
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 03 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 01:16 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 12:08 तक तत्पश्चात मूल*
⛅ *योग - शुक्ल 04 जुलाई रात्रि 03:10 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:51 से दोपहर 12:31 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:02*
⛅ *सूर्यास्त - 19:23*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - जयापार्वती व्रत (गुजरात)*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞नकारात्मक उर्जा हटाएं : काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें। इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम कपूर के साथ 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर मिश्रण बना लें। फिर इसकी राई के बराबर गोलियां बना लें।
जितनी भी गोलियां बनी हो उसको दो भागों में बराबर बांट लें और फिर इसे सुबह और शाम को जलाएं। यह प्रयोग तीन दिन तक करेंगे तो घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। इस उपाय से यदि किसी की बुरी नजर के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है तो वह दोष भी दूर हो जाता है।
🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷
➡️ *5 जुलाई : गुरुपूर्णिमा, ऋषि प्रसाद जयंती, विद्यालाभ योग ( 05 व 06 जुलाई को केवल गुजरात व महाराष्ट्र में )*
➡️ *12 जुलाई : रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से दोपहर 03:49 तक)*
➡️ *16 जुलाई : कामिका एकादशी (इसका व्रत व रात्रि – जागरण करनेवाला मनुष्य न तो कभी भयंकर यमराज का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है |)*
➡️ *18 जुलाई : चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग*
➡️ *20 जुलाई : सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से रात्रि 11:03तक ) (तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता-नाश )*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *गुरु का मानस-पूजन कैसे करें गुरु पूर्णिमा को* 🌷
🙏🏻 *गुरुपूनम की सुबह उठें । नहा-धोकर थोडा-बहुत धूप, प्राणायाम आदि करके श्रीगुरुगीता का पाठ कर लें ।*
🌷 *फिर इस प्रकार मानसिक पूजन करें* 🌷
🙏🏻 *‘मेरे गुरुदेव ! मन-ही-मन, मानसिक रूप से मैं आपको सप्ततीर्थों के जल से स्नान करा रहा हूँ । मेरे नाथ ! स्वच्छ वस्त्रों से आपका चिन्मय वपु (चिन्मय शरीर) पोंछ रहा हूँ । शुद्ध वस्त्र पहनाकर मैं आपको मन से ही तिलक करता हूँ, स्वीकार कीजिये । मोगरा और गुलाब के पुष्पों की दो मालाएँ आपके वक्षस्थल में सुशोभित करता हूँ ।*
🙏🏻 *आपने तो हृदयकमल विकसित करके उसकी सुवास हमारे हृदय तक पहुँचायी है लेकिन हम यह पुष्पों की सुवास आपके पावन तन तक पहुँचाते हैं, वह भी मनसे, इसे स्वीकार कीजिये । साष्टांग दंडवत् प्रणाम करके हमारा अहं आपके श्रीचरणों में धरते हैं ।*
🙏🏻 *हे मेरे गुरुदेव ! आज से मेरी देह, मेरा मन, मेरा जीवन मैं आपके दैवी कार्य के निमित्त पूरा नहीं तो हररोज २ घंटा, ५ घंटा अर्पण करता हूँ, आप स्वीकार करना । भक्ति, निष्ठा और अपनी अनुभूति का दान देनेवाले देव ! बिना माँगे कोहिनूर का भी कोहिनूर आत्मप्रकाश देनेवाले हे मेरे परम हितैषी ! आपकी जय-जयकार हो ।’*
🙏🏻 *इस प्रकार पूजन तब तक बार-बार करते रहें जब तक आपका पूजन गुरु तक, परमात्मा तक नहीं पहुँचे । और पूजन पहुँचने का एहसास होगा, अष्टसात्त्विक भावों (स्तम्भ १ , स्वेद २ , रोमांच, स्वरभंग, कम्प, वैवण्र्य ३ , अश्रु, प्रलय ४ ) में से कोई-न-कोई भाव भगवत्कृपा, गुरुकृपा से आपके हृदय में प्रकट होगा ।*
🙏🏻 *इस प्रकार गुरुपूर्णिमा का फायदा लेने की मैं आपको सलाह देता हूँ । इसका आपको विशेष लाभ होगा, अनंत गुना लाभ होगा ।
📖 पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
एकादशी
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
प्रदोष
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या
20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)
पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार
🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻
मेष -
कोई निर्णय जितना टालेंगे उतना ही वह कष्टदायक बनेगा। जीवन और कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठाएं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ कर रहे हैं तो संसाधन की कोई कमी नहीं होगी। एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग हैं।
वृष -
दिन प्रोफेशनल तौर से सामान्य रहेगा परन्तु निजी जीवन में तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है। आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है जिस कारण आपके काम और आइडियाज की सराहना होगी, परन्तु निजी जीवन के लिहाज़ से आप अपनी और अपने प्रियजनों की ज़रूरतों को नज़रंदाज़ न करें। अपने स्वभाव और विचारों में अड़ियल न बनें। नकारात्मक सोच से कोई लाभ नहीं अपितु सेहत और रिश्तों दोनों में हानि होगी। किसी को शक की नज़र से न देखें, भरोसा करना सीखें।
मिथुन -
आज का दिन आपके लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का है। काम में कुछ छोटी-बड़ी बाधाएं आ सकती हैं लेकिन इनसे आपको घबराए बिना आगे बढ़ना होगा। निजी और व्यवसायी जीवन में आज तालमेल बिठाने में कुछ कठिनाई हो सकती है। किसी के साथ छोटी सी बात पर झगडा हो सकता है आज, अपने गुस्से पर काबू रखें। बात को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें।
कर्क -
आज आपको अपनी जिम्मदारियों हो इतनी गंभीरता से भी नहीं लेना है, कि वो आपके लिए बोझ बन जाए। किसी बात की चिंता के कारण मन में परेशानी और असंतोष की भावना बनी रह सकती है। परिस्थिति अनुकूल न होते हुए भी अपने आप को स्थिर और संयम बनाए रखें। किसी मित्र या प्रियजन से अपनी परेशानी शेयर करें। यदि किसी की कोई बात बुरी लगी हो तो उसे व्यक्त ज़रूर करें, अपने मन पर बोझ न रखें।
सिंह -
आज आपको किसी अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आप दिन की शुरुआत में उससे थोड़ा विचलित या परेशान हो सकते हैं, लेकिन समय गुजरने के साथ आपको उन परिस्थितियों में अपने लिए कुछ सकारात्मक बातें नजर आ सकती हैं। आज आपको आध्यात्मिक प्रगति करने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं।
कन्या -
आज का दिन आपके लिए कुछ परिस्थितियों में अचानक बदलाव या घटनाओं भरा हो सकता है। आप स्थितियों पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश करेंगे और काफी हद तक उसमें सफल भी होंगे। यदि किसी प्रकार का निर्णय लेने कि सोच रहे हैं तो यह उसके लिए उचित समय है। आपको अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर कोई कदम उठाना पड़ेगा। शुरुआत में इससे कुछ परेशानियां हो सकती हैं किंतु यह आपके लिए भविष्य में लाभकारी रहेगा।
तुला -
आज का दिन आपके लिए अतिरिक्त सावधानी के साथ बिताने का है। आपको कुछ बातों को बिगड़ने से बचाना होगा। काम का बोझ अधिक रहेगा और आस पास के लोगों से अनबन होने के आसार हैं। केवल उतना ही काम संभालें जितना आपके लिए सहज हो। मल्टीटास्क करने दूर रहें, यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। बिजनेस के सौदे बहुत सोच समझ कर सावधानी से करें, धोखा हो सकता है।
वृश्चिक -
आज आपको कुछ कामों में फायदा और कुछ में नुकसान होने के योग हैं। दिन मिलाजुला परिणाम देने वाला रह सकता है। प्रोफेशनल तौर पर आज कुछ परेशानी हो सकती है, परन्तु निजी जीवन में आपकी भावनात्मकता के कारण आप किसी बड़े तनाव से बच सकते हैं। आज अपने आप के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें और अपनी देखभाल करें। जितना समय आप अपने आप को देंगे उतना ही शांत महसूस करेंगे।
धनु -
आज का दिन आपके लिए काफी सकारात्मक रहने के साथ थोड़ा चुनौतियों से भरा भी रहेगा। आज कुछ कामों में अचानक बाधा उत्पन्न होने के कारण काम में विलम्ब हो सकता है। जल्दबाजी न करें, न ही किसी बात पर जिद्दी रवैया अपनाएं, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। काम अपने समय के अनुसार अपने आप बनेंगे। अपना फोकस बनाएं रखें और व्यर्थ की चिंताओं से बचें। आज विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, कुछ नया सीखने को मिलेगा।
मकर -
आज का दिन आपके लिए महत्वपू्र्ण फैसलों से बचने का है। किसी अनुभवी से सलाह लें, वे स्थिति का निष्पक्षता से आंकलन कर आपको सही सलाह दे सकते हैं। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नया करने का मौका मिलेगा जिससे किसी का भला हो सके। परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाय अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। यदि किसी ने आपका दिल दुखाया हो तो उसे माफ़ करने का प्रयास करें।
कुंभ -
आज का दिन करने योग्य बहुत कुछ है जिस कारण आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है और काम में मन नहीं लगेगा। अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझकर काम करेंगे, तो बेहतर रहेगा। आज फोकस रहना आवश्यक है, नहीं तो मन इधर-उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष की भावना उत्पन्न हो सकती है जो तनाव और बढ़ा सकती है।
मीन -
आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है किन्तु लापरवाही न करें, अन्यथा नुकसान भी हो सकता है। आज दान अवश्य करें किन्तु ऐसे व्यक्ति को जिसे जरूरत हो। आपकी सलाह बहुत से लोगों के काम आएगी, इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028 , 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है।
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है