शनिवार, 2 जनवरी 2021

बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाउंगा: अखिलेश यादव


लखनऊ । समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवाऊंगा। मुझे इनकी वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। 

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का वैक्सीन करार दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि आज पूरे देश में कोरोना टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) चल रहा है। ड्राई रन का मकसद टीकाकरण के लिए सरकार की तैयारियों को परखना है। लेकिन इसी बीच आए अखिलेश यादव के बयान ने कोरोना वैक्सीन पर भी एक राजनीतिक बहस छेड़ दी है।

अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने  के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को श्री अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है। अखिलेश जी का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफ़ी माननी चाहिए।

शनिवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स और दो करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई तक 27 करोड़ लाभार्थियों को टीका लगाने की तैयारी है, लेकिन इसके बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

जिला न्यायाधीश के पेशकार का बीमारी के चलते निधन

 मुजफ्फरनगर । जिला न्यायाधीश के पेशकार का आज बीमारी के चलते निधन हो गया। 

 मिली जानकारी के अनुसार न्यायाधीश के पेशकार देवदत्त का बीमारी के चलते हैं निधन हो गया। जिसकी सूचना पर कचहरी में शोक छा गया। वकीलों व न्याय विभाग के तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिला न्यायधीश के पेशकार देवदत कौशिक ने पिछले माह ही सात दिसंबर को अपने बेटे की शादी संक्षिप्त आयोजन के साथ की थी। बताया जाता है कि साकेत कालोनी में ही रह रहे उनके संबंधी प्रेमचंद शर्मा को भी कोरोना हो गया। इसके बाद उनको भी खांसी बुखार की शिकायत होने पर उनका पुत्र नौएडा में उपचार के लिए ले गया था जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी थी। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए जेपी अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया गया था। वह पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे। शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पेशकार की मौत होने से दीवानी न्यायालय में जिला जज राजीव कुमार शर्मा की मौजूदगी में कर्मचारियों ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए फिजीकल डिस्टेंस के साथ शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर में कोरोना ने ली एक और बुजुर्ग की जान

 मुजफ्फरनगर। कोरोना ने शहर में आज एक और व्यक्ति की जान ले ली। शहर के देव पुरम निवासी 83 वर्षीय सतीश नारायण 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें  मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां आज उनका निधन हो गया।



जिले में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर । नये साल के दूसरे दिन आज जनपद में 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 17 शहरी क्षेत्र से हैं।


मेजर आसाराम त्यागी को जन्म दिवस पर किया नमन


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने भारत और पाकिस्तान के मध्य वर्ष 1965 मैं हुई जंग के पुरोधा देश के अमर शहीद महावीर चक्र विजेता मेजर आसाराम त्यागी के 79 वे जन्म दिवस के अवसर उनकी प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित करते हुए देश के महान सपूत को नमन किया।  सइस अवसर पर  त्यागी समाज के जिम्मेदार लोगों के अतिरिक्त पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कहा गया कि मेजर त्यागी के बलिदान को पूरा हिंदुस्तान सदैव याद रखेगास इस देश के लाडले शहीद मेजर आसाराम त्यागी का नाम सदैव भारतीय इतिहास में स्मरणीय रहेगा स जब तक सूरज चांद रहेगा मेजर आसाराम त्यागी तेरा नाम रहेगा स  माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा यह भी कहा गया कि पाकिस्तान कई बार हिंदुस्तान से डिफीट खा चुका है सछुप छुप कर वार करना अब बंद कर दें सअन्यथा देश में मोदी जी के नेतृत्व में कठोर निर्णय वाली हमारे लोकप्रिय सरकार हैस ऐसा ना हो की दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम ही समाप्त हो जाए स एकत्रित एवं उत्साहित त्यागी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा मेजर आसाराम त्यागी अमर रहे ,भारत माता की जय, अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए प्रतिमा स्थल पर  सभा का संचालन त्यागी धर्मशाला सभा के जिला मंत्री रिटायर्ड ऑफिसर श्री ब्रह्मप्रकाश त्यागी के द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा मेजर त्यागी की जीवनी पढ़ी गई तथा कविता पाठ भी किया गया ससाथ ही श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा मेजर त्यागी की प्रतिमा के कराई गई भव्य सौंदर्य करण की भी प्रशंसा की गई, जिसे समाज के एकत्रित व्यक्तियों ने पालिका अध्यक्ष के जिंदाबाद के नारे भी लगाए स इस अवसर पर त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष अशोक त्यागी  दिनेश कुमार त्यागी कोल वाले,  आदेश त्यागी ठेकेदार , प्रमोद त्यागी पीके ऑटो,  दुष्यंत त्यागी बहेड़ी कैप्टन ु उमेश  त्यागी ,  मुनेश  त्यागी  एडवोकेट, कैप्टन अभिमन्यु त्यागी,  दर्शन लाल त्यागी, मास्टर तेलूराम त्यागी  डी के त्यागी,  बृजेश त्यागी भट्टे वाले, प्रदीप त्यागी ठेकेदार,  सुरेंद्र त्यागी,  लक्ष्मण सिंह सभासद पति, अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार,सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चमन लाल ढींगान, संजय कुमार ,कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद पाल, दुष्यंत कुमार,अशोक ढींगरा, प्रियेश कुमार, रजत अग्रवाल, प्रवीण कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल  त्यागी, एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

