बुधवार, 26 अप्रैल 2023

चुनावी नशा ढीला, साढ़े तीन लाख की तस्करी की शराब पकडी


मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर मुठभेड़ में 03 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से करीब 3.36 लाख रुपये कीमत की 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी बरामद की है। 

अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.04.2023 की रात्रि को दौराने चेकिंग थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुढभेड़ में 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को ग्राम नरा-अजमतगढ से जौहरा रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

*1.* लोकेश भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश निवासी म. न. 317 ब्राह्मण मोहल्ला गांव घोगा भवाना थाना नरैला नई दिल्ली।

*2.* जयदीप उर्फ अंकित पुत्र सतबीर निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर हरियाणा।

*3.* दिनेश पुत्र सुन्दर सिंह निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर, हरियाणा।

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आगामी नगर निकाय निर्वाचन में जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ व आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

उनके पास 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का(कीमत करीब 3.36 लाख रुपये।) व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी नं0 DL 4 CAX 4506  बरामद की। 

नक्सली हमले में दस जवान शहीद


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर को नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए। वहीं एक नागरिक भी मारा गया है। सभी जवान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के हैं। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में जवानों का वाहन भी गया। इसमें 10 जवान शहीद हो गए। दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक प्राइवेट वाहन से निकले थे। हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई हैै। हमले के बाद जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं। मौके पर फोर्स पहुंच गई है। वारदात की पुष्टि आईजी सुंदरराज पी. ने की है। 

शहीद हुए जवानों में हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है।

शाहपुर में छात्राओं को सिखाया सहज योग


मुजफ्फरनगर ।शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में  छात्राओं को सहज योग के बारे में बताया और समझाया गयाl नितिन जिंदल और लोकेश कुमार जी ने छात्राओं को सहज योग का प्रशिक्षण दिया और समझाया कि सहज योग  सभी मान वीय उत्थान और सभी धर्मों का एकमात्र लक्ष्य है। नियमित ध्यान धारणा द्वारा योग पूर्ण स्थापित होने के बाद साधक परम शांति का अनुभव कर सकता है। और जीवन को आनंदमय बना सकता है ।यह मानव विकास का अंतिम चरण है । सभी छात्राओं ने इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने में उत्साह दिखाया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना और प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी और विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

जिला परिषद मार्केट में गौरव स्वरूप ने किया जनसंपर्क


मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने जिला परिषद मार्केट में भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक एवं कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ जिला परिषद में जनसंपर्क किया और साथ ही सभी दुकानदारों से आने वाले चुनाव में कमल के फूल को विजय बनाने की अपील की साथ ही भाजपा के सह संयोजक सुभाष चौहान ने कहा समस्त जिले का दवा व्यापारी भाजपा को भारी मतों से जीताएगा, इस मौके पर कैमिस्ट एसोसिएशन के  पदाधिकारी प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, संजय गुप्ता, डॉ०आरके गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, मनोज गर्ग, सुबोध जैन, सतीश तायल, पंकज तनेजा, दिव्य प्रताप सोलंकी, सुधीर त्यागी ,मुकेश शर्मा, प्रवीण गर्ग, अरविंद गर्ग, सुनील सिंघल, हरीश गुप्ता, मयंक बंसल, अभिषेक वालिया, सचिन त्यागी, संदीप चौहान, सनत सोलंकी, विशाल शर्मा, मुकेश इत्यादि दवा व्यापारी मौजूद रहे। 

खेत में गन्ना खड़ा रहने तक मिल बंद की गई तो मिल के सामने की सड़क पर गन्ना लगा देंगे


मुजफ्फरनगर ।  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष अक्षू त्यागी युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह से वार्ता कर जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन देकर चेताया कि अगर किसान के खेत में गन्ना खड़ा रहने तक मिल बंद की गई तो किसान मिल के सामने की सड़क पर  गन्ना लगा देंगे। गन्ना रहने तक मिल चालू रखनी होगी

अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा कि किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी युवा जिला अध्यक्ष अक्षू त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष कुशल वीर  महानगर अध्यक्ष दामोदर सैनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष शाबाज त्यागी वसीम खान शानूर राणा नजीम अली जुनाद आबासी अफजाल सिद्दीकी इमरान राणा  नौशाद मलिक दिनेश त्यागी अजमल दिलशाद अंसारी शुबान शिवम फोर गुड्डू अर्जुन प्रधान बबल ठाकुर जाहिद मोइन अख्तर ठाकुर धीर सिंह चांद सोनू गौरव त्यागी ग्राम अध्यक्ष सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। 

ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में अभी भी किसानों के खेत में गन्ना काफी मात्रा में उपलब्ध है गेहूं कटाई के चलते गन्ना कटाई की लेवर मिलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,दूसरी तरफ चीनी मिले बंद करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिससे किसान का गन्ना खेतों में खड़ा रह सकता है इसी दबाव के चलते किसानों को मजदूरी भी दोगुनी देनी पड़ रही है बजाज शुगर मिल भैसाना के बंद होने के कारण किसान खेत में खड़े करने को लेकर चिंतित है । रोहाना शुगर मिल के किसान भी बचे हुए करने को लेकर परेशान है। 

आपसे आग्रह है कि जनपद की सभी शुगर मिल को निर्देशित किया जाए कि किसान के खेत में करना रहने तक कोई भी शुगर मिल बंद न की जाए । बजाज शुगर मिल भैसाना राणा शुगर मिल का गन्ना दूसरी जगह आवंटित किए जाने के भी आदेश निर्गत किए जाएं,अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक इसको लेकर आंदोलन करेगी।


दंगों के दौरान गैंग रेप मामले में फैसला 9 मई को


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान गैंग रेप के चर्चित मामले में दोनों पक्षों की बहस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोजाना चलने के बाद आज पूरी हो गई। कोर्ट ने फैसले के लिए 9 मई नियत की है।

आज विशेष अदालत पोक्सो 2 के ज़ज़ अंजनी कुमार सिंह  ने मुज़फ्फरनगर दंगे 2013 के दौरान चर्चित  गैंगरेप के मामले में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद   निर्णय के लिए 9 मई नियत कर दी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोर्ट ने रोजाना बहस कई दिनों तक सुनी और जो आज पूरी होगई है।  इस मामले मेपीडित की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने मुज़फ्फरनगर आकर कोर्ट में बहस की थी   जिस में उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष अपनी कहानी साबित कर चुका है। 

अभियोजन कहानी के अनुसार गत 2013 को ग्राम लांक में मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान एक महिला के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार का आरोप है। एस आई टी ने मामले में जांच के बाद तीन आरोपियों कुलदीप, महेश् वीर व सिकंदर के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान ही कुलदीप की मौत हो गई थी मामले में पीड़िता सहित 7 गवाहों के बयान हो चुके हैं। अब इस मे कोर्ट आगामी 9 मई को फैसला सुनाएगा। एम रहमान

पीटर के बेटे शैंकी मित्तल ने किया सरेंडर

 


मुजफ्फरनगर । संजीव जीवा गैंगेस्टर के मामले में पीटर के बेटे शैंकी मित्तल ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 4 को कल जेल भेजा गया था। 

गत वर्ष मारपीट व फिरौती मांगने,धमकी देने के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होने पर नई मंडी पुलिस ने इस मामले के सभी 9 आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें पूर्व सभासद परवीन मित्तल उर्फ पीटर के बेटे शैंकी मित्तल हाथ नहीं आया था। शैंकी मित्तल ने आज विशेष गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है। गैंगेस्टर के मामले में अब तक 5 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। एम रहमान

मुजफ्फरनगर से वार्ड 16 के द्वारकापुरी में ओम पैराडाइज पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग

 






