गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर खींचतान जारी


मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर खींचतान जारी है। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आदेश के अनुरूप डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद एल्डर्स कमेटी ने चुनाव कराने पर विचार को सभी अधिवक्ताओं की शुक्रवार को आम सभा बुलाई है। दूसरी ओ अध्यक्ष व महासचिव द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियों के पैनल ने अपनी बैठक कर 16 अक्टूबर से ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए है। हालांकि इस बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज त्यागी मौजूद नहीं रहे।


 


डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में पिछले काफी समय से चुनाव कराने को खींचतान चल रही है। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को अपना कार्यभार 30 सितंबर तक एल्डर्स कमेटी को सौंपने और एल्डर्स कमेटी को 31 अक्टूबर (विशेष परिस्थिति में 30 नवंबर) तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। एल्डर्स कमेटी का दावा है कि उन्होंने 13 अक्टूबर को आम सभा के बाद कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है जबकि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार मलिक का कहना है कि एल्डर्स कमेटी को कोई कार्यभार नही दिया गया है। वह और अध्यक्ष अभी पद पर हैं। चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। नई कार्यकारिणी आने पर उसे ही कार्यभार दिया जाएगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अब्दुल रऊफ, सदस्य सुरेंद्र कुमार शर्मा और आनंद प्रकाश त्यागी ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कराने पर विचार के एजेंडे के साथ 16 अक्टूबर को दो बजे अधिवक्ताओं की आम सभा बुलाई है। दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा पूर्व में नियुक्त चुनाव अधिकारियों ने राजबीर सिंह कुटबा की अध्यक्षता में बैठक कर चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए और अध्यक्ष व महासचिव से अनुरोध किया कि वह 16 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित करें। जिससे चुनाव प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ की जाएं। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज त्यागी की अनुपस्थिति रही। जबकि चुनाव अधिकारी गोपाल माहेश्वरी, जहीर आलम, कंवरपाल पंवार, कपिल कुमार व मनोज शर्मा उपस्थित रहे।


क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने गन्ना किसानों को नकद भुगतान व किसानों के क्रेडिट कार्ड सहित सभी प्रकार के ऋण पर छह माह का ब्याज समाप्त करने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने अन्यथा उन्हें 5000 रुपये/ प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने मंडी शुल्क समाप्त करने एवं उत्तर प्रदेश में और राज्यों के मुताबिक विद्युत दरें कम करने व बिलों में की जा रही अनियमितताओं पर अंकुश लगाने की मांगों को लेकर सरकार विरोधी जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे कर 


मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को दिया।


चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने खत्म कराई सफाई कर्मियों की हड़ताल

मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मचारी संघ नगर पालिका परिषद ,मुजफ्फरनगर के आव्हान पर हल्का 5 पर कार्यरत लिपिक द्वारा समयबद्ध सफाई कर्मचारियों के काम संपादित ना करने को लेकर, उन्हें हल्का 5 से हटाए जाने की मांग पर आज प्रातः से कूड़ा वाहनों की काम बंद हड़ताल कर दी गई थी l आज पालिका कार्यालय में दो बार अधिशासी अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की गई, परंतु निर्णय नहीं हो पाया l आज शाम 6:15 बजे पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पर संघ पदाधिकारियों से वार्ता की गई l वार्ता में माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया के अतिरिक्त श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक ,श्री पूरन चंद पाल ,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा सफाई कर्मचारी संघ पदाधिकारी श्री राजेश ऊंटवाल अध्यक्ष, श्री राजू वैद्य महामंत्री, श्री मदनलाल संरक्षक, श्री श्याम लाल बेनीवाल संरक्षक, श्री राजकुमार उपाध्यक्ष मौजूद थे l पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ता में संघ के नेताओं की मांग स्वीकार करते हुए कहां गया है कि कल संबंधित लिपिक को हल्का 5 से हटा दिया जाएगा l इस पर सहमति हो गई तथा कल सुबह दिनांक 16 अक्टूबर से पूर्ववत कार्य प्रारंभ होगा l


सपना चौधरी की शादी से इन्हें क्यों दिक्कत है


हिसार। एक ओर जहां सपना चौधरी ने अपनी नवजात बेटी का फोटो शेयर किया तो उन्हें बधाई मिल रही हैं। दूसरी ओर कुछ लोग इसपर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। चौधरी के पति हरियाणवी सिंगर वीर साहू ने दो युवकों सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल के खिलाफ हांसी पुलिस में शिकायत दी है।


पुलिस को दी अपनी शिकायत में वीर साहू ने हर्ष और नवीन पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणियां करने और उनकी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया है।


हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वीर साहू ने शिकायत में कहा है कि गत दिनों सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। इसे लेकर हर्ष छिकारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बधाई दी, जिससे उनकी यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से सबको पता लग गई। इस पोस्ट को हटाने के लिए जब उन्होंने हर्ष छिकारा से बात की, लेकिन उसने पोस्ट को हटाने से इनकार कर दिया।


साहू के अनुसार कुछ दिन बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सपना और उनके बारे में कथित तौर पर अभद्र और व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं और उन्हें गालियां दीं।



आज का पंचांग तथा राशिफल 16 अक्तूबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 16 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अमावस्या 17 अक्टूबर रात्रि 01:00 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - हस्त दोपहर 02:58 तक तत्पश्चात चित्रा*


