बुधवार, 19 अगस्त 2020

आबकारी इंस्पेक्टर ने कर ली आत्महत्या

सुल्तानपुर। जिले में आबकारी इंस्पेक्टर भारत तिवारी ने खुद गोली मारकर की आत्महत्या। रायबरेली में आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात। काफी दिनों से चल रहे थे बीमार। आत्महत्या से परिजनों में मचा कोहराम।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी। कूरेभार थानक्षेत्र के संजय नगर की घटना।


165 साल बाद ऐसा संयोग : एक माह बाद आएंगे नवरात्र

इस बार 165 साल बाद ऐसा संयोग आ रहा है जब पितृपक्ष के 1 महीने बाद नवरात्र आएंगे। 


हर साल पितृ पक्ष के समापन के अगले दिन से नवरात्र का आरंभ हो जाता है और घट स्‍थापना के साथ 9 दिनों तक नवरात्र की पूजा होती है। यानी पितृ अमावस्‍या के अगले दिन से प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का आरंभ हो जाता है जो कि इस साल नहीं होगा। इस बार श्राद्ध पक्ष समाप्‍त होते ही अधिकमास लग जाएगा। अधिकमास लगने से नवरात्र और पितृपक्ष के बीच एक महीने का अंतर आ जाएगा। आश्विन मास में मलमास लगना और एक महीने के अंतर पर दुर्गा पूजा आरंभ होना ऐसा संयोग करीब 165 साल बाद होने जा रहा है।


लीप वर्ष होने के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए इस बार चातुर्मास जो हमेशा चार महीने का होता है, इस बार पांच महीने का होगा। ज्योतिष की मानें तो 160 साल बाद लीप ईयर और अधिकमास दोनों ही एक साल में हो रहे हैं। चातुर्मास लगने से विवाह, मुंडन, कर्ण छेदन जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इस काल में पूजन पाठ, व्रत उपवास और साधना का विशेष महत्व होता है। इस दौरान देव सो जाते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद ही देव जागृत होते हैं।


इस साल 17 सितंबर 2020 को श्राद्ध खत्म होंगे। इसके अगले दिन अधिकमास शुरू हो जाएगा, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से नवरात्रि व्रत रखे जाएंगे। इसके बाद 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी होगी। जिसके साथ ही चातुर्मास समाप्त होंगे। इसके बाद ही शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन आदि शुरू होंगे।


पंचांग के अनुसार इस साल आश्विन माह का अधिकमास होगा। यानी दो आश्विन मास होंगे। आश्विन मास में श्राद्ध और नवरात्रि, दशहरा जैसे त्योहार होते हैं। अधिकमास लगने के कारण इस बार दशहरा 26 अक्टूबर को दीपावली भी काफी बाद में 14 नवंबर को मनाई जाएगी।


क्‍या होता है अधिक मास


एक सूर्य वर्ष 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, जबकि एक चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है। दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है। ये अंतर हर तीन वर्ष में लगभग एक माह के बराबर हो जाता है। इसी अंतर को दूर करने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास अतिरिक्त आता है, जिसे अतिरिक्त होने की वजह से अधिकमास का नाम दिया गया है।


अधिकमास को कुछ स्‍थानों पर मलमास भी कहते हैं। दरअसल इसकी वजह यह है कि इस पूरे महीने में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इस पूरे माह में सूर्य संक्रांति न होने के कारण यह महीना मलिन मान लिया जाता है। इस कारण लोग इसे मलमास भी कहते हैं। मलमास में विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।


पौराणिक मान्‍यताओं में बताया गया है कि मलिनमास होने के कारण कोई भी देवता इस माह में अपनी पूजा नहीं करवाना चाहते थे और कोई भी इस माह के देवता नहीं बनना चाहते थे, तब मलमास ने स्‍वयं श्रीहरि से उन्‍हें स्‍वीकार करने का निवेदन किया। तब श्रीहर‍ि ने इस महीने को अपना नाम दिया पुरुषोत्‍तम। तब से इस महीने को पुरुषोत्‍तम मास भी कहा जाता है। इस महीने में भागवत कथा सुनने और प्रवचन का विशेष महत्‍व माना गया है। साथ ही दान पुण्‍य करने से आपके लिए मोक्ष के द्वार खुलते हैं।


सीबीआई ही करेगी सुशांत आत्महत्या मामले की जांच : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि केस की जांच मुंबई पुलिस नहीं, बल्कि सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को देकर केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है। अब सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। इतना ही नहीं, रिया को भी झटका लगा है। क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच खुद करना चाहती थी, वहीं रिया इस मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करवाना चाहती थीं। 


बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के करीब दो महीने हो गए हैं और तब से ही सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है, इसके अलावा, मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। बता दें कि सुशांत की मौत की जांच पर अब तक पेच फंसा हुआ था। 


न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने सुशांत सिंह मौत मामले पर फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे।


बिहार सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि 'राजनीतिक प्रभाव' की वजह से मुंबई पुलिस ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र सरकार की दलील थी कि इस मामले में बिहार सरकार को किसी प्रकार का अधिकार नहीं है। रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना था कि मुंबई पुलिस की जांच इस मामले में काफी आगे बढ़ चुकी है और उसने 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं।


क्या दो टुकडों में बंट जाएगी धरती?

वाशिंग्टन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक धरती का कवच लगातार कमजोर हो रहा है। यह कवच दक्षिण अमेरिका और दक्षिणी अटलांटिक समुद्र के बीच में कमजोर हो रहा है। खगोलविदों ने कवच में दरार बनने की इस प्रक्रिया  को दक्षिण अटलांटिक विसंगति का नाम दिया है।


खगोलविदों के मुताबिक, यह दरार हर सेकंड बढ़ती जा रही है और यह दो टुकड़ों में बंट सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह दरार धरती के भीतर बन रही है, मगर इसका असर धरती की सतह पर हो रहा है। इसके चलते धरती के वातावरण में कमजोर चुंबकीय क्षेत्र बन रहा है जो सूरज से निकलने वाले घातक विकिरणों को धरती की सतह जाने से रोक पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है।


वैज्ञानिकों के मुताबिक, चुंबकीय क्षेत्र के चलते कवच में दरार तो बन ही रही है। धरती के उत्तरी हिस्से से यह कमजोर चुंबकीय क्षेत्र पूरे आर्कटिक की ओर फैल गया है। मई में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने रिपोर्ट दी थी कि बीते 200 बरसों में चुंबकीय क्षेत्र ने औसतन अपनी 9 फीसदी क्षमता गंवा दी थी। 1970 से ही कवच में क्षति की प्रक्रिया में तेजी आई और यह 8 फीसदी कमजोर हुआ है। हालांकि, कवच के दो टुकड़ों में बंटने को साबित नहीं किया जा सकता है।


सैटेलाइट मिशनों के घर पर खतरा, प्रोटॉन कणों की बौछार से खराब होने की आशंका


वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती के भीतर पैदा हो रही इस गड़बड़ी का असर धरती की सतह तक हो रहा है। खासकर धरती के नजदीकी वातावरण पर इसका गहरा कुप्रभाव पड़ेगा, जो सैटेलाइट मिशनों के लिए घर है। बताया जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो दुनिया भर के सैटेलाइट मिशनों को एक और बड़ी चुनौती का सामना करना होगा।


34 यात्रियों समेत बस हाइजैक

आगरा. जिले में बुधवार को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों ने सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया. बस हाईजैक की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया. ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अज्ञात जगह ले गए हैं.


घटना बुधवार तड़के की है. थाना मलपुरा इलाके में प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया. बताया जा रहा है कि बस में 34 यात्री सवार हैं. ड्राइवर और कंडक्टर की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि बस की कोई सूचना नहीं मिल पाई है.


उधर खबर चलने के बाद पुलिस का बयान सामने आया कि बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाया था. जिसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर सवारियों से भरी बस को लेकर चले गए. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया है कि चार लोग थे जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे. हालांकि पुलिस पुख्ता तौर पर ये नहीं बता पाई है कि जो लोग बस को ले गए वे बदमाश हैं या फिर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हैं।


आज का पंचांग तथा राशिफल 19 अगस्त 2020

19 अगस्त 2020 


अयन - दक्षिणायन


 ऋतु - वर्षा


 मास - भाद्रपद


 पक्ष - कृष्ण


 तिथि - अमावस्या, 08:10 तक


 नक्षत्र - मघा, 26:01 तक


योग - परिघा, 21:06 तक


राहुकाल - दोपहर 12:24 − 14:01


सूर्योदय - 05:56


सूर्यास्त - 18: 51


शुभ मुहूर्त-  अभिजीत कोई नहींएकादशी व्रत29 अगस्त- परिवर्तिनी एकादशीप्रदोष व्रत30 अगस्त, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल)अमावस्या तिथि19 अगस्त, बुधवार- भाद्रपद अमावस्यापूर्णिमा तिथि  2 सितंबर - भाद्रपद पूर्णिमाआगामी व्रत-त्योहार21 अगस्त, शुक्रवार- हरतालिका तीज


22 अगस्त, शनिवार- गणेश चतुर्थी


31 अगस्त, सोमवार- ओणम


मेष राशि 


आज का दिन बाद बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी जिससे मन करेगा कि नौकरी बदलनी चाहिये।  व्यापार में उत्तम धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आप आज  रोमांटिक मूड में रहेंगे और अपने प्रिय के साथ सुखी भविष्य के सपने सजाएंगे।दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रहने की स्थिति बनेगी कार्य में सफलता अर्जित करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। किसी वरिष्ठ  की सलाह आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी और आप खुशी-खुशी आगे बढ़ेंगे।


 


वृषभ राशि 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। परिवार में सुख मिलेगा। परिवार के लोगों का सहयोग भी आपको मदद देगा जिससे काम के सिलसिले में बढ़िया अवसर मिलेंगे। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार ही आपकी सफलता का मार्ग बनेगा।  शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है।


 


मिथुन राशि 


आज का दिन अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी और जीवनसाथी से रिश्ते बढ़िया बनेंगे। सामान्य तौर पर धन प्राप्ति हो सकती है। आपको अपने और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। कई कामों को करने का मन करेगा, जिससे मन में असमंजस की स्थिति रहेगी। दोस्तों का साथ मिलेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी और कहीं यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। 


 


कर्क राशि 


आपके लिए दिल सामान्य रहेगा अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा नहीं तो परेशान हो सकते हैं। आपकी इनकम भी बढ़ेगी। किसी वजह से आज आपको धन प्राप्ति हो सकती है जिसके अपने उम्मीद ना की हो।  परिवार पर ध्यान देंगे और घरेलू खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी कार्यकुशलता के चलते उन्हें नियंत्रण में रखने में कामयाब होंगे। प्रेम जीवन के लिये दिन खुशनुमा रहेगा और दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहने वाला है।


 


सिंह राशि 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज हज काम को मजबूती से करेंगे। मन हर्षित होगा क्योंकि कार्यों में सफलता मिलेगी। भविष्य के बारे में विचार करेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज आप किसी चुनौती से नहीं घबराएंगे। नौकरी पेशा लोगों को आज बढ़िया नतीजे हासिल होंगे।


 


कन्या राशि 


आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। परिवार का माहौल आपको परेशानी देगा जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। प्रेम जीवन पिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। अपने प्रिय से बात करने का और  अपना प्यार जताने का मौका मिलेगा। इनकम में गिरावट हो सकती है लेकिन आपके काम की तारीफ होगी। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमिन सामान्य है।


 


तुला राशि 


आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा और आपकी इनकम भी बढ़ेगी। परिवार का माहौल खुशी देगा और लोग एक दूसरे का ध्यान रखेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे और उनका प्रिय उन्हें अपनी मीठी बातों से खुश रखेगा।  शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने साथ काम करने वालों पर अपना ध्यान बनाए रखें।


 


वृश्चिक राशि 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में आपको ध्यान देकर काम करना पड़ेगा तभी सफलता मिलेगी। रुके हुए काम बनने से मन हर्षित होगा। परिवार के लोग आपके साथ खड़े रहेंगे। रिश्तो में अपनापन बढ़ेगा। धन संबंधित लाभ होने के योग बन रहे हैं। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, उन्हें आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे।


 


धनु राशि 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके रुके हुए काम बनेंगे, जिससे आपका मन भी हर्षित होगा और आपको इनकम भी प्राप्त होगी। परिवार के लोगों से अच्छा व्यवहार जरूर करें। भोजन का और खान-पान का ध्यान रखें नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के जीवन में आज का दिन सामान्य रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। आपके प्रिय का मन आज उदास हो सकता है।


 


मकर राशि 


आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप बीमार पड़ सकते हैं इसलिए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इससे मानसिक दबाव भी आप पर होगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके काम की तारीफ होगी। आपका बॉस भी आपसे खुश होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और आज धन निवेश करने के लिए भी बढ़िया दिन है। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा और जीवन साथी कोई अच्छी बात करेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


 


कुंभ राशि 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज आप खूब मेहनत करेंगे जिससे काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे प्राप्त करेंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और कुछ नए मौके भी आपके हाथ लग सकते हैं जिससे भविष्य में आप को फायदा होगा। आपके प्रेम जीवन में आपको सुख मिलेगा और जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन भी आज प्रेम से भरा रहेगा। परिवार का माहौल भी आपको सुख देगा और आप मजबूती से हर काम को करेंगे जिससे सफलता मिलेगी।


 


मीन राशि


आज का दिन सामान्य रूप से फल दायक रहेगा। आपको अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा नहीं तो दिक्कत आ सकती है। आपके विरोधी मजबूत होंगे। भाग्य का थोड़ा साथ मिलेगा जिससे कुछ काम बन जाएंगे और आपके जीवन में धन की आवक होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा जिससे बीमार पड़ सकते हैं। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों को अपने जीवन साथी के साथ बैठकर उनके मन की बात समझने का मौका मिलेगा। 


वरिष्ठ पत्रकार आनंद बत्रा सुमन के भाई का निधन

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार दैनिक शाह टाइम्स के कार्यकारी संपादक श्री आनंद बत्रा सुमन के बड़े भाई दिलीप कुमार बत्रा जी का रात्रि में निधन हो गया। टीआर न्यूज परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है। परमपिता परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति शांति शांति।


विकास पुरुष स्व चितरंजन स्वरूप को पुन्य तिथी पर शत शत नमन

मुजफ्फरनगर । नगर के विकास पुरुष स्व चितरंजन स्वरूप को पुन्य तिथी पर शत शत नमन। 


आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर प्रातः 10-30 बजे समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता मुजफ्फरनगर के विकास पुरुष पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री चितरंजन स्वरूप जी की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी सभी सम्मानित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से समय से पहुंचने को कहा है। 



प्रमोद त्यागी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने यह जानकारी दी।


मंगलवार, 18 अगस्त 2020

जिला महिला अस्पताल यू पी में टॉप

मुजफ्फरनगर । यूपी में काया कल्प अवार्ड 2019-2020 के तहत जिला महिला अस्पताल को प्रदेश भर में प्रथम स्थान मिला है। सीएमएस डा.अमृत रानी भांभे ने बताया कि कायकल्प के तहत जिला महिला अस्पताल पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल में सभी मुलभूत सूविधाएं उपलब्ध है। प्रदेश के लगभग 71 जिलों में जनपद मुजफ्फरनगर प्रथम स्थान पर है। वही जिला पुरूष अस्पताल को 18 वां स्थान मिला है। 


