स्कूल के उपप्रधानाचार्य ने पर्यावरण की क्या भूमिका है और लोगों के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए पहल करना क्यों महत्वपूर्ण है। आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की देखभाल करना और इसे संरक्षित करना कितना महत्वपूर्ण है, उन्होंने इस बात पर भाषण दिया तथा आर्ट टीचर -संध्या मैम, उमा तोमर मैम, मेघा मैम, और तनु मैम को बच्चों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।वरिष्ठ छात्रों द्वारा बनाई गई परियोजनाओं और मॉडलों को स्कूल के बाकी छात्रों और शिक्षकों के लिए स्कूल की आर्ट गैलरी में रखा गया था, ताकि वे इसे देख सकें।
सोमवार, 5 जून 2023
जंगल पार्टी के साथ शारदेन स्कूल में मनाया पर्यावरण दिवस'
नई मण्डी आईआईए पार्क में पौधरोपण
मुजफ्फरनगर । विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत नई मंडी स्थित आईआईए द्वारा गोद लिए गए पार्क में वृक्षारोपण किया गया।
आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत नई मंडी स्थित आईआईए द्वारा गोद लिए गए पार्क में वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप चेयरमैन नगरपालिका परिषद उपस्थित रहे,आईएईए के सदस्य उद्यमी साथियों ने वृक्षारोपण किया व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि वैसे तो सभी उद्यमी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हैं व समय-समय पर अपना सहयोग पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए करते रहते हैं उसी क्रम में नई मंडी में रेलवे लाइन के साथ बने पार्क का एक भाग गोद लिया हुआ है उसी में आज वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में आईआईए सचिव मनीष भाटिया कुश पुरी गौरव स्वरूप अधिशासी अधिकारी हेमराज़ सिंह अनुज स्वरूप बंसल आकाश बंसल अरविंद मित्तल कपिल मित्तल नईम चांद राजेश भाटिया हिमांशु बंसल रवि गुप्ता ,सभासद पति अचिन मित्तल,संदीप ऐरन आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में किसान के घर पहुंचा 1.60 करोड़ का नोटिस, मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर । पुरकाजी क्षेत्र के फलौदा निवासी किसान उपदेश त्यागी के घर आयकर विभाग का एक करोड़ 60 लाख का रिकवरी नोटिस पहुंचा मामला खुला। गांव के लोग हैरान रह गए। किसान को बताया गया कि उनके नाम का खाता कोटक महेंद्रा कोलकाता के बैंक में है। कोलकाता में 2017-18 में इस खाते से चार करोड़ छह लाख का लेन-देन सिल्टोन रबर से किया गया है। किसान ग्रामीणों के साथ आयकर विभाग पहुंचा और यहां आयकर अधिकारी रजनीश रस्तोगी को मामले की जानकारी दी। किसान ने बताया कि उसने 2017-18 का जो आयकर रिटर्न दाखिल किया है, उसमें उसकी आय तीन लाख सालाना की है। किसी रिकार्ड से पेन नंबर उठाकर कोलकाता में फर्जी खाता खोला गया है। सिल्टोन रबर को जानते तक नहीं है। यह काम किसी बड़े गिरोह का है। आयकर अधिकारी इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। आयकर अधिकारी से मिलने वालों में तरुण त्यागी, प्रमोद त्यागी, बिट्टू त्यागी, नवीन त्यागी, सुनील त्यागी, विनीत त्यागी शामिल रहे। किसान उपदेश त्यागी का कहना है कि पैसा खाते में एक भी नहीं आया और नोटिस एक करोड़ 60 लाख का दे दिया। पिछले वर्ष वन विभाग की ओर से करीब 5 लाख पौधे रोपे गए। विभाग का दावा है कि उनके पौधों में 95 प्रतिशत से अधिक पौधे जीवित रहे। विभाग की ओर से कलीना ग्राम समाज, खिवाई ग्राम समाज, परतापुर समेत कई जगहों पर पौधरोपण किया गया। यहां पौधे काफी अच्छी स्थिति में हैं। विभाग की ओर से यहां काफी संख्या में औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं जो विकसित हो रहे हैं।