⛅ *योग - वैधृति 17 अक्टूबर रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:24 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:35* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:12* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, अधिक मास समाप्त*


 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *नवरात्रि पूजन विधि* 🌷


➡ *17 अक्टूबर 2020 शनिवार से नवरात्रि प्रारंभ ।*


🙏🏻 *नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।*


➡ *कलश / घट स्थापना विधि*


🙏🏻 *देवी पुराण के अनुसार मां भगवती की पूजा-अर्चना करते समय सर्वप्रथम कलश / घट की स्थापना की जाती है। घट स्थापना करना अर्थात नवरात्रि की कालावधि में ब्रह्मांड में कार्यरत शक्ति तत्त्व का घट में आवाहन कर उसे कार्यरत करना । कार्यरत शक्ति तत्त्व के कारण वास्तु में विद्यमान कष्टदायक तरंगें समूल नष्ट हो जाती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं और कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।*


🌷 *सामग्री:*


👉🏻 *जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र*


👉🏻 *जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी*


👉🏻 *पात्र में बोने के लिए जौ*


👉🏻 *घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात 'कलश' सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )*


👉🏻 *कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल*


👉🏻 *मौली


👉🏻 *इत्र*


👉🏻 *साबुत सुपारी*


👉🏻 *दूर्वा*


👉🏻 *कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के*


👉🏻 *पंचरत्न*


👉🏻 *अशोक या आम के 5 पत्ते*


👉🏻 *कलश ढकने के लिए ढक्कन*


👉🏻 *ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल*


👉🏻 *पानी वाला नारियल*


👉🏻 *नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा*


👉🏻 *फूल माला*


🌷 *विधि*


🙏🏻 *सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “पञ्चपल्लवसंयुक्तं वेदमन्त्रैः सुसंस्कृतम्। सुतीर्थजलसम्पूर्णं हेमरत्नैः समन्वितम्॥” अर्थात कलश पंचपल्लवयुक्त, वैदिक मन्त्रों से भली भाँति संस्कृत, उत्तम तीर्थ के जल से पूर्ण और सुवर्ण तथा पंचरत्न मई होना चाहिए।*


🙏🏻 *नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है: “अधोमुखं शत्रु विवर्धनाय,ऊर्ध्वस्य वस्त्रं बहुरोग वृध्यै। प्राचीमुखं वित विनाशनाय,तस्तमात् शुभं संमुख्यं नारीकेलं”। अर्थात् नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।*


🙏🏻 *अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। "हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।" अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।*


🌷 *कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जाती है।*


🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें। माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें "हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।" उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।*


🙏🏻 *नवरात्रि में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।*


🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे "चावल" रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा "सप्तधान्य" रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है*


🙏🏻 *माता की पूजा "लाल रंग के कम्बल" के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है*


🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।*


🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।*


🙏🏻 *लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पान और गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें*


🙏🏻 *मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है ये हम विस्तार में आगे बताएँगे।*


🙏🏻 *प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें। किस दिन क्या सामग्री गिफ्ट देनी चाहिए ये भी आगे बताएँगे।*


🙏🏻 *यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए। प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।*


 


📖 *🍁🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष  


आज आपको अपने धन का निवेश करने के लिए अच्छा समय रहेगा, लेकिन शॉर्ट टर्म निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। काम को लेकर आपके पास कुछ नए अवसर आएंगे, जिन्हें यदि आप समय रहते पकड़ पाए, तो आपको बहुत लाभ होगा। नहीं तो वह समाप्त हो जायेंगे। निजी जीवन को लेकर आप काफी भावुक होंगे और अपने जीवन में प्यार को लेकर एक खास आकर्षण महसूस करेंगे। धन के मामले में आज का दिन आपको आगे बढ़ाएगा। संतान को लेकर थोड़ी चिंता होगी।


वृष


अपने मन की कोई इच्छा पूरी होने से आज आप बहुत खुश महसूस करेंगे। इससे आपको आर्थिक लाभ के भी प्रबल योग बनेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में कुछ अजीब सी स्थिति महसूस करेंगे। आपको लगेगा कि आपके प्रिय आप से कुछ छुपा रहे हैं, जबकि स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत होगी। काम को लेकर स्थिति अच्छी होंगी। आज आप अपने काम में और दिनों के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रभाव दिखायेगे और मानसिक रूप से भी आज आप काफी प्रबल रहेंगे। इनकम मजबूत होने से कोई नई चीज घर वालों के लिए खरीद कर लेकर आ सकते हैं।


मिथुन


आज आपकी मां जी को आपकी जरूरत पड़ेगी क्योंकि उनकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं। दोस्तों से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। वह किसी पार्टी में चलने की आपसे जिद पकड़ सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते की सफलता को देखकर बहुत अच्छा महसूस करेंगे। आपका प्रिय अपनी बुद्धिमानी से आपका दिल जीत लेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज और खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी आपको कोई बिजनेस टिप्स दे सकता है। नौकरी के लिए आप प्रबल स्थिति में होंगे।


कर्क 


भावुकता से बाहर आएंगे और व्यवहारिकता से ताल मिलाएंगे। आपकी इनकम बढ़िया होगी और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप का मनोबल सातवें आसमान पर होगा। दोस्तों से खूब बातचीत होगी और अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ समस्याओं को उनसे साझा करेंगे। आज अपने प्रिय से किसी बात को लेकर गुस्सा जाहिर कर सकते हैं, जबकि शादीशुदा लोग अपने विवाहित जीवन को लेकर संतुष्ट महसूस करेंगे, उन्हें लगेगा कि उनका जीवन साथी एक श्रेष्ठ व्यक्ति है, जिस पर उन्हें पूरा भरोसा होगा।


