मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतरबाजी में शर्त लगाते 16 अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करते हुए कबूतरबाजों के पास से हजारों की नगदी सहित कबूतर उड़ाने के सामान बरामद किया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी चरथावल क्षेत्र में चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने कबूतर बाजी पर शर्त लगाते 16 व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की है। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतर बाजी को लेकर कुछ कबूतरबाजों के द्वारा शर्त लगाई जा रही है। तथा मौके पर भारी भीड़ उमड़ी है। सूचना पर चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई रेशम पाल सिंह एवं हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए कबूतर बाजी पर शर्त लगा रहे मनव्वर पुत्र जुला हसन,शहनवाज पुत्र अहसान निवासी ग्राम लड़वा थाना तितावी,तालिब पुत्र इकरार, शाहिद पुत्र शहीद व आदिल पुत्र इकरार निवासीगण ग्राम अमीरनगर थाना तितावी, सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी रसीदगढ थाना थानाभवन शामली,दानिश पुत्र शाहआलम निवासी अमीरनगर,गुलजार पुत्र नूरहसन नि० मौ० नई बस्ती कस्बा व थाना चरथावल,सागर पुत्र वीरसैन नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थाना भवन शामली,राहुल त्यागी पुत्र ओमकैलाश निवासी न्यामू थाना चरथावल,गोविन्द पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम मन्टी हसनपुर थाना थानाभवन शामली,अनुज पुत्र ईशम सिंह नि० ग्राम मन्दी हसन पुर थाना थानाभवन जिला शामली,सिवासु पुत्र सुरेन्द्र नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थानाभवन,रवि पुत्र पालेराम नि0 रसीदगढ़ थाना थानाभवन,गुल्लू उर्फ गोलू पुत्र मोर हसन नि० बघरा थाना तितावी,अमजद पुत्र वहीद नि0 ग्राम चौकडा थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 3220 रूपये तथा जमीन पर फैले नीले रंग का प्लास्टिक की बोरी से 11,500 रूपये कुल मौके से पुलिस के द्वारा 14720 रूपये तथा फड के पास से एक गोलाकार छतरी तथा कबूतर पकड़ने के लिए लोहे का पाईप तथा पाइप के साथ ही छोटे बड़े आठ पीतल के घूंघरू बधे है बरामद हुए हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है।
रविवार, 21 मई 2023
महाराणा प्रताप का जयंती पर भव्य आयोजन के साथ स्मरण
मुजफ्फरनगर । आज वीर शिरोमणि महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती किरण फार्म में मनाई गई इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप को देश का महान योद्धा बताया तथा इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है . सत्येंद्र सिसोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र भाजपा ने कहा महाराणा प्रताप ने अपना जीवन राष्ट्र के लिए न्योछावर किया हम सब इनके ऋणी हैं, सुखविंदर सोम ने कहा महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान के कारण राजपूत समाज बहुत ही गौरवान्वित है उनके त्याग को देश कभी नहीं भूलेगा. राजपूत सभा के संस्थापक ठाकुर अशोक सिंह ने अतिथियों व समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में राजपूत समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा एचजेएस भानु प्रताप सिंह व् अमेरिका में वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह डॉक्टर अनिल सिंह ने अच्छे कैरियर के लिए छात्रों को गाइड किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिंह ने की संचालन भूपेंद्र सिंह एवं चरणपाल सिंह तोमर ने किया .कार्यक्रम की व्यवस्था अमित पुंडीर दिनेश पुंडीर नीरज सिंह ने संभाली। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा अतिथियों का स्वागत सुभाष चौहान महेंद्र सिंह सोम डॉक्टर राजपाल सिंह, रणबीर सिंह खतौली, एडवोकेट दिलबाग सिंह, दिवाकर सिंह, नसीब सिंह पुंडीर ने किया। कार्यक्रम को महेश चौहान रामफल सिंह एडवोकेट डॉक्टर हरपाल सिंह सोमपाल सिंह चेयरमैन सुनील प्रधान मनोज चेयरमैन विकास आर्य राजेश चौहान जयप्रकाश राणा मुकेश आर्य नरेंद्र मुखिया कुंवर पाल सिंह सतपाल सिंह सुभाष प्रधान अजीत सिंह शैलेंद्र राणा अग्रीस राणा मोनी बिरालसी दुष्यंत सिंह खतौली रणबहादुर आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में राजवीर सिंह जादौन प्रदुमन सिंह राणा संदीप सिंह पुंडीर योगेश सिंह सुल्तान सिंह संदीप पुंडीर सतपाल सिंह एडवोकेट तरसपाल एडवोकेट अजय पुंडीर एडवोकेट कुलदीप सिंह एडवोकेट रामभुल सिंह रोनी वाले मुकुटराज सिंह चंद्रपाल सिंह एडवोकेट राजन सिंह भूपेंद्र मोनू वीरेंद्र सिंह धर्मपाल सिंह मनवीर सिंह जयप्रकाश सिंह सुखवीर सिंह विनोद प्रधान मनोज श्रीपाल सिंह सम्राट सिंह पिंटू अंकित सिंह निरंजन सिंह राहुल कुशवाह राणा तोप सिंह व हजारों लोगों ने भाग लिया।
वैश्य सभा ने लगाया निशुल्क जांच शिविर
मुजफ्फरनगर । आज वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में एक निशुल्क जांच शिविर श्री नारायण स्पेशलिटी क्लीनिक सदर बाजार द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंघल महामंत्री वैश्य सभा, कृष्ण गोपाल मित्तल अध्यक्ष वैश्य सभा, जनार्दन स्वरुप कोषाध्यक्ष वैश्य सभा रहे। डा प्रखर गोयल नाक कान गला सर्जन, डा अपराजिता कंसल, डा स्वतंत्र सिंह, डा प्रतीक इरविन गर्ग ने 300 से अधिक लोगों की निशुल्क जांच की, शुगर की जांच भी निशुल्क की गई।कार्यक्रम संयोजक, अंकित गुप्ता, लवी गुप्ता व रजत गुप्ता, मोहित गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के जांच शिविर निशुल्क जल्दी जल्दी लगाए जाते रहेंगे व मुजफ्फर नगर के लोगों को उत्तम स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रहेगा।कार्यक्रम में योगेश सिंघल, राकेश कंसल, रजत गोयल, अचिन कंसल, पवन गोयल , अभिलक्ष मित्तल विशिष्ट अतिथि रहे ।
श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति ने मीनाक्षी स्वरूप को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर । आज श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वाराआज नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप को समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में विशाल गोयल, कमल सिंगल, सौरभ गर्ग, गौरव बंसल, अशोक गुप्ता, विनीत गर्ग, अमित रावत मौजूद रहे ।
भगवान परशुराम जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली
शोभायात्रा के संयोजक श्री नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा व कार्यकारी कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा रहे। सुरेंद्र शर्मा जी, ब्रहम प्रकाश जी,सुभाष शर्मा,शरणदीप कौशिक,नवनीत कपिल,नीरज शर्मा, हरेंद्र शर्मा, प्रमोद त्यागी,संगर्माणि शर्मा,विनोद शर्मा,डॉक्टर संदीप शर्मा,नोवेश शर्मा,अमित वत्स, हरीश गौतम लक्ष्मण शर्मा,रवि शर्मा, सुखबीर सिंह,विजेंद्र शर्मा,भानु शर्मा,प्रदीप शर्मा, रमन शर्मा मनीष देव वत्स,हिमांशु कौशिक, राजीव शर्मा,सुनील अंगिरा,अमित शर्मा,देवेश कौशिक, प्रशांत गौतम, पुनीत वशिष्ट, देवेश कौशिक,रविकांत शर्मा,रजत कुमार,सूरज कुमार,अंशुल शर्मा, संजय शर्मा,नीरज गौतम,पूजा द्विवेदी,अनु भूमा,रेखा शर्मा,हिमांशु शर्मा, सचिन शर्मा,श्रवण शर्मा,चिराग प्रताप त्यागी,अंकित शर्मा, संजय गौतम, राजेश पाराशर जी, सत्यपाल शर्मा,डॉ प्रवीण शर्मा,भारत दीक्षित, देवेंद्र शर्मा,रजनीश वशिष्ठ, संजीव शास्त्री, अर्पित शर्मा, रोहित शर्मा,दीपक गौतम, शौर्य भारद्वाज,अमित शास्त्री,अंकुर शर्मा,पूजा द्विवेदी अन्नू शर्मा,विशाल शर्मा,उज्ज्वल शर्मा,अनित शर्मा,अखिलेश शर्मा, अमित शर्मा, रविंद्र शर्मा अतुल शर्मा,हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आज का पंचांग एवं राशिफल
*आज का पंचांग एवं राशिफल*
*२१ मई २०२३*
सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
मास – ज्येष्ठ।
पक्ष – शुक्ल।
दिन – रविवार।
ऋतु – ग्रीष्म।
तिथि – द्वितीया रात्रि – ०९:१० मि. तक उपरांत तृतीया।
नक्षत्र – रोहिणी दिन – ०८:३५ मि. तक उपरांत मृगशिरा |
योग – सुकर्मा दिन – ०४:३६ मि. तक उपरांत धृति।
पंचक – नहीं है।
भद्रा – नहीं है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – वृष रात्रि – ०९:१८ मि. तक उपरांत मिथुन।
सूर्य राशि – वृष।
सूर्य नक्षत्र – कृत्तिका।
दिशाशूल – पश्चिम में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – ०४:३१ मि. से सायं – ०६:०१ मि. तक।
सूर्योदय – ०५:२४ मि.।
सूर्यास्त – ०६:४४ मि.।
व्रत – कुछ नहीं।
पर्व – दस दिनात्मक गंगा दशहरा का उत्सव।
आज विशेष
सोपपदा द्वितीया वेदारम्भ वर्जित,शुभ अशुभ दोगुना फलकारी द्विपुष्कर योग दिन – ०८:३५ मि. से रात्रि – ०९:१० मि. तक।
कल विशेष
राष्ट्रीय ज्येष्ठ मास आरंभ,रम्भातृतीया,महाराणा प्रताप जयंती,हल्दीघाटी (राजस्थान) मेला,पौराणिक अगस्त्य अस्त रात्रि – ०९:३४ मि. पर,रवियोग दिन – १०:०२ मि. से,सर्वार्थ अमृत सिद्धियोग दिन – १०:०२ मि. तक।
राशिफल
मेषराशि – आज दिन ठीक नहीं है,किसी पारिवारिक सदस्य के कारण तनाव मिल सकता है।भावुकता पर नियंत्रण रखना होगा।शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
वृष राशि – आज दिन अच्छा है,बुद्धि कौशल से किया गया कार्य सफल होगा।पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा।
