शनिवार, 16 सितंबर 2023

जी ओ गीता परिवार ने स्कूल में कराया गीता पाठ


मुजफ्फरनगर । श्रीकृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर, गाँधीकोलोनी मुज़फ्फरनगर में महा मंडलेशवर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्रीकृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा  अष्टा दश श्लोकी श्रीमद्भागवत गीता जी का पाठ कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बहिन अविष्का द्वारा गीता पाठ का सस्वर वाचन किया गया। गीता पाठ  श्री कमल गोयल अध्यक्ष, श्री अजय गर्ग उपाध्यक्ष,  श्री अतुल कुमार गर्ग मन्त्री, श्री राम वीर सदस्य व अमित गर्ग कोषाध्यक्ष  जीओ गीता युवा चेतना  मुजफ्फर नगर ने कराया।कार्यक्रम में विद्यालय संरक्षक श्री अनिल कुमार धमीजा जी,(पटेलनगर संघचालक), विद्यालय अध्यक्ष श्री विकास अहूजा(पटेल नगर सह बौद्धिक प्रमुख)रहे। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित राधा कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता, विभागीय बौद्धिक/शारिरिक प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त भैया बहिनों को भी पुरस्कृत किया गया। मा0 संरक्षक श्री अनिल कुमार धमीजा जी ने  गीता उपदेश  कर्म करने की बात कही साथ ही आगन्तुकों का धन्यवाद किया। आगन्तुकों को विद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया बहिन व आचार्य वर्ग उपस्थित रहे।

सूर्य देव इन तीन राशियों के लिए ला रहे हैं बड़ी खुशी


ग्रहों के राजा सूर्य  17 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य राशि परिवर्तन कर एक वर्ष बाद कन्या राशि में पहुंचेंगे। ऐसे में सूरज के गोतर से तीन राशियों के जातकों को सबसे अधिक फायदा होगा। 

मेष राशि

सूर्य का गोचर मेष राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस अवधि में आर्थिक क्षेत्र में फायदा होगा। न्यायिक क्षेत्र में चल रही समस्या का हल होगा। इनकम का नया स्त्रोत बन सकता है।

सिंह राशि

सूर्य के राशि परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों को लाभ मिलेगा। इस अवधि में व्यावसायिक क्षेत्र में उन्नति के नए अवसर मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर शुभ रहेगा। व्यापार, वित्त और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें भी इस दौरान सफलता मिल सकती है।

मुस्लिमों के बीच पहुंचे गौरव स्वरूप, वार्ड 17 में निकाली कलश यात्रा


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर घर से देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों के सम्मान में एक मुट्ठी मिट्टी या चावल जुटाने के लिए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप भी घर घर पहुंचेंगी। इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी गौरव स्वरूप ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कलश यात्रा कार्यक्रम को जारी रखा। उन्होंने वार्ड 17 के अन्तर्गत कूकड़ा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और सभासद के घर डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को अभियान से जोड़ा और घर घर से देश के अमर शहीदों के लिए एक मुट्ठी मिट्टी व चावल कलश में एकत्र किये। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने शुक्रवार को नगरपालिका के वार्ड संख्या-17 कूकड़ा क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कलश यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में पहुंचने पर वार्ड सभासद प्रशांत कुमार ने गौरव स्वरूप का स्वागत किया। उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर लोगों को इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ करते हुए लोगों को देश के शहीदों और वीर एवं वीरांगनाओं से जोड़ने का काम किया है। दिल्ली में इसका भव्य समापन होगा। इसके लिए देशभर में यह कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में लाई गई मिट्टी से दिल्ली में शहीदों के स्मारक के लिए ‘अमृत वाटिका’ तैयार की जाएगी, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिब(ता का प्रतीक होगी।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के कारण हमको हर घर से और परिवार से जुड़ने का एक अवसर मिला है। इस अभियान में घर घर जाकर हमें शहर की समस्याओं को जानने और समझने का भी मौका मिला है। इससे नगरवासियों से नजदीकी होने के कारण जनहितों के लिए आगामी दिनों में फैसले लेना भी आसान होगा। इस अभियान में सामने आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए पालिका स्तर पर हम तेजी से काम करेंगे और बेहतर शहर बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए दो टीम सभी वार्डों में भ्रमण कर घर घर जायेंगे। इनमें एक टीम का नेतृत्व खुद वो करेंगे और दूसरी टीम का नेतृत्व पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा किया जायेगा। रोजाना दो वार्डों में जाकर लोगों से मिलेंगे और समस्याओं को समझने का प्रयास करते हुए उनके निस्तारण पर काम करेंगे। कलश यात्रा जनता से जुड़ने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़कर शहीदों के लिए समर्पित भावना से शामिल होकर उनको मिट्टी और चावल देकर नमन करने की अपील की। 

इस दौरान मुख्य रूप से सभासद प्रशांत कुमार, लोकेश बंसल, शिवकुमार शर्मा, विपिन कुमार, देवेन्द्र प्रधान, धर्मेन्द्र विजय गौतम, मदन मुनीम, सोहनपाल, राहुल शर्मा और विपिन वत्स सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

शिकायतकर्ता को ही एसडीएम ने बनाया मुर्गा

 


बरेली । जिले के मंडनपुर में एसडीएम द्वारा शिकायतकर्ता को मुर्गा बनाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। एसडीएम का कहना है कि उक्त व्यक्ति खुद मुर्गा बना। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मिश्रित आबादी है और श्मशान घाट न होने से अंतिम संस्कार में कठिनाई होती है। गांव में श्मशान के लिए आरक्षित जगह पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कब्जा कर उसे कब्रिस्तान में मिला लिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से पैमाइश कराकर श्मशान की भूमि अलग करने की मांग की। आरोप है कि शिकायत सुनते ही एसडीएम भड़क गए। उन्होंने एक व्यक्ति को ‘मुर्गा’ बनवा दिया। अन्य लोगों से भी अभद्रता की। इससे नाराज ग्रामीणों ने उनके कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम उदित पंवार सफाई दे रहे हैं कि उक्त व्यक्ति खुद मुर्गा बना था, उन्होंने नहीं बनाया।