सिंह 


आज के दिन आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में लगाएंगे। घर गृहस्थी के कामों में मन लगेगा और घर वालों का सहयोग भी आपको मिलेगा, लेकिन आपके परिवार में किसी बात को लेकर तनातनी चल सकती है, जिसकी वजह से घर का माहौल थोड़ा शांत हो जाएगा। आपका निजी जीवन आज बहुत बढ़िया रहेगा। दांपत्य जीवन को लेकर आप काफी खुश नजर आएंगे क्योंकि आज आप रोमांटिक मूड में होंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं। तो आज का दिन अपने दिल की बात कहने के लिए अच्छा अवसर प्रदान करेगा। काम को लेकर सत्य और ईमानदारी जरूरी होगी।


कन्या 


व्यावहारिकता में आकर भावुकता से मुंह ना मोड़ो। आज आपके किसी खास दोस्त को आपकी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में उनकी मदद जरूर करें क्योंकि दोस्ती की यही निशानी है। दांपत्य जीवन को लेकर आज आप थोड़े गुस्से में नजर आ सकते हैं क्योंकि जीवन साथी कुछ ऐसी बातें कहेगा, जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं आएंगी। सेहत में गिरावट हो सकती है और खर्चों में बढ़ोतरी भी, लेकिन काम को लेकर आप आजाद स्वस्थ रहेंगे और आपकी मेहनत तथा समझदारी आपको प्रशंसा का पात्र बनाएगी।


तुला 


आज आप अपनी शारीरिक समस्याओं से थोड़े परेशान नजर आएंगे और इसके लिए डॉक्टर से मिल सकते हैं। धन के इन्वेस्टमेंट के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे और घर में कोई नई कंस्ट्रक्शन का काम करा सकते हैं। काम के सिलसिले में आज आप थोड़े से कमजोर महसूस करेंगे और किसी की सहायता से आज आप अपना काम करेंगे। आपको ट्रैवलिंग भी करनी पड़ सकती है। निजी जीवन आपको सुख देगा।


वृश्चिक 


खुद को अकेला समझने की भूल ना करें। इस संसार में हर व्यक्ति अकेला भी है, लेकिन उसके आसपास के लोग उसे ऐसा महसूस नहीं होने देते। आपको भी बहुत चाहने वाले हैं। उन पर भरोसा रखें, काम के क्षेत्र में आपको इधर-उधर की बातों से दूर हट कर अपने भविष्य के गोल निर्धारित करने होंगे और उसी के अनुसार काम करना शुरू कर दें। आपकी सेहत ठीक रहेगी और आपके बॉस आप की कार्य क्षमता को पूछेंगे। साथी टीम मेंबर का सहयोग मिलेगा और वह आपके लिए मेहनत करेंगे। प्रेम जीवन को लेकर कुछ निराशा हो सकती है।


धनु 


आज का दिन आपके अंदर एक अजब सा जोश भर देगा। आप हर काम को समय से पहले निपटाने की कोशिश करेंगे और बचे हुए समय को अपने परिवार के नाम कर देंगे। इससे आप एक संतुष्टि का भाव अपने चेहरे पर देखेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन में धार्मिक विचार आएंगे। किसी प्रॉपर्टी की बातचीत फाइनल हो सकती है। इनकम को लेकर आपको आज अच्छे समाचार मिलेंगे और किसी अनजान स्रोत से धन आने के योग बन सकते हैं। निजी जीवन संतुष्टि दायक रहेगा तथा आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


मकर 


आज आप खुद पर अपना भरोसा रखेंगे और हर काम को खुद ही करने का विचार करेंगे। इसमें आपकी काफी ऊर्जा लगेंगी, लेकिन फिर भी आपके पास पर्याप्त तो वजह होगी और अब जिंदादिली से काम करेंगे। भाग्य पर अंधविश्वास करने से बचें और कर्म पर ज्यादा ध्यान दें। गुप्त खर्चों से बचने की कोशिश करेंगे तो आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। निजी जीवन को लेकर स्थितियां सामान्य रहेंगी अधिक प्रयास करने से ही आप अपने रिश्तो में तालमेल बिठा पाएंगे। काम को लेकर आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अपना दिमाग लगाकर आसानी से हर काम को निपटा लेंगे।


कुंभ 


आज के दिन बेवजह की चिंताओं को लेकर और पुरानी कुछ गलतियों को याद करके परेशान होंगे, लेकिन इस स्थिति से बाहर निकलें क्योंकि इससे कुछ हासिल नहीं होगा और आपका महत्वपूर्ण समय निकल जाएगा। काम को लेकर स्थितियों में उतार-चढ़ाव रहेगा। आपको अपने काम में एकता बनाए रखने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। निजी जीवन आपको सुख देगा और आप के रिश्तो में प्रेम की वृद्धि होगी। आज का दिन ससुराल वालों के साथ भी बीता सकते है और अचानक से मिलने वाले किसी लाभ से आप काफी खुश होंगे