सीताराम शर्मा मेरठ जेल अधीक्षक बने
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने मुजफ्फरनगर जेल में बड़े स्तर पर बदलाव किया और जेल की दिशा और दशा को पूरी तरीके से बदल कर रखा अब उन्हें मेरठ जेल की कमान भी सौंपी गई है।
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में मिशन मोदी पर चर्चा
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर की जिला कार्यसमिति का आयोजन भाजपा कार्यालय पर किया गया। मुख्य अथिति सुनील नागर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान रहे। संचालन जिला महामंत्री श्याम रहेजा एवम रजत जी ने किया। मुख्य अथिति ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महासंपर्क अभियान के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि युवा मोर्चा लाभार्थी संपर्क बाइक रैली नवमतदाता सम्मेलन जैसे कार्यक्रम करके सरकार की उपलब्धियां बताने एवम संपर्क करेगे। जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान ने सभी कार्यकर्ता को पूरी ऊर्जा से कार्य करने के गुण बताए । कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी रजत जैन जिला उपाध्यक्ष अजय सागर अभिषेक सिंघल जिला मंत्री नीरज जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस खोटियांन कीर्तियाँश खटीक राहुल चौहान आदेश शर्मा मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता प्रशांत गौतम गौरव कश्यप दिनेश निकुंज सिंघल राहुल सैनी विकास राजपूत अंकित आदि सभी उपस्थिति रहे।
पुलिस में बडे पैमाने पर तबादले, महिला थाना प्रभारी बनी अर्चना चौधरी
सहारनपुर । डीआईजी अजय साहनी ने मंडल में बड़ी संख्या में तबादले किए हैं।
दूसरी ओर मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी रेणु सक्सेना को अपराध शाखा भेजा है। अर्चना चौधरी थाना प्रभारी महिला थाना बनाई गई हैं।
मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई
वाराणसी । बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। 32 साल पुराने वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत ने माफिया मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये जुर्माना भी लगा है। पूर्वांचल में सभी की निगाहें इस ओर टिकी थी कि मुख्तार को क्या सजा मिलेगी।
बीते एक साल में मुख्तार अंसारी को चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। लेकिन इन सभी मामलों में अवधेश राय हत्याकांड में उसे पहली बार उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सिविल कोर्ट परिसर के साथ ही नौ मंजिला बिल्डिंग स्थित अदालत कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही।
अधिवक्ता अनुज यादव ने बताया कि दिनदहाड़े अवधेश राय की हत्या की गई थी। 32 साल पुराने इस मामले में एमपी-एलएलए कोर्ट ने मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। घटना के दो चश्मदीद गवाहों ने गवाही दी। एमपी-एमएलए कोर्ट में सिर्फ मुख्तार अंसारी का केस चल रहा था, बाकी अभियुक्तों का मामला इलाहाबाद के जिला न्यायालय में लंबित है।
क्या बिना राजनीति के चल पाएगी नगर पालिका?