डा. मुदगल की रस्म पगड़ी में शोक व्यक्त करने देश भर से पहुंचे लोग

 


खतौली। स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल के मृत्योपरांत शास्त्रानुसार शुक्रवार को रस्म पगड़ी एवं शोक सभा का आयोजन किया गया। स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल जैसी दयालु व सामाजिक हस्ती को श्रद्धा सुमन अर्पित करने जन सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर जहां पगड़ी उनके ज्येष्ठ पुत्र सुधीर मुदगल के सिर बांधी गई वहीं उनके अनुज पुत्र को ‘मुदगल चेतना परिवार’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र पाल आर्य ने किया।

बताते चलें कि स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल का आकस्मिक निधन 3 सितम्बर को हो गया था। उनके निधन के बाद पूरे समाज को एक धक्का लगा था, क्योंकि पेशे से चिकित्सक स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल जहां क्षेत्र के मरीजों का सेवा के तौर पर उपचार करते थे वहीं समाजिक तौर पर भी वे अनेक समाजिक व धार्मिक संस्थाओं में

विभिन्न पदों रहकर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे थे। अपने समाजिक कार्यों के कारण उनकी देश भर में पहचान थी। एक पत्रकार, एक दयालु चिकित्सक व समाजसेवी के रूप में लोग उन्हें जानते थे। खतौली के ब्राह्मण समाज संस्था के वे संरक्षक थे। उन्होंने देश भर में अपने गोत्र ‘मुदगल’ का एक ऐसा परिवार खड़ा किया था, जिसे आज पूरा देश ‘मुदगल चेतना परिवार’ के नाम से जानता है। देश भर के मुदगल गोत्र के हजारों परिवार ‘मुदगल चेतना परिवार’ के सदस्य हैं। इसी ‘मुदगल चेतना परिवार’ के वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। शुक्रवार को उनकी रस्म पगड़ी एवं शोक सभा का आयोजन जानसठ रोड स्थित श्री राम गार्डन में किया गया। स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल जैसी दयालु व सामाजिक हस्ती को श्रद्धा सुमन अर्पित करने जन सैलाब उमड़ा। शोक सभा को सम्बोधित करने का क्रम मेरठ के जिला कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा से आरम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल क्षेत्र में वे नाम थे जिसे उनके कार्यों के लिए सदैव याद रखा जायेगा। दिल्ली से आये आचार्य सत्यवीर ने स्व. डा. मुदगल के साथ बिताये संस्मरणों को सुनाया, जिसे सुन परिजनों की आंखे नम हो गई। खतौली की अखिल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए देश भर में स्व. डा. मुदगल द्वारा किये गये प्रयासों को सदैव याद रखा जायेगा। उनके निधन से समाज के साथ-साथ सर्वाधिक हानि पूरे ब्राह्मण समाज को हुई है। जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट करने में स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल की अग्रणीय भूमिका रहती थी। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सुनील भराला ने कहा कि स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल वो शख्सियत थे जिनकी प्रशंसा उन्होंने देश भर में सुनी। उन्होंने समाज के अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति की मदद करने का जीवन भर प्रयास किया। हरियाणा के कसार से आये राहुल देव मुदगल ने कहा कि स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल का व्यक्तित्व इतना बड़ा था जिसे कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगलएक दिव्य पुरूष थे। लखनऊ से पहुंचे ललित मुदगल ने स्व. डा. मुदगल के साथ बिताये संस्मरणों को सुनाया जिसे सुन परिजनों की आंखे नम हो गई। आगरा से आये अनिल मुदगल ने कहा कि स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल को आजीव याद रखा जायेगा और दिखाये रास्ते पर पूरा समाज चलेगा। बाल रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर शर्मा ने कहा कि उन्हें स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल से बहुत कुछ सीखने को मिला। दिल्ली से आये मास्टर सुरेश मुदगल ने कहा कि स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल समाज के लिए एक मार्ग प्रशस्त कर के गये हैं जिस पर चलकर समाज का हित होगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि मरीजों के लिए स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल देव तुल्य थे। चिकित्सा करना भले ही उनका पेशा था पर स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल ने इसके माध्यम से सदैव समाज की सेवा ही की। देव भूमि कसार स्थित गायत्री शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर हुकुमचंद मुदगल ने कहा कि उन्होंने स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल के निधन से एक भाई खो दिया है। जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। शोक व्यक्त करने के क्रम के बाद रस्म पगड़ी की रस्म आरम्भ हुई। पगड़ी उनके ज्येष्ठ पुत्र सुधीर मुदगल के सिर बांधी गई, वहीं उनके अनुज पुत्र को ‘मुदगल चेतना परिवार’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर  ,वरिष्ठ पत्रकार पवन सहयोगी दिल्ली , महेश शर्मा शामली ,खतौली चेयरमेन हाजी शाहनवाज लालू , ब्लॉक प्रमुख गौतम सिंह , जिला पंचायत सदस्य तुषार चौहान , डा पवन वर्मा , डॉ बी एस शर्मा , ललित मुदगल लखनऊ , राजनीश मुदगल कसार, शिव मुदगल कसार,ललित मुदगल कसार,दयानन्द मुदगल कसार,शशि कांत मुदगल छारा ,जीतेन्द्र शम्मी मुदगल भोपाल,राजेंद्र मुदगल भोपाल, अंशु मुदगल भोपाल,सुरेंद्र मुदगल डबरा, घनश्याम मुदगल ग्वालियर,अखिलेश मुदगल इन्द्रगढ़,ओमकान्त मुदगल फिरोजाबाद,गंगाराम नम्बरदार फरीदाबाद, प्रदीप मुदगल फरीदाबाद,दिनेश मुदगल ऋषिकेश ,अंकुर प्रकाश मुदगल ,सचिन मुदगल तुमरेल ,हेमंत मुदगल चूरू राजस्थान,राधेश्याम मुदगल मुनिरका,सुरेश चंद मुदगल मुनिरका,सुरेश कुमार मुदगल खेड़ा कला दिल्ली आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र पाल आर्य ने किया।

