ना होगा व अपने निर्णयों मे किसी को शामिल नहीं करना है परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कुछ योजनाओं को बनाकर, उन्हें आगे बढ़ाना होगा, तभी आप उनसे लाभ ले पाएंगे और अपने व्यवसाय में धन लाभ के अफसरों को पहचानना होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई ऐसी सूचना सुनने को मिलेगी, उनका मन प्रसन्न होगा। आज उन्हें अपने अधिकारियों से वेतन वृद्धि व पदोन्नति जैसी शुभ समाचार सुनने को मिलेगी। आपकी माता जी को यदि कोई आंखों से संबंधित समस्या है,तो परेशान कर सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने जा सकते हैं। यदि आप अपनी पैतृक संपत्ति को बेचने की सोच रहे हैं, तो उसके सभी पहलुओं को गंभीरता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में आज किसी नई अनुभूति का अनुभव होगा और जीवनसाथी के प्रति प्रेम और गहरा होगा। आज विधार्थियों को मानसिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके बिजनेस के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। यदि आज किसी प्रॉपर्टी का सौदा करें, तो अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें।


💥

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

लाल हरी टोपी की जुगलबंदी भगवा टोपी से जंग की तैयारी


मेरठ. लाल और हरी टोपी वाला गठबंधन क्या भाजपा को पराजित कर पाएगा, यह तो वक्त बताएगा लेकिन सपा रालोद गठबंधन की रैली  में जुटी भीड से दोनों दलों के नौजवान मुखिया गद् गद् नजर आए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी रेड अलर्ट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मिशन 2022 में लाल, हरा, पीला, सफेद रंग बदलाव लाएगा. अखिलेश ने कहा कि गुलदस्ता जीतेगा. दूसरे लोग एकरंगी हैं और एक रंग वाले खुशहाली नहीं ला सके. भाजपा का सूरज हमेशा के लिए डूब जाएगा.

अखिलेश ने कहा कि किसानों का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा, क्योंकि इस बार किसानों ने भाजपा को चित कर दिया है. अखिलेश ने कहा कि उत्तरप्रदेश का किसान दरवाज़े बंद कर सिटकिनी लगा देगा. सपा रालोद किसानों का कर दिलाएगी. कमाई आधी और महंगाई दोगुनी हो गई है. अखिलश ने कहा कि सपा सरकार बनेगी तो अलग से बजट देकर किसानों के लिए फंड तैयार करेंगे. ठोको राज ने लोगों को अपमानित किया है. बुलडोज़र वाले बुल को नहीं संभाल पर रहे हैं. भेदभाव की राजनीति की जा रही है. एक और नारा लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि जो पैदा करे खाई, वही है भाजपाई. भाईचारे के लिए गठबंधन खड़ा है. अखिलेश ने कहा कि बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है. सपा रालोद आने वाले समय में उम्मीद से ज़्यादा राहत देंगे.

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में अदब है, लेकिन मेरठ बिलकुल गज़ब है. जयंत ने कहा कि कैराना के पलायन पर ही बाबा जी की गाड़ी रुक जाती है. अब नफरत की बातें चलने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बाबाजी को गुस्सा बहुत आता है. बाबाजी जब बछड़ों के बीच होते हैं तो खुश होते हैं. बाबाजी को 24 घंटे बछड़ों के साथ खेलने के लिए छोड़ दें. जयंत ने कहा कि किसानों ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है.


छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्कूल प्रबंधक को जेल भेजा


मुज़फ्फरनगर। -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले मे संज्ञान लेने के बाद धमात नहर पुल से एक अभियुक्त योगेश पुत्र महेन्द्र सिह नि0 मजलिसपुर तौफिर माजरा महाराजनगर थाना भोपा मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 257/21 धारा 328/354/506 भादवि 7/8 पोस्को एक्ट मे गिरफ्तार किया गया। पुरकाजी क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के  मामले में पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक योगेश चौहान को आज पुलिस ने विशेष अदालत पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। विशेष अदालत के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने आरोपी योगेश चौहान को 21 दिसंबर तक न्ययिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

पुरकाजी पुलिस ने दो स्कुल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के विरुद्ध छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कई संगीन धाराओं 328, 354 व 506 आई पी सी व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया था और एक आरोपी योगेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। 

एस पी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दूसरे आरोपी अर्जुन सिंह को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बुढाना के पास गैस एजेंसी प्रबंधक से 1.69 लाख की लूट


