मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष अक्षू त्यागी युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह से वार्ता कर जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन देकर चेताया कि अगर किसान के खेत में गन्ना खड़ा रहने तक मिल बंद की गई तो किसान मिल के सामने की सड़क पर गन्ना लगा देंगे। गन्ना रहने तक मिल चालू रखनी होगी
अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा कि किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी युवा जिला अध्यक्ष अक्षू त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष कुशल वीर महानगर अध्यक्ष दामोदर सैनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष शाबाज त्यागी वसीम खान शानूर राणा नजीम अली जुनाद आबासी अफजाल सिद्दीकी इमरान राणा नौशाद मलिक दिनेश त्यागी अजमल दिलशाद अंसारी शुबान शिवम फोर गुड्डू अर्जुन प्रधान बबल ठाकुर जाहिद मोइन अख्तर ठाकुर धीर सिंह चांद सोनू गौरव त्यागी ग्राम अध्यक्ष सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में अभी भी किसानों के खेत में गन्ना काफी मात्रा में उपलब्ध है गेहूं कटाई के चलते गन्ना कटाई की लेवर मिलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,दूसरी तरफ चीनी मिले बंद करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिससे किसान का गन्ना खेतों में खड़ा रह सकता है इसी दबाव के चलते किसानों को मजदूरी भी दोगुनी देनी पड़ रही है बजाज शुगर मिल भैसाना के बंद होने के कारण किसान खेत में खड़े करने को लेकर चिंतित है । रोहाना शुगर मिल के किसान भी बचे हुए करने को लेकर परेशान है।
आपसे आग्रह है कि जनपद की सभी शुगर मिल को निर्देशित किया जाए कि किसान के खेत में करना रहने तक कोई भी शुगर मिल बंद न की जाए । बजाज शुगर मिल भैसाना राणा शुगर मिल का गन्ना दूसरी जगह आवंटित किए जाने के भी आदेश निर्गत किए जाएं,अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक इसको लेकर आंदोलन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें