रविवार, 25 सितंबर 2022

आप भी लगवाएं घर की छत पर बिजलीघर


मुजफ्फरनगर।   परियोजना प्रभारी भजन सिंह ने बताया कि  प्रदेश में 01 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता के घरों में सोलर रूपटॉप संयत्र लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत सरकार द्वारा  प्रदेश के सभी  डिस्कॉमों को 38 मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है , जिसके लिए जनपद में सोलर प्रकोष्ठ  का गठन कर लिया गया है। एम0एन0आर0ई0 भारत सरकार के ग्रिड कनेक्ट सोलर रूपटॅाप प्रोग्राम फेज-2 की सरलीकरण की भाति यूपीनेडा द्वारा भी वैन्डर्स/फर्मो के इम्पनलमेंट पंजीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। वर्तमान में वेैन्डर्स यूपीनेडा में 2.50 लाख की बैक गारन्टी जमा कराकर एवं 15 बिन्दूओ के निर्धारित प्रारूप के अनुसार ओैेपचारिकताएं पूर्ण कर सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट लगा सकते हैं। पंजीकृत वैण्डर्स प्रदेष के सभी डिस्कॉम इम्पनलमेंट/पंजीेकृत  माने जाएगे वैण्डर्स  द्वारा यूपीनेडा में जमा की गई 2.50 लाख की पी0बी0जी0 सभी डिस्कॉम के लिये मान्य होगी रूपटॉप सोलर संयंत्रों के आवेदन हेतु यूपीनेडा की वेबासाईट  upnedasolarrooftopportal.com  व नेेषनल पोर्टल solarrooftop.gov.in     कर सकते है।  सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट की कीमत वैन्डर्स व उपभोक्ताओं के द्वारा तय की जायेगी।

घरेलू उपभोक्ता को बिजली खपत कम करने के उददेष्य से उनकी छतों पर सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट लगाये जाते है, जिसमें नेटमिटरिगं की भी सुविधा है, अगर उपभोक्ता सोलर पावर प्लान्ट से प्राप्त यूनिट दिन में पूर्ण खर्च नही कर पाते है तो अवषेष यूनिट ग्रिड में चली जाती है, जितने किलोवाट का बिजली घरेलू कनेक्षन होता है। उतनें ही कि0वाट को का सोलर पावर प्लान्ट लगाया जाता है जिस पर भारत सरकार द्वारा 03 कि0वा0 क्षमता के सोलर पावर प्लाल्ट पर 14588 रू0 प्रति कि0वाट अनुदान दिया जाता है, तथा 4 से 10 कि0वाट तक 7294 प्रति कि0वाट अनुदान देयः है। राज्य सरकार द्वारा 15000 रू0 प्रति कि0वाट तथा अधिकतम 30,000 रू0 दिया जाता है।

नवरात्र में ये बातें रखेंगे ध्यान तो मां का मिलेगा आशीर्वाद


नवरात्रों के दौरान अपने घर के मुख्य दरवाजे पर कुंकुंम से माता के चरण बनाते समय ध्यान रखें कि ये घर के अंदर की तरफ आते हुए होने चाहिए। ऐसा करने से माता की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन-वैभव की कभी कमी नहीं होती। कम से कम अष्टमी और नवमी के दिन ये चरण घर के दरवाजे पर अवश्य बनाने चाहिए।

जिस घर में कलशस्थापना की गई हो, वहां घर के स्वामी को नवरात्रि के 9 दिन पूर्ण होते ही कन्या भोजन अवश्य कराना चाहिए। कन्याओं को सम्मानपूर्वक भोजन कराकर अपने सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा भी दें। माना जाता है कि ऐसा करने से देवी प्रसन्न होती हैं और घर के वास्तु दोष दूर होते हैं।

दुर्गा पूजन के लिए अगर आपने अखंड ज्योत प्रज्वलित की हो, तो इसकी दिशा को आग्नेय यानी दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर के सभी दोष दूर होते हैं। घर के सदस्यों की बीमारियां ठीक होती हैं और शत्रुओं पर विजय मिलती है।

माता के समक्ष जो दीपक जलाएं उसमें या तो घी डालें या तिल का तेल। घी का दीपक देवी के दाहिने हाथ यानी अपने बाएं हाथ की तरफ रखना चाहिए और तिल के तेल का दीपक देवी के बाएं हाथ यानी आपके दाहिने हाथ की ओर होना चाहिए।

26 से नवरात्र : जानिए कलश स्थापना का मुहूर्त


आश्विन शुक्ल पक्ष एकम (प्रतिपदा) सोमवार 26 सितंबर को शुक्ल एवं ब्रह्म योग के साथ शुक्र व बुधादित्य योग में शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा। मातारानी की सवारी हाथी पर होगी। नौ दिवसीय पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। मंदिरों में लगातार नौ दिन होने वाले अनुष्ठानों की शहर में गूंज रहेगी।  सोमवार 26 सितंबर को सुबह छह बजे से 7:30 तक अमृतकाल, सुबह नौ से 10:30 बजे शुभ। दोपहर में 1:30 से तीन चर, तीन से 4:30 बजे लाभ, 4:30 से छह बजे अमृत, शाम छह से 7:30 चर, रात्रि 10:30 से 12 बजे 'लाभ पूजा के साथ शायन आरती होगी। स्थिर लग्न सुबह 9:49 से 12:6 बजे 'वृश्चिक, दिन में 3:58 से 5:31 'कुंभ, रात्रि 8:42 से 10:41 वृष लग्न उपरोक्त समय में घटस्थापना के साथ पूजा शुरू करें।

इन ब्लड ग्रुप वालों को अधिक है हार्ट अटैक का खतरा

 


अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के विशेषज्ञों ने ब्लड ग्रुप और इसके आधार पर हृदय की बीमारियों के खतरे को जानने के लिए विस्तृत अध्ययन किया। शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि ब्लड ग्रुप ओ की तुलना में टाइप ए, टाइप बी या टाइप एबी वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने या हार्ट फेलियर की आशंका अधिक हो सकती है।

इसी तरह से ब्लड ग्रुप ओ वाले पुरुषों की तुलना में ए और बी वालों में थ्रंबोसिस, डीप वेन थ्रंबोसिस जैसी रक्त वाहिकाओं की समस्या का भी जोखिम अधिक पाया गया है, जो आगे चलकर हृदय रोगों का जोखिम बढ़ाने वाली हो सकती है। अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक जिन लोगों का ब्लड ग्रुप 'ओ' होता है उनमें हृदय रोगों की समस्या सबसे कम देखी गई है।  शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि अन्य ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में संयुक्त रूप से ब्लड ग्रुप ए और बी वालों में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम 8 प्रतिशत जबकि हार्ट फेलियर का खतरा 10 फीसदी अधिक हो सकता है। इसके अलावा टाइप-ए और बी रक्त समूह वाले लोगों में डीप वेन थ्रंबोसिस विकसित होने की आशंका 51 प्रतिशत और पल्मोनरी इंबोलिज्म का जोखिम 47 प्रतिशत अधिक हो सकता है। 

ब्लड ग्रुप और हार्ट की समस्याओं के संबंध के बारे में पेन मेडिसिन में हेमेटोलॉजिस्ट डॉ डगलस गुगेनहाइम कहते हैं,  टाइप ए, टाइप बी या टाइप एबी ब्लड ग्रुप वालों के शरीर में इंफ्लामेशन का खतरा अधिक होता है, संभवत: यही कारण हृदय की समस्याओं को बढ़ाने वाली हो सकती है। टाइप-ए और टाइप-बी रक्त में मौजूद प्रोटीन नसों और धमनियों में अधिक ब्लॉकेज की आशंका बढ़ा देती हैं, जिससे थक्के बनने और हृदय रोग का खतरा अधिक हो सकता है।

अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि कोरोना के समय में भी देखा गया है कि अन्य रक्त समूह वालों की तुलना में ब्लड ग्रुप ओ वालों में संक्रमण और उसकी गंभीरत का जोखिम को पाया गया। अन्य ब्लड ग्रुप और इसके कारण होने वाले इंफ्लामेशन को इस अध्ययन का प्रमुख आधार माना जा सकता है। हालांकि यह सिद्धांत एक अनुमान मात्र है, यह सभी लोगों पर फिट बैठता हो ऐसा आवश्यक नहीं है। हां, इस अध्ययन के आधार पर अपने जोखिम कारको को समझते हुए हृदय रोगों से बचाव के उपाय  जरूर किए जा सकते हैं।

शनिवार, 24 सितंबर 2022

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किस चीज पर लगाई पाबंदी

 


लखनऊ । सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना अब प्रदेश में दंडनीय होगा। शासन ने किसी शव के सम्मानजनक ढंग से अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर तैयार की गई एसओपी में स्वजन अथवा किसी संगठन द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर सख्त नियम तय किए गए हैं। इसे शव का अपमान माना जाएगा और संबंधित लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी। हाथरस कांड में देर रात पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर उठे विवाद के बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर गृह विभाग ने एसओपी तैयार की है।

एसओपी के अनुसार अब यदि कहीं स्वजन, किसी संगठन व समूह के द्वारा रास्ते अथवा सार्वजनिक स्थान पर शव रखकर अवरोध उत्पन्न करते हैं तो उसे शव का अपमान माना जाएगा। ऐसे मामले में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। परिवार को शव सौंपते समय उनसे लिखित रूप से सहमति भी ली जाएगी कि वे शव को पोस्टमार्टम हाउस से सीधे घर लाकर रीति रिवाज के बाद सीधे अंत्येष्टि स्थल पर ले जाएंगे। बीच रास्ते में कहीं भी शव को रखकर भीड़ एकत्रित करने, जाम लगाने अथवा किसी संगठन के सहयोग से धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे।

श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी मे मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस


मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम श्रीराम कॉलेज के आई0क्य0ूए0सी0 समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के डीन डा0 डी0सी0 साहू, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ को बुकें व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के डीन डा0 डी0सी0 साहू ने फॉर्मेसी के बारे मे बताते हुए फॉर्मेसिस्ट के योगदानो को भी बताया और जिस प्रकार फॉर्मेस्टो ने कोरोना की महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार आने वाले समय मे भी फॉर्मेस्ट अपने कर्त्वय को निभाने मे एक जुट होकर हमेशा तत्पर रहेंगे।

यह कार्यक्रम चार चरणो मे विभाजित किया जिसमे प्रथम चरण मे व्याख्यान समारोह व द्वितीय चरण मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र - छात्राओ ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया व विश्व फार्मासिस्ट दिवस के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर व्याख्यान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान फॉर्मेसी विभाग के दिव्या, द्वितीय स्थान खुशी कपूर व तृतीय स्थान पर आदित्य सिंघल रहे। पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मनीष, अनुभव, द्वितीय स्थान पर मौ0 मुरस्लीन, भानू प्रताप, व  तृतीय स्थान पर कुनाल ठाकुर व शिवम राणा रहे। इसके साथ ही मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर राजन, आदित्य, ओनम, प्रज्ञा, कदमबरी द्वितीय स्थान पर सागर, सत्यम, यश तृतीय  स्थान पर आर्यन, अब्दुल्ला अभिषेक पाल, इकरा, अदनान खान, मौ0 सुहेब खान रहे।

रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर खुशी, अनुभव, मनीष, कुनाल, भानु प्रताप, द्वितीय स्थान पर शिवम कुमार व तृतीय स्थान पर विशान्त ओनम, आदित्य, लायबा रहे। कार्यक्रम का संचालन आकांक्ष निरवाल ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे फॉर्मेसी विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओ का मुख्य योगदान रहा जिसमे श्वेता पुण्डीर, सोनू साबिया, निधि, आकांक्षा निरवाल, अक्षिता, मुसय्यब खान, अमल कुमार, मोहित कुमार, ईशू, पियूष, हिमाशंु, तरन्नुम, मनोज गुप्ता, शिवम त्यागी, रोहिणी गुप्ता, सलमान, कमलजीत, गौरव, ललीन, विकास कुमार, सुषील, मौ0 अरशद, नेहा, रामदत्त शर्मा आदि को योगदान रहा।