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर स्थित गांव राजपुर-छाजपुर में इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक नितिन पुत्र विनोद से दिनदहाड़े एक लाख सत्तर हजार की नकदी लूट ली गई। वह अपने साथ एजेंसी के गार्ड जितेन्द्र पुत्र यशपाल व गांव के ही आरिफ पुत्र अलीहसन उर्फ फौजी को लेकर बाइक द्वारा एसबीआई शाखा पडासौली में पैसा जमा करने जा रहे थे। गांव से निकलते ही भट्ठे के पास गन्ने के खेत से अचानक तीन नकाबपोश बदमाश निकलकर सड़क पर उनके सामने आ गए। बदमाशों ने हथियारों से आतंकित करते हुए उनकी बाइक रुकवा ली। बाइक रुकते ही बदमाश ने उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने तीनों के मोबाइल फोन लूटने के साथ ही बाइक की चाबी निकल ली और वापस गन्ने के खेत मे घूसकर फरार हो गए। गैस एजेंसी के कर्मचारी वापस गांव में आए और फोन द्वारा अपने साथ हुई 169,580 रुपये की लूट की सूचना पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सीओ विनय गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में भागदौड़ शुरू कर दी।

स्वच्छता अभियान की तैयारी


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर में आज स्वच्छ भारत अभियान के आगामी 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक मंडल पर कम से कम 5 स्थानों पर होने वाले स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर एक तैयारी बैठक हुई जिसमें सभी मण्डल संयोजक एवं सह संयोजकगणों को फॉर्मेट की जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संयोजक एवं पश्चिम और बृज क्षेत्र प्रभारी श्रीमोहन तायल,जिला संयोजक श्री बृजेश दीक्षित,जिला सहसंयोजक श्री सर्वेश ऊर्फ पिंटू त्यागी,श्री कीरत पाल सिंह ,श्री प्रवीण चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दस दिसंबर से नुमाइश की तैयारी को अंतिम रूप दिया


मुजफ्फरनगर।. मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार व जिला स्तरीय अधिकारी के साथ आज कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश के सम्बन्ध में स्थाई सदस्यो, कोर कमेटी के सदस्यों, कार्यक्रम आयोजको व सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षो में जनपद में लगने वाली ऐतिहासिक जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश का हवन पूजन के साथ विविधत शुभारम्भ 10 दिसम्बर को नुमाईश ग्राउड मे किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी मे अलग अलग दिनों में सुबह व सांय के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। और उन्होने सभी संबंधित अधिकारियो को कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। प्रदर्शनी नुमाईश मे इन प्रोग्रामो की झलक रहेगी। 

सांस्कृतिक प्रोग्राम, संगीत संध्या, शाम ए गजल, सर्वधर्म सम्मेलन, मानवाधिकार गोष्ठी, स्पीक मैके, विधि गोष्ठी, पंजाबी नाईट, फिल्मी नाईट, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी/पूर्व सैनिक सम्मेलन, माॅडलिंग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर/बेबी शो, स्टार नाईट, मेहंदी प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, लोकगीत व लोकनृत्य, स्टार नाईट, किसान दिवस/कृषि गोष्ठी, रागिनी कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, एक शाम(रफी, किशोर,मुकेश,मन्नाडे) के नाम, दंगल, महिला सम्मेलन, सुरमई शाम, साक-सब्जी/पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, गीत बहार, कव्वाली कार्यक्रम, नाईट आॅफ मार्शल आर्ट, हरियाणवी संगीत, लाॅफ्टर शो, चित्रकला प्रतियोगिता, उच्चस्तरीय कलाकारो की म्यूजिक नाईट, पुरस्कार वितरण/समापन। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि  प्रदर्शनी में आने व जाने के दौरान सडकों पर उचित लाईट व्यवस्था की जायेगी। और कहा उपस्थित सभी आयोजक/संयोजक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने अपने रूप रेखा उपलब्ध करा दे। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा कि नुमाईश/प्रदर्शनी के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था होगी जिससे की नुमाईश को खुश नुमा माहौल में समपन्न कराया जा सके। नुमाईश सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे ंसमपन्न कराई जायेगी ओर नुमाईश के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी। 

बैठक में नुमाईश कोर कमेटी, स्थाई सदस्यो सहित आयेाजक, संयोजक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

एसडी इंजीनियरिंग में आई कैंप का अंजू अग्रवाल ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा एसडी कॉलेज और इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में निशुल्क आंखों के कैंप का उद्घाटन किया सभी ऑपरेशन वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान में किए जाएंगे। 

आज पालिका अध्यक्ष द्वारा निशुल्क आंखों के विशाल कैंप का उद्घाटन किया उद्घाटन में भारी संख्या में मरीज पहुंचे। लगभग 168 ओपीडी एवं 32 मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। सभी ऑपरेशन श्री सूरजमल सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान प्रेमपुरी पर किए जाएंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा भगवान ने वैसे तो शरीर के हर एक अंग को जरूरत के हिसाब से बनाया है मगर आंखों के बिना भगवान द्वारा बनाए गए इस सुंदर संसार को देखना नामुमकिन था। आगे उन्होंने कहा जब मैं स्कूल में पढ़ती थी उस समय से हम सुनते आ रहे हैं कि नेत्रदान महादान आज जो यह कैंप लगाया गया है। मैं उसके आयोजकों को साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने यह कैंप आयोजित किया है । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल डॉ चौहान बंसल, शिवचरण गर्ग, अजय गुप्ता लिबर्टी  अरविंद सिंगल, पवन गोयल एवं वरदान हॉस्पिटल से जुड़े हुए संबंधित लोग उपस्थित थे। 

प्रवीण पीटर के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल, विपुल भटनागर का नाम निकाला



मुजफ्फरनगर । गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें केवल पीटर को ही आरोपी बनाया गया है। विपुल भटनागर का नाम निकाल दिया गया है। इसमें कहा गया है कि विपुल भटनागर की नामजदगी गलत पाई गई। 

इस बीच आज विशेष अदालत अनुसूचित जाति / जन जाति के ज़ज़ जमशेद अली ने आरोप तय करने के लिए 21 दिसम्बर नियत की है। आज पीटर को जेल से कोर्ट में पेश किया गया और चार्ज शीट की नकलें दी गईं। 

पुलिस ने गंभीर धाराओं323, 332, 353, 504 व 506 आई पी सी व धारा 3(1)द व3(1) अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोप दाखिल किया गया है।

छात्राओं से छेड़छाड़ का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

 


मुजफ्फरनगर । प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने एक अन्य स्कूल में ले जाकर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने भोपा क्षेत्र में स्थित सूर्यदेव पब्लिक स्कूल के संचालक योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सोमवार को उसके स्कूल में भी पहुंची लेकिन, वहां ताला लगा मिला। दूसरे स्कूल संचालक अर्जुन सिंह की तलाश में पुलिस और मामले की जांच में पुलिस की पांच टीमें लगाई गईं हैं।लखनऊ से भी मुजफ्फरनगर पुलिस से मामले की जानकारी ली गई। बाल कल्याण समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है और थाना पुरकाजी पुलिस से पीड़ित छात्राओं के बयान समिति के सामने कराने के लिए कहा है। पुरकाजी थाने की दो टीमें, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और स्वाट की टीम आरोपी की तलाश कर रही है। इसके अलावा सीओ सदर और विवेचक भी छानबीन कर रहे हैं। पूरे प्रकरण का पर्यवेक्षण एसपी सिटी कर रहे हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि एक आरोपी योगेश को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आपको बता दें कि गत 18 नवंबर को गिरफ्तार आरोपी योगेश कुमार छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने पुरकाजी क्षेत्र के जीजीएस इंटरनेशनल स्कूल में ले गया था। आरोप है कि यहां रात में उन्हें रोककर नशीली खिचड़ी खिलाकर छेड़छाड़ की गई। पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने एसपी सिटी और एएसपी को भेजकर जांच कराई थी। इसके बाद मामला दर्ज कर, एसओ पुरकाजी को लाइन हाजिर किया गया था। दो स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू

एबीएसए पवन कुमार भाटी ने बताया कि दोनों स्कूलों को किस कक्षा तक की मान्यता है, कौन-कौन सी कक्षा की पढ़ाई कराई जा रही है, इसकी जांच की जा रही है। बिना मान्यता के कक्षाएं चलने की पुष्टि हुई तो स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को शिक्षकों की टीम पुरकाजी के स्कूल में भेजी गई थी, लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला।

Featured Post

मुजफ्फरनगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का किया संजय मिश्रा ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत कृष्ण गोपाल मित्तल के आवास पर किया गया। इस अवसर पर क...