 मुजफ्फरनगर । वार्ड 16 से भाजपा के प्रत्याशी विवेक गर्ग द्वारकापुरी स्थित ओम पैराडाइज पहुंचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का वायदा किया इस दौरान स्थानीय निवासियों ने पूर्व सभासद में भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग को कॉलोनी की कुछ समस्याएं बताई जिसमें बिजली सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की जिसमें बीजेपी प्रत्याशी विवेक गर्ग ने ओम पैराडाइज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह वार्ड के लोगों के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और क्षेत्र के लोगो की जो भी समस्याएं हैं। उनको दूर कराने का प्रयास करेंगे। वही ओम पैराडाइज के लोगों ने पूर्व सभासद विवेक गर्ग के पूर्व में सभासद रहते लोगों के साथ मिलजुल कर काम करने और क्षेत्र का विकास करने जैसे मुद्दों पर भी विचार किया उन्होंने कहा कि विवेक गर्ग ने सभासद रहते किसी को नाराज नहीं किया जो भी उनके पास चला गया उसका नगरपालिका में तुरंत काम हो गया उसे अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़े और उन्हें उम्मीद है कि विवेक गर्ग दोबारा सभासद बनने के बाद उनके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान मौके पर अनुराग, नंदन भारद्वाज, देवेंद्र चावला अध्यक्ष ओम पैराडाइज हाउसिंग सोसायटी, प्रमोद, एसके मित्तल, एसके गुप्ता, सुशील कुमार, राकेश कुमार सराफ, एसके गोयल, अंकुर अहलावत, पंडित रामदेव जी राम दरबार, तरुण जैन आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग को गांधी कॉलोनी के पंजाबी समाज के लोगों ने समर्थन दिया

 






 मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी के सैकड़ों पंजाबी समाज के लोगों के द्वारा वार्ड 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग को अपना समर्थन दिया गया जहां पर पंजाबी समाज के लोगों के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देते हुए वार्ड वासियों ने घर घर जाकर विवेक घर के साथ लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की गई जहां पर उनके द्वारा कहा कि विवेक गर्ग एक विकास पुरुष है और विवेक घर के द्वारा पिछले समय में सभासद रहते हुए करोड़ों रुपए का विकास कार्य कराए गए इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है जिसको लेकर वह पूरे वार्ड में खुशहाली लाने का कार्य करेंगे एवं पथ प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था टूटी सड़कें सहित अन्य कार्यों को करने का कार्य करेंगे इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों ने कहा कि विवेक गर्ग एक कर्मठ व्यक्ति है लगातार वह लोगों की सेवा में लगे रहते हैं इसलिए पंजाबी समाज के लोगों के द्वारा उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि तन मन धन से वह उनके साथ खड़े हुए हैं और कंधे से कंधा मिलाकर ज्यादा से ज्यादा वोट पंजाबी समाज की दिलाने का कार्य करेंगे इस अवसर पर वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने कहा कि जो पंजाबी समाज के द्वारा उनका सम्मान किया गया है उसे वह कभी भी नहीं भुला पाएंगे और वह पूरे क्षेत्र में विकास कार्य पंजाबी समाज के लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य करेंगे इस अवसर पर सुनील ग्रोवर, सागर वत्स, विवेक चुग, मुकुल दुआ, अखिल तगरा, प्रिंस, हर्ष साहनी, प्रज्वल खरबंदा, अमरजीत सिंह, धनप्रीत, चिनी भाई, गुड्डू भाई, हरिशंकर भोला, विशाल वत्स, सनी कपूर, सेंटी भाई, बंटी भाई सहित पंजाबी समाज के वरिष्ठ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी


 नई दिल्ली। मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य टीम भी पहुंची।

जानकारी के अनुसार, डीपीएस मथुरा रोड में बम की कॉल मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल से बम रखे होने की जानकारी दी गई है। स्कूल प्रशासन की ओर से 8:10 पर पीसीआर कॉल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर रवाना हो गई। दो हफ्ते पहले भी साउथ दिल्ली के एक स्कूल में इस तरह की कॉल मिली थी। लेकिन अभी तक उस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं।

