गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदर्शन को लेकर रोहाना टोल छावनी में तब्दील


 मुजफ्फरनगर l रामपुर तिराहे पर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला कार्यालय पर किसानों की भीड़ जुटनी शुरू विगत दिवस भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष बलराम ठाकुर पर हुए मुकदमों के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जा रही है इस बैठक के बाद किसान इकट्ठा होकर रुहाना टोल प्लाजा की ओर आंदोलन के लिए कूच करेंगे इस बैठक के लिए किसान पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई l वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी टोल को छावनी में तब्दील कर दिया है l जिला प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है l


शामली के पास सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत

शामली। आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसे में बनत निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि सुबह यह मजदूर काम के लिए घर से निकले थे। यह चारों युवक फतेहपुर गांव में मजदूरी के लिए जा रहे थे। फतेहपुर गांव के पास है अज्ञात वाहन ने चारों युवकों को टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है । मृतक युवक बनत के निवासी संजीव, शुभम और प्रवेश बताए गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी मिलते ही तीनों की परिजनों में कोहराम मचा है। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सिपाही ने महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना किया ब्लैक मेल

रामपुर। खाकी का एक दागदार चेहरा उस समय सामने आया जब थाना पटवाई के एक सिपाही पर एक महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म का आरोप लगाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। 



थाना पटवाई क्षेत्र शख्स ने आरोप लगाया है उसके यहां थाना पटवाई का एक सिपाही अमित कुमार कुछ सामान के लिए आया करता था। उसने उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखना शुरू कर दिया। उसने उसकी पत्नी के साथ उसने दुष्कर्म किया। 11 सितंबर की रात को 2 बजे सिपाही अमित मेरे घर आया और मेरी पत्नी गेट पर थी और वह भी वहीं पर था। फिर वह भाग गया। फिर मैंने अपनी पत्नी से पूछा कौन था तो उसने कहा तुम्हारा दोस्त था अमित। उसने उसकी बीवी के साथ बदतमीजी की है और उसके सीने पर भी काटा है। सीने पर तमंचा रखकर उसकी बीवी के साथ रेप किया। 


पीड़ित महिला ने बताया कि मैं अपने घर पर सोई हुई थी। मकान के पीछे से सिपाही घर में आ गया और मेरी गंदी फोटो खींच ली। इसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया। सिपाही ने कहा कि जैसा मैं कहता हूं, तुम ऐसी करती रहेगी तो मैं किसी को यह वीडियो नहीं दिखाऊंगा। मैं डर गई। मुझे धमकी दी और मेरे सीने पर सिपाही ने तमंचा रख दिया। विवाहिता ने कहा कि छह-सात महीने से मेरे साथ गलत हो रहा है। महिला ने कहा कि परसों मेरे पति ने देख लिया। मैंने सिपाही से कहा तुम यहां से निकल जाओ मेरे पति देख लेंगे लेकिन वह जा ही नहीं रहा था। पीड़िता ने कहा कि मुझे सिपाही को बंद करना है। उसने धमकी दी है कि मैं तेरे आदमी को मार दूंगा या उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा। पीड़िता और उसके पति ने एसपी शगुन गौतम से मामले की शिकायत की।


कितनी प्रापर्टी के मालिक हैं मोदी, आप भी जानिए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी संपत्ति का जो ऐलान किया है उसके अनुसार नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये बढ़ी है। वे आम भारतीयों की तरह अपनी अधिकांश कमाई बचत खातों में ही जमा करते हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा की है। पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी की चल संपत्ति में 26.26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह 1,39,10,260 रुपये से बढ़कर 1,75,63,618 हो गई है।


 12 अक्टूबर को प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्तियों के विवरण में 30 जून तक की उनकी वित्तीय स्थिति को दर्शाया गया है। यह वृद्धि काफी हद तक पीएम के वेतन पर बचत के रूप में दिखाई गई है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचल संपत्ति में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये के प्लॉट और घर होने की बात कही है। वह अपने परिवार के साथ इसके एक हिस्सा के मालिक हैं।


