मुजफ्फरनगर । जिला न्यायाधीश के पेशकार का आज बीमारी के चलते निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार न्यायाधीश के पेशकार देवदत्त का बीमारी के चलते हैं निधन हो गया। जिसकी सूचना पर कचहरी में शोक छा गया। वकीलों व न्याय विभाग के तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिला न्यायधीश के पेशकार देवदत कौशिक ने पिछले माह ही सात दिसंबर को अपने बेटे की शादी संक्षिप्त आयोजन के साथ की थी। बताया जाता है कि साकेत कालोनी में ही रह रहे उनके संबंधी प्रेमचंद शर्मा को भी कोरोना हो गया। इसके बाद उनको भी खांसी बुखार की शिकायत होने पर उनका पुत्र नौएडा में उपचार के लिए ले गया था जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी थी। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए जेपी अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया गया था। वह पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे। शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पेशकार की मौत होने से दीवानी न्यायालय में जिला जज राजीव कुमार शर्मा की मौजूदगी में कर्मचारियों ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए फिजीकल डिस्टेंस के साथ शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें