बुधवार, 29 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर दिपावली मेले में बड़े हादसे का इंतजार , एक छोटे हादसे का वीडियो वायरल , देखे विडियो

 मुजफ्फरनगर।  दीपावली मेले के नाम पर लगी नुमाइश में मौत के कुए में बड़ा हादसा होने से बाल बाल टला, चलती गाड़ी का टायर निकल गया।दीवाली गए 15 दिन हो गए फिर मेले को हटवाने किसके आदेश का इंतजार ,


अचानक नगर कोतवाली पहुंचे एसपी सिटी और फिर...


मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर ने थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

 पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क तथा भोजनालय का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एसपी सिटी द्वारा शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा त्यौहारों के समय पर पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने तथा असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

लखनऊ में 17 दिसंबर को होगी वैश्य संकल्प रैली : सचिन अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन मुज़फ्फरनगर जनपद के पदाधिकारीयों  की एक बैठक जिला ऑफिस मुज़फ्फरनगर में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री सचिन अग्रवाल जी ने कहा कि आगामी 17 दिसंबर को लखनऊ में वैश्य संकल्प रैली का आयोजन चारबाग रेलवे  स्टेडियम लखनऊ में किया जाएगा जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के 56 उपवर्ग सम्मिलित होंगे रैली का उद्देश्य वैश्य समाज को राजनीति में उचित भागीदारी सुनिश्चित करना होगा जिला अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा की आगामी 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली  को लेकर  ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का आह्वान किया गया। बैठक मे जिला महामंत्री नीरज बंसल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत सिंघल, युवा जिला अध्यक्ष शोभित गुप्ता, युवा जिला कोषाध्यक्ष आदित्य जैन,युवा नगर अध्यक्ष अग्रिम सिंघल  उपस्थित रहे।

सरकारी शादी: विवाह बंधन में बंधे 943 जोड़े



मुजफ्फरनगर।  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का मुजफ्फरनगर में आयोजन जीआईसी ग्राउंड में 943 विवाह और निकाह कराए गए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाला व्यवस्थाओं का मोर्चा एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सुबह से ही मोर्चा संभाले रहे। मंत्री संजीव बालियान ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

मंसूरपुर के पास मुठभेड़ में एक शातिर घायल, 3 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस तथा एसओजी टीम की शाहपुर मंसूरपुर रोड मुबारिकपुर वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गईं 04 बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो पिकअप, 01 सेन्ट्रो कार, 01 ईको कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 


*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के नाम/पताः-*

1. शहजाद उर्फ काला पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।(घायल)

2. शादाब पुत्र आकिल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

3. इरफान उर्फ काला पुत्र रमजान निवासी  खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।


*बरामदगीः-*

➡️01 तमंचे मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।

➡️02 तमंचे मय  03 जिंदा कारतूस 32 बोर।

➡️04 ई-रिक्शा बैटरी (थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गई)

➡️ 14 ई-रिक्शा बैटरी(अन्य स्थानों से चोरी की गई)

➡️01 बुलेरो पिकअप नं0 UP13T8523 (फर्जी नम्बर प्लेट) ।

➡️01 सेन्ट्रो कार नं0 DL10CD2507  (फर्जी नम्बर प्लेट) ।

➡️01 ईको कार नं0 DL3CCK4855  (फर्जी नम्बर प्लेट) ।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के पशु चोर/वाहन चोर/ बैटरी चोर/लुटेरे प्रवृत्ति के अपराधी हैं। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.11.2023 की रात्रि को थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम नावला से ई-रिक्सा की बैटरी चोरी की घटना कारित की गयी थी । स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद अन्य चोरी की बैटरीयां अभियुक्तगण द्वारा कहां- कहां से चोरी की गईं है, इसकी जानकारी की जा रही है।

भाकियू नेता की गिरफ्तारी के बाद टोल जाम, रिहाई पर वापस लौटे किसान


 मुजफ्फरनगर । भाकियू टिकैत के बड़े नेता युद्धवीर सिंह को कोलंबो जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया किसान आंदोलन के समय के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सूचना पर भाकियू ने कार्यकर्ताओं को सभी टोल पर धरना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। छपार में टोल पर किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया और उन्होंने जाम लगा दिया। हालांकि बाद में युद्धवीर सिंह की रिहाई के चलते टोल जाम का आह्वान वापस ले लिया गया और किसान वापस लौट गये। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि युद्धवीर सिंह कोलंबो नहीं जा पाए। 

भारतीय किसान यूनियन के व जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह की रात एक 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करने कोलंबिया जाते हुए दिल्ली के इन्दिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया जाना बहुत ही निराशाजनक है किसान क्रांति सेना हवाई अड्डे पर हुई इस गिरफ्तारी की निंदा करती है यदि युद्धवीर सिंह जी पर दिल्ली हुए किसान आंदोलन के मुकदमे दर्ज हैं तो एक बड़ा सवाल यह है कि पूरे देश में हर कार्यक्रम में सरेआम शामिल हो रहे चौधरी युद्धवीर सिंह जी को आज तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, और सूत्र द्वारा तो यह भी ज्ञात हुआ है कि किसान आंदोलन के बाद में भी विदेश यात्रा कर चुके हैं चौधरी युद्धवीर सिंह की इस गिरफ्तारी से तो ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार किसानो का नेतृत्व करने वाले संगठनों और उनके पदाधिकारीयों पर कार्यवाही करके किसानों की आवाज दबाना चाहती है , जो बहुत ही निराशाजनक है। 

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 29 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया दोपहर 01:56 तकतत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा दोपहर 01:59 तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - साध्य रात्रि 08:55 तक  तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:27 से दोपहर 01:49  तक*

🌞 *सूर्योदय-06:59*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *30 नवम्बर 2023 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:29)*  

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 



           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप आर्थिक मामलों में सावधान रहें। सगे संबंधियों से रिश्तों में यदि कुछ दरार चल रही थी, तो उसमें नजदीकीयां आएंगी। बंधुत्व की भावना बनी रहेगी। आप महत्वपूर्ण काम को लेकर अपने भाई बहनों से बातचीत कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी किसी मुकाम को हासिल कर सकेंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिल सकता है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको आज कोई भी महत्वपूर्ण उपलब्धि को अपने हाथ से जाने नहीं देना है। सगे संबंधियों पर आपका पूरा भरोसा रहेगा। आपको लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। पैतृक मामलों में आप सावधानी बरतें और किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकता है, लेकिन जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी स्मरण शक्ति को बल मिलेगा और आप अपने जीवन स्तर को ऊंचा बनने के लिए कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। सभी के साथ सम्मान बना रहगा। नवीन विषयों को बढ़ावा मिलेगा। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और आपके अनूठे प्रयास आज रंग लाएंगे। आपके चारो ओर का वातावरण अच्छा रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर एक बजट बनाएं, तो आप अपने भविष्य को संचय कर पाएंगे, नहीं तो आपके बढ़ते खर्च आपके लिए समस्या लेकर आएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपने यदि महत्वपूर्ण मामलों में जल्दबाजी दिखाई, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। किसी से वाद विवाद में ना पड़े। सरकारी योजना को लेकर आपको अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी, तभी आप उसमें धन लगाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जो लोग विदेश से व्यवसाय करते हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। मित्रों का साथ और सहयोग बना रहेगा। आप अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए कुछ प्रयासों को कर सकते हैं और आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आर्थिक उन्नति के प्रयासों में आप आगे बढ़ेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे और आपको किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो बिल्कुल ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। प्रशासनिक कार्यों में आपको सावधान रहना होगा। सभी का सहयोग और समर्थन बना रहेगा। आप यदि परिवार के किसी सदस्य से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। प्रशासनिक कार्यों में आपको ढील नहीं देनी है, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान कर सकते हैं। सभी का सहयोग और समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आप अपने किसी काम को दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। रचनात्मक कार्यों में आप आगे रहेंगे और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है। माता-पिता की सेवा के लिए भी आपको दिन का कुछ समय निकालना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में सोच विचारकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए, नहीं तो वह आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है। आप अपने जीवनसाथी के करियर में चल रही समस्याओं को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से  दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में सफल रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप कार्यक्षेत्र में अपने साथियों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आसानी से मिल जाएंगी। परिवार में किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जिससे लोग भी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपके बिजनेस में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आप यदि किसी लक्ष्य को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह लंबा लटक सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने  के लिए रहेगा। कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और बड़ों के बातों पर चलकर आप किसी नए काम की शुरुआत करने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधानी बनाए रखना ही होगी और कामकाज में यदि कुछ अड़चने लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो वह दूर होंगी। बिजनेस कर रहे लोग अपनी योजनाओं को लेकर आगे बढ़ेंगे और उन्हें पूरा करके ही आज वह चैन से बैठेंगे। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको घर और बाहर बड़ों की बातों को ध्यान से सुनकर उन पर अमल करना होगा। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने साहस और पराक्रम से प्रत्येक कार्य को आसानी से कर पाएंगे, लेकिन आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण उसे सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके काम लटक सकते हैं। आपकी किसी बात को लेकर माताजी से बेवजह कहासुनी हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका किसी भूमि, वाहन, भवन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आप अपने आवश्यक कामों में जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। आप अपने सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं को लेकर खरीदारी करेंगे, जिसमें आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होती दिख रही है। बिजनेस में यदि आपका कुछ धन लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त होगा