किशोर कुमार के नाम जमी क्रिएशन ग्रुप की शाम

मुजफ्फरनगर। जाने-माने क्रिएशन ग्रुप सिटी सेंटर मुजफ्फरनगर के द्वारा 14 अक्टूबर की शाम सिटी सेंटर में महमूद हाशमी के सौजन्य से स्वर्गीय किशोर कुमार की याद में किशोर दा नाइट का आयोजन कराया गया। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के साथ-साथ बिजनौर के भी खास सिंगर आए इन्होंने किशोर दा के गाए हुए गीतों को गाकर किशोर दा नाइट के कंपटीशन में हिस्सा लिया। इसमें ग्रुप के ही गायकार मोहम्मद अदनान को फर्स्ट प्राइज दिया गया। शहजाद मलिक को सेकंड प्राइस दिया गया। सदाकत अली को थर्ड प्राइज दिया गया बिजनौर से आए मोहम्मद अनीस का टॉफी देकर सम्मान किया गया। ग्रुप आवाज ए हक के सदर जनाब शादाब खान साहब और साथ में आए ग्रुप के सम्मानित सदस्यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जजमेंट करने वाले जज श्याम कटारिया और मनीष उजाला जी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 


 वार्ड नंबर 50 के सभासद जनाब अब्दुल सत्तार मंसूरी और आवाज ए हक के सदर जनाब शादाब खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता असद पाशा ने प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइज अपने हाथ से दिए सम्मानित साथी हाजी वसीम साहब नदीम खान शोबी खान अरशद सिद्दीकी साथ रहे निर्णायक भूमिका में श्याम कटारिया और मनीष उजाला जी के साथ शोबी खान और अरशद सिद्दीकी का सहयोग रहा


 क्रिएशन ग्रुप के संचालक जनाब अरशद गुड्डू  ने मंच का संचालन करते हुए बहुत सुंदर गीत गाए और ग्रुप के उस्ताद जनाब सैयद शाकिर साहब फाजिल खान आबाद खान अनीस खान महबूब सागर जी शाहनूर अरशद वारसी मोहम्मद वसीम और अन्य सम्मानित गायकों ने बड़े सुंदर सुंदर गीत सुना कर ऑडियंस का मन मोह लिया


दिल्ली में धांय धांय : मुजफ्फरनगर का शातिर लंगड़ा कर दबोच लिया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मेरठ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने राजधानी के लाडो सराय इलाके में गुरुवार शाम एनकाउंटर के बाद मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश अजमल पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदमाश पुलिस की एक गोली पैर में लगने से घायल हो गया। जख्मी हालत में उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि, एनकाउंटर के दौरान बदमाश की एक गोली पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, लेकिन जैकेट पहनने के कारण पुलिसकर्मी का बचाव हो गया। अजमल के कब्जे से 9 एमएस की पिस्टल, छह कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।



इस एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से आठ राउंड गोलियां चलीं। बदमाश अजमल ने पहले पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी चार गोलियां चलाईं। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक, अजमल पहाड़ी मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हत्या, धमकी देने, रंगदारी वसूलने, लूटपाट, पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित 20 से ज्यादा संगीन आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के मामले दर्ज हैं।


मुजफ्फरनगर पुलिस भी अजमल की तलाश में जुटी थी। पुलिस का दबाव बढ़ने पर वह बिजनौर में गिरोह के साथ छिपकर रह रहा था। वहां उसने एक कारोबारी को धमकी देकर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। कारोबारी ने बिजनौर के नजीबाबाद थाने में अजमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था। इसके बाद वह फरार होकर पिछले कुछ समय से दिल्ली में आकर महरौली में छिपकर रह रहा था। 


जांच के दौरान मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अजमल पहाड़ी महरौली में रह रहा है तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर एसटीएफ ने अजमल की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान गुरुवार शाम करीब सात बजे एसटीएस के साथ मिलकर स्पेशल सेल की टीम ने महरौली बदरपुर रोड की लालबत्ती पर लाडो सराय के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। बाइक सवार अजमल को पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया, तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में अजमल के दाहिने पैर में एक गोली लगी तो वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।


22 दिन की बच्ची को जन्म देकर आफिस आने वाली आईएएस का कानपुर तबादला

गाजियाबाद । 22 दिन की नवजात बेटी को लेकर दफ्तर आ रही गाजियाबाद के मोदीनगर की एसडीएम सौम्या पांडे का तबादला कानपुर हो गया है। प्रशासन ने उन्हें ट्रांसफर कर गाजियाबाद से कानपुर भेज दिया।



मूलरूप से प्रयागराज की रहने वालीं सौम्या पांडेय 2017 बैच की IAS अधिकारी हैं। जिनकी गाजियाबाद में मोदीनगर एसडीएम के पद पर यह पहली नियुक्ति थी। हाल ही में आईएएस सौम्या पांडेय ने बिटिया को जन्म दिया है। ऊंचे ओहदे पर होने की वजह से ऑफिस में उनकी बड़ी जरूरत थी, लिहाजा बच्ची के जन्म के मात्र 22 दिन बाद वे दफ्तर आने लगीं। हालांकि सरकारी नियमों के मुताबिक वे 6 महीने तक अवकाश पर रह सकती थीं। लेकिन अपनी ड्यूटी और कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वे मात्र 22 दिन बाद ही अपनी बच्ची को लेकर कार्यालय आने लगीं।


ऑफिस में अपनी नन्हीं बच्ची के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके लिए उन्हें कई लोगों ने शाबासी दी। हालांकि कुछ लोग ट्वीट कर उनको घर पर आराम करने और बच्ची की देखभाल की हिदायत दे रहे थे।


नेता जी की हालत स्थिर है :अखिलेश यादव ने कहा

लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर है। उन्हें कोरोना हो गया था। बुधवार देर रात उन्हें गुरुग्राम मेदांता में भर्ती कराया गया।  सीनियर फिजिशियन डा. सुशीला कटारिया की देखरेख में उनका का इलाज चल रहा है। मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता और तीन घरेलू सहायकों को भी मेदांता में भर्ती कराया गया है। वे भी कोरोना पाॅजिटिव हैं। 


अखिलेश यादव ने मुलायम की सेहत का अपडेट देते हुए ट्वीट किया है कि हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे। 


माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था। हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे


अब यूपी में महिला और बच्चों पर जुर्म होने पर सीनियर अधिकारियों को जाना होगा घटनास्थल पर : मुख्यमंत्री

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और नाबालिग बच्चों से संबंधित अपराध में तत्काल प्रभावी कदम उठाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी ने यह भी आदेश दिया है कि इस प्रकार के अपराध के मामलों में वरिष्ठ अधिकारी खुद तत्काल मौके पर जाकर मुआयना करें। जांच संबंधी कार्रवाइयां समय से पूरा करें और पीड़ित परिवारों की देखभाल करें। साथ ही उन्हें तत्काल फौरी सहायता उपलब्ध कराएं। सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि जहां भी सुरक्षा की आवश्यकता हो वहां तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में फास्ट ट्रैक कोर्ट और नाबालिग बच्चों के साथ हुए अपराधों में पॉक्सो कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। उन्होंने आगरा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


दलित महिलाओं के खिलाफ अपराध पर करें कड़ी कार्रवाई


मुख्यमंत्री ने कहा है कि दलित वर्ग से संबंधित बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराध के प्रकरण सामने आने पर तत्काल घटना का संज्ञान लेकर मुकदमों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट व पाक्सो कोर्ट में दाख़िल कराते हुए त्वरित न्याय दिलाया जाए। ऐसे प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर विवेचना संबंधी सारी कार्रवाई समय से पूरी कराएं और प्रभावितों को सुरक्षा उपलब्ध कराएं। पीड़ित परिवार को तत्काल अनुमन्य सहायता भी उपलब्ध कराई जाए। अभियोजन पक्ष से प्रभावी पैरवी कराकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा भी दिलाई जाए।


आज का राशिफल व पंचांग 15 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक *


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 08:33 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 05:58 तक तत्पश्चात हस्त*


⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 10:21 तक तत्पश्चात इन्द्र*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:51 से शाम 03:17 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:35* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:12* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि, चतुर्दशी क्षय तिथि*


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷


 ➡ *16 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को अमावस्या है ।*


🏡 *घर में हर अमावस 


अगर घर से बरकत जा रही है या आपको नेगेटिव एनर्जी दिख रही है या परिवार में कलह रहता है 


                                  तो कपूर और फिटकरी को पीस के गौझारण (गौमूत्र) पतंजलि आदि का मिल जाता है को घर मे पोछा लगाने वाले क्लीनर या पानी मे मिला ले और रोज़ सुबह शाम घर मे पोछा लगाये और गंगाजल का पूजन के बाद छिड़काव भी करे फिर चमत्कारिक परिवर्तन देखै।


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷


🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*


🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*


🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*


🔥 *आहुति मंत्र* 🔥


🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*


🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*


🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*


🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*


🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 


 📖💐🙏🏻


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


 


मेष 


आज आप बहुत अच्छे मूड में नजर आएंगे। इन्वेस्टमेंट से दूर रहना हितकर रहेगा, नहीं तो पैसे की हानि हो सकती है। एक बात ध्यान में रखें, ज्यादा पैसे के चक्कर में परिवार की उपेक्षा करना नुकसानदायक रहेगा। काम को लेकर स्थितियां अच्छी होंगी और आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा। समाज में कोई ऐसा काम करने में सफलता मिलेगी जिससे आपको नाम मिलेगा। अपने निजी जीवन को लेकर आज आप काफी संतुष्ट नजर आएंगे।


वृष 


संतान को लेकर थोड़ी समस्या आ सकती है। उनका किसी से ऐसा झगड़ा हो सकता है, जो आपको परेशानी में डाले। घर की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। आज घर में साफ सफाई पर ध्यान देंगे और कोई घरेलू उपयोग का सामान खरीद कर लाएंगे। इनकम को लेकर स्थिति बढ़िया रहेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के लिए आज का दिन बढ़िया जाएगा। धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का मन करेगा। काम को लेकर स्थितियां अच्छी रहेंगी।


मिथुन 


माता और पिता से संबंधित कोई बात आपका ध्यान आकर्षित करेगी। उनकी सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा क्योंकि आज उनकी सेहत बिगड़ सकती है। आप अपने काम को लेकर आश्वस्त नजर आएंगे। आपकी मेहनत सफल रहेगी और आज आपको अपने काम के लिए अच्छी सराहना सुनने को मिलेगी। ऐसे लोग भी आज आपकी तारीफ करेंगे, जिनसे आपने कभी उम्मीद नहीं की थी। घरेलू जीवन सुख शांतिपूर्ण रहेगा और निजी जीवन में भी आपको आज खुशी भरे पलों का समाचार मिलेगा।


कर्क


भावुकता में बहकर कोई निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। बेहद सावधानी से ही कोई बड़ा काम हाथ में लें। इन्वेस्टमेंट के नजरिए से दिनमान बहुत ही सामान्य है, इसलिए कोशिश करें कि आज कुछ नया निवेश ना करें। आज आपके पास अपनी इनकम को बढ़ाने की कोई अपॉर्चुनिटी आ सकती है, उसे हाथ से ना जाने दें। काम को लेकर स्थितियां सफल रहेंगी और आपका कहीं स्थानांतरण भी हो सकता है।


सिंह 


आज मन में सबके लिए प्यार उमड़ेगा। आज आप अपने काम को कम से कम समय में निपटा कर कुछ जरूरी पुराने कामों को पूरा करेंगे। घर में किसी सरकारी काम को लेकर बातचीत प्रबलता से होगी और आपका मन आज घर में नहीं लगेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन आप को सुकून देगा और आपका प्रिय आपके दिल के बहुत करीब आएगा। सेहत का बेहद ध्यान रखें क्योंकि यह समय किसी रोग का संकेत दे रहा है। सावधानी में ही बचाव है।