वार्ड 42 में स्व मुन्ना सभासद की विरासत संभालेंगे शिवम बालियान

 





मुजफ्फरनगर। वार्ड 42 से सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी शिवम बालियान द्वारा जनसंपर्क किया गया। 

ज्ञात रहे शिवम बालियान जाट कॉलोनी के पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह मुन्ना के पुत्र हैं उन्होंने अपने पिता की विरासत को संभालने का प्रण लेते हुए जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान  छोटे से प्यार और बड़ों से आशीर्वाद एवं पूर्ण समर्थन मिला। कई योजनाओं के दौरान क्षेत्र में कार्य कराया गया था पिछली योजना में उनकी पत्नी श्रीमती संगीता निवर्तमान सभासद है वीरेंद्र सिंह मुन्ना के देहांत के बाद उनके पुत्र और पत्नी उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 26 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी सुबह 11:27 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु पूर्ण रात्रि तक*

*🌤️योग - सुकर्मा सुबह 08:07 तक तत्पश्चात धृति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:37 से दोपहर 02:13  तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:12*

🌤️ *सूर्यास्त - 19:00*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती)*

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

            🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️



🌷 *पापनाशिनी, पुण्यप्रदायिनी गंगा* 🌷

➡ *26 अप्रैल 2023 बुधवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*

🙏🏻 *जैसे मंत्रों में ॐकार, स्त्रियों में गौरीदेवी, तत्त्वों में गुरुतत्त्व और विद्याओं में आत्मविद्या उत्तम है, उसी प्रकार सम्पूर्ण तीर्थों में गंगातीर्थ विशेष माना गया है। गंगाजी की वंदना करते हुए कहा गया हैः*

🌷 *संसारविषनाशिन्यै जीवनायै नमोऽस्तु ते।*

*तापत्रितयसंहन्त्र्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः।।*

🙏🏻 *'देवी गंगे ! आप संसाररूपी विष का नाश करने वाली हैं। आप जीवनरूपा है। आप आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के तापों का संहार करने वाली तथा प्राणों की स्वामिनी हैं। आपको बार-बार नमस्कार है।'(स्कंद पुराण, काशी खं.पू. 27.160)*

🙏🏻 *जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में गंगा जी में गोता मारने से विशेष सात्त्विकता, प्रसन्नता और पुण्यलाभ होता है। वैशाख, कार्तिक और माघ मास की पूर्णिमा, माघ मास की अमावस्या तथा कृष्णपक्षीय अष्टमी तिथि को गंगास्नान करने से भी विशेष पुण्यलाभ होता है।*

🙏🏻 

            🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

➡ *27 अप्रैल 2023 गुरुवार को सुबह 07:00 से 28 अप्रैल सूर्योदय तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

🙏🏻 

           🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

➡️ *26 अप्रैल 2023 बुधवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

🙏🏻 

भोजन के नियम :

* भोजन की थाली को हमेशा पाट, चटाई, चौक या टेबल पर सम्मान के साथ रखें।

* खाने की थाली को कभी भी एक हाथ से न पकड़ें। ऐसा करने से खाना प्रेत योनि में चला जाता है।

* भोजन करने के बाद थाली में ही हाथ न धोएं। 


* थाली में कभी जूठन न छोड़ें।

* भोजन करने के बाद थाली को कभी किचन स्टैंड, पलंग या टेबल के नीचे न रखें, ऊपर भी न रखें।

* रात्रि में भोजन के जूठे बर्तन घर में न रखें। 

* भोजन करने से पूर्व देवताओं का आह्वान जरूर करें।

* भोजन करते वक्त वार्तालाप या क्रोध न करें।

* परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करें।

* भोजन करते वक्त अजीब-सी आवाजें न निकालें।

* रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात के भोजन में नहीं करना चाहिए।

* भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके करना चाहिए। संभव हो तो रसोईघर में ही बैठकर भोजन करें इससे राहु शांत होता है। जूते पहने हुए कभी भोजन नहीं करना चाहिए।

* सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं। जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है।


आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में कोई बड़ा उछाल लेकर आने वाला है। यदि आप अपने बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से दूर होगी। वरिष्ठ सदस्यों से आप अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आप किसी काम को बहुत ही सोच विचारकर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आपको भागदौड़ करनी होगी, लेकिन आप शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर आज कहासुनी होने से आपका मन परेशान रहेगा। आपका कोई पुराना लेन देन समय रहते चुकता होगा। आप व्यवसाय में अपनी किसी बड़ी डील के फाइनल होने से आज प्रसन्न रहेंगे। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज कोई बड़ा पद मिल सकता है, जो आपको खुशी देगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप अपने धन को सही दिशा में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, तभी आप उससे भविष्य में अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका किसी मित्र से यदि लंबे समय से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। जीवनसाथी को आप लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आप कार्यक्षेत्र की किसी बात को लेकर बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें, नहीं तो आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है। माता जी को आज आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मिल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। भाई बहनों से यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा और संबंधों में मजबूती आएगी। आपको कोई काम किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर करना बेहतर रहेगा, तभी वह पूरा हो सकेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो बाद में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचं लें, नहीं तो आप कहीं गलत जगह हस्ताक्षर कर सकते हैं, जो लोग राजनीति क्षेत्रों में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है और यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं, जिससे आपके कामों पर असर पड़ सकता है। माताजी से आपका कोई वाद विवाद पनप सकता है, जिसमें आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको उन मार्ग को पकड़कर चलना बेहतर रहेगा। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। संतान से आज आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आप कोई नए काम की शुरुआत आज करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए और ऊर्जावान रहने वाला है।आप अपनी सोच को अच्छे कामों में लगाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने काम पर फोकस बनाएं रखें, तभी वह पूरे हो सकेंगे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। आप अपने रुके हुए कामों को भी पूरा करने की सुधबुध लेंगे, जिन्हें समय रहते पूरा भी करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें आज कोई बड़ा पद मिल सकता है और उनके कार्य को लेकर उनकी सराहना होगी। नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज सावधानी बरतने की आवश्यकता है। माताजी से आपको बातचीत करते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। आपके घर किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आज आपको संतान के करियर में आ रही समस्याओं का समाधान करना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको अपनी आय को बढ़ाने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आपको उससे लाभ प्राप्त होंगे और आप इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें, नहीं तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को यदि किसी को पार्टनर बनाना पड़े, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।

 

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। संतान के करियर में तरक्की देकर आपको खुशी होगी, लेकिन आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी को लेकर घर से दूर जा सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी दोस्त के घर दावत पर जा सकते हैं, जहां बहुत ही तोलमोल कर बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई बात किसी को बुरी लगती है। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। यदि वह आपसे नाराज हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयां लेकर आने वाला है, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपके कुछ बनते हुए काम लटक सकते हैं, जिससे आप परेशान रहेंगे। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो बिल्कुल ना ले, क्योंकि आपको उसे उतार पाने मे मुश्किल होगी। माताजी को आज कोई शारीरिक कष्ट होने से आपका मन दुखी रहेगा, लेकिन रुकी हुई योजनाओं को गति मिलने से आज आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

मुजफ्फरनगर वार्ड 19 में योगेश मित्तल का जोरदार जनसंपर्क






 मुजफ्फरनगर । वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल ने अपने समर्थकों के साथ भ्रमण कर वार्ड और शहर के विकास के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के विकास की कड़ी से जुडने के लिए शहर और वार्ड में भाजपा को शहर की सरकार बनाना जरूरी है। उन्होंने वार्ड 19 की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और उनका समाधान कराने के साथ साथ वार्ड के विकास में चार चांद लगा देने का पूर्ण विश्वास दिया ।