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

सत्रह दिन बाद अंधेरी सुरंग से रिहाई पर मनी दिवाली

 


उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल बचाव अभियान पूरा होने के साथ सत्रह दिनों तक अंधेरी सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी एक बड़ी सफलता है। श्रमिकों के परिवारों ने आज दिवाली मनाई। 

मजदूरों के बाहर निकलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद मजदूरों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मौके से ही ऐलान किया है कि बचाए गए सभी 41 श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि (सहायता राशि) दी जाएगी। सीएम धामी ने बताया कि यहां पर मंदिर भी बनाया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि बचाव अभियान के लिए आवश्यक सभी संसाधन पीएम नरेंद्र मोदी की मदद से हमें उपलब्ध कराए गए। सीएम धामी ने बताया कि सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें स्ट्रेचर की जरूरत भी नहीं पड़ी। सभी चलकर बाहर आए हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले ही तय कर लिया गया है कि टनल के पास बाबा का मंदिर बनेगा। वहीं उन्होंने कहा कि रैट माइनर्स की भूमिका काफी अहम थी। जल बोर्ड और यूपी के गोरखपुर की टीम भी आई थी। इन्होंने पूरे अभियान को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाया। सीएम धामी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का इस बचाव अभियान पर विशेष ध्यान रहा है। चुनाव अभियान के दौरान भी उन्होंने लगातार इस पर नजर बनाकर रखी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सभी मजदूरों को उत्तराखंड राज्य की तरफ से एक-एक लाख रुपये का चेक कल सौंपा जाएगा। साथ ही एनएचएआई से भी अनुरोध किया जाएगा कि मजदूरों को कुछ दिन की छुट्टी वेतन के साथ जाए। ताकि सभी मजदूर आराम से घर जा सकें। मजदूरों को डॉक्टरों ने चेक किया, जिसके बाद पता चला है कि वो सभी स्वस्थ्य है। मजदूरों के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था थी, लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी।

मुजफ्फरनगर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर । विवाहिता की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना पुलिस वालों ने परिजनों को दी।


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुरकाजी क्षेत्र के गांव चमरावाला में विवाहिता ने पंखे पर बनाए फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

चमरावाला में शालू (25) पत्नी संजू ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस और नायाब तहसीलदार सदर मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच में तैनात होमगार्ड की रहस्यमय मौत

 मुजफ्फरनगर। क्राइम कार्यालय में तैनात होमगार्ड की रहस्यमय स्थिति में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पुलिस के क्राइम कार्यालय में तैनात होमगार्ड मो. मारूफ अली की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रशिक्षण हेतू भेज दिया।


पॉस्को के मुकदमों को अधिक समय तक लंबित न रखा जाए - अपर जिलाधिकारी प्रशासन

 अभियोजन व कानून व्यवस्था की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न।


.........................................................................................................

महिला उत्पीडन व बालिकाओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।........अपर जिलाधिकारी प्रशासन

.........................................................................................................


.........................................................................................................

लंबित वादों को वरियता के आधार पर निस्तारित कराया जाये।

.....................................................................................