*सैकड़ों गणमान्यों ने शोक संदेश भेजकर जताया शोक*

खतौली। स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल की रस्म पगड़ी में हजारों लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे। इतनी भीड़ होने के बावजूद हजारों लोग ऐसे भी रहे जो किसी कारण वश नहीं पहुंच पाये। ऐसे लोगों ने शोक संदेश भेजकर संवदनाएं व्यक्त की। शोक संदेश भेजने वालों में केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, ऋषिकेश की ब्राह्मण सभा के संरक्षक दिनेश कुमार मुदगल, खतौली के रेलवे रोड स्थित ट्रीटमेंट सपोर्टर डा. जोशी राम, खतौली उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री व नगर अध्यक्ष राजेश जैन, संयुक्त महामंत्री, मुकेश तायल, कोषाध्यक्ष भावेश गुप्ता, महामंत्री अरविंद वर्मा, पत्रकार आदीश कुमार मांगलिक, भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के पूर्व जिला मंत्री मदन छाबड़ा, श्री मोक्ष धाम सेवा समिति के संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, वीरभान अरोड़ा, प्रबंधक मदन छाबड़ा कोषाध्यक्ष संजय जैन सर्राफ, पंजाबी समाज खतौली के अध्यक्ष सचिन, महामंत्री राम गगनेजा, कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष गुरुदत्त अरोड़ा, श्री भवानी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष मदन छाबड़ा, सचिव देवेंद्र नारंग, कोषाध्यक्ष यश छाबड़ा, प्रेस क्लब मीरांपुर के अध्यक्ष राहुल शर्मा, नगर पालिका खतौली के अध्यक्ष हाजी शाहनवाज अली, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर समर्पण के पूर्व अध्यक्ष नियम शर्मा , कलाल महासभा मुजफ्फरनगर के संस्थापक विजय कर्णवाल, एमएलएम एकैडमी के प्रधानाचार्य नीरज अग्रवाल व प्रबंधक नीतू अग्रवाल, दैनिक सच्चाई अभी तक के संपादक आशीष यादव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोल्हू कढ़ाव संगठन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, इंदिरा गांधी स्मारक समिति के संरक्षक नरेश पालीवाल, अध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री मुकेश शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली के अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री पंडित मुकेश शर्मा एवं समस्त ब्राह्मण समाज, श्री कुंद कुंद जैन इंटर काॅलेज खतौली, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र चैधरी, पत्रकार आनंद प्रकाश, मदन बालियान, नीरज भार्गव, अरविंद भारद्वाज, एम रहमान, शरद गोयल, वशिष्ठ भारद्वाज, संजीव चैधरी, राजेंद्र कौशिक, सुनील जैन, राजबीरी देवी, संजय अग्रवाल, चंद्रकांता, विजय सैनी, सचिन जोहरी, भगत सिंह, पीके श्रीवास्तव, विवेक चैहान, अमित सैनी, श्याम पंवार, सालेकचंद पाल, ऋषि राज राही, नरेंद्र मित्तल, सतपाल सिंह, विनोद पाराशर, राकेश अस्थाना, तस्लीम राणा, लोकेश भारद्वाज, अनिल मुन्नू, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, पटेल जागृति सेवा समिति के संरक्षक सत्येंद्र पाल आर्य, मास्टर जयपाल सिंह, बाबूराम वर्मा, धन सिंह, सचिव सुशील गुर्जर, आर्य समाज शिवपुरी के सत्येंद्र आर्य, जगदीश सिंह, रामानंद आर्य, राजेश आर्य, राजेश प्रहलाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के डाॅक्टर राजपाल सिंह पुंडीर, डाॅक्टर विकास कुमार पुंडीर, प्रहलाद सिंह मेमोरियल डिग्री काॅलेज आईटीआई काॅलेज पमनावली चित्तौड़ा में कौशल विकास काॅलेज अंबाला, आयुर्वेद तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा प(ति बोर्ड उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डा. सुभाष चंद्र शर्मा, वीरेंद्र वर्मा विचार मंच चैधरी देवी सिंह, ब्रजवीर सिंह, हैप्पी वैली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मास्टर सतीश तोमर, दैनिक सच कहूं के जिला प्रभारी राधेश्याम, मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रायल, आशीष यादव, मिर्जा गुलजार बेग, विनेश पवार, खुशी कुरैशी, संजय धीमान, श्री गुरु नानक हाई स्कूल भूड़ खतौली के प्रबंधक सरदार लखबीर सिंह, सलाहकार संजीव कुमार, श्री राम पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष मास्टर राम रिक्षपाल सिंह, सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड राजाराम मंडी खतौली के प्रधान पिंकी, रवा राजपूत धर्मशाला मंदिर समिति शुक्रताल के प्रधान प्रबंधक पिंकी, अखिल भारतीय राजपूत रवा युवा समिति संगठन के मास्टर विकास कुमार, अध्यक्ष अभिषेक राजपूत, जिला महामंत्री अभिषेक राजपूत, खतौली तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार त्यागी व व महासचिव नवाब सिंह, आयुर्वेद यूनानी चिकित्सा वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डाॅक्टर बीएस शर्मा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा, अमजद अली, नरेंद्र बालियान विपिन पवार, गयूर मलिक, विकास कर्णवाल, दिनेश मलिक, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रमुख संस्कृत अयाम डा. चंद्र मोहन शर्मा, जनता इंटर काॅलेज गंगधाड़ी के प्रधानाचार्य डाॅक्टर सुरेंद्र सिंह, नगर पालिका परिषद खतौली के वार्ड संख्या 12 के सभासद विकास कौशिक, नन्ही दुनिया की शान साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक वासुदेव शर्मा, उत्तर प्रदेश उद्योग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि ग्रोवर, कोषाध्यक्ष हरिओम टंडन, महामंत्री ऋषभ जैन अरिहंत, रावा टाइम्स के संपादक व प्रकाशक डाॅक्टर रविंद्र सिंह जादौन, अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव डाॅक्टर रविंद्र सिंह जादौन, अखिल भारतीय परशुराम दल के अध्यक्ष महेंद्र पाल शर्मा रामराज, प्रेम बल्लभ शर्मा, मूलक चंद शर्मा, रामपाल फौजी, प्रशांत कुमार शर्मा, अंशुल अत्रे, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र आर्य, जिला मंत्री अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल राजनीतिक संगठन के महामंत्री सुरेश आर्य, श्री राज पब्लिक स्कूल के कुलदीप राज, श्री अखंडानंद आश्रम के अध्यक्ष अमृतलाल फंडा, व महासचिव विनीत कुमार शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुरेश आर्य, श्री परशुराम महासभा ऋषिकेश के डीके शर्मा मुदगल, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव बृजभूषण शर्मा शामिल रहे।



