गुरुवार, 3 नवंबर 2022

यूपी में शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव


लखनऊ । महानिदेशक स्कूल शिक्षा के नियंत्रण में अब बेसिक शिक्षा के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के भी सभी निदेशालय होंगे। मंत्रिपरिषद ने इस आशय के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी है। हालांकि शासन स्तर पर दोनों विभाग अलग-अलग होंगे। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने भविष्य में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा (डीजीएसई) संबंधी पद सृजन, अधिकार व कर्तव्य आदि के निर्णय के संदर्भ में किसी प्रकार के तकनीकी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत भी कर दिया है।

महानिदेशक स्कूल का पद वर्ष 2019 में बेसिक शिक्षा के अधीन निदेशालयों के अधिकारियों, कर्मियों पर नियंत्रण, योजनाओं के त्वरित संचालन और प्राथमिक शिक्षा में सुधार व शिक्षकों की दक्षता वृद्धि के लिए सृजित किया गया था। इसी पद के कार्य व दायित्व में अब माध्यमिक शिक्षा के सभी निदेशालय भी समाहित होंगे। अब महानिदेशक सभी निदेशकों के बीच समन्वयन का पर्यवेक्षण देखेंगे। बजट व अन्य वित्तीय कार्य उनकी निगरानी में होंगे। भर्तियों, तबादलों, सेवा संबंधी मामलों का निस्तारण कराएंगे। अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार कराकर प्रशिक्षण कराएंगे। इससे विभिन्न निदेशालयों के बीच सकारात्मक व सार्थक समन्वय होगा। साथ ही दोनों विभागों के सभी संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा।

ये भी होगी जिम्मेदारी

- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपादित सभी कार्यों को निदेशक के जरिए कराना और उसका पर्यवेक्षण व प्रशासनिक नियंत्रण करना।

- राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की संकल्पना के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में सुधार करवाना व प्रभावी पर्यवेक्षण करना।

- संस्कृत शिक्षा परिषद् से संबंधित कार्यों को निदेशक के माध्यम से कराना और उसका पर्यवेक्षण।

- माध्यमिक निदेशालय के अधीन मंडलीय व जनपदीय अधिकारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण।

- माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत मानव संपदा प्रणाली विकसित व लागू कराना और विभिन्न आंकड़ों के लिए एकीकृत पोर्टल विकसित कराना।

- निदेशक, माध्यमिक की वार्षिक गोपनीय आख्या के लिए प्रस्तावक अधिकारी होंगे।

पूर्व विधायक की बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश


मुजफ्फरनगर । जनता दल के पूर्व विधायक महावीर आजाद की बेटी नेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के आदेश दिए गए हैं। 

आगरा में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में तैनात नेहा के पति इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल ने थाना सिविल लाइन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 

विधायक की बेटी के पति ने 50 लाख रुपये की मांग समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नेहा सिंह का विवाह 16 जून 2020 को आगरा निवासी राजेश कुमार से हुआ था। कुछ दिन बाद दोनों पक्षों में मनमुटाव रहने लगा। नेहा ने अपने पति सहित पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया था, यह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।

मुजफ्फरनगर के इन इलाक़ों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


 कल दिनांक 4-11-2022 दिन शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक न्यू रुड़की रोड बिजली घर की 33 केवी लाईन पेड़ कटाई का कार्य चलेगा जिसके कारण साकेत वसंत विहार बझेड़ी रोड सरवट हाजीपुरा जसवंत पुरी इंदिरा कॉलोनी केवल पुरी मल्लूपुरा की बिजली 2 घंटे के लिए बाधित रहेगी

बाबा श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव की धूम

 




मुजफ्फरनगर । बाबा श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 

गत दिवस बाबा की रथ यात्रा के बाद आज महोत्सव के दूसरे दिन मेहंदी उत्सव मनाया जा रहा है। इसके साथ ही कल होने वाले निशान यात्रा के लिए निशानों का भी वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है। मंदिर संस्थापक संरक्षक भीमसेन कंसल मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग एवँ मंदिर से जुड़े जेपी गोयल, अनिल गोयल अंबरीश सिंघल, विकास गोयल अंकित अग्रवाल, प्रतीक कंसल अभिषेक वालिया, नवनीत गुप्ता शशांक राणा, रजत गोयल आदि मौजूद रहे।

जल सेवा की टीम ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । बाबा श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के दौरान जल सेवा करने वाले मुजफ्फरनगर की जल सेवा की टीम ने मंदिर प्रांगण में शहर के सम्मानित लोगों को सम्मानित किया। इसमें मंदिर कमेटी से जुड़े अनिल गोयल, चच्चा जेपी, अंबरीश सिंघल, भाजपा के नई मंडी मंडल युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता एवँ जल सेवा से जुड़े रमन गोयल, सचिन गोयल एवं शिवापाल ने टी आर न्यूज के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया को सम्मानित किया।

क्या किसी छात्र का गरीब होना अभिशाप हैः मनीष चौधरी



बच्चों के विवाद के बाद केवल गरीब सिख छात्र ही को स्कूल से निकालने पर भडके प्रमुख समाजसेवी, स्कूल को दी सख्त चेतावनी

होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये स्कूल के बाहर ही धरना देंगे मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। स्कूल परिसर से बाहर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिसिया कार्यवाही के साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र देने के बावजूद भी होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल द्वारा एक छात्र को स्कूल में लेने तथा दूसरे गरीब सिख छात्र को स्कूल से बाहर कर दिये जाने की जानकारी आज जब प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को मिली तो वह भडक उठे और अपनी समाजसेवी टीम के साथ स्कूल में जा पहुंचे। मनीष चौधरी के स्कूल में आने के बाद पहले तो स्कूल की प्रधानाचार्या और अन्य स्टाफ ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया, किन्तु हंगामा करने के बाद मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में स्कूल की उप प्रधानाचार्या ने उनसे मुलाकात की। 

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्कूल के छात्रों के बीच स्कूल परिसर से बाहर विवाद हो गया था। इस सम्बन्ध में नई मंडी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद दोनों छात्रों के बीच समझौता हो गया, जिसका लिखित में समझौता भी स्कूल में दाखिल करा दिया गया था। इसके बावजूद भी स्कूल ने एक छात्र को तो स्कूल आने की अनुमति दे दी है, जबकि कक्षा 9-सी के दूसरे गरीब सिख छात्र हर्षदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह को स्कूल से बाहर कर दिया गया। मनीष चौधरी ने बताया कि छात्र हर्षदीप सिंह के पिता कर्नाटक में ट्रक चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर कर रहे हैं। मनीष चौधरी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि गरीब होने के कारण छात्र हर्षदीप सिंह की पिछले कई महीने की फीस भी जमा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि छात्र की रूकी हुई फीस को उनकी समाजसेवी टीम एकमुश्त जमा कराने के लिये तैयार है। इसके बावजूद भी स्कूल प्रबंध तंत्र हर्षदीप सिंह को स्कूल में आने की अनुमति नहीं दे रहा है और कह रहा है कि अपनी टीसी कटाओ और किसी अन्य जगह एडमिशन ले लो। जब उक्त सम्बन्ध में वे स्कूल पहुंचे तो पहले तो स्कूल की प्रधानाचार्या और अन्य स्टाफ ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया, किन्तु बाद में शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाये जाने के बाद स्कूल की उप प्रधानाचार्या ने उनसे मुलाकात की। मनीष चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रबंध तंत्र द्वारा छात्र हर्षदीप सिंह को स्कूल से बाहर कर दिये जाने के बाद छात्र की माता और उनका परिवार बच्चे के भविष्य को लेकर भारी तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे में परिवारजन कोई गलत कदम उठाते हैं तो उसके लिये स्कूल प्रबंध तंत्र पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

मनीष चौधरी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उक्त गरीब सिख छात्र को स्कूल वापस नहीं लेता तो स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जायेगा और स्कूल द्वारा पांच फीट तक किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये वह स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है, उसी के कारण स्कूल के बाहर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और लडाई-झगडा होने के कारण माहौल खराब होने की संभावना हर समय बनी रहती है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा के.पी. चौधरी, भरतवीर प्रधान, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, नवीन कश्यप, मुन्नू कश्यप व समाजसेवी टीम के अन्य पदाधिाकारी। 

श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा श्री श्याम सरकार को लगाया छप्पन भोग


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर पचैंण्डा रोड़ मुजफ्फरनगर के सेवादारों द्वारा श्री खाटू श्याम यात्रा में श्री श्याम प्रभु जी का दो स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा छप्पन भोग लगाकर जयकारे लगाए गए। उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर धाम मंदिर के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री श्याम प्रभु जी का पहला स्वागत मोतीमहल में व दूसरा स्वागत भगतसिंह रोड़ पर किया गया जिसमें श्री सालासर धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल , राजीव बंसल ने विपुल गर्ग युवा सेवादार वरूण गर्ग,कुणाल भारद्वाज, अभिषेक राठी ,संचित गर्ग,रजत गोयल ,अभी शर्मा ,रजत सिंघल ,कार्तिक गोयल,दिपांशु शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

विधवा से शादी करने का झांसा देकर बलात्कार के आरोपी की जमानत अर्जी रद्द


मुज़फ्फरनगर। कस्बा  खतौली में एक विधवा से शादी का झांसा देकर एक वर्ष से अधिक समय से बलात्कार करने के मामले में आरोपी रोहित पुत्र ब्रह्मपाल की जमानत अर्जी कोर्ट ने रद कर दी है  ए डीजे 13 शक्ति सिंह ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद यह कहकर की जमानत का कोई आधार नही है  रद कर दी अभियोजन की ओर से एडीजी सी परविंदर सिंह व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंदर कुमार शर्मा ने पैरवी कर ज़मानत का कड़ा विरोध किया। 

पीड़िता महिला ने गत  27 सितंबर 2022 को आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था जिस में आरोप लगाया था कि पड़ोसी युवक रोहित ने शादी का झांसा देकर पीड़ित से शारीरिक संबंध बनाता रहा ओर अंतिम बार18 मार्च 2022 को वलात्कार किया बाद में उससे शादी करने से यह कह कर इनकार करदिया की तुम विधवाहः हो मेरी बदनामी होगी। 

अंडर 14 क्रिकेट, 41 खिलाडियों का चयन


मुज़फ्फरनगर। अंडर 14 क्रिकेट उत्तर प्रदेश की टीम के लिए मुज़फ्फरनगर जनपद से खिलाड़ी चुन के भेजने के लिए  हो रहे ट्रायल में  41 खिलाड़ी अगले चरण की परीक्षा के लिए चुने गए है।कुल 95 खिलाड़ियो ने ट्रायल के भाग लिया था।जिनके नाम आज घोषित किये गए है।

इन सभी खिलाड़ियों 8 नवंबर मंगलवार को मैग स्पोर्ट्स अकादमी में सुबह साढ़े आठ बजे रिपोर्ट करना होगा।चुने हुए बालको में बल्लेबाजों में कृष्णा भार्गव, देवांश आर्य, अभिनव बालियान, फरान त्यागी, करण, शगुन,अनुज मलिक, आरव श्रृंगी,भुवनेश कुमार, अदनान हुसैन, विशाल, शिवम पालीवाल,विशाल सिंह, अनुभव ,निहाल सिंह, नमन, शिवांश चौधरी, शुभ पांचाल,तनिष्क, चंदर ,निखिल ,मोहमद अयान,,आदित्य राठी, और रजत बालियान,शामिल है।जबकि गेंदबाजों में तेजस चौधरी, आदित्य कुमार, उज्ज्वल,हम्माद, नमन ,कृष ग्रोवर,शारिक, उस्मान,आर्यन सिंह, मिजाहिद,विशु, शौर्य सिंह, रुद्रांश,निकुंज, विनायक चौधरी, और तन्मय शामिल है।

मुज़फ्फरनगर क्रिकेट असोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों को अपने पंजीकरण स्लिप और आधार कार्ड साथ लाना होगा

श्री राम कॉलेज के खेल मैदान में जिला वालीबाल टूर्नामेंट संपन्न


मुजफ्फरनगर। आज श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के खेल मैदान में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा प्रायोजित जिला महिला एवं पुरुष वालीबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन प्रमुख समाज सेवी एवं जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के मुख्य संरक्षक डॉक्टर एससी कुलश्रेष्ठ का खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान में पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया बॉल उछाल कर मुख्य अतिथि डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ ने महिला एवं पुरुष जिला वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम कॉलेज  की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेरणा मित्तल एवं निदेशक श्री अशोक कुमार और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अशोक कुमार बाटला पधारे जिनका खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया यहां पर श्री राम कॉलेज के एकेडमी डीन श्री विनीत शर्मा और कंप्यूटर डीन श्री निशांत राठी और प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री प्रमोद कुमार एवं भूपेंद्र सिंह और संदीप कुमार एवं अमरदीप ने बेहतरीन व्यवस्था संभाली सवेरे ही टूर्नामेंट का आगाज हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने सहभागिता दिखाते हुए दमखम दिखाया श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के मुख्य संरक्षक डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दिनांक 9 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक जनपद मऊ में उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक के कुशल मार्गदर्शन में 71वीं सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम भी सहभागिता करेंगी चयन समिति द्वारा कल मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम की चयनित सूची जारी की जाएगी जिला वालीबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम का सफल संचालन जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने किया जबकि टूर्नामेंट खिलाने में होनहार वालीबाल कोच लालू चौधरी रहे एवं रेफरी की भूमिका सुमित चौधरी ने सराहनीय ढंग से निर्वहन की जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैं महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी इमरा सिद्दीकी, मुस्कान अरोरा, वर्षा देवी, वंशिका खरब, वैशाली बालियान, शिवानी यादव, नेहा, यश राणा, सिंपी यादव ,मीनाक्षी, पूजा लीलावती कुमारी, शिवानी सैनी, का सराहनीय खेल प्रदर्शन रहा जबकि पुरुष खिलाड़ियों में होनहार खिलाड़ी अजय बालियान, रणवीर सिंह, हर्षित बालियान, देवांश सिरोही, शिवम बालियान, निखिल बालियान, सिद्धांत बालियान ,अंशुल ठाकरान, हिमांशु बालियान ,शिवम काकरान ,आरिश ,अंकुर ,विशाल बालियान ,जन्म जय सहरावत, आयुष, उत्तम राठी, कृष्ण प्रताप सिंह ,निखिल तोमर ,राशिद चौधरी, आयुष तालियान, लविश मलिक, सिद्धांत चौधरी, आर्यन राठी, हरित राठी ,सूरज राठी, सिद्धार्थ चौधरी, निखिल शर्मा, अमन चौधरी, शिवम ,और देवांशु, शिवम बालियान, वेदांश, आदि खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए सराहनीय खेल प्रदर्शन किया। 

इमरान खान की रैली के दौरान हमला, इमरान सहित कई घायल


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गोलीबारी में कम से कम 4 लोग घायल हुए हैं। डॉन न्यूज टीवी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां चला दीं। हालांकि हमले में इमरान खान बाल-बाल बचे हैं लेकिन उन्हें चोटें आई हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान भी जख्मी हुए हैं। उनकी दाईं टांग पर पट्टी बंधी देखी गई है। तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध का मार्च का गुरुवार को सातवां दिन है। इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के दौरान वह जिस कंटेनर में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को कंटेनर से उतारकर कार में बिठाया गया। हमले के बाद इमरान खान तो पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

तुलसी विवाह और हरि उत्थान एकादशी

 


*श्री हरि उत्थान एकादशी*

*देवउठनी एकादशी व्रत* 

*तुलसी विवाह व्रत* 

 *देव प्रबोधिनी एकादशी व्रत* 

कार्त्तिक/शुक्ल/एकादशी

*शुक्रवार*

*4 नवम्बर, 2022*


_कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की जो एकादशी पड़ती है उसको *देवउठनी/ देव प्रबोधिनी एकादशी कहते है!* इसी दिन प्रभु श्री शालिग्राम जी का तुलसी जी के साथ विवाह करने के कारण इस दिन को ' *तुलसी विवाह* 'भी कहते हैं!_


_धार्मिक मान्यताओं के अनुसार *प्रभु श्री विष्णु देवशयनी* के दिन योग निद्रा में बलि के यहां पाताल लोक में चले जाते हैं उस दिन को ' *देवशयनी एकादशी* ' कहा जाता है *जो 'चातुर्मास' काल होता है!* यह चातुर्मास काल पूरा करने के बाद जब प्रभु श्री हरि विष्णु बलि के यहां से वापस लौटते हैं! और अपने वैकुंठ लोक को जाते वह जो दिन होता है, वह कार्तिक शुक्ल एकादशी का दिन होता है जिसको *'देवउठनी एकादशी* ' के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रभु अपनी योगनिद्रा पूरी करके जगते हैं। इसलिए इसको *'देवउठनी* ' कहा जाता है और प्रभु के जागने के बाद *प्रभु का एक स्वरूप श्री शालिग्राम जी का तुलसी जी के साथ विवाह कराया जाता है।* यह विवाह करने के बाद ही सांसारिक लोग अपने सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, वास्तु विगेरे कार्य आरंभ करते है। क्योंकि चातुर्मास के दौरान प्रभु श्री हरि की उपस्थिति नहीं रहती है और *प्रभु की अनुपस्थिति में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है।* पर जब वह कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन जगते हैं उसके बाद प्रभु की उपस्थिति के बाद ही सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू होते हैं।_


 *देवउठनी एकादशी व्रत के नियम* 


_इस दिन बहुत से भक्त निर्जल या केवल जलीय पदार्थों का सेवन करते हुए उपवास रखते हैं। समय, काल और स्वास्थ्य को देखते हुए इसमे भी छूटे दी गई हैं। लेकिन अन्न और चावल याँ इनसे बने पदार्थ पूर्ण रूप से वर्जित हैं।_


_इस व्रत में भगवान विष्णु की उपासना की जाती है।


 *देवउठनी एकादशी पूजा विधि* 


_इस दिन सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत करने का संकल्प लें। घर की सफाई के बाद आंगन में भगवान विष्णु के चरणों की आकृति बना लें। इसके बाद एक ओखली में गेरू से भगवान हरि यानी विष्णु का चित्र बना लें। अब उस ओखली के पास मिठाई, फल, सिंघाड़े और ईख यानी गन्ना रखकर उसे डलिया से ढक दें। इस दिन रात के समय अपने पूजा स्थल और घर के बाहर दीपक जलाने चाहिए और घर के सभी सदस्यों को भगवान विष्णु समेत सभी देवी देवताओं का पूजन करना चाहिए। फिर शंख और घंटी बजाकर भगवान विष्णु को यह कहते हुए उठाएं उठो देवा, बैठा देवा, आंगुरिया चटकाओ देवा, नई सूत, नई कपास, देव उठाए कार्तिक मास।_

*भगवान विष्‍णु को जगाने का मंत्र*


‘उत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पतये।

त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत्‌ सुप्तं भवेदिदम्‌॥’

‘उत्थिते चेष्टते सर्वमुत्तिष्ठोत्तिष्ठ माधव।

गतामेघा वियच्चैव निर्मलं निर्मलादिशः॥’

‘शारदानि च पुष्पाणि गृहाण मम केशव।’

*देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी जी का शालिग्राम के साथ विवाह किया जाता है। इस दिन से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। इस एकादशी को प्रबोधिनी या देवउत्थान एकादशी भी कहते हैं। देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी का व्रत करने से भाग्य जाग्रत होता है। आओ जानते हैं कि तुलसी विवाह के क्या है नियम*

 

_तुलसी पूजा के दौरान *•"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः* "मंत्र का जाप करते रहना चाहिए। कुछ खास मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कुछ चीजों के त्याग का व्रत लें। इस व्रत में दूध, शकर, दही, तेल, बैंगन, पत्तेदार सब्जियां, नमकीन या मसालेदार भोजन, मिठाई, सुपारी, का सेवन नहीं किया जाता। कार्तिक में उड़द की दाल आदि का त्याग कर दिया जाता है।_

 

 _यदि आप इस एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा की तैयारी करें। पूजा स्थल को साफ करने के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा को आसन पर विराजमान करें। फिर भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, पीले फूल, पीला चंदन चढ़ाएं। फिर पान और सुपारी अर्पित करने के बाद धूप, दीप और पुष्प चढ़ाकर आरती उतारें। भगवान विष्णु का पूजन करने के बाद फलाहार ग्रहण करें। फिर रात्रि में स्वयं के सोने से पहले भजनादि के साथ भगवान को शयन कराना चाहिए। शालिग्राम के साथ तुलसी का आध्यात्मिक विवाह देव उठनी एकादशी को होता है। इस दिन तुलसी की पूजा का महत्व है। *तुलसी दल अकाल मृत्यु से बचाता है। शालीग्राम और तुलसी की पूजा से पितृदोष का शमन होता है।* शालिग्राम भगवान विष्णु का ही विग्रह रूप है। जिस घर में शालिग्राम का पूजन होता है उस घर में लक्ष्मीजी का सदैव वास रहता है। शालिग्राम सात्विकता का प्रतीक हैं। उनके पूजन में आचार विचार की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है।  शालिग्राम पर चंदन लगाकर उसके ऊपर तुलसी का एक पत्ता रखा जाता है। चंदन भी असली होना चाहिए। जैसे चंदन की एक लकड़ी को लाकर उसे शिला पर घिसे और फिर शालिग्रामजी को चंदन लगाएं। शालिग्राम को प्रतिदिन पंचामृत से स्नान कराया जाता है। कहते हैं कि कुछ समय रोग, यात्रा या रजोदर्शन आदि को छोड़कर शालिग्राम की प्रतिदिन पूजा करना जरूरी है। शालिग्राम के साथ तुलसी विवाह को कन्यादान जितना पुण्य कार्य माना जाता है। कहा जाता है कि तुलसी विवाह संपन्न कराने वालों को वैवाहिक सुख मिलता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम के साथ तुलसी का विवाह कराने वाले व्यक्ति के जीवन से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं और उस पर भगवान हरि की विशेष कृपा बनी रहती है।_


_*विशुद्ध भक्ति मार्ग पर अग्रसर होते हुए किसी भी फल की कामना से कोई भी एकादशी व्रत नही करना चाहिए। केवल मात्र हमारे इष्ट देव का दिवस है, जानकर उनकी प्रसन्नता प्राप्त करनी है, इसी आनन्द में यह उपवास किया जाना चाहिए। निर्जला नहीं हो पाए तो जल लेकर, फल याँ दूध भी लेकर (उधेश्य मात्र भजन के लिए उत्साह और शरीर का निर्वाह हो सके)। मूल रूप से एकादशी का उधेश्य भजन को बढ़ाना है, खाने पीने पर केंद्रित नही होना है। प्रत्येक एकादशी को कोई नियम लीजिए! जैसे अधिक जप का, कुछ अधिक स्वाध्याय का, श्री धाम सेवन का, संकीर्त्तन का! इत्यादि! जो भी क्रिया हमे हमारे इष्ट के निकट लावै। वह इस दिन अवश्य कीजिये। आनन्द हो जाएगा। एकादशी उपवास अवश्य कीजिये!!*_


_प्रत्येक एकादशी पूर्व (3/4 दिन पहले)  विशेष तिथि की सूचना, महात्म्य एवम कथा की जानकारी सभी रजिस्टर्ड सदस्यों को दी जाती है। यदि आप याँ अपका कोई भी स्नेहीजन  इसे प्राप्त करना चाहें, तो कृपया *मो# 9997940377* पर whatsapp द्वारा अपना नम्बर निशुल्क रजिस्टर करवा सकता है!_


*कॉल मत कीजिये! केवल whatsapp के माध्यम से मात्र संदेश भेज दीजिये*

गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होगा मतदान

 


नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गुजरात में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजाते हुए इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए चुनाव आयोग की तरफ से दो चरणों के अंतर्गत गुजरात में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की गई है। बृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गुजरात में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान किया जा रहा है। राज्य में दो चरणों के अंतर्गत मतदान कराए जाने की चर्चा है। इसके बाद 8 दिसंबर को इलेक्शन के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों का भी एलान किया जाना है। हिमाचल प्रदेश में केवल एक चरण में ही आयोग द्वारा विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए 12 नवंबर एक ही दिन राज्य के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित की गई मतदान की तिथियों के मुताबिक पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को संपन्न कराया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के मतदान के तहत 5 दिसंबर को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंग। इसके बाद 8 दिसंबर को दोनों चरणों के मतदान की मतगणना करते हुए नतीजे घोषित किए जाएंगे।

वृंदावन गार्डन में भीषण आग, 2 जिंदा जले

 


मथुरा । धर्म नगरी में बसेरा ग्रुप के होटल वृंदावन गार्डन में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी। अग्निकांड में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो युवक झुलस गए। इनमें एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है। उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।

वृंदावन में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के समीप बसेरा ग्रुप का होटल वृंदावन गार्डन है। तीन मंजिला होटल की ऊपरी मंजिल पर सुबह करीब पांच बजे आग की लपटें उठती दिखाई दीं, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। बताया गया है कि आग की शुरुआत गोदाम से हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। चीख-पुकार मच गई। होटल के कमरों में ठहरे श्रद्धालु बाहर निकलकर भागने लगे।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किए कई चौकी प्रभारियों के तबादले


मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी विनीत जायसवाल की तबादला एक्सप्रेस लगातार जारी है। एसएसपी ने कईं चौकी प्रभारियों व दरोगाओं के तबादले किए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी विनीत जायसवाल ने प्रभारी चौकी कमहेड़ा इंद्रजीत सिंह को मीरापुर थाने के बीआईटी चौकी का नया प्रभारी बनाया है। मंसूरपुर थाने से सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह को सिविल लाइन एसएसआई बनाया गया। जानसठ थाने से एसआई ओंकार नाथ पांडे को रामराज थाने भेजा गया है।

मीरापुर बीआईटी चौकी से एसआई रविंद्र सिंह को मंसूरपुर बेगराजपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। रामराज थाने से सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह को पुरकाजी कमहेडा चौकी प्रभारी बनाया गया है। तितावी थाने के जसोई चौकी प्रभारी अजित शर्मा को छपार थाने भेजा गया है, जबकि मंसुरपुर थाने के बेगराजपुर चौकी प्रभारी सोम प्रकाश को तितावी थाने की जसोई चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में खराबी, जडौदा स्टेशन पर रोकना पड़ा


मुजफ्फरनगर । शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में खराबी आने के   बाद सवेरे 9:15 नरा जड़ौदा स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इससे शालीमार एक्सप्रेस यात्री हुए परेशान रहे। जम्मू तवी से चलकर दिल्ली जा रही शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन से निकलते ही खराबी आ गई। इंजन में खराबी के चलते ट्रेन को नरा जड़ौदा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 *🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 


~ वैदिक पंचांग ~*

**

 🌤️ *दिनांक - 03 नवंबर 2022*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - दशमी शाम 07:30 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 12:49 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

🌤️ *योग - वृद्धि सुबह 07:50 तक तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:12 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:43*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:00*

👉 *दिशाशूल -दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष -  

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞

**

🌷 *अकाल मृत्यु से रक्षा हेतु विशेष आरती* 🌷 

➡ *03 नवम्बर 2022 गुरुवार को शाम 07:31 से 04 नवम्बर, शुक्रवार को शाम 06:08 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 04 नवम्बर 2022 शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी देव-जगी एकादशी के दिन को संध्या के समय कपूर आरती करने से आजीवन अकाल-मृत्यु से रक्षा होती है; एक्सीडेंट, आदि उत्पातों से रक्षा होती है l*

🙏🏻 *-

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

🌷 *भीष्म पंचक व्रत* 🌷

➡ *04 नवम्बर 2022 शुक्रवार से 08 नवम्बर 2022 मंगलवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूनम तक का व्रत 'भीष्म-पंचक व्रत' कहलाता है l जो इस व्रत का पालन करता है, उसके द्वारा सब प्रकार के शुभ कृत्यों का पालन हो जाता है l यह महापुण्य-मय व्रत महापातकों का नाश करने वाला है l*

🙏🏻 *कार्तिक एकादशी के दिन बाणों की शय्या पर पड़े हुए भीष्मजी ने जल कि याचना कि थी l तब अर्जुन ने संकल्प कर भूमि पर बाण मारा तो गंगाजी कि धार निकली और भीष्मजी के मुंह में आयी l उनकी प्यास मिटी और तन-मन-प्राण संतुष्ट हुए l इसलिए इस दिन को भगवान् श्री कृष्ण ने पर्व के रूप में घोषित करते हुए कहा कि 'आज से लेकर पूर्णिमा तक जो अर्घ्यदान से भीष्मजी को तृप्त करेगा और इस भीष्मपंचक व्रत का पालन करेगा, उस पर मेरी सहज प्रसन्नता होगी l'*

🌷 *कौन यह व्रत करें* 🌷

👉🏻 *निःसंतान व्यक्ति पत्नीसहित इस प्रकार का व्रत करें तो उसे संतान कि प्राप्ति होती है l*

👉🏻 *जो अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं, वैकुण्ठ चाहते हैं या इस लोक में सुख चाहते हैं उन्हें यह व्रत करने कि सलाह दी गयी है l*

👉🏻 *जो नीचे लिखे मंत्र से भीष्मजी के लिए अर्घ्यदान करता है, वह मोक्ष का भागी होता है l*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृतप्रवराय च l*

*अपुत्राय ददाम्येतदुद्कं भीष्म्वर्मणे ll*

*वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च l*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'जिनका व्याघ्रपद गोत्र और सांकृत प्रवर है, उन पुत्ररहित भीश्म्वार्मा को मैं यह जल देता हूँ l वसुओं के अवतार, शांतनु के पुत्र आजन्म ब्रह्मचारी भीष्म को मैं अर्घ्य देता हूँ l ( स्कन्द पुराण, वैष्णव खंड, कार्तिक महात्मय )*

🌷 *व्रत करने कि विधि* 🌷

*इस व्रत का प्रथम दिन देवउठी एकादशी है l इस दिन भगवान् नारायण जागते हैं l इस कारण इस दिन निम्न मंत्र का उच्चारण करके भगवान् को जगाना चाहिए :*

🌷 *उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज l*

*उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमन्गलं कुरु ll*

🙏🏻 *'हे गोविन्द ! उठिए, उठए, हे गरुडध्वज ! उठिए, हे कमलाकांत ! निद्रा का त्याग कर तीनों लोकों का मंगल कीजिये l'*

➡ *इन पांच दिनों में अन्न का त्याग करें l कंदमूल, फल, दूध अथवा हविष्य (विहित सात्विक आहार जो यज्ञ के दिनों में किया जाता है ) लें l*

➡ *इन दिनों में पंचगव्य (गाय का दूध, दही, घी, गोझरण व् गोबर-रस का मिश्रण )का सेवन लाभदायी है l पानी में थोडा-सा गोझरण डालकर स्नान करें तो वह रोग-दोषनाशक तथा पापनाशक माना जाता है l*

➡ *इन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए l*

➡ *भीष्मजी को अर्घ्य-तर्पण -*

*इन पांच दिनों निम्नः मंत्र से भीष्म जी के लिए तर्पण करना चाहिए :*

🌷 *सत्यव्रताय शुचये गांगेयाय महात्मने l*

*भीष्मायैतद ददाम्यर्घ्यमाजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'आजन्म ब्रह्मचर्य का पालन करनेवाले परम पवित्र, सत्य-व्रतपरायण गंगानंदन महात्मा भीष्म को मैं यह अर्घ्य देता हूँ l'*



           🌞 *~ वैदिक पंचांग**

पंचक

नवंबर 2022 

पंचक का आरंभ- 2 नवंबर 2022, बुधवार को 14.16 मिनट से 


पंचक का समापन- 6 नवंबर 2022, रविवार को 24.05 मिनट पर। 


एकादशी


शुक्रवार, 04 नवंबर 2022- देवोत्थान, देवउठनी, प्रबोधिनी एकादशी

22. रविवार, 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी


प्रदोष


05 नवंबर, दिन: शनिवार, शनि प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:33 बजे से रात 08:10 बजे तक


21 नवंबर, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:25 बजे से रात 08:06 बजे तक


अमावस्या

नवंबर 2022 में अमावस्या तिथि

दिनांक: 23 नवंबर, 2022, बुधवार


कार्तिक पूर्णिमा- मंगलवार 8 नवंबर, 2022।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी भी मामले में लापरवाही बरतने से बचना होगा और आपको कुछ अन्य स्त्रोतों से भी आय प्राप्त होती दिख रही है,जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी। आप आज कामकाज को लेकर परेशान रहेंगे। आपका कोई मित्र आपसे किसी प्रकार की मदद मांग सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको शासन सत्ता का भी पूरा लाभ मिलेगा,लेकिन जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा उसके बाद ही उनका विवाह हो पाएगा। परिवार के सदस्यों से चल रही अनबन आज आपके लिए कुछ समस्या लेकर आ सकती है,जिसमें आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके उसे समाप्त करना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज नौकरी कर रहे लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनके विरोधी भी आज उनके साथी बन सकते हैं। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। क्योंकि आप समय पर कोई निर्णय लेकर नुकसान होने से बचा सकते हैं। आपको आर्थिक मामले में आज किसी पर भरोसा नहीं करना है। संतान से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है,जिसके बाद वह आपसे नाराज हो सकते है। आपको किसी परिजन से अपने मन की समस्याओं पर बातचीत करनी होगी। जो आपको सही रास्ता दिखाएंगे। राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोग आज किसी अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपने यदि अपने किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ा,तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आपकी कोई पिछली की गई गलती से आज आपको सबक लेना होगा। धार्मिक कार्यों में आज आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार के सदस्य आपका प्रत्येक मामले में पूरा साथ देंगे। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई सरप्राइस पार्टी का आयोजन कर सकता है। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से परिवार में खुशियां रहेंगी,लेकिन आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपका मन प्रसन्न रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। आपके अधिकारी आज किसी मामले में आप से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपको जीवन साथी की सेहत के प्रति सावधान रहना होगा,क्योंकि उन्हें आज कोई आंखों की समस्या हो सकती है। किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों का आपको पूरा पालन करना होगा। आप अपनी आय व्यय में संतुलन बनाए रखें,तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा और आपको अपने आवश्यक व रुके हुए कार्यों को पूरा करने कि आपको एक सूची बनानी होगी तभी वह समय पर पूरे हो पाएंगे। आपका कोई मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मुलाकात करने आ सकता है,जिसमें बात करके आपको पुराने गिले-शिकवे दूर करने होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए सुखमय रहने वाला है और कोई नए व्यवसाय की योजना बना रहे लोगों को सावधान रहना होगा। आपको कार्य क्षेत्र में अपने लक्ष्यों पर फोकस करना होगा,तभी आप उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे। संतान आज आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है। आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आपकी किसी बात पर झड़प हुई थी,तो वह आपसे माफी मांगने आ सकता है। जीवनसाथी से किए हुए वादे को आज आपको पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज रहेंगे और जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,वह साथी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे और कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी जगह बनानी होगी,नहीं तो लोग आपसे आपके अधिकारों को छीनने की पूरी कोशिश करेंगे। आज किसी की तर्क वितर्क भरी बातों से आपको कोई सोच विचार नहीं करना है। किसी विपरीत परिस्थिति में आजाद धैर्य बनाए रखें,यही आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी मेहनत व सूझबूझ से किसी काम को समय पर पूरा करके देंगे। अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना होगा। विद्यार्थियों की आज किसी अन्य विषय के प्रति रुचि जाग सकती है। आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आज आपको व्यापार में अपने माता पिता से सलाह की आवश्यकता होगी। कोई महत्वपूर्ण काम आज आपके लिए आ सकता है,जिसे आपको समय पर पूरा करना होगा। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करेंगे,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके प्रभाव में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका कोई परिजन आज आपके लिए शुभ समाचार लेकर आ सकता है। आपको अपने किसी मित्र से बचपन के मित्र से मुलाकात करने का मौका मिल सकता है,जिनकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आपको अपने व्यक्तित को निखारने का पूरा मौका मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ संवेदनशील मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल ना करें,नहीं तो उसमें आपको समस्या आ सकती है। आपको अपनी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से अपने अंदर अहंकार की भावना को बिल्कुल पैदा नहीं होने देना है। आपका कोई मित्र आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत कर सकता है। आप कोई वाहन चलाते समय सावधानी बरतें,नहीं तो अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या चल रही है,तो आज वह बढ़ सकती है,जिसके लिए आपको डॉक्टर परामर्श लेना होगा। आपको किसी से धन उधार लेने से बचें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। सामाजिक कार्यों में आज तेजी से सुधार होगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको सभी के प्रति आदर सम्मान बनाए रखना होगा। वरिष्ठ सदस्य आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं। आपको शुभ कार्य करने में बिल्कुल देरी नहीं करनी है। आपका कोई मनपसंद काम आज पूरा हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा। आवाज अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बहुत से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। घर परिवार में चल रहे झंझटों से आपको मुक्ति मिलेगी,जिससे आप अपने आपको थोड़ा रिलैक्स महसूस करेंगे और अपने रुके हुए काम में पर ध्यान लगाएंगे,लेकिन परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य वाले को रिटायरमेंट मिल सकता है। आपको आज अपने कुछ परिजनों से मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका मित्र आज आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको आज किस नए निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करना होगा,जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं,उन्हें आज सावधान रहना होगा नहीं तो उनके साथ कोई फ्रॉड कर सकता है। आप कोई किसी मकान दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी वाणी की मधुरता से लोगों को प्रसन्न करने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी परंपराओं व संस्कारों पर पूरा बल देंगे। कला कौशल को आज बल मिलेगा। बिजनेस में भी आज आपको अच्छे लाभ प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं,लेकिन आपको आज कोई अपशब्द बोल सकता है। आप सामाजिक क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा नाम कमाएंगे। आपको अपनी कोशिशों को नहीं छोड़ना है। यदि आपने उन्हें छोड़ा नहीं तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। आप आज इसी नए पद की प्राप्ति कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने बजट को महत्व दें और अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करें,तभी आप अपने धन की समस्या से बाहर निकल पाएंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे व दया धर्म के कार्यों में भी पर चढ़कर हिस्सा लेंगे,लेकिन आपको किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन बहुत ही सावधानी से करना होगा। कार्यक्षेत्र में कोई आपकी चुगली लगा सकता है,जिसके बाद अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है। आपको लंबी दूरी पर जाने का मौका मिल सकता है,जिसमें आपको माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा

राकेश टिकैत के बुलेट क्रांति बयान को धर्मेंद्र मलिक ने बताया नक्सली


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बुलेट क्रांति के राकेश टिकैत के बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बुलेट में नही,शिक्षा और खेल क्रांति से किसानों का भला होगा।  धमेंद्र मलिक (राष्ट्रीय प्रवक्ता) ने कहा कि नक्सली भाषा बोलने वाले किसान नेताओं से किसान सतर्क रहें। 

आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक  के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज किसानो ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों किसान शामिल हुए।पंचायत की अध्यक्षता  ठाकुर धीरसिंह पुंडीर एवं संचालन सुधीर पहलवान ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार के अधिकारी किसानों के संबंध में अनाप-शनाप आदेश लखनऊ में बैठकर जारी कर रहे हैं जो धरातल पर संभव नहीं है हम सरकार के निर्णय का विरोध नहीं करते लेकिन किसान की परेशानी को भी देख नहीं सकते। सरकार ने तारबाड़, ट्रैक्टर से परिवहन के संबंध में जो आदेश निर्गत किए हैं वह किसानों की मजबूरी है, आवारा पशुओं जंगली जानवरों के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहा किसान तार बाड़ कराने में सक्षम नहीं है मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने उन तारों को भी प्रतिबंधित कर दिया है जिससे पशुधन को कोई नुकसान नहीं होता सरकार पशुओं का इंतजाम करें हमें तारबंदी की कोई आवश्यकता नहीं या फिर राष्ट्रीय बांस मिशन से किसानों की  खेत की बाढ़ कराएं,किसान उसके लिए तैयार है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा कि सरकार अगर आवारा पशुओं से निजात की गारंटी लेती है तो हमें तार बाढ़ की कोई आवश्यकता नहीं है सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोलकर किसानों को पशुओं से निजात दिलाए।

भारतीय किसान यूनियन के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामलों में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर द्वारा कुछ किसानों को पुनर्वास का पैसा नहीं दिया जा रहा है जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है जब तक किसानों को पुनर्वास का पैसा नहीं दिया जाता हम रेलवे का काम नहीं चलने देंगे ।इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जा चुका है ।जनपद के जिलाधिकारी काम करना चाहते हैं लेकिन नीचे के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं जिलाधिकारी के आदेशों को भी नहीं माना जा रहा है जिलाधिकारी महोदय कर्मचारियों को रास्ते पर लाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ऐसे अधिकारियों को भी ठीक करने का काम करेगी जो जनपद के जिला अधिकारी का आदेश भी नहीं मानते

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि गन्ना उत्पादन में किसानों की 50% लागत बढ़ी है लेकिन सत्र की शुरुआत होने के बावजूद भी सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है ।बीमारी से  गन्ने का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा भी गन्ने के एफआरपी में वृद्धि की गई है उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य के मूल्य   मूल्य में बढ़ोतरी कर किसानों को ₹400 कुंटल का गन्ना मूल्य दिलाए। बजाज शुगर मिल द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है ऐसे चीनी मिल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चीनी मिल मालिकों को जेल भेजा जाए ।

हम आज यहां सरकार का ध्यान आकर्षण के लिए इकट्ठा हुए हैं कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए सरकार अगर इस तरफ ध्यान नहीं देती तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ में भी एक महापंचायत का आयोजन किया जाना है

 कुछ किसान नेता भी किसानों को बुलेट क्रांति जैसी बात कर गुमराह कर रहे हैं मेरा किसानों से भी निवेदन है कि अपने बच्चे को शिक्षा क्रांति की ओर ले जाएं बुलट क्रांति से अपने बच्चों को नक्सली बनाना हमारा उद्देश्य नहीं है हम सरकार के खिलाफ पहले से ही संघर्ष करते रहे हैं और इस संघर्ष को हम अहिंसात्मक रूप से आगे बढ़ाएं किसान भी आवारा पशुओं से मुक्ति के लिए नस्लों में सुधार करें और इस तरह की नस्लों का प्रयोग करें जिनका दूध और पुत्र दोनों काम के हो 

जनपद में नस्ल पर काम किया जाना बहुत आवश्यक है लेकिन सरकार द्वारा इसमें कोई योजना नहीं चलाई जा रही है पशुपालन विभाग भी अपना काम नही कर रहा है। जनपद में अच्छी वैरायटी के सीमन उपलब्ध नहीं है जिससे नस्ल सुधार की बजाय गिरावट आ रही है 

इस तरह के कार्य भी किसानों को स्वयं करने होंगे हमेशा सरकार से भीख मांगने से कुछ नही होगा।किसानों को खेती में कृषि विविधीकरण ,पशुपालन में नस्ल सुधार का कार्य करना ही पड़ेगा। मेरा किसानों से आह्वान  है कि जनपद में शिक्षा और खेल क्रांति के लिए कार्य करें 

बुलेट क्रांति हमारा कोई भविष्य नहीं। बच्चो को रोजगारपरक शिक्षा दे। नक्सली विचारधारा से दूर रहे

हम मेहनत के लिए पहचाने जाने वाली किसान कौम है

पंचायत को सुधीर पहलवान तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना,कुशलवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल, पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,सुमित गुज्जर ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी,शाहबाज त्यागी, आलोक ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ, विपिन मेंहदियान तहसील अध्यक्ष जानसठ,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा,धन्नू अहलावत,राजीव नीटू दुलहेरा प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, देवेंद्र सलारपुर,विनीत त्यागी,गगन,विजित त्यागी, दुष्यंत त्यागी मोहित मलिक ने संबोधित किया। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन को माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिया गया

                       ज्ञापन

माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ

द्वारा -जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर

आदरणीय श्री योगी जी

    उत्तर प्रदेश  एक कृषि प्रधान राज्य है।उत्तर प्रदेश की जनसंख्या का दो तिहाई  भाग कृषि क्षेत्र पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष निर्भर है। उत्तर प्रदेश की कृषि  की मुख्य   समस्याओं का समाधान सरकार के प्रयास के बावजूद भी नही हो पा रहा है। जिसका मुख्य कारण जमीनी स्तर पर योजनाओं के  क्रियान्वन में हीलाहवाली है ।उत्तर प्रदेश में कृषि में सार्वजनिक निवेश में गिरावट,परिवहन,भंडारण,विपणन की समस्या,कृषि विविधीकरण का अभाव,कृषि ऋण के लिए बड़ी संख्या का  असंगठित क्षेत्र पर निर्भर होना,नवीन तकनीकी का अभाव,अनुसंधान का  खेत तक न पहुंचना,निम्न उत्पादकता आदि के कारण कृषि क्षेत्र को लाभकारी पेशा  नही जा सका है।  जिसका निदान आपके द्वारा ही संभव है। उत्तर प्रदेश की दो मुख्य फसलें गन्ना और धान है।वर्तमान में दोनो फसलों के किसान चुनौतियों का सामना कर रहे है। धान की तैयार फसल के समय बारिश से  धान की फैसले बर्बाद हो गई है, क्रय केंद्र पर गुणवत्ता का बहाना  कर फसल बेचने में काफी परेशानी हो रही है। गन्ने में बीमारी के कारण फसल की उत्पादकता में 40% कमी की संभावना है। कुछ चीनी मिल समूहों के द्वारा  भुगतान न किए जाने के कारण भी कई जनपदों में किसान परेशानियों का सामना कर रहे है।  उत्तर प्रदेश में इस बार किसानों के सामने भारी समस्या है  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आज  दिनांक 2 नवंबर  2022 को उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयो पर आयोजित धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से निम्न समस्याओं के समाधान की मांग करती है

1 गन्ना किसानों की उत्पादन लागत में वृद्धि को देखते हुए भारत सरकार द्वारा भी गन्ने के एफआरपी में वृद्धि की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी  महंगाई के अनुपात में गन्ने का मूल्य 400 रू कुंतल तय किया जाय 

2 किसानो को धान बेचने में आ रही समस्याओं के कारण उत्तर प्रदेश में सरकारी खरीद केवल 1 फीसदी हुई है। धान खरीद में तेजी लाई जाय। मंडी से बाहर अवैध खरीद पर रोक लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाय

3 किसानो को खेत में ट्रेक्टर ट्राली से  मजदूर व आसपास तक घरेलू कार्य में भी उपयोग करना पड़ता है। ट्रेक्टर ट्राली के व्यवसायिक उपयोग के नियामन पर किसानो के हितों का ध्यान रखते हुए इससे किसान को बाहर किया जाय

4 उत्तर प्रदेश के किसानों पर  इस बार सुखा व अतिवृष्टि की दोहरी मार पड़ी है। जिसके कारण उत्पादन लागत में वृद्धि के साथ-साथ फसल बर्बाद हुई है। किसानो को भरपाई हेतु बिजली बिल में छूट,कृषि ऋण में ब्याज की राहत,सरकारी देय पर रोक,फसल की बुवाई हेतु निशुल्क बीज दिए जाने जैसे जरूरी कदम उठाए जाय

5 किसानो की फसलों को आवारा पशु व जंगली जानवरों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। किसानो को इनसे निजात दिलाई जाय एवं अन्ना प्रथा पर कानूनी रोक लगाई जाए

6 किसान आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से फसल बचाने हेतु खेत की तारबंदी करता है। ऐसे तार जिससे पशुओ को कोई नुकसान नहीं होता,प्रतिबंधित करना सरकार का  गलत निर्णय है। किसानो को तय मानक के तार लगाने की छूट दी जाय।

7 प्रदेश में अमानक बीजों की बिक्री पर रोक लगाई जाए एवं सभी जनपदों में डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय

8-ग्रामीण व् कृषि क्षेत्र में निजी व् सरकारी निवेश बढ़ाया जाये।  प्रत्येक जनपद में फूड प्रोसेसिंग की सुविधाओं का विकास किया जाए। 

9-सिंचाई सुविधाओं का तेज़ी से विस्तार के लिए सरकारी नलकूप लागाये जाये, ताकि किसान  का निजी नलकूप का खर्च बच सके व् अनावश्यक जल दोहन रुक सके।

बुंदेलखंड में उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खेती करने वाले किसान पानी व् बिजली की समस्याओं से घिरे रहते है, इसके लिए ठोस प्रबंध किये जाए।

यूपी में शत्रु संपत्ति से हटेंगे अवैध कब्जे



➡लखनऊ- शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर चलाया जाएगा अभियान, शत्रु संपत्ति की निगरानी, सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी, शासन स्तर पर होगी नोडल अधिकारी की तैनाती होगी, अन्तरराज्यीय/अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव होंगे 'वाइब्रेंट', पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी मिलेगी गति, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 17 शहर चयनित हुए हैं, सभी 17 शहरों को बनाएंगे 'सेफ सिटी'- मुख्यमंत्री.

➡लखनऊ- साइबर सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश, सीएम ने साइबर सुरक्षा चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए, साइबर सुरक्षा को और दुरूस्त,सुदृढ़ बनाने के प्रयास हों-CM, प्रदेश के हर जिले में साइबर थाना खोला जाएगा- सीएम, पुलिस की साइबर शाखा से जिड़ा प्रस्ताव मांगा गया, राज्य स्तर पर गठित होगी संयुक्त साइबर कॉर्डिनेशन टीम.

➡लखनऊ- पुलिस-ट्रैफिक पुलिस मिलकर चलाएंगी अभियान, यातायात माह में चलाया जाएगा विशेष अभियान, व्यस्तम चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, ओवर स्पीड वाहनों,ट्रिपल सवारी पर होगा एक्शन, गाड़ी ड्राइव करते मोबाइल के इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई, स्कूली वाहनों की फिटनेस,ड्राइवर का होगा निरीक्षण. 

➡लखनऊ- लखनऊ शहर में 28 नए डेंगू के मरीज मिले, चिनहट में 4, अलीगंज में 6, चन्दरनगर में 5, सरोजनीनगर में 2, ऐशबाग में 2 डेंगू मरीज, इन्दिरानगर में 5, मोहनलालगंज में 1 नया केस, एनके रोड में 2, टूडियागंज में 1 में केस मिला.

➡लखनऊ- डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, PWD करेगा कार्य बहिष्कार, अवर अभियंता/सहायक अभियंता करेंगे कार्य बहिष्कार, 9 नवंबर को जनपद मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना, अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा संगठन.

➡प्रतापगढ़- 2 अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनवाई मृत्युदंड की सजा, बलात्कार, अपहरण और हत्या मामले के दोषी है दोनों, अभियुक्तों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया, दोष सिद्ध पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, आरोपियों ने नाबालिग के साथ घटना को दिया था अंजाम, अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार ने सुनाया फैसला, पीड़िता के भाई के तहरीर पर दर्ज हुई थी एफआईआर.

➡वाराणसी- अस्सी घाट पर किन्नरों के साथ हुई छेड़खानी, छेड़खानी से आक्रोशित किन्नर धरने पर बैठी, शराब पीकर छेड़खानी किए जाने का लगाया आरोप, पुलिस के आने से पहले फरार हुए आरोपी, किन्नरों ने घाट पर CCTV लगाए जाने की मांग की, भेलुपूर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर कल हुई थी घटना, आज कई किन्नर घटना को लेकर धरने पर बैठी.

➡वाराणसी- बाबा श्री काशी की आरती में भक्तों की संख्या में इज़ाफा, 9 महीने में दो गुना हुए आरती में आने वाले भक्तो की संख्या, सवा लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के आरती में हुए शामिल, वर्ष 2020-21 में 58096 भक्त आरती में हुए थे शामिल, 2021-22 में 126510 श्रद्धालु आरती में हुए शामिल, सितंबर में आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या.

➡आगरा- आगरा में खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मारा छापा, छापेमारी के दौरान खनन करते मिले लोग, टीम को देखकर खनन माफिया के गुर्गे फरार, मौके पर मिले डंपर और जेसीबी जब्त किए, सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरतोनी का मामला. 

➡बलिया- पुलिस जीप में लहसुन-प्याज लदे होने का मामला, पकड़ी थाने के मेस इंचार्ज ने गाड़ी पर रखी थी प्याज, रतसर बाजार से खरीद कर गाड़ी पर रखी थी प्याज, कर्मियों के लिए भोजन बनने के लिए होना था इस्तेमाल, पकड़ी थाना के PRV 3064 मे रखी गई थी प्याज.

➡बुलन्दशहर- जनपद में गैर मान्यता के पाए गए 120 मदरसे, 42 मदरसों की मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त, जनपद में कुल मदरसों की संख्या निकली 162, सिर्फ 42 मदरसों के पास मदरसा बोर्ड की मान्यता, बीएसए की टीम ने किया था मदरसों का सर्वे, डीएम ने शासन को भेजी मदरसों की सर्वे रिपोर्ट

➡प्रतापगढ़- BJP कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने की बैठक, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य हुए शामिल, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी भी बैठक में शामिल, चुनाव जीतने के लिए बूथ समिति हो सक्रिय-विधायक, मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को बढ़वाए- विधायक.

➡वाराणसी- छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम में तीखी झड़प, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुई तीखी झड़प, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों से झड़प, सड़क से बैरिकेट हटाए जाने से छात्रों में आक्रोश, प्रॉक्टोरियल टीम पर छात्रों ने लगाया आरोप, प्रॉक्टोरियल टीम पर तानाशाही का लगाया आरोप, फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 20 दिनों से धरना जारी.

➡प्रतापगढ़- एसडीएम के तबादले की उठी मांग, एसडीएम सौम्य मिश्र के खिलाफ नारेबाजी, एसडीएम पर तानाशाही का लगाया आरोप, अधिवक्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, SDM कार्यालय के सामने की आमसभा, हंगामे से तहसील में कामकाज हुआ प्रभावित, लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.

➡सुल्तानपुर- जिला अस्पताल में भर्ती हुआ CRPF जवान, जवान ने लगाई गभड़िया ओवर ब्रिज से छलांग, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, जम्मू कश्मीर का रहने वाला है घायल जवान, कल ही CRPF जवान युवक ने की थी जॉइनिंग, पत्रकार से CRPF जवानों ने की अभद्रता, त्रिसुंडी स्थित अमेठी ग्रुप सेंटर में थी तैनाती.