विधायक पंकज मलिक ने लवली शर्मा के लिए मांगे वोट


मुज़फ्फरनगर।आज चरथावल से विधायक पंकज मलिक सपा नेता सुमित खेड़ा के निवास पर पहुंचे और वहां पंजाबी समाज से लवली शर्मा को जिताने की अपील की,सपा नेता सुमित खेड़ा ने विधायक पंकज मलिक को आश्वासन दिया कि वे अपने बूथों पर लवली शर्मा को जिताकर भेजेंगे उन्होंने वार्ड 24 से सपा उम्मीदवार राजा कश्यप को भी जिताने की अपील की सुमित खेड़ा के निवास पर दर्जनों पंजाबी समाज के लोगो के अलावा दलित समाज भी उपस्थित रहा।

इस बीच लवली शर्मा ने घर घर जनसंपर्क कर वोट मांगे ।

आम आदमी पार्टी वार्ड 45 की उम्मीदवार परवीन जेहरा के कार्यालय का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर । वार्ड 45 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी परवीन जेहरा पत्नी मौ रजा आरफी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता आकिल राणा व जसकरण सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में साबित कर दिया है कि गरीब और मध्यम वर्ग की सबसे ज्यादा परवाह इसी पार्टी को है। इस मौके पर मौ रजा आरफी ने वार्ड के विभिन्न मोहल्लों की समस्याओं का समाधान कराना उनका काम रहेगा। बड़ी तादाद में जिम्मेदार लोगों ने इसमें शिरकत की।

वार्ड 26 में युवा सम्मेलन व बाइक रैली की तैयारी


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका मुजफ्फरनगर के वार्ड नंबर 26 में युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन एवं बाइक रैली कार्यक्रम की तैयारी के लिए आयोजित बैठक को नगर महामंत्री युवा मोर्चा प्रियांश तोमर व चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के सुपुत्र कार्तिक स्वरूप ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर युवाओं में जोश है।

सीमा जैन को लगातार मिल रहा है लोगों का जनसमर्थन वार्ड 33 की जनता बोली फिर बनेगी सभासद विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन सभासद

 






मुजफ्फरनगर । पटेल नगर के वार्ड 33 में लगातार सभासद निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के सामने कोई भी प्रत्याशी नहीं दिख रहा है क्योंकि लगातार सीमा जैन के पति सभासद विकल्प जैन के द्वारा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है जिसको लेकर विपक्षियों में बेचैनी बनी हुई है आपको बता दें कि मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सभासद विकल्प जैन के द्वारा पटेल नगर रामलीला मैदान के पास, टेलीफोन एक्सचेंज के पास, गौरव स्वरूप के मकान के पास वाली इलाकों में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया गया है जिसमें उनके साथ भारी संख्या में समर्थक जुटे हुए थे वही लगातार विकल्प जैन को उनके चुनाव चिन्ह तराजू के निशान पर मोहर लगाने की लोगों के द्वारा आश्वासन भी दिया जा रहा है क्योंकि विकल्प जैन पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के सभासद रह चुके जिसमें लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि वह एक विकास पुरुष है और विकास पुरुष के नाते उनके द्वारा लगातार पूरे क्षेत्र में विकास कार्य कराए गए हैं इसलिए उन्हें इस बार भी ज्यादा से ज्यादा मतों से विजई बनाएंगे सभासद विकल्प जैन के साथ लगातार अनिल ऐरन,अमित भारद्वाज,ब्रिजेश मित्तल,गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार,राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित जी , नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया , राकेश बंसल, मनमोहन मुधडॉ सचिन पटाका, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, विक्की भाटिया, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोपाल ड्राई क्लीनर, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, विकास पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल, विशाल गुप्ता ,अभिषेक चीनी वाले,राजीव तायल, देविंद्र भगतजी, राधे पंडित जी सहित सेकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ

 