मिथुन राशि – आज दिन ठीक है,निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे।सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी।
कर्क राशि – आज दिन मिलाजुला असरकारक है,किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा।कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी।भावनात्मक मामलों में तनाव मिल सकता है।
सिंह राशि – आज दिन उत्तम है,आर्थिक योजना साकार होगी।संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी।
कन्या राशि – आज दिन कम ठीक है,भावुकता पर नियंत्रण रखें।उत्तेजना की स्थिति तनावपूर्ण है।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यस्तता बढ़ेगी।
तुला राशि – आज दिन ठीक है,पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी।सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
वृश्चिक राशि – आज दिन अच्छा है,रिश्तों में मधुरता आएगी।जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा।उपहार या सम्मान का लाभ मिलेगा।
धनु राशि – आज सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे।सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी।व्यर्थ के वाद-विवाद में न पड़ें।
मकर राशि – आज दिन अच्छा है,बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी।शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशि – आज दिन उत्तम है,पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।संबंधों में मधुरता आएगी।यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी।
मीन राशि – आज दिन अच्छा है,पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।गृह कार्य में व्यस्त हो सकते हैं।भागदौड़ रहेगी,ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा।
आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज
आईएएस अधिकारी से छेड़छाड़ में आईआरएस अफसर गिरफ्तार
नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की महिला अधिकारी से छेड़छाड़ व धमकाने के आरोप में पुलिस ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी सोहेल मलिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर उन्हें धमकाने लगा था। संसद मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सोहेल को बृहस्पतिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, सोहेल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने मामले पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं, एक आला अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी कोरोना के दौरान आरोपी के संपर्क में आई थी। लेकिन, अब उससे बातचीत बंद करना चाहती थी।
आरोपी बृहस्पतिवार को उनके दफ्तर पहुंचा और धमकाया। जब उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट की, तो आरोपी ने रात को महिला अधिकारी के घर परफ्यूम भेजकर केस को वापस लेने के लिए धमकाया। दोबारा शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके दफ्तर से लैपटॉप व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। आरोपी अधिकारी दिल्ली में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात है।
हाईवे निर्माण के बीच आ रही मस्जिद का बडा हिस्सा हटवा दिया
मुजफ्फरनगर । जानसठ कस्बे के बीच से निकल रहे पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में आ रही मस्जिद के हिस्से को मुस्लिम समाज के लोगो की सहमति से एसडीएम ने बुलडोजर से हटवा दिया।
कस्बे के बीच से गुजरने वाले पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों जोरों से काम चल रहा है। जिसके लिए सबसे पहले सड़क के किनारे नाले का निर्माण एवं विद्युत वितरण के लिए खंभे लगाने का काम चल रहा है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया की सड़क के दोनों और अतिक्रमण पर निशान लगाकर सभी को जगह खाली करने के नोटिस बहुत समय पहले दिए जा चुके हैं। कुछ लोगों ने तो अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया लेकिन कुछ लोग अभी भी गंभीर नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते राजमार्ग के निर्माण में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि तहसील के बराबर में बनी मस्जिद का कुछ ऐसा अतिक्रमण की जद में आ रहा था,मस्जिद के आगे कई दुकानदार भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे जिसके चलते बुलडोजर लेकर यह अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में निर्वाचित हुए चेयरमैन आबिद हुसैन समेत कस्बे के मुस्लिम समाज के कुछ गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। बाद में उन्होंने मस्जिद के कुछ हिस्से को स्वयं हटाने के लिए कुछ समय की मांग की। जिसके बाद एसडीएम ने शीघ्र ही अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी देते हुए 2 दिन का समय दिया। मस्जिद के हिस्से को गिराए जाने के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा ताकि हंगामा होने पर स्थिति को संभाला जा सके।