पूर्व क्रिकेटर व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा

 नई दिल्ली l


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के (बीसीसीआई) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हल्के हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की सूचना पीटीआई ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली की हालत अब स्थिर है और उन्हें निजी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम वर्कआउट सेशन के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले आए।

बुढाना थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना


पुलिस द्वारा जंगल ग्राम जौला से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाबुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में आज शनिवार की सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला के जंगल में ईंख के अंदर बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे अवैध हथियार व इनको बनाने के उपकरण बरामद कर मौके से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जंगल में ईंख के अंदर अवैध हथियार बनाते थे और उनको आसपास के गांवों में बैंचते थे। पुलिस ने जब उक्त युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आकिल पुत्र रियाजू, पंकज पुत्र राजेश और राहुल पुत्र ब्रिजेश निवासीगण ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर बताए। पुलिस ने यहां से 315 बोर के 8 तमंचे, 12 बोर की दो मस्कट, 315 बोर के 10 कारतूस, 12 बोर के 5 कारतूस, 315 बोर के अधबने 3 तमंचे, 315 बोर की 8 बाडी, 12 बोर की 11 नाल और 7 लोहे की पत्तियों के अलावा ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडी, गिलाईन्डर, शिकंजा व इमरजैन्सी लाईट अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इन तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों में से आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में भी थाना बुढाना से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के जुर्म में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। इस गैैंग के पकडे जाने पर एसपी देहात नेपाल सिंह ने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी धीरज ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की है।

बंधन बैंक कर्मी समेत लूट के मामलों में लिप्त चार बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। बंधन बैंक कर्मी समेत तमाम स्थानों पर लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि गत 29 दिसंबर को चरथावल से चैकडा जाने वाले मार्ग पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा बंधन बैंक के कर्मचारी वतन शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी गढ़वाड़ा थाना भोपा के पास से तमंचे के बल पर कलेक्शन के 59 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का फोन व 11 नवंबर को अजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ज्ञानमाजरा रोड थाना चरथावल की मोटरसाइकिल पर रखे बैग से 29480 रुपये व एक टैब सैमसंग कंपनी का अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करक्षेत्र सनसनी फैला दी। इसके संबंध में थाना चरथावल पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृृृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस प्रकरण के खुलासे के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशों पर कई टीमो का गठन किया गया था। थाना चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरालसी चैकी पर चैकिंग के दौरान 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के नाम कुलदीप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी बिरालसी, गौरव पुत्र जयवीर सिंह निवासी बिरालसी, अंकुश पुत्र राजेंद्र पुंडीर निवासी बिरालसी तथा मनीष पुत्र चंद्रहास निवासी ग्राम दूधली हैं। चारो ही बदमाश थाना चरथावल क्षेत्र के निवासी हैं। पकड़े गए अभियुक्तो से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पकड़े गए बदमाशांे ने चोरी व लूट की वारदात कबूल की। पुलिस टीम ने अलग अलग मामलों में लूटे गए 36800 व 9200 रुपये, 2 अदद तमंचे 315 बोर मय 5 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, 1 अदद चाकू, 3 मोबाइल फोन अलग अलग कंपनी के,2 मोटरसाइकिल स्पलेंडर व एच एफ डीलक्स बिना नंबर की बरामद की गई है। इन अभियुक्तो के पकड़े जाने से लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वही इस अभियोग के सफल अनावरण पर उच्चाधिकारियों के द्वारा चरथावल थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।


डीएम ने विधायक विक्रम सैनी के साथ किया खतौली गंगनहर घाट का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । खतौली गंग नहर घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का देर रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने औचक निरीक्षण किया। वही गंगा घाट पर बन रहे घाट वयवस्थाओं का जायजा लिया। साथ में खतौली विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे सीडीओ आलोक यादव व एमडीए सचिव महेंद्र प्रताप भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और बताया कि आने वाली मकर सक्रांति को खतौली गंगा घाट पर मुख्य पूजा होगी और आरती होगी। खतौली गंगा घाट का उद्धार सौन्दर्यकरण एमडीए के द्वारा खतौली विधायक विक्रम सैनी के प्रयासों से हो रहा है।

प्रभु का नाम स्मरण करने से हर दिन होता है शुभ-कुंवर देवराज

 


मुजफ्फरनगर। आंग्ल नववर्ष 2021 के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार,1 जनवरी को वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार के आवास पर श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का श्रद्धापूर्वक पाठ किया गया।सुंदरकांड के पाठ से पूर्व वेदमन्त्रों से श्री गणेश एवं नवग्रह का पूजन पंडितजी द्वारा कराया गया तथा उपस्थित सभी भक्तों को तिलक किया गया।

 शुक्रवार को निज आवास पर आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार बोले कि नववर्ष के प्रारम्भ पर सुंदरकांड का पाठ अत्यंत शुभ फलदायी होता है।प्रभु का नाम स्मरण करने से प्रत्येक दिन शुभ हो जाता है।उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम व हनुमान जी की कृपा से हमारे सभी कार्य सफल होते हैं।इसलिये हमे प्रत्येक अवस्था मे भगवान के नाम का स्मरण करते रहना चाहिये।सुंदरकांड पाठ करने से सम्पूर्ण वातावरण शुद्ध एवं भक्तिमय हो जाता है।

इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने पूर्ण भाव के साथ सुंदरकांड का पाठ किया।सुंदरकांड का बाद सभी लोगो को प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी मास्टर विजय सिंह, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पाल शर्मा, पं.दीपक कृष्णात्रेय, प्रवीण कुमार, सुमित मलिक, अंकुर पहलवान,छोटू आदि के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।सुंदरकांड पाठ के दौरान सोशल डिस्टेन्स का पूरी तरह पालन किया गया।

रुड़की रोड से हटवाया अवैध अतिक्रमण

 

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र के बराबर में रेडीमेड गारमेंट्स के व्यापारी द्वारा सड़क पर अवैध अतिक्रमण


की जानकारी मिलते ही यातायात इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ व्यापारी द्वारा सड़क से 1 फीट ऊंचे उठाकर कर रहे थे दुकान के बाहर अवैध अतिक्रमण जिसको तुरंत ही शहर कोतवाली एसएसआई राकेश शर्मा व ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए तुरंत हटवाया।

उत्तर प्रदेश में 15 से 30 मार्च के बीच होंगे पंचायत चुनाव, 15 फरवरी तक नोटिफिकेशन



लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  की तैयारी जोरों पर है। सरकार चुनावी तैयारी को अंजाम देने में लगी है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी  ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि 15 फरवरी तक नोटिफिकेशन आ जाएगा। 15 मार्च से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है। वार्डों का परिसीमन जारी है। चार जिले मुरादाबाद, गोंडा, संभल और गौतमबुद्धनगर का पूर्ण परिसीमन हो रहा है और बाकी जिलों का आंशिक परिसीमन का कार्य जारी है।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी तक परिसीमन का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद आरक्षण का काम पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षण निर्धारण जनपद मुख्यालय स्तर पर होता था, मगर इस बार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा, बीडीसी, प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर आरक्षण की ऑनलाइन व्यवस्था लखनऊ से तय होगी। पंचायतों में आरक्षण लागू करने के लिए राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। पांच साल पहले चुनाव के समय ग्राम पंचायत की क्या स्थिति थी? वर्तमान में क्या स्थिति है, उसी आधार पर तय होगा कि उस ग्राम पंचायत की सीट किस प्रत्याशी के लिए आरक्षित होगी।

