गुरुवार, 7 सितंबर 2023

भाजपा नेता की दुकान में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा नवनिर्माणाधीन मकानों/दुकानों के ताले तोडकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया शत-प्रतिशत माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक वादी आरिफ सैफी की एटूजेड रोड पर स्थित दुकान का ताला तोडकर अन्दर से वेल्डिंग मशीन, ग्लैण्डर, ड्रिल मशीन, पाईप आदि सामान चोरी किया गया था तथा 4 सितंबर की रात्रि को वादी भाजपा नेता शुभम शर्मा की ए टू जेड रोड पर स्थित दुकान से तार के बण्डल, बिजली के तार, एसी वायर, कैमरे के वायर, पैनल आदि चोरी किये गये। उपरोक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा घटनाओं के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। दिनांक 07.09.2023 को गठित टीम द्वारा उक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 03 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सन्दीप पुत्र सतपाल निवासी अवध बिहार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, सतीश पुत्र वीर सिंह निवासी उपरोक्त व राहुल पुत्र रामपाल निवासी जनकपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। अभियुक्तगण दिन/रात्रि के समय नव निर्माण हो रहे मकानों/दुकानों की रैकी करते थे तथा मौका देखकर मकानों/दुकानों का ताला तोडते थे एवं अन्दर रखे कीमती सामनों को चोरी कर लेते थे। 


*बरामदगी-*

▶️ 02 वेयर किंग कटर मशीन

▶️ 02 बी2ई हैण्ड ग्रेण्डर

▶️ 01 एच0आई0डी0 कटर मशीन

▶️ 01 कैमरोन की कटर मशीन

▶️ 01 हैण्ड ग्रेण्डर डिवाल्थ

▶️ 01 मोबाइल फोन नोकिया कीपैड

▶️ जला हुआ कॉपर-08.600 किलो ग्राम

▶️ केईआई होम केब वायर

▶️ 02 ड्रिल मशीन

▶️ 02 हैण्ड ग्रेण्डर

▶️ वैल्डिंग मशीन खाली बाक्स

उपरोक्त माल थाना नई मण्डी पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित है।

श्रीराम कॉलेजेज में जिओ 5 जी का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर । श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में जिओ ट्रू 5जी नेटवर्क का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।


इस अवसर पर जिओ नेटवर्क के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य अधिकारी विशाल अग्रवाल, सेल्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूषन प्रमुख, विक्रम सिंह, नवीन कुमार, एरिया बिजनेस प्रमुख, मेरठ तथा संजय वार्ष्णेय, सैंट्रल मेनेजर, जीओ नेटवर्क उपस्थित रहे। साथ ही श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, प्रधानाचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल, डीन अकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के चीफ कोऑर्डिनेटर ने कम्पनी प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जीओ नेटवर्क टीम ने संस्था के संस्था अध्यक्ष डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कम्पनी प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि जियो ने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर में ट्रू 5जी सेवाएं लॉन्च की हैं। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में जियो उपयोगकर्ता को 1 जीबीपीएस स्पीड तक मिलेगा अनलिमिटेड जियो ट्रू 5जी डेटा, जियो यूथ पास, कैंपस के लिए विशेष ऑफर। उन्होंने बताया कि 10,000 से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों को मिलेगा जियो ट्रू 5जी सेवाओं का लाभ। जियो की 5जी सेवाएं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के कैंपस के हर कोने को कवर करेंगी। जिसमें कॉलेज के सभी ब्लॉक, विभाग, हॉल, हॉस्टल, कक्षाएँ, बाजार आदि शामिल हैं। लॉन्च के अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों और युवाओं को अपने में समेटे, श्री राम ग्रुप ऑफ कालेजेज में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर, हम अति उत्साहित हैं। जियो, उत्तर प्रदेश में अग्रणी डिजिटल सेवा देने वाला सबसे पसंदीदा प्रौद्योगिकी ब्रांड है। यह लॉन्च उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए जियो की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” कम्पनी प्रतिनिधि ने बताया कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर का पहला ऐसा कॉलेज है जिसमें जियो नेटवर्क की 5 जी सेवाओं का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने इसका प्रमाण पत्र संस्था अध्यक्ष डॉ0 एस0सी कुलश्रेष्ठ को भेंट किया।

कॉलेज संकाय और छात्रों को संबोधित करते हुए, जियो प्रवक्ता, श्री विक्रम सिंह ने इंटरनेट के उपयोग में क्रांति लाने, नवाचार, सहयोग और ज्ञान साझा करने पर जोर देने के साथ 5जी के कई लाभों और संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि जियो की ट्रू 5जी तकनीक भारत में शिक्षा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जियो ट्रू 5जी की तेज और विश्वसनीय कनेक्टिविटी, एक ओर छात्रों के लिए बेहतर परिस्थितियां बनाती हैं। वहीं संकाय के सदस्यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाती है। शैक्षणिक संस्थान जैसे जैसे इस तकनीक को अपनाएंेगे, वैसे-वैसे इससे देश के शिक्षा परिदृश्य में क्रांति आती जाएगी। पूरे भारत में परिसरों को डिजिटल बनाने की जियो की प्रतिबद्धता, शिक्षा को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी के लिए उज्जवल भविष्य को आकार देने के प्रति उसके समर्पण को दिखाती है।

श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 मनोज अग्रवाल ने कहा, श्री राम ग्रुप ऑफ कालेजेज के परिसर में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू होने से, देश और विदेश से यहां पढ़ने आए छात्रों को लाभ मिलेगा क्योंकि अब उनके पास क्रांतिकारी जियो 5जी तकनीक होगी। उन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई), आभासी वास्तविकता, गेमिंग, स्वचालन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य देखभाल, आईटी और आईटीईएस जैसे उभरते क्षेत्रों में सीखने और अनुसंधान के असंख्य अवसर मिलेंगे। छात्रों, संकाय सदस्यों और संस्थान ने जियो सर्विस को हाथो-हाथ लिया। इस आयोजन के हिस्से के रूप में, ‘यूथ पास’ कार्यक्रम लॉन्च किया गया। जिसमें छात्रों को 5जी के व्यावसायिक लॉन्च तक अनलिमिटेड 5जी उपयोग की सुविधा मिलेगी। छात्रों ने वर्चुअल रियलिटी गैजेट का भी अनुभव किया इन क्षणों को कैद करने के लिए फोटो बूथ स्थापित किए गए थे। प्रश्नोत्तर सत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी के आगमन की संभावनाओं, उद्योग के उपयोग और उपभोक्ता अनुभव पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम के लिये चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने जीओ टीम को बधाई दी तथा कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये संस्थान निरन्तर प्रयासरत है। वह टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के साथ मिलकर नई-नई कम्पनियों से साझेदारी करके अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाना चाहता है कि छात्रों को सभी प्रकार से लाभ मिल सके।

श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के निदेषक डॉ0 अषोक कुमार, प्रधानाचार्या डॉ0 प्रेरणा मिततल, श्री राम ऑफ इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 मनोज अग्रवाल, डीन अकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के चीफ कोर्डिनेटर श्री आषीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया



MUZAFFARNAGAR : खुब्बापुर में छात्र की पिटाई के मामले में बीएसए की हुई अल्पसंख्यक आयोग के सामने पेशी


 मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर में छात्र की पिटाई के मामले में बीएसए शुभम शुक्ला ने लखनऊ में अल्पसंख्यक आयोग के सामने पेश होकर अब तक की गई कार्रवाई के विषय में जानकारी दी। उधर, याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और एसएसपी को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तिथि तय की गई है। विगत24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई के बाद वीडियो वायरल हो गई थी। आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी, जिसकी जांच चल रही है। बुधवार को बीएसए शुभम शुक्ला लखनऊ में अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष पेश हुए और अब तक की कार्रवाई के विषय में बताया। आयोग ने स्कूल की मान्यता और घटना के विषय में जानकारी ली।विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने आयोग को लिखित में अपना स्पष्टीकरण भेज दिया है। वह खुद लखनऊ नहीं जा सकीं। उधर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और एसएसपी मुजफ्फरनगर को नोटिस जारी किया है।एसएसपी संजीव सुमन ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। वह इस मामले में पुलिस कार्रवाई की अपनी रिपोर्ट समय के अनुसार सरकार को भजेंगे। इसमें प्रशासन भी अपनी रिपोर्ट देगा।


खुब्बापुर गांव के स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। इसी दौरान धार्मिक टिप्पणी भी की गई। छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया। वीडियो के वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं और शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। आरोपी शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

भारत विकास परिषद शक्ति ने मनाई जन्माष्टमी


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद शक्ति द्वारा   जन्माष्टमी पर्व के मौके पर  एस एफ डी ए वी पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी कार्यक्रम। जिसमें बच्चों नेमुज़फर् नगर, भारत विकास परिषट् शक्ति द्वारा   जन्माष्टमी पर्व के मौके पर  एस एफ डी ए    वी पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी कार्यक्रम। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने  कृष्ण राधा परिधान वैयाभूषा मे कृष्ण राधा के गीतों पर नृतय कर  अत्यन्त सुंदर एवम मनमोहक प्रस्तुति दी  एवम श्री कृष्ण   जन्माष्टमी पर्व मनाया  गया। स्कूल में  कक्षा छ:से कक्षा १२तक के बच्चों ने  विभिन्न ग्रुप मे प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के अंत मे भारत विकास परिषद शक्ति द्वारा सभी ग्रूप मे प्रथम, दित्य, तृतीय, पुरुस्कार प्रदान किये गये। शाखा द्वारा स्कूल प्रधनाचार्य को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट के सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे शाखा अध्यक्ष मोहित संगल, सचिव निर्वेश, तथा शाखा संस्थापक सदस्य एवम कार्यक्रम संयोजक विशाल शर्मा  एवम अनिता हुड्डा का विशेष योगदान रहा।

इंडिया और भारत में फर्क ऐसे समझिए


भारत में गाँव है, गली है, चौबारा है ।

इण्डिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है ।।


भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है ।

इण्डिया में फ्लेट है, मकान है ।।


भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है ।

इण्डिया में अंकल-आंटी की आबादी है ।।


भारत में खजूर है, जामुन है, आम है ।

इण्डिया में मेगी है, पिज्जा है, छलकते जाम है।।


भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है।

इण्डिया में पोलिथीन, प्लास्टिक, बाटल है।।


भारत में गाय है, घी है, मक्खन है, कंडे है।

इण्डिया में चिकन है बिरयानी है अंडे है।।


भारत में दूध है, दहीं है, लस्सी है ।

इण्डिया में विस्की, कोक, पेप्सी है ।।


भारत में रसोई है,आँगन है, तुलसी है ।

इण्डिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है ।।


भारत में कथड़ी है, खटिया है, खर्राटे है ।

इण्डिया में बेड है, डनलप है, करवटें है ।।


भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है ।

इण्डिया में पब है, डिस्को है, हाल है ।।


भारत में गीत है, संगीत है, ताल है ।

इण्डिया में डांस है, पॉप है, आइटम है ।।


भारत में बुआ है, मोसी है, बहन है ।

इण्डिया में सब कजिन है ।।


भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है ।

इण्डिया में मनी प्लांट है ।।


भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है ।

इण्डिया में स्वार्थ है, नफरत है, दुत्कार है ।।


भारत में हजारों भाषा है, बोली है ।

इण्डिया में एक अंग्रेजी बड़बोली है ।।


भारत सीधा है, सहज है, सरल है ।

इण्डिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है ।।


भारत में संतोष है, सुख है, चैन है ।

इण्डिया बदहवास, दुखी, बेचैन है ।।


क्योंकि ....