आज रेल पकडने जाने से पहले जान लें
मुजफ्फरनगर । आज रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।सहारनपुर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि रविवार को ब्लॉक सुबह 7:10 बजे शुरू होगा, जो दोपहर 3:40 बजे तक रहेगा। इस दौरान संचालित होने वाली ट्रेनों को निरस्त और रूट बदल दिया है। शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर के बजाय टपरी से होकर देहरादून जाएगी। इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को भी टपरी से ही निकाला जाएगा।
शनिवार को रेलवे की टीम ने ट्रैक और उसके आसपास की सफाई की गई, जिससे रविवार को होने वाले कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ तेजवीर सिंह की देखरेख में कर्मचारी दिनभर कार्य में जुटे रहे।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
-अंबाला-सहारनपुर एक्सप्रेस
-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस
-अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस
-सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
-हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
-दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस
-दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
-दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
-देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस
-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस
ये ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी
-अमृतसर-बनमनखी जनसेवा, जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद होकर चलेंगी।
-जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार, जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस पानीपत होकर गुजरेगी।
-लखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना, बनमनखी-अमृतसर जनेसवा, जयनगर-अमृतसर शहीद, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद, हापुड़ व पानीपत से होकर चलेंगी।
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
-कालका-दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला-दिल्ली के बीच नहीं चलेगी।
-सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर-मेरठ के बीच नहीं चलेगी।
-सहारनपुर-नंगलडैम एक्सप्रेस सहारनपुर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी।
-प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ-सहारनपुर के रद्द रहेगी।
शनिवार, 20 मई 2023
शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
मुज़फ्फरनगर- शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिस के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण जी (आईपीएस), सभासद नगर पालिका अमित पटपटिया, विजय वर्मा फिल्म अभिनेता समाजसेवी, लव गर्ग, अतुल हसन, भव रतन उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि जी का अभिनंदन तिलक एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। महीनों के अभ्यास ,मेहनत और लगन के बाद आज छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 95 प्रतिभागियों ने अभ्यास किया और उनमें से 30 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे। फाइनल में केवल लड़कों ने ही नहीं बल्कि लड़कियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिद्वंद्वियों ने एक दूसरे का डटकर मुकाबला किया और जीत हासिल की । सभी दर्शकों एवं अभिभावकों ने ताली बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया इस प्रतियोगिता में रुद्रा, सिद्धि गोयल, उत्सव मित्तल, राधिका मित्तल, अंशिका बिल्ला, आयुष्मान, नकुल ,आराध्या त्यागी, देवांश गुप्ता, महक बुद्धि राजा, लक्ष्य पवार , आन्या कुमार, वैष्णवी पुंडीर, अंश चौधरी और अनिकेत सिंह विजयी रहे।
तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायन जी ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की। मुख्य अतिथि भी छात्राओं का बॉक्सिंग में प्रदर्शन देखकर दंग रह गए और उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज इस दौर में जब अपराध बढ़ रहे हैं ,तब ऐसी प्रतियोगिता में लड़कियों का प्रतिभागी बनना, ऐसे हुनर सीखना उनके लिए अति आवश्यक है।