‘मुदगल चेतना परिवार’ के अध्यक्ष होंगे अनुज मुदगल

-पिता के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी समाज ने सौंपी

खतौली। स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल ने देश भर में अपने गोत्र ‘मुदगल’ से जुड़े ब्राह्मणों का एक ऐसा परिवार खड़ा किया, जिसे आज पूरा देश ‘मुदगल चेतना परिवार’ के नाम से जानता है। देश भर के मुदगल गोत्र के हजारों परिवार ‘मुदगल चेतना परिवार’ के सदस्य हैं। इसी ‘मुदगल चेतना परिवार’ के स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। डा. सत्य प्रकाश मुदगल के निधन के बाद ‘मुदगल चेतना परिवार’ स्वयं को ऐसा महसूस कर रहा था मानो उनके सिर का साया उठ गया हो। ऐसे में ‘मुदगल चेतना परिवार’ के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी भी महसूस कर रहे थे। ऐसे में रस्म पगड़ी की रस्म के बाद देश भर से आये ‘मुदगल चेतना परिवार’ के पदाधिकारियों ने एकमत से स्व. डा. सत्य प्रकाश मुदगल के अनुज पुत्र अनुज मुदगल को ‘मुदगल चेतना परिवार’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया। अब अनुज मुदगल की अध्यक्षता में ‘मुदगल चेतना परिवार’ अपने अग्रिम कार्यक्रमों को आयोजित करेगा।

स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान तथा अंगदान के लिए सेवा पखवाड़ा 13 सितंबर से


 मुजफ्फरनगर। आयुष्मान भवः अभियान के सफल क्रियावयन एवं जनजागरूकता बढ़ाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु तथा जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, महत्वपूर्ण सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः का एक अभियान आरंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 13 सितंबर को किया गया था इस अभियान के 5 घटक है जिसके पहले घटक के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, यह 17 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस पखवाडे के तीन अंग है इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान तथा अंगदान की शपथ दिलाने के लिए जन जागरूकता की जाएगी उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे । मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद में 17 सितंबर से आयुष्मान मेलों का भी आरंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को समस्त हेल्थ और वैलनेस सेंटरो पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ द्वारा सेवाये दी जाएंगी जिसका समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेलों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को विभिन्न स्वास्थ्य योजना और सेवाओं के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभाओ का आयोजन किया जाएगा तथा जो आयुष्मान ग्राम के समस्त सूचकांकों को पूर्ण कर लेगा उन्हें 31 मार्च 2024 को आयुष्मान ग्राम से सम्मानित किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा एवं डीपीएम विपिन कुमार एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

सुधीर सैनी को बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता


मुजफ्फरनगर । भाजपा जिला मुज़फ्फरनगर से दूसरी बार जिला अध्यक्ष बने के बाद सुधीर सैनी को शुभकामनाएं देने भाजपा नेतागण पहुंच रहे हैं। भाजपा नेता अचिंत मित्तल व अभिषेक चौधरी ने उन्हें बधाई दी। 

थाना जानसठ के प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का एसएसपी ने किया लोकार्पण


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन द्वारा थाना जानसठ के प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया गया। जिसके अन्तर्गत थाना जानसठ पर हवालात, मालखाना तथा सीसीटीएनएस कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हवालात, मालखाना, सीसीटीएएस कार्यालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा जीर्णोद्धार/ सौन्दर्यकरण के लिए थाना प्रभारी जानसठ को बधाई दी गई।


इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आईजीआरएस डेस्क आदि का बारिकी से निरीक्षण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों पर थाना स्तर से की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया गया तथा प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री शकील अहमद, थाना प्रभारी जानसठ श्री दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

    

सात लाख रुपये कीमत की 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय मिनी ट्रक बरामद



मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गयी करीब 07 लाख रुपये कीमत की 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय मिनी ट्रक बरामद, 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार।  जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.09.2023 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गयी 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा तस्करी हेतु प्रयोग में लाए गए मिनी ट्रक को बरामद करते हुए 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को काली नदी पुल, बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*  

*1.* अजीत पुत्र दयानन्द निवासी करीरा थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ (हरियाणा)

*2.*  मंजीत पुत्र भान नि0 खिडवाली थाना सदर जिला रोहतक ( हरियाणा )


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा एक अन्य साथी हरजीत पुत्र रामकुमार निवासी खिड़वाली थाना सदर जिला रोहतक ( हरियाणा ) अवैध शराब बेचने का काम करते थे, बरामद शराब को हरजीत उपरोक्त ने हमें बिहार ले जाने के लिये दिया था। हम लोग ऑक्सीजन गैस के फर्जी कागज बनाकर ऑक्सीजन गैस के बॉक्स मे अवैध शराब छुपाकर ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर बिहार ले जा रहे थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में अभियुक्त हरजीत उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।


