शनिवार, 12 सितंबर 2020

मेरठ में व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद कराने को भिड़े दो व्यापारी गुट, पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ा

टीआर ब्यूरो l


मेरठ। मेरठ के सेंट्रल मार्केट में शनिवार को व्यापारियों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान व्यापारियों के बीच मारपीट और जमकर लात-घूसे चले। वहीं जानकारी लगने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और व्यापारियों को मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।


बताया गया कि शास्त्रीनगर जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के संस्थापक सदस्य विरेंद्र शर्मा बिल्लू और सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष किशोर वाधवा के बीच मारपीट हुई। सराफा व्यापारी अमन जैन की हत्या के मामले में शनिवार को बाजार बंदी को लेकर सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के दो गुट में जमकर झड़प हुई। बिल्लू शर्मा और किशोर वाधवा के समर्थकों में जमकर लात-घूंसे चले। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को खदेड़ दिया। आपस में व्यापारी एक दूसरे की दुकान खोलने और बंद करने को लेकर आपस में भिड़े। शुक्रवार को अजय गुप्ता गुट की तरफ से शास्त्रीनगर और जागृति विहार को बंद रखने का एलान किया गया था, लेकिन सुबह से शास्त्रीनगर इलाके की दुकानें खुली रही। शास्त्रीनगर के-ब्लॉक का बाजार भी खुला रहा। इसी कारण व्यपारियों में संघर्ष की स्थिति बनी है। इसके अलावा बिगड़ती स्थिति देखकर वज्र वाहन को भी मौके पर बुलाना पड़ा। वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों गुटों के व्यापारियों को मौके से खदेड़ दिया है। किशोर वाधवा गुट के व्यापारियों ने सीओ सिविल लाइन को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।


मेरठ में शास्त्रीनगर जागृति विहार के व्यापारियों ने शुक्रवार को जनसंपर्क कर व्यापारिक एसोसिएशनों से शनिवार की बंदी का आह्वान किया था। जागृति विहार में सराफ के पुत्र की हत्या का चार दिन बाद भी खुलासा न होने पर शुक्रवार शाम को आयोजित बैठक में पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने शास्त्रीनगर के व्यापारियों की सांकेतिक बंदी का समर्थन किया। आश्वस्त किया कि धरना-प्रदर्शन के बाद संपूर्ण बंदी की जाएगी। शास्त्रीनगर जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के तत्वावधान में बंदी को लेकर सेंट्रल मार्केट स्थित संरक्षक मुकेश जैन के प्रतिष्ठान पर बैठक हुई। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा शनिवार को सांकेतिक बंदी होगी। जागृति विहार और शास्त्रीनगर क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे। फिर भी मामले का खुलासा नहीं होता है तो संगठन धरना और प्रदर्शन करेगा। संगठन का अंतिम हथियार शहर में संपूर्ण बंदी होगा। पुलिस भी मामले के खुलासे के प्रयास में लगी है।


अनुराधा पौडवाल के बेटे का निधन

मुंबई l इस साल ने अब तक कई गमगीन खबरें दी है . कोरोना वायरस और अन्य कारणों के वजह से हो रही मौतों ने लोग परेशान हैं. सिनेमा जगत के कई लोकप्रिय सेलेब्स इस साल दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन के गम को लोग अभी भूला भी नहीं पाए थे कि एक और गमगीन खबर सामने आई है. भजन गायिका अनुराधा पौडवाल  के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है. उन्होंने 35 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया l


हिंदी सप्ताह पर प्रतियोगिता का आयोजन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l राज एकेडमी शाहपुर में हिन्दी सप्ताह के अवसर पर हिंदी का हमारे जीवन में क्या महत्व है प्रतियोगिता का आन लाइन आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा गीत,कविता, सुंदर रचना तथा मनभावन नारो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया। प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने इस सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और सभी छात्र छात्राओं को हिंदी भाषा अधिक से अधिक प्रयोग करने बल दिया।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव जी ने कहा कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जो पढ़ने लिखने व बोलने में हम को अच्छी लगती है और इसमें एक खूबी यह भी है कि यह अन्य भाषा को भी आसानी से अपने में आत्मसात कर लेती है।संस्था प्रबन्धक अरविंद गुप्ता जी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इस पर हमें गर्व होना चाहिए।इसलिए इसे मनाने के लिए हमें किसी विशेष दिन या सप्ताह की आवश्यकता नही होनी चाहिए।


जीएसटी परिषद की बैठक का आयोजन होगा 5 अक्टूबर को

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली। जीएसटी परिषद की बैठक अब 19 सितंबर के बजाय पांच अक्तूबर को होगी। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि केंद्र और राज्यों के बीच जीएसटी संग्रहण में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी के वित्तपोषण के मुद्दे पर विवाद चल रहा है। केंद्र की गणना के अनुसार इसमें से 97,000 करोड़ रुपये की कमी जीएसटी के कार्यान्वयन से जुड़ी है। शेष 1.38 लाख करोड़ रुपये की कमी राज्यों के राजस्व पर कोविड-19 के प्रभाव की वजह से है। 


केंद्र ने दिए थे दो विकल्प


केंद्र ने पिछले महीने राज्यों को रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली विशेष सुविधा के जरिए 97,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने या बाजार से 2.35 लाख करोड़ रुपये जुटाने के दो विकल्प दिए थे। इसके अलावा केंद्र ने विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर मुआवजा उपकर को 2022 से आगे बढ़ाने का भी प्रस्ताव किया था, जिससे राज्य कर्ज का भुगतान कर सकें। 


छह गैर-भाजपा शासित राज्यों- पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु ने केंद्र को पत्र लिखकर राज्यों द्वारा कर्ज लेने के विकल्प का विरोध किया था। सूत्रों ने बताया कि आठ सितंबर तक सात राज्य अपनी पसंद के विकल्प के बारे में केंद्र को सूचित कर चुके हैं। 


केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सुनी अपने आवास पर जन समस्याएं

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज अपने आवास ए टू जेड कॉलोनी में जनता दरबार लगाया और लोगों की व पीड़ितों की जन समस्याएं सुनीं।


केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान शनिवार रविवार को अपने आवास मुजफ्फरनगर पर जनता दरबार लगाते हैं और जन समस्या सुनते हैं और समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारी को दिशा निर्देश देकर पीड़ितों की समस्याएं हल करवाई। जनता दरबार में दर्जनों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के साथ उनके छोटे भाई विवेक बालियान भी जन समस्याओं को सुनते हुए और निस्तारण करते नजर आए।


इस बार चरथावल में चला विद्युत विभाग का चाबुक, दर्जनों पर मुकदमे की तैयारी

मुजफ्फरनगर l भोकरहेड़ी के बाद और चरथावल में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई l


 मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने जबरदस्त तरीक़े से छापे मारी की l इस दौरान एसडीओ जयप्रकाश, जेई जेपी कुशवाहा, जेई सुजीत कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की तथा कई दर्जन लोगों के कटिया डालकर चलाई जा रही विद्युत के केबिल ज़ब्त किए l विद्युत विभाग द्वारा उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है l


कोरोना ने ली नौ लोगों की जान

मेरठ। वेस्ट यूपी के मेरठ , सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी के जिलों में अभी कोरोना का कहर बेकाबू है। 


शुक्रवार को मेरठ में रिकार्ड 222 और कोरोना पॉजिटिव मिले। पांच की मौत हो गई। सहारनपुर में 121 और कोरोना पॉजिटिव मिले। एक की मौत हो गई। बिजनौर में 50, शामली में 57, बुलन्दशहर में 56, हापुड़ में 43 और संक्रमित मिले। मुजफ्फरनगर में 57 और पॉजिटिव मिले। दो की मौत हो गई। बागपत में 35 और संक्रमित मिले। बुलन्दशहर के एक व्यक्ति की मौत हो गई।


मेरठ में सीएमओ डा.राजकुमार ने बताया कि 20 पुलिसकर्मी, 10 बंदी समेत 222 और कोरोना पॉजिटिव मिले। उन्होंने तीन के मौत की पुष्टि की, जबकि मेडिकल कालेज के प्रवक्ता के अनुसार मेरठ के पांच समेत सात लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।


सहारनपुर जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सहारनपुर के आरटीओ, आरआई, मेडिकल कालेज के डाक्टर व जिला विद्यालय निरीक्षक समेत कोरोना के 299 नए केस मिले हैं। अब तक कोरोना 71 लोगों की जान ले चुका हैं।


उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने नेवी के पूर्व अधिकारी पर किया हमला

मुंबई। स्वामी भक्ति में पगलाए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर हमला कर दिया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले समता नगर पुलिस ने शिवसेना के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शिवसेना का शाखा प्रमुख कमलेश कदम भी है। 


कमलेश कदम के अलावा शिवसेना के दूसरे का कार्यकर्ता का नाम है संजय मांजरे। नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि 8-10 व्यक्तियों ने उन पर हमला किया और पीटा। इससे पहले मुझे एक संदेश के लिए धमकी भरे कॉल आए, जो मैंने फॉरवर्ड किया थाह मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।



कांग्रेस नेता ने फांसी लगाकर जान दे दी

शाहजहांपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री मनोज त्रिपाठी ने फांसी लगाकर जान दे दी। 


शुक्रवार रात करीब 11 बजे के उन्हें फांसी पर लटका हुआ पाया। शाहजहांपुर के मोहल्ला चौकसी निवासी मनोज त्रिपाठी ठेकेदारी करते थे, साथ  ही उनका एक मंदिर भी था।


बताया जाता है कि शुक्रवार रात 11 बजे के बाद मंदिर के पास ही लगी दीवार से सटे सत्संग वाले स्थान पर उन्हें कुछ लोगों ने फांसी पर लटकता देखा। उन्हें फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज त्रिपाठी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन जितिन प्रसाद की भी बेहद करीबी थे। 


आठ जिलाधिकारी सहित 15 आईएएस बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर रात आठ डीएम समेत 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। सात जिलों के डीएम प्रतीक्षारत रखे गए हैं। मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर के डीएम बदले गए हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर मुख्य सचिव तथा अपर निदेशक प्रशासन राजस्व विशिष्ट अभिसूचना/अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ विशाल भारद्वाज को सीतापुर, विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ए. दिनेश कुमार को ललितपुर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पांडेय को मऊ, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण दिव्या मित्तल को संत कबीर नगर और संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। 


मेरठ के जिलाधिकारी रहे अनिल ढींगरा, इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, ललितपुर के जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानपुर की जिलाधिकारी सी.इंदुमति, गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्या और मऊ के जिलाधिकारी रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।


शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 12 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 12 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - दशमी 13 सितम्बर प्रातः 04:13 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा शाम 04:25 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*


⛅ *योग - व्यतिपात शाम 05:35 तक तत्पश्चात वरीयान्*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:19 से सुबह 10:51 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:26* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:43* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अलग अलग क्षेत्रो में अंतर हो सकता है।)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - दशमी का श्राद्ध*


 💥 *विशेष - *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


💥 *नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *13 सितम्बर 2020 रविवार को प्रातः 04:14 से 14 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 03:16 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 13 सितम्बर, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..🌺🙏


 


0.दशमी श्राद्ध 12 सितंबर शनिवार


0.एकादशी श्राद्ध 13 सितंबर रविवार


0.द्वादशी श्राद्ध 14 सितंबर सोमवार


0.त्रयोदशी श्राद्ध 15 सितंबर मंगलवार


0.चतुर्दशी श्राद्ध 16 सितंबर बुधवार


0.अमावस्या तिथि का श्राद्ध 17 सितंबर गुरुवार


सर्वपितृश्राद्ध एवं पितृ विसर्जन एवं श्राद्ध समाप्त


 


पितृपक्ष के दौरान पितरों की सद्गति के लिए पिण्डदान और तर्पण के लिए काले तिल और कुश का उपयोग किया जाता है। तिल और कुश दोनों ही भगवान विष्णु के शरीर से निकले हैं और पितरों को भी भगवान विष्णु का ही स्वरूप माना गया है। उन्होने गरुण पुराण का हवाला देते हुए बताया कि तिल तीन प्रकार के श्वेत, भूरा व काला जो क्रमश: देवता, मनुष्य व पितरों को तृप्त करने वाला होता है।


काला तिल भगवान विष्णु का प्रिय है और यह देव अन्न है इसलिए पितरों कोभी तिल प्रिय है इसलिए काले तिल से ही श्राद्धकर्म करने का विधान है। मान्यता है कि बिना तिल बिखेरे श्राद्ध किया जाए, तो दुष्ट आत्माएं ग्रहण कर लेती हैं। गरूण पुराण के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु, महेश कुश में क्रमश: जड़, मध्य और अग्रभाग में रहते हैं। कुश का अग्रभाभ देवताओं का, मध्य मनुष्यों का और जड़ पितरों का माना जाता है। वहीं तिल पितरों को प्रिय और दुष्टात्माओं को दूर भगाने वाले माने जाते हैं। माना जाता है तिल का दान कई सेर सोने के दान के बराबर होता है। इनके बिना पितरों को जल भी नहीं मिलता।


 


पंचक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


पूर्णिमा


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आपका हौसला बढ़ेगा लेकिन गले में दर्द या बाजू में दर्द की समस्या हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। गुस्से से बचें। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव दिखेगा लेकिन जीवन साथी आपका साथ देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को प्रिय के बर्ताव से थोड़ी निराशा होगी।


वृष 


आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। पारिवारिक झगड़ों को सुलझाने की कोशिश करेंगे। एक दूसरे से नाराजगी को दूर करने में सफल होंगे, फिर भी परिवार में तनाव रहेगा। सेहत के मामले में दिनमान अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य बढ़िया होने से कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में थोड़ी कमी आएगी। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। अपने प्रिय से घंटों बातें करके खुद को खुश रखेंगे।


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। मन में नई उमंगे जागेंगी और कुछ नया करने का प्लान फाइनल करेंगे। सेहत ठीक ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत है। इनकम भी बढ़िया रहेगी। गवर्नमेंट से कोई बेनिफिट मिल सकता है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में समझदारी रहेगी और एक दूसरे के लिए प्रेम की भावना रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में थोड़ा तनाव बढ़ेगा।


कर्क 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। बेतरतीब खर्चों से परेशान होंगे, इसलिए अपने धन का सदुपयोग करने के बारे में सोचेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में प्रेम और रोमांस रहेगा। रिश्ते में ईमानदारी रखेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। आपको अपने प्रिय से मिलने और खुलकर बात करने का मौका मिलेगा।


सिंह


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जो आप के हौसले को बढ़ाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा। अपनी समझदारी और क्रिएटिविटी से अपने प्रिय का दिल जीतेंगे। उनके लिए कोई बढ़िया गिफ्ट ला सकते हैं। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। हल्के खर्चे रहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। भाग्य का सहारा मिलेगा।


कन्या 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपने परिवार और काम के बीच तालमेल बिठाने में कामयाब रहेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिन थोड़ा कमजोर है। हल्के खर्चे रहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया तरीके से आगे बढ़ेगा। अगर आपके बीच कोई समस्या थी तो आज वह दूर हो जाएगी क्योंकि आपकी बातचीत से मामला हल होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को रोमांस के साथ दिन बिताने का मौका मिलेगा।


तुला 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। विदेश जाने से संबंधित कोई बड़ी अच्छी खबर मिल सकती है। काम के सिलसिले में अपने काम से काम रखना जरूरी होगा नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव की रेखाएं देखने को मिलेंगी। सावधानी रखकर मामले को सुलझाने की कोशिश करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान मध्यम रहेगा। किसी बात को लेकर गलतफहमी बढ़ सकती है।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। आज किसी अनजाने डर से परेशान रहेंगे या मन में किसी बात को लेकर बेचैनी रहेगी। आर्थिक चुनौतियां सामने आएंगी। बेवजह के खर्चे आ सकते हैं, सावधानी रखें। काम के सिलसिले में दिनमान बहुत मजबूत रहेगा। आप अपने काम पर पकड़ बना कर रखेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा है। जीवन साथी के साथ कहीं बाहर खाने जा सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया है। आज घंटों बातों में समय लगाएंगे जिससे रिश्ता बढ़िया होगा।


धनु 


आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव कम होगा। आप अपनी जिम्मेदारियां समझेंगे और अगर आप से कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करने में पीछे नहीं हटेंगे। इससे रिश्ते में पड़ी गलतफहमी की धूल झड़ जाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बर्ताव से थोड़े निराश हो सकते हैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। कामों में सफलता मिलेगी जिससे दिन अच्छा जाएगा।


 