माननीय मुख्य अतिथि जी ने सभी अभिभावकों को भी प्रोत्साहित किया कि वे अपनी बेटियों को बेटों के समान दर्जा देकर समाज में ऊपर उठने के लिए प्रेरित करें और बेटियों को भी हर एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे वर्तमान के बदलते दौर में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी बराबरी कर सके और आगे बढ़ सके और भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम की तरह अच्छी बॉक्सर बन सके,जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन किया । 2022 में भारतीय बॉक्सर निखत जरीन भी महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची और उन्होंने भी सिल्वर मेडल हासिल किया, उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं शारदेन स्कूल की बेटियां भी उन्हीं की तरह अपने स्कूल का, माता पिता का और देश का नाम रोशन करें।
मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रधानाचार्य जी की पढ़ाई के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिताएं कराने के लिए भी प्रशंसा की क्योंकि पहले भी शारदेन स्कूल के विद्यार्थी झलक तोमर अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रियांशु चौधरी व दियांशी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और अपने माता-पिता, स्कूल व देश का भी नाम रोशन किया है। 11 जनवरी 2023 को शारदेन स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य के देहरादून में आयोजित की गई थी इस दौरान भी शारदेन स्कूल के 3 बॉक्सर नेशनल स्तर पर चयनित हुए हैं। शारदेन स्कूल के बॉक्सर ने एक स्वर्ण पदक, 2 सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल का, शहर का और माता-पिता का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में हार्दिक रघुवंशी ने स्वर्ण पदक जीता, अनिकेत सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल कर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य जी श्रीमती धारा रतन जी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं स्कूल प्रबंधक श्री विश्व रतन जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर ,मीडिया एवं अभिभावकों का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस प्रतियोगिता के जज श्री विजय वर्मा जी एवं श्री लव गर्ग जी रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य हरदीप सिंह, बॉक्सिंग कोच गौरव सांगवान , पीटीआई राहुल एवं शिवानी और सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।
मुजफ्फरनगर स्टेशन पर खौफनाक मंजर देख दहल उठे लोग
मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन पर शालीमार ट्रेन से उतरती महिला बाल-बाल बच गई। गेरुआ वस्त्र पहने महिला की ज़िंदगी और मौत के बीच सिर्फ दो इंच का फासला रहा। इस खौफनाक मंजर को देख वहां मौजूद लोग दहल उठे।
जम्मू से आ रही शालीमार ट्रेन की चपेट में आई महिला को एक सतर्क युवक ने बचा लिया। सुबह 8:05 पर जैसे ही ट्रेन चलने लगी तब वह पिछले डब्बे से अचानक ही कूद पड़ी। जैसे ही महिला ट्रेन से नीचे गिरी उसका कुछ हिस्सा ट्रेन की तरफ जाने लगा, तभी एक नवयुवक ने महिला का पैर पकड़ कर उसे जोर से खींचा।महिला का सिर ट्रेन के पहिये के नीचे आ सकता था । हादसे के बाद महिला घबरा गई और कुछ देर बेहोशी की हालत में देखी गई।
भाजपा नेता की बेटी की मुस्लिम युवक से शादी को लेकर मचा घमासान
देहरादून ।पौड़ी में एक भारतीय जनता पार्टी नेता की मुस्लिम युवक के साथ शादी को लेकर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक लोग इस मुहिम में जुटे हैं। कुछ लोगों ने पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम को शादी रोकने तक की धमकी दी है। जबकि यशपाल का कहना है कि उनके बच्चों को स्वयं फैसले लेने का अधिकार है। वह दोनों परिवारों की रजामंदी से ही यह शादी करवा रहे हैं।
पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी को लेकर भाजपा में तनाव का माहौल हैं। कुछ भाजपाई खुलकर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हो गए हैं। पार्टी फोरम पर बात रखने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ इस शादी को निजी मामला बता रहे हैं। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से पार्टी में तनाव का माहौल बना हुआ है।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। सौहार्दपूर्ण वातावरण में शादी समारोह हो, इसके लिए हर कदम उठाए जाएंगे। किसी ने भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मुजफ्फरनगर में पांच इंस्पेक्टर व 17 सब इंस्पेक्टर बदले