➡अमेठी- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, मारपीट के मामले में SP ने लिया संज्ञान, पीड़ित को थाने से पुलिस ने छोड़ा, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद, लाइसेंसी असलह लेकर पहुंचे थे दबंग पीड़ित के घर, शिकायत पर पीड़ित को पुलिस ने थाने में बैठाया था, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ कस्बे का मामला.

➡कानपुर- गंभीरपुर में धड़ल्ले से चल रही अवैध नमक फैक्ट्रियां, NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही अवैध फैक्ट्रियां, अवैध फैक्टरियों से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मिलीभगत, धुंए से सैकड़ों किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र का क्षेत्र का मामला। 

➡प्रयागराज- मासूम बेटे के साथ कुएं में कूदी महिला, मासूम की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर घायल, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की कोशिश, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, हंडिया थाना क्षेत्र के जबराडीह गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग की छापेमारी, पन्नी और कचरे से चल रहे 3 कोल्हू सील, प्रदूषण विभाग की छोटे स्तर पर कार्रवाई, बड़ी फैक्ट्रियों पर प्रदूषण विभाग मेहरबान, प्रदूषण पर टॉप 10 में शामिल है जिला, भोपा इलाके के जोली रोड पर हुई कार्रवाई.

➡मथुरा- एसएसपी ने की थानाध्यक्ष पर की कार्रवाई, SSP अभिषेक यादव ने अरविंद कुमार पर कार्रवाई, थानाध्यक्ष को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष की लगातार मिल रही थी शिकायते, SSP ने महावन थाने का किया था औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर पाई गई कमियां, कार्य के प्रति उदासीनता को लेकर की गई कार्रवाई.

➡फिरोजाबाद- दबंगों ने ढाबा संचालक पर बोला हमला, रुपए के लेनदेन को लेकर की गई फायरिंग, 4 दिन पहले खाने को लेकर हुआ था विवाद, पथराव, फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप, दक्षिण थाना इलाके के हिमायूँपुर की घटना.

➡मेरठ- निजी विवि के छात्रों का सड़क पर हंगामा, छात्रों ने बाहर से बुलाए थे बाइकर्स गुंडे, छात्रों के दो गुटों में सड़क पर डंडे, पत्थर चले, मारपीट में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई, गंगानगर डिवाइडर रोड पर हुई जमकर मारपीट.

➡अयोध्या- मवेशी व्यवसाई ने की आत्महत्या, पिटाई से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या, मछली बनवाने को लेकर हुआ थादो दोस्तों ने कर दी थी पिटाई, दोनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज, पूराकलंदर के बैसिंग गांव का मामला.

➡गोंडा- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार मौक से कार लेकर हुआ फरार, गोंडा-लखनऊ रोड क़े जहंगिरवा की घटना, करनैलगंज के भभुवा चौकी का मामला.

➡रायबरेली- समान से लदे डंपर में लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान, पुलिस की सूझ बूझ से आग पर काबू, कोतवाली नगर के त्रिपुला चौकी क्षेत्र का मामला.

➡बुलन्दशहर- इंजन के पट्टे में चुनरी का पल्लू फंसने से हादसा, चुनरी का पल्लू फंसने से युवती की दर्दनाक मौत, पशुओं का चारा काटते समय पट्टे में फसा पल्लू, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट का मामला.

➡बांदा- पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, अवैध 315 बोर तमंचा व कारतूस किया बरामद, हत्या का प्रयास सहित 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज, मटौध थाना क्षेत्र गोयरा चौराहे से हुई गिरफ्तारी.

➡देवरिया- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत, मृतक स्कूल का प्रधानाध्यापक है, खुखुंदू थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली का मामला.

➡सहारनपुर- 3 शातिर नशा तस्कर हुए गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद, थाना सरसावा और STF की कार्रवाई, नकदी के साथ 5 मोबाइल भी बरामद, आरोपियों को NDPS एक्ट में भेजा जेल.

➡ग़ाज़ियाबाद- भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरे की मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लूटेरा संजय हुआ घायल, लुटेरे के पास से बाइक और असलहा बरामद, आरोपी पर पहले से ही 29 मुकदमे दर्ज है.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे समीक्षा बैठक, सचिवालय में 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, 2.55 बजे सर्वे ऑफ इण्डिया ग्राउण्ड, हाथीबड़कला, देहरादून में कार्यशाला, राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे.

➡देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की प्रेसवार्ता, 4 नवंबर से फिर से रिस्पना टू ऋषिपर्णा अभियान शुरू करेंगे-रावत, 2009 में अभियान की शुरुआत की गई थी- त्रिवेंद्र रावत, 'वृक्षारोपण के साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे'. 

➡पौड़ी- इंस्पेक्टर,दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, CJM कोर्ट पौड़ी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, पुलिस की हिरासत सें युवक ने की थी आत्महत्या, एक युवक ने गंगा में खुद कर की थी आत्महत्या, लक्ष्मणझूला पुलिस की हिरासत में था युवक.

➡रुड़की- पार्षदों ने MNA पर लगाया आरोप, पार्षदों और MNA  के बीच नोकझोंक, वार्डों में विकास कार्य न करने का आरोप, पार्षद MNA ऑफिस पर धरने पर बैठे, पार्षदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी.

➡देहरादून- सभी नदियों की होगी रियलटाइम मॉनिटरिंग, आपदा प्रबंधन-IRI रुड़की के बीच हुआ MOU, रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम लगेंगे, सचिवालय में आज MOU साइन किया गया.

➡दिल्ली- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, टी-20 बल्लेबाज़ी में टॉप रैंकिंग हासिल की, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा, सूर्यकुमार दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज, आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में टॉप पर SKY .

दो फुट छह इंच के अजीम का हुआ निकाह


शामली। नगर के दो फीट छह इंच के कद वाले अजीम मंसूरी सिर पर सेहरा सजा कर हापुड़ निवासी बुशरा के संग निकहा करने लिए बारातियों संग फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर अपनी दुल्हन से शादी रचाने एवं साथ लाने के लिए रवाना हो गया है।निकाह में शामिल बाराती भी बड़े उत्साहित होकर दुल्हन लेकर लौटे ।

नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी अपने निकाह को लेकर मुख्यमंत्री, कोतवाली पुलिस व महिला थाना शामली आदि जगहों पर गुहार लगा कर खूब सुर्ख़ियों में रहा है। आखिर आज मंसूरी साहब के निकाह की दुआ एवं तमन्ना कबूल हो गई है। बुधवार की प्रातः 9 बजे हाजी सलीम अपने पौत्र अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सजा कर हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 3.2 फीट कद की बुशरा के साथ निकहा कराने के लिए लगभग दो दर्जन की संख्या में बरातियों संग रवाना हो गए है।

सिर सेहरा पर सजने के बाद अजीम साहब की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने सभी को सलाम करने के साथ साथ शुक्रिया भी अदा किया। स्वजन व मोहल्ले वासियों को सलाम करने के साथ अजीम फूलों से सजी गाड़ी में अपनी दुल्हन को साथ लाने के लिए खुशी से रवाना हो गया। गाड़ी में खड़ा होकर सभी का अभिवादन भी किया।

अजीम का निकाह आगमी 7 नवंबर की तारीख को तय किया गया था। लेकिन निकाह की खबर अधिक वायरल होने के कारण स्वजनों के पास दूर दूर से बहुत अधिक परिचितों के निकाह में शामिल होने के फोन आरहे थे। लड़की पक्ष पर अधिक बोझ न हो इसलिए चुपचाप निकाह बुधवार में करने का फ़ैसला लिया गया।

29 वर्षीय ढाई फीट के कद वाले अजीम मंसूरी शादी के लिए वर्षों से बेताब था। जिसे लेकर वह स्वयं नगर में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठकर मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करता रहता था। ऊपर वाले ने आज अजीम की दुआ कबूल कर ही ली है। शेरवानी व सेहरा सजा कर दूल्हा अजीम अपनी बारात हापुड़ के लिए लेकर रवाना हो गया।

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...