कन्या 


परिवार में कोई धार्मिक काम या पूजा पाठ की तैयारियां जोर-शोर से शुरू होंगी। जीवनसाथी की तरफ से मानसिक तनाव मिलेगा। वह आज काफी गुस्से में नजर आएंगे। उनकी कोई बात पूरी ना होने से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा सकता है। आज आप काफी खर्च भी करेंगे। शॉपिंग पर जाना आज आपकी मजबूरी होगा। परिवार में खुशियां रहेंगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते की स्थिति से संतुष्ट नजर आएंगे। काम को लेकर आज का दिन प्रयास करने की ओर इशारा करता है।


तुला 


जीवन में संतुलन आपको बहुत पसंद है और आज इसमें आप कामयाब रहेंगे। चाहे आपका निजी जीवन हो या पेशेवर जीवन, दोनों में ही आज आप का संतुलन आपके बहुत काम आएगा। दांपत्य जीवन को लेकर आप काफी सजग रहेंगे, जो कुछ चुनौतियां चली आ रही थीं, आज उनसे काफी हद तक आपको छुटकारा मिलेगा और आपसी संबंध विकसित होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में बढ़ते हुए रोमांस से काफी खुश होंगे और आप अपने प्रिय के दिल की हर बात जानने की कोशिश करेंगे। काम को लेकर स्थितियां आपको ट्रैवलिंग कराएंगी। खर्चों पर थोड़ा ध्यान दें।


वृश्चिक 


आज आप अपने बॉस से झगड़ा ना करें, इसी में भलाई है क्योंकि आज का दिन थोड़ा सा कमजोर है। काम को लेकर स्थितियां बहुत ध्यान से काम करने की ओर इशारा करती हैं। जरा सी सावधानी हटी और परेशानी शुरू, इसलिए ध्यान दें। आप आलस से दूर रहेंगे तो अच्छा होगा। परिवार में दिन खुशी भरा रहेगा। किसी के विवाह की बात पक्की होने से मन में उत्साह की भावना रहेगी। निजी जीवन को लेकर आज का दिन थोड़ा सा कमजोर है, इसलिए किसी भी रिश्ते में ज्यादा वाद विवाद को महत्व ना दें। आज आप अपने आप में ज्यादा खोए रहेंगे।


धनु 


जीवन में लक्ष्य हो तो उसे पाना बहुत आसान होता है। आज आपके साथ भी ऐसा ही रहेगा। किसी खास उद्देश्य के लिए आज का पूरा दिन लगा देंगे और शाम तक उसमें सफलता भी पाएंगे। काम को लेकर स्थितियां उलझन से भरी रहेंगी। आप को सही समय पर सही काम करना थोड़ा सा मुश्किल रहेगा, इसलिए अपने मन को एकाग्र करते हुए कोई काम करें। निजी जीवन आज आपको खुशी के साथ साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। आपके खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे लेकिन नींद की कमी रहेगी।


मकर 


आज ट्रैवलिंग करना ज्यादा अच्छा नहीं है, इसलिए कोशिश करें कि इसे अवॉइड कर सकें और यदि ऐसा ना हो पाए तो अपने साथ सारे समान की लिस्ट रखें और पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर जाएं क्योंकि आज आपका सामान खो सकता है। मानसिक तनाव आपसे दूर भागेगा। आज आप काफी मजबूत आत्मबल से परिपूर्ण नजर आएंगे। इसी वजह से कामों में सफलता अर्जित होगी और आपका निजी जीवन भी आज सामंजस्य पूर्ण नजर आएगा।


कुंभ 


आज का दिन बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन शाम तक स्थितियां काफी ठीक हो जाएंगी। आज मानसिक दबाव रहेगा और आप पर काम का प्रेशर भी नजर आएगा। इस वजह से आपको अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करना होगा। पहले कौन सा काम करें और बाद में कौन सा, इस पर ध्यान देना जरूरी होगा। हल्के खर्चे रहेंगे। परिवार में संपत्ति से संबंधित कोई विवाद जन्म ले सकता है। कोशिश करें कि आप उसका हिस्सा ना बनें। वैवाहिक जीवन की स्थितियां बड़ी अच्छी रहेंगी। प्रेम जीवन में आज का दिन आपको सुख देगा और आप अपने प्रिया के साथ कहीं लंबी ट्रैवलिंग का प्लान बनाएंगे


मीन 


दांपत्य जीवन को लेकर कुछ तनाव की स्थितियां बनी थीं लेकिन कोई घबराने वाली बात नहीं है, इसलिए ज्यादा परेशान ना हों। जमीन जायदाद और प्रॉपर्टी से संबंधित मामले आज आपका ध्यान आकर्षित करेंगे और उन्हें सफलता मिलेगी। आपका काम बहुत बढ़िया होगा तथा नौकरी में अच्छे काम के लिए सम्मानित हो सकते हैं। निजी जीवन को लेकर आप आज बड़े उदास हो सकते हैं और खर्चों की बढ़ोतरी होगी लेकिन आज एक बात आपको बड़ी खुशी देगी। वह यह कि आपके पिता से आपको कोई काम की बात सीखने को मिलेगी।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

कंपनी बाग मामले में किस पर चलेगा कानून का बुलडोजर?

मुजफ्फरनगर । उद्यान विभाग के कब्जे वाली जमीन को लेकर कानून का बुलडोजर किस पर चलेगा, अब इसका फैसला नगर मजिस्ट्रेट करेंगे। लेडी सिंघम अब खामोश हैं पर पालिका अफसर और सभासद परेशान हैं क्योंकि प्रथम द्रष्टया लग रहा है कि उनसे जोश में बड़ी चूक हो गई है। 


कंपनी बाग से सटी भूमि को लेकर पालिका और उद्यान विभाग के बीच चले आ रहे विवाद की जांच अब नगर मजिस्ट्रेट करेंगे। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने इस मामले की जांच पडताल करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए है। बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट ने स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है।


नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने उद्यान विभाग पर करीब 46 बीघा भूमि पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया था। कम्पनी बाग के समीप उद्यान विभाग ने पालिका की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। बोर्ड बैठक के बाद पालिकाध्यक्ष, पालिका प्रशासन और सभासदों के साथ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई करते हुए उक्त दीवार को ध्वस्त करा दिया। उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने इसका काफी विरोध किया, लेकिन पालिका की जेसीबी मशीन बंद नहीं हुई। शिकायत पर स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। उद्यान विभाग के अधिकारी ने शासन द्वारा लीज पर दी गई भूमि के दस्तावेज उन्हें दिखाए। इसके बाद स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकरी ने तत्काल प्रभाव से काम को रूकवा दिया। इस मामले में उद्यान विभाग की और से नगर पालिका ईओ और कर निर्धारण अधिकारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभासदों की शिकायत पर पालिका प्रशासन ने उक्त भूमि की गोपनीय पैमाइश कराई है। जिसमें उक्त भूमि लीज पर दी गई भूमि से भी कम निकली है। डीएम ने इस मामले की जांच करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए है।


पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में बड़ा मजाक, मोदी, ओबामा और लादेन भी बना दिए मतदाता

सिद्धार्थ नगर। इसे शरारत कहें या चूक कि एक गांव की वोटर लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत तमाम ऐसे लोगों का नाम आ गया है जिनका इस गांव से दूर का भी रिश्ता नहीं है । जब ये चूक सामने आई तो हडकम्प मच गया। अब प्रशासन ने अब गलती सुधारने की बात कही है।


प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। यूपी के डुमरियागंज इलाके में भैसहिया गांव में वोटर लिस्ट में निवार्चन विभाग से चूक हुई। यहां रहने वाले कई लोगों के नाम तो वोटर लिस्ट से गायब हैं, लेकिन कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जिनका यहां से कोई संबंध ही नहीं है।


इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं अलकायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का नाम भी वोटर लिस्ट में रहा। इस मामले को लेकर गांव वालों में रोष है, गांव के ही रहने वाले दिनेश यादव का कहना है कि ये बड़ी लापरवाही है, जिसकी जांच की जरूरत है। एसडीएम त्रिभुवन ने सफाई दी है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जिनका नाम गलती से जुड़ा है।



मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव

खनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी साधना गुप्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी को सांस लेने की शिकायत के बाद लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई गई। उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता में एडमिट करवा दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मुलायम को वैसे तो कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं है और न ही कोई खतरे की बात है।


बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी ने दिखाई पावर, चुनाव प्रक्रिया रद्द की


मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर चल रही गुटबाजी के बीच एल्डर्स कमेटी ने बार अध्यक्ष और महासचिव द्वारा घोषित चुनाव प्रक्रिया को खारिज करते हुए भूतपूर्व अध्यक्ष व महासचिव पर लगाया बार को भ्रमित करने का आरोप लगाया। 


आज जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर आज नया मोड आ गया है। बीते दिन अध्यक्ष नासिर अहमद काजमी और महासचिव प्रदीप कुमार मलिक द्वारा जनरल हाउस बुलाकर किये गये चुनाव के ऐलान को एल्डर्स कमेटी ने सिरे से खारिज करते हुए इन तिथियों पर कोई चुनाव नहीं होने की बात कही है। इसके साथ ही एल्डर्स कमेटी ने चुनाव के लिए नई तिथियों का जल्द ऐलान करने की बात कहते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति बार के चुनाव को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने का काम करेगा तो उसके विरुद्ध सवैधानिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


बता दें कि मंगलवार को जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी और महासचिव प्रदीप कुमार मलिक द्वारा फैंथम हाॅल में जनरल हाउस बुलाया गया था। इसमें बार की कार्यकारिणी के चुनाव नहीं होने को लेकर चल रही खींचतान पर बार महासचिव प्रदीप मलिक ने अपना सम्बोधन दिया और चार्ज एल्डर्स कमेटी को सौंपने के साथ ही बार की कार्यकारिणी के चुनाव की तिथियों का ऐलान भी कर दिया था। इसमें 31 अक्टूबर को मतदान का दिन तय किया गया। आज एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अब्दुल रऊफ, वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा और सहयोगी चन्द्रवीर सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि भूतपूर्व अध्यक्ष और महासचिव ने बार कार्यकारिणी के लिए चुनाव की तिथियों का जो ऐलान किया है, वह गलत और असंवैधानिक हैं। उनके द्वारा कल केवल चार्ज एल्डर्स कमेटी को सौंपा गया है। अब एल्डर्स कमेटी ही बार का चुनाव कराने के लिए अंतिम निर्णय लेगी। उन्होंने पूर्व पदाधिकारियों पर बार के सदस्यों को भ्रमित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा बनायी गयी चुनाव अधिकारियों की कमेटी स्वतः निरस्त हो चुकी है। बार कौंसिल आफ इंडिया के आदेशानुसार 30 नवम्बर से पहले पहले कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिए एल्डर्स कमेटी की ओर से जल्द ही नई तिथियों का ऐलान कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि एल्डर्स कमेटी के निर्णय के खिलाफ जाकर कोई भी व्यक्ति बार सदस्यों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही बार कौंसिल में भी शिकायत की जायेगी।


जिले में मिले कोरोना के 38 संक्रमित

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं, जबकि 21 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 606 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1382 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिले में आज कोरोना के 38 मरीज मिले हैं। इनमें 04 के आरटीपीसीआर, 32 के रैपिड एंटीगन टेस्ट, 01 के प्राईवेट लैब जबकि 01 के ट्रूनॉट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 21 ओर कोरोना मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हे डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 4730 हो गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 606 हो गई है।




विवादित विज्ञापन के विरोध में तनिष्क का पुतला दहन

मुजफ्फरनगर। तनिष्क ज्वैलरी के एक विवादित विज्ञापन को लेकर आज हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक पर एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए टाटा समूह का पुतला दहन किया।



हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारियों ने कहा कि टाटा समूह के प्रतिष्ठान तनिष्क ज्वेलरी के नए एड में लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए एक वीडियो जारी किया है। बेशक चैतरफा विरोध के चलते एड को हटा लिया हो परन्तु इस विज्ञापन के गुनाहगार ब्रांड मैनेजर मंसूर खान और विज्ञापन को अप्रूवल देने वाले लोगां पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। इसके लिए हिन्दू जागरण मंच के सभी जिला इकाई में पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कहा कि जब चारां तरफ लव जिहाद में लड़कियों के साथ दरिंदगी हो रही है। कभी लड़की को मार कर घर में दबा दिया जाता है कभी उसकी लाश सूटकेस में मिलती है। ऐसे माहौल में तनिष्क ज्वेलरी का ये विज्ञापन हिन्दुओं को आहत करने वाला है। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा कि हमें लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला ये विज्ञापन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। अगर टाटा समूह की ओर से मंसूर खान और अप्रूवल देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम टाटा समूह का पूर्णतः विरोध करेंगे। टाटा की गाड़ियों को लोग ना खरीदें उसके लिए जनजागरण चलाएंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित कार्तिक जौहरी, राजेश शर्मा, वैभव यादव, शंकर शर्मा, राजकुमार, बिट्टू पाल, अक्षय,राजू, विक्की, आकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


ममेरे भाई से शादी करने पर परिवार जनों ने बेटी का जीते जी श्राद्ध किया

बागपत। जिंदा लड़की का अपने मामा के लड़के के साथ कोर्ट मैरिज करने पर परिवार ने जीते जी श्राद्ध कर दिया । माता पिता और परिवार के लोगो ने फ़ोटो को माला पहनाई। बीए थर्ड एयर की छात्रा ने घर से भागकर शादी की थी। भाई बहन का रिश्ता कलंकित करने पर परिवार ने कदम उठाया। बडौत के आजादनगर कॉलोनी में श्राद्ध किया गया।



आत्मदाह करने वाली लव जेहाद की शिकार महिला ने दम तोड़ा

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश कार्यालय के गेट पर मंगलवार को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने वाली लव जेहाद की शिकार महिला की अस्‍पताल में मौत हो गई है। महिला 90 फीसदी तक जल चुकी थी और उसका इलाज सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा था। सिविल अस्पताल के प्रबंधन का कहना है कि चिकित्सकों ने महिला को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 


घटना हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अंजना तिवारी यूपी के महाराजगंज के रहने वाली है। जिसकी शादी अखिलेश तिवारी (35) से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था। इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन कर आसिफ नाम के युवक से शादी रचाई थी. शादी के बाद आसिफ रजा सऊदी चला गया था। महिला के मुताबिक आसिफ के परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने बीजेपी के गेट नंबर 2 पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। इस बीच मामले में लखनऊ पुलिस ने पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद के बेटे आलोक को हिरासत में लिया है। आलोक को कांग्रेस पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस को मामले में साजिश की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर आलोक की लोकेशन मिल रही थी। ये भी कहा जा रहा है कि आलोक महिला के संपर्क में भी था।


गांधी कालोनी के चार शातिर जुआरी गिरफ्तार


 


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा  शिवनगर गांधी कालोनी से चार जुआरी अभियुक्तगण को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।


बरामदगी 27,500 रुपये नगद तथा  03 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। सभी गिरफ्तार अभियुक्त गांधी कालोनी के निवासी हैं और उनके नाम इन्द्रजीत पुत्र खुशहाल सिंह नि0 गली नं0 8, वरुण पुत्र हरिकिशन नि0 गली नं0 11, राकेश पुत्र लेखराज नि0 गली नं0 13  तथा राजीव पुत्र गोपाल नि0 गली नं0 11 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी बताए गए हैं।


हरियाणा से चोरी के ट्रैक्टर ट्राली सहित दो गिरफ्तार 


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा विलासपुर कट से 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक सोनालिका ट्रैक्टर  तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक चाकू बरामद किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तोे के नाम राजन पुत्र दीपचन्द नि0 पुट्ठा थाना खतौली तथा  राजेश पुत्र सलेकचन्द नि0 ग्राम सलारपुर थाना जानसठ बताए गए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामद उपरोक्त सोनालिका ट्रैक्टर मय ट्राली थाना चांदनीबाग जनपद पानीपत हरियाणा पर पंजीकृत  भादवि से सम्बन्धित है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...