शनिवार, 5 जून 2021

जमीन कब्जाने के आरोपों पर टिकैत परिवार को क्लीनचिट


मुजफ्फरनगर। जमीन कब्जाने के आरोपों को लेकर जिला प्रशासन ने भाकियू  प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके बेटे को क्लीनचिट दे दी है। 

किनौनी गांव की महिला द्वारा किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत एवं उनके बेटे पर जमीन कब्जाने के लगे आरोपों को एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने जांच के बाद निराधार बताया। एडीएम ने कहा यह बंटवारे का विवाद है, इसमें टिकैत परिवार का कोई रोल नहीं है।

यूपी की जिला अदालतों में लौटेगी रौनक, गाइडलाइन जारी


 प्रयागराज । यूपी की अदालतों में फिर रौनक लौटेगी। हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों और अधीनस्थ अधिकरणों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मुकदमों की सुनवाई के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिला न्यायालयों में रोटेशन के आधार पर न्यूनतम स्टाफ व अधिकतम आठ न्यायिक अधिकारियों के साथ जरूरी मामलो की सुनवाई करने को कहा गया है। ये अदालतें अतिआवश्यक नए मुकदमे, जमानत प्रार्थनापत्र, अवमुक्ति अर्जी, सीआरपीसी की धारा 164 के तहत  बयान, रिमांड, आपराधिक अर्जियों का निस्तारण, निषेधाज्ञा और जरूरी सिविल मामलों की सुनवाई करेंगी। नए मुकदमों की सुनवाई जरूरी होने की अर्जी स्थानीय स्तर पर तय की जाएगी। सभी आदेश सीआईएस पर अपलोड किए जाएंगे। जमानत बांड (बंधपत्र) आदि स्वीकार करने का तंत्र स्थानीय स्तर पर तय होगा। जिला जज पेन्डेमिक गाइडलाइन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि 33 फीसदी से अधिक स्टाफ न्यायालय परिसर में न आए। हाईकोर्ट प्रशासन ने गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है।

अभिषेक शाही होंगे तहसीलदार सदर

 मुजफ्फरनगर l तहसीलदार तहसीलदार सदर जैनेंद्र सिंह के तबादले के बाद अभिषेक शाही को तहसीलदार सदर नियुक्त किया गया है l


दिल्ली का अनलॉक प्लान जारी, बाजारों और मॉल के लिए ऑड.ईवन नियम लागू



दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि राजधानी में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगाए लेकिन काफी रियायत दी जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि बाजारों और मॉल को ऑड.ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। इसके साथ ही निजी दफ्तर 50ः क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी और दिल्ली मेट्रो भी 50ः क्षमता के साथ शुरू की जा रही है।दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटकर करीब 0ण्5ः रह गया है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि स्थिति अब काफी नियंत्रित और इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बाजारों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ी हैए अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे.धीरे फिर से पटरी पर लाने का है। 

तहसीलदार सदर जयेन्द्र सिंह को बुढाना तहसीलदार के पद पर तबादला



मुजफ्फरनगर । तहसीलदार सदर जयेन्द्र सिंह को बुढाना तहसीलदार के पद पर तबादला कर दिया गया है ।

जिले के दो थाना क्षेत्रों में खूनी संघर्ष, कई घायल

 

तितावी के घायल 

मुज़फ्फरनगर l ज़िले में खूनी संघर्ष का दोर रुकने का नाम नहीं ले रहा है l 24 घंटे में दो स्थानों पर खूनी संघर्ष हुआ l

कल देर शाम तितावी थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी जाटान मे परिवारिक झगड़े में जमकर हथियार चले , जिसमें मारपीट के दौरान एक युवक बुरी तरह घायल हो गया l स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी l मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया है l वहीं दूसरी ओर फ़ूगाना थाना क्षेत्र के गांव रायपुर अटेरना में मामूली विवाद में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ l जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए

प्रदेश सरकार द्वारा 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले ,3 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले


 लखनऊ l उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादलों की एक्सप्रेस लगातार जारी है l कल देर रात प्रदेश सरकार द्वारा 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए l जिनमें संजय खत्री को डीएम प्रयागराज बनाया  गया l सुजीत कुमार डीएम कौशांबी, दिनेश चंद्र सिंह डीएम बहराइच बनाए गए, भानु गोस्वामी को सीईओ ग्राम विकास अभिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है l

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर अमर्यादित टिप्पणी पर हिंदुओ में जबरदस्त रोष की गयी महत्वपूर्ण बैठक


 मुजफ्फरनगर l राजपूत समाज की एक मीटिंग युवा क्षत्रिय राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह पुण्डीर के निवास स्थान पर हुई जिसकी अध्यक्षता ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुण्डीर ने की जिसमें देश के गौरव हिन्दू सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी पर एक मुस्लिम समाज के व्यक्ति द्वारा अशोभनीय टिप्पणी किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने पर अधिकारियों की कार्यशैली पर असंतोष प्रकट किया गया। तथा मांग की गई कि उक्त अपराधी के विरुद्ध राजद्रोह के मुकदमे की धारा लगाई जाए । जिससे भविष्य में कोई भी अनर्गल टिप्पणी न कर सके । राजपूत समाज की भावनाओं को ठेस पौहची है क्यों कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सर्वसमाज के है और राष्ट की धरोवर है।उनके मान सम्मान में यदि किसी व्यक्ति द्वारा टिप्पणी की जाती हैं तो उसे व्यक्ति को समाज का कोप भाजन बनना पड़ेगा। राजपूत समाज ने अपने जनप्रतिनिधियों को इस बात से अवगत करा दिया है देवबंद विधायक कुँवर बृजेश सिंह, सरधना विधायक संगीत सोम,थाना भवन कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा, ने शासन प्रशासन से बात की है और आज राजपूत समाज का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल से मुलाकात करेगा l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 जून 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 जून 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी पूर्ण रात्रि तक* 

⛅ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 11:28 तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - सौभाग्य 06 जून प्रातः 03:36 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - एकादशी वृद्धि तिथि, विश्व पर्यावरण दिवस*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अपरा एकादशी* 🌷

➡ *05 जून 2021 शनिवार को प्रातः 04:08 से 06 जून रविवार को सुबह 06:19 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 06 जून रविवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *‘अपरा एकादशी’ को उपवास करके भगवान वामन की पूजा करने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो श्रीविष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है ।इसका महात्म पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *घमौरियों हों तो* 🌷

 👉🏻 *नीम के १० ग्राम फूल व थोड़ी मिश्री पीसकर पानी में मिला के खाली पेट पी लें | इससे घमौरियाँ शीघ्र गायब हो जायेंगी |*

👉🏻 *नारियल तेल में नींबू-रस मिलाकर लगाने से घमौरियाँ गायब हो जाती हैं |*

👉🏻 *मुलतानी मिट्टी लगा के कुछ मिनट बाद स्नान करने से गर्मी और घमौरियों का शमन होता है |*

🙏🏻 *



               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की भी संभावना है। आज जीवनसाथी से आपको भरपूर सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा। यदि आप किसी बैंक व संस्था से ऋण लेने का मन बना रहे हैं, तो कदापि ना लें क्योंकि उसे वापस चुकाना मुश्किल होगा। आज आपको पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और आपके नए मित्र बनेंगे। आज आपके परिवार में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। परिवार के सभी सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियां लेकर आएगा। आज आपको अपने कार्यों को पूरा करने में बांधों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप उन चुनौतियों को स्वीकार करेंगे और आगे बढ़ेंगे, जिससे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है चाहे वह संतान व भाई बहनों से जुड़ा हो, लेकिन उसमें आपको पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप काफी व्यस्त रहेंगे, व्यस्तता के भागदौड़ के कारण आपको सायंकाल के समय थकान मेहसूस हो सकती है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए खर्चे वाला रहेगा। आज आप यदि किसी रोग से पीड़ित हैं, तो आज आपको वह रोग कष्ट दे सकता है, जिसमें आपको डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता होगी और कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल के समय कुछ अकस्मात धन लाभ होने से आपकी धर्म व अध्यापन के प्रति रुचि बढ़ेगी। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। विदेश में रह रहे प्रियजनों से आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया हुआ है, तो उसमें आज आपको सफलता प्राप्त हो सकती है।