भारत को देवों ने, संतों ने, वीरों रचा है ।

इण्डिया को लालची अंग्रेजों ने बसाया है ।।


मैं भारत हूँ, भारत में रहना चाहता हूँ ।

अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी, 

भारत ही देना चाहता हूँ।।


🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳

दिल्ली की सीमाएं होंगी सील, रेलगाड़ियां भी रहेंगी रद्द

नई दिल्ली । आज शाम 7 बजे से गाजियाबाद की सीमाएं सील हो जाएंगी। इसके चलते दिल्ली नहीं जा सकेंगे। कई रेलगाड़ी भी रद्द रहने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। सुपर समेत सहारनपुर व हरिद्वार रूट की कई गाड़ियों का संचालन रद्द रहेगा। 

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते आज शाम 7:00 बजे से दिल्ली-यूपी की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील हो जाएंगे। यूपी गेट, आनंद विहार, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, खजूरी पुस्ता बॉर्डर से वाहन दिल्ली नहीं जा सकेगी। 10 सितंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक ये डायवर्सन डायवर्जन लागू रहे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से वाहन गंतव्य को जाएंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आने जाने दिया जाएगा।

जी-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को देखते हुए ट्रेनों को लेकर बदलाव 8 सितंबर से लागू हो रहे हैं। अगर आप दिल्ली स्टेशन से 8-9-10 सितंबर को कहीं ट्रैवल करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार ये लिस्ट जरुर देख लें। इस दौरान दिल्ली जालंधर सुपर व सहारनपुर और हरिद्वार के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियों का संचालन नहीं होगा। नई दिल्ली स्टेशन की गाड़ियां पुरानी दिल्ली या हजरत निजामुद्दीन होकर जाएंगी।



उमेश मलिक ने दी दंगा शहीदों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर व बिजनोर लोकसभा में आज पूर्व विधायक उमेश मलिक ने 2013 के दंगों में हुए शहीदो को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी वही पूर्व विधायक उमेश मलिक आज गांव बसेड़ा में स्व: ब्रजपाल सिंह राणागांव रहमतपुर में स्व: अजय कुमार व कस्बा भोकरहेड़ी स्व: सोहनवीर सिंह की श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार को कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 

भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने की जन्माष्टमी पर गौ वंश की सेवा

मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने नवीन मंडी स्थल में स्थित गौशाला मे गौ वंश की पूजा कर मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व ।


भगवान श्रीकृष्ण को गाय अत्यन्त प्रिय है। भगवान ने गोवर्धन पर्वत धारण करके इन्द्र के कोप से गोप, गोपी एवं गायों की रक्षा की। अभिमान भंग होने पर इन्द्र एवं कामधेनु ने भगवान को 'गोविन्द' नामसे विभूषित किया। गो शब्द के तीन अर्थ हैं-इन्द्रियाँ, गाय और भूमि।

खडगे और स्टालिन के बेटे सनातन धर्म को लेकर अपने बयान पर कायम


नई दिल्ली। 'सनातन धर्म' पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पुत्र कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे के खिलाफ मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद दोनों ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है। खरगे ने कहा कि मुझे किसी की परवाह नहीं है। 

दर्ज एफआईआर पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने सफाई देते हुए कहा कि "मुझे परवाह नहीं है, वे जो चाहें कर सकते हैं, मेरा बयान बहुत स्पष्ट है। यह किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं है। मैंने और स्टालिन ने कहा था कि कोई भी धर्म जो समानता का उपदेश नहीं देता, वह मेरे अनुसार धर्म नहीं है। संविधान मेरा धर्म है। अगर यूपी में कोई समस्या है, तो मुझे नहीं लगता कि यह मेरी समस्या है। जो भी करना होगा हम करेंगे..." 

 रामपुर के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं राम सिंह लोधी और हर्ष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से इन दोनों नेताओं की शिकायत की थी। सनातन धर्म पर विवादित बयान देने के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने  प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपित मंत्रियों में उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खरगे का नाम शामिल था। दोनों अधिवक्ताओं का कहना था कि चार सितंबर को उदयनिधि स्टालिन का भाषण अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया व कोरोना से करते हुए कहा, जिस प्रकार इन बीमारियों को खत्म किया जा रहा है, उसी प्रकार सनातन धर्म को भी खत्म करना आवश्यक है। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने भी स्टालिन के भाषण का समर्थन किया था। अधिवक्ताओं की शिकायत पर दोनों मंत्रियों के खिलाफ धारा 153 ए व 295 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।

ASTRO : इन राशियों की किस्मत का खुलने वाला है खजाना

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 07 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी शाम 04:14 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 10:25 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

🌤️ *योग - वज्र रात्रि 10:02 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:10 से शाम 03:43 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:24*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:48*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (भागवत) नाथद्वारा,द्वारका,मथुरा,डाकोर मे श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव),दही हांडी*

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमीव्रत की कथा एवं विधि* 🌷

🙏 *भविष्यपुराण उत्तरपर्व अध्याय – २४*

👉🏻 *गतांक से आगे....*

🙏 *कुछ लोग चन्द्रमा के उदय हो जानेपर चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान कर हरि का ध्यान करते हैं, उन्हें निम्नलिखित मन्त्रों से हरि का ध्यान करना चाहिये –*

🌷 *अनघं वामनं शौरि वैकुण्ठ पुरुषोत्तमम |*

*वासुदेवं हृषीकेशं माधवं मधुसूदनम ||*

*वाराहं पुण्डरीकाक्षं नृसिंहं ब्राह्मणप्रियम |*

*दामोदरं पद्यनाभं केशवं गरुड़ध्वजम |*

 *गोविन्दमच्युतं कृष्णमनन्तमपराजितम |*

*अघोक्षजं जगद्विजं सर्गस्थित्यन्तकारणम |*

*अनादिनिधनं विष्णुं त्रैलोक्येश त्रिविक्रमम |*

*नारायण चतुर्बाहुं शंखचक्रगदाधरम |*

*पीताम्बरधरं नित्यं वनमालाविभूषितम |*

*श्रीवत्सांग जगत्सेतुं श्रीधरं श्रीपति हरिम || (उत्तरपर्व ५५/४६ – ५०)*

🙏 *इन मन्त्रों से भगवान् श्रीहरि का ध्यान करके ‘योगेश्वराय योगसम्भवाय योगपतये गोविन्दाय नमो नम:’ – इस मन्त्र से प्रतिमा को स्नान कराना चाहिये | अनन्तर ‘यज्ञेश्वराय यज्ञसम्भवाय यज्ञपतये गोविन्दाय नमो नम:’ – इस मंत्रसे अनुलोपन, अर्घ्य, धूप, दीप आदि अर्पण करें  | तदनंतर ‘विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम: |’ इस मन्त्र से नैवेद्य निवेदित करें  | दीप अर्पण करने का मन्त्र इसप्रकार हैं – धम्रेश्वराय धर्मपतये धर्मसम्भवाय गोविन्दाय नमो नम: |’*

🙏 *इसप्रकार वेदी के ऊपर रोहिणी-सहित चन्द्रमा, वसुदेव, देवकी, नन्द, यशोदा और बलदेवजी का पूजन करें , इससे सभी पापों से मुक्ति हो जाती हैं | चंद्रोदय के समय इस मन्त्र से चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान करें  –*

🌷 *क्षीरोदार्नवसम्भूत अत्रिनेत्रसमुद्भव |*

*गृहनार्घ्य शशाकेंदों रोहिण्या सहितो मम || (उत्तरपर्व ५५/५४)*

🙏 *आधी रात को गुड और घी से वसोर्धारा की आहुति देकर षष्ठीदेवी की पूजा करे | उसी क्षण नामकरण आदि संस्कार भी करने चाहिये | नवमी के दिन प्रात:काल मेरे ही समान भगवती का भी उत्सव करना चाहिये | इसके अनन्तर ब्राह्मणों को भोजन कराकर ‘कृष्णो में प्रीयताम’ कहकर यथाशक्ति दक्षिणा देनी चाहिये |*

🙏 *धर्मनंदन ! इसप्रकार जो मेरा भक्त पुरुष अथवा नारी देवी देवकी के इस महोत्सव को प्रतिवर्ष करता हैं, वह पुत्र, सन्तान, आरोग्य, धन-धान्य, सदगृह, दीर्घ आयुष्य और राज्य तथा सभी मनोरथों को प्राप्त करता हैं | जिस देशमें यह उत्सव किया जाता है, वहाँ जन्म-मरण, आवागमन की व्याधि, अवृष्टि तथा ईति-भीती आदि का कभी भय नहीं रहता | मेघ समयपर वर्षा करते हैं | पांडूपुत्र ! जिस घर में यह देवकी-व्रत किया जाता हैं, वहाँ अकालमृत्यु नहीं होती और न गर्भपात होता हैं तथा वैधव्य, दौर्भाग्य एवं कलह नहीं होता | जो एक बार भी इस व्रत को करता हैं, वह विष्णुलोक को प्राप्त होता है | इस व्रत के करनेवाले संसार के सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णुलोक में निवास करते हैं |*

🙏 *इति श्री भविष्यपुराण का उत्तरपर्व का चौवीसवाँ अध्याय समाप्त हुआ |*


       🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 


🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷

👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*

🙏🏻 


       🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे


पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे


पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🌷💐🌺🍀🌻🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को  प्रमोशन मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि आपने कुछ बदलाव करने की योजना बनाई है, तो वह आपको अच्छा लाभ अवश्य देकर जाएगी। आप दूसरों के कार्य में ज्यादा हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है।  सेहत को लेकर आपको सावधानी बरतनी होगी। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। आपको परिवार में चल रही कलह को बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है । संतान से समय रहते उसका कार्य पूरा कराएं।  जल्दबाजी में किए गए काम से आपको से कोई गलती हो सकती है। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें  प्रमोशन मिल सकता है। आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से अच्छा लाभ मिलेगा। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है।  कार्यक्षेत्र में आपकी उच्च अधिकारियों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। आपको संतान की फिजूल खर्ची पर रोक लगानी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते चुकता  होगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है। आपको  किसी काम को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी पड़ सकती है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई रुकावट आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके विवाह की बात पक्की हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। परिवार में आप अपने सभी दायित्वों को समय रहते पूरा करेंगे। आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। संतान के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियां को समय रहकर पूरा करें, नहीं तो वह आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। परिवार में सभी सदस्य एकजुट रहेगे और किसी महत्वपूर्ण काम की चर्चा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ किसी योजना में धन लगाने की प्लानिंग कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोग  अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। साझेदारी में चल रहे व्यवसाय से आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। आपका कोई काम आपके लिए आज सिर दर्द बन सकता है

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। घर में किसी काम को लेकर आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे। आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। किसी समस्या के कारण आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग दूसरों की बातों में आकर किसी दूसरी नौकरी को ज्वाइन ना करें। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी वह जीत हासिल कर सकेंगे। संतान से  आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको  किसी सरकारी काम को पूरा करना होगा।  सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर  आपकी यश में कीर्ति में वृद्धि होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। निवेश करने वाले लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आपका भगवान की भक्ति में मन लगेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको अपनी दैनिक जरूरत पर पूरा ध्यान देना होगा। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने घर की कुछ उपयोगी वस्तुओं के खरीदारी की भी योजना बनाएंगे। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें  सावधान रहने की आवश्यकता है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपके कुछ पुरानी यादें भी ताजा होंगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को  कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आर्थिक मामलों का ध्यान रखें , नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को  सावधान रहने की आवश्यकता है। संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई परिजन  आपके घर दावत पर आ सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको भाग्य का साथ मिलने से आपकी काफी सारी मुश्किलें आसानी से हल होंगी। आप किसी समस्या से समय रहते निपटने की कोशिश करें।  छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको बिजनेस में अच्छा लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे।  संतान के भविष्य को लेकर यदि आपको कोई चिंता थी, तो उसके लिए आप योजना बना सकते हैं। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आप कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगे।  लेनदेन के मामले में आप बिल्कुल ढील ना दे, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें,  तभी वह परीक्षा में जीत हासिल कर सकेंगे

बुधवार, 6 सितंबर 2023

मेरठ में भाजपा नेत्री का पिस्टल के साथ फोटो वायरल:आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने किया ट्वीट


मेरठ । मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र गांव दुलहेडा से भाजपा नेत्री का पिस्तौल कनपटी पर लगा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो पर आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता ने पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है। जिसके बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। भाजपा नेत्री का कनपटी पर पिस्टल लगाकर फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।





मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र ग्राम दुल्हैड़ा निवासी महिला मीनाक्षी चौहान विश्व हिंदू रक्षा सेवा की कार्यकर्ता है। वह भाजपा नेत्री भी है। मीनाक्षी चौहान का कनपटी पर पिस्टल लगा एक फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मंगलवार को पिस्टल के साथ मीनाक्षी चौहान का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आकाश सागर ने ट्वीट के जरिए भाजपा नेत्री की शिकायत मेरठ के आला अधिकारियों सहित प्रदेश के मुखिया और डीजीपी से कर दी। मामला संज्ञान में आने पर डीजीपी ने महिला भाजपा नेत्री पर पल्लव परम पुलिस को कार्यवाही करने का आदेश जारी कर दिया।

मुजफ्फरनगर छात्र को थप्पड़ मारने का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से जांच के स्टेटस और पीड़ित की सुरक्षा के बारे में पूछा