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन द्वारा 5 इंस्पेक्टर और 17 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं।
डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह यादव को यातायात निरीक्षक बनाया गया है। अपराध शाखा से इंस्पेक्टर मिथुन दीक्षित को डीसीआरबी प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। वहलना चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर गणेश शर्मा को जानसठ थाना भेजा गया है। शामली स्टैंड चौकी प्रभारी ललित शर्मा को शाहपुर थाने की कुटबा चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना बुढ़ाना से सब इंस्पेक्टर मांगेराम कर्दम नई मंडी टीपी नगर चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। थाना सिविल लाइन से पवनदीप शर्मा वहलना चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।
कितना काला धन और नकली नोट पर होगा असर
नई दिल्ली। 2016 के बाद चलन में आए दो हजार के नोट की कहानी दिलचस्प है। माना जा रहा है कि नोटबंदी काले धन और नकली करंसी पर प्रहार है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2016 की नोटबंदी के बाद 1.3 लाख करोड़ का काला धन बाहर आया। जब 500 और एक हजार रुपये के नोट बैन किए गए, तभी RBI ने दो हजार रुपये के नोट लॉन्च किए। 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6,849 करोड़ नोट छापे गए हैं। दो हजार के नोट 2018-19 में आखिरी बार छापे गए थे। आंकड़े बताते हैं कि 2016-17 में पहली बार दो हजार के 350 करोड़ नोट छापे गए थे। दूसरे साल इसमें बड़ी गिरावट हुई। 2017-18 में केवल 15.10 करोड़ ही दो हजार रुपये के नोट छापे गए। 2018-19 में आखिरी बार दो हजार रुपये के 4.70 करोड़ नोट छापे गए।
साल 2000 के नोट 500 के नोट
2016-17 350 करोड़ 726 करोड़
2017-18 15.10 करोड़ 969 करोड़
2018-19 4.70 करोड़ 1147 करोड़
2019-20 00 1200 करोड़
2020-21 00 1157 करोड़
2021-22 00 1280 करोड़
कुल 370 करोड़ 6479 करोड़
नोट : 2018 में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों की छपाई बंद करने का फैसला ले लिया था।
केंद्र सरकार ने दिसंबर 2022 में एक प्रश्न के जवाब में बताया था कि 2000 के नोटों का चलन कम हो गया है। छह साल के अंदर दो हजार रुपये के 102 करोड़ नोट नष्ट किए गए। इसके बाद बचे हुए नोट सर्कुलेशन में होने चाहिए थे, लेकिन 54 करोड़ नोट गायब हैं। 2021-22 में दो हजार के कुल 214.2 करोड़ नोट ही चलन में थे। गायब दो हजार रुपये के 54 करोड़ नोटों की वैल्यू करीब 1.08 लाख रुपये है। अब सरकार के इस फैसले से इन नोटों का आसानी से पता चल जाएगा।
केंद्र सरकार ने ये भी बताया था कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 13.10 लाख करोड़ रुपया देश में चलन में था। इनमें दो हजार रुपये के नोटों की वैल्यू 6.57 लाख करोड़ रुपये था यानी 50.2 प्रतिशत। 2021-22 में ये घटकर महज 13.8 फीसदी रह गया। तब देश में कुल 31.06 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के नोट चलन में थे और इनमें से दो हजार के महज 4.28 लाख करोड़ वैल्यू के नोट थे।
आरबीआई ने नोट छापना बंद किया, लेकिन नकली नोट छपने लगे
आरबीआई ने 2019-20 से ही दो हजार रुपये के नोट छापने बंद कर दिए थे, लेकिन इस बीच नकली नोटों का कारोबार तेज हो गया। बड़े पैमाने पर नकली नोट बांग्लादेश और पाकिस्तान में छपने लगे। आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, देश की कई एजेंसियों ने 2022 तक करीब 245.33 करोड़ के नकली नोट बरामद किए हैं। 2021 में 20.21 करोड़ के 3.10 लाख से ज्यादा नकली नोट जब्त किए गए। इससे पहले 2020 में 92.17 करोड़ के 8.34 लाख नकली नोट मिले। बरामद नकली नोटों में ज्यादा हिस्सा दो हजार रुपये के नोटों का ही था।
आज का पंचाग और राशिफल
आज का पंचांग
वैशाख 30, शक संवत 1945, ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा शनिवार, विक्रम संवत 2080। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 06,20 मई सन 2023 ई॰,सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु।
*प्रतिपदा तिथि* रात्रि 09:31 तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ।
*कृतिका नक्षत्र* प्रातः 08:03 तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र का आरंभ।
*अतिगण्ड योग* सायं 05:18 तक उपरांत सुकर्मा योग का आरंभ।
*किस्तुघ्न करण* प्रातः 09:27तक उपरांत बालव करण का आरंभ।
*चंद्रमा* दिन रात वृष राशि पर संचार करेगा।
*आज के व्रत त्योहार* भावुका करिदिन, श्री गंगा स्नान प्रारंभ।
*सूर्योदय* सुबह 5:31 पर।