मीन 


बिजनेस को लेकर स्थितियों में सुधार होगा। आप काफी एग्रेसिव मूड में हो सकते हैं क्योंकि आपके कुछ काम में रूकावट आ सकती है। कोशिश करें कि ऐसी स्थिति से बचें क्योंकि इसका असर आपके परिवार के जीवन पर पड़ सकता है। काम को लेकर स्थितियां सुधरेंगी और आपको अपने काम को लेकर किसी पर निर्भरता नहीं रखनी होगी। खुद के दम पर ही अपने काम में सफलता पाएंगे। खुद को समय दें और यह जानें कि आपके अंदर क्या चल रहा है। किसी महिला से झगड़ा मोल ना लें


 


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। 


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


 


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु 


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


नवरात्र पर ये नवार्ण मंत्र करेगा सबका कल्याण

#चमत्कारी औऱ शक्तिशाली नवार्ण मंत्र 


 'ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे' :का अर्थ औऱ महत्व,......🌹🌹🌹🌹🌹🌹



दुर्गा पूजा शक्ति उपासना का पर्व है। शारदीय नवरात्रि में मनाने का कारण यह है कि इस अवधि में ब्रह्मांड के सारे ग्रह एकत्रित होकर सक्रिय हो जाते हैं, जिसका दुष्प्रभाव प्राणियों पर पड़ता है। ग्रहों के इसी दुष्प्रभाव से बचने के लिए नवरात्रि में दुर्गा की पूजा की जाती है। 


* दुर्गा दुखों का नाश करने वाली देवी है। इसलिए नवरात्रि में जब उनकी पूजा आस्था, श्रद्धा से की जाती है तो उनकी नवों शक्तियां जागृत होकर नौ ग्रहों को नियंत्रित कर देती हैं। फलस्वरूप प्राणियों का कोई अनिष्ट नहीं हो पाता।


दुर्गा की इन नौ शक्तियों को जागृत करने के लिए दुर्गा के 'नवार्ण मंत्र' का जाप किया जाता है। नव का अर्थ नौ तथा अर्ण का अर्थ अक्षर होता है। अतः नवार्ण नौ अक्षरों वाला मंत्र है, नवार्ण मंत्र 'ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे' है। 


 


नौ अक्षरों वाले इस नवार्ण मंत्र के एक-एक अक्षर का संबंध दुर्गा की एक-एक शक्ति से है और उस एक-एक शक्ति का संबंध एक-एक ग्रह से है। 


 


* नवार्ण मंत्र के नौ अक्षरों में पहला अक्षर ऐं है, जो सूर्य ग्रह को नियंत्रित करता है। ऐं का संबंध दुर्गा की पहली शक्ति शैल पुत्री से है, जिसकी उपासना 'प्रथम नवरात्र' को की जाती है। 


 


* दूसरा अक्षर ह्रीं है, जो चंद्रमा ग्रह को नियंत्रित करता है। इसका संबंध दुर्गा की दूसरी शक्ति ब्रह्मचारिणी से है, जिसकी पूजा दूसरे नवरात्रि को होती है। 


 


* तीसरा अक्षर क्लीं है, चौथा अक्षर चा, पांचवां अक्षर मुं, छठा अक्षर डा, सातवां अक्षर यै, आठवां अक्षर वि तथा नौवा अक्षर चै है। जो क्रमशः मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु तथा केतु ग्रहों को नियंत्रित करता है। 


 


इन अक्षरों से संबंधित दुर्गा की शक्तियां क्रमशः चंद्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी तथा सिद्धिदात्री हैं, जिनकी आराधना क्रमश : तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें तथा नौवें नवरात्रि को की जाती है। 


 


इस नवार्ण मंत्र के तीन देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं तथा इसकी तीन देवियां महाकाली, महालक्ष्मी तथा महासरस्वती हैं, दुर्गा की यह नवों शक्तियां धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चार पुरुषार्थों की प्राप्ति में भी सहायक होती हैं। 


 


नवार्ण मंत्र का जाप 108 दाने की माला पर कम से कम तीन बार अवश्य करना चाहिए। यद्यपि नवार्ण मंत्र नौ अक्षरों का ही है, परंतु विजयादशमी की महत्ता को ध्यान में रखते हुए, इस मंत्र के पहले ॐ अक्षर जोड़कर इसे दशाक्षर मंत्र का रूप दुर्गा सप्तशती में दे दिया गया है, लेकिन इस एक अक्षर के जुड़ने से मंत्र के प्रभाव पर कोई असर नहीं पड़ता। वह नवार्ण मंत्र की तरह ही फलदायक होता है। अतः कोई चाहे, तो दशाक्षर मंत्र का जाप भी निष्ठा और श्रद्धा से कर सकता है।


मंत्रों के जप से हम अपने शरीर, मन, मस्तिष्क और आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं. एक छोटे से मंत्र से मनुष्य के शरीर में असीम शक्ति और ऊर्जा का संचार होने लगता है बशर्ते इसका जप पूरी आस्था और निष्ठा के साथ किया जाए, इस मंत्र के निरंतर जप से आपका बड़े से बड़ा दुश्मन भी दोस्त बन जाएगा. इसके साथ ही इससे आपको कई और फायदे भी हो सकते हैं.


मंत्र के आगे पीछे दोनो तरफ ॐ लगाने से मन्त्र बहुत जल्दी सिद्ध होता है, ऐसा हमारे कुछ सिद्ध सन्त कहते आये है। जैसे हजारों सालों से जीवित महावतार बाबा, लाहिड़ी बाबा आदि।


 


 


 


ये मंत्र है आसान पर है बहुत खास


 


मंत्र- ओम् एम ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे


 


मां दुर्गा का यह आसान मंत्र बहुत खास है. इस मंत्र का निरंतर जप करनेवाले लोगों को आश्चर्यजनक लाभ होते हैं........🌹🌹🌹🌹


 


1- दुश्मन भी बन जाते हैं दोस्त,


कोई आपका कितना ही बड़ा दुश्मन क्यों ना हो इस खास मंत्र का लगातार जप करके देखिए. इसके प्रभाव से आपके दुश्मन भी आपके साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करना शुरु कर देंगे और वो आपके हितैशी बन जाएंगे.


 


2- मन को मिलती है शांति,


अधिकांश लोग किसी ना किसी मंत्र का जप निरंतर करते ही रहते हैं लेकिन इस मंत्र के जप से ना सिर्फ आपका मन शांत रहता है बल्कि इससे आपकी एकाग्रता भी बढ़ती है साथ ही इससे ध्यान लगाने में आसानी होती है.


 


3- बढ़ता है हमारा आत्मविश्वास,


अगर किसी भी वजह से आपका आत्मविश्वास कम हो गया है और आप फिर से अपने भीतर आत्मविश्वास को जगाना चाहते हैं तो ये मंत्र आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है. इस मंत्र के जप से हमारे दिमाग की सारी नकारात्मकता खत्म हो जाती है और हमारे आत्मविश्वास में गजब की बढ़ोत्तरी होती है.


 


4- नकारात्मक ऊर्जा दूर भगाए,


इस मंत्र के निरंतर जप से मन और शरीर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है. इतना ही नहीं इससे तनाव, अवसाद और चिंता जैसी मानसिक समस्याएं खत्म होने लगती है.


 


5- याददाश्त होती है अच्छी,


इस मंत्र का जप विद्यार्थियों से लेकर वैज्ञानिक भी कर सकते हैं क्योंकि इससे याद करने की शक्ति बढ़ती है और याददाश्त अच्छी होती है. परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए या फिर प्रश्नों के उत्तर याद रखने के लिए छात्रों को हर रोज इस मंत्र का जप करना चाहिए. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए इस मंत्र का जप उत्तम है.


 


6- महिलाओं के लिए लाभदायक,


इस मंत्र का जप करना महिलाओं के लिए काफी लाभदायक माना गया है. जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान असहनीय दर्द होता है. अगर वो महिलाएं इस मंत्र का रोजाना जप करें तो इससे उनके दर्द में कमी आती है.


 


7- हर बुराई से करता है रक्षा,


अगर आप इस मंत्र का लगातार जप करते हैं तो इससे जो लोग आपके खिलाफ कोई साजिश कर रहे हैं उनके दिमाग से आपके प्रति द्वेश और नकारात्मक भावना खत्म हो जाएगी. इसके निरंतर जप से आप खुद ये महसूस करेंगे कि आपके दुश्मन आपसे दूर जा रहे हैं.


 


8- बढ़ती हैं आध्यात्मिक शक्तियां,


इस मंत्र के निरंतर जप से इंसान की आध्यात्मिक शक्तियां बढ़ती हैं. इससे आप आध्यात्म की नई ऊंचाईयों को छू सकते हैं. इससे व्यक्ति ना सिर्फ अपनी जिंदगी को सुधारता है बल्कि वो औरों के जीवन को भी संवारने की क्षमता रखता है.


 


माँ दुर्गा आप सब की मनोकामना पूर्ण करें,..


 


,....🙏🙏..🌹🌹..जय माता दी..🌹🌹..🙏🙏....,


अफसरों के सामने भरी पंचायत में भाजपा नेता ने युवक की हत्या की

बलिया। एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। कोटे की दुकान के चयन को लेकर हो रही खुली बैठक के दौरान पुलिस के सामने ही भाजपा नेता ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गईं। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई।


लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और लाठी डंडा लेकर हमलावर पक्ष के लोगों से भिड़ गए। मारपीट में भी कई लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम, सीओ समेत मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। हत्यारोपित भाजपा नेता पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। हत्यारोपी धीरेंद्र भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है।


बताया जाता है कि ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन के लिये गुरुवार की दोपहर पंचायत भवन पर खुली बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी। दुकानों के लिये चार स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया था।


न्याय के लिए अपने 6 के बच्चे के साथ दर-दर भटक रही है हिस्ट्रीशीटर की पत्नी

मुजफ्फरनगर l हिस्ट्रीशीटर की पत्नी एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद हिस्ट्रीशीटर के घर वालों ने की पत्नी व 6 साल के बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया है पीड़िता न्याय की गुहार के लिए दर-दर भटक रही है l 


 


शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खंजापुर बुढाना मोड़ पूरा प्रकरण है l जहां एचआईवी पॉजिटिव होने पर पत्नी और 6 साल के सत्यम बेटे को ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से बाहर निकाल दिया है 


पीड़ित अपने 6 साल के बेटे को लेकर पिछले 3 महीनों से इंसाफ के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है l


पीड़िता का आरोप की ससुराल पक्ष के लोग पुलिस में होने का उठा रहे हैं नाजायज फायदा जिसके चलते पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है l


उसने आरोप लगाया कि नरेंद्र ने झूठ बोलकर कराई थी मेरी शादी बाद में पता चला कि मेरा पति अनुज बालियान कोतवाली क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर है l


सावधान : हर खेत पर है सेटेलाईट की नजर

मुजफ्फरनगर । उप कृषि निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध मे निरन्तर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैंं । इसके अनुसार सैटेलाईट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार फसलों के अवशेष /पराली जलाने की घटनाओं मे उत्तरदायी सम्बन्धित व्यक्तियो के खिलाफ प्रचलित कानून के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी एवं सम्बन्धित खेतो पर जिसमे संचालित किया गया है कम्बाइन को तत्काल सीज करते हुए उनके संचालक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। पराली/फसल अवशेष जलाये जाने की घटना पाये जाने पर सम्बन्धित को दण्डित करने के सम्बन्ध मे राजस्व अनुभाग-10 के शासनादेश संख्या 1618/01.09.17-रा-9 दिनांक 13 नवम्बर 2017 द्वारा क्षतिपूर्ति की वसूली एवं पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरूद्व अर्थदण्ड लगाये जाने के सम्बन्ध मे दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगीः। कृषि भूमि का क्षेत्रफल 02 एकड से कम होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू0 2500.00 प्रति घटना, कृषि भूमि का क्षेत्रफल 02 एकड से अधिक किन्तु 05 एकड तक होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू0 5000.00 प्रति घटना तथा कृषि भूमि का क्षे़त्रफल 05 एकड से अधिक होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू0 15000.00 प्रति घटना पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यावाही की जायेगी। कृषि विभाग द्वारा जनपद मे कृषि यन्त्रीकरण योजना के अन्तर्गत स्थापित किये गये फार्म मशीनरी बैंक तथा कस्टम हायरिंग सैन्टर मे फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु वितरित किये गये उपयोगी यन्त्र यथा मल्चर हैप्पी सीडर, रोटरी स्लेशर, पैडी स्ट्रा चैपर एवं रिवर्सेबल एम0बी0प्लाउ आदि अनुदानित यन्त्र किराये हेतु उपलब्ध है। जनपद के कृषको द्वारा पराली/फसल अवशेष जलाने के स्थान पर पराली प्रबन्धन हेतु उपलब्ध यन्त्रो का उपयोग किया जाये। जिससे कि पराली/फसलो के अवशेष जलाने से प्रदूषण उत्पन्न न हो। 


एक माह बंद रहेगी गंगनहर

मुजफ्फरनगर। अधिशासी अभियन्ता खण्ड गंगा नहर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के क्रम में नहरों में आवश्यक मरम्मत पुर्नस्थापना एवं सुदृढीकरण आदि के कार्य कराने हेतु 15 व 16 अक्टूबर 2020 की मध्य रात्रि से दिनांक 14 व 15 नवम्बर 2020 की मध्य रात्रि तक ऊपरी गंगा नहर शीर्ष से बन्द रहेगी। क्षेत्रीय सभी किसान भाईयो से अनुरोध है कि ऊपरी गंगा नहर की इस वार्षिक बन्दी अवधि से अपनी फसलों /खेतों की सिंचाई अपने तरीके से वैकल्पिक व्यवस्था/ निजी साधनों से अपने अपने खेतों /फसलों की सिंचाई करें ताकि खेतों की बुवाई, बोई हुई फसले पानी की कमी से प्रभावित न हो।


शहर में छापामारी कर लिए खाद्य पदार्थों के नमूने

मुजफ्फरनगर। आम जनमानस को आगामी नवरात्रि/दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विषेशकर सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाये गए फलों के भण्डार/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत चलाए गए अभियान में अभिहित अधिकारी, डाॅ. चमन लाल के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डाॅ. अनिल कुमार कौशल , डाॅ. विकास कुमार, अशोक कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी तथा कृष्ण कुमार, सेनेटरी सुपरवाईजर की संयुक्त टीम द्वारा निर्माण स्थलों एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर सैंपल लिए गए।


जिन खाद्य कारोबारकर्ता पर कार्यवाही की गई उनमें जितेन्द्र पुत्र श्रीचन्दअहिल्याबाई चैक, कुट्टू का आटा, जितेन्द्र पुत्र श्रीचन्द अहिल्याबाई चौक आलू चिप्स (यश ब्राण्ड), राकेश पुत्र सुखबीर सिंह रूडकी रोड, निकट चन्द्रा सिनेमा कुट्टू का आटा के नमूने लिए गए। 


उपरोक्त समस्त नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।


अगले एक माह गंगनहर में नहीं मिलेगा पानी

मुजफ्फरनगर। अधिशासी अभियन्ता खण्ड गंगा नहर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के क्रम में नहरों में आवश्यक मरम्मत पुर्नस्थापना एवं सुदृढीकरण आदि के कार्य कराने हेतु 15 व 16 अक्टूबर 2020 की मध्य रात्रि से दिनांक 14 व 15 नवम्बर 2020 की मध्य रात्रि तक ऊपरी गंगा नहर शीर्ष से बन्द रहेगी। क्षेत्रीय सभी किसान भाईयो से अनुरोध है कि ऊपरी गंगा नहर की इस वार्षिक बन्दी अवधि से अपनी फसलों /खेतों की सिंचाई अपने तरीके से वैकल्पिक व्यवस्था/ निजी साधनों से अपने अपने खेतों /फसलों की सिंचाई करें ताकि खेतों की बुवाई, बोई हुई फसले पानी की कमी से प्रभावित न हो।


प्रशासन ने मांगें मानी, भाकियू भानु का धरना हुआ समाप्त


मुजफ्फरनगर । भाकियू भानु और पुलिस के बीच दिन भर उठापटक के बीच भाकियू भानु प्रदेश अध्यक्ष व पुलिस प्रशासन की दोबारा हुई वार्ता हुई वार्ता में कुछ मांगे मानने और कुछ मांगों पर विचार के आश्वासन के बाद धरना खत्म होने के बाद पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली। 


आज सुबह से रामपुर तिराहे पर बीकेयू भानु के चल रहे धरने का हल निकल गया। पुलिस प्रशासन के साथ भाकियू भानु के प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में कुछ मांगों पर सहमति के साथ मांगे पुलिस प्रशासन ने मान ली। इसके बाद भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष की पकड़ी गई गाड़ी को रिलीज किया गया। टोल कर्मचारियों पर मुकदमे दर्ज होंगे और बीकेयू भानु के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किया गया मुकदमा वापस लिया जाएगा। बाकी मांगों के लिए पुलिस प्रशासन ने 3 दिन का समय मांगा। सभी मांगों से संतुष्ट नजर आए प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह कहा किसी भी तरह का कार्यकर्ता व पदाधिकारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


जिले में मिले कोरोना के 21 मामले

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 21 नए मामले सामने आए है, जबकि 92 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके चलते मुजफ्फरनगर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 535 हो गई है।


जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1676 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिले में आज 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें 03 के आरटीपीसीआर, 15 के रैपिड एंटीगन टेस्ट, 02 के प्राईवेट लैब जबकि 01 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि दूसरे जनपद से हुई है। जिल में आज ठीक हुए 92 ओर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 4822 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 535 रह गई है।


भारतीय किसान यूनियन भानू की पुलिस प्रशासन के साथ दूसरे राउंड की वार्ता सफल

 


 


 मुजफ्फरनगर l रामपुर तिराहे पर बीकेयू भानु के चल रहे बैठक का निकला हल पुलिस प्रशासन बीकेयू भानु के प्रदेश अध्यक्ष की बीच की बैठक हुई सफल कुछ मांगों पर अड़ंगा कुछ मांगे पुलिस प्रशासन ने मानी बीकेयू भानु के जिलाध्यक्ष की पकड़ी गई गाड़ी को रिलीज किया गया टोल कर्मचारियों पर मुकदमे होंगे और बीकेयू भानु के जिलाध्यक्ष ओर कार्यकर्ताओ पर पुलिस द्वारा किया गया मुकदमा वापस लिया जाएगा और बाकी मांगों के लिए पुलिस प्रशासन ने 3 दिन का समय मांगा सभी मांगों से संतुष्ट नजर आए प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह कहा किसी भी तरह का कार्यकर्ता व पदाधिकारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l


 


 


 


अर्जुन हत्याकांड के आरोपी बरी

मुज़फ्फरनगर। गत 22 अगस्त 2016 को कोचिंग के लिए ग्राम चितोड़ा से खतौली आए छात्र अर्जुन की विवाद के बाद चाकू घोंप कर हत्या व छात्र सुनेस को घायल करने के मामले में कोर्ट ने अरोपी आशीष शर्मा, भोलू ,किरशंपाल, आशु व जोनी को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई एडीजे एक अरुण कुमार पाठक की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से 13 गवाह पेश किए गए आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह ने पैरवी की। 


अभियोजन कहानी के अनुसार गत 22 अगस्त 2016 को थाना जानसठ के ग्राम चितोड़ा निवासी छात्र अर्जुन व सुनेस खतौली कोचिंग संस्थान में पढाई के लिए आए थे। चीनी मिल के निकट आपसी विवाद होने पर अर्जुन की चाकू घोंप कर हत्या व सुनेस को गंभीर घायल करने की घटना के संबंद में खतौली थाने मृतक के भाई ने मामला दर्ज कराया था जिस में 5 को नामजद किया था।


फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाकर थाना घेरा

मुजफ्फरनगर । देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हजार के ईनामी बदमाश लंगड़ा करने का दावा किया। 


मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। थाने का घेराव करते हुए भाकियू नेताओं ने पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाए। गैंगस्टर एक्ट में थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर वांछित बताया गया है। बदमाश के पास से कथित रूप से बाईक, तमंचा, कारतूस व खोखे बरामद किए हैं। करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी ने भाकियू नेताओ के साथ थाने पहुंच शपथ पत्र देकर अपराध न करने की कसम खाई थी। 


चरथावल कोतवाली क्षेत्र के घिस्सूखेडा झाल पर हुई मुठभेड़ के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।भारतीय किसान यूनियन ने बीती रात हुई मुठभेड को फर्जी करार देते हुए थाना चरथावल पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाकर थाने का घेराव कर दरोगा को पकड़कर नीचे जमीन पर बैठाने के बाद बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया। भाकियू नेताओं ने पुलिस पर अपराध का रास्ता छोड़कर समाज में सीधा साधा जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को परेशान कर फिर से अपराध के रास्ते पर लाने की नीति अपनाने के आरोप लगाये और रोष जताया। बाद में सीओ सदर ने थाने पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और मुठभेड़ में घायलावस्था में पकड़े गये आरोपी के मामले में जांच कराने तथा उस पर नया कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराये जाने का भरोसा दिया।