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (6 सितंबर) को मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के पुलिस अधीक्षक से उस शिक्षक के खिलाफ मामले में जांच की स्थिति के बारे में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, जिस शिक्षक अन्य छात्रों को एक मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहा था। दो हफ्ते पहले इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कोर्ट ने एसपी से अपराध के पीड़ित की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी रिपोर्ट मांगी है।



जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस पंकज मित्तल की पीठ ने सामाजिक कार्यकर्ता और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी द्वारा दायर एक रिट याचिका पर नोटिस जारी करते हुए यह आदेश दिया। इस याचिका में मामले में उचित जांच की मांग की गई थी।

याचिकाकर्ता के वकील शादान फरासत ने पीठ को बताया कि याचिका में धार्मिक अल्पसंख्यकों सहित बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए स्कूल प्रणालियों के भीतर निवारक और उपचारात्मक उपायों के संबंध में दिशानिर्देश देने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता ने प्रस्तुत किया कि शिक्षक की पहचान बाद में तृप्ता त्यागी के रूप में हुई। वीडियो में दिखाई दिया कि टीचर ने बच्चों को अपने सहपाठी को "जोर से" मारने के लिए कहा। टीचर को वीडियो मे यह कहते हुए देखा गया, "मैंने तो डिक्लेयर कर दिया, जितने भी मोहम्मडन बच्चे हैं, इनके वहां चले जाओ।"

फिर, जैसे ही एक बच्चा लड़के को मारने के बाद बैठता है, टीक्चर उससे कहती है : "क्या तुम मार रहे हो? ज़ोर से मारो ना।”

घटना के बाद, 26 अगस्त को स्कूल शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि जब से एफआईआर दर्ज की गई है, तब से बच्चे के परिवार पर "समझौता" करने और शिक्षक के खिलाफ एफआईआर वापस लेने का दबाव बढ़ गया है।

SEALED : मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र के बन रही दुकानों को किया सील

 


मुजफ्फरनगर ।मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के थाना नई मण्डी क्षेत्रान्तर्गत जोन-3 में विकास प्राधिकरण द्वारा भोपा रोड पर बिन्दल पेपर मिल के पास भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 200.00 वर्गमी0 में पूर्व निर्मित 10 दुकानों को सील किया गया।

 मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के थाना नई मण्डी क्षेत्रान्तर्गत जोन-3 में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों के अनुपालन में तथा श्री आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर बिन्दल पेपर मिल के पास श्री सुदेश गर्ग द्वारा भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 200.00 वर्गमी0 में पूर्व निर्मित 10 दुकानों को प्राधिकरण द्वारा सील किया गया। उक्त अवैध दुकानों को सील करने के समय प्राधिकरण के सहायक अभियंता, श्री हरिशंकर गौतम, अवर अभियन्ता, श्री राजीव त्यागी के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

चौधरी जगबीर सिंह जी की 20वी पुण्यतिथि किसान बलिदान दिवस के रूप में मनाई


मुजफ्फरनगर । आज राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संस्थापक स्व चौधरी जगबीर सिंह जी की 20वी पुण्यतिथि किसान बलिदान दिवस के रूप में चौधरी योगराज सिंह पूर्व मंत्री ने अपने नीजि निवास स्थित दक्षिण सिविल लाइन्स पर शान्ति यज्ञ करके आहूत की यज्ञोपरांत यज्ञ में शामिल हुए हज़ारों लोगों को धन्यवाद करते हुए पूर्व मंत्री चौ योगराज सिंह ने कहा कि यहाँ पर उपस्थित आप सभी स्व चौधरी जगबीर सिंह जी के कुटुंब के सदस्य जो हर शुख दुख में हमेशा साथ रहे हो हम सब आगे भी चौधरी जगबीर सिंह के बताये मार्ग पर चलते रहेंगे योगराज सिंह ने कहा कि चौधरी जगबीर सिंह हमेशा किसानो व मज़दूरों की लड़ाई लड़ते रहे हैं जिन्हें हमेशा किसान व मज़दूर याद करते रहे हैं श्री प्रसन्न चौधरी विधायक शामली सदर ने स्व चौधरी जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चौधरी जगबीर को भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा ग़रीबों व कमीरो की लड़ाई लड़ते रहे हैं पुरकाजी विधायक श्री अनिल कुमार ने भी यज्ञ में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की व चौधरी जगबीर सिंह के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया राष्टीय लोकदल युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंदन चौहान विधायक मीरापुर ने भी राष्ट्रीय किसान मोर्चा संस्थापक स्व चौधरी जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया राष्ट्रीय लोकदल सहारनपुर मंडल अध्यक्ष श्री प्रभात तोमर मुज़फ़्फ़रनगर राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष श्री संदीप मलिक ने भी स्व चौधरी जगबीर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की यज्ञ श्री गुरूदत्त आर्य व डा नीरज शास्त्री जी ने सम्पन्न कराया जिसमे यजमान लेखराज सिंह पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह व उनकी माताजी श्रीमती राजदुलारी व वैभव चौधरी और पुत्र वधु काजल राठी रहे यज्ञ में मुख्य रूप से दल सिंह वर्मा पूर्व चेयरमैन धूम सिंह व पितम सिह मुडभर सुरेन्द्र चेयरमैन सिसौली राजेंद्र एडवोकेट सिसौली ब्रह्म सिंह सिसौली हरबीर सिंह भौंरा खुर्द ओमबीर सिह भौरा कला अमित मलिक खरड रमेश काकडा रामपाल सिह गोयला भीष्म शाहजुड्डी नत्थू प्रधान पलडी सहित हजारो लोगों ने यज्ञ में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

"शारदेन स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया"

मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले श्री कृष्ण की लीलाओं की धूम रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि S.D.M.मुज़फ्फरनगर श्री परमानंद झा जी एवं ए०डी०एम० श्री गजेंद्र कुमार जी की पूजनीय माताजी एवं धर्म पत्नी श्रीमती मोनिका सिंह जी,  अतिथि श्रीमती राशि मित्रा जी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया।

