शनिवार, 20 मई 2023

शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन





 मुज़फ्फरनगर- शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिस के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण जी (आईपीएस), सभासद नगर पालिका अमित पटपटिया, विजय वर्मा फिल्म अभिनेता समाजसेवी, लव गर्ग, अतुल हसन, भव रतन उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि जी का अभिनंदन तिलक एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। महीनों के अभ्यास ,मेहनत और लगन के बाद आज छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 95 प्रतिभागियों ने अभ्यास किया और उनमें से 30 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे। फाइनल में केवल लड़कों ने ही नहीं बल्कि लड़कियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिद्वंद्वियों ने एक दूसरे का डटकर मुकाबला किया और जीत हासिल की । सभी दर्शकों एवं अभिभावकों ने ताली बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया इस प्रतियोगिता में रुद्रा, सिद्धि गोयल, उत्सव मित्तल, राधिका मित्तल, अंशिका बिल्ला, आयुष्मान, नकुल ,आराध्या त्यागी, देवांश गुप्ता, महक बुद्धि राजा, लक्ष्य पवार , आन्या कुमार, वैष्णवी पुंडीर, अंश चौधरी और अनिकेत सिंह विजयी रहे।

           तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायन जी ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की। मुख्य अतिथि भी छात्राओं का बॉक्सिंग में प्रदर्शन देखकर दंग रह गए और उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज इस दौर में जब अपराध बढ़ रहे हैं ,तब ऐसी प्रतियोगिता में लड़कियों का प्रतिभागी बनना, ऐसे हुनर सीखना उनके लिए अति आवश्यक है। 

माननीय मुख्य अतिथि जी ने सभी अभिभावकों को भी प्रोत्साहित किया कि वे अपनी बेटियों को बेटों के समान दर्जा देकर समाज में ऊपर उठने के लिए प्रेरित करें और बेटियों को भी हर एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे वर्तमान के बदलते दौर में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी बराबरी कर सके और आगे बढ़ सके और भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम की तरह अच्छी बॉक्सर बन सके,जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन किया । 2022 में भारतीय बॉक्सर निखत जरीन भी महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची और उन्होंने भी सिल्वर मेडल हासिल किया, उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं शारदेन स्कूल की बेटियां भी उन्हीं की तरह अपने स्कूल का, माता पिता का और देश का नाम रोशन करें।

 मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रधानाचार्य जी की पढ़ाई के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिताएं कराने के लिए भी प्रशंसा की क्योंकि पहले भी शारदेन स्कूल के विद्यार्थी झलक तोमर अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रियांशु चौधरी व दियांशी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और अपने माता-पिता, स्कूल व देश का भी नाम रोशन किया है। 11 जनवरी 2023 को शारदेन स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य के देहरादून में आयोजित की गई थी इस दौरान भी शारदेन स्कूल के 3 बॉक्सर नेशनल स्तर पर चयनित हुए हैं। शारदेन स्कूल के बॉक्सर ने एक स्वर्ण पदक, 2 सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल का, शहर का और माता-पिता का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में हार्दिक रघुवंशी ने स्वर्ण पदक जीता, अनिकेत सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल कर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

प्रधानाचार्य जी श्रीमती धारा रतन जी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं स्कूल प्रबंधक श्री विश्व रतन जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर ,मीडिया एवं अभिभावकों का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस प्रतियोगिता के जज श्री विजय वर्मा जी एवं श्री लव गर्ग जी रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य हरदीप सिंह, बॉक्सिंग कोच गौरव सांगवान , पीटीआई राहुल एवं शिवानी और सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...