मकर 


आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। खर्चों में होती हुई यकायक बढ़ोतरी आपको परेशान कर सकती है। सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप की प्रोन्नति होने के योग बन सकते हैं। गवर्नमेंट से कोई नोटिस आ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। अपनी शादी के बारे में सोचेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरा रहेगा।


 


कुंभ 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को निराशा से बाहर निकलने में सफलता मिलेगी। अपने मन के वहम को दूर करने में प्रिय का सहयोग रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा लेकिन जीवन साथी कुछ ऐसी बातें जरूर कह सकता है जो आपको अच्छी ना लगें। हल्के खर्चे होंगे। इनकम ठीक-ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।


मीन 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपने काम और अपने परिवार के बीच तालमेल बनाकर रखेंगे। परिवार में किसी बुजुर्ग की बिगड़ती सेहत चिंता का कारण बन सकती है। संपत्ति का लाभ होगा। इनकम बढ़िया होगी। प्रेम जीवन में रोमांस रहेगा। एक दूसरे के साथ दिल की बात कह कर खुद को हल्का महसूस करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी बहुत खुशनुमा रहेगा। काम के सिलसिले में दिन अच्छा है


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


Update जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, सीएमओ कार्यालय सील

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 57 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जब महावीर चौक पर 105 में से 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । सीएमओ कार्यालय में कोरोना की घुसपैठ और दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। 


आज मिले 57 कोरोना संक्रमित मरीजो में स्टेट बैंक कालोनी से दो, आनंदपुरी से दो, ऋषभ विहार से एक, संजय मार्ग भोपा रोड से एक, कृष्णापुरी से एक, रामपुरी से एक, आदर्श कालोनी से एक, एटूजेड कालोनी से एक, कम्बलवाला बाग से एक, आर्य समाज रोड से दो, भोपा रोड विश्वकर्मा चौक से एक, सरकुलर रोड से एक, खालापार से एक, भगत सिंह रोड से दो, बचन सिंह कालोनी से एक, रामपुरम से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।


 


http://www.royalbulletin.in/category/e-newspaper-muzaffarnagar-news/-57--231469


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-571


आज पॉजिटिव-- 57


00 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


45 Rapid antigen test 


7 Pvt Lab


03 other distt lab


= 57


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -68


टोटल डिस्चार्ज- 2044


टोटल एक्टिव केस- 1015


देवगुरू बृहस्पति की 13 सितंबर से सीधी चाल करेगी किसको मालामाल

देवगुरू बृहस्पति 76 दिन की उल्टी चाल के बाद 13 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर धनु राशि में ही मार्गी हो रहे हैं । इस तरह 20 नवंबर को बृहस्पति फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे । बृहस्पति का मार्ग परिवर्तन शुभ संकेत लेकर आ रहा है। कोरोना के चलते मंदी की मार झेल रहे लोगों को यह बदलाव काफी राहत देने वाला होगा। आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक प्रभाव के साथ शिक्षा क्षेत्र के अवरोध खुलने से राहत मिलेगी। काम धंधों में भी पाजिटिव माहौल बनेगा। 


इसके अलावा एक शुभ संकेत 29 सितंबर से शनि देव के मार्गी होने के बाद नजर आएगा। इस समय शनि मकर राशि में वक्री दशा में हैं । इसी राशि में 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर शनि 142 दिन बाद सीधे रास्ते पर चलेंगे। माना जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के बीच यह बदलाव सकारात्मक फल प्रदान करेगा। मंदी से मुक्ती के साथ आर्थिक गतिविधियों में गति आएगी। सभी 12 राशियों पर बृहस्पति के मार्गी का प्रभाव देखिए 



मेष : भाग्य कारी समय का सदुपयोग करें। 


वृषभ : आपको आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी। 


 मिथुन: परिवार में मंगल कार्य से खुशी रहेगी। 


कर्क: विवाद से बचाव आवश्यक है। 


सिंह: लाभ, शिक्षा में उन्नति के अवसर मिलेंगे। 


कन्या: नौकरी अथवा व्यापार में उन्नति के योग । 


तुला : समय लाभ और तरक्की देने वाला है। 


वृश्चिक : आर्थिक विकास व सुखकारी समय है। 


 धनु : तरक्की दायक और लाभदायक माहौल बनेगा ।


मकर : शौर्य बढेगा शत्रु पराजित होंगे । 


कुंभ : लाभ व उन्नति के प्रयास फलीभूत होंगे। 


मीन : सेवा व्यवसाय में लाभ व उन्नति मिलेगी ।


अतुलेश मिश्रा 


डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद मित्तल का निधन

मुजफ्फरनगर । गंगोत्री पेपर मिल के मालिक और डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद मित्तल का निधन हो गया। वे अस्वस्थ चल रहे थे। विनोद मित्तल के भतीजे भाजपा नेता अंचित मित्तल ने बताया कि उनके ताऊजी कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद उनका दिल्ली में उपचार चल रहा था और गत दिवस उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह स्वस्थ दिखाई थे। लेकिन आज देर शाम अचानक हार्टअटैक से उनका दुखद निधन हो गया। नईमंडी के लोहा व्यापारी सुरेश मिश्रा का भी आज हार्टअटैक से आज निधन हो गया। वह कुछ दिन पूर्व ही कोरोना से ठीक होकर घर लौटे थे।



नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले कॉंग्रेस नेता दंडित

नई दिल्ली। नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले नेताओं के पर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है।


उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है। पार्टी ने पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है


फेसबुक के प्यार में प्रेम दीवानी पहुंची महाराष्ट्र से बुढाना

टीआर ब्यूरो 



मुजफ्फरनगर। फेसबुक के प्यार में बंधी एक युवती महाराष्ट्र से अपने प्रेमी के साथ बुढ़ाना चली आई। यही नहीं युवती ने अपने प्रेमी के अकाउंट में लाखों रूपए की ट्रांजेक्शन भी की। महाराष्ट्र पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बुढ़ाना कोतवाली में आमद कराई। बुढ़ाना से बरामद की गई यूवती को महाराष्ट्र से आये परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


कस्बे के मौहल्ला कस्सावान का रहने वाला आमिर पुत्र अकरम महाराष्ट्र में फेरी करके बिजली के उपकरण बेचने का कार्य करता है। आमिर की महाराष्ट्र के जनपद सांगली की कालोनी जथ निवासी एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आमिर ने अपनी प्रेमिका से ऑनलाईन एक लाख से अधिक रूपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। पांच दिन पहले आमिर अपनी प्रेमिका को उसके घर से भगाकर बुढ़ाना ले आया। युवती के पिता खलील शेख ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट अपनी कालोनी जथ के थाने में दर्ज करवाई। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे महाराष्ट्र पुलिस युवती के परिजनों के साथ बुढ़ाना कोतवाली पहुंची। महिला इंस्पेक्टर पीएम मुजावर ने बुढ़ाना कोतवाली में अपनी आमद कराते हुए घटना से अवगत करवाया। महाराष्ट्र पुलिस ने बुढ़ाना पुलिस के सहयोग से मोबाइल की लोकेशन के अनुसार कस्बे के मौहल्ला कस्सावान मे दबिश दी। पुलिस ने आमिर के घर से युवती को बरामद कर लिया। आमिर पुलिस को घर पर नही मिला। थाना जथ की महिला इंस्पेक्टर पीएम मुजावर ने बताया कि उनके थाने में अंजुम की गुमशुदगी दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस व युवती के परिजन युवती को अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चले गए।


मंसूरपुर में रालोद ने शुरू किया बेमियादी धरना

मुज़फ्फरनगर । मंसूरपुर में डेडीकेटेड फ्रेट काडीडोर में अधिगृहित जमीन में समान मुआवजे की मांग को लेकर मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किसानों की महापंचायत अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गई।


 सभी किसानों को समान मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर को शुरु हुए धरने को सम्बोधित करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि समान मुआवजे के अलावा किसानों को कोई दूसरी बात मंजूर नही।उन्होने प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों की मर्जी के बिना सरकारी कर्मचारी उनके खेतों पर गए तो परिणाम गम्भीर होगें।जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान किसी भी तरह प्रशासन के दबाव में नही आऐगा तथा समान मुआवजे की मांग पर कायम रहेगा।पूर्व विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है तथा मुकदमों का भय दिखाकर उन्हें डराया जा रहा है,किन्तु किसान अब बिना दबाव के अपनी लडाई लडेगा।जिला पंचायत सदस्य संजय राठी,रालोद जिला उपाध्यक्ष विकास बालियान,तितावी गन्ना समिति के पूर्व चैयरमैन कृष्णपाल राठी,भाकियू तोमर के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत,राजेश्वर आर्य, अंगद प्रधान,जगपाल जोहरा,सुधीर भारतीय आदि ने भी सम्बोधित किया।अध्यक्षता अथ त राठी ने की।धरने की सूचना पर एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी किसानों के बीच धरने पर पहुँचे तथा उन्होनें बताया कि रेलवे अधिकारियों से वार्ता के बाद थ लाधिकारी ने मुआवजा राशि में 50%बढोतरी के निर्देश दिए हैं किन्तु किसान समान मुआवजे की मांग पर अडे रहे तथा उपरोक्त मांग पूरी न होने तक उन्होने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया।धरनास्थल पर बडी संख्या में किसान मौजूद रहे तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।



शामली में मिले 57 कोरोना संक्रमित

शामली। शामली में आज कोरोना के 57 नए मरीज समने आए हैं।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज 57 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके अलावा 79 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जनपद में एक्टिवेट केसों की संख्या 478 हो गई है।


झबरेड़ा विधायक और भतीजी मिले कोरोना पॉजिटिव

रुड़की । झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल, उनका एक सहायक और उनकी भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देशराज  कर्णवाल और उनके परिजन बुखार से पीड़ित थे।


तीन दिन पहले उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था । आज आई रिपोर्ट में वे संक्रमित मिले हैं। उन्होंने खुद को अपने रुड़की स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है। विधायक की पत्नी और दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए हैं।



बहन के घर आये भाई की हत्या

मुजफ्फरनगर । बहन के घर आए युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कासमपुर निवासी जय प्रकाश पुत्र नत्थू सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री कमलेश का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर कछौली में हुआ है। पीड़ित ने बताया कि उसका पुत्र 32 वर्षीय प्रीतम अपनी बहन के घर आया था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले राजकुमार व आशीष घर में घुस आए और उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट में आई चोटों से उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


नहीं रहे स्वामी अग्निवेश

नई दिल्ली। लीवर से जुड़ी समस्याओं के कारण से बीमार चल रहे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का दिल्ली में निधन हो गया।


उन्हें इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर थे।  स्मीवा अग्निवेश ने 1970 में अग्निवेश ने आर्य सभा नाम की राजनीति पार्टी बनाई थी। 1977 में वह हरियाणा विधासनभा में विधायक चुने गए और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे। 


यौन शोषण मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय

मुज़फ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित गौड़ीय मठ आश्रम में मिज़ोरम व त्रिपुरा के बच्चों का यौन शोषण करने के मामले में जेल में बंद आरोपी आश्रम संचालक शक्ति भूषण महाराज व उसके चेले कृष्ण मोहन दास कोर्ट में पेश किए गए। विशेष अदालत पोक्सो के विशेष ज़ज़ ने आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय कर दिए। 


आज विशेष ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने आरोपियों पर कई संगीन धाराओं में आरोप तय कर अगली सुनवाई के लिए 15 सितंबर नियत कर दी। इस मे पीड़ित बालकों के बयान दर्ज होंगे। 


गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कराके उनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया था और बालकों के 164 के तहत बयान देर हुए थे जिस में अभियोजन की कहानी की पुष्टि हुई थी। यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने पर संचालक भक्ति भूषण महाराज व उसके चेले कृष्ण मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तभी से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें की पुलिस ने त्वरीत जांच कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।


मंदिर के तीन पुजारियों की हत्या

बेंगलुरु । मंदिर के तीन पुजारियों की हत्या कर चोर लाखों की नकदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस के अरकेश्वर मंदिर के पुजारियों की चाकू मार कर हत्या कर दी और 'हुंडी' (दान पेटी) से नकदी ले कर फरार हो गए। चोरों ने दान पेटी में रखे सिक्के नहीं ले गए। सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने पुजारियों की हत्या पर शोक व्यक्त किया और उनके परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।  उन्होंने ट्वीट कर मांड्या के अरकेश्वर मंदिर के पुजारी गणेश, प्रकाश और आनंद की चोरों द्वारा हत्या पर दुख जताया है। 


उन्होंने कहा, ''मारे गए मंदिर के पुजारियों के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।''


राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार 14 सितंबर को

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आगामी 14 सितंबर ,सोमवार से 5 दिवसीय वेबीनार का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा राजकीय विद्यालयों के समस्त शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस संबंध में जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार से संबंधित समिति की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आगामी सोमवार से होने वाली वेबीनार की रूपरेखा निश्चित कर ली गई है।



ज्ञातव्य है उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक 6 सदस्य समिति का गठन, राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेढ़ा के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया है इस समिति में डॉ विकास कुमार प्रधानाचार्य एसडी इंटर कॉलेज मीरापुर, डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला, प्रधानाचार्य जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, श्रीमती सारिका जैन प्रधानाचार्य, जैन कन्या इंटर कॉलेज शहर, तेजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल अलीपुर अटेरणा, तथा डॉक्टर वशिष्ठ भारद्वाज, प्रवक्ता जैन इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर को शामिल किया गया है आज प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद अल्ताफ की अध्यक्षता में इस समिति की बैठक स्थानीय जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई जिसमें सोमवार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, पर होने वाली पांच दिवसीय वेबीनार की रूपरेखा फाइनल कर ली गई। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि वेबीनार के माध्यम से, जिले के समस्त माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति सही प्रकार से विद्यालय में अपनाए जाने के लिए , प्रशिक्षित किए जाएंगे जाएंगे। उन्होंने बताया पांच दिवसीय वेबीनार में प्रत्येक दिन 3 सत्र आयोजित किए जाएंगे जो सुबह 10:30 बजे से 1:40 तक संपन्न होंगे।


पानीपत खटीमा राजमार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास के बाद पानीपत खटीमा 709 ए डी हाईवे निर्माण को लेकर एनएच के इंजीनियरों की टीम में स्थानीय राजस्व विभाग की टीम के साथ पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया है। टीम द्वारा स्थानीय किसानों को मौके पर बुलाकर नापतोल की जा रही है। पानीपत खटीमा हाईवे निर्माण को लेकर धीरे धीरे निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएच 709 ए डी निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पिछले 3 दिनों से एनएच के इंजीनियरों की तीन टीमें पैमाइश के कार्य में जुटी हुई है। गुरुवार को भी एन एच के इंजीनियरों की टीम एवं स्थानीय राजस्व विभाग की टीम हाईवे के निर्माण के अंतर्गत सड़क किनारे स्थित खेतों की पैमाइश का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एनएच के इंजीनियरों की टीम के द्वारा स्थानीय राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर किसानों को मौके पर बुलाकर उनके समक्ष ही पैमाइश का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को टीम द्वारा कवाल के आसपास हाईवे के अगल बगल में पढ़ने वाली भूमि की पैमाइश का कार्य किया गया। इस दौरान एनएचके इंजीनियर गौरव सिंह चौहान ने बताया कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जिस दिन से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा उसके मात्र 18 महीने में ही पूरा प्रोजेक्ट कंप्लीट कर लिया जाएगा। एन एच के इंजीनियरों द्वारा की जा रही पैमाइश को लेकर किसानों की धड़कनें बढ़ीं 709 ए डी हाईवे निर्माण को लेकर एन एच के इंजीनियरों एवं स्थानीय राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जा रही कृषक भूमि की पैमाइश को लेकर किसानों की धड़कन तेज हो गई हैं। अभी तक भी इंजीनियरों की टीम किसानों को यह नहीं बता पा रहे है कि सड़क के मध्य से उनके खेतों में कुल कितना रकबा हाईवे अधिग्रहण करेगा। एन एस के इंजीनियरों की टीम द्वारा अभी केवल सड़क के दोनों और केवल लंबाई में पैमाइश की जा रही है और दोनों और स्थित खेतों के खसरा नंबर एवं किसानों के नाम ही लिए जा रहे हैं। जबकि किसान मौके पर मौजूद पैमाइश करने वाले इंजीनियरों से हाईवे के अधिग्रहण में जाने वाली भूमि की गहराई के बारे में पूछते हैं तो टीम कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है।


