रविवार, 4 जून 2023

पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों के साथ की गई बैठक

 


मुजफ्फरनगर। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने निर्वाचित संपूर्ण बोर्ड के साथ परिचय बैठक ली। शहर के विकास के लिए उन्होंने भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास को अपनाने की बात कही। शहर के सभी वार्डों का बराबर ध्यान रखेंगे

पालिका के निर्वाचित बोर्ड में 54 सदस्यों के साथ बैठक की। सभासद अन्नू कुरैशी ने कुछ नाराजगी और शिकायत जाहिर की, जिसको लेकर बैठक का माहौल कुछ गरम नजर आया, लेकिन चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति गौरव स्वरूप ने सभी को आश्वस्त किया कि पूरे पांच साल बिना भेदभाव के शहर के हित में जनता के लिए काम किया जाएगा।

कहा कि जनता से पूछकर सभासदों के सम्मान के साथ काम कराएंगे। शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाना ही हमारा लक्ष्य है। बैठक में मुख्य रूप से सभासद देवेश कौशिक, विकल्प जैन, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, योगेश मित्तल, अमित पटपटिया, शिवम, हकीम इरशाद, राहुल पंवार, महिका गुप्ता, योगेश मित्तल, प्रशांत कुमार, शौकत अंसारी के अलावा शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, विपुल बहेडी, आशु गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...