शनिवार, 12 सितंबर 2020

हिंदी सप्ताह पर प्रतियोगिता का आयोजन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l राज एकेडमी शाहपुर में हिन्दी सप्ताह के अवसर पर हिंदी का हमारे जीवन में क्या महत्व है प्रतियोगिता का आन लाइन आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा गीत,कविता, सुंदर रचना तथा मनभावन नारो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया। प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने इस सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और सभी छात्र छात्राओं को हिंदी भाषा अधिक से अधिक प्रयोग करने बल दिया।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव जी ने कहा कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जो पढ़ने लिखने व बोलने में हम को अच्छी लगती है और इसमें एक खूबी यह भी है कि यह अन्य भाषा को भी आसानी से अपने में आत्मसात कर लेती है।संस्था प्रबन्धक अरविंद गुप्ता जी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इस पर हमें गर्व होना चाहिए।इसलिए इसे मनाने के लिए हमें किसी विशेष दिन या सप्ताह की आवश्यकता नही होनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...