गणेश चतुर्थी : ये करेंगे तो गणपति देंगे सुख और समृद्धि



इस बार गणेश चतुर्थी  22 अगस्त को मनाई जाएगी कोरोना काल में इस बार गणेश चतुर्थी पर पांडाल तो नहीं सजेंगे, लेकिन गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान की पूजा घरों में की जाएगी।  हिंदू पंचांग के अनुसार 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 बजे से शाम 4 बजकर 48 बजे तक चर, लाभ और अमृत के चैघड़िया मुहूर्त हैं। इनमें से किसी भी समय आप गणेश भगवान की स्थापना कर सकते हैं।  
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना हिंदी पंचांग के अनुसार करनी चाहिए। इसलिए चौघड़िया मुहूर्त में गणेश जी की स्थापना करें।   यदि इसदिन भूलवश चंद्रमा के दर्शन हो भी जाएं तो इस दोष निवारण के दिन अगले दिन गरीबों को खाने की सफेद चीजों का दान करना चाहिए। गणेश जी को दक्षिणा अर्पित कर उन्हें 21 लड्डूओं का भोग लगाया जाता है। गणेश प्रतिमा के पास पांच लड्डू रखकर बाकी ब्राह्मणों में बांट दिये जाते हैं।  गणेश चतुर्थी के दिन उन्हें सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है। गणपति  बप्पा के माथे पर हर दिन लाल सिंदूर से तिलक लगाएं।  पूजा के दौरान दूर्वा अर्पित करना चाहिए। हालांकि गणेश चतुर्थी के दिन दूर्वा अर्पित करने का विशेष महत्व है। श्रीगणेश को लाल पुष्प अर्पित करना शुभ होता है। अगर लाल फूल संभव नहीं है तो कोई भी पुष्प अर्पित कर सकते हैं। हालांकि पूजन के दौरान ध्यान रखें कि भगवान गणेश को भूलकर भी तुलसी अर्पित न करें। गणेश को लड्डू और मोदक प्रिय है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को मोदक और लड्डू का भोग लगाएं।  पूजा के बाद आरती जरूर करनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से पूजा का फल शीघ्र मिलता है।  


मुजफ्फरनगर के एसपी ट्रैफिक आईपीएस में प्रोन्नत

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नत किया है इनमें मुजफ्फरनगर के एसपी ट्रैफिक रामअभिलाष त्रिपाठी को पीपीएस् से आई पी एस में प्रोन्नत किया हैl


आईपीएस में प्रौन्नत होने वाले यूपी के 22 पीपीएस अधिकारियों में मुजफ्फरनगर में एसपी ट्रैफिक के रूप में तैनात राम अभिलाष त्रिपाठी को भी आईपीएस कैडर मिल गया है। इसके अलावा शामली के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को भी आईपीएस बनाया गया है। इसी प्रकार अमित मिश्रा, संजय कुमार, श्रीमती रूचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, हृदेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता, नरेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य प्रकाश वर्मा, अनिल कुमार पांडेय, राजेश द्विवेदी, देवेन्द्र कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेन्द्र कुमार सिंह, नित्यानन्द राय, श्याम नारायण सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह प्रथम, प्रकाश स्वरूप पांडेय, कमलेश दीक्षित, उदय शंकर सिंह व सुरेन्द्र प्रताप सिंह को भी आईपीएस बनाया गया है। 


जाते जाते खेल कर गए बिजनौर एसपी को डीजीपी कार्यालय से किया सम्बद्ध


 टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी का तबादला प्रतापगढ़ एसपी के पद पर होगया था l मगर चलते-चलते बड़ी संख्या में दरोगा एवं कोतवाली निरीक्षको का तबादला कर गये l जिसकी भनक मुख्यमंत्री को लगी l साथ ही उसमे रिश्वत का मामला भी प्रकाश में आया तो मुख्यमंत्री ने एसपी को लाइन हाजिर कर लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया l


 


एसपी संजय त्यागी दो दिन पहले बिजनौर से प्रतापगढ़ का एसपी बनाकर भेजा गया था, वहां से एसपी अभिषेक सिंह को बागपत का एसपी बना दिया गया था, संजीव त्यागी अच्छी छवि के अफसर माने जाते रहे है और बिजनौर में सत्तारूढ़ पार्टी के ज़्यादातर नेता भी उनसे खफा रहते थे, जिसके कारण उनके तबादले पर बिजनौर में बीजेपी नेताओं ने राहत की सांस भी ली थी लेकिन संजीव त्यागी चलते- चलते ऐसा कर गए कि वे विवादों में फंस गए और योगी की कोप नज़र का शिकार हो गए |


 


दरअसल तबादले के बाद संजीव त्यागी ने कुछ कोतवालों समेत दरोगाओं और अन्य पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए जिसमे नगीना और बढ़ापुर में थाना प्रभारी भी नियुक्त कर दिए थे,इसे लेकर हंगामा मच गया और शासन तक भी शिकायत पहुँच गयी, बताया जाता है कि इस शिकायत के बारे में मुरादाबाद के आईजी से जांच करायी गयी तो उसमे ये आरोप सही भी पाए गए, जिसके बाद संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने से मना कर दिया गया और देर शाम उन्हें डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध भी कर दिया गया , अब मऊ के एसपी अनुराग आर्य को प्रतापगढ़ और मनोज कुमार सोनकर को मऊ का एसपी बना दिया गया है |


सतलज-यमुना संपर्क नहर के विरोध में बोले कैप्टन 'पंजाब जलने लगेगा'

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर राज्य को हरियाणा के साथ पानी साझा करने के लिए कहा जाता है तो 'पंजाब' जलने लगेगा। हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक बैठक के दौरान सिंह ने एसवाईएल को भावनात्मक मुद्दा बताते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।


पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया था कि वे इस नहर के निर्माण कार्य को पूरा करने के संबंध में चर्चा करें। इसी निर्देश के मद्देनजर यह बैठक हुई है। एसवाईएल का निर्माण कार्य कई दशक से चल रहा है।


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर lभीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


भीम आर्मी जिला प्रभारी प्रवीण गौतम ने बताया कि चंद्रशेखर को लेकर विश सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिससे आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी एकता मिशन के समर्थकों में रोष है। उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।


इंस्पेक्टर नगर कोतवाली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।


तीन लाख लूट की साजिश में फंसे दो सगे भाई

मुज़फ्फरनगर । बेटी के इलाज को लेकर दो सगे भाइयों ने लूट की साजिश रची। तितावी के लालू खेड़ी के पास यह मामला हुआ। 


वह कैराना से काका नमकीन की सप्लाई कर के वापस लौट रहा था। लगभग 300000 रुपये की लूट की साजिश का सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा ने तत्काल पर्दाफाश किया है। 


लुटे हुए रुपयों को लेकर भाग रहे साजिशकर्ता के भाई को रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया। सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा व थानाध्यक्ष कपिल देव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ा खुलासा किया है। बताया गया कि बेटी के इलाज के लिए लूट का यह नाटक रचा गया। 


अपडेट : जिला जेल 18 और गाँधी कॉलोनी 7 समेत 54 कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 238 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 51 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 17 लोगां के आरटीपीसीआर जबकि 34 के रैपिड टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 1 शहर की मिमलाना रोड, 7 गांधी कॉलोनी, 1 कृष्णापुरी, 1 आनंदपुरी, 1 रामलीला टिल्ला, 1 लोहामंडी, 4 नुमाइश कैम्प, 18 ज़िला जेल, 3 पुरकाजी, 1 अंकित विहार, 2 मीरापुर, 1 थाना जानसठ, 3 आवास विकास, खतौली, 1 त्रिवेणी शुगर मिल, 3 साल्हाखेड़ी बघरा, 3 बुढ़ाना बाजार, 1 जौला तथा 2 पुरबालियान से हैं। आज कोरोना के 17 ओर मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कुल 983 मरीजों को डिर्स्चाज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 322 हो गई है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-238


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 51


17 Rtpcr 


34 Rapid antigen test 


 = 54


-----------------------------


1 मिमलाना रोड


4 गांधी कॉलोनी


1 कृष्णापुरी


1 आनंदपुरी


1 रामलीला टिल्ला


1 लोहामंडी


4 नुमाइश कैम्प


18 ज़िला जेल


3 पुरकाजी


1 अंकित विहार


2 मीरापुर


1 थाना जानसठ


3 आवास विकास, खतौली


1 त्रिवेणी शुगर मिल


3 साल्लाहखेड़ी, बघरा


3 बुढ़ाना बाजार


1 जौला


2 पुरबालियान


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -17


टोटल डिस्चार्ज- 983


टोटल एक्टिव केस- 325


जिले के मंत्री और विधायक कोरोना टेस्ट में पास

मुजफ्फरनगर। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों व विधायकों की कोरोना जांच उनके आवासों पर कराई गई। इसमें जिले के सभी विधायकों व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को क्लीन चिट मिल गई।