पंचायत चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा इसका क्या आधार है? के सवाल के जवाब में भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ढाई करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 80,000 से अधिक प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। सरकार के काम का फायदा पंचायत चुनाव में जरूर मिलेगा।

विपक्ष के दावों पर मंत्री का जवाब था कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार होता है। विपक्ष भी चुनाव लड़े लेकिन काम करने का फायदा बीजेपी को ही मिलेगा। नोटिफिकेशन आने से पहले ग्राम प्रधानों के नाम लगे बोर्ड को पुतवाने का काम भी जिला पंचायत राज विभाग की तरफ से किया जाएगा। इसको लेकर डीपीआरओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनपद में जहां पर भी प्रधानों के नाम के बोर्ड लगे हैं, उन पर से प्रधानों के नाम को पुतवाया जाए। गौरतलब है कि ग्राम प्रधानों का बस्ता 25 दिसंबर को ही जमा हो चुका है।

दिल्ली धरने पर एक और किसान ने की आत्महत्या



नई दिल्ली। यूपी-दिल्ली बाॅर्डर (गाजीपुर टोल) पर धरने पर बैठे किसान ने आत्महत्या की। बाथरूम में बाॅडी मिली। सुसाइड नोट बरामद। गुरुमुखी लेंग्वेज में नोट लिखा हुआ है।

 दिल्ली किसान आंदोलन में सुसाइड करने वाले किसान की पहचान कश्मीर सिंह के रूप में हुई। वह उत्तराखंड में बिलासपुर के रहने वाले थे। सुसाइड नोट भी मिला है। यूपी-दिल्ली बाॅर्डर पर आत्महत्या करने वाले धरनारत किसान कश्मीर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि कब तक हम सर्दी में बैठेंगे। यह सरकार सुन नहीं रही, इसलिए जान देकर जा रहा हूं ताकि कोई हल निकल सके। मेरा अंतिम संस्कार यहीं कर देना।

सिटी मजिस्ट्रेट के प्रयास से झांसी रानी बनी खुल्ली सडक



मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के झांसी रानी चैक के पास नगरपालिका ठेकेदार द्वारा अवैध अतिक्रमण छोटे व्यापारियों के द्वारा कराया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा ईओ नगर पालिका को अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए और नगरपालिका ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा गया विगत दिवस नगरपालिका ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही हड़कम्प मच गया था और अतिक्रमण साफ हो गया था इसी कड़ी में जब से नगरपालिका ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है तब से ही झांसी रानी चैक के आसपास छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था वह अब साफ हो चुका है और चारों तरफ कोई भी अवैध दुकान नहीं लगी हुई है।

शामली की महिला दरोगा ने की आत्महत्या



बुलन्दशहर अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आरजू पवार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या।

बुलन्दशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का मामले की जानकारी के बाद पुलिस में शोक है। बताया गया है कि निजी मकान में किराये पर रह रहीं थीं मृतक महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार, कमरे में आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने पुलिस को दी घटना की सूचना दी। आरजू पंवार शामली की  की रहने वाली थी । पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया। आरजू पवार 2015 बैच की एसआई हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

खतौली के तीन युवकों भी मेरठ में सड़क हादसे में मौत


 मुजफ्फरनगर l मेरठ से लौटते वक्त खतौली निवासी तीन युवकों की कार पलटने से मौके पर मौत हो गई l

 मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र में मेरठ से वापस लौट रहे खतौली निवासी हाजी इसरार अहमद के परिवार के तीनों युवकों सिकंदर पुत्र सपा नेता हाजी वसीम व आदिल पुत्र अशफाक मोहल्ला लाल मोहम्मद व इनके परिचित एक युवक निवासी इंचोली की मेरठ बाईपास पर कार अनियंत्रित होकर पलटने से मौत हो गई l जैसे ही तीनों युवकों की मौत की सूचना उनके परिवार में पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया l

सर्दियों में जरूर खाएं तिल, ये हैं फायदे

सर्दियों में जरूर खाने चाहिए तिल, ये हैं कुछ खास कारण

हमारे भारत में हर मौसम में खान-पान से जुड़ी कुछ परंपराएं है जिन्हें हम निभाते भी आ रहे हैं पर पता नहीं है कि क्यों? ऐसी ही एक परंपरा है ठंड में तिल के सेवन की। हमारे यहां सर्दियों में तिल का उपयोग कई तरह से किया जाता है। दरअसल तिल के ये छोटे-छोटे दाने सेहत से भरपूर हैं। इसलिए तिल का प्रयोग घी व गुड़ के साथ करने से वर्षभर कई तरह के रोग दूर रहते हैं। साथ ही घर में बनी तिल पट्टी व बिजौरे भी शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं।

- यदि किसी को बार-बार यूरिन आने या खुलकर यूरिन न आने की समस्या है तो उसे पांच ग्राम तिल और पांच ग्राम गौखरू का काढा बनाकर दें। आराम मिलेगा। तिल के तेल में नीम की पत्तियां डालें। इस तेल की मालिश से मुंहासे व चर्म रोग से निजात मिलती है। तिल के तेल से कोलेस्ट्रोल का स्तर घटता है।

- तिल में कई प्रकार के प्रोटीन, कैल्शियम, बी काम्प्लेक्स और कार्बोहाइट्रेड आदि तत्व पाए जाते हैं। तिल का सेवन करने से तनाव दूर होता है और मानसिक दुर्बलता नही होती।

- तनाव आज की भाग-दौड़ भरी जीवन शैली का हिस्सा बन गया है लेकिन तिल के रोजांना इस्तेमाल से तनाव भी कम होता है। और साथ शरीर को हल्का महसूस होता है। तिल थकान और अनिद्रा जैसी कई छोटी-छोटी बीमारियों से निजात दिलाता है। और शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

- तिल में एक खास तरह का एंटीऑक्सिडेंट होता है,जो कैंसर को जन्म देने वाले फ्री रैडिकल्स से छुटकारा दिलवाने में मदद करता है। इसके अलावा यह शरीर में फैटी एसिड्स के निर्माण को कम करता है जिससे वजन बढऩे का खतरा कम हो जाता है। तिल के तेल का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में किया जाता है।तेल से त्वचा स्वस्थ होती है और बाल भी मजबुत होते है। इसके अलावा तिल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से आखों के नीचे पडऩे वाले काले घेरों से छुटकारा मिलता है।

- पाचन शक्ति बढ़ाने के लिये भी तिल का उपयोग किया जाता है। इसके लिए समान मात्रा में बादाम, मुनक्का, पीपल, नारियल की गिरी और मावा अच्छी तरह से मिला लें, फि र इस मिश्रण के बराबर तिल लेकर उसे भी कूट पीसकर इसी मिश्रण में मिला लें अब इस मिश्रण में आवश्यकतानुसार मिश्री मिला लें। सुबह-सुबह खाली पेट इस मिश्रण का सेवन करने से पाचन शक्ति बढ़ती है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 जनवरी 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 जनवरी 2021


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 09:09 तक तत्पश्चात चतुर्थी* 

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा रात्रि 08:17 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - विष्कम्भ दोपहर 12:04 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:00 से सुबह 11:21 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:07* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सौभाग्य सुंदरी व्रत, संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:14)*

 💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

➡ *02 जनवरी 2021 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:14)*

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *🌺🙏🏻पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूलता से पूर्ण  रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन को सजाने और संवारने का पूरा प्रयास करेंगे। प्रेम जीवन में आपका रोमांटिक तरीका और क्रिएटिविटी काम आएगी। आपका प्रयास सफल रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से निकटता रहेगी। संतान के बारे में सोच कर खुशी होगी। परिवार का माहौल आपको आंतरिक रूप से खुशी और मजबूती देगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। कामों में सफलता मिलेगी क्योंकि भाग्य मजबूत रहेगा।

वृष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने परिवार और जिम्मेदारियों का अच्छे से पोषण करेंगे और घरेलू खर्च भी करेंगे। इससे आपकी इनकम प्रभावित तो होगी लेकिन आपको खुशी भी होगी। परिवार के लोगों का स्नेह और प्रेम देखते ही बनेगा। काम के सिलसिले में दिनमान व्यस्तता से भरा रहेगा लेकिन आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपनी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए। व्यापार वर्ग को मेहनत का नतीजा मिलेगा। प्रेम जी रहे लोगों को आज कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है। आपकी सेहत अनुकूल रहेगी और शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे।

मिथुन 

आज का दिन अनुकूल रहेगा और परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे। खासतौर से भाई बहनों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को जानेंगे। आपका आपसी रिश्ता मजबूत होगा। रिश्तेदार और पड़ोसियों से बातचीत करने का भी मौका मिल सकता है। अपनी किसी क्रिएटिविटी को बाहर लाएंगे। इनकम के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके खर्चे भी रहेंगे लेकिन ज्यादा नहीं। सेहत मजबूत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा। बिजनेस के लिए आज का दिन अच्छा है।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन अच्छे नतीजे लेकर आएगा। आप अपने परिवार के साथ एक अटूट बंधन और मजबूती का भाव महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप की तारीफ होगी और आपके कार्य भार में बढ़ोतरी होगी। आपकी कार्यकुशलता से आपका बाॅस प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएगा। व्यापारी वर्ग को आज कुछ अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और उत्तम भोजन का आनंद लेंगे। गृहस्थ जीवन में चुनौतियां रहेंगी लेकिन प्रेम जीवन रोमांटिक रहेगा और एक दूसरे से काफी निकट रहेंगे।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके अंदर आत्म सम्मान की बढोत्तरी की ओर रहेंगे, जिससे हर काम में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे। आपको अपने काम में आनंद आएगा और आगे बढ़ चढ़कर कार्य संपन्न करेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। आप किसी भी चुनौती से घबराएंगे नहीं और मेहनत करेंगे। विरोधियों से आप जीत जायेंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। गृहस्थ जीवन में दिन खुशियों से भरा रहेगा। आप अपने जीवन साथी के दिल की बात समझेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय से कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।

कन्या 

आपके लिए आज का दिनमान मध्यम फलदायक रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी और सेहत भी कुछ बिगड़ सकती है, इसलिए अपने ऊपर पूरा ध्यान दें। काम के सिलसिले में आपको कुछ ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा कि आपको लगेगा कि आपको अपनी वर्तमान नौकरी बदल लेनी चाहिए। बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। ससुराल पक्ष के लोगों से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। गृहस्थ जीवन में प्रेम रहेगा लेकिन प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को आज अपने प्रिय की कुछ समस्याओं का समाधान करते नजर आएंगे।

तुला 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा आपके इनकम में भी वृद्धि होगी और आप खुद भी पूरी तरह से कोशिश करेंगे कि आप अपनी मेहनत को आगे बढ़ा कर किस तरह अपनी इनकम को आगे बढ़ाया जाए। इससे आपकी इनकम बढ़ती हुई नजर आए। परिवार का माहौल कुछ समस्या जनक हो सकता है। उसके लिए आप को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। दांपत्य जीवन को सुख मिलेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। उन्हें अपने काम का अच्छा नतीजा मिलेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को आज बड़ी सफलता हाथ लगेगी।

वृश्चिक

आपके लिए आज का दिन मध्यमफलदायक रहेगा। आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे क्योंकि पिछले कुछ समय से उसमें कुछ कमियां निकलती आ रही हैं, अब उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। इसका असर भी आपको देखने को मिलेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। लोगों का सहयोग मिलेगा। किसी पड़ोसी से विवाद हो सकता है। दांपत्य जीवन में प्रेम और खुशी बरकरार रहेगी। आपका रिश्ता मधुर बनेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने किसी पुराने दोस्त से जी भर कर बातें करेंगे। आज सेहत में सुधार होने से मन भी खुश हो जाएगा।