मकान हादसे के परिजनों से मिले कपिल देव, 9 लाख मुआवजे का ऐलान


मुजफ्फरनगर । ग्राम मिमलाना में वर्षा के कारण मकान की छत गिरने से परिवार के दो मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत के बाद मंत्री कपिल देव ने पीड़ितों से मिलकर शोक व्यक्त कर योगी सरकार द्वारा 9 लाख रुपए के मुआवज़े दिए जाने की घोषणा की। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव में गुडलक बैंक्वट हाल के समीप आस मोहम्मद का कच्चा मकान है। शुक्रवार रात आसमोहम्मद पत्नी और बच्चों के साथ मकान में सोया था। देर रात मूसलाधार बारिश के बीच अचानक मकान एक कमरे की छत भर भराकर गिर पड़ी। कमरे में सो रहा आस मोहम्मद के 4 बच्चे और पत्नी मलबे में दब गए। जिनमें 2 बच्चों की मौत हो गई, 3 लोग घायल हो गए, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव ने तुरंत मौके पर जिला सरकारी अस्पताल में पहुचकर घायलों का हाल जाना तथा एस डी एम सदर को बुलाकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की तथा साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

मंत्री कपिल देव ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि घबराएं नहीं हम हर परिस्थिति में आपके साथ है।

एडीजी ने सुनी समस्याएं, छपार थाने पर समाधान दिवस


मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना छपार पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा थाना छपार पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना छपार पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, अपरजिलाधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर  सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण गाजियाबाद की सेना भर्ती स्थगित


मुजफ्फरनगर। जनपद में एआरओ मेरठ के अंतर्गत चल रही अग्निवीर थल सेना भर्ती बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन स्थगित कर दी गई है शनिवार को गाजियाबाद जनपद की 2 तहसीलों से आए पंजीकृत अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाना था लेकिन बारिश रुकने के बावजूद भी मैदान तैयार नहीं होने के कारण एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने गाजियाबाद की दोनों तहसीलों की सेना भर्ती स्थगित करने का ऐलान किया उन्होंने बताया कि अब गाजियाबाद की इन दो तहसीलों जिनमें गाजियाबाद सदर भी शामिल है के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी इससे पहले शुक्रवार के दिन शामली जनपद की 3 तहसीलों की भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित की जा चुकी है लगातार दो दिन भर्ती स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर मायूसी उठानी पड़ रही है।



मिमलाना में बारिश में मकान गिरने से दो मासूमों की मौत

 


मुज़फ्फरनगर। तहसील सदर के ग्राम मिमलाना में अत्यधिक वर्षा से आश मोहम्मद का मकान पूर्णतः गिर गया। इसमें परिवार के दो बच्चों की दुखद मौत हो गई। इसका निरीक्षण उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर द्वारा किया गया। 

तहसील सदर के ग्राम पंचायत मिमलाना में अत्यधिक वर्षा से आश मोहम्मद का मकान पूर्णतः गिर गया है। हादसे में आश मोहम्मद का मकान लगभग 2 बजे पूर्णतः गिर गया जिसमें घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक का नाम शोएब पुत्र आश मोहम्मद उम्र 14 वर्ष व शना पुत्री आश मोहम्मद उम्र 11 वर्ष हैं। 4 व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिनका नाम

सलमा पत्नी आश मोहम्मद उम्र 40 वर्ष, शानू पुत्र आश मोहम्मद उम्र 21 वर्ष, जुनैद पुत्र आश मोहम्मद 10 वर्ष कलसुम पुत्री आश मोहम्मद उम्र 05 वर्ष है। घायलों को पुलिस बल की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

