रविवार, 8 नवंबर 2020

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 08 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 07:30 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 08:46 तक तत्पश्चात अश्लेशा*


⛅ *योग - शुक्ल 09 नवम्बर प्रातः 03:43 तक तत्पश्चात ब्रह्म*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:35 से शाम 05:59 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:46* 


⛅ *सूर्यास्त - 17:58* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - कालाष्टमी, रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से सुबह 07:30 तक), रविपुष्पामृत योग (सूर्योदय से सुबह 08:46 तक)*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*


 


 🌞संतान के दीर्घायु और खुशहाल जीवन का व्रत अहोई अष्टमी हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। 


 


अखंड सौभाग्य के व्रत करवा चौथ के बाद 3 या 4 दिन बाद और दिवाली से 6 या 7 दिन पूर्व अहोई अष्टमी का व्रत होता है। इस वर्ष अहोई अष्टमी का व्रत 08 नवंबर दिन रविवार को है। इस दिन माताएं अपनी संतान की खुशहाल और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत मुख्यत: सूर्योदय से लेकर सूयोस्त के बाद तक होता है। शाम के समय में आकाश में तारों को देखकर व्रत का पारण किया जाता है। कुछ स्थानों पर माताएं चंद्रमा दर्शन के बाद पारण करती हैं। आइए जानते हैं कि अहोई अष्टमी की तिथि, पूजा का मुहूर्त तथा पारण का समय क्या है?


 


अहोई अष्टमी 2020 की तिथि


 


इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 08 नवंबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट से हो रहा है। इस तिथि का समापन 09 नवंबर को सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में अहोई अष्टमी का व्रत 8 नवंबर को रखा जाएगा


 


🌷 *धनतेरस के दिन यमदीपदान* 🌷


➡ *13 नवम्बर शुक्रवार को धनतेरस है ।*


🙏🏻 *इस दिन यम-दीपदान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। पूरे वर्ष में एक मात्र यही वह दिन है, जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा सिर्फ दीपदान करके की जाती है। कुछ लोग नरक चतुर्दशी के दिन भी दीपदान करते हैं।*


👉🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है*


🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।*


*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनिश्यति ।।*


➡ *अर्थात कार्तिक मासके कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन सायंकाल में घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अपमृत्यु का निवारण होता है ।*


👉🏻 *पद्मपुराण में लिखा है*


🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां तु पावके।*


*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति।।*


➡ *कार्तिक के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को घर से बाहर यमराज के लिए दीप देना चाहिए इससे दुरमृत्यु का नाश होता है।*  


🔥 *यम-दीपदान सरल विधि*


*यमदीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए । इसके लिए आटे का एक बड़ा दीपक लें। गेहूं के आटे से बने दीप में तमोगुणी ऊर्जा तरंगे एवं आपतत्त्वात्मक तमोगुणी तरंगे (अपमृत्यु के लिए ये तरंगे कारणभूत होती हैं) को शांत करने की क्षमता रहती है । तदुपरान्त स्वच्छ रुई लेकर दो लम्बी बत्तियॉं बना लें । उन्हें दीपक में एक -दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुँह दिखाई दें । अब उसे तिल के तेल से भर दें और साथ ही उसमें कुछ काले तिल भी डाल दें । प्रदोषकाल में इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली , अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें । उसके पश्चात् घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी -सी खील अथवा गेहूँ से ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना है । दीपक को रखने से पहले प्रज्वलित कर लें और दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा यम तरंगों के लिए पोषक होती है अर्थात दक्षिण दिशा से यमतरंगें अधिक मात्रा में आकृष्ट एवं प्रक्षेपित होती हैं) की ओर देखते हुए चार मुँह के दीपक को खील आदि की ढेरी के ऊपर रख दें । ‘ॐ यमदेवाय नमः ’ कहते हुए दक्षिण दिशा में नमस्कार करें ।*


🔥 *यम दीपदान का मन्त्र :*


*मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह |*


*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ||*


➡ *इसका अर्थ है, धनत्रयोदशीपर यह दीप मैं सूर्यपुत्रको अर्थात् यमदेवताको अर्पित करता हूं । मृत्युके पाशसे वे मुझे मुक्त करें और मेरा कल्याण करें ।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति की साधना-विधियाँ* 🌷


👉🏻 *धनतेरस से आरम्भ करें* 


➡ *सामग्री:*


*दक्षिणावर्ती शंख, केसर, गंगाजल का पात्र,धूप , अगरबत्ती, दीपक, लाल वस्त्र l*


➡ *विधि: अपने सामने लक्ष्मीजी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें l उस पर केसर से सतिया बना लें तथा कुम कुम से तिलक कर दें l*


🙏🏻 *बाद में स्फटिक की माला से निम्न मंत्र की ७ मालाएँ करें l तीन दिन तक ऐसा करने योग्य है l इतने से ही मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है l मंत्रजाप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें l*


🙏🏻 *कहते हैं- जब तक वह शंख घर में रहेगा, तब तक घर में निरंतर उन्नति होती रहेगी l*


🌷 *मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृहे स्थिरो ह्रीं ॐ नमः l*


🙏🏻 


🙏


 


 


मेष 


आज आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा और इसी वजह से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में सुख शांति बढ़ेगी और आपको अपने घर में सुख मिलेगा। काम के सिलसिले में भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा और आप आज के दिन को काफी प्रोडक्टिव बनाएंगे। आज के दिन को काफी संतुलित रखेंगे और अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान देंगे। मन में खुशी का एहसास होगा। मानसिक तनाव में कमी आएगी। प्रेम जीवन में सुख मिलेगा और शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में थोड़ा सा तनाव बना रहेगा। अपने जीवन साथी से कोई समस्या हो तो उस पर बात करें।


वृष 


आज आप बहुत मेहनत करेंगे जिसकी वजह से काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी कार्यकुशलता सिद्ध होगी। मनपसंद काम को आज जी भर के करने का मन करेगा और उसमें सफलता मिलेगी। इनकम में बढ़ोतरी होने से खुशी होगी। परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा और परिवार को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में समरसता रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपके प्रिय से कहासुनी हो सकती है।


मिथुन 


आज अपने परिवार वालों से विशेष प्रेम महसूस करेंगे और उनके लिए कोई बढ़िया गिफ्ट ला सकते हैं। आपके परिवार में सुख शांति रहेगी। आप अपनी बातों से लोगों का दिल जीतेंगे। संगीत में हाथ आजमा सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद समाचार मिलेंगे। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा। आपके जीवनसाथी की सेहत कमजोर रहेगी। उत्तम भोजन करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। पहले की गई मेहनत का नतीजा आज आपके सामने आ सकता है और आपको कोई बढ़िया बेनिफिट मिल सकता है।


कर्क 


आज का दिन अनुकूल रहेगा जिससे आपके मन में हर्ष उत्पन्न होगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। प्रेम पूर्वक संतान से व्यवहार करेंगे। काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता आपको अच्छे नतीजे दिलवाएगी। आपका साहस बढ़ेगा और आप चुनौतियों से लड़ने में कामयाब रहेंगे। इनकम सामान्य रहेगी इसलिए खर्चों पर थोड़ा लगाम लगा कर रखें।


सिंह 


आज उतार-चढ़ाव से भरा समय रहेगा और बिजनेस में रिस्क लेने की सोचेंगे जिससे आपको अपने व्पायार में सफलता मिलेगी। यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं लेकिन उसमें नुकसान अधिक होगा, इसलिए सावधानी बरतें। मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। थकान का अनुभव होगा। कमजोरी महसूस होगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपके अनुकूल होगा। दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद नतीजे मिलेंगे और प्रिया के साथ गपशप करने का मौका भी मिलेगा।


कन्या 


आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर हो सकता है लेकिन मानसिक रूप से आप मजबूत होंगे जिससे कई काम बनेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। कोई समस्या है तो वह भी साथ मिल बैठकर दूर हो जाएगी। दांपत्य जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जीवनसाथी से किसी खास मुद्दे पर चर्चा होगी। कामों में आप शॉर्टकट अपनाने का कोशिश करेंगे जो कि नुकसानदायक होगा। पारिवारिक जीवन में शांति की कमी होगी लेकिन परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। घर वालों के लिए कोई बढ़िया गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।


तुला 


आज दिल में खुशी और घर में रौनक रहेगी। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल होगा। आपको सुख मिलेगा। किसी नए कार्य का विचार कर सकते हैं। घर की साफ सफाई पर ध्यान देंगे। काम के सिलसिले में भी अनुकूल स्थितियां रहेंगी। आपका ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं। यात्रा करने से बचें। अपने सहयोगियों पर अधिक विश्वास ना करें। गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा जीवनसाथी किसी बात को लेकर जिद पकड़ सकता है।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा क्योंकि आपके भाग्य का सितारा बुलंद होने से काम बनेंगे। लंबे समय से अटकी हुई योजनाएं चलेंगी। कामों में सफलता मिलने से हर्ष होगा। इनकम बढ़ेगी। अनियमित खानपान की वजह से शरीर दिक्कत महसूस कर सकता है और आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सुख और सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने प्रिय के साथ पुरानी बातें याद करने और प्यार जताने का मौका मिलेगा।


धनु 


आज परेशान हो सकते हैं क्योंकि आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा। इसकी वजह से दांपत्य जीवन में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल के लोगों से आपके संबंधों पर कुछ गलत असर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। इनकम बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी। व्यापार के मामले में अच्छा लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए भी दिन अच्छा है लेकिन शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। जीवनसाथी को समझ पाने में आपको कुछ दिक्कत होगी जिससे आपके बीच विरोधाभास बढ़ सकता है।


मकर 


आज बहुत समय बाद अच्छा महसूस करेंगे। तनाव से मुक्ति मिलेगी। आवश्यक खर्च करेंगे। व्यर्थ के खर्चों से मुक्ति मिलेगी। प्रेम जीवन में खुशनुमा पल आएंगे। आपका प्रिय आपका साथ देगा और एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। संतान भी तरक्की करेगी और काम के सिलसिले में आपको भी बेहतरीन नतीजे हाथ लगेंगे। आपके पास आपकी प्रशंसा कर सकते हैं और मैनेजमेंट को आपका काम अच्छे से नजर आएगा जिससे आपको कोई इंसेंटिव मिल सकता है।


कुंभ 


आज खुश नजर आएंगे और आसपास का माहौल भी खुशनुमा रहेगा। आज शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपके काम में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा। किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आप खुश होंगे। आपके पिता जी का व्यवहार आप को आश्चर्यचकित कर सकता है। हालांकि उन से आपके संबंध मजबूत रहेंगे।


मीन


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आपको अपने मन की इच्छा पूरी करने का मौका मिलेगा। प्रेमी जीवन जीने वालों को आज अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा। रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों को संतान से सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में भी तनाव कम होगा। अपने शरीर का ध्यान रखें और बीमार पड़ने से बचें। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में कुछ चुनौतियां आपका इंतजार करेंगी। उनका पूरे मन से सामना करें। आप देखेंगे कि आपको इससे फायदा होगा।


 


जिनका आज जान7है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 8 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।


शनिवार, 7 नवंबर 2020

भाकियू की चेतावनी : मांगे ना मानी तो शिवचौक को क्रांति चौक बना देंगे


मुजफ्फरनगर ।  जीआईसी मैदान में चल रही महापंचायत में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से गहन बातचीत करके मुद्दों को सुलझाया। चौ नरेश टिकैत ने कहा कि अफसरों के जो हालात है इनके बक्कल (खाल) उतारने पड़ेंगे। पार्टी में किसी को वोट दो इस संगठन को मजबूत कर लो। किसानों का सम्मान संगठन ही बचाएगा। गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा और भुगतान नहीं हुआ तो हम शिवचौक को क्रांति चौक बना देंगे। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के जेल जाने की घोषणा करते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने खड़े होकर घोषणा की कि चौधरी टिकैत जेल जाएंगे तो पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन होगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए भाकियू नेताओं को मनाना शुरू दिया। अधिकारियों ने भाकियू नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी कर ली जाएगी, तब कहीं जाकर महापंचायत और 11 दिन से एसई दफ्तर पर चला आ रहा धरना समाप्त हुआ।


भारतीय किसान यूनियन की धरने सहित महापंचायत को समाप्त कर दी गई। भारतीय किसान यूनियन की मांगे मानकर विरोध को खत्म करा कर लंबे समय से चल रहे धरने का भी समापन कराया दोनों अधिकारियों एडीएम प्रशासन अमित कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल की सूझबूझ से महापंचायत और धरना हुआ खत्म वही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह भी लगातार हर व्यवस्था पर बनाए रहे पैनी नजर लगातार अधिकारियों से चलती रही बातचीत वहीं भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन दोनों अधिकारी को सौंपा ओर धरना व महापंचायत के समाप्त करने की घोषणा की आज की महापंचायत में हजारों की संख्या में जनपद के किसान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अब आगे कोई भी बात लखनऊ में सरकार से ही होगी। 


अहोई अष्टमी : कथा और पूजन विधि

. दिनांक 08.11.20 दिन रविवार तदनुसार संवत् २०७७ कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आने वाला व्रत :-



                             "अहोई अष्टमी"


 


           अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन किया जाता है। पुत्रवती महिलाओं के लिए यह व्रत अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। माताएं अहोई अष्टमी के व्रत में दिन भर उपवास रखती हैं, और सायंकाल तारे दिखाई देने के समय अहोई माता का पूजन किया जाता है। तारों को करवा से अर्ध्य भी दिया जाता है। यह अहोई गेरू आदि के द्वारा दीवार पर बनाई जाती है, अथवा किसी मोटे वस्त्र पर अहोई काढ़कर पूजा के समय उसे दीवार पर टांग दिया जाता है। अहोई अष्टमी का व्रत महिलायें अपनी सन्तान की रक्षा और दीर्घ आयु के लिए रखती हैं। इस दिन धोबी मारन लीला का भी मंचन होता है, जिसमें श्री कृष्ण द्वारा कंस के भेजे धोबी का वध प्रदर्शन किया जाता है।


 


                                 अहोई माता


 


           अहोई माता के चित्रांकन में ज़्यादातर आठ कोष्ठक की एक पुतली बनाई जाती है। उसी के पास सेह तथा उसके बच्चों की आकृतियां बना दी जाती हैं। उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अहोई माता का स्वरूप वहां की स्थानीय परंपरा के अनुसार बनता है। सम्पन्न घर की महिलाएं चांदी की अहोई बनवाती हैं। ज़मीन पर गोबर से लीपकर कलश की स्थापना होती है। अहोई माता की पूजा करके उन्हें दूध-चावल का भोग लगाया जाता है। तत्पश्चात् एक पाटे पर जल से भरा लोटा रखकर कथा सुनी जाती है।


 


                                पूजन विधि


 


01. अहोई अष्टमी व्रत के दिन प्रात: उठकर स्नान करें और पूजा पाठ करके अपनी संतान की दीर्घायु एवं सुखमय जीवन हेतु कामना करते हुए, मैं अहोई माता का व्रत कर रही हूँ, ऐसा संकल्प करें।


02. अहोई माता मेरी संतान को दीर्घायु, स्वस्थ एवं सुखी रखे। माता पार्वती की पूजा करें।


03. अहोई माता की पूजा के लिए गेरू से दीवार पर अहोई माता का चित्र बनाएँ और साथ ही सेह और उसके सात पुत्रों का चित्र बनाएँ।


04. संध्या काल में इन चित्रों की पूजा करें।


05. अहोई पूजा में एक अन्य विधान यह भी है कि चांदी की अहोई बनाई जाती है जिसे सेह या स्याहु कहते हैं। इस सेह की पूजा रोली, अक्षत, दूध व भात से की जाती है। पूजा चाहे आप जिस विधि से करें लेकिन दोनों में ही पूजा के लिए एक कलश में जल भर कर रख लें।


06. पूजा के बाद अहोई माता की कथा सुने और सुनाएं।


07. पूजा के पश्चात् सासू-मां के पैर छूएं और उनका आर्शीवाद प्राप्त करें।


08. तारों की पूजा करें और जल चढ़ायें तथा इसके पश्चात् व्रती अन्न जल ग्रहण करें।


 


                       अहोई अष्टमी व्रत कथाएँ


 


       (अहोई अष्टमी व्रत की दो लोक कथाएँ प्रचलित हैं)


 


                                  प्रथम कथा


 


           प्राचीन काल में किसी नगर में एक साहूकार रहता था। उसके सात लड़के थे। दीपावली से पहले साहूकार की स्त्री घर की लीपा-पोती हेतु मिट्टी लेने खदान में गई और कुदाल से मिट्टी खोदने लगी। दैव योग से उसी जगह एक सेह की मांद थी। सहसा उस स्त्री के हाथ से कुदाल सेह के बच्चे को लग गई जिससे सेह का बच्चा तत्काल मर गया। अपने हाथ से हुई हत्या को लेकर साहूकार की पत्नी को बहुत दु:ख हुआ परन्तु अब क्या हो सकता था? वह शोकाकुल पश्चाताप करती हुई अपने घर लौट आई। कुछ दिनों बाद उसके बेटे का निधन हो गया। फिर अकस्मात दूसरा, तीसरा और इस प्रकार वर्ष भर में उसके सभी बेटे मर गए। महिला अत्यंत व्यथित रहने लगी। एक दिन उसने अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को विलाप करते हुए बताया कि उसने जान-बूझ कर कभी कोई पाप नहीं किया। हाँ, एक बार खदान में मिट्टी खोदते हुए अंजाने में उससे एक सेह के बच्चे की हत्या अवश्य हुई है और तत्पश्चात् मेरे सातों बेटों की मृत्यु हो गई। यह सुनकर पास-पड़ोस की वृद्ध औरतों ने साहूकार की पत्नी को दिलासा देते हुए कहा कि यह बात बताकर तुमने जो पश्चाताप किया है उससे तुम्हारा आधा पाप नष्ट हो गया है। तुम उसी अष्टमी को भगवती माता की शरण लेकर सेह और सेह के बच्चों का चित्र बनाकर उनकी अराधना करो और क्षमा-याचना करो। ईश्वर की कृपा से तुम्हारा पाप धुल जाएगा। साहूकार की पत्नी ने वृद्ध महिलाओं की बात मानकर कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को उपवास व पूजा-याचना की। वह हर वर्ष नियमित रूप से ऐसा करने लगी। बाद में उसे सात पुत्र रत्नों की प्राप्ति हुई। तभी से अहोई व्रत की परम्परा प्रचलित हो गई।


 


                               द्वितीय कथा


 


          प्राचीन काल में दतिया नगर में चंद्रभान नाम का एक आदमी रहता था। उसकी बहुत सी संतानें थीं, परंतु उसकी संतानें अल्प आयु में ही अकाल मृत्यु को प्राप्त होने लगती थीं। अपने बच्चों की अकाल मृत्यु से पति-पत्नी दु:खी रहने लगे थे। कालान्तर तक कोई संतान न होने के कारण वह पति-पत्नी अपनी धन दौलत का त्याग करके वन की ओर चले जाते हैं और बद्रिकाश्रम के समीप बने जल के कुंड के पास पहुंचते हैं तथा वहीं अपने प्राणों का त्याग करने के लिए अन्न-जल का त्याग करके उपवास पर बैठ जाते हैं। इस तरह छह दिन बीत जाते हैं तब सातवें दिन एक आकाशवाणी होती है कि हे साहूकार! तुम्हें यह दु:ख तुम्हारे पूर्व जन्म के पाप से मिल रहे हैं। अतः इन पापों से मुक्ति के लिए तुम्हें अहोई अष्टमी के दिन व्रत का पालन करके अहोई माता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, जिससे प्रसन्न हो अहोई माता तुम्हें पुत्र प्राप्ति के साथ-साथ उसकी दीर्घ आयु का वरदान देंगी। इस प्रकार दोनों पति-पत्नी अहोई अष्टमी के दिन व्रत करते हैं और अपने पापों की क्षमा मांगते हैं। अहोई माँ प्रसन्न होकर उन्हें संतान की दीर्घायु का वरदान देती हैं। आज के समय में भी संस्कारशील माताओं द्वारा जब अपनी सन्तान की इष्टकामना के लिए अहोई माता का व्रत रखा जाता है और सांयकाल अहोई माता की पूजा की जाती है तो निश्चित रूप से इसका शुभफल उनको मिलता ही है और सन्तान चाहे पुत्र हो या पुत्री, उसको भी निष्कंटक जीवन का सुख मिलता है।


 


                    अहोई अष्टमी उद्यापन विधि


 


          जिस स्त्री का पुत्र न हो अथवा उसके पुत्र का विवाह हुआ हो, उसे उद्यापन अवश्य करना चाहिए। इसके लिए एक थाल में सात जगह चार-चार पूरियां एवं हलवा रखना चाहिए। इसके साथ ही पीत वर्ण की पोशाक-साडी, ब्लाउज एवं रुपये आदि रखकर श्रद्धा पूर्वक अपनी सास को उपहार स्वरूप देना चाहिए। उसकी सास को चाहिए कि वस्त्रादि को अपने पास रखकर शेष सामग्री हलवा-पूरी आदि को अपने पास-पड़ोस में वितरित कर दे। यदि कोई कन्या हो तो उसके यहाँ भेज दे।


 


                        अहोई माता की आरती


 


जय अहोई माता, जय अहोई माता!


          तुमको निसदिन ध्यावत हर विष्णु विधाता॥जय॥


ब्रह्माणी, रुद्राणी, कमला तू ही है जगमाता।


                  सूर्य-चंद्रमा ध्यावत नारद ऋषि गाता॥जय॥


माता रूप निरंजन सुख-सम्पत्ति दाता॥


             जो कोई तुमको ध्यावत नित मंगल पाता॥जय॥


तू ही पाताल बसंती, तू ही है शुभदाता।


              कर्म-प्रभाव प्रकाशक जगनिधि से त्राता॥जय॥


जिस घर थारो वासा वाहि में गुण आता॥


          कर न सके सोई कर ले मन नहीं धड़काता॥जय॥


तुम बिन सुख न होवे न कोई पुत्र पाता।


            खान-पान का वैभव तुम बिन नहीं आता॥जय॥


शुभ गुण सुंदर युक्ता क्षीर निधि जाता।


                     रतन चतुर्दश तोकू कोई नहीं पाता॥जय॥


श्री अहोई माँ की आरती जो कोई गाता।


                 उर उमंग अति उपजे पाप उतर जाता॥जय॥


                        ----------:::×:::----------


 


                           "जय अहोई माता"


********************************************


 


         "श्रीजी की चरण सेवा"


मंत्री डॉ संजीव बालियान ने किया ग्रैंड दिवाली मेले का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित मॉल पर ग्रैंड दिवाली मेले का उद्घाटन आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने किया। विशेष आकर्षण का केंद्र निरंतर चल रे आकर्षक गीत और नृत्य के आयोजन रहे । 


एएसजे प्लाजा ग्रैंड माल तथा रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में जहां तमाम आकर्षक स्टाल पर भीड़ नजर आ रही है, वहीं लगातार चलने वाले सांस्कृतिक आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। एएसजे ग्रैंड प्लाजा माल के निदेशक संदीप जैन और अभिनव रूप ने बताया कि ग्रैंड दिवाली मेले में तमाम स्टाल के साथ सिंगिंग, डांस और क्विज का आयोजन रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से किया जा रहा है। रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि समारोह में होने वाले विभिन्न आयोजनों में नगर के प्रतिभागियों को अपनी कला के प्रदर्शन और सजाने संवारने का मौका मिलेगा। युवाओं के लिए यह आयोजन आकर्षण के केंद्र रहे। प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में आरजे शिखा, कबीर, अमरप्रीत, आकाश, और संपदा विशेष भूमिका निभा रहे हैं । पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के रोहन त्यागी, निखिल धीमान व नेहा विशेष भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में जहां तमाम लोगों के लिए यहां खरीदारी के लिए आकर्षक वस्तुओं के स्टाल सज चुके हैं। मेला 7 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगा।


जानिए कब होंगे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव


लखनऊ । प्रदेश में पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल व मई के महीनों करवाने के आसार बन रहे हैं। सरकारी सूत्राें के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों पर मतदान एक साथ होगा।


सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक जिले के विकास खंड चार हिस्सों में बांटे जाएंगे। फिलहाल आयोग वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निपटाने में जुटा हुआ है। बूथ लेबल आफिसर इन दिनों घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन कर रहे हैं। यह काम 15 नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद संकलित डेटा को फीड किया जाएगा। फिर 28 दिसम्बर को मतदाता सूची का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। उधर पंचायतीराज विभाग ने अभी तक शहरी क्षेत्र में पूरी या आंशिक रूप से शामिल की जा चुकीं पंचायतों के ब्यौरे को अंतिम रूप नहीं दिया है। इस आंशिक परिसीमन के समय से पूरा न होने की वजह से चुनाव प्रक्रिया पिछड़ रही है। आंशिक परिसीमन के बाद ही वार्डों का नए सिरे से निर्धारण होगा और फिर आरक्षण तय किया जाएगा। इस काम में करीब दो महीने का समय लगेगा। इस तरह से दिसम्बर व जनवरी वोटर लिस्ट, परिसीमन व आरक्षण निर्धारण आदि में ही लग जाएंगे। इसके बाद अगर चुनाव करवाया जाएं तो चार चरणों के मतदान में दो महीने लगेंगे, जिसमें फरवरी व मार्च लग जाएंगे। मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने और गेहूं की कटाई, वार्षिक परीक्षाओं की वजह से भी मार्च को पंचायत चुनाव के लिए मुफीद नहीं माना जा रहा है। इस लिहाज से अब यह चुनाव अप्रैल और मई के महीनों में ही करवाए जाने के आसार बन रहे हैं।


उत्तर प्रदेश में सभी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, रोक हटी


लखनऊ । प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के अलावा अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सरकारी छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण किए जाने पर लगी रोक हटा ली है। वित्त विभाग के विशेष सचिव ओम प्रकाश द्विवेदी ने इस बारे में आदेश जारी किया है।


समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ओबीसी के  गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा दी जाती है। दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को यह सुविधा दी जाती है। 


वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में अब इन सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की सुविधा चालू शैक्षिक सत्र के लिए दिये जाने पर सहमति प्रदान कर दी गयी है। मगर इन सभी वर्गों में बी.एड.व बी.टी.सी. का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फिलहाल यह सुविधा नहीं मिलेगी। 


ट्रंप का खेल खत्म, ब्राइडेन को मिली जीत


वॉशिंगटन. ट्रंप का खेल खत्म होने के साथ जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सूत्रों के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने 284 इलेक्टोरल वोट से अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को मात दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैटलग्रांड स्टेट पेंसिलवेनिया में जीत के बाद हो गया तय कि जो बाइडेन ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे.


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं सके. ऐसे में गुरुवार को अमेरिका के कई समाचार चैनलों ने ट्रंप की प्रेसवार्ता के अपने सीधे प्रसारण को बीच में रोक दिया. ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नेवाडा में मुकदमे दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है. बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है.


बिहार भी एनडीए के हाथ से खिसका!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार तेजस्वी यादव की आंधी चलती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, महागठबंधन बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है यानी नीतीश कुमार की सत्ता से विदाई होते दिख रही है.



*बिहार चुनाव का एग्जिट पोल.* 


 


ABP-CVoter


NDA 104-128


MGB 108-131


LJP 1-3


Others 4-8


 


AajTak-Axis


NDA 69-91


MGB 139-161


LJP 3-5


Oth 6-9


 


NewsX-dvresearch


NDA: 110-117


MGB 108-123


LJP 4-10


Oth 8-23


 


CNN News18-Todays Chanakya


NDA 55


MGB 180


Oth 8


 


Republic TV


NDA 91-117


MGB 118-138


LJP 5-8


Oth 3-6


उर्दू दिवस और सम्मान समारोह का आयोजन होगा

मुजफ्फरनगर । उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन और उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में दिनांक 8 नवंबर को 10 बजे सुबह विश्व उर्दू दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन गय्यूर महल तबल शाह रोड,निकट जेनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर जुनैद हारिस एवम जनाब मोहम्मद अल्ताफ साहब वाइस प्रिंसिपल डाइट और उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के कन्वीनर मोहम्मद साबिर खान मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा और जिला प्रोबेशन अधिकारी, बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे । इस समारोह में मुमताज़ उर्दू टीचर्स, उर्दू विषय के होनहार छात्र-छात्राओं और उर्दू शायरों को सम्मानित किया जाएगा । प्रोग्राम कन्वीनर शराफत अली और कलीम त्यागी ने तमाम पत्रकार बंधुओं से कार्यक्रम में समय से पधारने का आग्रह किया है।


राकेश टिकैत को दी एन एस ए लगाने की धमकी


मुजफ्फरनगर । भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 11 दिन पूर्व जब धरना एसई कार्यालय पर शुरू किया गया तो अधिकारियों ने धरना उठाने के लिए कहा कि एनएसए की कार्रवाई होगी। तो हमने कहा कि हम जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बुरा हाल बिजली विभाग का है। यहा भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी बिजली विभाग के खिलाफ क्यों नहीं बोलते हैं। क्योंकि अधिकारियों को बिजली वाले परेशान नहीं करते हैं।



राकेश टिकैत ने प्रदेश में धान, गेंहू आदि कि फसलों के बारे में कहा कि किसान अपनी फसल को कोडि़यों के भाव बाजार में बेच रहा है। यहां मक्का 800, धान 800 से 1400, गेंहू 14 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने गन्ना रेट 40 रुपये बढ़ाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी रुपया गन्ना रेट नहीं बढ़ाया।


भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में किया मार्ग दर्शन


मुज़फ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कूकड़ा मण्डल के पदाधिकारियों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज दूसरे दिन प्रातः गॉव कूकड़ा में मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्रपाल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। शिविर का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सिंह (चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक मुज़फ्फरनगर)ने दीप प्रज्वलित कर किया। 


शिविर में आज दूसरे दिन 5 सत्र सम्पन्न होने के साथ ही प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। आज के प्रशिक्षण शिविर में सतपाल सिंह चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक, उमेश मालिक विधायक बुढ़ाना विधानसभा, विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष, वीरपाल निर्वाल प्रदेश सहसंयोजक नमामि गंगे और अशोक कंसल पूर्व विधायक,आदि ने कार्यकर्ताओ को व्यक्तित्व विकास,पिछले 6 वर्ष में अन्त्योदय प्रयत्न, हमारी कार्य पद्धति संगठन संरचना में हमारी भूमिका आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हरीश गोयल ने किया। 



प्रशिक्षण शिविर में प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, प्रमोद शर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष,भोपाल सैनी पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सुधीर कुमार आर्य मण्डल उपाध्यक्ष, प्रमोद बलभद्र मण्डल महामंत्री, अमित शास्त्री मण्डल उपाध्यक्ष , सारिका मण्डल उपाध्यक्ष, पूनम शर्मा सेक्टर संयोजक, तरुण पाल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,नवनीत गुप्ता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, प्रशांत गौत्तम महामंत्री मण्डल युवा मोर्चा अमित गौत्तम मीडिया प्रभारी, आदि कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सेक्टर संयोजक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


,


विष्णु धाम ट्रस्ट गोशाला का भूमि पूजन संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज विष्णु धाम ट्रस्ट के तत्वाधान में मुजफ्फरनगर के शांति नगर क्षेत्र में एक गौशाला जिसका नाम सुशीला गोवंश क्षेत्र के नाम से भूमि पूजन संपन्न हुआ जिसमें भूमि पूजन सभी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न कराया गया जिसके अंतर्गत आज के मुख्य अतिथि के रूप में पंडित राम देव शर्मा अध्यक्ष राम दरबार द्वारिका पुरी मुजफ्फरनगर एवं संस्था के संस्थापक पंडित विष्णु दत्त शर्मा ज्योतिषाचार्य रहे इस पुण्य कार्य को संपन्न कराने के लिए पंडित राजीव पराशर जी मुख्य अचार्य के रूप में रहे तथा विभिन्न संघों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए जिसमें अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित अमित शास्त्री जी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मुजफ्फरनगर के प्रभारी श्री कमल शर्मा जी एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मुख्य वरिष्ठ सम्मानित श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा तथा अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुंदरकांड पाठ के साथ आरंभ हुआ जिसको पंडित अजय कौशिक जी ने संपन्न कराया मुख्य अतिथि पंडित श्री रामदेव शर्मा जी ने कहा के दुग्ध रूप में अमृत प्रदान करने वाली गौ माता की सुरक्षा एवं पोषण का दायित्व सभी सनातन धर्म के मनुष्य का उत्तरदायित्व है यह गौशाला संपूर्ण गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से समर्पित है संस्था के संस्थापक पंडित श्री विष्णु दत्त शर्मा जी ने कहा अगर संसार को रोगों से मुक्त करना है तो गौ पालन एवं गौ रक्षा अत्यंत अनिवार्य है साथ ही संस्था के अध्यक्ष पंडित चिरायु गालव जी भागवत वक्ता ने कहा कि गौ को भारतवर्ष का राष्ट्रीय पशु घोषित करना अति आवश्यक है । इस कार्यक्रम को शोभित करने के लिए मुख्य उपस्थित पंडित विनय शर्मा, पंडित प्रवीण शर्मा, पंडित शिवकुमार शर्मा, पंडित अजय कौशिक, पंडित पूर्णानंद शर्मा, सचिव  विकास गोयल, पंडित विकास कौशिक, लाला सुधाकर गर्ग  एवं समस्त क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। 


जिले में मिले 34 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date 07-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1837


 


आज पॉजिटिव-- 34


11 Rtpcr


19 Rapid antigen test 


03 pvt lab


01 meerut lab


= 34


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -38


टोटल डिस्चार्ज- 5718


टोटल एक्टिव केस- 276


एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट में दीप उत्सव-2020 प्रदर्शनी का भव्य आयोजन


मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी दीप उत्सव-2.2. का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति अंजु पुरी एवं   नीलकमल पुरी द्वारा किया गया। श्रीमति संतोष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन, इनरव्हील क्लब विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डा. सचिन गोयल व कार्यक्रम संयोजक ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार रहे। शहर के अनेक गणमान्य सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिनमें डा. रिंकु एस. गोयल, निदेशक, मदर्स प्राईड स्कूल, डा. विभूति शर्मा, डा. दीपक मलिक डा. राजीव पाल सिंह, डा. संजीव तायल थे।
ललित कला विभाग के छात्रध्छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार की कला कृतियों का निर्माण करके प्रदर्शित किया गया जिनमें मुख्य रूप से क्रियेटिव मास्क, डेकोरेटिव मिरर, मिटटी की बनाई हुई अनेक प्रकार की कलाकृतियां, रंगारंग कंडील, हैगिंग्स, रिमूवेबल रंगोलियां व क्रियेटिव मोबत्तियां व दीप सज्जा की गई जिनकों वेस्ट मैटिरियल द्वारा तैयार किया गया था। जिन्होंने आगन्तुकों का मन मोह लिया। आगन्तुकों ने छात्रध्छात्राओं द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों को अधिकाधिक मात्रा में खरीदा भी क्योंकि सभी के अनुसार दीवाली के उपलक्ष में अपने घरों को सजाने के लिए जितना उपयुक्त समान इस प्रदर्शनी मे मिल गया उतना किसी भी जगह मिलना असम्भव है।
प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्रध्छात्राओं को बधाई एवं आशीष वचन दिया। विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार ने बताया की कोविड-19 जैसी महामारी के चलते भी हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए जिसका उदाहरण उन्होनें इस प्रदर्शनी को आयोजित करके दिया। ऋकार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।


किसानों का उत्पीडन बर्दाश्त नहींः चौ. नरेश टिकैत


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के करीब दस दिन से चल रहे धरने के बाद आज बडी संख्या में किसान जीआईसी मैदान में किसानों की महापंचायत में जुटे तो पूरा इलाका जाम हो गया। भाकियू अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में आयोजित महापंचायत में  गन्ना मूल्य साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंटल किए जाने, बकाया भुगतान करने, देरी से भुगतान पर ब्याज देने की मांगें शामिल रहीं।   बिजली और प्रदूषण विभाग द्वारा किसानों के उत्पीडन सहित विभिन्न मांगों को लेकर भी भाकियू नेताओं ने कडा जताया और किसानों का उत्पीडन ना करने को कहा। भाकियू अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत ने इस मौके पर कहा कि प्रशासन और चीनी मिल मालिकों किसानोें की पीडा समझ नहीं रहे हैं।  किसानों के सब्र का इम्तहान लिया जा रहा है। बिजली और पराली आदि को लेकर किसानों को बेइज्जत किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात में उनके समक्ष गन्ना बकाया भुगतान दिलाने की मांग रखी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने अक्तूबर माह के अंत तक चीनी मिल चलने से पूर्व पूरा बकाया गन्ना भुगतान दिलाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और शुगर मिल के सभी जीएम को छह नवम्बर तक बकाया भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक किसानों का गन्ना बकाया भुगतान नहीं हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा है कि किसान गन्ना गूल्य को लेकर पिछले कई साल से परेशान हैं। चार साल में एक पैसा भी नहीं बढ़ाया गया है। एक साल बाद भी पुराने बकाया का भुगतान नहीं हुआ। मिलों पर अभी भी किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है। भाकियू मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि चार साल से किसानों को गन्ना मूल्य का एक पैसा अधिक नहीं मिल रहा है। यहां तक कि अभी करोड़ों रुपया बकाया है। ऊपर से बिजली बिल के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अब किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज महापंचायत में बडी संख्या में महिलाएं भी हरी चुनरी ओढे नजर आईं।
आज सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान महापंचायत के लिए पहुंचने लगे। इसके चलते महावीर चैक और आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके अलावा सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों की भीड़ लगी रही। ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से किसान मुजफ्फरनगर की ओर बढे तो तमाम स्थानों पर जाम की स्थिति से लोग जूझते रहे।  धर्मेन्द्र मलिक तथा अन्य लोगों की निगरानी में रैली स्थल पर ही भोजन की व्यवस्था भी रही। पार्किंग भी अंदर जीआईसी मैदान में ही रही। व्यवस्था की निगरानी में एसपी सिटी सतपाल अंतिल और सीओ सिटी राजेश द्विवेदी भी सिविल लाइन इंस्पेक्टर डीके त्यागी व फोर्स के अन्य पुलिस अधिकारी भी जीआईसी मैदान में दिखाई दिए।   



ईट निर्माता कल्याण समिति ने धरना दिया


मुजफ्फरनगर। आज ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मजदूरों, किसानों  और भट्टा स्वामियों द्वारा सुबह 10.30 से दोपहर बाद 2.00 बजे तक जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया गया। धरना शुरू होते ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से आदरणीय जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के साथ प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा हुई। गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि हम लगातार प्रयासरत हैं। भट्टों से संबंधित बिंदुओं पर उन्होंने कहा की हम प्रदेश और केंद्र सरकार को विचार के लिए भेज देंगे। 
इसके बाद धरने पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ताओं में अंकित आर्य, जियाउर रहमान, बलराम तायल, अजय मलिक, अजय पाल भैंसी, हाजी जमशेद प्रधान आदि ने अपने विचार रखे। समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा हम लोग हर स्तर पर प्रयासरत हैं और जब तक समाधान नहीं हो जाता लगातार संघर्ष करते रहेंगे। भट्टों के लिए पूरे उत्तर भारत में  समान औद्योगिक प्रदूषण नीति तथा 1 फरवरी से 10 जुलाई के लिए पूरे उत्तर भारत में  नियत फुकाई समय सीमाश् तय करने की रकार से मांग की।  उन्होंने आगे कहा कि किसानों के ट्रैक्टर और गाड़ियों के लिए 10 और 15 साल की समय सीमा समाप्त हो। गन्ने की पत्ती जलने से प्रदूषण नगण्य, न हो किसानों पर कोई कार्यवाही। धरना स्थल पर उपरोक्त पांच मांगों का एक ज्ञापन श्रीमान अपर जिलाधिकारी वित्त  आलोक कुमार  को सौंपा गया।  


आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले 03 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। 
पकडे गए अभियुक्तगण के नाम सालिम पुत्र मुस्तफा मौहल्ला इब्राहिम पट्टी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल, सालिम पुत्र सफी मौहल्ला इब्राहिम पट्टी ग्राम कुटेसरा तथा  आजम पुत्र अब्दूल खालिक मौहल्ला इब्राहिम पट्टी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल बताए गए हैं।
उनके पास से तीन हजार रुपये नकद, तीन एटीएम कार्ड व दो ग्रीन कार्ड, तीन मौबाईल फोन, सट्टा मैसेज की हार्ड कॉपी,  एक प्रोजेक्टर मय स्पीकर तथा सैट-टॉप बॉक्स एयरटेल कम्पनी बरामद किए गए।


सपा एमएलसी प्रत्याशियो को विजयी बनाने की रणनीति बनाई


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी सजिद हसन ने बताया कि सपा की प्रत्येक माह होने वाली मीटिंग सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में  सम्पन्न हुई।
सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट व शिक्षक प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को सपा नेता कार्यकर्ता अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर प्रत्येक मतदाता को बूथ तक पहुंचाकर विजयी बनाएंगे। उन्होंने सेक्टर इंचार्ज व उनके साथ सपा नेताओ वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है सभी को अपने क्षेत्रों में प्रत्याशी के लिए जुट जाना चाहिए।
पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व प्रत्यशी मीरापुर हाजी लियाकत अली ने अपनी अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्नातक व शिक्षक मतदाताओ में पहुंच बनाकर सपा प्रत्याशियो के पक्ष में बहुमत लाने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री मुकेश चैधरी व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सपा के स्नातक व शिक्षक प्रत्याशियो को मुजफ्फरनगर से भारी बहुमत से निष्ठा व मेहनत से सफल बनाने की अपील की। सपा जिला महासचिव जिया चैधरी व सपा नेता सजिद हसन ने अपने सम्बोधन में स्नातक व शिक्षक चुनाव में सफलता के लिए अपील के साथ ही नगर पालिकाओं में बढ़ाये गए उत्पीड़नात्मक हाउस टैक्स व बिजली की बढ़ने वाली प्रस्तावित दरों पर सपा द्वारा बडे आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया।
सपा नेता गौरव जैन,असद पाशा,हरीश कुमार व शौकत अंसारी ने सपा द्वारा जनहित के मुद्दों की अनदेखी पर सरकार के विरुद्ध व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। मीटिंग को पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी,सपा महिला जिलाध्यक्ष शाहिन बेगम,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी,सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम त्यागी,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,ब्रजराज सैनी,डॉ इसरार
अल्वी,विधानसभा अध्य्क्ष खतौली प सत्यदेवशर्मा,विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर मुन्ना ककराला,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,अरशद मलिक,सलमान त्यागी,पंकज सैनी,सपा नगर अध्यक्ष जानसठ तन्नू कुरैशी,इरशाद जाट ने भी सम्बोधित किया। मीटिंग में मुख्य रूप से सुमित पंवार बारी,निधिशराज गर्ग,बालमुकुंद ग्रेड,रमेशचंद शर्मा,जोगेंद्र सैनी,आशीष त्यागी,इकराम प्रधान,हाजी लियाकत अली,पवन पाल,संजीव कुमार त्यागी,आबाद त्यागी,सोफिया बेगम,जेबा परवीन,मास्टर अल्ताफ,गौरव कुमार,अमित कुमार,वीरेंद्र कुमार तेजियांन,दिलशाद कुरैशी,गोलू त्यागी,रेशमा खान,गुफरान तेवड़ा,प्रदीप बर्मन,सावन कुमार एडवोकेट,रामधन कश्यप एडवोकेट,हसीब गौर,राहुल कम्बोज, सत्यपाल कश्यप,काजी सरफराज,जावेद सैफी,सुकर्म पाल,जावेद त्यागी आदि मौजूद रहे।


गोली लगे युवक युवती के मिलने से हडकंप


मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके के गाँव पिपलेहड़ा में प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती को गोली मार दी गई। जिससे दोनों की हालत गम्भीर हो गई। खतौली कोतवाली के पिपलेहड़ा गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणो को युवक युवती को गोली मारने की सूचना लगी। बता दे कि शनिवार को युवती अंजली पुत्री सुनील अपने परिवार के साथ काम कर रही थी। तभी युवती को किसी ने फोन करके खेत पर बुलाया। जिसके बाद युवती अपने परिजनों को खेत पर जाने की बात कहते हुये घर से चली गई। तभी युवती के परिजनों को सूचना मिली कि अंजली को गोली मार दी गई है। जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन खेत की और दौड़ पड़े। लेकिन जैसे ही युवती के परिजन खेत पर पहुँचे तो वहां गांव का ही एक युवक संगम पुत्र नरेंद्र भी घायल अवस्था मे पड़ा था। उसे भी गोली लगी हुई थी ओर दोनों लहूलुहान पड़े थे। युवक व युवती को गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को मेरठ होस्पिटल में भर्ती कराया।जहॉ दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है


पुलिस पूछताछ में लड़की के परिजनों ने खुलासा किया कि दोनों के बीच लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमे युवती के चचरे भाई ने इसका विरोध करते हुय युवक की पिटाई भी की थी। वही ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों को किसी ने खेत पर बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गोली लगने की सूचना मिली। इस घटना से दोनों के परिवारों में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल से एक कारतूस और युवक व युवती के चप्पल बरामद कर कब्जे में लिए है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नही दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर हमलावर की तलाश जर रही है। यह खुलासा नही हो पाया कि किसने और क्यो दोनों को गोली मारी।


मीरांपुर में पति पत्नी के शव मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हडकंप मच गया है। बताया गया है कि दोनों के शव घर के अंदर कमरे में मिले। उनकी गोलीमारकर हत्या की गई थी। 
मृतकों में सुनील डागा व उनकी पत्नी नीरा डागा शामिल हें। सुनील डागा का शव कमरे के अंदर और नीरा डागा का शव कमरे के बाहर मिला। उन्हें गोली लगी थी और तमंचा भी पास पडा था। बताया गया है कि मीरापुर थाना क्षेत्र के बड़े बाजार के निवासी परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा चला आ रहा था। हालांकि सूचना पर मौके पर पहुंची ने शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है। घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी, है और  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...