विधानसभा शुरू होने से पहले शासन के दिशा निर्देशानुसार मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक , विधायक तेजेंद्र निर्वाल, विधायक सीपी शुक्ला व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल कि आज जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई। उनके लखनऊ स्थित आवासों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विधानसभा सत्र की सुरक्षा की दृष्टि से सभी का टेस्ट कराया गया।


आत्महत्या करने एसएसपी कार्यालय पहुंच गई महिला

मुजफ्फरनगर । आज एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल के मुजफ्फरनगर में वार्षिक निरीक्षण के दौरान एक महिला के मिट्टी का तेल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच जाने से अधिकारी हक्के बक्के रह गये। एडीजीपी के आगमन की तैयारियों को लेकर पुलिस कार्यालय में गेट से लेकर एसएसपी कार्यालय पर पुलिस सतर्क थी, लेकिन इसके बावजूद भी एक महिला मिट्टी के तेल की केन लेकर पुलिस कार्यालय में अंदर पहुंच गयी। इस महिला के साथ एक पुरुष भी था जो उसके मायके की ओर से बताया जा रहा है।


इस महिला ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष ही धरना शुरू कर दिया। मजबूत सुरक्षा होने के बाद भी एसएसपी कार्यालय आत्मदाह करने पहुंची यह महिला मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान की निवासी बताई गई है। उसने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग उससे दहेज की मांग कर उत्पीड़न कर रहे हैं। इस महिला का दूसरा ओराप यह है कि उसके ससुर और देवर ने उसके साथ बलात्कार भी किया है, जिसकी उन्होंने वीडियो भी बना ली है। अब उसके ससुराल के लोग बलात्कार करते हुए बनाई गई उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। इससे वह परेशान है। वह अपने मायके में रह रही है। धरने पर बैठी विवाहिता ने कहा कि इसकी शिकायत भी पुलिस को की गई, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। उस महिला ने अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वह आत्मदाह कर लेगी। इस विवाहिता को एसएसपी ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठे देखकर पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में ही पुलिस ने विवाहिता के पास मौजूद मिट्टी के तेल की केन को छीना और उससे पूछताछ भी की। बाद में पुलिस अफसरों ने महिला को कार्यवाही का आश्वासन भी देकर शांत किया


विपिन बालियान आजाद समाज पार्टी में शामिल होंगे

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय जाट संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन बालियान ने आज दिल्ली स्थित भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के साथ औपचारिक मुलाकात की। वे जल्द ही मुजफ्फरनगर में जनसभा कर संगठन की सदस्यता लेंगे। वह चरथावल विधानसभा से आजाद समाज पार्टी से 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विपिन बालियान ने बताया कि जिला पंचायत चुनाव में हर जगह पर उतारे जाएंगे चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी से उम्मीदवार जल्द ही मुजफ्फरनगर में होगी एक बड़ी जनसभा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी रहेंगे। जनसभा के मुख्य अतिथि विपिन बालियान पहले भी आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं। 


डॉ आर के गुप्ता कैमिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन में शामिल

मुजफ्फरनगर । जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के कार्यालय अग्रवाल मार्केट पर जिले के वरिष्ठ दवा व्यापारी डॉ आर०के०गुप्ता ने मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की नीतियों को देखते हुए सदस्यता ग्रहण की। सभी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ डॉ आर०के० गुप्ता का जोरदार भव्य स्वागत किया। सभी पदाधिकारियों ने डॉ आर० के० गुप्ता जी को मिष्ठान खिलाकर उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मुख्यता संजय गुप्ता (महामंत्री) संजीव वर्मा (उपाध्यक्ष) सतीश तायल (कोषाध्यक्ष) ऋषि पाल सिंह ,राजेश जुनेजा ,अमित वत्स, सचिन त्यागी राजीव चौधरी आदि उपस्थित रहे।


समाज वादी पार्टी में नियुक्तियां

मुजफ्फरनगर । आसिफ अली सपा नगर अध्यक्ष सिसौली व सदर ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी वीरेंद्र जग्गाहेड़ी को सौंपी गई है। 


 समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि पंचायत चुनाव व मिशन 2022 लक्ष्य के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा सपा के संगठन को प्रत्येक गांव तक मजबूत किया जा रहा है,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा आज इसी क्रम में सिसौली नगर की कमान आसिफ अली को सपा नगर अध्यक्ष के रूप में व बघरा ब्लॉक अध्यक्ष की कमान वीरेंद्र कुमार जग्गाहेड़ी को सौंपी गई।सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आसिफ अली को नगर अध्यक्ष सिसौली व वीरेंद्र कुमार जग्गाहेड़ी को ब्लॉक अध्यक्ष बघरा एवं ग्राम जटवाड़ा निवासी एमडी नवाब अली को सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा राज में रिकार्ड बढ़ते अपराधों ने जनता में भय का माहौल बना दिया है प्रदेश सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो गयी है,जनता बेरोजगारी व विकास अवरुद्ध होने से ऐसा महसूस कर रही है कि प्रदेश में कोई सरकार ही नही है,प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता से मिल रहे समर्थन के बलबूते सपा 2022 में बहुमत से सरकार बनाएगी।इस दौरान सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर हनी,आशीष त्यागी,शुजाअत राणा आदि मौजूद रहे।


सडक हादसे में शिक्षक की मौत

मुज़फ्फरनगर। खतौली गंगनहर पर दर्दनाक हादसे में एक अध्यापक की मौत हो गई। 


बताया गया है कि सरधना निवासी एजाज़ उल- हक प्राइमरी स्कूल पटोली ब्लॉक मोरना में इंचार्ज अध्यापक के पद पर तैनात थे! आज स्कूल से घर जाते समय मेरठ की और से तेज़ गति से आती हुई स्विफ्ट डिजायर up 12 As 5255 के ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मारी । वहां मौजूद लोगों ने घायल एजाज़ उल हक को फौरन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जो कि नशे की हालत में था


वरिष्ठ पत्रकार वीरेश गुप्ता का निधन


मुजफ्फरनगर। जानसठ के वरिष्ठ पत्रकार वीरेश गुप्ता का आज निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। पत्रकार जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति जिसे भरा नहीं जा सकता। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार वीरेश गुप्ता के हमारे बीच से जाने से मुझे बहुत बड़ा आघात लगा है। तमाम पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। और दुख की घड़ी में हम सब पत्रकार साथी शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। 


रोहित शर्मा को मिलेगा खेल रत्न


नई दिल्ली। क्रिकेटर रोहित शर्मा को देश के सर्वाच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा। रोहित शर्मा के साथ पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरालंपियन मरियप्पन थांगावेलु के नाम की भी सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई है। 
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए 12 सदस्यीय चयन समिति ने सोमवार को द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए नामों की सिफारिश की थी, जबकि मंगलवार को समिति ने राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के नामों को भी पक्का किया है। जूनियर भारतीय पिस्टल टीम के मुख्य कोच जसपाल राणा को ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले सौरभ चैधरी और मनु भाकर के लिए इस साल का द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया जाएगा। जूड फीलिक्स की सिफारिश भी द्रोणाचार्य के लिए की गई है।  


ग्रेटर नोएडा नेशनल हाईवे पर घोड़ों और बाइकर्स की रेस, 9 लोग गिरफ्तार 


ग्रेटर नोएडा। नेशनल हाइवे पर कुछ लोगों द्वारा सुबह घोड़ों की रेस का आयोजन किया गया। दादरी बाई पास रोड पर दर्जनों बाइक घोड़ों के साथ रेस लगाते हुये नजर आई। इस रेस के आयोजन के लिए सुबह हाईवे पर अन्य गाडियों को रुकवा दिया गया और करीब 7 से 8 किलोमीटर की ये रेस हुई।
दरअसल शोशल मीडिया में इस रेस का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि लोग किस तरह घोड़ों के साथ बाइकों से रेस लगा रहे हैं। वहीं अन्य लोग रोड साइड में खड़े हुए हैं। जानकारी ये मुताबिक ये रेस दादरी और बादलपुर कोतवाली के बीच हुई और बतौर इसमें सट्टेबाजी भी हुई। पुलिस को जब इस रेस की सूचना मिली तो पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया, दादरी पुलिस ने इस संदर्भ में कार्रवाई कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 थी्र-व्हिलर और एक ईको गाड़ी बरामद की गई है। जिस वक्त पुलिस पहुंची उस वक्त मौके पर घोड़े मौजूद नहीं थे। इन सभी व्यक्तियों पर कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज हुआ है।


आईपीएल को मिला नया स्पॉन्सर, ड्रीम 11 करेगा स्पॉन्सर, 222 करोड़ में खरीदा

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' को दिया गया है। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने इसमें रुचि लेने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया था। एएनआई न्यूज एंजेसी के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल 2020 टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' को 222 करोड़ रुपये में दिए गए हैं।


शुकताल आश्रम में बच्चों के योन शोषण का मामला-सुनवाई स्थगित

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शुक्रताल में स्थित गौड़ीया मठ आश्रम में बच्चों का योन शोषण करने के मामले में आज सुनवाई 24 अगस्त तक स्थगित हो गई


सूत्रों के अनुसार पोक्सो कोर्ट के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी के अवकाश पर होने की वजह से मामले में आगामी 24 अगस्त नियत की गई है 


गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कराके उनका डाक्टरी परीक्षण कराया था इस मे बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आश्रम के संचालक भक्ति भूषण महाराज व उसके चेले कृष्ण मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज था बाद में मुख्य आरोपी संचालक भक्ति भूषण महाराज की जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है


मेरठ के एसपी अपराध पत्नी और बेटी कोरोना पाॅजिटिव, एसएसपी दफ्तर 48 घंटे बंद


मेरठ। पुलिस पर बढ रहे कोरोना संक्रमण के शिकंजे के बीच मेरठ के एसपी अपराध रामअर्ज पत्नी और बेटी सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले तक वह एसएसपी कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई कर रहे थे। सदेह है कि जनसुनवाई के दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर ही वह संक्रमित हुए हैं। इसके मद्देनजर अब एसएसपी कार्यालय को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जिले में अब तक 85 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। इसमें एक सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। 


योगी सरकार में मारे गए 124 अपराधियों में 47 अल्पसंख्यक और 11 ब्राह्मण

 
लखनऊ। उत्त्र प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद के बाद चले एन्काउंटर अभियान में अभी तक 124 अपराधी मारे गए हैं। इनमें सभी वर्गो से जुडे अपराधी शामिल हैं। इस सूची में 47 अल्पसंख्यक, 11 ब्राह्मण और 8 यादव थे।  शेष 58 अपराधियों में ठाकुर, वैश्य, पिछड़े, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बदमाश शामिल थे। दरअसल, बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे और कृष्णानंद राय हत्याकांड में शामिल रहे।  31 मार्च 2017 से लेकर 9 अगस्त 2020 तक हुए पुलिस एनकाउंटर में ब्राह्मण जाति के 11 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। इनमें सात बीते डेढ़ महीने में ढेर किए गए। एक अपराधी बस्ती और दो लखनऊ व छह कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे। इनका एनकाउंटर जुलाई में हुआ था।
 


पेड से लटका मिला युवक का शव


मुजफ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। युवक का शव पेड़ से लटका मिलने की सूचना पर वहा भीड एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर जांच के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच में पता चला है आकाश मूल रूप से फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खरड़ का निवासी है। वर्तमान में वह अपने पिता और एक भाई के साथ सरधना थाना क्षेत्र के गांव मुलहेड़ा में रह रहा था। 


वैष्‍णो देवी मंदिर  के 3 पुजारी समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित 


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस संक्रमण  के कारण पांच महीने तक बंद रहने के बाद रविवार से वैष्‍णो देवी यात्रा शुरू होने से पहले तमाम ऐहतियात के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण ने मंदिर में दस्‍तक  दी है. कोविड जांच में वैष्‍णो देवी मंदिर के 3 पुजारी, चार पुलिसवाले और श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले भी रविवार को वैष्‍णो देवी में 20 कोरोना केस सामने आने की बात आई थी.  माता वैष्णो देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. कोरोना वायरस के कारण करीब पांच महीने तक बंद रहने के बाद माता के मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को रविवार सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन अभी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए वहां काफी कुछ बदल गया है. मसलन पहले की तरह गुफा के अंदर पंडित जी अब भक्‍तों को टीका नहीं लगा रहे हैं. साथ ही भक्‍तों के लिए खुलने वाली दुकानें भी अभी बंद हैं.
नए नियमों के मुताबिक पहले हफ्ते में प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे, जिनमें से 1,900 जम्मू-कश्मीर से होंगे और बाकी के 100 लोग अन्य प्रदेशों से होंगे.


दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरनगर पहुंचे एडीजी राजीव सभरवाल

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l दो दिवसीय निरीक्षण के लिए मुज़फ्फरनगर पहुंचे एडीजी मेरठ जॉन राजीव सब्बरवाल, पुलिस लाइन का मुआयना कर पुलिस ऑफिस का भी एडीजी ने किया मुआयना, दोपहर के बाद एडीजी जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे मुलाकात, कल चरथावल थाने और शाहपुर थाने का करेंगे निरीक्षण, उसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग,डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल भी मौजूद हैं 


राजेश द्विवेदी होंगे नए सीओ सिटी 


मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस विभाग में नई नियुक्तियां की गई हैं। राजेश द्विवेदी सीओ सिटी बनाए गए हैं। वे हरीश भदौरिया का स्थान लेंगे। इसके अलावा सोमेंद्र नेगी को सीओ भोपा का चार्ज सौंपा गया है।


यूपी सरकार के एक और मंत्री अतुल गर्ग कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतुल गर्ग को होम आइसोलेशन किया गया है। आज उनके परिवार व नजदीकी सभी लोगों की कोराना जांच कराई जाएगी।


इससे पहले योगी सरकार के कुल आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।


वहीं, आपको बता दें कि कोरोना से उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री की मौत हो चुकी है। पहले, शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण का दो अगस्त को और फिर कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का बीते रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था। बाद में किडनी संबंधित समस्या के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया जिससे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।


 


 


गवर्नर सतपाल मलिक का मेघालय तबादला, कोश्यारी को गोवा की अतिरिक्त कमान

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l


केंद्र सरकार ने गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर कर दिया है और अब उन्हें मेघालय का गवर्नर नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जहां मेघालय का गर्वनर बनाया गया है, वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है। 


बता दें कि 25 अक्टूबर 2019 को ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर से ट्रांसफर कर गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उनकी जगह पर पूर्व आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था, जो हाल ही में सीएजी के प्रमुख बनाए गए हैं। 


सत्य पाल मलिक बिहार के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं। सत्यपाल मलिक को 2018 में कुछ महीनों के लिए ओडिशा का अतिरिक्त प्रभार राज्यपाल भी दिया गया था। सत्य पाल मलिक ने 1989 से 1991 तक अलीगढ़ संविधान सभा का प्रतिनिधित्व किया है। वह 1980-86 और 1986-1992 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य रहे।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर अस्पताल में भर्ती

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब दो बजे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया है, जहां एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक वह थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे। एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो कि नेगेटेिव आई। वह फिलहाल अस्पताल से ही काम कर रहे हैं।


आपको बता दें कि हाल ही में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती काराया गया। बाद में उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके बीते शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी।


प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में अब हर दो सप्ताह में यूनिट टेस्ट

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं का अब हर दो सप्ताह में यूनिट टेस्ट होगा। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि और कार्य निर्धारण के संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को भेजे आदेश के अनुसार प्रत्येक पखवाड़े में होने वाले इंटरनल टेस्ट के आधार पर उपचारात्मक शिक्षण किया जाएगा।


प्रत्येक दिन कक्षावार एवं विषयवार प्रोजेक्ट/गृह कार्य बच्चों को अवश्य दिए जाएं एवं अगले दिन उसका आकलन भी किया जाए। छात्र-छात्रा द्वारा अपेक्षित लर्निंग आउटकम प्राप्त किए जाने की तिथि को ही शिक्षक द्वारा प्रेरणा तालिका में प्रविष्टि अंकित की जाएगी। इसका हर महीने प्रधानाध्यापक एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन निरीक्षण करेंगे। 


आमतौर पर मिड-डे-मील के बाद बच्चों की उपस्थिति कम हो जाती है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। शिक्षक किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य, रैली, फेरी, बैंक आदि के कार्य को विद्यालय समय में नहीं करेंगे। विद्यालय मरम्मत, रंगाई पुताई का कार्य या तो अवकाश में कराया जाएगा अथवा विद्यालय समय के बाद। अभिलेख रजिस्टरों/पंजिकाओं की संख्या 40 से कम करके 14 कर दी जाएंगी। किसी शिक्षक का निलंबन होने की दशा में अनुशासनिक कार्रवाई प्रत्येक दशा में एक माह के अंदर पूरी की जाएगी की स्थिति में खंड शिक्षाधिकारी उत्तरदायी होंगे। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 18 अगस्त 2020

 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 18 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 10:39 तक तत्पश्चात अमावस्या*


⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा 19 अगस्त प्रातः 04:08 तक तत्पश्चात मधा*


⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:42 से शाम 05:17 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:19* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:05* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - पीठोरी-दर्श-कुशग्राहिणी अमावस्या*


 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 


*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*


🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*


         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷


🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*


🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*


🙏🏻 *


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷


🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*


🙏🏻 *-* 🌞 


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचके


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


 


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


मेष - पॉजिटिव- आज आप सामाजिक कार्यों की अपेक्षा अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें। आपको कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होने वाली है। कोई परिवारिक मसला हल होने से घर का वातावरण सुकून व शांति भरा रहेगा।


नेगेटिव- संतान के एडमिशन को लेकर चिंता रहेगी। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात करते समय अपनी किसी भी गोपनीय बात को उजागर ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको धोखा मिल सकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां अभी सामान्य ही रहेंगी। परंतु आपकी पेमेंट समय पर मिलती रहेगी। जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से आर्डर मिल सकते हैं।


 जीवनसाथी का आपके कार्य में पूरा सहयोग रहेगा। कुछ समय मनोरंजन व मौज मस्ती में भी व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- ध्यान रखें कोई पुरानी बीमारी दोबारा उभर सकती है। अपनी दवाइयां समय पर लेते रहे।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


वृष - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने की पूरी संभावना है। आपके व्यक्तित्व और व्यवहार कुशलता की समाज में प्रशंसा होगी। और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। विद्यार्थियों का ध्यान अब पढ़ाई की ओर एकाग्र चित्त रहेगा।


नेगेटिव- आज व्यर्थ घूमने-फिरने में अपना समय नष्ट ना करें। क्योंकि आलस और मोज मस्ती के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं। युवा वर्ग को अपने कैरियर के प्रति चिंता व उदासी रहेगी।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज कोई भी निर्णय लेने से पहले बहुत अधिक सोच-विचार करना जरूरी है। बेहतर होगा कि अपने कर्मचारियों की सलाह पर भी विचार करें। दिन का ज्यादातर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा।


विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को मर्यादा में रखें।


स्वास्थ्य- सर्वाइकल व कंधों में दर्द जैसी शिकायत रहेगी। व्यायाम और योगा पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


मिथुन - पॉजिटिव- आज ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में बेहतरीन वातावरण तैयार कर रही है। अतः समय का भरपूर सम्मान करें। आप व्यवसाय और परिवार दोनों में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे।


नेगेटिव- आर्थिक मामलों को लेकर कुछ टेंशन हो सकती हैं। घर की देखरेख संबंधी कार्यों में खर्च करने से बजट बिगड़ सकता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी नजदीकी व्यक्ति से छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से कुछ बदलाव लाने की आपने जो योजनाएं बनाई है, उन पर पूरी तरह से ध्यान रखें। क्योंकि जल्द ही इसके फायदेमंद परिणाम सामने आएंगे।


 जीवन साथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आपका दायित्व है। आपका सहयोग आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा।


स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से मानसिक थकान ज्यादा महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन के लिए भी समय निकालें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- आपका अधिकतर समय धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं संबंधी गतिविधियों में व्यतीत होगा। बच्चे की किलकारी से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने से परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा।


नेगेटिव- अचानक ही किसी नजदीकी रिश्तेदार के स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। जिसकी वजह से तनाव रहेगा। और आपके महत्वपूर्ण कामों में भी व्यवधान आएगा।


व्यवसाय- आज कार्य क्षेत्र में किसी ऑर्डर को पूरा करने में बहुत अधिक सावधानी बरतें। जरा सी लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है और कोई इंक्वायरी भी बैठ सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी आज अपने कार्य पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।


 आपके तनाव का असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा। ज्यादा तनाव लेने की अपेक्षा परिस्थितियों का हल ढूंढना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- डायबिटीज वाले लोग अपना अधिक ध्यान रखें। खान-पान और दिनचर्या को संयमित रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


सिंह - पॉजिटिव- घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। अपने संबंधियों से मिलना घर के वातावरण को खुशनुमा और सुखद बनाएगा। किसी नजदीकी व्यक्ति की सगाई संबंधी कोई बातचीत भी बन सकती है।


नेगेटिव- मौज मस्ती के साथ-साथ घर की समस्याओं तथा परेशानियां पर भी ध्यान देना आवश्यक है। बच्चों की परेशानियों के समाधान में उनकी मदद करें। भूमि संबंधी किसी भी प्रकार का काम आज स्थगित ही रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अगर कोई परेशानी महसूस हो रही है तो भाई या नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और उचित समाधान भी प्राप्त होगा। परंतु कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें।


दांपत्य जीवन कुछ तनावग्रस्त रहेगा। आपकी परेशानियों में घर के व्यक्तियों का पूरा सहयोग मिलेगा।


स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव ना लें। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके पाचन तंत्र पर पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक कृत्य संबंधित समारोह में जाने का अवसर प्राप्त होगा। काफी समय बाद सगे संबंधियों से मिलना खुशी और उनसे ऊर्जा प्रदान करेगा। और आप अपने कार्यों पर एक नए जोश के साथ ध्यान दे पाएंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आपके स्वभाव में शक या वहम जैसी स्थिति उत्पन्न होना आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाती है। आज भी किसी नजदीकी व्यक्ति से नोकझोंक होने की आशंका है। इसलिए अपने स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। अपने सामान की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करने से आपको ज्यादा आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। इस बात का ध्यान अवश्य रखें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के संबंध उच्च अधिकारियों के साथ बेहतर बनेंगे।


घर का वातावरण खुशनुमा बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि आप घर के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना रखें। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु लापरवाही भी ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- रोजमर्रा की गतिविधियों से उकताकर आज अपना समय मनोरंजन तथा आराम में व्यतीत करेंगे। सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत करने से आपको खुशी और नई ऊर्जा प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे।


नेगेटिव- किसी पारिवारिक सदस्य के वैवाहिक जीवन में विघटन जैसी स्थितियां बन रही हैं। जिसकी वजह से परिवार में कुछ तनाव व्याप्त रहेगा। परंतु आप का सुझाव और सहयोग स्थितियों को काफी हद तक सुधार सकता है।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में अधिक समय नहीं दे पाएंगे। परंतु फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। इनके द्वारा भी आपको कोई महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त होने की संभावना है। पैसे के लेनदेन संबंधी कार्यों को बहुत ही सावधानीपूर्वक करें।