उसके पश्चात विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रैंप वॉक कराई गई। सभी छात्र बाल गोपाल, राधा कृष्ण , बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चों ने कान्हा के रूप में मटकी तोड़ी और एक दूसरे को माखन मिश्री खिलाई । राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की। माताओ ने अपने बाल राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। झांकियां को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे धरती पर साक्षात यशोदा जी के साथ राधा कृष्ण जी उतर आई हूं उनकी इन बालकृतियों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य पेश किये गए। नर्सरी और प्ले क्लास के छात्रों के द्वारा हे कृष्णा गीत पर नृत्य किया गया, जिसमें आयांश, आश्रिया, अबीर, अद्विक, अन्य, अथर्व, दर्ष ,एकाग्र, मानवी , मरियम, ऋषित , तृषा, वैभव, विराज इत्यादि छात्रों ने प्रतिभाग किया। एकाग्र ने अपनी माता नूपुर के साथ और विराज ने अपनी मां अंजू के साथ रैंप वॉक भी की और नृत्य में तृषा ने अपनी मां खुशबू के साथ, अथर्व ने अपनी मां दीपांजलि के साथ और नंदीका ने अपनी मां अंजलि के साथ भाव विभोर कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। एल०के०जी० ब्लू के  छात्रों दीयान, जसमीत, वानया, अनन्या, आन्या मित्तल, अथर्व भार्गव,भार्गव,और वान्या सिंह द्वारा माखन चोर गीत प्रस्तुत किया गया। एल०के ०जी० ब्लू के बच्चों की माताएं श्रीमती सुमेधा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती सुकृति , द्वारा अपने बच्चों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं श्रीमती आंचल, श्रीमती स्वाति, श्रीमती सोनम, श्रीमती सुमेधा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती इशा मदान,श्रीमती नेहा वाधवा,श्रीमती मानसी तनेजा,श्रीमती सुकृति, श्रीमती नेहा जी ने अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक किया। यू०के०जी० ग्रीन के छात्र अध्यांश, कृष्ण, अभिराज, हुमेरा ,फातिमा, आरव, दिविषा, परणिका, अनन्या,आयांश, फरहा, विवान, विहान, अभी और काव्य द्वारा " देवकी मैया के दुलारे "गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रों की इस प्रस्तुति ने सभी के मन को अपनी ओर आकर्षित किया। सभी छात्रों का अतिथियों के द्वारा ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया गया।

मुख्य अतिथि एस०डी०एम० श्री परमानंद झा जी ने छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देखकर कहा कि कृष्ण जी जो संसार का पालन करते हैं जो गीता में उपदेश उन्होंने दिए हैं वह शारदेन के बच्चों में बचपन से ही संस्कार के रूप में दिए जा रहे हैं। ए०डी०एम० पत्नी श्रीमती मोनिका सिंह जी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी है जिन्हें देखकर मैं भाव विभोर हो गई ऐसी सुंदर प्रस्तुति मैंने शारदेन के अलावा कहीं नहीं देखी। मैं हृदय से छोटे-छोटे बच्चों को अपना आशीर्वाद देती हूं कि वे इसी तरह अपने जीवन में खुशियों से महकते रहिए और आगे बढ़ते रहे।

स्कूल के डायरेक्टर श्री विश्व रतन जी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और छात्रों को कृष्ण रूप में आगे बढ़ाने के लिए एवम श्री कृष्ण के दिए हुए संस्कार अपने जीवन में उतरने के लिए प्रेरित किया।

शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी के द्वारा सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया एवं सभी छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दीगई और सभी बच्चों को जन्माष्टमी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिल्ड्रन वर्ल्ड की इंचार्ज श्रीमती हरजीत कौर, संध्या, सुमन, कनिका गंभीर, साक्षी,प्राची, राखी डबराल एवं सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

कीडों वाली मिठाई की सच्चाई सामने आई



मुजफ्फरनगर । मिठाई की दुकान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मदन संस के स्वामी रचित सिंघल ने संस्थान को बदनाम करने की साजिश बताया है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके संस्थान के नाम पर चलाई जा रही इस वीडियो का मदन संस से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो मुजफ्फरनगर से बाहर की लगती है। संस्थान को बदनाम करने के लिए यह हरकत की गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। 

सम्पूर्ण प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रही जिसमें एक व्यक्ति मिठाई की दुकान में जाकर उसमें कीडे होने का दावा कर रहा है, यह वीडियो मुजफ्फरनगर के मदन स्वीटस का होना बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस व खाद्य विभाग द्वारा जांच के दौरान यह पाया गया कि यह वायरल वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के मदन स्वीटस की नहीं है। वीडियो वायरल करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इस बीच उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल की अध्यक्षता एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एव मिठाई विक्रेता मदन स्वीट्स के विषय में जो वीडियो वायरल चल रहा है वह बिल्कुल गलत है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त वीडियो में मदन स्वीट्स का नाम जोड़कर वायरल करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि इस तरह से किसी की छवि को खराब करना भी अपराध की श्रेणी में आता है,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल ने कहा कि एक प्रतिष्ठित व्यापारी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जानी चाहिए बैठक में पवन तायल,प्रवीन जैन, कमलकांत शर्मा,विजय कुच्छल, हरिओम शर्मा,जयेंद्र प्रकाश,राजेंद्र अरोड़ा,मयंक गोयल,अनिल मित्तल, हरीश धमीजा,शिवकुमार सिंघल, सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

ASTRO : बुधवार को इन राशियों का होगा उद्धार:

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 06 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी शाम 03:36 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 09:20 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - हर्षण रात्रि 10:26 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:37 से दोपहर 02:10 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:24*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:49*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - शीतला सप्तमी,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (स्मार्त),बुधवारी अष्टमी (दोपहर 03:37 से 07 सितम्बर सूर्योदय तक)*

💥 *विशेष- सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी* 🌷

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*

 *भारतवर्ष में रहने वाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है। इसमें संशय नहीं है। वह दीर्घकाल तक वैकुण्ठलोक में आनन्द भोगता है। फिर उत्तम योनि में जन्म लेने पर उसे भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति उत्पन्न हो जाती है-यह निश्चित है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*

 *इस तिथिको उपवास करने से मनुष्य सात जन्मों के किये हुए पापों से मुक्त हो जाता हैं | अतएव भाद्रपद के कृष्णपक्ष की अष्टमी को उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करना चाहिये | यह भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाला हैं।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण के अनुसार*

 *कृष्ण जन्माष्टमी व्रत जो मनुष्य नहीं करता, वह क्रूर राक्षस होता है।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*