मुजफ्फरनगर । नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्दलीय सभासद प्रत्याशी भी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं वार्ड नंबर 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल पत्नी पूर्व सभासद दीपक गोयल के कार्यालय का आज विधिवत शुभारंभ हो गया निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल कई दिनों से अपने वार्ड में घूम कर अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील कर रही हैं आज उन्होंने अपने वार्ड के सम्मानित महिलाओं को लेकर वार्ड का भ्रमण किया और कहा कि अगर वार्ड के लोगों ने उन्हें मौका दिया तो व वार्ड में भरपूर विकास कार्य कराएंगे दूसरी और उनके पति पूर्व सभासद दीपक गोयल भी वार्ड में रोजाना जनसंपर्क कर रहे हैं आज रजनी गोयल के कार्यालय का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर शिवराज जैन ने फीता काटा और प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद भी दिया शुभारंभ अवसर पर पवन गोयल डॉक्टर बृजेश आश्रय अनिल ऐरन डीबी गर्ग पुष्पेंद्र चौधरी नरेश राठी अजय अग्रवाल बिजेंदर अग्रवाल विवेक त्यागी शिवकुमार समाजसेवी मनीष चौधरी प्रमोद गुप्ता प्रवीण कुमार संदीप कुमार नीरज कुमार संजय बाल्मीकि अशोक भारती केपी चौधरी विकास जिंदल बिट्टू शर्मा मेहुल सिंगल भव्य अग्रवाल अंकित अग्रवाल आदि क्षेत्र के लोग एवं शुभचिंतक उपस्थित थे

पारुल मित्तल व मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में हुई बड़ी जनसभा



मुजफ्फरनगर । वार्ड 36 भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती पारुल मित्तल एवं चेयरमैन पद प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में जनसभा नई मंडी भोपा रोड अंकित मित्तल सीए के आवास पर हुई। जिसमे  उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सभा के अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल ,अरुण खंडेलवाल, गीता जैन , विपुल भटनागर, अजय अग्रवाल सीए, व्यापारी नेता संजय मित्तल, व्यापारी नेता अनिल कंसल नरेंद्र मित्तल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अचिंत मित्तल ने आज उनके लिए जनसंपर्क किया। 


मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को मिला वैश्य समाज का समर्थन




मुजफ्फरनगर । देर सायं वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर ने, एस डी कॉलेज न्यू मार्केट के महाराजा अग्रसेन प्रतिमा परिसर में नगर पालिका चुनाव में अध्य्क्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन के लिए एक सभा का आयोजन किया, सभा की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल एवम् संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल ने किया।

खचा खच भरे प्रांगण में भारी भीड़ के बीच उपस्थित सभी वक्ताओं ने मीनाक्षी स्वरूप को प्रचण्ड बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया, कृष्ण गोपाल मित्तल, अशोक कंसल, योगेश सिंघल भगत जी, प्रमोद मित्तल, सुरेंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजीव गोयल, सुशीला अग्रवाल, रेणु गर्ग, विनोद सिंघल, शोभित गुप्ता, योगेश मित्तल, कुलदीप गोयल, श्रीमोहन तायल, सुनील तायल, दिनेश बंसल, शलभ गुप्ता,आलोक अग्रवाल, आदि सभी वक्ताओं ने मीनाक्षी स्वरूप को भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। गौरव स्वरूप ने कहा कि नगर पालिका को भ्रष्ट्राचार मुक्त करके, जनता के पैसे से नगर का विकास किया जाएगा। सभा में श्याम लाल बंसल, त्रिलोक चंद गुप्ता, अनिल कंसल, शोभित सिंघल, तरुण मित्तल, अमित सिंघल, सत्य प्रकाश रेशू, सुनील सिंघल, रजत गोयल, संजय गोयल, साधना सिंघल, शंकर स्वरूप, आशुतोष स्वरूप, अमित गर्ग, सुरेश गोयल, ब्रज किशोर बिट्टू, आदि हजारों गण मान्य लोग उपाथित रहे,कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, जनार्दन स्वरुप, राकेश कंसल, संजीव गोयल, नरेश संगल, अमित गर्ग एडवोकेट, अनिल तायल, संजय संघल, शिव कुमार सिंघल, योगेश भगत जी, सुशील गोयल, अनिल तायल का विशेष योगदान रहा।

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी