शनिवार, 11 दिसंबर 2021
रोहाना टोल प्लाजा पर भाजपा नेताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का जनपद में पधारने पर रोहाना टोल प्लाजा पर सभी साथी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, चमन बाल्मीकि, मनु प्रिय मजदूर, सुधीर खटीक, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा, राजीव सिंह, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सहारनपुर कॉपरेटिव के चेयरमैन राजपाल जुड़ा, सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार एवं अमित रावल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेडीमेड गारमेंट पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध
मुजफ्फरनगर । नगर के कपड़ा व्यापारियों ने रेडीमेड गारमेंट्स और कपड़े पर जीएसटी बढ़ाए जाने का विरोध किया है । मुजफ्फरनगर कपड़ा व्यापार संघ ने आज दिए ज्ञापन में कहा कि रेडीमेड कपड़े पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12% किया जाना रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों के हित में नहीं है। इससे महंगाई बढेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश से रेडीमेड गारमेंट्स का निर्यात प्रभावित होगा तथा इसका लाभ उन देशों को होगा जहां रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा काम है।भारत-बांग्लादेश बेल्जियम तथा चीन से पिछड़ जाएगा । उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स पर बढाई गई जीएसटी की दरें वापस लेने की मांग की।
बैठक अशोक छाबड़ा, अनिल नामदेव, अजय सिंघल, चुन्नी लाल सुनेजा, विजय तागरा, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, ज्ञान चंद अरोरा, कांति प्रसाद त्यागी, नरेश सिघल, राकेश मदान, अजय मदान, देवेंद्र गर्ग, अनिल छाबड़ा, भूषण जैन घनश्याम पालीवाल व रिंकू कालरा आदि मौजूद थे।
11 कुंडीय यज्ञ के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मोदी की वैक्सीन लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है : नड्डा
मेरठ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिन्ना उनका है, गन्ना हमारा है। उन्होंने कहा कि मोदी की वैक्सीन तो लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है।
शनिवार को मेरठ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कई देशों की जितनी आबादी है, उतने लोगों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर जाकर राशन पहुंचाया। एक दिन नहीं बल्कि महीनों तक लोगों की सेवा में लगा रहे। हम भाजपा पार्टी में ही संभव में ही है कि आज एक बूथ अध्यक्ष, कल का प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है। कुछ पार्टियों में किसी पद पर जाने के लिए भतीजा होना जरूरी है, बेटा होना आवश्यक है, सभी पार्टियां परिवारवाद की पार्टियां बन चुकी हैं बस ताली बजाओ और कोई काम नहीं है। आज सभी पार्टियां जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। राष्ट्रनायक सरदार पटेल के साथ देशद्रोही जिन्ना का जिक्र करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, ताकि देश को खंडित किया जा सके। हमारे यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि ये मोदी की वैक्सीन है ये भाजपा की वैक्सीन है इसे मत लगाना, आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसी लगी मोदी की वैक्सीन, जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है। केंद्र ने चेतावनी देते हुए लिखी चिट्ठी जब कोरोना महामारी आयी तब अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी तय नहीं कर पाया कि जान बचाए या मंदी से बचे लेकिन प्रधानमंत्री ने लोगों की जान भी बचाई और जहान भी बचाया। ये मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति थी जो कश्मीर से धारा 370 को धराशायी कर दिया। किसी भी मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं है। हमारे एससी ने भी कहा था कि तीन तलाक समाप्त करो लेकिन पहले की सरकारों ने ये काम नहीं किया। प्रधानमंत्री जी ने अभी किसान कानून वापस लिए हैं। दम भरने के लिए कई लोग खुद को किसान नेता कह रहे हैं लेकिन किसानों के लिए जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, वो किसी और ने कभी नहीं किया है। पहले यूरिया लेने के लिए किसानों पर लाठी चार्ज होता था फिर भी उन्हें यूरिया नहीं मिलता था। आज यूरिया को नीम कोटेट करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया ताकि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके और किसानों को आसानी से मिल सके। स्वामीनाथन रिपोर्ट में कहा गया था कि लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का काम किया है। आज प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया है। गन्ना हमारा है और जिन्ना उनका है।
भाई बहन की मौत पर हंगामा व मुआवजे की मांग को लेकर धरना
मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते दो भाई-बहन की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की।
तितावी के गुज्जरहेडी गांव के अंदर से गुजर रही 11 हजार की लाईन की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत के बाद भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मुआवज़े की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदीप पुत्र सोमपाल 20 वर्ष व उसकी बहन पिंकी पुत्री सोमपाल 18 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटा है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
भाजपा जिला पंचायत सदस्य की नॉन स्टाप गाली गलौज और धमकी का वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर । बीजेपी एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा पार्टी कार्यकर्ता को दी उसके घर जाकर गोली मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इतनी गालियां हैं कि उसे यहां दिखाना संभव नहीं है।
मुजफ्फरनगर जनपद में बघरा मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव अमीरनगर में भाजपा के छोटे कार्यकर्ता को उसके घर पहुंचकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने पार्टी विरोधी टिप्पणी करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ अभद्र भाषा शैली से संबोधित करते हुए जबरदस्त मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। और गोली तक मारने की धमकी दिए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वंही डरे सहमे परिवार ने डायल 112 पुलिस को सूचना देते हुए अपने घर पर हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जान माल के खतरे की आशंका जताई है।
बना रहे थे मौत का सामान, भारी संख्या में शस्त्रों समेत सात गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वही आज मीरापुर थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद द्वारा जानकारी दी गयी और बताया गया कि मीरापुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त आशु उर्फ आश मौहम्मद द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को अपने घर पर चलाया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हर्ष पुत्र हरेन्द्र निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, इलाल पुत्र आसिफ निवासी मौहल्ला मुशतर्क थाना मीरापुर,मुजफ्फरनगर, मौहम्मद कैफ पुत्र अकरम निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, शिवम पुत्र करनपाल निवासी देवल थाना रामराज, मुजफ्फरनगर,आशु उर्फ आश मौहम्मद निवासी अनवार निवासी मौहल्ला कमलियान थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर,शान मौहम्मद पुत्र मुमताज तेली निवासी मौहल्ला जाटो वाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ,समीर पुत्र सगीर निवासी भुम्मा रोड थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर हैं।
उनके पास से 10 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर (अद्धा), 1 अधबना तमंचा 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस (315 व 12 बोर),12 नाल, वैल्डिंग मशीन व 15 वेल्डिंग रॉड, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 रेती, 12 स्प्रिंग, 01 शिकंजा, 07 छेनी, 03 पेचकस, 02 पंखा भट्टी लोहे की, 01 सिन्डासी, 10 किलोग्राम बाट, 02 डाई आदि बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण आशु उर्फ आश मौहम्मद, शान मौहम्मद तथा समीर अवैध शस्त्र बनाते थे तथा हर्ष, इलाल, मौहम्मद कैफ, शिवम इन अवैध शस्त्रों/तमंचों को 2.5 से 04 हजार रुपये में बेचते थे। अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को अवैध शस्त्र सप्लाई किये गये है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
फ्रैशर ब्लास्ट में तनु और निक्की का जलवा
मुजफ्फरनगर । एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) विभाग द्वारा महाविद्यालय में नावागुंतक छात्राओं के लिए "Fresher Blast 2021" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, श्रीमति नीतु गुप्ता विभागाध्यक्षा, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 नवनीत वर्मा, डा0 सौरभ जैन व डा0 अमित कुमार आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के आरम्भ में आफरीन, अनविका शर्मा, आस्था, अकांक्षा, आरती, फिजा परवीन, गुलसफा, कशिश, खुशी, नरगीस, निशा, निक्की, प्रीति, शालु, सिमरन,व तनु, आदि छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरजन प्रस्तुतियों की गयी।
बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार मिस फ्रेशर तनु कोरी को और निक्की को मिस चार्मिंग घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्रीमति एकता मित्तल, श्रीमति मानसी अरोरा व डा0 मंजरी बाजपेयी रहे। कार्यक्रम का संचालन आफरिन व उमेरूमान ने किया।
समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की आज के समय में कन्याओं को पढाना इसलिए जरूरी है ताकि उन्हें अपने अच्छे व बुरे की पहचान हो सके वो समझदार बने गतिशील, रोजगार व व्यवसाय में नितनई ऊचाई को प्राप्त करे और सबसे ज्यादा अपने परिवार व अपनी आने वाली पीढियों को स्वावलम्बी बनाने में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान करें।
इस अवसर पर बी0बी0एस0 संकाय से डा0 अनामिका पंवार, पिंकी, निशा शर्मा, डा0 रवि अग्रवाल, डा नवेद अख्तर, डा0 नवनीत वर्मा, नपूर, श्रुति जैन, कुलदीप शर्मा, ट्विंकल, नीरज कुमार, सोनम, आकांक्षा, गरिमा, स्वाति, विंशु, विपाशा, गुंजन, अंकिता साहू, अंकित धामा, अलका, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, मौ0 उस्मान, रजत तायल, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
बिपिन रावत और शहीदों को श्रद्धांजलि दी
मुजफ्फरनगर । राजपूत महासभा द्वारा आर्य समाज मंदिर में भारत मां के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आज दिनांक 11 मार्च 2021 दिन शनिवार में राजपूत महासभा के द्वारा आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में भारत मां के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई राजपूत समाज के द्वारा आर्य समाज मंदिर में ठाकुर अमित सिंह पुंडीर ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत जी का आकस्मिक दुर्घटना में निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है ठाकुर अमित सिंह पुंडीर ने कहा की जनरल बिपिन रावत की बुलंद आवाज की *पहली गोली हम नहीं चलाएंगे और उसके बाद हम अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे* सदियों तक गूंजती रहेगी। अमित पुंडीर ने कहा की *सीडीएस बिपिन रावत ने खुलकर कहा था कि उनको युद्ध ढाई सीमा में लड़ना पड़ रहा है*। अमित पुंडीर ने कहा की सीडीएस बिपिन सिंह रावत जी के साथ साथ अन्य 12 सैन्य अफसरों का यह बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
राजपूत सभा की ओर से एडवोकेट भूपेंद्र सिंह ने कहा सीडीएस बिपिन सिंह रावत के साथ-साथ अन्य सैन्य अफसरों का बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है भूपेंद्र एडवोकेट ने कहा मांग की कि सैन्य अफसरों का इस तरह से आकस्मिक चले जाना किसी षड्यंत्र के तहत भी हो सकता है उन्होंने भारत सरकार से मांग की है की इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए राजपूत सभा की ओर से श्रद्धांजलि देने वालों में सुभाष चौहान, मुकेश आर्य, अरुण प्रताप सिंह ,राणा तोप सिंह, विनय पुंडीर एडवोकेट, नेत्रपाल प्रधान जी, रामअवतार प्रधान जी, अग्रिश एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, धर्मेंद्र पुंडीर एडवोकेट, डॉक्टर ध्रुव सिंह, नीरज राणा, पुष्पेंद्र सिंह ,अशोक सिंह ,विक्रम सिंह, रामकुमार राणा,मुकेश सोम आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।
राजपूत समाज ने संजीव बालियान से मांगा टिकट
मुजफ्फरनगर । राजपूत समाज द्वारा क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान से जिले में एक विधानसभा के लिए टिकट की मांग की।
आज दिनांक 10 12 2021 दिन शनिवार में राजपूत समाज के सम्मानित लोग मुजफ्फरनगर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से मिले। राजपूत समाज के द्वारा सांसद संजीव बालियान से मिलकर मुजफ्फरनगर जनपद से किसी भी एक विधानसभा के लिए राजपूत समाज के व्यक्ति को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की।
राजपूत समाज के द्वारा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को अवगत कराया गया की जनपद मुजफ्फरनगर में राजपूत समाज की संख्या 1.5 लाख से अधिक है लेकिन प्रतिनिधितव शून्य है।राजपूत समाज की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राजपूत समाज की बात को मानने एवं हाईकमान तक राजपूत समाज की बात को पहुंचाने का पूर्ण आश्वासन दिया है एवं कहां की मेरा जितना भी सहयोग हो सकेगा मैं हर संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा।