खामोश हो गई शहर की एक दमदार आवाज

मुजफ्फरनगर । शहर की एक दमदार आवाज आज हमेशा के लिए खामोश हो गई। 


नुमाइश और मेलों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले भारद्वाज साउंड एंड स्टूडियो के मालिक प्रबुद्ध भारद्वाज का हार्ट अटैक से दोपहर निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 


भगवान प्रबुद्ध भारद्वाज को श्री चरणों मे स्थान दे दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति 💐


अलीगढ़ में सर्राफ के शोरूम में 35 लाख की लूट


अलीगढ़। हथियार बंद बदमाशों ने थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल चौराहा के पास सर्राफ के यहां बोला धावा बोलकर 35 लाख के सोने के आभूषण और 50 हजार रुपये की नगदी लूट लिए। हाथों में तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आईजी सहित पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं। एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया जा चुका है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे  की फुटेज के आधार पर शीघ्र बदमाशों को तलाश कर घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।


सारसौल चौराहे के निकट खैर बाईपास रोड पर सुंदर ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है, दोपहर 2 बजे बाइक सवार सशस्त्र बदमाश आए और ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर 35 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 50 हजार की नगदी लूटकर तमंचे लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए, घटना की सूचना पर एसएसपी, अलीगढ़ मंडल के आईजी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी कर सीसीटीवी फुटेज को देखा। 


आक्सीजन की सप्लाई रोके जाने पर केंद्र गंभीर, जारी किए आदेश

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में महाराष्ट्र द्वारा मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन सप्लाई रोके जाने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि मेडिकल ऑक्सीजन के मूवमेंट पर प्रतिबंध ना लगाएं। 


कोरोना के गंभीर रोगियों को सांस लेने में दिक्कत होती है और ऐसे मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन अहम है। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आपस में ऑक्सीजन आपूर्ति को बाधित ना करें


जेल राज्य मंत्री भी कोरोना संक्रमित मिले

लखनऊ । जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव आये हैं। उन्होंने चिकित्सकों की परामर्श पर खुद को घर में आइसोलेट कर लिया।


बताया गया है कि बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण लगने पर 9 सितम्बर को कोरोना की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मंत्री ने अपील की है कि उनसे एक हफ्ते के दौरान जो भी लोग संपर्क में आये हैं। यह खुद को आईसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करा लें। आपको बता दें कि योगी सरकार में अब तक कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। योगी सरकार के दो मंत्री की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है। कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 


हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव कराया


 मुज़फ्फरनगर । कोरोना महामारी COVID-19 से बचाव हेतु आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों के हाटस्पाट एरिया में सेनेटजेशन अभियान चलाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने अपने ट्रेक्टर व मशीन के साथ मजदूर ले जाकर आदर्श कालोनी में शिव मंदिर से सैनेटाइजेशन का अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार विभिन्न स्थानों को सेनेटाईज किया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि मौहल्ला बचन सिंह कालोनी, आदर्श कालोनी, देवपुरम, लालबाग, वर्मा पार्क, सुभाषनगर, शिवनगर आदि स्थानों व हाटस्पाट एरिया में निरंतर रूप से सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। हम सभी कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है। इस मौके पर सचिव आलोक कुमार भी मौजूद रहे।


चौधरी नरेश टिकैत से वार्ता के बाद हाईवे जाम खत्म

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। हाईवे पर भाकियू का धरने के दौरान लगाया गया जाम भाकियू अध्यक्ष चै नरेश टिकैत के साथ प्रशासन की वार्ता के बाद खोज दिया गया।


याद रहे कि भूमि अधिग्रहण मामले को जिले में बवाल के बीच एक ओर जहां तितावी में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए पानीपत खटीमा राजमार्ग जाम कर दिया था। इसके चलते इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया। दूसरी ओर मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में पंचायत के दौरान धरना प्रदर्शन पर किसान जमा रहे। भाकियू अध्यक्ष चै नरेश टिकैत के साथ इस मामले को लेकर चली प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता विफल हो गई। बाद में धरने के बीच भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत पहुंचे और इसे बाद प्रशासन से वार्ता के बाद शामली मार्ग पर जाम खोल दिया गया।


भाकियू ने किया पानीपत खटीमा मार्ग जाम


मुजफ्फरनगर। किसानों की जमीन से फसल उजाडने के मामले को लेकर तितावी के पास भाकियू समर्थकों ने पानीपत खटीमा हाईवे जाम कर दिया। इससे पहले आज किसानों को मनाने का प्रशासन का प्रयास विफल हो गया।
भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भाकियू सुप्रीमो चैधरी नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुंचे। इस दौरान एडीएम अमित कुमार,सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी भौरा कलां अजय कुमार ने की चै टिकैत से वार्ता की, लेकिन चैधरी नरेश टिकैत ने किसानों के गन्ने का मूल्य 235 रुपये प्रति क्विन्टल करने तथा किसानों को फसल काटने के लिए कुछ दिन का समय देने की मांग की। इस पर अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और यह मीटिंग बेनतीजा रही।  चैधरी नरेश टिकैत ने हरियाणा में किसानों पर लाठी चार्ज पर दुख जताते हुए कहा कि किसान की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान  भी उपस्थित रहे।



रालोद ने किया मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर कब्जा


मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं को लेकर आज रालोद समर्थकों ने मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर कब्जा कर लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर सैंकडों की संख्या में रालोद समर्थकों ने मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर कब्जा कर लिया। मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ और कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में धरने पर पूर्व विधायक राजपाल बालियान, संजय राठी, विकास बालियान, पंकज राठी, सुधीर भारतीय, आदेश तोमर, विशाल अहलावत के साथ सैकड़ो रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सिखेड़ा नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, लाश बरामद

मुजफ्फरनगर l  युवक द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की लाश आज ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से नहर से बरामद की है। 


मिली जानकारी के अनुसार जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम कार्ड का निवासी सुरेश  पुत्र चतर सिंह की लाश गंग नहर से बरामद की गई। बताया जा रहा है कि ग्रह कलेश के चलते युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थीl दीपक सरवन विपिन शुक्रताल की मदद से ग्रामीण पुलिस ने लाश बरामद कीl


यूपी बोर्ड परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी

प्रयागराज । 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ गई है।  हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए आवेदन अब 30 सितंबर तक लिए जाएंगे। 


कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश तथा परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़कर हुई 21 सितंबर हो गई है। संस्था के प्रधान द्वारा सभी विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से 7 सितंबर की बजाय 21 सितंबर तक कोषागार में जमा कर सकते हैं। कोषागार में जमा किए गए शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर होगी। 


21 सितंबर के बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में 28 सितंबर तक जमा करना होगा। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन होगी अपलोड होगी। एक अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2020 के बीच वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड विद्यार्थियों के विवरणों की जांच होगी। 


विद्यार्थियों के विवरणों में किसी प्रकार का संशोधन 6 से 15 अक्टूबर के बीच किया जा सकेगा। 


रिटायर होने से एक साल पहले नहीं मिलेगी जिले में तैनाती, हटेंगे ऐसे अफसर

लखनऊ । उम्र के चलते ढीले या रिटायर होने से पहले कमाई के चक्कर में रहने वाले अफसरों के लिए बुरी खबर है। पीसीएस और पीपीएस रैंक के जिन अफसरों का रिटायरमेंट एक साल बचा है, उन्हें जिलों में तैनाती नहीं मिलेगी। ऐसे अफसरों को जल्द ही जिलों से हटा दिया जाएगा। 


इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक के साथ गृह विभाग को पत्र भेज दिया है। इस पत्र के आधार पर कार्मिक विभाग अब अन्य विभागों को जल्द ही पत्र भेजने वाला है। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के साथ ही लोगों को समय से न्याय दिलाने की दिशा में ठोस काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक साल सेवानिवृत्ति के शेष बचने वाले राज्य सेवा के अफसरों को जिलों की तैनाती से हटाने का फैसला किया गया है।


सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के आधार पर नियुक्ति विभाग जल्द ही इस पर काम शुरू करने जा रहा है। नियुक्ति विभाग सबसे पहले जिलों में तैनात ऐसे पीसीएस अफसरों का ब्यौरा जुटाएगा, जिनके सेवानिवृत्ति का शेष एक साल बचा हुआ है। नियुक्ति विभाग ऐसे अफसरों को हटाकर उनके स्थान पर तेज तर्रार अफसरों को जिलों में तैनाती देगा।