धनु

आज का दिन काफी उत्साह पूर्ण तरीके से बिताएंगे और भविष्य के बारे में कुछ प्लानिंग करेंगे। अपने घर के बुजुर्गों की सलाह भी किसी काम के लिए लेंगे। उनके आशीर्वाद से आपके कुछ काम बनेंगे। नौकरी पेशा लोगों को आज कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए आजका दिन अच्छा रहेगा। किसी नई युक्ति का इस्तेमाल करेंगे, जिससे उन्हें फायदा होगा। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। पारिवारिक विवाद के योग बन सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें।

मकर

आज आप काफी बिजी रहेंगे। कई ऐसे काम हैं, जो आप को निपटाने हैं लेकिन आपके पास समय की कमी है, इसलिए आपको प्राथमिकताएं निर्धारित करनी होंगी। मानसिक रूप से कुछ चुनौतियां आपको परेशान करेंगी। आप चिंता मग्न रहेंगे। खर्चों में कमी होगी इनकम अच्छी रहेगी। परिवार का सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को अपने प्रिय से दिल की बात कहने में आनंद आएगा। घर परिवार में सुख सुविधाओं का आनंद लेंगे। शारीरिक तौर पर आपकी सेहत अच्छी रहेगीलेकिन मानसिक तनाव को दूर करने के लिए अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ वक्त बिताएं।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके खर्चों में काफी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आपको कुछ परेशानी होगी। इनकम सामान्य रूप बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा। अपने जीवन साथी की क्रिएटिविटी को देखकर आपको काफी खुशी होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने किसी मित्र से कुछ सहायता मिल सकती है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। बिजनेस करने वालों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।

मीन 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी इनकम तो काफी अच्छी रहेगी और खर्चों में भी कमी आएगी लेकिन फिर भी किसी अनजाने डर से आप परेशान रहेंगे। आपको किसी अनहोनी का डर रहेगा। मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है। शारीरिक तौर पर सेहत अच्छी रहेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आप अपने काम से खुश नहीं होंगे। प्रेम जीवन जीने वालों अपने प्रिय के बर्ताव को देखकर रिश्ते की चिंता हो सकती है। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  




  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

पोस्टमार्टम खुलासा : नई मंडी में गला दबा कर हुई युवती की हत्या

मुजफ्फरनगर l नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुननगर में किशोरी की गत दिवस गला दबाकर की गयी थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के समय किशोरी घर में अकेली थी।

गत दिवस नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुननगर निवासी कमलेश की  15 वर्षीय बेटी पुष्पाजंलि गुरुवार को घर पर अकेली थी। उसका पिता पेपर मिल में नौकरी करने गया था। बेटी का शव मकान में पड़े होने की सूचना पिता ने ही पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की गला दबाकर हत्या करना बताया गया है। गले में लिपटे शॉल से ही किशोरी का गला दबाया गया था । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की  मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। परिवार के अन्य लोग भी वारदात के समय घर से बाहर थे। हत्या के खुलासे के लिए जांच पडताल कर रही है।

इस नंबर पर करें मिस कॉल, बुक हो जाएगी गैस


नई दिल्ली। इण्डेन गैस के लिए इंडियन ऑयल एलपीजी ग्राहक अब देश के किसी भी हिस्से बस एक मिस्ड कॉल करके अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के लिए इण्डेन द्वारा जारी किया गया नंबर - - 8454955555 -- है। शुक्रवार को इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी दी गई। मिस्ड कॉल के जरिए गैस सिलेंडर बुक बेहद आसानी से हो सकेगा। पहले के लिए तरह अब ग्राहकों को लंबे समय तक कॉल होल्ड पर नहीं रखना होगा। साथ ही, मिस्ड कॉल के जरिए बुकिंग का एक फायदा यह भी है आईवीआरएस कॉल्स के तरह ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। 

इस सुविधा से उन लोगों के लिए एलपीजी गैस बुक करना आसान हो जाएगा, जो IVRS कॉल में परेशानियों का सामना करते हैं। साथ ही बुजुर्ग लोगों के लिए भी एक सहूलियत मिल सकेगी। तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को भुवनेश्वर से मिस्ड कॉल फैसिलिटी को लॉन्च किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...