बुधवार, 6 सितंबर 2023

मेरठ में भाजपा नेत्री का पिस्टल के साथ फोटो वायरल:आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने किया ट्वीट


मेरठ । मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र गांव दुलहेडा से भाजपा नेत्री का पिस्तौल कनपटी पर लगा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो पर आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता ने पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है। जिसके बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। भाजपा नेत्री का कनपटी पर पिस्टल लगाकर फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।





मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र ग्राम दुल्हैड़ा निवासी महिला मीनाक्षी चौहान विश्व हिंदू रक्षा सेवा की कार्यकर्ता है। वह भाजपा नेत्री भी है। मीनाक्षी चौहान का कनपटी पर पिस्टल लगा एक फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मंगलवार को पिस्टल के साथ मीनाक्षी चौहान का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आकाश सागर ने ट्वीट के जरिए भाजपा नेत्री की शिकायत मेरठ के आला अधिकारियों सहित प्रदेश के मुखिया और डीजीपी से कर दी। मामला संज्ञान में आने पर डीजीपी ने महिला भाजपा नेत्री पर पल्लव परम पुलिस को कार्यवाही करने का आदेश जारी कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...