इसी के साथ राजपूत समाज के लोगों ने चरथावल विधानसभा से मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान का बायोडाटा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को दिया, जिस पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
राजपूत समाज की ओर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलने वालों में अमित पुंडीर, विनय सिंह पुंडीर एडवोकेट ,राणा तोप सिंह, अग्रिश राणा एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, सुभाष चौहान, अरुण प्रताप सिंह ,मुकेश आर्य ,दिव्य प्रताप सोलंकी, दिवाकर विक्रम सिंह ,मुकेश सोम, राजकुमार राणा, रामअवतार प्रधान जी, नेत्रपाल प्रधान जी ,सचिन आर्य, मनोज पुंडीर, अजय पुंडीर एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, प्रवीण पुण्डीर, विनीत पुण्डीर, एम पी सिंह,डॉक्टर ध्रुव सिंह, नीरज राणा ,पुष्पेंद्र सिंह, ठाकुर प्रभात सिंह, ठाकुर अभिमन्यु सिंह ,ठाकुर अनुज सिंह, अशोक सिंह ,ईशम सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।
एक तरफ फेरे दूसरी तरफ निकाह, 42 जोडों को मिली जिंदगी की राह
मुजफ्फरनगर । आज जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 42 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाजों व मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह योजना में दूल्हा-दुल्हन को ₹35000 का चेक बर्तन कपड़े श्रृंगार का सामान आदि काफी संख्या में सामान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आज हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण के द्वारा शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 34 हिंदू जोड़ व 8 मुस्लिम जोड़ों को इनके रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया।
आधी रात पुलिस कार्यालय पर हाथी की दस्तक
हरिद्वार। आबादी क्षेत्र के आसपास हाथियों की लगातार दस्तक से लोग हैरान परेशान हैं। बीती रात फिर रोशनाबाद इलाके में पुलिस कार्यालय के पास हाथी की गश्त देखी गई। हाथी की धमक बीती देर रात इस इलाके में दिखाई दी। इसके चलते लगातार लोग परेशानी के आलम में जी रहे हैं। दो दिन पहले भी हाथी ने विकास भवन की एक दीवार तोड़ डाली थी। हरिद्वार के आसपास के क्षेत्रों में हाथी तथा दूसरे वन्यजीवों की पहुंच से आमजन जनजीवन हलकान है। विगत दिनों पथरी क्षेत्र में एक गुलदार एक आवासीय क्षेत्र में घुस गया था। मकान में अंदर बैठे उसे देखने के बाद परिवार जनों के होश उड़ गए थे। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने उस गुलदार को वहां से रेस्क्यू कर जंगल में वापस छोड़ा। अब हाथियों की लगातार क्षेत्र में आमदरफ्त से आम जनजीवन के प्रभावित होने से खतरा पैदा हो गया है।
तितावी थाना क्षेत्र में करंट से भाई बहन की मौत, मचा कोहराम
मुजफ्फरनगर। घर के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन से करंट का संचार होने से भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुर्जर हेड़ी में घर के ऊपर से जा रही है विद्युत की लाइनों में करंट आ जाने से भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुर्जर हेड़ी में विद्युत लाईन घर के ऊपर से गुजर रही है। शनिवार सुबह प्रदीप (20) विद्युत लाईन की चपेट में आ गया। भाई को देखकर बहन चिंकी (18) दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।
जैसे ही मौत की खबर गांव में पहुंची गांव में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया।
उमेश मलिक के आवास पर पहुँचे स्वतंत्र देव सिंह
मुजफ्फरनगर । उमेश मलिक विधायक बुढ़ाना के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलना हुआ साथ में श्रीमोहन तायल क्षेत्रीय सह संयोजक स्वच्छ भारत विभाग व जिले के प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया व पुरकाजी प्रभारी संजीव वलिया से मिलना हुआ। इस दौरान पुरकाज़ी विधानसभा से सुधीर खटीक, मीरापुर विधानसभा से जोगेंद्र वर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।
कोरोना के नए वेरिएंट के चलते मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलाधिकारियों को दिया यह आदेश
लखनऊ । राज्य सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर और नए वेरिएंट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला और ब्लॉक स्तर पर अब तक की गई तैयारी और सक्रियता की जांच के लिए 17 और 18 दिसंबर को सभी जिलों के कोविड प्रबंधन इकाइयों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। इस दौरान बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन को भी परखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए थे।कोविड की दूसरी लहर के दौरान और उसके बाद राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए काफी काम हुआ। ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर, बैड, आईसीयू और पीकू नीकू वार्ड बनाए गए हैं। यह ढांचा जिला स्तरीय अस्पतालों से लेकर सीएचसी और पीएचसी तक तैयार हो रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रान जिस तेजी से पांव पसार रहा है, उससे तीसरी लहर की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षकों को आदेश जारी किया है। मॉक ड्रिल में सभी चिन्हित कोविड प्रबंधन इकाइयों के रोस्टर में सूचीबद्ध सभी चिकित्सक और पैरा मेडिकल कर्मी तथा राज्य व जिला स्तर पर प्रशिक्षण पाने वाले चिकित्साकर्मी अनिवार्य रूप से शामिल होना हैराज्य स्तर से सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होने वाली मॉक ड्रिल के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। हर ब्लाक में एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। इस का में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। सभी अधिकारी नए वेरिएंट के लिए चल रही सर्विलांस गतिविधियों और ऑक्सीजन प्लांटों की क्रियाशीलता भी देखेंगे। मॉक ड्रिल के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी गतिविधियों व चिन्हित कमियों की समीक्षा की जाएगी। राज्य स्तर से 14 दिसंबर को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 दिसम्बर 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 11 दिसम्बर 2021*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 07:12 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 10:32 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग - सिद्धि 12 दिसम्बर सुबह 06:04 तक तत्पश्चात व्यतिपात*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:49 से सुबह 11:10 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:07*
⛅ *सूर्यास्त - 17:56*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विद्याध्ययन में आनेवाली पाँच बाधाएँ* 🌷
👉🏻 *बालकों को विद्याध्ययन में पाँच बाधाओं से सावधान रहना चाहिए*
➡ *1) अभियान,*
➡ *2) क्रोध,*
➡ *3) प्रमाद ,*
➡ *4) असंयम,*
➡️ *5) आलस्य*
👉🏻 *ये पाँच दोष शिक्षा में बाधक बनते हैं |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *व्यतिपात योग* 🌷
🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*
🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*
💥 *विशेष ~ 12 दिसम्बर 2021 शनिवार को सुबह 06:05 से 13 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 05:46 तक (यानी 12 दिसम्बर, शनिवार को पूरा दिन) व्यतिपात योग है।*
🙏🏻 *
📖
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।
आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने कार्य क्षेत्र में काफी सक्रिय रहेंगे व हर काम अपनी निगरानी में कराएंगे, जिसके कारण आपके शत्रु भी आपकी नजरों से नहीं बच पाएंगे, इसलिए आज आपका कोई भी काम नहीं बिगड़ेगा, जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। पारिवारिक व्यवसाय कर रहे लोगों को आज मनचाही सफलता प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। सायं काल का समय आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक खराबी के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपको कोई रोग है, तो आप उसे योग का सहारा लेकर भी खत्म कर सकते हैं, इसलिए डॉक्टरी परामर्श लेते रहें। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप अपने सांसारिक सुख भोग के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करने की सोचेंगे, लेकिन आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति के कारण आपको परेशान होना पड़ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यस्तता के कारण अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेगे, जिसके कारण आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। व्यवसाय में आज आपके कुछ शत्रु ऐसे होंगे, जो आपके मित्र के रुप में भी आप के आस पास हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज उतना धन लाभ नहीं होगा, जितनी उन्होंने उम्मीद की थी, उसके कारण उनका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आज आप अपने माता पिता के साथ सायंकाल का समय बातचीत में व्यतीत करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आप अपने जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आपको आज मानसिक शांति मिलेगी। आज आपका यदि अपने जीवनसाथी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो आप अपनी उन समस्याओं को भी जीवन साथी के साथ मिलकर सुलझाने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी करीबी रिश्तेदार के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी, तभी आप अपनी योजना को सफल कर पाएंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज के दिन आपके विरोधी भी आपको सक्रिय नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी, लेकिन आपको उन्हें देख कर हैरानी होगी, लेकिन आप अपने काम पर ध्यान लगाएंगे, नहीं तो आप उनकी आलोचना को ही देखते रह जाएंगे और आपका कार्य लटक सकता हैं। सायंकाल के समय आज आप अपनी माता जी के साथ कहीं घूमने फिरने निकल सकते हैं। आज आपको अपनी बातों को किसी से सोच समझकर ही साझा करना है, क्योंकि वह आज आपकी बातों का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आज अपनी बात किसी को बताने से पहले सोच विचार अवश्य करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा व उनके बीच प्रेम और गहरा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है। यदि विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का साथ व सहयोग दोनों मिलेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। यदि आज आप किसी के कहने पर अपने धन का निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए परेशानी भरा रह सकता है, इसलिए आज आपको अपनी बुद्धि व विवेक से ही लेकर ही अपने धन का निवेश करना है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपका वह धन डूब सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। यदि आप वह करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। यदि आपके परिवार में आज कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको से बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आज आप धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको अपने परिवार के सदस्यों में सामंजस्य बिठाने में परेशानी होगी, जिसके कारण आपका अपने किसी परिवार के किसी प्रिय सदस्य से कोई वाद विवाद भी हो सकता है। यदि आज आपको उसमें भला बुरा सुनने को मिल सकता है, तो भी आपको अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। नौकरी कर रहे जातको को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन पारिवारिक दिक्कतों के कारण आप थोड़ा परेशान रहेगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आज आपके घर में किसी कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आएंगे, लेकिन वहां पर आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी से कोई ऐसी बात ना बोल दे, जो किसी को बुरी लग जाए, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि आज आप किसी संस्था, बैंक आदि से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, जो लोग रोजगार की दिशा मे तलाश कर रहे हैं, उनको आज निराशा ही हाथ लगेगी, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, लेकिन यदि आपने अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने दिया, तो इन पर विराम लग सकता है। आज आपका कोई मित्र सायंकाल के समय आपसे मिलने आ सकता है। आज आपका अपने किसी सगे संबंधी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि पिताजी को कोई कष्ट है, तो उनके कष्टों में भी आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में कष्ट और बढ़ सकते है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सावधानी बरतने के लिए होगा। आज आपको धन के लेन-देन में सावधानी आवश्यक बरतनी होगी। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप भविष्य में किसी बड़े कर्ज में डूब सकते हैं, क्योंकि यदि आज आपने किसी को अत्यधिक मात्रा में धन उधार दिया,तो आपका वह धन डूब सकता है, इसलिए आज धन का लेनदेन करने से पहले अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें। विदेश में कार्य कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप अपने व्यवसाय की तरक्की के लिए मेहनत करते नजर आएंगे और आज आप अपने व्यवसाय के लिए भी डील को फाइनल करेंगे, जिसमें आपको अपने रिश्तेदार को अथवा मित्रों का साथ मिल सकता है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों से संबंध और बेहतर होंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपनी संतान से अपनी कोई इच्छा जता सकते हैं, जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। आज आप अपने व्यवसाय में लाभ मिलने से प्रसन्न रहेंगे व अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
