शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

संजीव जीवा की 10.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त


मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया/गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे के नाम से खरीदी गयी 10.20 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया गया है। 

अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की नीति के अनुपालन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी 206/03 प्रेम पूरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर अस्थायी पता मकान नं0- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे मामा के नाम से खरीदी गयी करीब 10.20 करोड रूपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। 


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अपराधिक विवरणः-* 

*1.* माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है।

*2.* अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है।

 

*जब्त की गयी सम्पत्तियों का विवरणः-*

*1-* ग्राम आदमपुर में .683 हेक्टेय़र।

*2-* ग्राम आदमपुर में .409 हेक्टेय़र।

*3-* ग्राम आदमपुर में .275 हेक्टेय़र।

*4-* शामली मुजफ्फरनगर रोड पर .02276 हेक्टेय़र।

*5-* शामली भौराकलां रोड पर 316.16 वर्ग मीटर आवासीय प्लाट।

*6-* शामली कुड़ाना मार्ग पर .3417 हेक्टेय़र।

*7-* ग्राम आदमपुर में .315 हेक्टेय़र।

*8-* लिंक मार्ग बहावड़ी पर .2020 हेक्टेय़र।

*9-* ग्राम आदमपुर में .233 हेक्टेय़र।

*10-* शामली में 227.60 वर्गमीटर प्लाट।

*11-* ग्राम बलवा तहसील शामली .3790 हेक्टेयर। 

*12-* ग्राम आदमपुर में .4460 हेक्टेय़र।

*13-* मौ0 सरवट गेट के पास मलिक मार्केट 15.03 वर्गमीटर दुकान।

*14-* मौ0 नवाबगंज आवासीय मकान 23.44 वर्गमीटर।

*(कुल 3.5113 हेक्टेयर एवं 582.23 वर्गमीटर भूमि जिसकी कीमत लगभग 10.20 करोड रुपये है)*


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का आपराधिक इतिहासः-*

*1-* मु0अ0सं0 73/95 धारा 302,394,120बी भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर। 

*2-* मु0अ0सं0 195/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*3-* मु0अ0सं0 198/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*4-* मु0अ0सं0 209/95 धारा 394,411 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*5-* मु0अ0सं0 129/02 धारा 364ए,368,392,367 भादवि थाना नई मंडी, जनपद शामली।

*6-* मु0अ0सं0 291/02 धारा 394,398,302, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*7-* मु0अ0सं0 326/02 धारा 147,148,149,367, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*8-* मु0अ0सं0 340/02 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*9-* मु0अ0सं0 395/02 धारा 302,364ए,201,367 भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*10-* मु0अ0सं0 386/95 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*11-* मु0अ0सं0 790/91 धारा 324,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर।

*12-* मु0अ0सं0 593/05 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*13-* मु0अ0सं0 758/05 धारा 302,307 भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर। 

*14-* मु0अ0सं0 372/07 धारा 302,34,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*15-* मु0अ0सं0 179/07 धारा 386,506,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*16-* मु0अ0सं0 276/08 धारा 307,120बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*17-* मु0अ0सं0 255/10 धारा 506,34 भादवि थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*18-* मु0अ0सं0 1307/10 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*19-* मु0अ0सं0 1469/10 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*20-* मु0अ0सं0 589/05 धारा 147,148,149,302,120बी थाना भावरकोल, जनपद गाजीपुर।

*21-* मु0अ0सं0 96/95 धारा 392,411 भादवि थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर। 

*22-* मु0अ0सं0 188/15 धारा 307,302,506,120बी,34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ।

*23-* मु0अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर।

*24-* मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।

*25-* मु0अ0सं0 109/97 धारा 307,302,120बी भादवि थाना कोतवाली, फर्रुखाबाद। 

 इससे पूर्व भी जनपद में लगातार प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर की अभी तक कुल 89.57 करोड रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है।   

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न कॉलेजो में हुई रंगोली प्रतियोगिताएं


 मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न कॉलेजो में दीपोत्वसव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई। इसी क्रम में श्री राम कॉलेज के विभिन्न विभागों गृह विज्ञान विभाग, बेसिक साइंस विभाग, बायोसाइंस विभाग तथा बीबीए विभाग द्वारा अगामी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे रंगोली, पूजा थाल सज्जा, मोमबत्ती और दीया सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल मुख्य अतिथि रही तथा श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की निदेशक डॉ0 संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक, डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, विशिष्ट अतिथि रहे।

गृह विज्ञान प्रतियोगिता मे छात्राओं ने भिन्न.भिन्न विषयो पर रंगोली बनाकर कलात्मक ढंग से रंगो को जमीन पर उकेरकर अपनी कला का प्रर्दशन किया। साथ ही छात्राओं ने पूजा थाल सज्जा करके अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। तथा मोमबत्ती और दीया की विभिन्न प्रकार से सजावट करके सभी दर्शको का मन मोह लिया। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर इस प्रतियोगिता मे दीये को रंगो व मोतियो के द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया। 

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि हमें दीपावली पर खरीदी जाने वाली वस्तुओं मे स्वदेशी अपनाना चाहिए तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए ताकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे और देश का धन देश में रहे। हमें दीपावली पर लाइटिंग के स्थान पर भारत में बने मिट्ठी के दीये का प्रयोग करना चाहिए  ताकि इससे एक कुम्हार के घर में भी अच्छी दीपावली बन सकती है।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलेज आँफ इंजीनियरिंग की निदेशक डाँ0 संघ्या, बेसिक सांइस विभाग की विभागाघ्यक्ष डॉ0 पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी, शामिल रहे। दीया एवं मोमबत्ती सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार खुशबु बी0एस0सी तृतीय वर्ष ,द्वितीय पुरस्कार एकता बी0एस0सी द्वितीय वर्ष ,तृतीय पुरस्कार उजमा एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन द्वितीय वर्ष, तथा सात्वंना पुरस्कार रिचा बी0एस0सी द्वितीय वर्ष , पायल बी0एस0सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। 

पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार हिमांशी बी0एस0सी तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार मनीषा बी0एस0सी तृतीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार खुशबु बी0एस0सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार तनु बी0एस0सी तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार अलमीश्बा बी0एस0सी तृतीय वर्ष, सात्वंना पुरस्कार सुमायला बी0एस0सी तृतीय वर्ष, रमशा नूर एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, शगुुफ्ता एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष को दिया गया।

 वही बायोसाइंस विभाग मे दीपावली की शुभ अवसर पर रंगोली तथा हस्त निर्मित सजावटी वस्तु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बी.एस.सी एवं एम.एस.सी. (बायोटेक) तथा (माइक्रो)  छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें भरतीय संस्कृति पर विभिन्न रंग बिरंगी रंगोलिया बनाई और कूडा प्रबन्धन से जुड़ी हस्त निर्मित सजावटी वस्तुएं बनाकर दीपावली तथा भारतीय संस्कृति के संदेश दिए ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम कॉलेज निदेशक डॉ0 अशोक कुमार श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी निदेशक डॉ0 गीरेंद्र गौतम तथा डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत शर्मा ने न्यायाधीश के रूप में कार्य कर छात्रों में विजेताओं को चुना।

इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने-अपने ग्रुप बनाकर अलग-अलग रंगोलिया बनाई इनमें ग्रुप ए मे  श्रद्धा, तनु, अंशुल ज्योति को प्रथम स्थान ग्रुप बी मे कनक शर्मा, खुशी, चिराग को द्वितीय स्थान तथा ग्रुप सी मे खुशी देवी, तनु संजना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

वही हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं में प्रथम स्थान पर बीएससी माइक्रो प्रथम वर्ष की अलीजा तथा द्वितीय स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की शमशीर रही तथा तृतीय स्थान पर बीएससी माइक्रो तृतीय वर्ष की ज्योति रही। कार्यक्रम उपरान्त बायोसाइंस संकाय के विभागाध्यक्ष डा. विपिन सैनी ने सभी छात्र छात्राओं अयोजक मंडल व निर्णायक मंडल आदि का आभार व्यक्त किया।

वही बेसिक साइंस विभाग द्वारा महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली, मेहंदी एवं दिया निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ श्वेता राठी रहे। सर्वप्रथम रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता वाले विद्यार्थियों के समूह बनाकर उन्हें निर्धारित स्थान एवं नियत समयावधि प्रदान की गई। मेहंदी में प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी एक निश्चित समयावधि में ही अपना कार्य पूर्ण करना था।

रंगोली प्रतियोगिता में समूह संख्या सात अनम, काजल मालिक, खुशबू एवं नंदिनी, समूह संख्या आठ तुषार, निक्की, हिमांशु एवं फोजिया एवं समूह संख्या पाँच रुचि, शीतल, श्रेया एवं सलोनी तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार समूह संख्या सात सत्यम, प्रियांशी, खुशी, काकुल एवं शिवांक तथा समूह संख्या छः पलक, शीफा, भूमि शर्मा एवं तबस्सुम को मिला।

मेहंदी प्रतियोगिता में एम एस सी रसायन विज्ञान के बिट्टू कुमार प्रथम, एम एस सी गृह विज्ञान की आयुषी शर्मा द्वितीय तथा बी कॉम की श्रुति वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार अनम एवं कामना को मिला। दिया निर्माण प्रतियोगिता में बी एड विभाग की अनु प्रथम, बी कॉम विभाग की नंदिनी द्वितीय तथा बी एस सी की आयुषी त्यागी तृतीय स्थान पर रहे।

इसके बाद बेसिक साइंस विभाग की अध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल एवं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर वही बीबीए विभाग द्वारा रंगोली, थाल सज्जा एवं विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। 

वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा दीवाली पर्व के उपलक्ष में ‘द दीवाली डेजल-2023’ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इनमें ‘दिया कम्पीटीशन’, ‘रंगोली कम्पीटीशन’ एवं ‘महंदी कम्पीटीशन’ मुख्य रहीं।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अम्बिका गांधी, द्वितीय पुरस्कार खुशी सैनी तथा तृतीय पुरस्कार पिंकी ने प्राप्त किया।

दीपक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवानी को, द्वितीय पुरस्कार हर्षिता को तथा तृतीय पुरस्कार प्राची को प्रदान किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एमबीए की सपना, सृष्टि, दीपांशी व प्राची को व इंजी0 संकाय की हर्षिता, मोहसीन, वर्णिका, प्रभदीप, आवेश कुमार शर्मा को प्रदान किया गया।  

कार्यक्रम को सफल बनाने मे गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी्, रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, सोफिया अंसारी और पायल पंुडीर, काजल मावी, आयशा गौर वही बायोसाइंस विभाग में डा. विपिन सैनी, विकास त्यागी, अंकित कुमार, आशु, सचिन कुमार, दर्शिका शर्मा, जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा दिशा शर्मा, शेफाली अग्रवाल, शबा राणा, तथा सुबोध कुमार वही बेसिक साइंस विभाग में डॉ मनोज कुमार मित्तल डॉ ऋषभ भारद्वाज,रमा, मीनल मान, हर्षिता  शर्मा, अंजलि, विवेक, राजदीप, राहुल कुमार, इस अवसर पर बीबीए विभाग की ओर से विभााध्यक्ष विवेक कुमार, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग मौ0 असफाक, विभागाध्यक्ष बीजेएमसी विभाग के विभागाध्क्ष रवि गौतम उपस्थित रहे।  ं

पंच पर्व का पहला पड़ाव है धनतेरस


भारत में पांच दिवसीय त्योहार दिवाली को विभिन्न देशों और धर्मों में विभिन्‍न नामों से जाना जाता है। हालांकि नाम के बावजूद उत्सव का महत्व समान है, यानी 'अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत।' इस साल रोशनी का त्योहार रविवार, 12 नवंबर 2023 को पड़ेगा। पांच दिवसीय त्‍योहार में 10 नवंबर दिन शुक्रवार को धनतेरस, 11 नवंबर दिन शनिवार छोटी दिवाली, 12 नवंबर दिन रविवार दिवाली, 13 नवंबर दिन सोमवार गोवर्धन पूजा, 14 नवंबर दिन मंगलवार भैया दूज मनायी जाएगी।


धनतेरस

धनतेरस, जो धन शब्द से उत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ है धन, और तेरस, जिसका अर्थ है तेरहवां, दिवाली की शुरुआत और अश्विन या कार्तिक के अंधेरे पखवाड़े के तेरहवें दिन का प्रतीक है। इस दिन का नाम धन आयुर्वेदिक देवता धन्वंतरि, जो स्वास्थ्य और उपचार के देवता हैं, की ओर भी संकेत करता है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे उसी दिन "ब्रह्मांडीय सागर के मंथन" से लक्ष्मी के रूप में प्रकट हुए थे। यह वार्षिक कायाकल्प, शुद्धिकरण और अगले वर्ष की शुभ शुरुआत का भी प्रतिनिधित्व करता है।


छोटी दिवाली

उत्सव के दूसरे दिन में नरक चतुर्दशी होती है, जिसे आमतौर पर छोटी दिवाली कहा जाता है, जो अश्विन या कार्तिक के अंधेरे पखवाड़े के चौदहवें दिन आती है। नरक का अर्थ है नरक और चतुर्दशी का अर्थ है क्रमशः "चौदहवाँ"। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह खुशी का दिन कृष्ण द्वारा राक्षस नरकासुर की हार से जुड़ा है, जिसने 16,000 राजकुमारियों का अपहरण कर लिया था।


दिवाली

सबसे बड़ा उत्सव आश्विन या कार्तिक के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन होता है। दिवाली को रोशनी का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह हिंदू, जैन और सिख मंदिरों और घरों की रोशनी का प्रतीक है। इसे 'अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत' का प्रतीक भी है।


गोवर्धन पूजा

दिवाली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष का पहला दिन होता है। दुनिया के कुछ हिस्सों में इसे अन्नकूट (अनाज का ढेर), पड़वा, गोवर्धन पूजा, बाली प्रतिपदा, बाली पद्यामी और कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के रूप में भी मनाया जाता है। सबसे प्रसिद्ध लोककथा के अनुसार, हिंदू भगवान कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से होने वाली लगातार बारिश और बाढ़ से खेती और गाय चराने वाले गांवों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया था।


भाई दूज

उत्सव का अंतिम दिन, जो कार्तिक के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन पड़ता है, को भाई दूज, भाऊ बीज, भाई तिलक या भाई फोंटा के नाम से जाना जाता है। मूल रूप से रक्षा बंधन के समान, यह बहन-भाई के बंधन का सम्मान करता है। कुछ लोग इस खुशी के दिन को यम की बहन यमुना द्वारा तिलक लगाकर यम का स्वागत करने के संकेत के रूप में देखते हैं, जबकि अन्य इसे नरकासुर की हार के बाद सुभद्रा के घर में कृष्ण के प्रवेश के रूप में देखते हैं। सुभद्रा ने भी उनके माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

धन तेरस से दिवाली तक यह उपाय कर देंगे माला माल


धनतेरस को धनत्रयोदशी के दिन समृद्धि के दाता कुबेर और धन्वंतरी भगवान की पूजा होती है। मान्यता है कि इस दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है। माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर घर में निवास करते है। इस साल धनतेरस का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि शुक्रवार, 10 नवंबर को मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि धनतेरस पर खरीदारी करने से तेरह गुना वृद्धि होती है, लेकिन अगर धनतेरस के दिन कुछ उपाय एक साथ किए जाएं तो रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे। . इसलिए आज हम आपको इन सरल उपायों के बारे में बता रहे हैं। धन के दाता भगवान कुबेर को पीला रंग अत्यंत प्रिय है इसलिए धनतेरस के दिन पूजा के दौरान भगवान कुबेर को पीले रंग का भोग लगाना चाहिए। इस दिन भगवान को बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। इससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी और रुके कामों में सफलता भी मिलेगी।  

धनतेरस के दिन पूजा के दौरान कुबेर देव के सामने हल्दी का प्रयोग शुभ माना जाता है और पूजा के स्थान पर घी या पानी में हल्दी मिलाकर स्वस्तिक बनाने से परिवार की उन्नति होती है और घर में सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में ये छोटे से उपाय आपको सुख, समृद्धि तथा स्वास्थ्य प्रदान कर सकते हैं।

इसके साथ ही दिवाली से पूर्व दुख दारिद्रय से मुक्ति पाने के लिए  तमाम उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं। अगर आपके घर में टूटे-फूटे बर्तन और फर्नीचर हैं तो उन्हें तुरंत बाहर फेंक दें और घर के किसी भी कोने में कूड़ा जमा न होने दें। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है वहां साफ-सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है। 

पानी में नमक मिलाएं 

वास्तु के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए पानी में सिंधव नमक मिलाकर रोजाना पूजा करें। ऐसा माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है। 

मिट्टी का दीपक 

दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाने से वास्तु दोष दूर होता है। सुबह-शाम कपूर जलाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मकता आती है और गृह क्लेशों से छुटकारा मिलता है। 

घर का कोई भी कोना अंधेरा नहीं होना चाहिए 

सुनिश्चित करें कि घर के हर हिस्से में सभी बल्ब सही हों और दिवाली के दौरान घर के हर कोने को रोशन रखें। इस महापर्व पर घर के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं रहना चाहिए. 

एक पात्र में पानी भरकर रखें 

वास्तु के अनुसार दिवाली की सजावट के समय घर के उत्तर-पूर्व कोने में पानी से भरा एक बर्तन रखें। आप सजावट के लिए फूलों की पंखुड़ियां भी जोड़ सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। 

रंगोली 

वास्तु के अनुसार दीपोत्सव के पांच दिनों के दौरान हर दिन रंगोली बनाना अनिवार्य है। रंगोली बनाते समय श्री बनाना न भूलें। इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

धन तेरस पर इन राशियों पर होगी धनवर्षा

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 10 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त  रात्रि 12:08 तक तत्पश्चात चित्रा*

🌤️ *योग - विष्कंभ शाम 05:06 तक  तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:22 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:47*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:57*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत,धनतेरस,भगवान धन्वंतरि जयंती-राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस,यम दीपदान*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


   🌷 *नरक चतुर्दशी* 🌷

➡ *11 नवम्बर 2023 शनिवार को नरक चतुर्दशी, 12 नवम्बर, रविवार को नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग स्नान) ।*

🙏🏻 *नरक चतुर्दशी के दिन चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है । एक चार मुख ( चार लौ ) वाला दीप जलाकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये –*

🌷 *” दत्तो दीपश्वचतुर्देश्यां नरकप्रीतये मया ।*

*चतुर्वर्तिसमायुक्तः सर्वपापापनुत्तये  ॥“*

👉🏻 *( नरक चतुर्दशी के दिन नरक के अभिमानी देवता की प्रसन्नता के लिये तथा समस्त पापों के विनाश के लिये मै चार बत्तियों वाला चौमुखा दीप अर्पित करता हूँ।)*

🙏🏻 *यद्यपि कार्तिक मास में तेल नहीं लगाना चाहिए, फिर भी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सन्नतकुमार संहिता' एवं धर्मसिन्धु ग्रन्थ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है। जो इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करता है उसके शुभकर्मों का नाश हो जाता है।*

                🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


*दिवाली में करने योग्य* 🌷

➡ *१. श्री सुरेशानंदजी ने कहा है की दीपावली के दिन श्री राम अयोध्या आए थे, तो हमारे जीवन में भी श्री राम (ज्ञान), सीताजी (भक्ति) और लक्ष्मणजी (वैराग्य) आए |*

➡ *२. दीपावली के दिन रात भर घी का दिया जले सूर्योदय तक, तो बड़ा शुभ माना जाता है |*

➡ *३. दीपावली के दिन चांदी की कटोरी में अगर कपूर को जलायें, तो परिवार में तीनों तापों से रक्षा होती |*

➡ *४. हर अमावस्या को (और दिवाली को भी) पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में जन्म  लेती हैं.*

➡ *५. नूतन वर्ष के दिन (दीपावली के अगले दिन ), गाय के खुर की मिट्टी से, अथवा तुलसीजी की मिट्टी से तिलक करें, सुख-शान्ति में बरकत होगी |*

➡ *६. दीपावली की शाम को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दिया जलायें, तो बहुत शुभ माना जाता है |*


             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। व्यावसायिक विषयों में गति आएगी। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कुछ लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो उसके लिए वह अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी काम में जोखिम लेने से बचना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ नई चीजों को शामिल करने के लिए रहेगा। मित्रों के साथ उत्साह से आगे बढ़ेंगे। बुद्धि से आप कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यक्तिगत प्रयास आपके अच्छे रहेंगे। आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी सोच में विनम्रता बनाए रखें। अध्ययन और आध्यात्मिक के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों की किसी गलत बात पर हां मे हां नहीं मिलना है, नहीं तो समस्या हो सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधा में वृद्धि लेकर आने वाला है। सभी के साथ सहजता से आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा। भौतिक वस्तुओं में वृद्धि होगी। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा और वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद या बहसबाजी ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपका किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ भविष्य को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा और आवश्यक कामों में तेजी आएगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। आपको किसी दिखावे के कारण समस्या हो सकती हैं। आप कुछ करीबियों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी में आपको किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरपूर रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप महत्वपूर्ण लक्षणों पर पूरा ध्यान दें। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप अपनी संपत्ति को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी लेकिन आज आप महिला मित्रों से सावधान रहें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा और सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुछ स्मरणीय पलों को आप साझा करेंगे। व्यापार पहले से बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी हर्षपूर्ण मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और श्रेष्ठ कार्यों पर आपका पूरा जोर रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको आज किसी काम पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई बढ़ता खर्च आपके लिए सिरदर्द बनेगा। लेनदेन के मामले में आपको पारदर्शिता बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने जरूरी कामों में आलस्य न दिखाएं। पारिवारिक कार्यो से आज आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। करियर को लेकर आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। व्यापार में आज आपको सफलता मिलेगी। आप अपने विभिन्न कामों में तेजी दिखाएंगे। भाई बहनों से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे और कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप आज किसी बड़े निवेश को करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। पारिवारिक मामलों में आज आपको सावधान रहना होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो उसमें अपने कीमती सामान की सुरक्षा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से मिलने का मौका मिलेगा। आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वो आज दूर होंगे। किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आज आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

व्यापार कर रहे लोगों की योजनाओं को गति मिलेगी। परिवार के सदस्यों और मित्रों का सहयोग आप के ऊपर बना रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आपको अपने किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। संतान से किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है। आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगे। आप अपने किसी काम को भाग भाग्य के भरोसे ना छोड़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी प्रकार के वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। किसी पुरानी योजना का आपको लाभ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपका कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपको अपने माता-पिता से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर ईओ ने केन्द्रीय मंत्री और सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों को दिखाया ठेंगा , नहीं करायी डेयरी बंद


 मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के छापे और नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर पालिका ईओ द्वारा मोहल्ला मल्हूपुरा में चल की 14 दूध डेपरियों को बंद नहीं कराया गया। इस पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कड़ी नाराजगी जताई और ईओ को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा तो ईओ ने इसका ठींकरा नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर फोड़ते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है।

थाना सिविल लाइन के मोहल्ला मल्हूपुरा में चल रही दूध डेयरियों को लेकर 25 अप्रैल 2019 में शिकायत की गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दूध डेयरियों द्वारा गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है और पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। इस मामले में जांच कराई गई। जिसमें 14 दूध डेयरी दोषी पायी गई। नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय से 5 जनवरी 2021 में उक्त 14 दूध डेयरियों को हटाने के आदेश नगर पालिका और थाना सिविल लाइन को दिए गए, लेकिन कोर्ट के आदेश का नगर पालिका के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अभी हाल में फिर से कुछ दूध डेयरियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसे देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के द्वारा पुराने प्रकरण पर संज्ञान लिया गया है। कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर उन्होंने ईओ और थाना प्रभारी सिविल लाइन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है। नगर मजिस्ट्रेट ने इस बार सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिए है। उन्होंने नगर पालिका ईओ और थाना प्रभारी से तीन दिन के अंदर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी थी।

शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन, कपिलदेव ने जताया आभार

 


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद और और मुजफ्फरनगर में 'शुकतीर्थ विकास परिषद' के गठन को मंजूरी मिली है। शुकतीर्थ विकास परिषद की मंजूरी पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। गत दिनों सोलानी में गंगा की धारा लाने के लिए मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ विकास परिषद का करने और तीर्थ विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखने की बात कही थी। आज कपिलदेव अग्रवाल की मांग पर सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया।  

श्रीमदभागवत की उद्गम स्थली और पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के सर्वांगीण व तेज विकास के लिए विकास परिषद के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। विदित रहे, यहां रोजगार और विकास को पंख देने के लिए सदर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल निरंतर प्रयासरत है, जिसके क्रम में उन्होंने विगत जुलाई माह में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर यहां विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव दिया था।मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री ने परिषद के गठन को मंजूरी दे दी है। जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि शुकतीर्थ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। लोक आस्था, क्षेत्रीय विकास और साधू संतो, पर्यटको, क्षेत्रवासियों की मांग को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री जी की ओर से दीपावली का तोहफा मिला है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों की ओर से श्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं।

महापंचायत में चौधरी जयंत सिंह और राकेश टिकैत हुए शामिल

 


शामली। संपूर्ण गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों के बेमियादी धरने पर महापंचायत में रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बकाया गन्ना भुगतान पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा की सरकार पर निशाना साधा। जयंत चौधरी ने इस बार किसानों के लिए दीपावली नहीं मनाने का ऐलान किया।

किसानों के धरने के बीच आज शामली मिल रोड पर आयोजित महापंचायत में भारी संख्या में पहुंची। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को सभी बातें मालूम है और हल भी सरकार को करना है। मोदी जी भाषण देते हैं कि तीसरे कार्यकाल में किसानों के सब मसले हल कर देंगे, लेकिन उन्हें कौन बताए कि तीसरा कार्यकाल तो आना ही नही हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में बुलडोजर चलता है। किसानों के भुगतान पर क्यों नही होता समाधान ।14 दिन में भुगतान नही तो ब्याज दे सरकार ,यह सरकार की बड़ी जिम्मेदारी बनती है। कल्पना करो ये ही घाटा जो आपके साथ हो रहा है अगर यही अडानी के साथ होता तो क्या होता । मोदी जी अमेरिका गए और अडानी के घाटे को पूरा कर आए। जयंत बोले कि ये वही सरकार है जो गेंहू, आलू धान बेचने पर प्रतिबंध एक घंटे में लगा देती है। यहां अधिकारी बैठे हैं, लखनऊ क्यों नहीं बात करते है। रोज लोग शिकायत करते हैं अब किसान भी तो अपनी शिकायत कर रहे हैं,क्यों नही होता समाधान, क्यों नहीं कराया जा रहा समाधान? भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि हल्के में ना लें। योगी जी चाहें तो हो जाएगा भुगतान। हम किसानों के साथ हैं। हरियाणा सरकार ने 386 रुपए गन्ना मूल्य घोषित कर दिया, योगी सरकार कहां है? कहा कि किसानों का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा। 16 नवंबर को फिर पंचायत होगी, उसमे निर्णय लिया लाएगा।

6 वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या के प्रयास में 20 वर्ष की सजा


मुजफ्फरनगर। गत 4 मार्च 2017 को कस्बा खतौली मे अपनी गली मे खेल रही 6 वर्श की बालिका को टाफी का लालच देकर आरोपी व एक अज्ञात के द्वारा जंगल मे कुकर्म कर हत्या के प्रयास मे आरोपी अब्दुल रहीम को 20 वर्ष की  सजा वे 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई पॉस्को कोर्ट 2 के पीठासीन अधिकारी अजनी कुमार सिंह की कोर्ट मे हुई अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार व दीपक गोतम ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार वादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहीम  व एक अज्ञात के  विरुद्ध धारा 376,377,307 व पॉस्को कानून मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की थी। 

मुजफ्फरनगर पालिका की बोर्ड बैठक में मीनाक्षी स्वरूप के प्रयास से शहर को मिली करोड़ों की सौगात, शहर की हर गली होगी रोशनी से चकाचक




हर वार्ड में लगेंगी 10-10 लाख रुपये की एलईडी स्ट्रीट लाइट, पालिका बोर्ड मीटिंग में 20 करोड़ से ज्यादा के 38 प्रस्ताव पास

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग विकास को समर्पित रही। हल्के हंगामे और अपनी ही पार्टी के एकमात्र सभासद के विरोध के बीच पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के 38 विकास प्रस्तावों की सौगात शहरवासियों को देने में सफल रहीं। इसके साथ ही दिवाली के सीजन में शहर के प्रत्येक वार्ड को 10 लाख रुपये की एलईडी स्ट्रीट लाइटों की सौगात भी दी गई। इससे पहले पालिकाध्यक्ष शहरवासियों की दिवाली को जगमग करने के लिए 4 हजार एलईडी लाइटों की खरीद करा चुकी हैं, जिनको वार्डों में लगाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके साथ ही पालिका भवन के सभी कार्यालयों में नई इलेक्ट्रिक वायरिंग फिटिंग का प्रस्ताव पारित हुआ है। शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुधारने के लिए करोड़ों रुपये के कार्य कराने पर सदन ने अपनी मुहर लगाई तो वहीं पालिका में शामिल नये क्षेत्रों के विकास के लिए भी करीब 10 करोड़ रुपये का बजट खर्च करने का रास्ता साफ हुआ है। बोर्ड मीटिंग में दो सभासद गैर हाजिर रहे। 

नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग आज अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट की देरी से शुरू हुई। 11.20 बजे वन्देमात्रम के उपरांत पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर कार्यवाहक ईओ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने सदन में एजेंडा प्रस्तुत किया। एजेंडे में 20 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के 38 प्रस्ताव शामिल किये गये। दो प्रस्तावों को बाद में पूरक एजेंडे के रूप में शामिल किया गया था, जो सदन में ही बैठक प्रारम्भ होने से पहले सभासदों को वितरित किया गया। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में सदन में पक्ष और विपक्ष एकजुट नजर आया और इसे विकासशील सोच वाला एजेंडा बताते हुए मात्र 6 मिनट में ही 38 प्रस्ताव वाले एजेंडे को सर्वसम्मति के साथ ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस बीच हल्का फुल्का विरोध भी नजर आया, लेकिन पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सदन को विश्वास दिलाया कि वो सभी के हितों को लेकर संवेदनशील होकर कार्य कर रही हैं। किसी भी क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा। उन्होंने शहर के विकास के लिए सभी से एक साथ आने का आह्नान किया। इस दौरान आरएसएस के जिला कार्यवाह संजय लखान की पुत्री के सड़क दुर्घटना में निधन होने के कारण दो मिनट का मौन धारण कर सदन में शोक संवेदना व्यक्त की गयी। बोर्ड मीटिंग में पालिका के 55 में से 53 सदस्य उपस्थित रहे। दो सभासद गैर हाजिर थे। 

124 में से 74 निर्माण कार्य को मिली स्वीकृतिः पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के बोर्ड में शहर के 55 वार्डों में पारित 124 निर्माण कार्यों में से 74 कार्य निविदा खुलने के उपरांत स्वीकृत किये जा चुके हैं। इनका अनुमोदन आज सदन में किया गया। शेष कार्यों के लिए दोबारा टैण्डर निकाले गये हैं। जो जल्द ही स्वीकृत कराये जायेंगे। इस एजेंडे में अधिकांश प्रस्ताव अनुमोदन वाले रहे। 

पालिका करेगी गुड का प्रचारः पालिका के द्वारा जिले के उत्पाद गुड को पहचान दिलाने के लिए प्रचार भी किया जायेगा। इसके लिए वहलना चैक पर शहरी क्षेत्र में एंट्री बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस बोर्ड को इलेक्ट्रिक लेटर में बनवाया जायेगा, जिसमें शहर में आने वाले लोगों के लिए स्वागतम गुड की नगरी मुजफ्फरनगर लिखा जायेगा। ऐसे ही बोर्ड अन्य क्षेत्रों में भी लगवाने की तैयारी है। 

चैराहों का सौंन्दर्यकरण और आठ ओपन जिम खुलेंगेः पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने इस बोर्ड बैठक के सहारे विकास को रफ्तार देने का काम किया है। इसमें पालिका में शामिल नये क्षेत्रों में विकास की रोशनी पहुंचाने को पूरी तैयारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना के अन्तर्गत 9.95 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 56 कार्यों की डीपीआर को सदन ने स्वीकृति प्रदान की है। इसमें नये क्षेत्र सहावली, कूकड़ा, अलमासपुर, शाहबुदीनपुर, सूजडू आदि के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। जिसमें अलमासपुर, एटूजेड, विश्वकर्मा एवं कूकड़ा चैराहों का सौन्दर्यकरण कराया जाना प्रस्तावित है तो वहीं गांधीनगर, हरिवृन्दावन सिटी, शांतिनगर, सुभाषनगर, रामपुरी दक्षिणी, वहलना, कूकडा और मीरापुर स्थित पार्कों में पालिका ओपन जिम की स्थापना करायेगी।

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म


वाराणसी । आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने लंका थाने में दर्ज मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म और इलेक्ट्रानिक साधनों के जरिये यौन उत्पीड़न करने से संबंधित धारा बढ़ाई है। दोनों धाराएं पीड़िता के बयान के आधार पर बढ़ाई गई हैं। 

आईआईटी बीएचयू की बीटेक की छात्रा के साथ एक नवंबर की रात डेढ़ बजे कर्मन बीर बाबा मंदिर से कुछ दूर बाइक सवार तीन युवकों ने अभद्रता की थी। छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया था। छात्रा ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी छुआ था। 

इसके साथ ही उसे जबरन निर्वस्त्र कर बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी। छात्रा के बयान के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) और 509 को भी शामिल किया था।

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से छेड़खानी और अभद्रता के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना लंका थाने के इंस्पेक्टर (अपराध) सहजानंद श्रीवास्तव कर रहे थे। दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 (डी) और 509 की बढ़ोतरी होने के बाद अब मुकदमे की विवेचना लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र को सौंप दी गई है।

हालांकि, वारदात के सात दिन पहले बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर सकी है। इसे लेकर आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं में गुस्सा है। बुधवार को दुष्कर्मियों को पकड़ने की मांग करते हुए आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया।

छात्रा का कलमबंद बयान पुलिस के साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज हो चुका है। बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपी बच नहीं पाएंगे, वह हर हाल में पुलिस की गिरफ्त में आकर जेल जाएंगे। - मुथा अशोक जैन, पुलिस आयुक्त

शटर उठाते ही ज्वैलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों के आभूषण लूटे


देहरादून। राजधानी में सुबह के समय शोरूम खुलते ही बेखौफ बदमाशों ने रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों रुपये के हीरे, सोना व चांदी के गहने लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश तमंचे लहराते हुए फरार हो गए।

सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस बजे शोरूम खुला था। पांच लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसा और गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कर्मचारियों को पेंट्री में बंद कर दिए। सभी के हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया। बदमाश यहां से करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए।पूरा शहर राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर था। बावजूद इसके बदमाशों ने सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए घटना को अंजाम दिया। मौके पर तमाम ज्वैलर्स और सराफा मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

रहस्यमयी बुखार की रोकथाम को क्रांति सेना ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैले रहस्यमयी बुखार के कारण हो रही जनहानि के संबंध में एक पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधी के रूप में नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर विकास कश्यप के द्वारा  लिया गया। ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैल रहे रहस्यमयी बुखार के कारण आमजन को हो रहे जान माल के नुकसान की रोकथाम हेतु रहा। ज्ञापन सौंपने  से पहले क्रांतिसेना मण्डल अध्यक्ष शरद कपूर व जिलाध्यक्ष आनंदप्रकाश गोयल के नेतृत्व में क्रांति सेना  केंद्रीय कार्यालय प्रकाश मार्केट प्रकाश चौक से नारे लगाते हुए जिला कलेक्टरेट कंपाउंड मुजफ्फरनगर पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े रूप से भ्रष्टाचार व्याप्त है जिस कारण आम जनमानस को उचित उपचार नहीं मिल रहा है और जिस कारण क्षेत्र में बुखार की कोई रोकथाम नहीं है। इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहस्यमयी बुखार के कारण क्षेत्र में आम जनमानस को जान माल की बड़ी संख्या में हानि का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है और ना ही तो क्षेत्रों में सही समय पर मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग व दवाइयों का छिड़काव हो पा रहा है और यदि सी एच सी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति देखें तो वहां पर या तो डॉक्टर नहीं है और यदि डॉक्टर की नियुक्ति है तो वह समय से नहीं पहुंचते हैं और क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था भी चरमराई हुई है। ऐसे में रोग रुकने का नाम तो क्या लेंगे बढ़ते जा रहे हैं और आम जनमानस को जान माल की हानि झेलनी पड़ रही है चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि इस ज्ञापन  के माध्यम से क्रांति सेना मांग करती है कि जिला अस्पताल के अलावा कोरोना काल की तरह अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया जाए जिन पर आम जनमानस को सस्ते सुलभ उपचार उपलब्ध हो सके और सी एच सी केन्द्रों पर व जिला अस्पताल में भी स्वास्थ्य सेवकों के जो पद रिक्त हैं उन पर शीघ्र ही नियुक्ति कर स्टाफ की पूर्ति की जाए। सी एच सी केन्द्रों पर जिला अस्पताल की तर्ज पर 24 घंटे उपचार की व्यवस्था दुरुस्त की जाए इस पांच सूत्रीय ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को सौंपते हुए समस्त बिंदु चौधरी शक्ति सिंह के द्वारा पढ़कर बताए भी गये। सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा क्रान्ति सेना के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों को आश्वास्त कराया गया कि यह ज्ञापन जनहित में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी को भेज कर समस्याओं के समाधान के लिए अवगत करा दिया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष क्रांति सेना शरद कपूर, जिला अध्यक्ष क्रांति सेना आनंद प्रकाश गोयल, मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह, जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल देवेंद्र चौहान, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी, वरिष्ट नेता संजय गोयल व राजेश कश्यप,  संजीव वर्मा ,ललित रोहेला, सचिन जोगी, शैलेन्द्र शर्मा ,अर्जुन मलिक ,वसंत कश्यप, प्रवीण शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,बसंत पंडित, आशीष मिश्रा, विपुल गुप्ता ,शिवम शर्मा, अमन, हर्ष चौधरी, रोहन धीमान, हरिओम कश्यप, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा, आकाश पासी ,सचिन कुमार, शुभम कश्यप ,सचिन पाल, डैनी वाल्मिकी ,राजेंद्र सिंह, शिवम् धीमान ,आदि उपस्थित रहे।

इन राशियों की आज लगने वाली है लाटरी

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 08 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी सुबह 08:23 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी  शाम 07:19 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

🌤️ *योग - इन्द्र शाम 04:11 तक  तत्पश्चात वैधृति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से दोपहर 01:47 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:46*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:58*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को धनतेरस है ।*

🙏🏻 *कार्तिक कृष्ण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन) त्रयोदशी के दिन को धनतेरस कहते हैं । भगवान धनवंतरी ने दुखी जनों के रोग निवारणार्थ इसी दिन आयुर्वेद का प्राकट्य किया था । इस दिन सन्ध्या के समय घर के बाहर हाथ में जलता हुआ दीप लेकर भगवान यमराज की प्रसन्नता हेतु उन्हे इस मंत्र के साथ दीप दान करना चाहिये-*

🌷 *मृत्युना पाशदण्डाभ्याम्  कालेन श्यामया सह ।*

*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ॥*

🔥 *(त्रयोदशी के इस दीपदान के पाश और दण्डधारी मृत्यु तथा काल के अधिष्ठाता देव भगवान देव यम, देवी श्यामला सहित मुझ पर प्रसन्न हो।)*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *गोवत्स द्वादशी* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं । इस दिन यानी 09 नवम्बर 2023 गुरुवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिये, गले में पुष्पमाला पहनाना , सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिये ।*

🌷 *क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।*

*सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥*

🙏🏻 *(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)*

🐄 *पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-*

🌷 *“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।*

*सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥*

*ततः सर्वमये देवि*                  

   *मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“*

🙏🏻 *(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवासिनी देवी ! हे सर्वदेवमयी ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।


आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन यदि आपने किसी काम को अपने जूनियर के भरोसे छोड़ा, तो उसमें कोई गलती हो सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको आज मानसिक तनाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आवेश में आकर कोई निर्णय न ले, नहीं तो समस्या होगी। आपको भौतिक वस्तुओं की भी प्राप्ति हो सकती है। किसी नई भूमि वाहन, मकान, दुकान आदि को खरीदने की यदि आप योजना लंबे समय से बना रहे थे, तो वह पूरी हो सकती है। किसी बाहरी व्यक्ति के कारण गृहस्थ जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की पूरी संभावना है, लेकिन आप उसमें धैर्य बनाकर रखें और जीवनसाथी के मन में चल रही बातों को जानने की कोशिश करें।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अति उत्साहित होकर किसी काम को करने के लिए हां कर सकते हैं, जिसमें आपका कोई नुकसान भी हो सकता है, लेकिन आपके किसी काम के समय से पूरा न होने से आप कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे। आपको कोई जरूरी जानकारी सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपका कोई विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेगा। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप उनके सीनियर से बातचीत कर सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने के प्रयास तेज होंगे और भाई बहनों से रिश्तों में यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आप माता-पिता को लेकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक विश्व में पूरे रुचि दिखाएंगे और आप अपने आपकी स्मरण शक्ति को बल मिलेगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक विश्व में आपकी पूरी रुचि रहेगी। व्यक्तिगत सौम्यता बनाए रखें। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपको पारिवारिक रिश्तों में दरार पैदा हो। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको कोई बात परिवार में किसी को बुरी लग सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। दान धर्म के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिल सकती है, जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए बेहतर रिश्ते आ सकते हैं और जिन्हें परिवार के लोगों द्वारा भी तुरंत मंजूरी मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो आप उसे मजबूत करने के लिए कोई अहम कदम उठा सकते हैं। आप किसी संपत्ति संबंधित मामले में  किसी पर भरोसा ना करें। आपका बिजनेस के कुछ डीलों को फाइनल करने के लिए आपको अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर भी आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको जीवनसाथी की कोई बात बुरी लग सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा और आपको अपने करियर में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। सबसे आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। यदि आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो वह भी पूरी हो सकती है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आप अपने कामों को छोड़कर औरों के कामों में ध्यान लगाएंगे, जिससे लोग उसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में सहकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपको किसी दूर रहे परिजन से कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष से रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो पहले से दूर होगी। यदि आप किसी नए जीवनसाथी के करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आप उनके लिए किसी छोटी-मोटी काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किस नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा। सबका साथ बना रहेगा, लेकिन आप अपने रूटीन से आगे बढ़े और समय को प्राथमिकता दें। आपको वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। रक्त संबन्धी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा और आपके सम्मान में वृद्धि होगी। आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से वह सब कुछ पा सकते हैं, जिनकी अभी तक आपके पास कमी थी, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील ना दें, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा और आप यदि कोई काम करें, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप अपने काम के लिए यदि कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो वह भी भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगी, लेकिन आपको अपनी आय व्यय के लिए बजट बनाकर चलना बेहतर रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों से जाने जाएंगे और उन्हें किसी सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है। आप किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी लीक ना करें। 

बुधवार, 8 नवंबर 2023

जय श्रीराम के जयघोष के साथ वॉलेंटियर्स के हाथों शुरू हुआ 24 लाख दीपों को सजाने का कार्य




 एक बार फिर विश्व कीर्तिमान बनाएगी योगी आदित्यनाथ की सरकार

अयोध्या। दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर वालंटियर्स द्वारा दीपों को सजाने का कार्य शुरू हो गया है। शासन द्वारा निर्धारित 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए जाने के लक्ष्य को लेकर वालंटियर्स द्वारा 24 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के अनुसार इस बार भी दीपोत्सव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप भव्य बनाया जायेगा। 25 हजार से अधिक वालंटियर्स दीपोत्सव में पुनः विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। देर शाम तक सभी घाटों पर वालंटियर्स द्वारा 60 से 70 प्रतिशत दीपो को पर्यवेक्षकों, घाट प्रभारी, घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया गया।


*पहचान पत्र के साथ ही मिल रहा वॉलेंटियर्स को प्रवेश* 

विवि प्रशासन द्वारा दीपोत्सव को आलौकिक बनाने के लिए समस्त समन्वयकों व वालंटियर्स को दीयों, बाती, कैंडल एवं अन्य सामग्री का निर्धारण सुनिश्चित किया जा चुका है। दीपोत्सव से संबंधित जिम्मेदारियों का निवर्हन करने वाले पदाधिकारियों का प्रवेश ही दीपोत्सव स्थल पर अनुमन्य होगा। विवि प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पहचान-पत्र के साथ ही दीपोत्सव स्थल पर वालंटियर्स एवं अन्य का प्रवेश होगा। वालंटियर्स द्वारा दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए 2.5 फीट का तथा 16 गुणे 16 दीयों (256) के ब्लाक के लिए 4.50 गुणे 4.50 वर्ग फीट का स्पेस निर्धारित किया गया है। इसी तरह 14 गुणे 14 का भी ब्लाक बनाया गया है। इन्हीं ब्लाकों के दीयों को वालंटियर्स द्वारा जलाया जायेगा।


*गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम करेगी दीयों की गणना* 

दीपों में प्रयुक्त होने वाले दीयों की साइज 24 एमएल की होगी। इसमें 25 से 30 एमएल सरसों का तेल वालंटियर्स द्वारा डाला जायेगा। 9 नवम्बर तक वालंटियर्स द्वारा घाट प्रभारी की देखरेख में सभी घाटों पर दीपों को बिछाने का कार्य संपन्न हो जाएगा। वहीं 10 नवम्बर को दीपों के सजाने व लक्ष्य प्राप्ति के बाद घाटों की साफ-सफाई व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा दीयों की गणना की जायेगी। विवि प्रशासन द्वारा तेल की बर्बादी को रोकने के लिए दीयों में तेल डालने के लिए एक-एक लीटर की बोतल की आपूर्ति की जायेगी। वालंटियर्स द्वारा हर दीये में 30 एमएल तेल डाले जायेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। वालंटियर्स एवं घाट प्रभारियों को दीपोत्सव के दिन सूती कपड़ों में रहना होगा। दीपों को प्रज्ज्वलित करते समय स्वयं के साथ अन्य का भी ध्यान रखना होगा। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर वालंटियर्स एवं अन्य पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। विश्वविद्यालय से वालंटियर्स के लिए दीपोत्सव तक बसों को इंतेजाम किया गया है। प्रतिदिन बसे विश्वविद्यालय में प्रातः 8 बजे से राम की पैड़ी के लिए रवाना की जा रही हैं। इसमें आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर प्रदूषण ने किया साँस लेना दूरभर


 मुजफ्फरनगर । एक दिन की राहत के बाद मुजफ्फरनगर की आबोहवा फिर से खराब हो गई है। बुधवार को एक्यूजाई फिर से 284 पहुंच गया। जबकि एक दिन पहले एक्यूआई 214 तक पहुंच गया था। पर्यावरण प्रदूषण में उतार चढ़ाव कई दिन से जारी है। विभाग प्रदूषण में उतार चढ़ाव का कारण ढूंढने में कामयाब नहीं हो रहा है।

विगत कुछ दिनों से प्रर्यावरण प्रदूषण के ग्राफ में उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को पर्यावरण प्रदूषण में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई थी। एक्यूआई 354 तक पहुंच गया था, लेकिन इससे अगले ही दिन इसमें बड़ी राहत मिली। मंगलवार को एक्यूआई 214 पर पहुंच गया था। जबकि बुधवार को फिर से आबोहवा फिर से खराब हो गई। एक्यूआई 284 पर पहुंच गया। दूसरे प्रदूषण विभाग द्वारा एंटी स्माग गन का भी निरंतर प्रयोग करने की बात कही जा रही है। बुधवार को भी विभिन्नि स्थानों पर एंटी स्माग गन का प्रयोग किया गया। पर्यावरण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कोल्हुओं पर प्रतिबंधित इंधन जलाने के मामले प्रकाश में आए हैं। औद्योगिक इकाइयों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। उद्योगों के वाटर टैंकर्स के माध्यम से सड़कों/सेंसिटिव जोन में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, जिससे वायु गुणता पर कुप्रभाव को नियंत्रित किया जा सके।

रेशू मिले राज्यपाल से, शुकतीर्थ विकास का मॉडल दिया,गुड़ -शक्कर व रेशू दीपावली पूजा बॉक्स किया भेंट

 


 मुजफ्फरनगर । सत्यप्रकाश रेशू व शोभित गर्ग महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन लखनऊ में मिले। आनंदीबेन से मिलने के मुख्य उद्देश्य 140 करोड़ भारतीयों के हित के मुद्दे रहे। महामहिम से मिलने में शोभित गर्ग भी साथ रहे। दोनों ने माताश्री कहकर चरण स्पर्श कर भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया।


गत दिनों महामहिम राज्यपाल महोदया को मुजफ्फरनगर का गुड़-शक्कर भेजा गया। जो अजवाइन, काली मिर्च, सोंट मिलाकर बनाया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के MOU No. 23/UPSIDA/0000012981 के अंतर्गत निर्मित रेशू दीपावाली पूजन बॉक्स व पत्र भेंट स्वरूप भेजा। जिसकी साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए अलग से पत्र लिखा गया।


उपरोक्त से प्रभावित होकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेशू को 11.11.2023 का समय दिया। जिसे रेशू के निवेदन पर 8. 11.2023 को किया गया। क्योंकि 11 व 12 नवंबर को अति पिछड़े लोगों के लिए "सबको मिठाई - सबको धन-धान्य" कार्यक्रम है। राज्यभवन के अनेकों कर्मचारी रेशू के दीपावली पत्र को पढ़कर गदगद हुए। 

सर्वप्रथम रेशू व शोभित गर्ग ने राज्यपाल को सभी की ओर से मां सरस्वती की लेखनी (पैन) देकर व चादर ओढ़ाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। राज्यपाल महोदया मां सरस्वती की लेखनी प्रत्येक भारतीय का उज्जवल भविष्य लिखने के लिए प्रयोग करेंगी। फिर शुकतीर्थ में एक आधुनिक संस्कृत विद्यालय व प्राकृतिक खेती का प्रारूप प्रस्तुत किया | जो गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सत्यप्रकाश रेशू को गांधीनगर-अहमदाबाद राज्यभवन प्रवास पर समझाया था। जिसे रेशू ने आचार्य देवव्रत के समझाने पर कुरुक्षेत्र जाकर बारीकी से समझा था। संस्कृत विद्यालय एवं प्राकृतिक खेत से शुकतीर्थ का अद्भुत विकास संभव है।

मुजफ्फरनगर डेंगू बुखार के चलते स्वास्थ्य विभाग हुआ फेल , लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या


मुजफ्फरनगर । जनपद में बुखार का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को डेंगुके 10 और मिले। स्वास्थ्य विभाग के दावे भी फेल हो चुके हैं।

बुधवार को जिला चिकित्सालय में बुखार के मरीजों की ओपीडी 450 के करीब की गई, जिनमें मरीजों की जांच कराए जाने पर तीन डेंगू के मरीज मिले, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को जनपद में 7 रोगी डेंगू के मिले जो खतौली से एक व दो अर्बन क्षेत्र में मिले हैं। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 521 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। वहीं जिला चिकित्सालय में 55 बुखार के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग बुखार के मरीजों की रोकथाम के पुरजोर दावे करता आ रहा है. परंतु अब तो स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे भी फेल हो चुके हैं।

जनपद में बुखार पर स्वास्थ्य विभाग कोई रोक नहीं लगा पाया है। उसके द्वारा किए जा रहे तमाम सोर्स रिडक्शन कार्य भी फेल हो चुके हैं और हर रोज बुखार के मरीजों की संख्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यही नहीं हर रोज डेंगू के मरीज भी जनपद में जांच के बाद सामने आ रहे हैं। शहर के प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी बुखार के मरीजों की भरमार है। प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड भी नहीं मिल पा रहे हैं। इन दिनों प्राइवेट चिकित्सालयों में भी बुखार के मरीजों का बुरा हाल है। वहां भी बुखार के मरीजों की काफी संख्या में ओपीडी की जा रही है तथा अब तो अस्पतालों में भर्ती करने की सुविधा न हो पाने के कारण उन्हें घर पर रहकर ही आराम की सलाह देकर घर भेज दिया जाता है।

मुजफ्फरनगर डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।              

                          अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गौकशी का आरोपी पुलिस की गोली से घायल


मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर गौकश अभियुक्त घायल हो गया। 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। उसके कब्जे व निशादेही से गौमांश, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा गौवंशीय अवशेष बरामद किए गए हैं ।

थाना जानसठ पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 शातिर गौकश अभियुक्त घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से  करीब 02 कुंतल गौमांश,  गौकशी के उपकरण, 01 तमंचा  02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर,  गौवंशीय अवशेष तथा घटना मे प्रयुक्त 01 सेंट्रो कार व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*पूछताछ का विवरण-* घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने 03 अन्य साथियों कैफ, नजाकत व मुन्ना के साथ मिलकर छुट्टा घूम रहे गौवंश को पकड़कर गौकशी करते थे तथा गौमांश को सेंट्रो कार में भरकर आस-पास के जनपदों में बेच देते थे एवं अभियुक्ता मुसैयत व अशफा अभियुक्तगणों द्वारा लाए गये गौमांस को पैकिंग करके आस-पास के घरो में बेच देती थी।  घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही/पूछताछ के आधार पर अभियुक्त नजाकत के घर से 20 किलोग्राम गौमांश पैकिंग अवस्था मे बरामद करते हुए अभियुक्ता मुसैयत व अशफा को गिरफ्तार किया गया। थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार अभियुक्तगण 1.कैफ, 2. जाकत, 3.मुन्ना की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पता-*

1. कल्लू पुत्र सकरू निवासी कवाल थाना जानसठ, मुज़फ़्फ़रनगर।

2. मुसैयत पत्नी नजाकत निवासी उपरोक्त।

3. अशफा पत्नी सलमान निवासी उपरोक्त।


*फरार अभियुक्तगण के नाम/पता-*

1. कैफ पुत्र महबूब निवासी ग्राम कबाल थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

2. नजाकत पुत्र सगीर निवासी ग्राम कबाल थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।

3. मुन्ना पुत्र रिजवान निवासी ग्राम कबाल थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*

➡️02 क्विटंल गौमांश।

➡️20 किलोग्राम गौमांश पैकिंग अवस्था में।

➡️गौकशी के उपकरण।

➡️तराजू, बाट।

➡️01 सेंट्रो कार बिना नम्बर।

➡️01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर।

➡️01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...