 


गुरुवार को खबर आई कि चरथावल पुलिस की क्षेत्र में चैकिंग करते हुए कुल्हेडी निवासी एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गयी। इसको लेकर अभी पुलिस जश्न ही मना रही थी कि भाकियू के सदर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा, जिला पंचायत सदस्य जुबेर मलिक व युवा जिलाध्यक्ष भाकियू सतेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में कुल्हेडी के सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ मुठभेड़ में पकड़े गये आरोपी के परिजन चरथावल थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए धरना शुरू कर दिया। इसी बीच मामले को संभालने के लिए आगे आये एक दरोगा को भी भाकियू नेताओं ने पकड़कर जमीन पर बैठा लिया और बंधक बना लिया। काफी देर तक दरोगा को धरने पर ही बैठाये रखा गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने भी इन लोगों से वार्ता करते हुए समझाने का प्रयासा किया, लेकिन इन लोगों ने चरथावल पुलिस पर अपराध से तौबा कर चुके एक व्यक्ति को फर्जी मुठभेड़ में जंगल में ले जाकर पैर में गोली मारकर घायल करने के साथ ही रात को दो बजे कुल्हेडी में उसके घर पर दबिश देकर उठा लाने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। आरोप हे कि मुठभेड़ के लिए ले जाने पर जब उसकी पत्नी व अन्य परिजनों ने विरोध किया तो पुलिस ने मारपीट की और तोड़फोड़ भी की गयी। काफी देर तक यहां पर हंगामा चलता रहा। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अफसरों में हड़कम्प मच गया। सीओ सदर कुलदीप चरथावल थाने पहुंचे। वहां पर उन्होंने मुठभेड़ में पकड़े गये आरोपी के परिजनों और भाकियू नेताओं के साथ वार्ता की। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। यहां पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कोई भी अन्य कानूनी कार्यवाही नहीं करने और इस मुठभेड़ की जांच कराये जाने की मांग की है। इस पर सीओ सदर ने भरोसा दिया कि जांच के साथ ही आरोपी पर कोई भी नया मुकदमा दर्ज नहीं किया जाये


भाकियू नेता विकास शर्मा का कहना है कि हम अपराधियों के पक्षधर नहीं है, लेकिन जब अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की सरकारी नीति है, और कोई इसके लिए अमल कर अपना परिवार मेहनत मजदूरी कर चला रहा है तो उसको सुधरने का अवसर दिया जाना चाहिए। चरथावल पुलिस की कार्यवाही की उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि भाकियू इस प्रकार की किसी भी प्रकरण को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि अपराध छोड़ने वालों के प्रति पुलिस का यही रवैया रहेगा तो कोई भी पुलिस पर विश्वास कर अपराध का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं होगा। इस मौके पर ठाकुर सतीश, मामचंद प्रधान, पप्पू राणा, ब्रजपाल राणा, अभिषेक बंसल, सरफराज त्यागी, ताजीन त्यागी, सलीम पुंडीर, युवा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पुंडीर, नीतू राणा, करसन ठाकुर, राकेश कुमार, नावेद, संजय त्यागी युवा ब्लाक अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद रहे। 


 


।गा।


बेनतीजा रही बीकेयू भानु के प्रदेश अध्यक्ष व पुलिस प्रशासन की बैठक


 


 


जनपद मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर दर्जनो गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ,


प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि लाठी का बदला लाठी कोतवाल अनिल कपरवांन को किया जाए सस्पेंड रुहाना टोल प्लाजा पर हुए हंगामे में जिला अध्यक्ष बलराम ठाकुर को कोतवाली पुलिस ने रोहाना टोल प्लाजा कर्मचारी की तहरीर पर भेजा था जेल वही कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की ,कि रुहाना टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर भी मुकदमे दर्ज हो और वह जेल जाए भारतीय किसान यूनियन भानु प्रदेश के साथ-साथ देश में कहीं भी रुहाना टोल प्लाजा हो या कोई भी टोल प्लाजा कहीं भी टोल टैक्स नहीं देती है अगर कार्यकर्ता की गलती है तो उसे जेल भेजें रामपुर तिराहे पर भारतीय किसान यूनियन भानु के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद 


बेनतीजा रही पुलिस प्रशासन की बीकेयू भानु के प्रदेश अध्यक्ष के साथ वार्ता 


वार्ता करने में एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह,एसडीएम सदर दिपक कुमार,सीओ सिटी राजेश द्विवेदी,सीओ सदर कुलदीप सिंह ने की प्रदेश अध्यक्ष के साथ वार्ता


 


 


 


गंगनहर से प्रेमिका का शव बरामद, प्रेमी का सुराग नहीं

मुज़फ्फरनगर। भोपा गंग नहर में आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल में युवती का शव गत देर रात जौली गाँव के पास नहर से हुआ बरामद कर लिया गया। प्रेमी शव की तलाश जारी है। 


गत 11 अक्तूबर को भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बहुपुरा निवासी युवक युवती ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी,युवक के शव की तलाश जारी है।


आपस में ही भिड़े भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता


 मुजफ्फरनगर l रामपुर तिराहे पर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला कार्यालय पर चल रही बैठक में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयों में आपस में ही जमकर हाथापाई हुई l


 


 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...