उक्त घटनास्थल का निरीक्षण आज दिनांक 24-09-2022 को प्रातः उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा एवं तहसीलदार सदर श्री अभिषेक शाही द्वारा मौके पर जाकर  किया गया एवं जिला अस्पताल में घायलो से घटना की जानकारी ली गयी एवं उनका स्वास्थ्य जाना।

किसानों को निर्यात प्रोत्साहन के लिए सम्मिट 26 सितंबर को


मुजफ्फरनगर । प्रोग्रेसिव फ़ारमर्स फ़ोरम के सहयोग से जनपद मुज़फ्फरनगर में कृषि उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा के साथ श्रीराम कालेज में दिनांक 26-09-2022 को सुबह 10 बजे एक निर्यात सम्मिट हो रही है।

    इस निर्यात सम्मिट के लिए  श्रीराम कालेज ऑफ़ ग्रुप के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ, पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान, भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक व् श्रीराम कालेज के कृषि विभाग के डीन व कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक अहलूवालिया प्रयासरत थे।  

    कृषि फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने और वैश्विक कार्यप्रणालियों के पालन के लिए, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ),  निर्यातकों, कृषि वैज्ञानिकों, प्रशासन और अन्य संस्थानों के सहयोग से निर्यात सम्मिट का आयोजन किया जाए।

   इस निर्यात सम्मिट में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों और प्रमुख संस्थानों के अधिकारियों द्वारा कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अच्छी कृषि पद्धतियों (जीएपी) के पालन के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान की जाएगी। 

    जनपद मुज़फ्फरनगर में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन किये जाने या एग्री एक्सपोर्ट हब बनाने की जरूरत है।

    एपीडा भारत की कृषि उपज को वैश्विक बाजार में निर्यात करने के उद्देश्य से सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। एपीडा ने जिस तरह वाराणसी क्षेत्र से कृषि-निर्यात को बढ़ावा देने में प्रदान की गई सहायता पर एक प्रस्तुति दी थी उसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद मुज़फ्फरनगर सहित अन्य जनपदों में भी होंगे।

   कृषि निर्यात के लिए किसानों के साथ प्रदर्शन, अनुसंधान और जमीनी गतिविधियों में बदलाव के लिए कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञ प्राप्त संस्थाओं की आज के दौर में बहुत बड़ी आवश्यकता है। एपीडा और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) द्वारा एक समझौता के अंतर्गत, एपीडा और एसएफएसी संयुक्त रूप से निर्यातकों के साथ एफपीओ को जोड़ने के लिए काम कर रहे है। उत्तरप्रदेश के जनपद वाराणसी में एपीडा ने किसान उत्‍पादक संगठन (एफपीओ) के जरिए किसानों के उत्‍पाद जैसे बनारसी लंगड़ा आम, काला चावल, हरी मिर्च आदि कृषि उत्पाद का विदेशों में निर्यात शुरू किया हुआ हैं। जनपद मुज़फ्फरनगर में बासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के निर्यात की काफी सम्भावना है। इस निर्यात सम्मिट में इन्ही विषयों पर चर्चा होगी।इस निर्यात सम्मिट में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कृषि वैज्ञानिक , एपेड़ा के अधिकारी व जनपद के प्रगतिशील किसान आदि शामिल होंगे।

कपिल देव अग्रवाल ने दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बांटे


मुजफ्फरनगर।  24 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जन्म जयंति तक "17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक " निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से “सेवा पखवाडा" मनाया जा रहा है।

इस कडी आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ रोड (आई.टी.आई) में कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कैम्प (शिविर) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला रहे ।

सेवा पखवाडा के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र दिव्यांगजनो का चयन एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत उपकरण वितरण शिविर लगाकर किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा चयनित पात्रो को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किये गये ।

इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने सभी को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित न रहे यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है जो लोग योजनाओ से छुट गये हैं उन पात्र व्यक्तियो तक सरकार की योजनाओ का लाभ पहुँचाना है और सभी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाऐ।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल जी की जन्म जयति के अवसर पर जनपद के प्रत्येक बूथों पर कार्यक्रम करके उनके चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा तथा एक रचनात्मक आयोजित किया जाएगा। सभी अपने-अपने बूथों पर मोदी जी के मन की बात आवश्यक सुने। उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग रहे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, शरद शर्मा, अमित चौधरी, नितिन मलिक, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधन सिंघल, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, जिलाध्यक्ष अलपसंख्यक मोर्चा मौ0 सलीम, रक्षित नामदेव, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, संजय धीमान, डॉ० देशबंधु तोमर, विशाल गर्ग, कांति राठी, विजय प्रजापति, भूपेन्द्र प्रजापति, तरूण त्यागी, अमित अहलावत, शोभित गुप्ता, साधना सिंघल, शालिनी शर्मा, आशुतोष शर्मा, संजस मिश्रा नमिता जौहरी, शीमा शर्मा, सुनीता शर्मा, सुनीता मलिक, सुनील तायल, कपिल त्यागी, अखिलेश शर्मा, अशोक बाटला, नन्दकिशोर पाल, अनिल तायल, संतनाम बंजारा, कमलकांत शर्मा, ब्रहमप्रकाश शर्मा, राकेश त्यागी, पवन वर्मा, कृष्णगोपाल मित्तल, सरदार बलवेन्द्र सिंह, रविकांत शर्मा, नवनीत कुच्छल, विपुल शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उद्यमियों ने डॉ संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल को दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। आईआईए का एक प्रतिनिधिमंडल चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर मिला व CAQM द्वारा जारी किए गए अव्यवहारिक निर्देशो के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा व 6 सूत्रीय मांग पत्र भी दिया गया।

चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के उद्योगCAQM के निर्देशों से बंद हो जाएंगे और इनका प्रभाव सबसे अधिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों पर होगा, जिस कारण एनसीआर के लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे व उद्योग बंद हो जाएंगे।

विपुल भटनागर ने कहा कि शासन की मंशा लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने की है परंतु कुछ निर्णय जो बंद कमरों में अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं जिसमें की प्रभावित होने वाले उद्योगों का फीडबैक लिए बिना कुछ अव्यवहारिक निर्देश थोप दिए जाते हैं। ऐसा दर्शाया जा रहा है कि प्रदूषण में सिर्फ और सिर्फ उद्योग दोषी है। जबकि लॉकडाउन में जब सारे उद्योग चल रहे थे व बाकी सारे कार्य बंद थे उस समय नीला आसमान  दिखता था व वायु गुणवत्ता व पर्यावरण के हिसाब से माहौल बहुत अच्छा व स्वस्थ था। इसका तात्पर्य यह है कि उद्योग जनित प्रदूषण बहुत कम है इसके लिए अन्य कारक ज्यादा दोषी है।

आईआईए राष्ट्रीय विद्युत समिति के सदस्य अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि अभी तक डीजल के जेनरेटर  को पीएनजी में परिवर्तित करने की सरकार के अपूर्वड कोई तकनीकी उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में यह फरमान बहुत गलत है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए बिजली की उपलब्धता 24 घंटे हैं ऐसे में जनरेटर का उपयोग सिर्फ टेक्निकल फॉल्ट आने पर ही किया जाता है जोकि 15 या 20 मिनट व अधिकतम आधा घंटा ही होता है जोकि पोलूशन का कारक नहीं हो सकता।

माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना व उसके समाधान हेतु तुरंत प्रमुख सचिव मनोज सिंह व पर्यावरण मंत्री (ऊ प्र)से फ़ोन पर बात कर इस समस्या के समाधान के लिए कहा व उपस्थित सभी उद्यमियों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान मे लाकर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि मैं उच्च स्तर पर समस्या के समाधान के लिए वार्ता करूंगा,व  उन्होंनेCAQM के मेंबर सेक्रेट्री श्री अरविंद नौटियाल से बात कर न्याय संगत समाधान के लिए कहा, माननीय मंत्री जी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया की उन पर कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नहीं होगी।