 घर का वातावरण सुखद रहेगा। सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे।


स्वास्थ्य- घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ समय उनकी सुविधाओं व देखभाल के लिए भी निकालें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर आपके भाग्य को और अधिक बल प्रदान कर रहे हैं। इनका भरपूर सम्मान व सदुपयोग करें। अपनी सूझबूझ द्वारा घर व व्यवसाय दोनों तरफ सामंजस्य बनाकर रखेंगे। कोई महत्वपूर्ण यात्रा भी संभव है।


नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को छोड़कर वर्तमान में अपना ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि इनकी वजह से किसी प्रिय मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं। अपने गुस्से और कड़वी वाणी पर भी अंकुश लगाकर रखें।


व्यवसाय- कंसल्टेंसी तथा पब्लिक डीलिंग से संबंधित व्यवसाय आज बहुत अधिक फायदे में रहेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को किसी कार्य के लिए दूर जाना पड़ सकता है।


वैवाहिक संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।


स्वास्थ्य- बारिश के मौसम की वजह से एलर्जी व खांसी जुकाम जैसी शिकायत रहेगी। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव- आज कोई भी काम करने से पहले दिमाग की अपेक्षा दिल की बात सुने। आपकी अंतरात्मा आपको अच्छी सूझबूझ व सोच विचार की क्षमता प्रदान करेगी। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने की योजना बनेगी।


नेगेटिव- कभी-कभी आपकी लापरवाही आपके लिए दिक्कतें उत्पन्न कर देती है। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह को नजरअंदाज ना करें। उनका सहयोग व आशीर्वाद आपके लिए संजीवनी का काम करेगा।


व्यवसाय- मशीनरी से संबंधित व्यवसाय आज गति पकड़ेंगे। सिर्फ अपनी कार्य करने की रणनीति में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। ऐसा करने से और अधिक बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या से बोरियत महसूस करेंगे।


पति-पत्नी के संबंधों में सामंजस्य बना रहेगा। विवाहेत्तर प्रेम संबंध के उपजने की संभावना दिख रही हैं। इसलिए सावधान रहें।


स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। पेट व लीवर से संबंधित दिक्कत महसूस हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- कोई भी कार्य करने से पहले उसके ऊपर पूरी योजना बना लें। तथा अपनी सोच को सकारात्मक रखें। इससे आप को एक नई दिशा प्राप्त होगी। घर में कोई परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो वास्तु के नियमों का जरूर अनुसरण करें।


नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक है कि बहुत अधिक सोच-विचार करने से महत्वपूर्ण उपलब्धियां आपके हाथ से निकल सकती है। और आपका बहुत अधिक अनुशासित होना आपके परिवार के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय में अपनी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय का ग्रह गोचर आपको और अधिक आर्डर व उपलब्धियां प्रदान करने वाला है। नौकरी पेशा व्यक्ति जल्दी ही अपना मनचाहा स्थान प्राप्त करेंगे।


 वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम संबंध में कोई भावनात्मक दूरी आ सकती है। इसलिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें।


स्वास्थ्य- बहुत अधिक मानसिक तनाव की वजह से एसिडिटी व सिर दर्द रहेगा। अत्यधिक भावुकता पर कंट्रोल रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


कुंभ - पॉजिटिव- संतान की तरफ से कोई चिंता दूर होने से घर में सुकून भरा वातावरण रहेगा। आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। निवेश संबंधी कार्यों के लिए आज का दिन उत्तम है।


नेगेटिव- शेयर्स, सट्टा आदि संबंधी कार्यों से दूर रहे। साथ ही किसी भी प्रकार का गैर कानूनी काम आपके लिए मानहानि का कारण बन सकता है। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी दूरी बनाकर रखें।


व्यवसाय- कुछ घरेलू व्यस्तता की वजह से आप कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु चिंता ना करें, घर रहकर भी आप फोन द्वारा सभी कार्य को सुचारु रुप से व्यवस्थित रखेंगे। नौकरी में आपका कोई महत्वपूर्ण टारगेट संपन्न हो सकता है।


 घर के सदस्यों का एक दूसरे के प्रति समर्पण व प्रेम भाव घर में खुशहाली और सुखमय वातावरण बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- बुखार व थकान महसूस होगी। उमस भरी गर्मी से अपना बचाव रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- आज दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट-टुगेदर की योजना बनेगी। तथा समय मनोरंजन तथा आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा। आपके प्रत्येक कार्य में पारिवारिक व्यक्तियों का सहयोग तथा सलाह आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगी।


नेगेटिव- भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। संतान की गतिविधियों व दोस्तों पर कड़ी नजर रखना आवश्यक है। उनका उचित मार्गदर्शन करना आपका दायित्व है। संघर्षरत युवाओं को कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती हैं।


व्यवसाय- जीवनसाथी का व्यापारिक नजरिया आपके कार्य में बहुत अधिक मदद करेगा। इसलिए उनकी सलाह का सम्मान करें तथा अमल भी करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।


पति-पत्नी का आपसी सहयोगात्मक व्यवहार, संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा। प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- काम की अधिकता और तनाव का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। मेडिटेशन और योगा का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 


 


आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


सोमवार, 17 अगस्त 2020

कड़ी व्यवस्था के बीच खुला वैष्णो देवी का मंदिर

जम्मू. कोरोना महामारी के कारण 5 महीने से बंद वैष्णो देवी का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन इस पवित्र तीर्थस्थल पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 18 मार्च से वैष्णो देवी यात्रा को बंद कर दिया गया था.


रविवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के मंदिर की यात्रा करते देखे गए. 5 महीने बाद शुरू हुई यात्रा को लेकर तीर्थयात्री उत्साहित थे. श्रद्धालुओं ने यात्रा को फिर से शुरू करने पर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि माता वैष्णो देवी कोरोना वायरस महामारी को खत्म करेंगी. 


जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले से आए एक भक्त ने कहा, हम बहुत खुश हैं. आखिरकार हम इस यात्रा को करने में सफल हुए. हम माता वैष्णो देवी से प्रार्थना करेंगे कि वो दुनिया से कोरोना वायरस को खत्म करें. हालांकि, माता वैष्णो देवी की यात्रा बहुत ही सीमित और प्रतिबंधित तरीके से हो रही है. प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे.


.


सी ए ए विरोधी नेता भाजपा में शामिल

नई दिल्ली l संशोधित नागरिकता कानून सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू के ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। 


सीएए की समर्थक पार्टी में शामिल होने के बाद शहजाद ने कहा, ''मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं। सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे।''


तीन दिन अच्छी बारिश के आसार

नई दिल्ली.l दिल्ली और एनसीआर में तीन दिन अच्छी बारिश के आसार हैं l मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि मंगलवार रात से मध्यम बारिश का तौर शुरू हो जाएगा। जिसके तहत बुधवार को कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के दो से तीन स्पेल हो सकते है। इसी तरह गुरुवार को भी मध्यम बारिश दर्ज होने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई है। इस वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जो तापमान रविवार को 36 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है, वह गुरुवार तक 33 डिग्री के पास रहने का अनुमान है।


यू पी में अब घनी आबादी के बीच मनमाने ढंग से नहीं लगेंगे मोबाइल टावर

लखनऊ l उतर प्रदेश के शहरों में मनमाने तरीके से अब मोबाइल टॉवर घनी आबादी के बीच व मानक के विपरीत स्थलों पर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए संयुक्त रूप से स्थलीय सर्वे होगा। इतना ही नहीं प्रत्येक निकाय में इसके लिए नोडल अधिकारी को नामित किए जाएंगे, जो अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेंगे।


नगर विकास विभाग ने हाल ही में शहरों में मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर आने वाली समस्याओं पर एक बैठक बुलाई थी। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। खासकर मनमाने तरीके से दिए जाने वाले एनओसी पर विचार किया गया। शहरों में मोबाइल टॉवर लगाने के लिए निकाय और विकास प्राधिकरण से एनओसी लेना अनिवार्य होता है। नियमत: दोनों विभागों के बीच समन्वय करते हुए एनओसी दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। 


इसके चलते मोबाइल टॉवर लगाने वाली कंपनियों के साथ शहरों में मानक के विपरीत लगने वाले टॉवर से लोगों को परेशानियां हो रही हैं। नगर विकास विभाग की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक निकायों के नामित नोडल अधिकारी उप महानिदेशक यूपी इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन लिमिटेड से समन्वय कर ऑनलाइन व्यवस्था पर काम करेंगे। 


55 मजदूरों समेत बस लापता

सीतामढ़ी l डुमरा प्रखंड के बछारपुर और शिवहर गांव से तेलंगाना के लिए 55 मजदूरों को लेकर निकली बस रास्ते से लापता हो गई है. बताया जाता है कि बस में मजदूरों को वहां मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच मंजिल पर पहुंचने से पहले ही बस लापता हो गई है और उसमें सवार किसी भी शख्स से बात नहीं हो पा रही है. परिजन परेशान हैं. अचानक लोगों से संपर्क नहीं होने को लेकर कई तरह के बुरे-बुरे ख्याल उनके मन में आ रहे हैं. जिस गांव से मजदूर कमाने के लिए निकले थे, वहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बस को 15 अगस्त को ही अपने मुकाम पर पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन आज 17 तारीख तक बस अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची है. चितिंत परिजनों ने सीतामढ़ी के डुमरा थाना पुलिस से इस मामले में गुहार लगाई है. डुमरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


श्री कृष्ण का छठी उत्सव मनाया गया

मुजफ्फरनगर । नगर के पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल एवं उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल सभासद पूनम शर्मा सभासद प्रियांशु जैन मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां पर और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी नवीन बंसल, तरुण बंसल राजीव बंसल निकुंज बंसल द्वारा अतिथियों का पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती की। भगवान श्री कृष्ण जी की छठी महोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का कढ़ी चावल आलू पुरी हलवे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर पंडित अमित तिवारी सोनू पंडित यश तिवारी पंडित दिनेश गौरव रस्तोगी संजीव सिंघल अनुज गोयल मास्टर जी पायल गोयल सुनीता गर्ग अनुराधा विकास गर्ग अनुज अनुराधा महेश्वरी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे


2 दिन के दौरे पर कल मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे एडीजी, करेंगे वार्षिक मुआयना

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर I मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल के वार्षिक मुआयने को लेकर जनपद पुलिस ने अपनी कमर कस ली है l कल अपने दो दिवसीय कार्यक्रम पर एडीजी मुजफ्फरनगर पहुंचगे । वे पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, चरथावल व शाहपुर थाने का वार्षिक मुआयना करेगे। जनपद में एडीजी मेरठ जोन के वार्षिक मुआयने के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । एडीजी राजीव सब्बरवाल कल सुबह शहर में पहंुचगे।  बारिश न हुई तो पुलिस लाइन में होने वाली परेड में एडीजी शामिल होगे।


पुलिस लाइन के परेड ग्राउड में बारिश के कारण पानी भरा हुआ है। प्रतिक्षार निरीक्षक परेड ग्राउड से पानी निकालने का कार्य करा रहे है। अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में एडीजी मंगलवार को पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करेगे। पुलिस लाइन व कार्यालय में सफाई का कार्य चल रहा है। मुआयने की तैयारी में पुलिस दस्तावेज पुरे करने में जुटी हुई है। मंगलवार रात्रि में एडीजी शहर में रात्रि विश्राम करेगे। बुधवार को वे शाहपुर व चरथावल थाने का वार्षिक मुआयना करेगे। इसी कारण एसएसपी अभिषेक यादव ने सोमवार को दोनों थानों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थानों का निरीक्षण करने के पश्चात एडीजी मेरठ के लिए प्रस्थान कर जाएगे। सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल उनके साथ मौजूद रहेगे।


विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 20 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव


लखनऊ। 20 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले करीब 600 कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें 20 कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना संकट के बीच 20 यूपी में विधानसभा सत्र  को लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की थी। गाइडलाइन के अनुसार सभी विधायकों को कोरोना टेस्ट के बाद ही सदन में प्रवेश की अनुमति दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित तीन दिन के  मानसून सत्र मे कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने के लिए सभी दलों के नेताओं के साथ वह बैठक भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 20 अगस्त से शुरू होने वाला सत्र कई मायनों में अलग होगा। इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा। सुरक्षा के जरूरी बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं।


नहीं रहे पंडित जसराज

नई दिल्ली। प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का सोमवार (17 अगस्त) को अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया। उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी। पंडित जसराज 90 साल के थे। पंडित जसराज की भावनात्मक और मधुर आवाज सभी चार और आधे सुरों पर चलती है। इससे संगीत एक तीव्र भावनात्मक अभिव्यक्ति बन जाता है।


पालतू कुत्तों को मारकर देश का पेट भरेंगे किम जोंग

प्योंगयांग। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग इन दिनों देश में खाने की कमी का सामना कर रहे हैं। इस संकट से निपटने के लिए उन्होंने अनाज खरीदने या खेती को बढ़ावा देने की बजाय कुत्तों की जान लेने का फरमान जारी कर दिया है। किम के आदेश से कुत्तों को पालने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं और इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं अब जिन्हें वे प्यार से पाल रहे थे उन्हें अब मार डाला जाएगा।


दरअसल, किम जोंग उन ने इस साल जुलाई में घोषणा की थी देश में अब कुत्ता पालना अवैध है। उन्होंने घर में कुत्तों को पालने को पूंजीपति विचारधारा से जोड़ा था


जिले में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 296 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 29 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज आरटीपीसीआर के जरिए 11, रैपिड टेस्ट के जरिए 16 जबकि प्राईवेट लैब की रिपोर्ट के जरिए 2 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें 1 मदीना मोहल्ला चरथावल, 1 नंगला बुढ़ाना, 3 टांडा माजरा बुढ़ाना, 1 रसूलपुर बुढ़ाना, 1 मंसूरपुर, 5 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली, 1 नावला, 1 छपार, 1 सिविल लाइन, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 मुज़फ्फरनगर शहर, 1 साउथ भोपा रोड, 1 कम्बल वाला बाग, 5 गांधी नगर, 2 आनंदपुरी, 1 पटेल नगर, 1 सुभाष नगर, 1 भारत माता चौक से हैं। आज कोरोना के 33 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 288 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के 966 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।


आज कुल सैंपल प्राप्त-296


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 29


11 Rtpcr 


16 Rapid antigen test 


02 pvt lab = 29


-----------------------------


1 मदीना मोहल्ला, चरथावल


1 नंगला, बुढ़ाना


3 टांडा माजरा, बुढ़ाना


1 रसूलपुर, बुढ़ाना


1 मंसूरपुर


5 त्रिवेणी शुगर मिल, खतौली


1 नावला


1 छपार


1 सिविल लाइन


1 आदर्श कॉलोनी


1 मुज़फ्फरनगर शहर


1 साउथ भोपा रोड


1 कम्बल वाला बाग


5 गांधी नगर


2 आनंदपुरी


1 पटेल नगर


1 सुभाष नगर


1 भारत माता चौक


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -33


टोटल डिस्चार्ज- 966


टोटल एक्टिव केस- 288


डीएम की फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर मांग लिए पैसे

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हैकर्स ने उनके दर्जनों करीबियों और परिचित लोगों से पैसों की मांग की. कारनामा करने वाले ओड़िशा के निकले. पुलिस ने मामला दर्ज कर डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के आरोपी को पकड़ने के लिए अपनी एक टीम को ओडिशा रवाना किया है.


दरअसल दो दिन पहले साइबर अपराधियों में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की उनके नाम से और फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली थी. जिसके बाद हैकरों ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह के दर्जनों फेसबुक मित्रों और करीबियों से रुपए मांगे थे. जिलाधिकारी को जब यह बात पता चला कि उनकी फर्जी आईडी से लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो उन्होंने फौरन इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की.


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...