शनिवार, 2 जनवरी 2021

बुढाना थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना


पुलिस द्वारा जंगल ग्राम जौला से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाबुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में आज शनिवार की सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला के जंगल में ईंख के अंदर बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे अवैध हथियार व इनको बनाने के उपकरण बरामद कर मौके से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जंगल में ईंख के अंदर अवैध हथियार बनाते थे और उनको आसपास के गांवों में बैंचते थे। पुलिस ने जब उक्त युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आकिल पुत्र रियाजू, पंकज पुत्र राजेश और राहुल पुत्र ब्रिजेश निवासीगण ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर बताए। पुलिस ने यहां से 315 बोर के 8 तमंचे, 12 बोर की दो मस्कट, 315 बोर के 10 कारतूस, 12 बोर के 5 कारतूस, 315 बोर के अधबने 3 तमंचे, 315 बोर की 8 बाडी, 12 बोर की 11 नाल और 7 लोहे की पत्तियों के अलावा ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडी, गिलाईन्डर, शिकंजा व इमरजैन्सी लाईट अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इन तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों में से आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में भी थाना बुढाना से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के जुर्म में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। इस गैैंग के पकडे जाने पर एसपी देहात नेपाल सिंह ने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी धीरज ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...