मुजफ्फरनगर। क्या हमेशा राजनीति में उलझी रही नगरपालिका इस बार कुछ नया करेगी? फिलहाल मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने पक्ष विपक्ष से हटकर तमाम सभासदों के साथ वार्ता कर एक अच्छी शुरूआत की है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप ने पक्ष विपक्ष को अलग रखकर सभी नवनिर्वाचित सभासदों के साथ परिचय बैठक कर शहर के सभी वार्डों के विकास कार्यों पर चर्चा की।
गौरव स्वरूप ने कहा कि पूरे पांच साल बिना किसी भेदभाव नगर के हित में जनता के लिए काम किया जाएगा। शहर के सभी वार्डों के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। शहर के विकास के लिए उन्होंने भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास को अपनाने की बात कही, शहर के सभी वार्डों का बराबर ध्यान रखेंगे। उन्होंने मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद के निर्वाचित 54 सदस्यों के साथ परिचय बैठक में तमाम सभासद मौजूद रहे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं गौरव स्वरूप ने सभी को आश्वस्त किया कि पूरे पांच साल बिना किसी भेदभाव के नगर के हित में जनता के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता से पूछकर सभासदों के सम्मान के साथ काम कराएंगे। शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाना ही हमारा लक्ष्य है। विकल्प जैन नवनीत गुप्ता योगेश मित्तल मनोज वर्मा राजीव शर्मा आदि ने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से समस्त सभासदों सहित प्रदीप गुप्ता पीआरओ, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, विपुल बहेडी, आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
नहीं रहे महाभारत के शकुनी
मुंबई। महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता 78 वर्षीय गूफी पेंटल का निधन हो गया। वे अस्पताल में भर्ती थे। कहा जा रहा था कि उनकी हालत बेहद गंभीर थी। जानी -मानी अभिनेत्री टीना घई ने इस बात की पुष्टि भी की थी, लेकिन अब पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल पसर गया है क्योंकि अभिनेता गूफी पेंटल हमारे बीच नहीं रहे। आज ही अभिनेता का निधन हो गया और इसी के साथ एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर किया पौधरोपण
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर मेरठ रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और गौरव स्वरूप सहित भाजपा नेताओं के द्वारा 51 पेड़ लगाए गए।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला रेणु गर्ग सचिन त्यागी राजेश पाराशर आदि मौजूद रहे।
प्रतिवर्ष 5 जून को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी देश अलग अलग तरीके से पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में सचेत करना है। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में भी बच्चों को जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें निबंध, भाषण, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। इसी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी होता है।
शहर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले भाजपा विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अनोखे ढंग से पर्यावरण दिवस पर क्षेत्रवासियों को संदेश देने का काम किया है। उन्होंने पर्यावरण दिवस एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को संयुक्त रूप से मनाते हुए सुबह सवेरे मुजफ्फरनगर की कमला नेहरु वाटिका (कंपनी बाग़) में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं मार्निंग वाकर्स के साथ 51 पौधे रोपित कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया और मुख्यमंत्री के यशश्वी जीवन, स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने कहा कि संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। ऐसे में भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों की अनदेखी न करते हुए वर्तमान मांगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के बीच संतुलन ले आना बेहद जरूरी है। उन्होंने इस वर्ष की थीम – सॉल्यूशन टू प्लास्टिक पॉल्यूशन यानी प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण की समस्या का समाधान – पर चर्चा करते हुए प्लास्टिक और पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने तथा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं शानदार कानून व्यवस्था के लिए कटिबद्ध है और उनके नेतृत्व में प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं। उत्तर प्रदेश को गुंडा राज और माफिया राज से मुक्त कराकर विकासोन्मुख सरकार दी है, जिससे प्रदेश नए रिकॉर्ड बना रहा है। प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वे समर्पित भाव से निरंतर परिश्रम कर रहे है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री रेणु गर्ग, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, नवनीत कुच्छल, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, जगदीश पांचाल, विपुल त्यागी, सागर वत्स, सभासद अमित पटपटिया, मोहित गुप्ता, विशाल गर्ग, रक्षित नामदेव, पंकज माहेश्वरी, सचिन प्रजापति, शोभित गुप्ता, राधे वर्मा, संजय गुप्ता, रोहित जैन, पिंटू त्यागी, विवेक चौहान, अनुज पिचासिया आदि उपस्थित रहे।
आधी रात अमित शाह से मिलने पहुंचे पहलवान, फिर हुआ ये...
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर करीब करीब डेढ़ घंटे तक चली। बताया गया है कि दोनों पक्ष शनिवार रात करीब 11 बजे मिले थे। अमित शाह ने पहलवानों से तब मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवानों ने अमित शाह से WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। सूत्रों के मुताबिक, पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था। अमित शाह ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने पहलवानों से यह भी पूछा कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?
आज का पंचाग और राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌤️ *दिनांक - 05 जून 2023*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत - 1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु*
🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 06:38 तक तत्पश्चात द्वितीया*
🌤️ *नक्षत्र - मूल 06 जून रात्रि 01:23 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
🌤️ *योग - साध्य सुबह 08:49 तक तत्पश्चात शुभ*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:36 से सुबह 09:17 तक*
🌞 *सूर्योदय - 05:57*
🌤️ *सूर्यास्त - 19:17*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - विश्व पर्यावरण दिवस, द्वितीया क्षय तिथि*
🔥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️घर में हो गंगाजल तो ध्यान रखें कुछ बातें
गंगाजल का पात्र
घर में गंगाजल किस पात्र में रखा है इसका भी विशेष महत्व होता है. प्लास्टिक की बोतल या डिब्बे में गंगाजल रखा जाता है जबकि मान्यतानुसार ऐसा नहीं करना चाहिए. गंगाजल (Gangajal) को पवित्र पात्र जैसे तांबा, पीतल और मिट्टी के पात्र में रखा जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त चांदी के पात्र में भी गंगाजल भरकर रखा जा सकता है.
कहां रखें गंगाजल
मान्यतानुसार गंगाजल रखने के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करना चाहिए जहां अंधेरा रहता हो. माना जाता है कि गंगाजल को अंधेरे और साफ स्थान पर रखना ही शुभ होता है. खुले में धूप जहां पड़ती हो ऐसा स्थान गंगाजल के लिए उचित नहीं रहता. घर की रसोई या फिर बाथरूम में या इनके आसपास गंगाजल नहीं रखा जाना चाहिए. इससे मां गंगा (Ma Ganga) रुष्ट हो सकती हैं.
स्वच्छता है जरूरी
गंगाजल के आस-पास सफाई बनाए रखना जरूरी है. घर में जहां जरा भी गंदगी हो वहां गंगाजल रखे जाने से परहेज करना चाहिए. जिस स्थान पर गंगाजल रखा है वहां सफाई बरकरार रखें.
तामसिक भोजन
जिस घर में गंगाजल रखा हो वहां तामसिक भोजन का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है. यह कोशिश की जा सकती है कि जिस कमरे में गंगाजल रखा हो वहां से तामसिक भोजन और मदिरा आदि को दूर रखा जाए.
🌷 *व्रत विवेक(कौन से वार को व्रत करने से क्या लाभ)* 🌷
➡ *सोमवार का व्रत...उग्र है तो , क्रोध आदि दुर्गुण मिटाने के लिए*
➡ *मंगलवार का व्रत... शांति पाने, धन का अभाव मिटा ने*
➡ *बुधवार का व्रत... ज्ञान विकसित करता है.. बुद्धि बढ़ाने के लिए*
➡ *गुरुवार का व्रत... बुद्धि का व्रत है..बुध्दि का छिछरापन दूर करेगा...मन की चंचलता दूर करने*
➡ *शुक्रवार का व्रत... ओज की रक्षा करेगा..वीर्यवान होने के लिए, स्वप्नदोष...प्रदर रोग की बीमारियाँ मिटाने के लिए*
➡ *शनिवार का व्रत... सांसारिक आपदाओं से रक्षा करता है.. हनुमानजी के लिए*
➡ *रविवार का व्रत... स्वास्थ्य के लिए करते...सूर्य का ध्यान करे.. आरोग्य प्रदायक बन जाता.... व्रत ना करे तो ध्यान से भी आरोग्य मिलाता...*
🙏🏻
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *क्षयरोग (टी.बी.) में विशेष हितकारी आँवला* 🌷
🍏 *क्षयरोग की प्रारम्भिक अवस्था में आँवला बड़ा ही गुणकारी पाया गया है | इसमें क्षयरोग-प्रतिरोधक क्षमता है | आँवला व आँवले से बने पदार्थों, विशेषकर च्यवनप्राश का नियमित सेवन इसमें लाभदायी है |*
🙏🏻
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *विद्याप्राप्ति और धंधे में सफलता पाने हेतु*
📝 *जिनको विद्याप्राप्ति में सफलता नहीं मिलती या तो व्यापार करते हैं पर कोई तरक्की नहीं है ...वे बुधवार के दिन गुरु मंत्र का जप ज्यादा करें, रोज की अपेक्षा .... और उस दिन दोपहर को आप खाना खाने से पहले केवल ३ पत्ते तुलसी के गिनकर ..गंगा जल में डूबा कर यानि कटोरी में रखें थोड़ा गंगा जल उसमें धोकर ..वो तीन पत्ते खा जाएँ ..उसके बाद भोजन करें | इस से....*
📝 *विद्याप्राप्ति में लाभ होता है,*
💰 *धन प्राप्ति होती है,*
😊 *व्यापार में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है |*
🙏🏻 *और जप ज्यादा करें |*
🙏🏻
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को किसी नए काम की शुरुआत बहुत ही सोच विचार कर करनी होगी। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है जिनके लिए आप कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला तो उसमें आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा तभी उन्हें किसी परीक्षा में जीत मिलेगी। अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से तर्क वितर्क भारी बातें ना करें । प्रबंधन के मामलों की अवहेलना से बचें। मामा पक्ष की ओर से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कला कौशल से आप एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी से बहस बाजी में ना पड़े नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। करीबियों के साथ आप आगे बढ़ेंगे और वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। बिजनेस कर रहे लोग यदि मंदी को लेकर परेशान चल रहे हैं तो उन्हें कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने होंगे। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। माताजी को आज कोई शारीरिक कष्ट होने से आप परेशान रहेंगे। लेकिन आप अपने धन को सही कामों में लगाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है। आज घर में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कामकाज के मामलों में आप सक्रियता बनाए रखें। किसी से जिद्द व अहंकार भरी बातें करने से बचें। विद्यार्थियों को आज किसी नई परीक्षा को देने का मौका मिलेगा। माता जी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपके घर मे आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों में कार्यरत लोगों को आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा नहीं तो कोई उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप के मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और रक्त संबंधी रिश्ते में मजबूती आएगी। आप सबको जोड़ने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यक्तिगत प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से खुशियां बनी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं, जिसे पूरी करने में वह आपकी मदद अवश्य करेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा । व्यवसाय से जुड़े कुछ मुद्दे भी सुलझेंगे। आधुनिक विषयों में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। आप बिजनेस में भी कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपके कामों की गति तेज रहेगी। किसी नए काम की शुरुआत के लिए बेहतर रहेगा। संतान के लिए आप किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं जिससे घर में घर में खुशियां रहेंगी, लेकिन आप किसी से उधार लेने से बचें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्चित रूप से फलदायक का रहने वाला है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखें नहीं तो बाद में समस्या होगी। किसी काम को अति उत्साहित होकर ना करें, नहीं तो वह आपको गलत समझ सकते है। आवश्यक कार्य को आप समय रहते पूरा करें और अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलें। कानूनी मामले में आज आपको जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा लेकिन किसी से अहंकार भरी बातें करने से बचें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। अपने खानपान को बेहतर बनाए रखें तभी आप किसी रोग से आसानी से लड़ सकते हैं। परिवार में आपको किसी सदस्य के विवाह चिंता सता सकती है। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को करने में जल्दबाजी ना दिखाएं नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी।आर्थिक उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा। आपकी कुछ योजनाओं में आप अच्छा खासा धन लगा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ने से आपके ऊपर काम का बोझ आ सकता है। आप उससे टकराएंगे नहीं और उनका डटकर सामना करेंगे। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में आप अपनी कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें नहीं तो आपको बाद में समस्या हो सकती है। धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपकी आस्था बढ़ेगी। अपने सगे संबंधियों से आप मेल जोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी
रविवार, 4 जून 2023
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों के साथ की गई बैठक
मुजफ्फरनगर। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने निर्वाचित संपूर्ण बोर्ड के साथ परिचय बैठक ली। शहर के विकास के लिए उन्होंने भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास को अपनाने की बात कही। शहर के सभी वार्डों का बराबर ध्यान रखेंगे
पालिका के निर्वाचित बोर्ड में 54 सदस्यों के साथ बैठक की। सभासद अन्नू कुरैशी ने कुछ नाराजगी और शिकायत जाहिर की, जिसको लेकर बैठक का माहौल कुछ गरम नजर आया, लेकिन चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति गौरव स्वरूप ने सभी को आश्वस्त किया कि पूरे पांच साल बिना भेदभाव के शहर के हित में जनता के लिए काम किया जाएगा।
कहा कि जनता से पूछकर सभासदों के सम्मान के साथ काम कराएंगे। शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाना ही हमारा लक्ष्य है। बैठक में मुख्य रूप से सभासद देवेश कौशिक, विकल्प जैन, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, योगेश मित्तल, अमित पटपटिया, शिवम, हकीम इरशाद, राहुल पंवार, महिका गुप्ता, योगेश मित्तल, प्रशांत कुमार, शौकत अंसारी के अलावा शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, विपुल बहेडी, आशु गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर हाईवे के मुआवजे मे घोटाले का आरोप
मुजफ्फरनगर । नया घोषित नेशनल हाईवे 334 ए पुरकाजी से लक्सर रोड चौड़ीकरण मे लोक निर्माण विभाग डिवीजन सहारनपुर व गाजियाबाद के अधिकारियो द्वारा मनमाने नियमविरूद्ध तरीके से मुआवजे व लीगल नोटिस दिये बिना मकान,दुकान मालिक और किसानों से जबरदस्ती उनकी जमीने खाली कराए जाने के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन तोमर करेगा दिनांक 05-06-2023 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।
नेशनल हाईवे 334 ए के रोड चौड़ीकरण मे लोक निर्माण विभाग सहारनपुर व गाजियाबाद डिवीजन के अधिकारियों द्वारा मनमाने व नियमविरूद्ध तरीके से मकान मालिक और दुकानदारों और किसानों से बिना लीगल नोटिस दिए और बिना मुआवजे दिए जबरदस्ती डरा धमका कर जमीने खाली कराई जा रही है और तरह-तरह से धमकाया जा रहा है, उपरोक्त नेशनल हाईवे के दोनों किनारों पर मनमाने तरीके से नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा जमीन मालिकों की निजी जमीनों में निशानदेही करके उन्हें बुलडोजर का डर दिखाकर जगह खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है पहले यह रोड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत जिला मुजफ्फरनगर में पडने वाला लोकल रोड हुआ करता था बाद में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री द्वारा टू लेन नेशनल हाईवे 334 ए रोड घोषित कर दिया गया था,और लोक निर्माण विभाग डिवीजन गाजियाबाद से सहारनपुर डिवीजन ट्रांसफर कर दिया गया था, नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा टू लेन की चौड़ाई के अनुसार रोड के किनारे जमीन मालिकों की जमीनों में गलत व मनमाने तरीके से नेशनल हाईवे की जमीन बताते हुए निशानदेही कर दी गई और बिना मुआवजे व बिना लिखित नोटिस दिए ही जमीन मालिकों से और किसानों से जमीनों को खाली करने का बुलडोजर का डर दिखाकर दबाव बनाया जा रहा और लोगों की निजि जमीने जबरदस्ती हथियाने का प्रयास व कार्य किया जा रहा है, रोड की मूल चौड़ाई से ज्यादा निशानदेही लोगो की निजि जमीनो मे कर दी गई है जिसका मुआवजा भी नहीं दे रहे हैं जिस कारण भारतीय किसान यूनियन तोमर असहाय और बेबस पीडित लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है और उनको उनका हक और इंसाफ दिलाने तक यह लड़ाई जारी रहेगी जिस कारण दिनांक 05-06-2023 दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी कार्यकर्ताओं व नगर,ब्लॉक,जिला पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त समयानुसार पहुंचकर पीड़ित लोगों को उनका हक और इंसाफ दिलाने का कार्य करेंगे, सभी लोग हरी लाठी और टोपी के साथ पहुंचे ! और समस्त पीड़ित दुकानदार मकान मालिक और किसान भी जरूर पहुंचे!
*आज्ञा से* चौधरी संजीव तोमर, (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
*अखिलेश चौधरी जिलाध्यक्ष*,
*अंकित गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष* *निखिल चौधरी सदर ब्लॉक अध्यक्ष*
*अजय त्यागी पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष*
*जावेद बाबर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष*
*परवेज आलम एडवोकेट राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार*
*एवं समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता*
मुजफ्फरनगर महामंडलेश्वर येतेंद्रनंद गिरी ने विजय वर्मा को उज्वल भविष्य हेतु दिया आशीर्वाद
मुजफ्फरनगर । महामंडलेश्वर श्री येतेंद्रनंद गिरी जी ने विजय वर्मा को उज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।
विजय वर्मा (जिलाध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा) के आवास पर महामंडलेश्वर श्री यतींद्रनंद गिरि जी महाराज ने आकर संगत को आशीर्वाद स्वरूप प्रवचन दिए जहां जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, डॉ देवेंद्र मलिक, डॉ हेमंत, विकास स्वरूप, विवेक कपूर, उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सुदर्शन सिंह बेदी, पूर्व सभासद प्रेमी छाबडा, व्यापारी नेता राहुल गोयल, अशोक डोडा, प्रमोद अरोड़ा, विनोद डावर, जुगल खत्री, राकेश हुड़िया, कपिल पाल, अंकित उप्पल आदि लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और वहां उपस्थित सभी साध संगत ने महाराज जी के समक्ष अपने प्रश्न एवं समस्या रखें जिसका उत्तर महाराज जी ने बखूबी देकर सबको ज्ञान का भंडार बाटा। कार्यक्रम में अमित अरोड़ा, अनिल आहूजा, रितेश नागपाल, सतीश कुकरेजा, विमल मदान, प्रशांत मक्कड़, ज्ञान जुनेजा, राजेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
विधायक चंदन चौहान बने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की बोर्ड कमेटी में सदस्य
जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक चंदन चौहान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जनपद मेरठ की बोर्ड कमेटी में सदस्य नियुक्त किए गए हैं
इस आशय का पत्र उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय की संसदीय अनुभाग द्वारा जारी किया गया है।
*चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जनपद मेरठ में सदस्य नामित होने पर विधायक चंदन चौहान ने कहा है कि जहां-जहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय मौजूद हैं वहां तक छात्रों की समस्याएं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए तथा उनके पाठ्यक्रम हेतु के लिए उनकी आवाज को उठाने का कार्य करेंगे और छात्रों के हित के लिए आवाज़ उठाएंगे।*
हरिकांत अहलूवालिया और मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करेगा कलाल समाज
मुजफ्फरनगर ।
कलाल महासभा ( कर्णवाल, अहलूवालिया, जयसवाल ) द्वारा रुड़की रोड, सहारनपुर बस स्टैंड के पास स्थित कलाल महासभा के जनपद कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सहारनपुर मंडल अध्यक्ष श्री सुखचैन वालिया रहे। कलाल महासभा के कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें तय हुआ कि सहारनपुर मंडल की ओर से शामली में कलाल महासभा की ओर से होने वाले आगामी विशेष कार्यक्रम में पूरे उत्तर प्रदेश में कलाल समाज से चुने गए एकमात्र मेयर मेरठ के श्री हरिकांत अहलूवालिया जी को सम्मानित किया जाएगा। तथा कलाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह भी निर्णय लिया क्या कि शुक्रताल में कलाल महासभा की ओर से एक धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में कलाल महासभा मुजफ्फरनगर के संस्थापक विजय कलाल,अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र वीर सिंह कलाल, महामंत्री ऋषिराज वालिया, कोषाध्यक्ष राजेश कर्णवाल,रविंद्र कर्णवाल,उपाध्यक्ष राजीव कर्णवाल ईचू , नानक चंद वालिया, मंत्री शैलेंद्र कुमार, कर्ण वाल, मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल, संगठन मंत्री योगेश कर्णवाल,व्यवस्था मंत्री रमन कपिल, सूचना मंत्री शिव कुमार डोली तथा सुनील कर्णवाल, राकेश कर्णवाल, कर्ण कर्णवाल व लड्डू कर्णवाल उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब मुज़फ्फर नगर सखी के द्वारा मंडलाध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा
मुजफ्फरनगर । सेवा करनी है तो पूरे मन-धन और ईमानदारी से बिना किसी स्वार्थ से करनी चाहिए। यह बात रोटरी क्लब के मडलाध्यक्ष रो ० डी के शर्मा ने रोटरी क्लब मुज़फ्फर नगर सखी के द्वारा मंडलाध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा के आयोजन के कार्यक्रम के दौरान कही।
वह यहां पर ऑफिश्यिल विजिट पर आए हुए थे। क्लब के अध्यक्ष अर्चना बंसल सचिव डाॅक्टर रुचि शर्मा, शशि कुच्छल , शशि सिंघल,मृदु बंसल, नीलम गुप्ता शिवानी अरोरा, लोचन बंसल द्वारा मंडलाध्यक्ष का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया।
रोटरी क्लब सखी की सचिव डा रुचि शर्मा ने रोटरी क्लब के द्वारा शहर में किए जा चुके प्रोजेक्ट और आगामी किए जाने वाले प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी दी। उन्होंेने कहा कि निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना ही रोटरी क्लब का प्रमुख उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी सदस्य हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
मंडलाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा अपना योगदान दें क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा से ही प्रभु का आशीर्वाद हासिल होता है और हमारा जीवन भी सफल होता है इसलिए हमेशा जनसेवा के काम करें।
इस मौके पर रो संजीव बंसल,रो अनिल प्रकाश बंसल, अरविंद गुप्ता,विशाल शर्मा मधु सुदंन बंसल सहित क्लब के कई मेंबर्स उपस्थित थे।
मुजफ्फरनगर स्व जयपाल सिंह सैनी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी के पिता जयपाल सिंह सैनी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर गणमान्य होने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रहे जयपाल सिंह सैनी का निधन हो गया था। इनकी आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री सुनील भराला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार त्यागी, नगर पालिका परिषद चेयरमैन पति एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप, भाजपा नेता श्री मोहन तायल, श्रीभगवान शर्मा, अभिषेक चौधरी, सचिन त्यागी,सभासद देवेश कौशिक, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, मोरना ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, जानसठ पूर्व चेयरमैन प्रमेंद्र भढ़ाना, शाहपुर पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार प्रमेन्द्र दहीया सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बारिश से फिर सुहाना हुआ मौसम
नई दिल्ली। रविवार सुबह फिर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। हल्की हवाएं भी चल रही हैं। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि विभाग का कहना है कि सोमवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा। दिल्ली-एनसीआर का तापमान बढ़ने लगेगा। धीरे-धीरे गर्मी सताने लगेगी।
मौसम विभाग ने आज सुबह मौसम विभाग ने हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान दिल्ली के आसपास के इलाकों में जताया था। कल दिनभर मौसम खुला रहा। बारिश के हालात भी नहीं बने। ऐसे में लग रहा था कि अब बारिश की विदाई हो गई है। इसके बाद मौसम विभान की ओर से भी तापमान और गर्मी बढ़ने की बात कही गई। देर रात और तड़के तक बारिश की स्थितियां नहीं थीं लेकिन सवेरे के समय बारिश होने लगी।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...