*बरामदगीः-*

➡️ 42 पेटी (1008 हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का

➡️ 48 पेटी (576 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का 

*(बरामद शराब की कीमत लगभग 07 लाख रुपये)।*

➡️01 मिनी ट्रक नं0 HR-45-D-5020 मय फर्जी नम्बर प्लेट।(घटना में प्रयुक्त)


BJP : मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष बने सुधीर सैनी




लखनऊ। भाजपा के नये जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी बनाए गए हैं। आज प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने यह सूची जारी की। 
जनपद मुज़फ्फरनगर में पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वे एक बार पहले भी जिलाध्यक्ष की कमान संभाल चुके हैं। 
सुधीर सैनी मंत्री संजीव बालियान के खास हैं।



 

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ सभासद पारुल मित्तल ने निकाली अमृत कलश यात्रा


मुजफ्फरनगर । नई मंडी वार्ड 36 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "मेरी माटी, मेरा देश"  के अंतर्गत देश के अमर बलिदानियों की याद में 'अमृत कलश यात्रा' के दौरान घर-घर जाकर मिट्टी संग्रहित किया एवं ग्रामवासियों से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।


अमृत कलश यात्रा के दौरान नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री  कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, वार्ड सभासद  पारुल मित्तल, श्याम सुंदर दादा , भाजपा नेता राजीव गर्ग, गीता जैन, रेणु गर्ग , गुंजन, प्राची, मृदुला, सुषमा,राजेश पाराशर, डॉक्टर अशोक विशाल गर्ग, अचिन सागर, मनीष  सचिन जैन, विपुल भटनागर, विकास गुप्ता योगेश राकेश, ओमकार  संदीप ऐरोन, सुरेंद्र चीनी वाले, सुनील चीनी वाले, कुलवंत सिंघल, प्रियांशु जैन, गगन बंसल राहुल तोमर नितिन, विश्वनाथ, योगेश  दिनेश पुंडीर आदि मौजूद रहे। 

नूंह हिंसा की साजिश रचने में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

 


चंडीगढ़ । नूंह हिंसा की साजिश रचने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को देर रात राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामन खान को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

सरकार और वकीलों में इस बात पर बनी सहमति

 


लखनऊ। हापुड़ घटना को लेकर यूपी के अधिवक्ताओं की हड़ताल पर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, "बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में सभी बिंदुओं पर विचार किया गया। जो भी अधिवक्ताओं की मांगे थी उनको ध्यान से सुना गया। जो वार्ता हुई वे सफल रही। उन लोगों ने हड़ताल तत्कालीन रूप से वापस लिया, ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। कुछ कार्रवाई दोनों पक्षों की ओर से होनी है वे जल्द ही शुरू हो जाएगी। घटना के संबध में जो भी FIR दर्ज़ की गई है उसे समाप्त किया जाएगा।" 

ASTRO : शुक्रवार इन राशियों के लिए लाया उपहार

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 15 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अमावस्या सुबह 07:05 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - शुभ 16 सितम्बर रात्रि 03:42 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:02 से दोपहर 12:34 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:26*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:41*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - अमावस्या,अमावस्यांत*

💥 *विशेष- अमावस्या और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *सौ गुना फलदायी “शिवा चतुर्थी”* 🌷

 ➡ *19 सितम्बर, मंगलवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है ।*

🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ‘भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है | इस दिन किये गये स्नान, दान, उपवास, जप आदि सत्कर्म सौ गुना हो जाते हैं |*

👩🏼 *इस दिन जो स्री अपने सास-ससुर को गुड़ के तथा नमकीन पुए खिलाती है वह सौभाग्यवती होती है | पति की कामना करनेवाली कन्या को विशेषरूप से यह व्रत करना चाहिए |’*

🙏🏻 

       🌞 ~ *वैदिक पंचाग* ~ 🌞


🌷 *गणेश-कलंक चतुर्थी* 🌷                            🙏🏻 *( ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्न-निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है | )*

🙏🏻

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन कलंक निवारण के उपाय*

➡ *इस वर्ष - 18 सितम्बर 2023 सोमवार को चंद्र दर्शन निषेध चन्द्रास्त : रात्रि 08:40 एवं 19 सितम्बर, मंगलवार को चंद्र दर्शन निषेध चन्द्रास्त : रात्रि 09:18*

🙏🏻 *भारतीय शास्त्रों में गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन निषेध माना गया है इस दिन चंद्र दर्शन करने से व्यक्ति को एक साल में मिथ्या कलंक लगता है। भगवान श्री कृष्ण को भी चंद्र दर्शन का मिथ्या कलंक लगने के प्रमाण हमारे शास्त्रों में विस्तार से वर्णित है।*

🌷 *भाद्रशुक्लचतुथ्र्यायो ज्ञानतोऽज्ञानतोऽपिवा।*

*अभिशापीभवेच्चन्द्रदर्शनाद्भृशदु:खभाग्॥*

🙏🏻 *अर्थातः जो जानबूझ कर अथवा अनजाने में ही भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन करेगा, वह अभिशप्त होगा। उसे बहुत दुःख उठाना पडेगा।*

🙏🏻 *गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चंद्रमा देख लेने पर कलंक अवश्य लगता है। ऐसा गणेश जी का वचन है।*

🙏🏻 *भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन न करें यदि भूल से चंद्र दर्शन हो जाये तो उसके निवारण के निमित्त श्रीमद्‌भागवत के १०वें स्कंध, ५६-५७वें अध्याय में उल्लेखित स्यमंतक मणि की चोरी कि कथा का  श्रवण करना लाभकारक है। जिससेे चंद्रमा के दर्शन से होने वाले मिथ्या कलंक का ज्यादा खतरा नहीं होगा।*

🌷 *चंद्र-दर्शन दोष निवारण हेतु मंत्र* 🌷

🙏🏻 *यदि अनिच्छा से चंद्र-दर्शन हो जाये तो व्यक्ति को निम्न मंत्र से पवित्र किया हुआ जल ग्रहण करना चाहिये। मंत्र का २१, ५४ या १०८ बार जप करें । ऐसा करने से वह तत्काल शुद्ध हो निष्कलंक बना रहता है। मंत्र निम्न है।*

🌷 *सिंहः प्रसेनमवधीत्‌ , सिंहो जाम्बवता हतः।*

*सुकुमारक मा रोदीस्तव, ह्येष स्यमन्तकः ॥*

🙏🏻 *अर्थात: सुंदर सलोने कुमार! इस मणि के लिये सिंह ने प्रसेन को मारा है और जाम्बवान ने उस सिंह का संहार किया है, अतः तुम रोओ  मत। अब इस स्यमंतक मणि पर तुम्हारा ही अधिकार है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, अध्यायः ७८)*

🙏🏻 *चौथ के चन्द्रदर्शन से कलंक लगता है | इस मंत्र-प्रयोग अथवा स्यमन्तक मणि कथा के वचन या श्रवण से उसका प्रभाव कम हो जाता है |*


          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा और विरोधियों से आपको सावधानी बरतनी होगी। करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह खत्म होगी। आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बनेगा। जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको बाहर के खान-पान से परहेज रखना होगा, नहीं तो कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती है। आपको यदि कोई लाभ का सौदा मिले, तो उसे जाने ना दें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और आपका कोई प्रिय मित्र आपको धोखा दे सकता है जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं थी। संतान की शिक्षा से संबंधित किसी काम को लेकर आप छोटी दूर की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अक्समात लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आप सावधानी बरतें। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको मन से अपने पूरे कामों पर ध्यान देना होगा और यदि आपको कोई सलाह या सुझाव दे, तो उस पर अमल करें। आपका किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। यदि आपको कोई घुटने में दर्द, पैर में दर्द आदि जैसी समस्या है, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और आवेश में आकर कोई निर्णय न लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकता है। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे बचना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग को प्रशस्त होंगे।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका पूजा पाठ में खूब मन लगेगा और शेयर मार्केट में यदि आपने धन का निवेश किया, तो इससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपका कोई काम आपके लिए खुशियां लेकर आ सकता है। परिवार में आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको माताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। परिवार में माहौल किसी बात को लेकर सामान्य रहेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपका कोई काम  आपके लिए सर दर्द बनेगा, जिसके लिए आपको अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है। आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनसे आपको बचना होगा और एक अच्छी डाइट लेनी होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी बात को लेकर समस्या होगी, लेकिन आप अपने कामों को समय से पूरा करने की कोशिश करते रहेंगे, तभी वह पूरे हो पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही फल मिलेगा। माता-पिता से आप अपनी किसी पुरानी गलती के लिए माफी मांग सकते हैं, जिससे यदि रिश्ते में कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी दूर होंगी। परिवार में लोगों को आपकी सोची समझी चालों को समझना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कुछ योजनाओं से आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं और आपको अपने किसी परिजन की ओर से आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपको कोई आंखों में दर्द या हाथ पैरों में दर्द या शरीर में दर्द आदि जैसी कोई समस्या सता रही है, तो वह भी दूर होगी। आपको बड़ों की बातों को सुनना व समझना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों को कहीं घूमाने लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, लेकिन आप अपने किसी सहकर्मी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। अपने खान-पान में आप पौष्टिक भोजन शामिल करें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी, लेकिन उन्हें उसमें कुछ असुविधा जरूर होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक दिलाने वाला रहेगा। आपका मन प्रातः काल से आज किसी बात को लेकर अच्छा रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपके किसी काम के पूरा न होने से आपके मन में समस्या बनी रहेगी। आपको आस पड़ोस में किसी वाद विवाद की स्थिति में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आध्यात्म के कार्यों की ओर आपका रुझान रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको घर में परिवार के सदस्यों के व्यवहार को लेकर समस्या होगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ के चक्कर में किसी गलत काम को करने से बचना होगा और विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। परिजनों की बात आपको बिना कारण ही सुननी पड़ सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। जीवनसाथी का सहयोगी आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा

यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म

 


लखनऊ । हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश में चल रही वकीलों की सरकार के आश्वासन के बाद खत्म समाप्त हो गई है। बृहस्पतिवार शाम उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन और सरकार के अधिकारियों के बीच बातचीत में सरकार ने पांच सूत्री मांगों पर सहमति दे दी। सरकार के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया।

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

BULANDSHAHAR स्‍कूल में बच्‍चों के सामने ठुमके लगाना टीचर को पड़ा भारी

 


बुलंदशहर । परिषदीय स्कूल की शिक्षिका पर लगे आरोपों पर भले ही बेसिक शिक्षा विभाग चुप्पी साधे रहा, लेकिन स्कूल में वीडियो रील बनाना शिक्षिका को महंगा पड़ गया। सोशल मीड‍िया पर जैसे ही शिक्षिका की रील ने सुर्खियां बटोरी वैसे ही बीएसए ने कार्रवाई का शिकंजा कस दिया। शिक्षिका को निलंबित कर मामले पर जांच बैठा दी गई। साथ ही आरोपित शिक्षिका को अन्य स्कूल में संबंद्ध किया गया है।

मामला शिकारपुर ब्लाक के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय रिवाड़ा का है। यहां के प्रधानाध्यापक भीम प्रकाश ने सहायक अध्यापिका प्रभा नेगी पर समय पर स्कूल नहीं आने, मनमानी करने, स्टाफ से अभद्रता करने, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, मेज पर बैठने, बैंच पर बच्चों के बस्तों पर पैर रखने, अभिलेखों के साथ छेड़खानी करने, पढ़ाने की बजाय वीडियो रील बनाने आदि आरोप लगाए थे। 

बीएसए सहित उच्चाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी की गई। आरोप है कि शिकायत के बाद शिक्षिका पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। सोशल मीड‍िया पर शिक्षिका की वीडियो रील वायरल होने पर एसएसी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य वेद प्रकाश गौतम ने यह मामला उठाया।

MUZAFFARNAGAR : जिले में धारा 144 लागू : नरेंद्र बहादुर सिंह



मुजफ्फरनगर।  अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी दिनो में विश्वकर्मा पूजा, गणेश चतुर्थी, अनन्त चतुर्दशी, ईद-ए-मिलाद मिलादुन्नबी (बारावफात), महात्मा गांधी जयन्ती, महाराजा अग्रसैन जयंती, नवरात्रि, महानवमी, दशहरा (विजयदशमी) महर्षि बाल्मीकि जयंती, सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव जयंती आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है तथा मॉ शाकुम्बरी विश्वविद्यालय सहारनपुर/चौ0 चरण सिंह विष्वविद्यालय मेरठ एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों की व अन्य परीक्षाएं आयोजित होगी व विभिन्न विद्यालयों/विश्व विद्यालयों एवं संस्थाओं की प्रतियोगी/सामान्य तथा तकनीकी/गैर तकनीकी परीक्षाएं/कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित परीक्षाएं आयोजित की जानी है। साथ ही विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है और सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक संस्थानों को क्षति पहुँचायी जा सकती है। चूॅकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जनपद है, विगत अनुभवों के आधार पर इस जनपद में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कडे निर्देश दिये गये है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना भी सम्मिलित है, प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू करने के लिये मेरा समाधान हो गया है कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है।

अतः प्राप्त सूचना से सन्तुष्ट होते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मैं, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), मुजफ्फरनगर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी करता हॅू:-

1- जनपद की सीमा के क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के एकत्र नहीं होंगे। यह प्रतिबन्ध विद्यालयों तथा धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, वैवाहिक कार्यक्रम, पूजा स्थलों एवं कार्यालयों पर लागू नहीं होगा। किसी भी धार्मिक स्थल,विद्यालय एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक कार्य नही किया जायेगा।

2- कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ या वस्तु जिनका प्रयोग आक्रमण करने में किया जा सकता है, जैसे-तेज धार वाले हथियार यथा-तलवार, कृपाण, लाठी-डंडा, पिस्तौल, बन्दूक, रिवाल्वर, भाला या चाकू आदि लेकर नहीं चलेेगा और न ही किसी स्थान पर इनको एकत्रित करेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात कर्मचारी/अधिकारी पर लागू नहीं होेगा तथा धार्मिक रीति-रिवाजों को प्रभावित नहीं करेगा।

3- कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार/उ0प्र0सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

4- कोई भी व्यक्ति ऐसा उत्तेजनात्मक भाषण नहीं देगा तथा अफवाहे नहीं फैलाएगा तथा मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेेगा, जिससे किसी प्रकार की भ्रान्ति उत्पन्न हो या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुॅचें।

5- कोई भी व्यक्ति सरकारी/सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पत्ति तथा कार्यालय भवन, आवासीय परिसर, बिजली खम्बे, सरकारी सम्पत्ति/राजकीय विद्यालयों की सम्पत्ति को क्षति नहीं पहुॅचायेगा।

6- कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आतिशबाजी/पटाखों की ब्रिकी/संग्रहण नही करेगा।

7- कोई भी व्यक्ति यातायात को अवरूद्ध नही करेगा और न ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित करेगा।    

क्रमशः-2

                         

(2)

8- कचहरी एवं अन्य किसी भी शासकीय विभाग के परिसर में कोई भी व्यक्ति सघन चैकिंग एवं गेट पर चैकिंग के बिना प्रवेश नहीं करेगा तथा अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग नहीं करेगा।

9- इस अवधि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा की जाने वाली यातायात व्यवस्था का उल्लंघन नहीं किया जाएगा ।

10- किसी भी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर तम्बू, कनात इत्यादि नहीं लगाया जाएगा, अव्यवस्थित पार्किंग नही की जाएगी या ऐसी कोई व्यवस्था नही की जाएगी जिससे सार्वजनिक मार्गो पर यातायात में किसी प्रकार का अनावश्यक व्यवधान हो।  

11- लाउडस्पीकर की ध्वनि के संबंध में मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करेगा। सभाओं आदि में उनके उपयोग की अनुमति सक्षम अधिकारी (सम्बन्धित मजिस्टेªट) से लेनी होगी।

12- मुख्य सचिव, उ0प्र0शासन, गृह (पुलिस) अनुभाग-5, के पत्र संख्या रिट-940/छः-पु-5-2020-800 (01)/2016टीसी लखनऊ दिनांक 09 नवम्बर, 2020 के अन्तर्गत ओरिजिनल एप्लीकेशन नं0-249/ 2020 मा0 एन0जी0टी0 न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा आतिशबाजी (फायर क्रेकर्स) के ब्रिकी/प्रयोग के संबंध में पारित आदेश दिनांक 09.11.2020 (पैरा-48) के संबंध में निर्देश का पालन किया जाये।

13- कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आतिशबाजी/पटाखों की ब्रिकी/संग्रहण नही करेगा।

14- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका सं0 3268(एम0बी0)/2012 में दिनांक 25.11.2013 को पारित आदेश के परिपालन में शासन द्वारा हर्ष फायरिंग पर पूर्ण तया प्रतिबन्ध लगाते हुए दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। मा0 उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में यदि कोई लाईसेंस शस्त्रधारी किसी मेले, धार्मिक जुलूस, लोकजमाव, शादी, त्यौहार, फक्शन इत्यादि में हर्ष फायरिंग करते हुए पाया जाता है अथवा शैक्षणिक संस्था के अहाते अथवा प्रतिबंधित सीमाओं के अन्दर ले जाते हुए या प्रदर्शन करता हुआ पाया जाता है, तो लाईसेंसी शस्त्रधारक का आयुध जब्त करते हुए शस्त्र लाईसैंस के निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शस्त्र का प्रयोग केवल निजी वाहन में अथवा अपने घरों में सुरक्षा की दृष्टि से रखने हेतु किया जाए। अन्य किसी भी प्रकार का प्रदर्शन अथवा हर्ष फायरिंग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।

15- कोई भी व्यक्ति,वर्ग,समुदाय मोबाईल या इसी प्रकार के सामान उपकरण द्वारा अफवाहे फैलाने वाला ठनसा ैडै संदेश प्रसारित नही करेगा।

16- चायनीज मांझे का निर्माण, प्रयोग एवं ब्रिकी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी।

17- उक्त परीक्षा केन्द्रों व उसके आस-पास 200 मीटर की परिधि में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों व परीक्षा में लगे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

18- परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

19- परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा गेट से परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अध्ययन सामग्री ले जाना पूर्णतया निषिद्ध होगा।

17- परीक्षा केन्द्र के अन्दर एवं उसकी 200 मीटर की परीधि में फोटो स्टेट मशीने/स्केनर आदि प्रतिषेधित किया जाता है।

18- परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों का सभी प्रकार की इलेक्ट्रिानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन एवं आई0टी0 गजेट्स, पेजर, प्रिन्टर आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा।

19- परीक्षा केन्द्र तथा उसके आस-पास 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार अस्त्र-शस्त्र यथा बन्दूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, भाले, तलवार, बलकटी, चाकू आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल पर लागू नही होगा।

20- परीक्षा कक्ष के अन्दर कक्ष निरीक्षक के द्वारा मोबाईल फोन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।

21- परीक्षा के दौरान कालेज से बाहर जाने एवं अन्दर आने वाले कर्मचारियों का आवागमन बिना स्टैटिक मजिस्टेªट की अनुमति के नही होगा।

क्रमशः-3

(3)

22- स्कूल/कालेज के अन्दर लगी फोर्स को परीक्षा के दौरान बिना स्टैटिक मजिस्टेªट की अनुमति के बिना मोबाईल रखने की अनुमति नही होगी।

23- प्रत्येक मूल्याकंन केन्द्र पर ऐसे व्यक्तियों जिनका मूल्याकंन कार्य से कोई सम्बन्ध नही उनका प्रवेश वर्जित रहेगा।

24- स्कूल/कालेज के अन्दर लगे वाईफाई को बन्द रखा जायेगा।

MUZAFFARNAGAR : कल इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी विद्युत आपूर्ति

मुजफ्फरनगर । कल दिनांक 15-09-23 को 33 के वि लाइन जिला अस्पताल व रुड़की रोड कि लाइनों पर आ रहे पेड़ों की टहनियों की


कटाई व छटाई कार्य हेतु विधुत आपूर्ति समय 8:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी जिसमें की मोहल्ला रामपुरी जनकपुरी महमूद नगर एकता विहार कच्ची सड़क रैदासपुरी आनंदपुरी लड्ढा वाला क्षेत्र की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी होने वाली असुबिधा के लिए खेद है

बुढ़ाना में एमडीए ने दो अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना क्षेत्रान्तर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा 02 स्थलों पर लगभग कुल 49 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों के अनुपालन में तथा श्री आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा तहसीलदार, बुढाना व स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में दिनांक 14.09.2023 को श्री शमीम, नईम, यामीन पुत्रगण श्री अब्दुल मजीद आदि द्वारा मंदवाडा रोड, पुराने भारद्वाज हॉस्पिटल के पास कस्बा बुढाना में लगभग 24 बीघा भूमि, श्रीमती रीता त्यागी व श्रीमती सन्तोष वर्मा आदि द्वारा मेन कॉधला रोड, निकट दूध फैक्ट्री कस्बा बुढाना की लगभग 25 बीघा भूमि कुल क्षेत्रफल लगभग 49 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।

अतः आज दिनांक *14.09.2023* को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 02 स्थलों पर लगभग कुल 49 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता, श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, श्री भरत पाल के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।  

शारदेन स्कूल में हिंदी दिवस पर भाषा का महत्व बताया



मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हिंदी दिवस पर राष्ट्रभाषा की महत्ता बताते हुए आश्रिया कौशिक एवं रिद्धि जैन द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। नित्या  तनेजा के द्वारा कविता वाचन किया गया। कक्षा 8 व 9 के छात्रों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। लघु नाटिका में छात्रों के द्वारा हिंदी के संदेश को महत्व दिया गया कि हमें अपनी हिंदी मातृभाषा को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए। मंच पर कक्षा 5, 8 व 9 के छात्रों द्वारा "है भाषा मेरे मन की, आशा तेरे मन की" मधुर गीत संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया। इस गीत ने सभी के मन को आकर्षित किया और स्कूल के छात्रों और अध्यापकों ने तालियो के साथ सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल में स्वरचित कविता लिखवाई गई एवं वाचन कराया गया, निबंध लेखन, स्लोगन और अनुच्छेद लेखन जैसे रचनात्मक कार्य कराए गए। नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने भी हिंदी दिवस पर कविता पाठ किया, एल०के०जी० के छात्रों ने कहानी वाचन और यू०के०जी० के छात्रों द्वारा हिंदी का महत्व बताते हुए स्लोगन लिखे गए। स्कूल के सभी छात्रों ने मातृभाषा हिंदी की महत्ता बताते हुए हर रचनात्मक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 स्कूल के डायरेक्टर  विश्व रतन ने मंच पर प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अध्यापकों व छात्रों का उत्साह वर्धन किया और समझाया कि सिर्फ हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसमें किसी और भाषा का प्रयोग नहीं किया जाता। सभी को हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि समर्पण और प्रेरणा की भावना से अपने कर्म क्षेत्र को बढ़ाकर देश हित में कार्य करना चाहिए। जिससे एक नए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की नींव रखी जा सके।

शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्या धारा रतन  ने हिंदी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को एवं समस्त शारदेन परिवार को हिंदी की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्रीय भाषाओं को साथ लेकर हिंदी भाषा को आगे बढाने का आह्वान करना चाहिए। इस कार्यक्रम को करने में हिंदी अध्यापकों का पूर्ण सहयोग रहा। हिंदी दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...