प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री अश्वनी खंडेलवाल,मनीष भाटिया सचिव, पवन गोयल सीनियर वाइस चेयरमैन,अरविंद मित्तल वाइस चेयरमैन,अमित गर्ग वाइस चेयरमैन,सुधीर गोयल पूर्व चेयरमैन,शमित अग्रवाल सह सचिव,दीपक सिंघल पीआरओ,सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर में पीएफआई का सदस्य गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर । एनआईए ने छापा मारकर एक पीएफआई सदस्य को हिरासत में लिया है। 

आज सुबह फुगाना के जोगियाखेड़ा के मदरसे में छापा मारकर एनआईए ने इस्लाम कासमी को हिरासत में लिया है। काफी समय से ये मदरसे में पढ़ाता आ रहा था। इस्लाम कासमी पीएफआई का एक्टिव सदस्य है। दो दिन पहले शामली से एनआईए ने दो आतंकियों को उठाया था। इन्हीं की पूछताछ के बाद आज ये छापेमारी की गयी है।

अग्निवीर भर्ती बारिश और जलभराव के कारण भर्ती स्थगित


मुजफ्फरनगर । जनपद में एआरओ मेरठ के अंतर्गत चल रही अग्निवीर थल सेना भर्ती बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन निरस्त कर दी गई है शनिवार को गाजियाबाद जनपद की 2 तहसीलों से आए पंजीकृत अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाना था लेकिन बारिश रुकने के बावजूद भी मैदान तैयार नहीं होने के कारण एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने गाजियाबाद की दोनों तहसीलों की सेना भर्ती स्थगित करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अब गाजियाबाद की इन दो तहसीलों जिनमें गाजियाबाद सदर भी शामिल है के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार के दिन शामली जनपद की 3 तहसीलों की भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित की जा चुकी है। लगातार दो दिन भर्ती स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर मायूसी उठानी पड़ रही है।

अंकिता का शव नहर से बरामद, रिजार्ट पर चला बुलडोजर


ऋषिकेश । अंकिता भंडारी के शव को ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है। इस बीच भाजपा नेता के बेटे के रिजार्ट पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। 

19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी। जहां वह काम करती थी उस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। गंगाभोगपुर में भाजपा नेता के बेटे ने वेश्यावृत्ति से इनकार करने पर दो रिजॉर्ट कर्मचारियों के साथ मिलकर नहर में धक्का देकर रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्या कर दी थी। मामला खुलने पर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल को अपनाया और आरोपी के रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी। अंकिता की हत्या का मुख्य आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजार्ट को ध्वस्त करने के लिए देर रात कार्रवाई शुरू कर दी गई। उच्च स्तर से आदेश के बाद प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया।

पीएफआई ने बनाई थी मोदी की हत्या की योजना, 120 करोड़ का विदेशी फंड मिला


नई दिल्ली। छापेमारी के दौरान केरल से गिरफ्तार हुए पी एफ आई सदस्य शफीक पायेथ के रिमांड नोट में ईडी ने सनसनीखेज दावे किए हैं। एजेंसी का कहना है कि पीएफआई ने इस साल 12 जुलाई को पीएम मोदी के पटना दौरे पर हमला करने के लिए ट्रैनिंग कैंप लगाया था। खास बात है कि साल 2013 में इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों ने भी उनकी रैली में धमाका किया था।

गुरुवार को देश के करीब 13 राज्यों में ईडी और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ मिलकर रेड की थी। उस दौरान एन आई ए ने 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। जबकि, ईडी ने चार लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास और अब्दुल मुकीत का नाम शामिल है। ईडी इससे पहले भी इन सभी से मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी ने पायेथ पर भी शिकंजा कसा है। आरोप है कि उसने भारत में एन आर आई खाते का इस्तेमाल कर पी एफ आई के लिए विदेश से धन ट्रांसफर किया। रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने बताया है कि बीते साल पायेथ के ठिकानों पर रेड की थी। एजेंसी ने कहा, 'पीएफआई और उससे जुड़ी संस्थाओं के खातों में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किए गए थे। इसका एक बड़ा हिस्सा देश और विदेश से संदिग्ध स्त्रोत से कैश में जमा किया गया था।'