कर्क 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना रहे हैं,तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपकी संतान कोई ऐसा कार्य करेगी जिससे आपको उस पर गर्व होगा। जीवनसाथी से आज आपको प्रेम व स्नेह मिलता दिख रहा है। आज आपको किसी अपने की मदद के लिए आगे आना पड़ सकता है, व कुछ पैसों की मदद भी करनी पड़ सकती है। आज आप आर्थिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि उनको परेशान कर सकता है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। यदि आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आज आपको सफलता मिल सकती है, लेकिन उसके चल व अचल सभी पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। पारिवारिक बिजनेस में जीवनसथी की सलाह से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आज आपको आंखों से संबंधित कोई कष्ट परेशान कर सकता है। ससुराल पक्ष में आज किसी बात को लेकर आपका वाद विवाद हो सकता है, लेकिन जीवन साथी इसमें पूर्ण रुप से आपके साथ खड़े नजर आएंगे। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम देने वाला रहेगा और आपके सभी कार्य पूर्ण होते नजर आ रहे हैं। आज आपके जीवन साथी को किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, इसके लिए आपको भागदौड अधिक करनी पड़ेगी, जिसमें धन भी व्यय होगा, लेकिन यदि ऐसा हो, तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। आज आप परोपकार के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लोग इसका गलत ही मतलब निकालेंगे, लेकिन आपको अपने कार्यों की ओर ध्यान देना होगा। आज आपके अन्दर निर्भीकता का भाव रहेगा और साहस पूर्वक कठिन कार्य को पूरा करने में सफल होंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आपके अधिकार व आपकी संपत्ति में इजाफा हो सकता है। विद्यार्थियों को अपने गुरु के प्रति सच्ची निष्ठा रखनी होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। यदि आप किसी नए कार्य में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। आज आपका अपनी माताजी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति मिल सकती है। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशान करने वाला हो सकता है। व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयास सफल हो सकते हैं और आपको निराशा हो सकती है। यदि कोई वाद-विवाद लंबित है, तो उसने आज आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। नौकरी में आज शत्रु आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन उच्च अधिकारियों की कृपा से आप उन परेशानियों से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। संतान के भविष्य के लिए आज आप कुछ धन संचय कर सकते हैं। व्यापार के लिए आज आपको अपने भाई की मदद की आवश्यकता होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। विद्यार्थियों को आज अपनी विद्या और ज्ञान से किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। सायंकाल के समय आज आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। अनियंत्रित खान-पान के कारण आपको पेट दर्द की समस्या हो सकती है। आपके अंदर आज दान व पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी, जिसमें धन भी व्यय होगा। आज आपको अपने माता-पिता के व्यवसाय के सहयोग व सानिध्य की प्राप्ति होगी। आप धार्मिक अनुष्ठानों में रुचि लेकर सहयोग करेंगे, मगर सभी लोगों के साथ उचित दूरी बनाकर रखें। सायंकाल के समय आज आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्नता होगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यापार में नए-नए प्रयास करने से आज आपको लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, तो आज वह भी पूर्ण हो सकते हैं। किसी नए कार्य को करने का यदि मन बना रहे हैं, तो उसमें आपको पूरी लाभ की उम्मीद मिलती दिख रही है। आज आपको अपनी बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति के लिए कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी करने पड़ेंगे, जो आप मजबूरी में करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए फायदे का सौदा लेकर आएगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में आज वृद्धि होगी। सायंकाल के समय आज किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी। आज आपको सीमित व आवश्यकतानुसार धन व्यय करना होगा। आज आपका कोई अपना आपको धोखा दे सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आज आप बुद्धि व विवेक से नई-नई खोज करेंगे, जिसमें आप कामयाब रहेंगे और इससे आपको लाभ भी अवश्य होगा। विद्यार्थियों को आज अपनी मेहनत के अनुसार ही फल प्राप्त होगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप के पुत्र व पुत्री के विवाह से संबंधित मामला लंबे समय से लटका हुआ है, तो वह आज हल हो सकता है। रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिसमें परिवार के सहयोग की भावना रहेगी। आज आपके सामाजिक क्षेत्र में विस्तार होगा, जिसमें खुशमिजाज व्यक्ति होने के कारण हर व्यक्ति आपसे संबंध बनाने की इच्छा रखेगा। आज आपको सामाजिक सम्मान मिलने से भी आपका मनोबल बढ़ा रहेगा और लाभ होगा। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने-फिराने लेकर जा सकते हैं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभाशीष


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

शुक्रवार, 4 जून 2021

खतौली की लूट खुलासा , बैंक कर्मचारी ने ही दोस्त की मदद से दिया घटना को अंजाम

 मुजफ्फरनगर l खतौली में आज दिन में हुई लूट का खुलासा क्राइम ब्रांच की टीम ने कर दिया है l

फाइल फोटो 

मामला खतौली थाना क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का था l जहा बैंक कर्मचारी से ₹64000 की नकदी लूटी गई थी l बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था l पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मचारी सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है l जिले में 24 घंटे में दो फर्जी लूट का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है l

नई मंडी थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालक को युवती के साथ पकडा

 


मुजफ्फरनगर l लॉक डाउन के दौरान ब्यूटी पार्लर खोल कर काम कर रहा है ब्यूटी पार्लर संचालक, उसका सहायक व एक युवती को पुलिस ने पकड़ाl

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रोज ब्यूटी पार्लर लॉकडाउन के दौरान ब्यूटी पार्लर खोल कर काम कर रहा था l तभी अचानक सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों एवं युवती को गिरफ्तार किया है lबताया जा रहा है कि जब आस पड़ोस के लोग इस पूरे मामले की वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने उन्हें डंडे के बल पर वहां से भगा दिया l सूचना मिली है कि ब्यूटी पार्लर के गैर समुदाय का होने के चलते मंडी वासियों ने युवती को देखकर पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी थी l

तलवार से काटा केक और तमंचे पे डिस्को

 


वाराणसी। शहर के एक होटल में युवाओं की रेव पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और एफआईआर के बाद बलिया से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां कुछ युवाओं ने लग्जरी गाड़ी की छत पर केक रखकर तलवार से काटा और तमंचे से फायरिंग कर बर्थ डे का जश्न मनाया। यह सब छिपकर नहीं खुलेआम किया गया।

व्हाट्सअप व फेसबुक पर स्टेटस डालने के शौक और कुछ नया करने के जुनून में युवाओं ने कानून को ही अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है। लग्जरी गाड़ी की छत पर तलवार से जन्मदिन का केक काटने के साथ ही अवैध हथियार (तमंचे) से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आनन-फानन में पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना एक जून की बताई जा रही है।

कोरोना शायरी के गजब नमूने


मुजफ्फरनगर । कोई ट्रक के पीछे जब हमारी गाडी होती है, तब कई बार ट्रक के पीछे लिखी रोचक शायरी पढने को मिलती है ।  किसी ने 'ट्रकों पर कोरोना शायरी’’ की अनूठी पहल की है और यह कोरोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं । इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश हैं।

"देखो मगर प्यार से….

कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से"

—-

"मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना

जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना"

—-

"हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा

टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा"

—-

"टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे

लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे"

—-

"यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज

तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज"

—-

"टीका नहीं लगवाने से

यमराज बहुत खुश होता है।"

"चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल

वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"

—-

"बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला"

—-

"कोरोना से सावधानी हटी,

तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी"

—-

"मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।

कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।"

जौनपुर जिला जेल पर कैदियों का कब्जा, लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त

 


जौनपुर l जिला जेल में शुक्रवार दोपहर कैदी की मौत के बाद शुरू हुआ कैदियों का उत्पात लगातार जारी रहने से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेकाबू हो रही है। जेल के अंदर आगजनी और आंसू गैस के गोले लगातार छोड़े जाने के बाद भी उत्पात पांच घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। हालात बेकाबू होते देख वाराणसी से कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज एसके भगत भी जौनपुर पहुंच गए हैं । जिला जेल की स्थिति पहले ड्रोन कैमरे से देखी फिर बॉडी आर्म और हेलमेट पहनकर जेल के अंदर दाखिल हो गए।

ड्रोन कैमरे से बंदियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। कैमरे में दिखाई दे रहा है कि पूरा जेल कैदियों ने किस तरह से अपने कब्जे में ले लिया है । जेल परिसर में हर तरफ सरिया, डंडों और ईंट पत्थर के साथ बंदियों का जमावड़ा भी दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ सिलेंडर में आग लगाते भी बंदी दिखाई दे रहे हैं। पहचान छिपाने के लिए ज्यादातर ने अपने चेहरे पर मास्क और गमछा लगा रखा है। 

जेल में कैदी की मौत पर फूटा गुस्सा

आजीवन कारावास पाए कैदी बागेश मिश्र उर्फ सरपंच की शुक्रवार को दोपहर मौत हो गई। मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित बंदियों ने जेल में हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक बंदीरक्षक की बुरी तरह पिटाई कर दी। उसका पैर भी तोड़ दिया गया है। जेल अस्पताल और कई बैरकों में जमकर आगजनी की गई । स्थिति पर काबू पाने को जेल प्रशासन ने भारी पुलिस व पीएसी फोर्स बुला ली। गेट बंद कर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। ड्रोन कैमरे से बंदियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। 


पांच जनवरी को आजीवन कैद की सजा मिली थी

रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव निवासी 42 वर्षीय बागेश मिश्र को जिला अदालत ने गत पांच जनवरी को हत्या व अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण एक्ट में दोहरा आजीवन से दंडित किया था। तभी से वह जिला जेल में निरुद्ध था। उसे काफी समय से मधुमेह के साथ ही श्वांस संबंधी बीमारी थी। गुरुवार को हालत खराब होने पर उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे सीने में दर्द सांस फूलने पर हालत नाजुक देखते हुए जेल प्रशासन ने स्वजन को सूचना देने के साथ ही जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए।मृतक कैदी की पत्नी बनीडीह की प्रधान हैं

मृतक की पत्नी कुसुम मिश्रा ग्राम सभा बनीडीह की प्रधान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के भाई अनिल कुमार मिश्र ने बीमारी की पुष्टि करते हुए जेल प्रशासन पर इलाज में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। इस बारे में पूछने पर जेल अधीक्षक एसके पांडेय ने कहा कि दोपहर में वह कारागार के अस्पताल में उपचाररत बंदियों को देखने गए तो बागेश मिश्र की हालत नाजुक लगने पर एंबुलेंस से पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना कारागार मुख्यालय को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद जेल में निरुद्ध बंदियों के हंगामा व तोड़फोड़ करने पर स्थिति पर काबू पाने को जिला प्रशासन को सूचना देकर फोर्स बुला ली गई है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी

शहर में शनिवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी


मुजफ्फरनगर । बिजली उपभोक्ता को सूचित किया गया है कि  शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

 जिला परिषद मार्केट, सदर बाजार, कोर्ट रोड, शिव चौक, मोती महल, सराफा बाजार, कटरा मोचन, आलू मंडी,दाल मंडी, पान मंडी, आर्य पुरी, ब्रह्मपुरी,अंसारी रोड,  बुलेटिन वाली गली, सिटी सेंटर आदि की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 

अपील की गई है कि सभी जरूरतमंद अपनी-अपनी पानी की व्यवस्था सुबह 10:00 बजे से पहले कर ले।

