मंगलवार, 28 नवंबर 2023

*पित्त की थैली के ऑपरेशन में काट दी बड़ी आंत, पेट से बनाया टॉयलेट का रास्ता*


मुजफ्फरनगर। निर्वाल हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने आए मरीज की बड़ी आंत काटकर टॉयलेट का रास्ता पेट से बनाकर छोड़ दिया। पीड़ित मरीज ने डीएम को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

भौकरहैडी निवासी शमा परवीन पत्नि शमसुद्दीन ने डीएम के नाम दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति की पिथ की थैली में पथरी थी, उन्होंने निर्वाल हॉस्पिटल में 15 सितंबर को पिथ की थैली का निर्वाल हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया था, ऑपरेशन के दौरान मेरे पति की बड़ी आंत काट दी थी, और कई ऑपरेशन करके मेरे पति को करने खाने से बेकार कर दिया। बताया गया कि 2 महीने तक टरकाया जा रहा था। अब कब्जे से बाहर कहकर कहीं और दिखाने को कह दिया। पीड़ित मरीज के अल्ट्रासाउंड वगैरह भी नहीं दिए गए। 

पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। निर्वाल हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए शिकायत की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...