ईडी ने शुक्रवार को कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विदेश में रहने वाले कुछ सदस्यों ने भारत में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) खातों में कोष भेजा जिसे बाद में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन को स्थानांतरित कर दिया गया। इसका मकसद विदेशी वित्तोषण से संबंधित कानून से बचना था।

बस ये करिए और आपका एल ई डी टी.वी हो जाएगा स्मार्ट


नई दिल्ली। जिन घरों में पुराने टीवी होते हैं वे अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि वे नए एड्वान्स फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। लेकिन Flipkart और Amazon की सेल आपके नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने का एक अच्छा खासा मौका दे रही है।

हम इसे मौका इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस सेल में स्मार्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं। सेल में 2,000 रुपये से भी कम कीमत में Amazon Firetv Stick और Google Chromecast 2 जैसे डिवाइस मिल रहे हैं। इन डिवाइस को आप अपने पुराने नॉर्मल LED टीवी पर इस्तेमाल कर के Smart LED टीवी बना सकते हैं।

रेप और यौन उत्पीड़न में अब अग्रिम जमानत नहीं


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही रेप की घटनाओं को रोकने के लिए यूपी सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन ) विधेयक 2022 पारित किया गया। इसके मुताबिक महिलाओं और बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वालों को अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में विधेयक पेश करते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा 438 की उपराधा 6 में अग्रिम जमानत का प्रावधान है जिसे खत्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376ए, 376एबी, 376बी, 376सी, 376डी, 376डीए, 376डीबी और 376ई में अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी।  

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में विधेयक पास होने के बाद कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में जीरो टालरेंस की नीति के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा-438 में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ यौन अपराध करने वालों को सबूत नष्ट करने से रोकने और गवाओं को प्रताड़ित या भयभीत करने से रोकने के लिए ये विधेयक लाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जमानत ना मिलने की स्थिति में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की संभावना कम होगी।

यूपी में 403 नये विद्यालयों को मिली मान्यता


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 403 नए विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है। कुछ विद्यालयों को हाईस्कूल तो कुछ को इंटर तक की मान्यता प्रदान की गई है।    

विशेष सचिव शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजे पत्र में लिखा है कि इन विद्यालयों को मान्यता प्रदान प्रदान किए जाने के संबंध में निर्धारित मानक/ शर्तों में यदि कोई कमी पायी जाती है तो संस्तुतिकर्ता अधिकारी उत्तरदायी होंगे। साथ ही उपरोक्त विद्यालयों को मान्यता विशेष अपील संख्या संख्या 25/2006 मंजू अवस्थी व अन्य बनाम यूपी राज्य व अन्य उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 06 नवंबर 2012 के विरुद्ध उच्च न्यायालय में योजित क्लेरीफिके शन अप्लीकेशन में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होंगे। वित्त विहीन विद्यालयों को उपरोक्त के अनुसार मान्यता प्रदान किए जाने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें। सूबे में कुल 403 विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में 135, मेरठ में 85, वाराणसी में 105, बरेली में 19, गोरखपुर में 19 नए विद्यालयों को वित्त विहीन मान्यता प्रदान की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि लगभग तीन साल बाद नए विद्यालयों की मान्यता सूची जारी की गई है। इससे पहले 2019 में विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई थी।

इन विद्यालयों को यूपी बोर्ड के पुराने मानक पर मान्यता दी गई है। यूपी बोर्ड ने मान्यता के नए मानक निर्धारित कर प्रस्ताव पर अंतिम मुहर के लिए शासन को भेजा है। ऐसे में अब आवेदन करने वाले विद्यालयों को नई शर्तों के अधीन मान्यता प्रदान की जाएगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...