*सूर्यास्त* शाम 7:03 पर।
*अभिजीत मुहूर्त* दोपहर 11:50 से 12:45 तक
*राहुकाल* सुबह 9 बजे से 10:30 तक।
*आज का उपाय* आज शनि चालीसा का पाठ करें।
मेष : राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
वृषभ
आर्थिक मामलों में सुधार होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। अपनों से तनाव मिल सकता है। रिश्तों में मजबूती आएगी।
मिथुन
व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी।
कर्क
शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। भाई-बहन का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।00000
सिंह
उच्च अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा।
कन्या
धर्म गुरु या पिता का सहयोग मिलेगा। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।
तुला
जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। महिला अधिकारी या पारिवारिक महिला से तनाव मिल सकता है।
वृश्चिक
आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी।
धनु
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।
मकर
बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
कुंभ
पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।
मीन
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा।
शुक्रवार, 19 मई 2023
श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर । श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार द्वारा आज रुड़की रोड स्थित मारवाड़ी भोज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें हिमांशु गोयल जी ने जानकारी देते हुए बताया
मीटिंग की अध्यक्षता सेवा संघ परिवार के अध्यक्ष हरीश गुप्ता जी ने की
जिसमें नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप जी गौरव स्वरूप जी व श्री पंचमुखी बाला जी सेवा संघ परिवार के तीनों सेवादार नवनिर्वाचित सभासद नवनीत गुप्ता जी सभासद प्रियांक गुप्ता जी सभासद प्रशांत गौतम जी
सभी को पगड़ी पहनाकर माला पहनाकर पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और सभी को भारी मतों से विजई होने पर शुभकामनाएं दी गई
श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार की ओर से सभी को बधाई दी गई
इस सम्मान समारोह में श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार के सभी सेवादार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे
बड़ी ख़बर : दो हजार रुपये का नोट हुआ बंद
नई दिल्ली। आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।
खतौली के रालोद से निर्वाचित चेयरमैन पर फर्जी पिछड़ा प्रमाणपत्र लगाने का आरोप
मुजफ्फरनगर। खतौली नगर पालिका से चेयरमैन पद पर निर्वाचित शाहनवाज लालू के निर्वाचन को चुनौती देते हुए रद्द करने की मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि उच्च शेख जाति का होते हुए उन्होंने पिछड़े वर्ग का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर अपने आप को पिछड़ा साबित कर विशेष जाति के लिए आरक्षित सीट पर अपना नामांकन किया और चुनाव जीता है। इसी पद पर दूसरे नंबर पर है प्रत्याशी कृष्ण पाल ने जिलाधिकारी को इस संबंध में दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि शाहनवाज लालू अगडे वर्ग के हैं तथा उन्होंने गलत तरीके से खुद को पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी घोषित कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से करते हुए कहा है कि उनका निर्वाचन रद्द किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगरपालिका के प्रमाणपत्र भी डीएम को दिए हैं।
काशी में शिवलिंग आकृति की कार्बन डेटिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी आकृति की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी में शिवलिंगनुमा आकृति की कार्बन डेटिंग का आदेश दिया था। इसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती थी।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति के वकील हुजेफा अहमदी ने बताया था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपील लंबित रहते हुए आदेश पारित किया है। हुजेफा की दलीलें सुनने के बाद पीठ याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी।
इससे पहले सुनवाई में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हुजैफा अहमदी की दलीलों का संज्ञान लिया था और याचिका को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी।
Featured Post
मंगलवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 19 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...