फिर भूकंप से दहली मुंबई


मुंबई। आज फिर भूकंप के झटकों ने मुंबईको हिला दिया। मुंबई में आज तड़के 3.37 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है।


बताया जा रहा है कि इस भूकंप में किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही किसी जानमाल का नुकसान हुआ है। यह भूकंप ऐसे वक्त में आया जब मायानगरी में रहने वाले लोग सो रहे थे। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। 


मुजफ्फरनगर के एसपी समेत 13 आईपीएस बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 8 जिलों के कप्तान समेत 13 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, खीरी, कुशीनगर समेत 8 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। इसी कड़ी में आर्थिक अपराध अनुसंधान में तैनात आनंद राव कुलकर्णी को उन्नाव का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। उन्नाव में रहे रोहन पी कनय को हटाकर पीएसी (प्रयागराज) भेजा गया है। हरदोई में एसपी अमित कुमार प्रथम अब यूपी 112 में एसपी होंगे। कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात अनुराग वत्स को हरदोई का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। मुज़फ्फरनगर के एसपी यातायात राम अभिलाष त्रिपाठी हाल में आई पी एस बने हैं। 


एसपी यातायात राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का नया एसपी बनाया गया है। रायबरेली में तैनात स्वप्निल ममगई को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। हमीरपुर में एसपी आलोक कुमार अब रायबरेली के एसपी होंगे. नरेंद्र कुमार सिंह (एसपी प्रयागराज गंगा पार) को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है।


एटीएस में एसएसपी विनोद कुमार सिंह को कुशीनगर का नया एसपी नियुक्‍त किया गया है। 35वीं वाहिनी पीएसी (लखनऊ) में तैनात केशव कुमार चौधरी को कानपुर देहात का नया एसपी बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के एसपी विजय ढुल अब लखीमपुर खीरी के एसपी होंगे। लखीमपुर खीरी के एसपी सत्येंद्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी (मुरादाबाद) भेज दिया गया है. कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआईडी में एसपी के पद पर भेजा गया है। 


बताया जा रहा है कि अपराध के मोर्चे पर आ रही चुनौतियों को देखते हुए यह तबादले किए गए हैं. सूत्र बताते हैं कि अभी कई जिलों के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। 



दिल्ली से मुज़फ्फरनगर तक दौड़ेगी रैपिड ट्रेन!

मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास सफल हुए तो रैपिड ट्रेन मुजफ्फरनगर तक दौड़ेगी। रैपिड ट्रेन के विस्तार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सरायकाले खां से मोदीपुरम तक बनाए जाने वाले रैपिड रेल के 82 किमी कॉरिडोर का काम दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 16 किमी और दुहाई से शताब्दी नगर तक लगभग 34 किमी में रैपिड रेल के पिलर निर्माण का कार्य चल रहा है। 


उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को यह प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। अभी यह योजना दिल्ली और मेरठ के बीच चल रही है। इस परियोजना में लागत की 15 प्रतिशत धनराशि प्रदेश सरकार को और शेष 85 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार को वहन करनी है। केन्द्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ. संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस योजना को मुजफ्फरनगर जिले तक लाने की मांग की थी। वे इस मामले को 2018 में लोकसभा में भी उठा चुके हैं। इस समय एनसीआर में रैपिड रेल के तीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट मात्र 82 किमी का है। दिल्ली-अलवर का प्रोजेक्ट 180 किमी और दिल्ली-पानीपत (अब करनाल) 111 किमी का है। ऐसी स्थिति में दिल्ली-मेरठ प्रोजेक्ट को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के प्रस्ताव के अनुसार मुजफ्फरनगर तक रैपिड रेल का विस्तार हुआ तो दिल्ली-मेरठ के बीच की जो दूरी 82 किमी है, वह 40 किमी और बढ़ जाएगी। कुल 122 किमी हो जाएगी। वैसे भी मेरठ में इसे मोदीपुरम डिपो तक लाया गया है। दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर रैपिड रेल प्रोजेक्ट से दिल्ली से मुजफ्फरनगर के बीच ट्रैफिक का काफी लोड घट जाएगा। यात्री अधिकतम डेढ़ घंटे में दिल्ली से मुजफ्फरनगर आ जा सकेंगे।



आज का पंचांग तथा राशिफल 11 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 11 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - नवमी 12 सितम्बर प्रातः 04:19 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा शाम 03:25 तक तत्पश्चात आर्द्रा*


⛅ *योग - सिद्धि शाम 06:25 तक तत्पश्चात व्यतिपात*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:51 से दोपहर 12:23 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:25* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:45* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त में प्रत्येक जिले के समय मे अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - अविधवा नवमी, नवमी का श्राद्ध*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खानी चाइये ।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कौन सा वृक्ष लगाने से क्या फल मिलता है*🌷


🙏🏻 *भविष्यपुराण में आता हैं कि अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता, प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है ज्ञानरुपी फल भी देता हैं | बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है | जामुन का वृक्ष धन देता है, तेंदू का वृक्ष कुलबुद्धि कराता है | दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है | बकुल पाप-नाशक, यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है | धातकी (धव) स्वर्ग प्रदान करता हैं | वटवृक्ष मोक्षप्रद, आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद और गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है | वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है | कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है | तिन्तिडी )इमली) का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है | शमी-वृक्ष रोग-नाशक है | केशर से शत्रुओं का विनाश होता है | श्वेत वट धनप्रदाता पनस (कटहल)वृक्ष मंद बुद्धिकारक है | मर्कटी (केंवाच)एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है |*


*शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है | विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं |*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


मंदी के दौर में व्यापार अगर सही नहीं चल रहा है तो तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में रख दें। फिर पानी को फैक्ट्री, कारखाने या फिर दुकान के दरवाजे पर छिड़क दें। ऐसा करने से व्यापार में चल रही मंदी दूर होगी। साथ ही यह ऊर्जा चोरों को भी दूर रखती है।


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷


🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*


🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*


🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नहीं दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नहीं थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*


💥 *विशेष ~ 11 सितम्बर 2020 शुक्रवार को शाम 06:26 12 सितम्बर शनिवार को शाम 05:35 तक व्यतिपात योग है।*


🙏🏻 *🙏


0.नवमी श्राद्ध 11 सितंबर शुक्रवार


0.दशमी श्राद्ध 12 सितंबर शनिवार


0.एकादशी श्राद्ध 13 सितंबर रविवार


0.द्वादशी श्राद्ध 14 सितंबर सोमवार


0.त्रयोदशी श्राद्ध 15 सितंबर मंगलवार


0.चतुर्दशी श्राद्ध 16 सितंबर बुधवार


0.अमावस्या तिथि का श्राद्ध 17 सितंबर गुरुवार


सर्वपितृश्राद्ध एवं पितृ विसर्जन एवं श्राद्ध समाप्त


पंचक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार)


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


मेष 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। वाद विवाद में सफलता मिलेगी। परिवारिक जीवन से संतुष्टि मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। जीवनसाथी परिवार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा। दोस्तों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में मेहनत से काम लेंगे।


वृष 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पैसों की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, लेकिन यकायक बढ़ते खर्चे आप की चिंता बढ़ा सकते हैं। उन पर ध्यान देना जरूरी होगा। 


मिथुन 


आपके लिए आज का दिल हिंदी सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। किसी बात को लेकर मन में बेचैनी रहेगी। सेहत अच्छी होगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा। काम के सिलसिले में ज्यादा मेहनत के बाद अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपसी समझदारी बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन मान सम्मान रहेगा। 


कर्क 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज अचानक से कुछ करते आपके सामने आ सकते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छे होने से कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। सेहत को सुधार होगा। मन में खुशी होगी। दिल में प्यार की भावना होगी, जिसका असर आपकी निजी जिंदगी पर पड़ेगा और शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहने वाला है। आप अपने काम में से थोड़ा समय उनके लिए भी निकालेंगे और नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे।


सिंह 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। सेहत बढ़िया रहेगी, जिससे आपका हौसला बढ़ेगा। इनकम भी अच्छी होगी,जिससे ऐसे कामों में सफलता मिलेगी। थोड़े खर्चे जरूर होंगे, लेकिन आपके लिए सिर दर्दी नहीं बनेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर है। जीवन साथी की सेहत का भी ध्यान रखें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज काफी खुश नजर आएंगे और अपने प्रिय के लिए कोई गिफ्ट लाएंगे।