बदला मौसम: तेज हवा और गरज के साथ बारिश


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम के मिजाज में बदलाव के बाद कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश होने से दिल्लीवालों को गर्मी से काफी राहत मिली है. तेज आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं. मुजफ्फरनगर में भी तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारों के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों (आईजीआई एयरपोर्ट, सफदरजंग मकबरा, लोधी-रोड) समेत बहादुरगढ़, खरखोदा, गोहाना, गन्नौर, तोशाम, भिवानी, सोनीपत, झज्जर, चरखी-दादरी, के कई स्थानों पर 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी. वहीं दिल्ली में खराब मौसम के कारण मुंबई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है. इससे पहले सुबह मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. साथ ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान भी जताया था. दिल्ली में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत दर्ज किया गया.

 मुजफ्फरनगर में तापमान अधिकतम 36.6 व न्यूनतम 23.0 डिग्री रहा। आर्द्रता 75% रही।

जब मंत्री डॉ संजीव बालियान को सडक पर पडा मिला मृत व्यक्ति


मुजफ्फरनगर । आज दिल्ली से मुज़फ्फरनगर  आते हुए एक व्यक्ति जो 20 मिनट से A2Z कॉलोनी मेरठ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत पड़ा हुआ था। किसी ने भी उसके पास जाना उचित नहीं समझा लेकिन मंत्री संजीव बालियान की नजर जैसे ही उस व्यक्ति पर पड़ी उन्होंने अपनी गाड़ियां रोक कर अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उस मृत व्यक्ति को बीच सड़क से उठवाकर 30 मिनट वहां रुक कर उसको तत्काल प्रभाव से एम्बुलेंस बुलाकर उसके मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया। 

पोस्ट केवल इसलिए है कि लोग ऐसे समय पर तो मदद करें जहां एक व्यक्ति 20 मिनट से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत पड़ा है और किसी ने भी इंसानियत नहीं दिखाई और उसके पास से गुजरते रहें। 

जिले के बाजार सोमवार को खुलने का बना योग , घटे कोरोना मरीज़

 


मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--04-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1159

 

TOTAL NEGATIVE--1143


TOTAL RTPCR POSITIVE 16


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --17


PVT LAB POSITIVE --20


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --53* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30284


TOTAL DISCHARGE --272


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --29352


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 261


TOTAL ACTIVE CASE--671

जूही चावला पर कोर्ट ने लगाया बीस लाख जुर्माना, जानिए क्यों


 नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट में मोबाइल फोन की 5जी तकनीक को लेकर दायर की गई याचिका खारिज हाे गई है। साथ ही कोर्ट ने 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जस्टिस जेआर मिधा की पीठ ने इस मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। इससे पहले इस मामले में बुधवार को सुनवाई हो चुकी है।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने पूरी कोर्ट फीस भी जमा नहीं कराई जो डेढ़ लाख से ऊपर है। उन्हें एक हफ्ते के भीतर यह रकम देने का निर्देश दिया गया। कोर्ट ने कहा कि पूरी याचिका लीगल एडवाइज पर आधारित थी जिसमें कोई तथ्य नहीं रखे गए। याचिकाकर्ता ने पब्लिसिटी के लिए अदालत का कीमती वक्त बर्बाद किया। यह इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही का वीडियो लिंक अपने फैंस के साथ शेयर किया।

मोदी की हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस के अनुसार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी में रहने वाला यह लड़का सिर्फ 22 साल का है. युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में फोन करके पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी का नाम सलमान उर्फ अरमान है. उसने पुलिस को बताया है कि वह जेल जाने की इच्छा रखता है, इसलिए ऐसा किया.

आरोपी सलमान ड्रग्स का आदि है और साल 2018 में उसे बाल सुधार गृह भी भेजा गया था. उसे बाल सुधार गृह एक मर्डर केस में नाम आने पर भेजा गया था. शख्स ने गुरुवार रात को पुलिस को 112 पर फोन करके यह धमकी दी थी.

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...