शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

शिकायतकर्ता को ही एसडीएम ने बनाया मुर्गा

 


बरेली । जिले के मंडनपुर में एसडीएम द्वारा शिकायतकर्ता को मुर्गा बनाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। एसडीएम का कहना है कि उक्त व्यक्ति खुद मुर्गा बना। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मिश्रित आबादी है और श्मशान घाट न होने से अंतिम संस्कार में कठिनाई होती है। गांव में श्मशान के लिए आरक्षित जगह पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कब्जा कर उसे कब्रिस्तान में मिला लिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से पैमाइश कराकर श्मशान की भूमि अलग करने की मांग की। आरोप है कि शिकायत सुनते ही एसडीएम भड़क गए। उन्होंने एक व्यक्ति को ‘मुर्गा’ बनवा दिया। अन्य लोगों से भी अभद्रता की। इससे नाराज ग्रामीणों ने उनके कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम उदित पंवार सफाई दे रहे हैं कि उक्त व्यक्ति खुद मुर्गा बना था, उन्होंने नहीं बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...