कन्या 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन किसी दूसरे की बातों में आकर कुछ गलत काम ना करें, नहीं तो मुसीबत आ सकती है। आपकी सेहत बहुत बढ़िया रहेगी। हंसी मजाक के मूड में रहेंगे। इनकम ठीक-ठाक रहेगी। हल्के खर्चे होंगे। परिवार के लोग सहयोग करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिन मान बढिया रहेगा। किसी जरूरी मुद्दे पर बातचीत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। रिश्ते में रोमांस भी होगा।


तुला 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव का समय है। नौकरी बदलने का ट्रांसफर के योग बनेंगे। काम के सिलसिले में मन कमजोर रहेगा, जिससे काम में गलती होने की संभावना बढ़ेगी। सेहत अच्छी रहेगी। इनकम अच्छी रहेगी, जिससे मन खुश रहेगा। फिर भी खर्चों पर ध्यान देना जरूरी होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने जीवन में नीरसता महसूस करेंगे, इसके लिए अपने प्रिय से बात करें।


वृश्चिक 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। मानसिक चिताओ से ग्रसित होकर कामों में रुकावट महसूस करेंगे, फिर भी अपना काम दिल लगाकर करेंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन विरोधियों से सावधान रहें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए समय बढ़िया रहेगा। जीवन साथी को साथ लेकर ससुराल का रुख करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। अपनी बातों से अपने प्रिय का दिल जीतने में कामयाब होंगे।


धनु 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे। सुदूर क्षेत्रों में राज्यों से काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी के मामले में आप की चप्पल बुद्धि आपका बहुत काम करेगी और आपकी साख मजबूत होगी। मन में अच्छे विचार आएंगे। सेहत बढ़िया रहेगी। खान-पान पर ध्यान रखें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में स्थिति अच्छी होंगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है।


मकर 


आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी, जो आपकी चिंता बढ़ा सकती है, इसलिए आप मानसिक रूप से भी बेचैन नहीं है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिमाग बढ़िया रहेगा। रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोजल दे सकते हैं। गैर कानूनी काम में पड़ने से बचें नहीं, तो नतीजे खराब होंगे। जमीन जायदाद से जुड़े काम में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है।


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। इनका में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बड़ा रोमांटिक होगा। अपनी प्यार भरी मीठी बातों से अपने का दिल जीतने में सफल रहेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। जीवनसाथी किसी बात को लेकर जिद्दी हो सकता है। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल होगी। इनकम बढ़िया होने से कुछ नया काम नहीं सोच सकते हैं। सेहत में उतार-चढ़ाव होगा।


 


मीन


आप के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। थोड़ा मानसिक तनाव तो रहेगा, लेकिन घरवालों का सहयोग कामों में मिलने से आपका हौसला बढ़ेगा। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में शांतिपूर्ण और अच्छा दिन रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रोमांस के साथ अपने दिन की शुरुआत करेंगे। सेहत बढ़िया रहेगी, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा।


 


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।


 


चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 


 


 


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


आज शामली रोड पर होगा किसानों का चक्का जाम

मुजफ्फरनगर l पानीपत खटीमा राजमार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा लगातार गरमा रहा है l


मिले समाचार के आधार पर गत देर रात्रि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने धरना स्थल पर पहुंच कर आज शुक्रवार को चक्का जाम का ऐलान कर दिया है l टिकैत ने कहा है कि हम मुआवजा लिए बिना अपनी जमीनों पर राजमार्ग प्राधिकरण को कब्जा करने नहीं देंगे l तितावी थाना क्षेत्र में चक्का जाम करने का ऐलान किया हैl


गुरुवार, 10 सितंबर 2020

यूपी में कोरोना जांच की दरें घटाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना टेस्ट के लिए प्राइवेट लैबों में कोरोना जांच के लिए ली जाने वाली फीस को कम  कल दिया है। अब प्राइवेट जांच के लिए 16 सौ देना पड़ेगा। पहले 2500 रुपए फीस देनी पड़ती थी।


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। अमित मोहन ने बताया कि प्राइवेट लैबों में अगर 1600 रुपए से अधिक वसूले जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।


14 सितंबर को भाकियू करेगा पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन, तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरनगर l 14 सितम्बर को पुलिस दफतरों पर होने वाले भाकियू के धरना प्रदर्शन की कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। गांव-गांव पहुंच कर लोगों से धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे है। गुरुवार को रतनपुरी में हुई पंचायत में भाकियू तहसील अध्यक्ष ने कहा कि इस बार जो प्रदर्शन होने जा रहा है वो खतौली में इतिहास बनाएगा। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन कर लो तैयारी इस बार घेराव करने हलदारी पूरी तैयारी से आ रहे है।गुरूवार को रतनपुरी में भाकियू तहसील अध्यक्ष कपिल सोम के नेत्तृव में किसानों की पंचायत हुई। जिसमे मौजूद कार्यकर्ताओं ने बिजली व पुलिस प्रशासन के विरूद्व नाराजगी जताते हुए कहा कि इन दोनों विभागों में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहा है। बिना रिष्वत के कोई भी काम नहीं होता है। पुलिस से साठगांठ कर बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों पर बिजली चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों किसानों से मांगी गई रिश्वत के विरोध में कपिल सोम जेई से मिलने गया था। कपिल ने जेई से किसानों से वसूले गई रिश्वत को वापस करने को कहा तो उसने कोतवाली में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। भाकियू हमेशा किसानों के हक की लडाई लडती रही है। अगर किसान की मदद करने पर ऐसी कार्रवाई होती है तो वो हर रोज ऐसे ही मदद करेगे। तहसील अध्यक्ष पर केस दर्ज प्रकरण को लेकर भाकियू मंडल महासचिव राजू अहलावत ने प्रेस वार्ता में 14 सितम्बर को कोतवाली व सीओ दफतर का घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। उसी प्रदर्षन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होने प्रदर्शन में हजारों किसानों के पहुंचने की जानकारी दी है। पंचायत में धन प्रकाश, रामकिशन, नरेन्द्र, राजबहादुर, विनोद, संदीप, किरण पाल, सिरपाल, सुखपाल, ओमबीर, राजेश आदि किसान मौजूद रहे।


 


 


कंगना की मां भाजपा में शामिल


नई दिल्ली। सुशांत विवाद के बाद कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा में आने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद उन्होंने भाजपा में आने का फैसला लिया। आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।


स्वामी अग्निवेश की हालत गंभीर


नयी दिल्ली। वामपंथी विचारों वाले सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाजी नेता स्वामी अग्निवेश को अस्वस्थ होने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


सूत्रों ने बताया कि स्वामी अग्निवेश को नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज में भर्ती कराया गया है। लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण वे वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनकी हालत पर पैनी नजर रखी जा रही है। 


पंचायत चुनाव का मामले पर हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा ज़वाब

प्रयागराज । हाईकोर्ट ने यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों में ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था करने की याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है। 


उत्‍तर प्रदेश में इस साल दिसंबर तक पंचायत चुनाव होने की संभावना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था का प्रावधान नियमावली में करने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस पर प्रदेश सरकार से दो सप्ताह में संक्षिप्त जवाब मांगा है। यह आदेश जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की खंडपीठ ने गोपाल कृष्ण पांडेय की जनहित याचिका पर दिया है।


याचिकाकर्ता के अधिवक्ता भरत प्रताप सिंह का कहना था कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 अथवा उसके तुरंत बाद से शुरू होने की संभावना है। सरकार चुनाव की तैयारी में जुट गई है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों को बाहर निकलने और चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने में परेशानी हो सकती है। बाहर निकलने से वायरस महामारी फैलने का भय हमेशा लगा रहने की संभावना रहेगी। ऐसे में यूपी क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (निर्वाचन) नियमावली 1994 में आवश्यक संशोधन किए जाने की आवश्यकता है, जिससे लोग ऑनलाइन नामांकन कर सकें।


कहा गया कि ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था तभी संभव होगी, जब चुनाव नियमावली में इस आशय का जरूरी संशोधन प्रदेश सरकार करे। हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस जनहित याचिका को स्वीकार करते हुए सरकार की तरफ से कोर्ट में हाजिर अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से दो सप्ताह में सरकार का संक्षिप्त जवाब मांगा है। कोर्ट ने इस जनहित याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 22 सितम्बर की तिथि नियत की है। इस केस की सुनवाई के लिए कोर्ट ने इसे फ्रेश केस के रूप में कोर्ट में सूचीबद्ध किए जाने का निर्देश दिया है। 


मलिरा के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में पांच घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे 59 पर मलिरा कट के पास मोटरसाइकिल की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर से 5 लोग घायल हो गए l


रोहाना मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे 59 पर मलीरा कट के पास मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही स्पीड से मोटरसाइकिल सवार वह दूसरी मोटरसाइकिल सहारनपुर की तरफ से कट क्रॉस करने से मोटरसाइकिल की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 3 पुरबालियान के बताए जा रहे हैं


दो बाननगर के बता जा रहे हैं जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल है पता लगते ही रोहाना पुलिस व पीआरबी2193 चंद मिनटों पर घटनास्थल पर पहुंची टोल की एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेज


डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के शुल्क वसूली पर चर्चा

मुजफ्फरनगर l नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता को दृष्टि गत रखते हुए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य का नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था l इसकी ई निविदा नियमानुसार नियम एवं शर्तें के आधार पर आमंत्रित की गई थी l प्राप्त निविदा दिनांक 19 10 2019 की बोर्ड बैठक में स्वीकार की गई थी l इस बोर्ड बैठक को सदन में उपस्थित होकर  अध्यक्ष  द्वारा स्थगित किए जाने की घोषणा की गई थीl परंतु बाद में यह बोर्ड बैठक तद दिनांक को ही  सभासद को अध्यक्ष सदन द्वारा नामित करते हुए संपन्न हुई l इस बैठक मैं पर्यवेक्षक के रुप में अतुल कुमार, तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट  भी मौजूद थे l इस बोर्ड बैठक का अनुमोदन  आयुक्त , सहारनपुर मंडल सहारनपुर के द्वारा किया गया थाl डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के शुल्क वसूली करने के संबंध में शासन द्वारा गजट नियत है, उसी के अनुसार अनुबंध के अनुसार शुल्क वसूली के आदेश पालिका स्तर से संबंधित ठेकेदार को दिये गए थे l  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल एवं  अजय कुमार अम्बष्ठ, प्रभारी अधिकारी  स्थानीय निकाय तथा अधिशासी अधिकारी  व नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था l उसी के अनुरूप नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य एवं सरकारी गजट के अनुसार शुल्क वसूली का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है l


दलित युवक पर तेजाबी हमले के आरोपी को दस साल की सजा

मुज़फ्फरनगर। गत 11 अप्रैल 1996 को कांधला के माजरा में 15 वर्षीय दलित युवक बिट्टू पर तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग व जान से मारने की धमकी के 24 वर्ष पुराने मामले में आरोपी राम पाल को दस वर्ष की सज़ा व 57 हज़ार का जुर्माना किया है। मामला की सुनवाई विशेष अदालत एस सी /एस टी एक्ट के ज़ज़ हिमांशु भटनागर की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक यशपाल सिंह ने पैरवी की तथा सबूत पक्ष को मजबूती से रखा। 


अभियोजन सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवक के पिता राजो ने रामपाल व फारुख के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था और बताया था कि गत 11 अप्रेल 1996 को जब उसका 15 वर्षीय बेटा बिट्टू खाना लेने जा रहा था। रास्ते मे उसपर तेज़ाब फेंकर हमला किया गया, जिससे उसका चेहरा खराब हो गया मामले का एक आरोपी फारुख फरार चल रहा है।


जिले में 123 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एक हजार के पार हुई संख्या

मुजफ्फरनगर । जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 260 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें आरटी पीसीआर के जरिए 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक के ट्रूनेट, 91 के रैपिड टेस्ट तथा 25 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब के जरिए हुई है। जनपद में आज 55 और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के टोटल एक्टिव केसों की संख्या 1026 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना की कुल 1976 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें ताजपुर से एक, अलमासपुर से एक, कमलनगर कुकड़ा से एक, महावीर रॉयल रेजिडेंसी से एक, शांति नगर से दो, अमित विहार से एक, ओम पैराडाइज से एकख् वहलना से एक, गांधीनगर से एक, दतियाना से एक, मोरना से पांच, बेहड़ा से एक, सिकंदरपुर से दो, बहुपुरा से दो, हुशालपुर से एक, कवाल जेल से 11, खेड़ी कुरैश से एक, जैन मंडी से एक, लाडपुर से एक, भैंसी से 4, बलराज निवास से एक, भंगेला से एक, देवीदास से 3, थाना खतौली से एक, गढी नोआबाद से एक, बुढ़ाना मोड से एक, बहेड़ी से एक, चरथावल से एक तथा शाहपुर से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा आदर्श कॉलोनी में आरटीपीसीआर से 4, उत्तरी सिविल लाइन में दो, गढी गोऱवान में एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से एक, रामपुरी से तीन, द्वारकापुरी से दो, पारसनाथ से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, वसंत विहार से एक, मल्लूपुरा सरवट से एक, गांधी कॉलोनी से एक, किरण हाउस से 3, 40 फुटा रोड से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, आनंद विहार से 3, पंचमुखी से एक, गौशाला नदी रोड से दो, ए टू जेड कॉलोनी से एक, थाना नई मंडी से एक, रामलीला टिल्ला से दो, रामपुर रिहान से एक, गीता एंक्लेव से दो, मुस्तफाबाद से एक, ऋषभ विहार से एक, पीएनबी मुजफ्फरनगर से दो, पारस एंक्लेव से एक, जिला जेल से सात, रामपुर तिराहा से एक, महावीर चौक से एक, डीएमएच से 1, सिविल लाइन से एक, एसबीआई कचहरी ब्रांच से एक, मल्लूपुरा से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कंबल वाला बाग से एक, कुंदनपुरा से एक, नई मंडी से एक, पटेल नगर से दो, कृष्णापुरी से एक, मुजफ्फरनगर से एक, नई मंडी से दो, भोपा रोड से दो, रैदास पुरी से एक, रामपुरी से 1 तथा अबुपूरा से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-260


आज पॉजिटिव-- 123


06 Rtpcr


01 ट्रू नॉट


91 Rapid antigen test 


25 Pvt Lab


= 123


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -55


टोटल डिस्चार्ज- 1976


टोटल एक्टिव केस- 1026


 


जानिए जिले में कहाँ मिले कितने संक्रमित


आदर्श कॉलोनी 5


उत्तरी सिविल लाइन 2


दरी गोरवान 1


भोपा रोड मुज़फ्फरनगर 4


रामपुरी 3


द्वारकापुरी 2


पारसनाथ 1


बसंत विहार 1


मल्लूपुरा सरवट 1


गाँधी कॉलोनी 2


किरण हाउस 3


40 फूटा रोड 1


भरतिया कॉलोनी 1


आनंद विहार 3


संतोष विहार 1


जनकपुरी 1


पंचमुखी 1


गौशाला नदी रोड 2


ए टू ज़ेड कॉलोनी 1


थाना नई मंडी 1


रामलीला टिल्ला 2


रामपुर रिहान 1


गीता एन्क्लेव 2


मुस्तफाबाद 1


ऋषव विहार 1


पंजाब नेशनल बैंक मुज़फ्फरनगर 2


पारस एन्क्लेव 1


जिला जेल 7


रामपुर तिराहा 1


महावीर चौक 1


डीएमएच 1


सिविल लाइन 1


एसबीआई कचहरी ब्रांच 1


मल्लूपुरा 1


अलमासपुर 1


कमल नगर कुकड़ा 1


महावीर रॉयल रेज़ीडेन्सी 1


शांति नगर 2


अमित विहार 1


ओम पैराडाइस 1


वहलना 1


गांधी नगर 1


दतियाना 1


मोरना 5


बेहड़ा 1


सिकंदरपुर 2


बहुपुरा 2


कम्बल बाला बैग 1


कुन्दनपुरा 1


नई मंडी 3


पटेल नगर 2


कृष्णापुरी 1


मुज़फ्फरनगर सिटी 1


रैदासपुरी 1


रामपुरी 1


अबुपुरा 1


ताजपुर 1


शाहपुर 1


चरथावल 1


बहेड़ी 1


गढ़ी नवाबाद 1


बुढाना मोड़ 1


थाना खतौली 1


देवीदास 3


भंगेल 1


बलरई निवास 1


भैंसी 4


लाडपुर 1


जैन मंडी 1


खेड़ी कुरेश 1


अस्थायी कवाल जेल 11


हुसैपुर 1


Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...