बुढ़ाना में तेज रफ्तार कार का कहर, कई घायल
मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें कुछ लोग हल्की-फुल्की चोटों के साथ कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तेज गति से आ रही कार द्वारा बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बुढ़ाना में सड़क किनारे खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कई के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया कार कब्जे में ले ली।
ठंडी शाम में सियासी गर्माहट के साथ शुरू हुई प्रदर्शनी
तमाम भारतीय जनता पार्टी नेता वहां मौजूद रहे लेकिन विपक्षी नेता वहां नजर नहीं आए।
सरकारी शहनाई के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे 806 जोड़े
मुजफ्फरनगर । सरकारी शहनाई के साथ शनिवार को जिला पंचायत, नौ विकास खंड, दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायत में करीब 806 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। इन जोड़ों की शादी कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। हिन्दू और मुस्लिम कन्याओं को शादी के लिए कपड़े आदि का सामान दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम शनिवार को होगा। विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो इन जोड़ों को अपना आशीर्वाद देंगे।
शनिवार को होने जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति का ट्रांसफर बनरास हो गया है। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी का चार्ज पिछड़ा कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार को दिया है। जिला पंचायत में 42 जोड़े, विकास खंड मोरना में 82 जोड़े, जानसठ में 35 जोड़े, बघरा में 75 जोड़े, पुरकाजी में 67 जोड़े, सदर में 65 जोड़े, चरथावल में 65 जोड़े, बुढ़ाना में 65 जोड़े, शाहपुर में 65 जोड़े और खतौली में 70 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। वहीं नगर पालिका मुजफ्फरनगर में 50 जोड़े, खतौली नगर पालिका में 10 जोड़े, नगर पंचायत शाहपुर में 16 जोड़े, बुढ़ाना में 9 जोड़े, सिसौली में 10 जोड़े, पुरकाजी में 16 जोड़े, चरथावल में 18 जोड़े, भोकरहेडी में 20 जोड़े, जानसठ में 12 जोड़े और नगर पंचायत मीरापुर में 12 जोड़े का विवाह कार्यक्रम होगा। हिन्दू जोड़ों का विवाह पंडित और मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी कराएंगे।
मंत्री कपिल देव के आवास पर पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दिया नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि भारत भाजपा ने प्रदेश में गुंडाराज को समाप्त किया है और एक बार फिर से भाजपा की सरकार बड़े बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान एक बड़ा मुस्लिम मंत्री इस तरह से आदेश देता था कि तमाम गुंडे उसके आदेश पर सक्रिय हो जाते थे और पुलिस उन गुंडों को छोड़ने पर बाध्य हो जाती थी।
स्वतंत्र देव सिंह आज प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर उनके पुत्र के विवाह पर शुभकामना देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया तथा पार्टी के तमाम नेताओं के साथ बातचीत की। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किस तरह प्रदेश में गुंडाराज खत्म भाजपा सरकार में किया गया है उससे एक बार फिर भाजपा की सरकार प्रदेश में आने वाली है। समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गुंडाराज को संरक्षण देने वाले लोगों को प्रदेश की जनता पसंद नहीं करेगी। ना ही जनता चाहती है कि फिर से प्रदेश में अमन चैन खराब हो और गुंडाराज कायम हो।इस दौरान प्रदेश के केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, लघु उद्योग संयोजक कुश पुरी मीरापुर विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, नगर पालिका सभासद विपुल भटनागर जानसठ के पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...