 *जो व्यक्ति कृष्ण जन्माष्टमी व्रत नहीं करता, वह जंगल में सर्प और व्याघ्र होता है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमीव्रत की कथा एवं विधि* 🌷

➡ *06 सितम्बर 2023 बुधवार को जन्माष्टमी (स्मार्त) 07 सितम्बर 2023 गुरुवार को जन्माष्टमी (भागवत)*

🙏 *भविष्यपुराण उत्तरपर्व अध्याय – २४*

🙏 *राजा युधिष्ठिर ने कहा – अच्युत ! आप विस्तार से (अपने जन्म-दिन) जन्माष्टमी व्रत का विधान बतलाने की कृपा करें  |*

🙏 *भगवान् श्रीकृष्ण बोले – राजन ! जब मथुरा में कंस मारा गया, उस समय माता देवकी मुझे अपनी गोद में लेकर रोने लगीं | पिता वसुदेवजी भी मुझे तथा बलदेवजी  आलिंगन कर गद्गदवाणी से कहने लगे – ‘आज मेरा जन्म सफल हुआ, जो मैं अपने दोनों पुत्रों को कुशल से देख रहा हूँ | सौभाग्य से आज हम सभी एकत्र मिल रहे हैं  |’ हमारे माता-पिता को अति हर्षित देखकर बहुत से लोग वहाँ एकत्र हुए और मुझसे कहने लगे – ‘भगवन ! आपने बहुत बड़ा काम किया, जो इस दुष्ट कंसको मारा | हम सभी इससे बहुत पीड़ित थे | आप कृपाकर यह बतलाये कि आप माता देवकी के गर्भ से कब आविर्भूत हुए थे ? हम सब उस दिन महोत्सव मनाया करेंगे | आपको बार-बार नमस्कार है, हम सब आपकी शरण में  हैं | आप हम पर प्रसन्न होइये | उस समय पिता वसुदेवजी ने भी मुझसे कहा था कि अपना जन्मदिन इन्हें बता दो |’* 


🙏 *तब मैंने मथुरानिवासी जनों को जन्माष्टमी व्रत का रहस्य बतलाया और कहा – ‘पुरवासियों ! आपलोग मेरे जन्म दिन को विश्व में जन्माष्टमी के नाम से प्रसारित करें | प्रत्येक धार्मिक व्यक्ति को जन्माष्टमी का व्रत अवश्य करना चाहिये | जिस समय सिंह राशि पर सूर्य और वृषराशिपर चन्द्रमा था, उस भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र में मेरा जन्म हुआ | वसुदेवजी के द्वारा माता देवकी के गर्भ से मैंने जन्म लिया | यह दिन संसार में जन्माष्टमी नाम से विख्यात होगा | प्रथम यह व्रत मथुरा में प्रसिद्ध हुआ और बाद में सभी लोकों में इसकी प्रसिद्धी हो गयी | इस व्रत के करने से संसार में शान्ति होगी, सुख प्राप्त होगा और प्राणिवर्ग रोगरहित होगा |’*

🙏 *महाराज युधिष्ठिर ने कहा – भगवन ! अब आप इस व्रत का विधान बतलाये, जिसके करने से आप प्रसन्न होते हैं |*

🙏 *भगवान श्रीकृष्ण बोले – महाराज ! इस एक ही व्रत के कर लेने से सात जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं  | व्रत के पहले दिन दंतधावन आदि करके व्रत का नियम ग्रहण करें  | व्रत के दिन मध्यान्ह में स्नान कर माता भगवती देवकी का एक सूतिका गृह बनाये | उसे पद्मरागमणि और वनमाला आदिसे सुशोभित करें  | गोकुल की भांति गोप, गोपी, घंटा, मृदंग, शंख और मांगल्य-कलश आदिसे समन्वित तथा अलंकृत सुतिका-गृह के द्वारपर रक्षा के लिए खणग, कृष्ण छाग, मुशल आदि रखे | दीवालों पर स्वस्तिक आदि मांगलिक चिन्ह बना दें | षष्ठीदेवी की भी नैवेद्य आदि के साथ स्थापना करें  | इस प्रकार यथाशक्ति उस सूतिकागृह को विभूषितकर बीच में पर्यंक के ऊपर मुझसहित अर्धसुप्तावस्थावाली, तपस्विनी माता देवकी की प्रतिमा स्थापित करें  | प्रतिमाएँ आठ प्रकार की होती हैं –स्वर्ण, चाँदी, ताम्र, पीतल, मृत्तिका, काष्ठ की मणिमयी तथा चित्रमयी | इनमे से किसी भी वस्तुकी सर्वलक्षणसम्पन्न प्रतिमा बनाकर स्थापित करें  | माता देवकी का स्तनपान करती हुई बालस्वरूप मेरी प्रतिमा उनके समीप पलंग के ऊपर स्थापित करें  | एक कन्या के साथ माता यशोदा की प्रतिमा भी वहां स्थापित की जाय | सूतिका-मंडप के ऊपर की भित्त्तियों में देवता, ग्रह, नाग तथा विद्याधर आदि की मूर्तियाँ हाथोसे पुष्प-वर्षा करते हुए बनाये | वसुदेवजी को सूतिकागृह के बाहर खणग और ढाल धारण किये चित्रित करना चाहिये | वसुदेवजी महर्षि कश्यप के अवतार हैं और देवकी माता अदितिकी | बलदेवजी शेषनाग के अवतार हैं, नन्दबाबा दक्षप्रजापति के, यशोदा दिति की और गर्गमुनि ब्रह्माजी के अवतार हैं | कंस कालनेमिका अवतार है | कंस के पहरेदारों को सूतिकागृह के आस-पास निद्रावस्था में चित्रित करना चाहिये | गौ, हाथी आदि तथा नाचती-गाती हुई अप्सराओं और गन्धर्वो की प्रतिमा भी बनाये | एक ओर कालिया नाग को यमुना के ह्रदय में स्थापित करें  |*

🙏 *इसप्रकार अत्यंत रमणीय नवसुतिका-गृह में देवी देवकी की स्थापनकर भक्ति से गंध, पुष्प, अक्षत, धूप, नारियल, दाडिम, ककड़ी, बीजपुर, सुपारी, नारंगी तथा पनस आदि जो फल उस देशमें उससमय प्राप्त हों, उन सबसे पूजनकर माता देवकी की इसप्रकार प्रार्थना करे –*

🌷  *गायभ्दि: किन्नराध्यै: सततपरिवृता वेणुवीणानीनादै भृंगारादर्शकुम्भप्रमरकृतकरै: सेव्यमाना मुनीन्द्रै: |*

*पर्यन्गे स्वास्तृते या मुदित्ततरमना: पुत्रिणी सम्यगास्ते सा देवी देवमाता जयति सुवदना देवकी कान्तरूपा ||*

🙏 *‘जिनके चारों ओर किन्नर आदि अपने हाथों में वेणु तथा वीणा-वाद्यों के द्वारा स्तुति-गान कर रहे हैं और जो अभिषेक-पात्र, आदर्श, मंगलमय कलश तथा चँवर हाथों में लिए श्रेष्ठ मुनिगणोंद्वारा सेवित हैं तथा जो कृष्ण-जननी भलीभांति बिछे हुए पलंगपर विराजमान हैं, उन कमनीय स्वरुपवाली सुवदना देवमाता अदिति-स्वरूपा देवी देवकी की जय हो |’*

🙏 *उससमय यह ध्यान करें कि कमलासना लक्ष्मी देवकी के चरण दबा रही हो | उन देवी लक्ष्मी की – ‘नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम: |’ इस मन्त्र से पूजा करे | इसके बाद ‘ॐ देवक्यै नम:, ॐ वासुदेवाय नम:, ॐ बलभद्राय नम:, ॐ श्रीकृष्णाय नम:, ॐ सुभद्रायै नम:, ॐ नन्दाय नम: तथा ॐ यशोदायै नम:’ – इन नाम-मन्त्रों से सबका अलग-अलग पूजन करें  |*

👉🏻 *शेष कल.....*

🙏 *भविष्यपुराण उत्तरपर्व का चौवीसवाँ अध्याय*



       🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 


पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🌷💐🌺🍀🌻🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी कोई समस्या समाप्त होगी और जीवनसाथी की किसी बात को लेकर आप नाराज रहेंगे। आपका कोई काम आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। भाई व बहनों से आपको किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी और किसी से धन उधार लेने से बचें।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए शासन सत्ता का पूरा सहयोग मिलेगा। आप नौकरी के साथ किसी और काम को लेकर परेशान रहेंगे। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा होगा। आप जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और संतान से किसी किए हुए वादे को आज आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेंगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रमोशन होगा। आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे और छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा। कुछ समय से यदि कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी और विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा और आप अपने किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है और आप इधर-उधर के कामों में ध्यान लगाएंगे। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।

 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत करनी है, तो उसके लिए अपनी आंख व कान खुले रखें। किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर सदस्यों से कुछ बातचीत कर सकते हैं और आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि की भी योजना बना सकते हैं।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नये नये मार्ग खुलेगा और यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दे, नहीं तो वह किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी आज दूर होगी। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है। आप अपना कोई काम यदि पूरा नहीं करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी। आपकी कोई बड़ी डील हाथ आते आते रह सकती है। व्यापार में आप कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। ननिहाल पक्ष के व्यक्तियों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने रुखे व्यवहार के कारण कार्यक्षेत्र में लोगों को नाराज कर सकते हैं। यदि बिजनेस में आप किसी से धन उधार लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन किसी संपत्ति की खरीदारी करने से पहले उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले। आपको किसी नये काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी तरक्की देखकर आपके विरोधी भी हैरान रहेंगे। आपको आज शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। किसी सरकारी कार्य को यदि आपने टाला, तो बाद में वह आपके लिए कोई नहीं समस्या लेकर आ सकता है। आपके किसी मित्र को आप दावत पर बुला सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप नौकरी के साथ-साथ यदि किसी पार्ट टाइम काम को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी होगी, लेकिन बिजनेस में अपने यदि किसी को पार्टनर बनने का सोचा है, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी यात्रा पर जाने से पहले आप माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लें और आपका किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उनके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं और किसी से धोखा और गलत व्यवहार आपको बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वह मानसिक कष्ट दे सकता है। कारोबार में आपके किसी शत्रु के कारण आपको कोई नुकसान हो सकता है। वाद विवाद की स्थिति में भी आप धैर्य बनाए रखें। किसी पर आंख बंदकर भरोसा ना करें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ चिंताएं लेकर आने वाला है। आपका उधार दिया हुआ धन आपको वापस मांगने से नहीं मिलेगा, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी से आप यदि कोई सलाह करेंगे, तो वह आपको बिजनेस संबंधित कोई अच्छे सलाह आवश्यक देंगे। आपको कही घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन आप कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दे। किसी महत्वपूर्ण काम में आपको ढील देने से बचना होगा

अनुपम गोयल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट मुजफ्फरनगर बने


प्रयागराज। हाईकोर्ट ने 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। 

अनुपम गोयल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं। सत्यनंद उपाध्याय पीओ कॉमर्शियल कोर्ट मेरठ बने। 

विष्णु कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज हमीरपुर

विकास कुमार-1 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज चित्रकूट

जेपी तिवारी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कानपुर देहात

अचल सचदेवा प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट आजमगढ़

नीरज कुमार डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज महराजगंज

सत्यप्रकाश त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज रामपुर

राजेश्वर शुक्ला प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट गोरखपुर

प्रदीप सिंह पीओ एमएसीटी इलाहाबाद साउथ बने.

टाप टेन हिस्ट्रीशीटर ने अपराध किया तो नपेंगे थानेदार ::एसएसपी


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  संजीव सुमन द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव जनपद मे खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा अवगत कराया कि यदि उक्त टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों द्वारा किसी क्षेत्र में अपराध कारित किया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सम्बन्धित अन्य पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही महोदय द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा तेज रफ्तार बाइकों, रैश ड्राइविंग करने वाले, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों, मोडिफाईड बाईकों आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अंत में महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

पुलिस की गोली लगते धरती पर गिरा गौकश


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली पुलिस की चरथावल मोड़ के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर गौकश/वांछित अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01मोटरसाइकिल व 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रियासत पुत्र ईनाम कुरैशी निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया गया है ।

 घायल/गिरफ्तार अभियुक्त रियासत उपरोक्त थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 211/23 धारा 3/8 सीएस एक्ट में वांछित चल रहा था।

*बरामदगीः-*

➡️ 01 होण्डा साईन मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट।

➡️ 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...