मुजफ्फरनगर...28.11.2023.... आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि गुण्डा एक्ट गैंगेस्टर माफिया जैसे लोग बाहर नही होने चाहिये। उन पर कडी कार्यवाही कर जेल भेजे जाये। उन्होने कहा गुडा एक्ट, पोक्सो एक्ट, गैगिस्टर आबकारी वादो सहित गंभीर अपराधो मे दर्ज अपराधी को सख्त सजा दिलाये। उन्होने कहा कि लंबित वादो को वरियता के आधार पर निस्तारित कराया जाये। 

 शासन ने 100 दिन का एजेण्डा घोषित किया है जिसमें यह एजेण्डा प्रमुख है। इसलिये आप लोग मजबूती से पैरवी करे एवं इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगो को जो लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा उस पर कार्य करके उसका विवरण देगे। उन्होने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व व्यवहारिक बनायें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे। 

 बैठक में एस0पी0 यातायात कुलदीप सिंह सहित शासकीय अभिवक्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में दो लोगो की मौत

 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया ।




मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जोला में दर्दनाक हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

अंडर 14 क्रिकेट टीम के चयन हेतु 4 टीमो के बीच लीग मैच 1 दिसंबर से


 मुजफ्फर नगर। जनपद की अंडर 14 क्रिकेट टीम के चयन हेतु 4 टीमो के बीच लीग मैच 1 दिसंबर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।

मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर के अनुसार जिन 4 टीमो में संभावित खिलाड़ियों को विभाजित किया गया है उनमें टीम रेड में प्रिंस, आयुष, अनुभव, ,ओम आदित्य ,निहाल सिंह, अभिनव ठाकुर, आदित्य कुमार शाकिब, तेजस, कैफ, सर्वेश, और निहाल पाल शामिल है।टीम ब्लू में देवंश आर्य,कृष्णा,नैतिक अभिनव बालियान दक्ष, अक्षित, अरबाज, अनस, आदि कौशल, हम्माद, और दक्ष शामिल है।जबकि टीम ग्रीन में देव कुमार, आरव श्रंगी,युवराज ,ध्रुव ,शुभ,अभिनव चौधरी हर्षवर्धन ,प्रीत, रुद्रांश, वंश और शिवांश ,तथा टीम पिंक में आरव, भुवनेश, शगुन, निखिल कुमार, मोहमाद अयान, उज्जवल, तुषार, विष्णु ,गौरवंश, और सचिन शामिल किये गए है।

पहला मैच टीम रेड और टीम ब्लू के बीच 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगा। इन मैच में प्रदर्शन के आधार पर  जनपद की टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बाद में प्रदेश की टीम के लिए होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे

*पित्त की थैली के ऑपरेशन में काट दी बड़ी आंत, पेट से बनाया टॉयलेट का रास्ता*


मुजफ्फरनगर। निर्वाल हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने आए मरीज की बड़ी आंत काटकर टॉयलेट का रास्ता पेट से बनाकर छोड़ दिया। पीड़ित मरीज ने डीएम को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

भौकरहैडी निवासी शमा परवीन पत्नि शमसुद्दीन ने डीएम के नाम दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति की पिथ की थैली में पथरी थी, उन्होंने निर्वाल हॉस्पिटल में 15 सितंबर को पिथ की थैली का निर्वाल हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया था, ऑपरेशन के दौरान मेरे पति की बड़ी आंत काट दी थी, और कई ऑपरेशन करके मेरे पति को करने खाने से बेकार कर दिया। बताया गया कि 2 महीने तक टरकाया जा रहा था। अब कब्जे से बाहर कहकर कहीं और दिखाने को कह दिया। पीड़ित मरीज के अल्ट्रासाउंड वगैरह भी नहीं दिए गए। 

पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। निर्वाल हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए शिकायत की है।

एक हजार जोड़े बुधवार को बंधेंगे विवाह बंधन में


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर  ने कल आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ की बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। 

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय  के साथ अपने कार्यालय कक्ष में दिनांक 29-11-2023 को जी0आई0सी0 ग्राउण्ड मे आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जी सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद की 1000 बेटियों के विवाह का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक की गयी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु सभी तैयारिया समय से पूर्ण कर ली जाये तथा जोडों को अपने कार्यक्रम स्थल तक आने एवं कार्यक्रम उपरान्त अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅचाने की व्यवस्था भी कर ली जायें। उन्होनें नगर निकायों के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण हो गया है उनकी गुणवत्तापूर्ण जांच के उपरान्त उनका भुगतान कराया जाये तथा लंबित कार्ययोजना को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक मे समस्त अधिशाशी अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहें।

दीपक गैस सर्विस में उज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त कनेक्शन वितरित


मुजफ्फरनगर । उज्ज्वला योजना के तहत दीपक गैस एजेंसी द्वारका पुरी मुजफ्फरनगर द्वारा योजना के पत्रों को निशुल्क कनेक्शन वितरित किए गए । साथ ही एजेंसी की प्रबंधक श्रीमती छाया भारद्वाज एलपीजी गैस के इस्तेमाल तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी। 

लापरवाही में बुढ़ाना लेखपाल हुआ सस्पेंड


मुजफ्फरनगर । राकेश कुमार सागर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि उप जिलाधिकारी, बुढाना के पत्र सख्या-1270/र०का० दिनाक 03.11.2023 के अनुसार  तेजस्वी चौधरी, चकबन्दी लेखपाल क्षेत्र परासौली तहसील बुढाना दिनाक 29 10 2023 से अपने क्षेत्र से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे है तथा उनका मोबाइल भी बन्द है। उनकी अनुपस्थित रहने से राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है, जो राजकीय कार्य में उनकी लापरवाही का द्योतक है। इस प्रकार उक्त चकबन्दी लेखपाल उत्तर प्रदेश राज्य सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली में निहित प्राविधानों के उल्लंघन के प्रथम दृष्टिया दोषी है। अस्तु उप जिलाधिकारी बुढाना की आख्या के आधार पर तेजस्वी चौधरी, चकबन्दी लेखपाल हाल तैनात तहसील बुढाना के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है, को एतदद्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

निलम्बन अवधि में तेजस्वी चौधरी, चकबन्दी लेखपाल को वित्तीय नियम सग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वान भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश पर देय है, भी अनुमन्य होगा। किन्तु ऐसे कर्मचारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई महगाई भत्ता देय नहीं होगा, जिन्हे निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ महगाई भत्ता अथवा महंगाई भत्ते का उपान्तिक समायोजन प्राप्त नहीं था। निलम्बन के दिनाक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होगे, जब इसका समाधान हो जाये कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है।

उपर्युक्त प्रस्तर-2 में उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा, जबकि  तेजस्वी चौधरी चकबन्दी लेखपाल इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति अथवा व्यवसाय में नहीं लगे है। प्रश्नगत विभागीय कार्यवाही में चकबन्दी अधिकारी, बुढ़ाना पदेन को जाच अधिकारी नियुक्ति किया जाता है। निलम्बन अवधि में उक्त चकबन्दी लेखपाल उनके कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। 

तहसील सदर में अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों ने की हडताल


मुजफ्फरनगर । तहसील सदर में कार्यरत अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों ने हडताल कर  धरना प्रदर्शन करते हुए  पूर्णत: कलमबन्द हडताल पर रहे।

 तहसीलदार सदर मुजफ्फरनगर के कार्यालय व उपनिबन्धक कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और वाद कार्यों में चली आ रही लेट लतीफी और जन सामान्य को आ रही अत्यधिक परेशानियों और जन सामान्य का हो रहे शोषण को लेकर तहसील सदर में कार्यरत अधिवक्ताओ और दस्तावेज लेखको ने हडताल रखकर संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त और पूर्णतय कलमबन्द हडताल पर रहे ।

धरने को सम्बोधित करते हुये तहसील बार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार काम्बोज एडवोकेट व दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से कहा कि पहली बार तहसील सदर में ऐसा देखा जा रहा है, कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से विभागीय राजस्व विभाग की आन लाईन साईड बन्द पड़ी है, जिसके चलते दाखिल खारिज का कोई नया वाद दायर नहीं हो पा रहा है, और न ही निस्तारण हो पा रहा है, तथा वीड हो चुकी फाईलो का भी दाखिल खारिज का वाद दायर नहीं किया जा रहा है, जिस कारण किसान व जन मानस तहसील के चक्कर काटते रहते है, तथा सभा में जन मानस के हो रहे शोषण को लेकर भी सदस्यो ने अपना रोष व्यक्त किया गया। यदि इन समास्याओं का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा अति शीघ्र नही किया गया है, तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन हडताल के रूप में (तालाबन्दी) में परिवर्तित कर दिया जायेगा। धरने का संचालन संजय शिवम एडवोकेट ने किया तथा धरना स्थल पर मुख्य रूप से मनोज पाल एडवोकेट, हाजी कमरुज्जमा एडवोकेट, हेमन्त अरोरा एडवोकेट, अखिलेश जिन्दल एडवोकेट, सुशील त्यागी एडवोकेट, गोपाल सिंह एडवोकेट, शशीकान्त शर्मा दस्तावेज लेखक, अनिल संगल दस्तावेज लेखक, राकेश मित्तल दस्तावेज लेखक, आदेश कुमार शर्मा दस्तावेज लेखक, आदि उपस्थित रहे।

समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा संयुक्त रुप से श्री गुरुद्वारा साहिब निकट रोडवेज पर लगाया रक्तदान शिविर


मुजफ्फरनगर। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व एवं गंगा स्नान के पवित्र अवसर पर दिवंगत रक्त वीर स्वर्गीय मनप्रीत सिंह मान  स्वर्गीय सत्यम अरोरा , स्व रवि अरोरा एवम स्व संदीप भाटिया की पुण्य स्मृति में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति  द्वारा संयुक्त रुप से श्री गुरुद्वारा साहिब निकट रोडवेज मुजफ्फरनगर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में लगभग 100 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जिनमें महिलाओं एवं प्रथम बार रक्तदान करने वालों की अच्छी खासी संख्या रही। रक्तदान शिविर मेरठ के न्यूटिमां एवं मुजफ्फरनगर के अलकनंदा ब्लड बैंक  की कुशल टीमों के माध्यम से संपन्न हुआ।  संजीव अरोड़ा ने बताया कि डेंगू के कारण प्लेटलेट्स की डिमांड ज्यादा है  ब्लड बैंक में ब्लड  से प्लेटलेट्स सेपरेट कर (R.D.P) जरूरतमंदों को दी जा रही है जिस कारण ब्लड बैंक में ब्लड (P.R.B.C) अच्छी खासी मात्रा में उपलब्ध है अतः हमें 50 से अधिक रक्त दाताओं से क्षमा मांगते हुए मना करते हुए निवेदन किया कि आने वाले समय में फिर से उन्हें रक्तदान का मौका मिलेगा

        शिविर में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा, एस एस पी संजीव सुमन के साथ साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों  ने रक्त वीरों का उत्साह बढ़ाया व समर्पित युवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, समर्पित परिवार द्वारा भी सभी गणमान्य व्यक्तियों का भरपूर मान सम्मान किया गया

      समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी रक्त वीरों एवं उनके परिवार को शत-शत नमन किया जिनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा

      शिविर को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा

दुल्हन, सास व साली समेत चार लोगों की हत्या कर दूल्हे ने की आत्महत्या


बैंकॉक। थाइलैंड में एक शादी समारोह में दूल्हे ने  गोलियां मारकर दुल्हन समेत 4 लोगों की हत्या कर दी। उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 25 नवंबर को थाइलैंड के वांग नाम खियो जिले में 29 साल के पूर्व सैनिक और पैरालंपिक एथलीट चातुरोंग साकसुक लिव इन रिलेशनशिप का 44 वर्षीय गर्लफ्रेंड कंचना पाचुनथुएक से तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप का रिश्ता था। बाद में उन्होंने शादी का फैसला किया। इस दौरान दुल्हन के साथ किसी निजी मामले पर बहस हुई और वह अचानक अपनी गाड़ी तक गया और वहां से पिस्तौल निकाल लाया। उसने दुल्हन समेत 4 लोगों को गोली मार दी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जश्न का माहौल मातम में बदल गया।

दूल्हे ने न सिर्फ गर्लफ्रेंड कंचना, उसकी 62 वर्षीय मां और 38 साल की बहन की हत्या कर दी और दो मेहमानों को भी गोली मार दी, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की मौत हो गई। दूल्हे ने खुद को भी गोली मार ली। उसकी भी तुरंत ही मौत हो गई। मौके से 11 कारतूस बरामद किए गए हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...